बाल सही नहीं काटे, तो नाई के बालों पर ही चलाई कैंची

चित्तौडग़ढ़। डगला का खेड़ा का खेड़ा क्षेत्र में रविवार को एक कांस्टेबल व एक अन्य युवक ने अपने रिश्तेदार बालक के बाल सही नहीं काटने की शिकायत करते हुए नाई के ही बाल BP10156608-large
काट दिए। इस दौरान बीच-बचाव में आया युवक घायल हो गया।
डगला का खेड़ा में सांकड़ों का खेड़ा निवासी राजेश सेन व हिंगोरिया निवासी मनीष सेन सैलून पर काम करते हैं। रविवार को इनकी दुकान पर एक बच्चा बाल कटवाने आया। कुछ देर बाद अहमद नूर नाम का पुलिस कांस्टेबल और उसका साथी मोहसिन दुकान पर पहुंचे और बच्चे के बाल सही नहीं काटने की शिकायत की। इस दौरान कांस्टेबल अहमद नूर ने राजेश सेन को पकड़ा और मोहसिन राजेश सेन के बाल जबरन काटने लगा। राजेश ने विरोध किया, वहीं मनीष सेन ने बीच बचाव किया, तो आरोपियों ने मनीष सेन पर भी कैंची का वार कर दिया, जिससे उसके सिर में घाव हो गया। मनीष सेन के नीचे गिरते ही आरोपी भाग गए। घायल मनीष को श्री सांवलियाजी सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटना से डगला का खेड़ा में लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर सदर थाना प्रभारी भवानीसिंह राजावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश घटना में पुलिस कांस्टेबल के शामिल होने की जानकारी एसपी प्रसन्नकुमार खमेसरा को मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। एसपी ने थाना प्रभारी राजावत को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाने पर पहुंच जताया रोष: घटना का पता चलते ही सेन समाज के लोग बड़ी संख्या में सदर थाने पहुंच गए और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सोमवार को एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
लोगों में पैंथर का खौफ

पैंथर ने गधे का शिकार कर पेड़ पर टांगा

BP10157589-large राजसमंद। झौर क्षेत्र के वीरवास गांव के बाहर एक खेत में घुमंतू जाति के लोगों द्वारा डाले गए डेरे में पैंथर ने शनिवार रात एक गधे के बच्चे का शिकार कर लिया। पैंथर ने शिकार को करीब सौ फीट दूर पेड़ पर लटका दिया। इससे डेरे के लोगों में दहशत है। रात भर वे डेरे में ही सहमे रहे। पैंथर के डर से डेरे वालों ने अपने पशुओं को लेकर दूसरे गांव चले गए। वीरवास गांव के बाहर भगवतीलाल आमेटा के खेत में दो दिन पहले दो-तीन परिवार आकर रुके। इनके पास कुत्ते, बकरियां व गधे भी थे। रात के समय यह डेरे के पास ही बंधे हुए थे। शनिवार की रात पैंथर डेरे के बीच में शिकार करने आ गया। पैंथर को देखकर गधों में भगदड़ मच गई। वे रस्सी तोड़कर इधर से उधर दौडऩे लगे। पैंथर ने एक गधे के बच्चे का शिकार कर कुछ ही दूरी एक बबूल के पेड़ पर ले जाकर लटका दिया। इधर, डेरे में काफी देर तक कुत्तों के भौंकने व गधे की आवाज से लोगों की जाग हो गई। देवासी पुत्र नाथू नट ने टॉर्च की रोशनी डाली, तो पैंथर पेड़ से कूदते हुए देखा। डेरे के लोग सहम गए। रात भर वे डेरे में ही सहमे रहे। रविवार सुबह डेरे के लोगों ने अपना तंबू समेट कर दूसरे गांव शंभूपुरा की ओर चले गए। घटना की जानकारी मिलने पर वीरवास गांव के ईश्वरलाल आमेटा, बालकृष्ण आमेटा, कालू गुर्जर, मुकेश गुर्जर आदि ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

