मंदसौर में हुई वारदात, गंभीर घायल उदयपुर में भर्ती
उदयपुर। मंदसौर-भावगढ़ के बीच बीती रात हुई गेंगवार में प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर और परशुराम सेना के अध्यक्ष बबलू उर्फ जितेंद्र जोशी को दूसरी गेंग के बदमाश गुड्डू सालवी ने गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में मंदसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिंताजनक हालत के चलते उसे उदयपुर लाकर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बबलू और गुड्डू दोनों ही प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर है और दोनों के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले के पुलिस थानों में कई मामलें दर्ज है।
पता चला है कि बीती रात बबलू को गुड्डू सालवी ने महू-नीमच हाइवे के भावगढ़ फंटे पर गोली मार दी। गोली पीठ से गुजरती हुई पेट से बाहर निकल गई। वारदात के बाद गुड्डू उसके साथियों के साथ फरार हो गया। बाद में क्षेत्रवासियों ने बबलू को मंदसौर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते उसे उदयपुर लाकर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बबलू और गुड्डू के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। देर रात बबलू को उदयपुर रेफर किया गया था।
॥दोनों प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर है। दोनों बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसके चलते ही बबलू को गुड्डू ने गोली मारी है। देर रात बबलू को उदयपुर रेफर किया गया है। दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है।
-एमएस वर्मा, एसपी मंदसौर
हिस्ट्रीशीटर पर फायर
कोलीवाड़ा में निगम ने तोड़े अवैध छज्जे
उदयपुर। नगर निगम ने आज अतिक्रमण निरोधी कारवाई करते हुए कोलीवाडा में एक मकान के चारों तरफ निकाले गए छज्जे ध्वस्त कर दिए।
जानकारी के अनुसार सूरजपोल स्थित कोलीवाड़ा में अशोक कुमार मेहता ने उसके दो मंजिला मकान के चारों तरफ छज्जे निकाल रखे थे और छज्जों के नीचे खिड़कियां लगा दी थी। निकले हुए छज्जे संकरी गली में सामने वाले मकान तक छू रहे थे। नगर निगम ने पूर्व में अशोक कुमार को नोटिस भी दिया था, लेकिन छज्जे नहीं हटाए गए। अभी हाल में ही कोर्ट ने भी छज्जों को तोडऩे के आदेश दिए। इसके बाद निगम ने कारवाई करते हुए मकान के चारों तरफ निकाले गए छज्जों को ध्वस्त किया गया और भविष्य में छज्जे बाहर नहीं निकालने पर पाबंद किया गया। इस कार्रवाई में नगर निगम के जीवन सिंह और राजस्व अधिकारी नीतिश भटनागर मौजूद थे।
फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां
उदयपुर। फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। नाम भरने के बाद आज शाम तक नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया होगी। उसके बाद तय हो पाएगा कि तीन पदों और ७ कार्यकारणी सदस्यों के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में है? यह चुनाव 30 मार्च को प्रस्तावित है।
क्लब चुनाव को लेकर उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्यों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया हो चुकी है। आज शाम तक नाम वापस लेने का समय है, उसके बाद तय हो पाएगा कि कौन उम्मीदवार मैदान में है। क्लब के सचिव पद के लिए डॉ. अनूप शर्मा, नरेंद्र बागरेचा, राजदीप गोयल, एसपी छाबडा, श्रीमती सूरज शर्मा, टीनू मांडावत तथा उमेश मनवानी ने उम्मीदवारी रखी है। उपाध्यक्ष पद के लिए परमेश्वर धर्मावत, श्रीमती सूरज शर्मा तथा यशवंत आंचलिया ने नामांकन दाखिल किया है। कोषाध्यक्ष के लिए अनीश धींडा, दिनेश भंडारी, ललित चोरडिय़ा तथा वीरेन्द्र नाहर ने नामांकन किया है। इसी प्रकार सात कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै।
वर्तमान कार्यकारिणी : क्लब की वर्तमान कार्यकारणी में सचिव के पद पर एसपी छाबड़ा, उपाध्यक्ष यशवंत आंचलिया, कोषाध्यक्ष मनीष नलवाया और पांच कार्यकारणी सदस्यों में राकेश चोरडिय़ा, ललित शर्मा, अब्बास अली, जसप्रीत पाहवा और अनीश सिंह है।
इनके बीच मुकाबला : फील्ड क्लब के सचिव पद के चुनाव के लिए इस बार डॉ. अनूप शर्मा और एसपी छाबड़ा में कड़ा मुकाबला है। शाम तक ही स्थिति तय हो पाएगी कि इस पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं? जानकारी के अनुसार इस बार सात सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। पहले पांच कार्यकारणी सदस्य चुने जाते थे। इस बार उम्मीदवारों द्वारा दी जाने वाली पार्टियों पर खुद ही थोड़ा अंकुश लगाते हुए नियंत्रण किया गया है, लेकिन फिर भी सचिव, उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने क्लब के सदस्यों से अलग-अलग संपर्क करना शुरू कर दिया है। चुनाव के इस माहौल में शाम होते ही क्लब में आम दिनों की अपेक्षा सरगर्मियां बढ़ जाती है और हर टेबल पर चुनावी मुकाबले की चर्चा होती है। उम्मीदवार भी रोज क्लब आकर सभी सदस्यों को अपने समर्थन के लिए आग्रह कर रहे हैं।
