आधार कार्ड के नाम पर पेंशनधारियों को किया जा रहा है परेशान
उदयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने भले ही सरकारी दस्तावेज में आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म करने का आदेश दिया हो, लेकिन लगता है कि डाक विभाग के लिए यह आदेश कोई मायने नहीं रखते। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सभी पेंशनधारियों की पेंशन सीधे खाते में जमा होनी है। ऐसे में खाता खुलवाने के लिए बुजुर्ग उपभोक्ता डाकघर पहुंच रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें बेरंग लौटाया जा रहा है। विभागीय कर्मचारी उपभोक्ताओं को ऊपरी निर्देश का हवाला देते हुए आधार कार्ड के बिना खाता नहीं खोलने की बात कह रहे हंै। शहर के अधिकतर डाकघरों में यही हाल है। पेंशनधारियों ने इसकी शिकायत विभागीय अफसरों से भी की, लेकिन इसका कुछ असर नहीं हुआ।
गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन शुरू की थी, लेकिन कई बार एक ही व्यक्ति के नाम दो-तीन मनीऑर्डर जारी हो गए, तो कई लोगों के यहां मनीऑर्डर पहुंचे ही नहीं। इसको देखते हुए सरकार ने पेंशनधारियों की रकम सीधे खाते में जमा करने की अनिवार्यता लागू कर दी। ऐसे पेंशनधारियों के शून्य बैलेंस पर डाक घर में खाते खोले जा रहे हैं।
केवल यह जरूरी है : डाकघर में खाता खुलवाने के लिए पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ), पासपोर्ट साइज फोटो और पेंशनधारी का स्वयं डाकघर में उपस्थित होना जरूरी है।
यह वैकल्पिक है : आधार कार्ड यदि भविष्य में जारी हो गया तो, उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल सकेगी।
डाकघर के कर्मचारी आधार कार्ड मांग रहे हैं, तो वे गलत है। आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। हमने आदेश जारी कर दिए हैं। अगर कहीं से शिकायत आई है, तो सभी पोस्ट ऑफिस में निर्देश दे दिए जाएंगे। -एलएस पटेल, संभाग सहायक निदेशक, उदयपुर पोस्ट ऑफिस
सुप्रीम कोर्ट के ऊपर डाक विभाग!
नीलिमा ने कांग्रेसी मुखबीर को लताड़ा
उदयपुर। कांग्रेस में एक कथित मुखबिर को आज शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जोरदार लताड़ लगाई तथा खबरें इधर की उधर ना करने को लेकर पाबंद रहने को कहा।
सूत्रों के अनुसार आज दिन में देहलीगेट स्थित चुनावी कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद जैन व करीब 20-25 अन्य कार्यकर्ता बैठे थे, तब जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया वहां जायजा लेने पहुंची और उन्होंने विनोद जैन को वहां बैठे हुए देखा, तो नीलिमा ने पूछा कि तुम कौन हो? और कहां से आए हो? उन्होंने विनोद जैन को अंदरूनी खबरें इधर-उधर करने और एक कांग्रेसी नेता के लिए मुखबीरी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार लताड़ा और आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरे मामले में विनोद जैन जवाब देता रहा और नीलिमा सुखाडिय़ा उसे पर लताड़ लगाती रही। हालांकि जब विनोद जैन से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं हुई और मैडम को कोई गलतफहमी हुई थी, जो पार्टी की अंदरूनी बात है। विवाद जैसी कोई बात नहीं है। श्रीमती सुखाडिय़ा ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार किया। सुखाडिय़ा ने कहा कि ऑफिस में झड़प जैसी कोई बात नहीं हुई। चुनावी महौल है और ऐसे में अफवाहें उड़ती रहती है।
इमरान कुंजड़ा गिरफ्तार
पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
उदयपुर। अंबामाता पुलिस ने आदतन अपराधी इमरान कुंजड़ा को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इमरान के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इमरान पर हत्या, जानलेवा हमला, अवैध वसूली और मारपीट सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है। इमरान धानमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
एसपी अजय लांबा ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर धानमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर अंबामाता निवासी इमरान कुंजड़ा अंबामाता में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर इमरान को गिरफ्तार कर लिया। इमरान के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सूरजपोल क्षेत्र में मुखर्जी चौक निवासी आजम के घर में घुसकर फायरिंग करने और अंबामाता में मारपीट के मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