जौहर समारोह में शिरकत करेंगे राजनाथ और वसुंधरा

२७ मार्च को आयोजित होगा जौहर श्रद्घांजलि समारोह
9
चित्तौडग़ढ़। वीरांगनाओं की याद में 27 मार्च को आयोजित होने वाले परंपरागत जौहर श्रद्घांजलि समारोह में मुख्यमंत्री वसुंध
राराजे तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह सहित कई मंत्री, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। समारोह के पूर्व शहर में शोभायात्रा निकलेंगी। आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।
आयोजक जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली ने रविवार को जौहर भवन में मीडियाकर्मियों को बताया कि चैत्र कृष्णा एकादशी 27 मार्च को दोपहर 12.15 बजे दुर्ग स्थित फतह प्रकाश महल प्रांगण में आयोजित होने वाले समारोह में धर्मगुरु के रूप में गिरी महाराज, शिष्य परमहंस अडग़ड़ानंद महाराज श्री परमहंस आश्रम शक्तिगढ़ जिला मिर्जापुर यूपी व उत्तम सेवा धाम बांसवाड़ा के ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी महाराज आशीर्वचन देंगे। मुख्य अतिथि सीएम वसुंधराराजे और अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह व जोधपुर राजघराने के गजसिंह मारवाड़ मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, विधायक रणधीरसिंह भींडर वल्लभनगर, कीर्ति कुमारी मांडलगढ़, चंद्रभानसिंह आक्या चित्तौडग़ढ़, नरपतसिंह राजवी विद्याधरनगर, सुरेंद्रसिंह राठौड़ कुंभलगढ़, कल्याणसिंह चौहान नाथद्वारा, हिमाचल सरकार के कृषि मंत्री सुजानसिंह पठानिया, उत्तराखंड के पूर्व खेलमंत्री नारायणसिंह राणा उपस्थित रहेंगे। वार्ता के दौरान महामंत्री भंवरसिंह खरड़ी बावडी, कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, संयुक्त मंत्री कानसिंह सुवावा, उपाध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
सुबह शोभायात्रा:
समारोह से पूर्व सुबह नौ बजे भीलवाड़ा मार्ग स्थित भूपाल छात्रावास से शोभायात्रा शुरू होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्ग पर पहुंचेगी। दुर्ग पर यज्ञ होगा। सुबह 11 बजे बलिदानी शूरमाओं के स्मारकों का पूजन के बाद यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
खेलकूद प्रतियोगिता 25 से:
संस्थान महामंत्री भंवरसिंह ने बताया कि तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज 25 मार्च को होगा। इस दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह दस बजे महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके तहत 26 मार्च को सुबह नौ बजे एथलेटिक्स, स्नेप शूटिंग, तीरंदाजी व परंपरागत खेल, घुड़चाल, घुड़सवारी के खेल व समापन समारोह होगा। इस दिन रात आठ बजे गांधीनगर जौहर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन होगा।
भीलवाड़ा से आएगी वाहन रैली:
श्रीराजपूत करणी सेना की तरफ से भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ तक वाहन रैली निकलेंगी। रैली भीलवाड़ा से सुबह सात बजे रवाना होंगी। जिलाध्यक्ष योगंद्रसिंह कटार ने बताया कि करणी सेना द्वारा गत साल भी भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ तक वाहन रैली निकाली गई थी।