भीलवाड़ा में हालात सामान्य हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार,
तोडफ़ोड़ में ५० जनों को जेल भेजा
भीलवाड़ा। कल दोपहर बाद एक युवक की हत्या के बाद बिगड़े हालात अब सामान्य हो गए हैं। हत्या के आरोपी तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तोडफोड़ और आगजनी के ५० आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय आदेश से जेल भेज दिया गया है।
यहां सोमवार दोपहर बाद साबुन मार्ग पर समुदाय विशेष के युवकों ने विजय खोईवाल नामक युवक की हत्या कर दी। बीच-बचाव में आए विशाल के हाथ पर भी चाकू का वार लगा। इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोगों में पथराव हुआ, जिनकों काबू करने के दौरान तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। एक रोगी वाहन को भी फूंक दिया गया। घटना से गुस्साए लोगों ने महात्मा गांधी अस्पताल में पथराव व तोडफ़ोड़ करके एक एम्बुलेंस को आग लगा दी। शहर के कई हिस्सों में पथराव की घटनाएं हुईं। अंतिम संस्कार के दौरान भी मोक्षधाम के बाहर भी दोनों समुदायों के बीच पथराव की घटना हुई, जिसे पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर काबू में करने की कोशिश की। पुलिस ने ने विजय की हत्या के आरोप में साहिल, सिकंदर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना में ५० जनों को गिरफ्तार करके न्यायालय आदेश से जेल भेज दिया। हमीरगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हालात तनावपूर्ण बने हुए है। मौके पर जाब्ता तैनात है।
यह था मामला: सूत्रों के अनुसार विजय खोईवाल, विशाल खोईवाल व मनोज सोमवार को होली खेलकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में इनका विवाद बाइक पर आए मोहसिन, शाहरूख व बबलू से हो गया। इसी बीच किसी ने विजय के पेट में चाकू घोंप दिया। विशाल के हाथ पर भी चोट आई। वारदात के बाद विजय के दोस्त व हमलावर वहां से भाग गए। क्षेत्रवासियों ने विजय को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
वर्जन…
जिले में सामान्य माहौल है। हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तोडफ़ोड़ और आगजनी के मामले में ५० जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय आदेश से जेल भेज दिया गया है।
-एचजी राघवेंद्र सुहासा, एसपी भीलवाड़ा
साधना फैक्ट्री के समीप झाडिय़ों में लगी आग बुझाई
उदयपुर। देबारी में साधना फैक्ट्री के समीप झाडिय़ों में आग लग गई, जिसकी सूचना के बाद नगर निगम की तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। गैराज अधीक्षक बाबूलाल ने बताया कि दिन में 12 बजे के लगभग देबारी में शांतिलाल चपलोत की फैक्ट्री के पास आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत मौके पर दो दमकल रवाना कर दी और बाद में एक और दमकल रवाना की। तीनों दमकल ने आग पर काबू पा लिया।
मोदी से भिडऩे के मंसूबे के साथ वाराणसी पहुंचे केजरीवाल
वाराणसी। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकने के मंसूबों के साथ अरविंद केजरीवाल वाराणसी पहुंच चुके हैं। यह तय माना जा रहा है कि दोपहर तीन बजे बेनियाबाग की जनसभा में केजरीवाल, मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोकने का औपचारिक ऐलान कर देंगे। हालांकि, केजरीवाल ने दोहराया है कि वाराणसी की जनता से राय लेने के बाद ही वह चुनाव लडऩे का फैसला करेंगे।
दिल्ली से शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचने के बाद उन्होंने गंगा में स्नान किया। इसके बाद केजरीवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनका कार्यक्रम संकटमोचन मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाने का भी है। मंदिरों में दर्शन के बाद चौक से बेनियाबाग तक रोड शो करेंगे और उसके बाद बेनियाबाग में केजरीवाल की जनसभा होगी।
जानकारी के मुताबिक, जनसभा में केजरीवाल अपनी उम्मीदवारी का अनुमोदन तो कराएंगे ही, नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले भी बोलेंगे और उनके विकास के दावों को झूठा साबित करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए चार पेज की चि_ी भी बांटी जाएगी। इस चि_ी में कहा जाएगा कि बनारस में कई साल से सांसद, विधायक, नगर निगम के ज्यादातर पार्षद और मेयर बीजेपी के ही हैं। इसके बावजूद सारा शहर बदहाल है।