एक रुपए में हवाई सफर, रेलवे के सेकंड क्लास और एसी चेयर कार में भी ऑटोमैटिक बर्थ अपग्रेडेशन
एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में आपको विभिन्न सेवाओं के लिए जेब कुछ और ढीली करनी पड़ सकती है। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और सिटी यूनियन बैंक सेवा शुल्क बढ़ा रहे हैं। खास तौर से डिमांड ड्राफ्ट, डुप्लीकेट पिन, एसएमएस अलर्ट जैसी सेवाओं के लिए अधिक पैसे देने होंगे।
लेकिन, भारत की दूसरी सबसे बड़ी बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट लिमिटेड ने एक रुपए में टिकट (टैक्स और जरूरी फीस छोड़ कर) बेचने का एलान किया है। यह फायदा एक जुलाई से यात्रा करने वालों को मिलेगा। यह ऑफर एक से तीन अप्रैल तक टिकट खरीद पर लागू होगा।
आज से लागू हो रहीं कई नई व्यवस्थाएं
सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलेंगे
रेलवे के सेकंड क्लास और एसी चेयर कार में भी आटोमैटिक बर्थ अपग्रेडेशन व्यवस्था लागू। यदि आप ट्रेन में रिजर्वेशन के बावजूद सफर नहीं कर सके तो गाड़ी छूटने के दो घंटे के भीतर रिफंड लेना होगा।
पहले जनरल वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की टिकट पहले कन्फर्म होगी।
बीमा दावों का ऑनलाइन होगा निपटारा।
नए वित्त वर्ष से होंगे ये महत्वपूर्ण परिवर्तन
सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर
एक अप्रैल से मार्च 2015 तक सब्सिडी वाले 12 गैस सिलेंडर मिलेंगे। यानी 13वां सिलेंडर लेने पर आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।
दिल्ली वालों को सस्ती बिजली व पानी नहीं
बीते तीन माह से दिल्लीवासियों को मिल रही सस्ती बिजली और पानी की आपूर्ति एक अप्रैल से बंद हो जाएगी। अब दिल्ली वालों को सस्ती दर से प्रति माह 20 किलोलीटर तक पानी और 400 यूनिट तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी।
अरविंद केजरीवाल सरकार ने तीन माह पहले 400 यूनिट तक सस्ती बिजली देने की घोषणा की थी, लेकिन मार्च माह खत्म होते ही सस्ती बिजली की यह आपूर्ति बंद हो जाएगी। इसी तरह 20 किलोलीटर तक नि:शुल्क पानी की आपूर्ति भी मंगलवार से बंद हो जाएगी।
बर्थ अपग्रेडेशन व्यवस्था
रेलवे के सेकंड क्लास और एसी चेयर कार में भी आटोमैटिक बर्थ अपग्रेडेशन व्यवस्था लागू होगी। इसके तहत सेकंड क्लास के यात्रियों को जगह होने पर चेयरकार में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
दो घंटे के अंदर लें रिफंड
यदि आप ट्रेन में रिजर्वेशन के बावजूद सफर नहीं कर सके तो गाड़ी छूटने के दो घंटे के भीतर रिफंड लेना होगा। नहीं तो किराया वापस नहीं होगा। पहले 10 दिन तक किराया रिफंड हो जाता था।
पहले इनकी टिकट होगी कन्फर्म
जनरल वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की टिकट पहले कन्फर्म होगी। फिर सीट बची तो तत्काल कोटे के यात्रियों को मौका दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर का सर्टिफिकेट लगाने पर लोअर बर्थ मिलेगी।
बीमा दावों का ऑनलाइन होगा निपटारा
बीमा कंपनियां दावों का निबटारा ऑनलाइन करेंगी। थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस के तहत कार पर 20 फीसदी और बाइक पर 10 फीसदी ज्यादा प्रीमियम वसूलेंगी।
मोटर बीमा कवर दो तरह का होता है- थर्ड पार्टी कवर और ओन डैमेज कवर। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर वाहन धारक के लिए थर्ड पार्टी कवर लेना जरूरी होता है। थर्ड पार्टी कवर दुर्घटना होने पर पीड़ित को मुआवजे के लिए कवर मुहैया कराता है। वहीं, ओडी कवर गाड़ी को होने वाले नुकसान के खिलाफ कवर मुहैया कराता है।
बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने हाल ही में थर्ड पार्टी प्रीमियम की दरों में औसतन 13 फीसदी तक वृद्धि की है। इसके तहत कार और टैक्सियों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 20 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम महंगा होने के बाद अब मोटर बीमा धारकों को ओन डैमेज (ओडी) सेगमेंट में भी ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ेगा। साधारण बीमा कंपनियां लेबर कॉस्ट और स्पेयर्स पार्ट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर ओडी सेगमेंट का प्रीमियम 10-15 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। इसका ज्यादा असर महंगी कारों और मिड सेगमेंट की कारों के प्रीमियम पर दिखेगा।
निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी भारती अक्सा जनरल इन्श्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमरनाथ अनंतनाराणन ने ‘बिजनेस भास्कर’ को बताया कि ओडी सेगमेंट में भी मोटर बीमा प्रीमियम महंगा हो सकता है। महंगाई की दर अगर 10 फीसदी के आधार पर देखें तो पिछले एक वर्ष में लेबर कॉस्ट बढ़ी है और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से स्पेयर पार्ट्स का आयात भी महंगा हुआ है। ऐसे में साधारण बीमा कंपनियां ओडी सेगमेंट का प्रीमियम 10 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। अनंतनारयणन का कहना कि महंगाई के कारण रिपेयरिंग लागत में भी इजाफा हुआ है। इसमें कर्मचारियों को ज्यादा वेतन देना भी शामिल है। अनंतनारयणन के मुताबिक, थर्ड पार्टी सेगमेंट में प्राइसिंग साधारण बीमा कंपनियों को तय करनी चाहिए। बीमा नियामक थर्ड पार्टी दरों को नियंत्रण मुक्त करने पर विचार कर रहा है। इससे साधारण बीमा कंपनियां जोखिम के आधार पर प्रीमियम तय कर सकेंगी।
बजाज आलियांज जनरल इन्श्योरेंस के हेड (मोटर इन्श्योरेंस) विजय कुमार का कहना है कि अगले एक-दो माह में साधारण बीमा कंपनियां ओडी सेगमेंट का प्रीमियम संशोधित कर सकती हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान लेबर चार्ज 15-20 फीसदी बढ़ा है। महंगाई की दर के आधार पर स्पेयर पार्ट्स भी महंगे हुए हैं। विजय कुमार के मुताबिक, हाल ही में थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ा है। ऐसे में बीमा कारोबार के लिहाज से बीमा कंपनियां एक वर्ष पूरा होने पर थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ने के असर का आकलन करने के बाद ओडी सेगमेंट का प्रीमियम संशोधित करेंगी।
वहीं, सरकारी क्षेत्र की एक साधारण बीमा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नए वाहनों की बिक्री कम होने से नई गाड़ियों का बीमा कारोबार पहले से कमजोर चल रहा है। ऐसे में ओडी सेगमेंट में प्रीमियम बढ़ाने की गुंजाइश कम है। हालांकि, महंगाई बढ़ने के कारण बढ़ी हुई रिपेयेरिंग कॉस्ट का बोझ तो ग्राहकों को ही उठाना पड़ेगा।
शरीर पर सात डेटोनेटर बांध करंट से विस्फोट कर युवक ने खुद को उड़ाया
उदयपुर ,सोमवार को एक युवक ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। पेशे से ड्राइवर युवक ने शरीर से सात डेटोनेटर बांधकर करंट से विस्फोट किया। मृतक भोप उर्फ भोपाल सिंह (35) कुंभलगढ़ के मोयणा गांव का था। वह घर में अकेला था। दोपहर तीन बजे उसने एक डेटोनेटर मुंह में डाला और छह पेट के आसपास बांधे। फिर इसे बिजली से जोड़ दिया।
विस्फोट होने पर भाई विजय सिंह और पड़ोसी वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ गोपीचंद ने बताया कि भोपाल इलेक्ट्रीशियन का भी काम करता था। पत्नी और पिता के बीमार होने से परेशान रहता था।
शरीर पर विस्फोटक बांध युवक ने खुद को उड़ाया
रैकी कर प्रवीण की खबर देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. चर्चित प्रवीण पालीवाल हत्याकांड मामले में गोवर्धन विलास पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने रैकी कर प्रवीण की हत्या के आरोपियों को सूचना दी थी। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश में शामिल जोगीवाड़ा (सूरजपोल) निवासी विजय पुत्र शंकर नाथ रावल और सुभाष पुत्र मगनलाल लोहार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में बताया कि हत्या के दिन सुबह से ही दोनों बाइक पर चक्कर काटते हुए प्रवीण के घर पर नजर रख रहे थे। प्रवीण के निकलते ही वे भी पीछे लग गए। प्रवीण की गाड़ी जहां रुकी, वहां से दलपत व अन्य को सूचना दी। शास्त्री सर्कल पहुंचने की सूचना पर मुख्य आरोपी पहुंच गए और गोली मार कर प्रवीण की हत्या कर दी। गौरतलब है कि 16 मार्च को हुई हत्या में साहिल और करण सिंह न्यायिक हिरासत में हैं और नरेश पुलिस रिमांड पर है।
सिटी पैलेस म्यूजियम देख अभिभूत हुए विद्यार्थी
उदयपुर, राजस्थान दिवस के उपलक्ष में रविवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा विद्यार्थियों के लिए सिटी पैलेस में नि:शुल्क प्रवेश रखा गया। इस अवसर पर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजों के 800 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सिटी पैलेस का भ्रमण किया। सरकारी स्कूल के छात्राओं ने सिटी पैलेस म्यूजियम के मुख्य द्वार पर सामूहिक फोटो खिंचवाया।