अच्छे मियां ( डी. आई. खान ) सुपुर्द-ए- ख़ाक

di khan sahab

उदयपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी हाजी डी.आई. खान का रविवार को इंतकाल हो गया। वे पिछले समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। अस्सी वर्षीय श्री खान ने रविवार प्रात: ९ बजे अंतिम सांस ली। उन्हें शाम ७ बजे चेटक सर्किल स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
अच्छे मियां के नाम के विख्यात श्री खान ने बी.ए.एल.एल.बी. के बाद हिन्दुस्तान जिंक से अपने केरियर की शुरूआत की थी तथा वर्ष १९९७ में हिन्दुस्तान जिंक से वरिष्ठ प्रबंधक विपणन के पद से सेवानिवृत होने के बाद बिनानी सीमेन्ट में सह महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) के रूप में जुडे तथा कुछ समय बाद वे कम्पनी के परामर्श मण्डल के सदस्य के रूप में भी लम्बे समय तक अपनी सेवाएं देते रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में वे प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सदस्य भी चुने गए तथा कांग्रेस में एक अल्प संख्यक नेता के रूप में उनकी अपनी विशिष्ठ पहचान थी। श्री खान दो दश्क से भी अधिक समय से ’राष्ट्रदूत’ के उदयपुर संस्करण से भी जुडे थे। करीब डेढ माह पूर्व उदर रोग से पीड़ित होने पर गुडगांव स्थित मेदांता अस्पताल में श्री खान की शल्य चिकित्सा हुई थी। उसके बाद उनके स्वास्थ्य निरंतर गिरता गया तथा आज दुनियां को हमेश के लिए अलविदा कह गए।
श्री खान के रविवार शाम ७ बजे चेटक सर्कल स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में निवर्तमान सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली, पार्षद मोहम्मद अय्यूब, मुस्लिम बंदूकवाला, अजय पोरवाल, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, दिनेश दवे, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल रशीद, अंजुमन सदर शराप*त खान, पूर्व पार्षद नासिर खान, रियाज मोहम्मद, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, मोहम्मद खलील, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी आर.एन. बैरवा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के उपनिदेशक पु*रकान खान, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अबरार मोहम्मद, हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व निदेशक इब्राहिम अली, प्रसिद्घ न्यूरोलोजिस्ट डॉ. ए.ए. सैप*ी, समाज सेवी यशवंत कोठारी सहित शहर के सैेंक$डों नागरिकों ने शामिल होकर नम आंखो से खान को अंतिम विदाई दी।

IMG_9867

IMG_9862pasawa

जिस्म फरोशी करने से मना किया, तो काट डाले महिला के ब्रेस्ट

0

Breast296223-03-2014-01-04-99N

मुंबई। एक दिल दहला देने वाले मामले में महाराष्ट्र के भिवांदी जिले में एक 23 वर्षीय युवती द्वारा जिस्म फरोशी मना करने पर उसके रिश्तेदारों ने उसका एक ब्रेस्ट काट डाला। हमलावरों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों पुरूष फरार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, युवती के रिश्तेदार उसे नौकरी का झांसा देकर मुंबई लेकर आ गए थे। भिववांदी में उन्होंने उसे जिस्फ फरोशी करने वाले इलाके में बेच दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी महिला ने अपने पति और पीडिता के रिश्तेदार के साथ मिलकर उसके ब्रेस्ट काट डाले। यही नहीं, उन्होंने युवती की लोहे के डंडों से भी पिटाई की।

पीडिता की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाई। युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

टिकट के लिए भाजपा नेता ने अपनी बेटी को बेचा, दामाद ने की हत्या

0

rape photo223-03-2014-12-59-99N

दिल्ली के निकट साहिबाबाद में भाजपा नेता धर्मवीर चौधरी की उन्हीं के दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृत नेता अपनी बेटी को दूसरे नेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करते थे। साहिबाबाद के रहने वाले धर्मवीर चौधरी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष भी थे।

उन्हें गोली मारने के बाद दामाद सुनील ने साहिबाबाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले मृत नेता की बेटी से हुई थी। लेकिन पिछले 8 महीने से मेरी बीवी मेरे साथ ना रहकर अपने पिता के घर में रहने लगी थी। पिता ने मेरी पत्नी को जबरदस्ती अपने घर में रखा हुआ था। वह पार्टी की ओर से टिकट पाने के लालच में नेताओं को अपनी बेटी और मेरी पत्नी को उनके घरों में गंदे काम के लिए भेजा करता था। इलाके में रसूख होने के कारण कोई इससे उलझना नहीं चाहता था। मैं अपने ससुर की इन हरकतों से बहुत परेशान हो गया था, इस कारण आज मैंने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि सुनील की 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं।