यहां पार्टी गंगा की सफाई और बुनकरों की समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की तर्ज पर उनकी पार्टी हर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग घोषणापत्र तैयार करेगी। बनारस के घोषणा पत्र में गंगा, बिजली, पानी, सड़क, सफाई के अलावा बुनकरों की बदहाली दूर करने पर जोर होगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना समय आने पर प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दो दिन बनारस में रहेंगे। बेनियाबाग की रैली से पहले कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के जरिए केजरीवाल का हिन्दूवादी चेहरा लोग देखेंगे तो रैली के बाद शाम को मुस्लिम टोपी पहने वह तंजीमों के सरदार और बुनकरों से नाता जोड़ेंगे। मुस्लिम इलाकों में जाने से पहले वह मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन के घर जाकर गुफ्तगू करेंगे।
अरविन्द के कार्यक्रम का जो खाका तैयार किया है, उसमें वह पिछड़े और कुर्मी वोटों को साधने की योजना है। 26 मार्च को भारत माता मंदिर से 30 किलोमीटर लम्बे रोड-शो के मार्ग रथयात्रा, महमूरंगज, मुढ़ैला से मोहनसराय होते हुए मिर्जामुराद और इलाहाबाद हाईवे पर स्थित अखरी तक का क्षेत्र पिछड़े- कुर्मी वोटों के गढ़ के रुप में जाना जाता है। हालांकि इस रोड शो के लिए प्रशासन ने अभी तक अनुमति नहीं दी है।
नगमा को विधायक का ‘किसÓ करने वाला वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। मेरठ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को स्थानीय कांग्रेसी विधायक गजराज सिंह द्वारा कथित तौर पर ‘किसÓ करने का मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। भले ही छेडख़ानी की खबरों को नगमा और गजराज दोनों ने खारिज किया है, लेकिन विधायक का नगमा को किस करने वाला वीडियो यू ट्यूब पर वायरल हो गया है। लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं।
दरअसल, शनिवार को हापुड़ में रोड शो के दौरान वहां के स्थानीय विधायक गजराज सिंह काफिले के बीच नगमा के पास गए और कथित तौर पर उनके गाल को चूमा। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगमा ने उनका हाथ जोर से झटक दिया। हालांकि बाद में दोनों ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
विधायक ने कहा कि नगमा उनकी बेटी की तरह हैं और वे उनके साथ ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने तो बस नगमा के कान के पास जाकर कुछ कहने की कोशिश की थी। उनका कहना है कि लोगों ने पता नहीं इसका गलत मतलब निकाल लिया। वे इस बात से आहत भी नजर आए और कहा कि आज तक उनके चरित्र पर कभी किसी ने कोई उंगली नहीं उठाई है।
इधर, नगमा ने भी इस खबर का खंडन किया है। जबकि इंटरनेट पर दोनों का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब गजराज नगमा के पास जाते हैं तो नगमा अपने चेहरे पर रखा उनका हाथ झटकती हैं।
स्कूल के सामने डाला मलबा
उदयपुर। नगर निगम की घोर लापरवाही का नमूना आज देहलीगेट पर देखने को मिला।
अश्विनी बाजार में चल रहे नाला निर्माण और सफाई के काम में निकाला गया मलबा, भराव और गंदगी नगर निगम के कर्मचारियों ने पिछली रात को देहलीगेट स्थित तैयाबियाह स्कूल के गेट के सामने डाल दी, जिससे स्कूल में बदबू फैल गई। छात्रों और अध्यापकों का आज स्कूल में आना-जाना मुश्किल हो गया। सुबह स्कूल प्रशासन ने माजरा देखा, तो कड़ा विरोध जाते हुए बोहरा समाज के प्रतिनिधियों को बताया, जिस पर स्कूल प्रशाशन और बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध जताते हुए नगर निगम कमिश्नर को शिकायत की और मौके पर आए नगर निगम के अधिकारियों ने गलती स्वीकार कर मलबा उठाने का आश्वासन दिया।
पति ने स्मैक पीना नहीं छोड़ा
तो जिंदा जल गई पत्नी
राजसमंद। पति के नशे की लत छुड़ाने के लिए पत्नी ने जान तक दे दी। मामला रेलमगरा थाना क्षेत्र के गिलूंड का है। पति ने स्मैक पीना नहीं छोड़ा तो पत्नी ने रविवार को केरोसिन डालकर स्वयं को आग लगा ली। गंभीर स्थिति में उसे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, आग बुझाने के प्रयास में पति के भी हाथ झुलस गए। पति का ईलाज कराया गया।
पुलिस के अनुसार, गिलूंड निवासी संतोष (33) पत्नी भैरूलाल की मौत हो गई। संतोष का पति भैरूलाल स्मैक पीने का आदी है। थानाधिकारी मदनसिंह ने बताया कि इसे लेकर रेलमगरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। बताया गया कि भैरूलाल रविवार सुबह 11 बजे घर से स्मैक पीने जा रहा था। पत्नी ने उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में उसने पति को डराने के लिए खुद पर केरोसिन छिड़क लिया। उसके बाद उसने आग लगा ली। कपड़ों ने तुरंत ही आग पकड़ ली। इस दौरान वह चिल्लाने लगी। पति भैरूलाल ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान पति के भी हाथ झुलस गए।