सामाजिक सद्भावना का पर्व है होली — रणधीर सिंह भीण्डर
भीण्डर मित्र मण्डल का होली मिलन तथा युवा अलंकरण समारोह
उदयपुर , भीण्डर मित्र मण्डल उदयपुर का होली मिलन समारेाह तथा युवा अलंकरण समारोह सोमवार को 100 फिट चौडी स्थित नन्द वाटिका में मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी भॅवर लाल पचोरी, शिव नारायण सोनी, डॉ0 शौकत अली बोहरा तथा शिव नारायण चौबीसा थे।
अध्यक्ष किरण कुमार नागोरी ने बताया कि अतिथियो ने शान्तिलाल गांगावत तथा महावीर वया को युवा अलंकरण सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल, देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि यह पर्व सामाजिक हित का सबसे बडा त्योहार है । छोटे बडे सभी धर्मो के लोग मिलकर मनाते है । हमारी संस्कृति की सबसे बडी विशेषता है कि यहॉ पर मनाये जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित करके लोगों मे प्रेम, एकता एवं सद्भावना को बढाते है । यही हमारी विविधता में एकता दिखाई देती है जो भारतीय संस्कृति का परिचायक है।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गुलाब सेन ने किया । धन्यवाद उपाध्यक्ष कुबेर सिंह चावडा ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर पंकज गंगावत, अनिल पचोरी, कैलाश सोनी, नरेन्द्र भोपावत, विजय लुणदिया सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
महिलाओं एवं बच्चों ने इस अवसर पर राजस्थानी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियॉ दी
माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग पूर्व-छात्र समिति का गठन।
अर्थशास्त्र विभाग, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय द्वारा पूर्व छात्रों हेतु एक आयोजन रखा गया जिसमें 1989 से लेकर वर्तमान के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए। इस आयोजन में विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. प्रदीप पंजाबी व डॉ. पारस जैन ने पूर्व छात्रों की एक समिति के गठन का सुझाव दिया व यह निर्देश दिये कि यह समिति विभाग, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। जो पूर्व छात्र वर्तमान में अच्छे पदों पर व व्यवसाय में लगे हुए हैं तथा समाज के उत्थान में योगदान दे रहे हैं अपने विभाग के उत्थान के लिए भी कार्य करें। वर्ष में कम से कम इस प्रकार की तीन बैठकों का आयोजन करके अपने कार्यों को गति प्रदान करें। इस हेतु एक पूर्व छात्र समिति का गठन किया जिसमें अध्यक्ष – श्री संजय गुप्ता (वकील), उपाध्यक्ष – श्री राजीव भारद्वाज (व्यवसायी¬ एवं सामाजिक कार्यकर्ता), सचिव – डॉ. प्रसून भारद्वाज (व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता), सह-सचिव – डॉ. जसलिन सेठी व डॉ. नीमा चुण्डावत (व्याख्याता), कोषाध्यक्ष – श्री योगेश कुमावत (व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता) तथा सदस्य:- श्री रइस मोहम्मद खान, डॉ. विष्णु जोशी, डॉ. ममता बांगड, डॉ. ध्वनि नागदा, श्री जगतपति जिनगर को बनाया गया। इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने शपथ लेकर यह आश्वासन दिया कि वे अपने कार्य को निष्ठापूर्ण तरीके से अंजाम देकर विभाग व महाविद्यालय के विकास में अपना हर संभव योगदान देने का प्रयास करेंगे।
नवरात्रा में जन्मजात विकलांग कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन
उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान में विभिन्न राज्यों से आई पूर्व पोलियोग्रस्त एवं जन्मजात विकलांग कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन आरम्भ होने के साथ ही चेत्री नवरात्रा की वैधिक मत्रोंचार के साथ सेवा महातीर्थ स्थित माता वैष्णो देवी में घट स्थापना की गयी। संस्थान निदेषक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने बताया कि संस्थापक श्री कैलाष मानव व सहस्थापिका श्रीमती कमला देवी अग्रवाल ने माता कि विधिवत अर्चना कर विष्वषान्ति की कामना की। उन्होन बताया कि नवरात्रा के दौरान कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन के पूर्व उनका तिलक लगााकर पूजन किया गया व मिसरी तथा हल्वे का नैवेद्य भेट किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रषांत अग्रवाल के अनुसार जिन कन्याओं के नवरात्रा के दौरान ऑपरेषन होंगे, उनका अष्ठमी को माता स्वरूप पूजन किया जाएगा। वृहद स्तर पर होने इस आयोजन की तैयारियां आरम्भ कर दी गयी हैं।