जसवंत सिंह की भाजपा से बगावत, बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे

j635223-03-2014-12-14-99N

वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने पार्टी से बगावत कर दी है। जसवंत सिंह बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

जसवंत सिंह ने रविवार को कहा,मैं सोमवार शाम 4.30 बजे बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करूंगा। बकौल जसवंत सिंह,पहले उन्होंने कहा,मेरा अनुरोध एडजस्ट नहीं किया जा सकता। बाद में कहा,मुझे एडजस्ट कर दिया जाएगा। मैं टेबल या कुर्सी नहीं हूं जिसे कहीं भी एडजस्ट कर दिया जाए। इस तरह का बयान घमंडी और अपमानजनक है।

मैं एडजस्टमेंट की राजनीति में विश्वास नहीं करता। मैंने कभी अन्य दल में शामिल होने के बारे में विचार नहीं किया। कांग्रेस को सपना नहीं देखना चाहिए। मैं जातियों की राजनीति नहीं करता। मेरे अंदर किसी तरह का घमण्ड नहीं है। भाजपा ने सिद्धातों से समझौता किया है। आखिरी चुनाव अपने घर से लड़ना चाहता था। पार्टी ने टिकट नहीं दिया। अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।

भाजपा ने जसवंत सिंह को बाड़मेर से उम्मीदवार नहीं बनाया। भाजपा ने हाल ही में पार्टी मेे शामिल हुए कर्नल सोनाराम को बाड़मेर से टिकट दे दिया। इससे जसवंत सिंह नाराज हो गए। इस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसलमेर और बाड़मेर के आठ विधायकों को जयपुर बुलाया है। जसवंत सिंह के बेटे और शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से एक माह का अवकाश मांगा है।

आठ दिन और मिलेंगे रियायती सिलेंडर

lpg3_505_110112063855उदयपुर. रियायती 11 गैस सिलेंडर का पूरा लाभ लेने के लिए महज आठ दिन बाकी बचे हैं। इस दौरान सिलेंडर बुक नहीं करवाने पर वर्ष 2013-14 के रियायती सिलेंडर का कोटा खत्म हो जाएगा। एक अप्रैल से वर्ष 2014-15 के 12 रियायती सिलेंडरों का कोटा शुरू हो जाएगा। मार्च खत्म होने से पहले रियायती गैस सिलेंडर लेने को लेकर उपभोक्ताओं में होड़ है। लोग अंतिम समय तक पूरे 11 रियायती सिलेंडर लेने की जुगत में लगे हुए हैं। इसे लेकर गैस एजेंसियों पर बुकिंग भी बढ़ गई है। गैस की खपत सामान्य है, लेकिन बुकिंग बढऩे से कालाबाजारी की आशंका भी बढ़ गई है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि औसतन शहर में प्रतिदिन करीब 6 हजार बुकिंग होती है, लेकिन इन दिनों प्रतिदिन करीब 8 हजार बुकिंग हो रही है।

उपभोक्ताओं पर नजर : मार्च में बुकिंग बढऩे की स्थिति में गैस एजेंसियों ने उपभोक्ताओं पर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। एजेंसियों द्वारा ऐसे करीब 15 प्रतिशत ग्राहकों को चिह्नित किया गया है, जो नियमित बुकिंग कराने के बजाय कम समय में अधिक बुकिंग कराते हैं।

मेन्युअल बुकिंग बंद की : इंडेन की अंबामाता गैस एजेंसी के संचालक सुनील जोशी ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा अनावश्यक बुकिंग कराकर कालाबाजारी करने की आशंका के चलते सभी एजेंसियों ने मेन्युअल बुकिंग करना बंद कर दिया है। उपभोक्ता को ऑनलाइन या टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर बुकिंग करानी होगी।