मौके पर आसपास के लोगों की एकत्र हो गए। लोगों ने आग पर जब तक काबू पाया, तब तक दोनों काफी झुलस गए थे। ग्रामीणों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, जानकारी मिलते ही रेलमगरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालत गंभीर होने पर दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर में ईलाज के दौरान सोमवार को विवाहिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चुनावी समर में कूदे अर्जुन-रघुवीर
चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन, रैलियों व जुलूस के रूप में पहुंचे कलेक्ट्री
उदयपुर। उदयपुर लोकसभा संसदीय सीट के लिए आज भाजपा, कांग्रेस, माकपा और भाकपा के प्रत्याशियों ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर नामजदगी दाखिल किए। भाजपा-कांग्रेस के नामांकन जुलूस में कई वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख घोषित होने के चार दिनों तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ, लेकिन आज शुभ मुहुर्त के चलते कांग्रेसी प्रत्याशी रघुवीर मीणा, भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा, वाम मोर्चा प्रत्याशी मेघराज तावड़ व भाकपा (माले) प्रत्याशी गौतमलाल मीणा ने एक साथ अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) के समक्ष पेश किया। नामांकन के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने टाउनहॉल में जनसभा को संबोधित किया, वहीं नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा ने बैंक तिराहे पर जनसभा को संबोधित किया। नामांकन करने जाने के दौरान रघुवीर और अर्जुन के जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सूरजपोल से कलेक्ट्री तक जाम : नामांकन करने के लिए शुभ मुहुर्त का समय एक होने से भाजपा और कांग्रेस के जुलूस का समय भी एक ही रहा। इस वजह से टाउन हॉल रोड, बापूबाजार और देहलीगेट पर तीन घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। पहले भाजपा की रैली उसके बाद कांग्रेस की सभा व रैली हुई। नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का देहलीगेट पर जमावड़ा होने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक बार तो रैली के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ता आमने-सामने हो गए और आपस में जमकर नारेबाजी की, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। नामांकन के लिए आए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के चलते देहलीगेट पर ही रोक दिया गया।
सबका अंदाज जुदा : नामांकन के लिए चारों प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में जिला कलेक्ट्री पहुंचे। भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा और कांग्रेस के प्रत्याशी रघुवीर मीणा खुली जीप में बैठकर जनता का अभिवादन करते हुए संैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे, तो वाम मोर्चा के मेघराज तावड़ टाउनहॉल से स्कूटर पर बैठकर जिला कलेक्ट्री पहुंचे। तावड़ के साथ कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े लिए पैदल चल रहे थे। भाकपा (माले) प्रत्याशी गौतमलाल मीणा पैदल ही अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्री नामांकन करने पहुंचे। माकपा और भाकपा के प्रत्याशियों ने 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने 12.15 के बाद और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मीणा ने एक बजे अपना नामांकन दाखिल किया।
ये दिग्गज थे साथ : भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मीणा का जुलूस सूरजपोल स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा से शुरू हुआ। इससे पूर्व मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उदयपुर विधायक और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया, चुन्नीलाल गरासिया, महावीर भगोरा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी, सलूंबर विधायक अमृत मीणा, नागालैंड के पर्यवेक्षक जॉनी रैना, भाजपा नेता प्रमोद सामर, महापौर रजनी डांगी सहित कई नेता शामिल थे। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा के साथ कांग्रेसी नेता लालसिंह झाला, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, धरियावद के पूर्व विधायक नगराज मीणा, आसपुर के पूर्व विधायक राईया मीणा, सलूंबर की पूर्व विधायक बसंती मीणा, पूर्व जिला प्रमुख केवलचंद लबाना, जिला प्रमुख मधु मेहता, पूर्व राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया सहित कई नेता शामिल थे।