एक के सितारे बुलंद, दूसरा भाग्य का धनी

udapur-2521-03-2014-01-59-99N

उदयपुर। भाजपा की ओर से उदयपुर सीट से प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही अब राजनीतिक तस्वीर भी साफ हो गई है। भाजपा ने जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मीणा को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने वर्तमान सांसद रघुवीर मीणा पर फिर से विश्वास जताया है। दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो अर्जुन के सितारे हमेशा बुलंदी पर रहे। वहीं, रघुवीर भी भाग्य के धनी कहे जा सकते हैं।

लसाडिया में जन्मे अर्जुन एम.कॉम, बी.एड, विधि स्नातक है। सांख्यकी विभाग में 13 वर्ष बतौर निरीक्षक रहने के बाद त्यागपत्र देकर राजनीति में उतरे। 2003 में भाजपा के टिकट पर वे सलूम्बर से चुने गए। हालांकि वे गत विधानसभा चुनाव में भी सलूम्बर से प्रमुख दावेदार थे। पार्टी ने उनके स्थान पर अमृतलाल मीणा को मैदान मेें उतारा। लेकिन वे विचलित नहीं हुए और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए। तीन माह बाद ही पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर प्रतिफल दिया।

निवर्तमान सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर के राजनीतिक जीवन की शुरूआत सरपंच पद से शुरू हुई। खरबर में जन्मे व स्नातक रघुवीर 1988 में सरपंच चुने गए। उसके बाद वे कांग्रेस से जुड़े और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न पदों पर रहे। युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के बाद ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पद संभाला।

1998 में गहलोत सरकार में मंत्री व प्रदेश महासचिव रहे। 1993 से लगातार विधायक चुने जाते रहे। गत लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा और जीते। पिता बीस साल तक विधायक रहे। बाद में हुए उप चुनाव में उनकी पत्नी बसंती देवी विधायक चुनी गई। वर्ष 2013 में बसंतीदेवी को ही मैदान में उतारा, लेकिन वे भाजपा के अमृतलाल के सामने टिक नहीं पाई। इसके बाद से ही पार्टी में भी रघुवीर के टिकट को लेकर असमंजस था।

महिलाओं को सिलाई मशीन के नाम पर 10.85 लाख का फर्जी लोन

8961_71उदयपुर. गोरेला गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सिलाई मशीन दिलवाने के नाम पर 10.85 लाख रुपए का लोन उठा लिया गया। इस बात का पता तब चला, जब एक महिला ने बैंक कर्मचारी से पूछा। शनिवार सुबह गांव की 30 महिलाएं सरपंच पुत्र व अन्य सहयोगियों के साथ बैंक पहुंचीं और नाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मल्लातलाई निवासी नसीम बानो पत्नी मो. सलीम और विजय सिंह पुत्र छगन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक बेदला शाखा में लोन के लिए आवेदन किया और 2 लाख 17 हजार रुपए प्रति समूह के अनुसार पांच समूह का लोन पास करवाया और हड़प लिया। पास हुए लोन के रुपए महिलाओं को देने के बजाए उन्हें सिर्फ 500 रुपए ही दिए।

महिलाओं ने बताया कि नसीम बनो ने खुद को संस्था से जुड़ा होना बताकर महिलाओं को सिलाई सिखाना शुरू किया। सिलाई मशीन दिलवाने के नाम पर खाली कागज, फॉर्म और चेक पर हस्ताक्षर करवाए। एक-दो महिलाओं को बैंक लाती गई और वहां चेक पर हस्ताक्षर कराकर लोन के रुपए ले लिए। बैंक भी महिलाओं के बैंक आने पर चेक देता रहा। शुक्रवार को एक ग्रामीण महिला दुर्गा नसीम बानो के साथ आई, उसने बैंक में बैठी मैडम से रुपए देने का आधार पूछा, तब दुर्गा को उसके नाम से जारी हुए लोन के बारे में और हर महीने 25 सौ रुपए की किश्त देने के प्रावधान के बारे में पता चला और नसीम बानो की धोखाधड़ी सामने आई। दुर्गा ने गांव में अन्य महिलाओं को इस बारे में बताया।