वर्षा जल संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता

उदयपुर, वर्षा जल संरक्षण एवं नशा निवारण में लगे चिकित्सक डॉ. पी.सी.जैन ने सी.डी. व लेपटॉप के माध्यम से डबोक स्थित विद्यापीठ बी.एड. कॉलेज में अध्यापकों की पर्यावरण कार्यशाला में वर्षा जल संरक्षण की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सरकार को ब$डी-ब$डी पेयजल योजनाओं के साथ घरों में वर्षा जल को संग्रहित करने एवं भू-जल पुनर्भरण को भी ब$ढावा देना चाहिए। अब केवल ३० फीसदी जल ही शेष है, इनकी पूर्ति वर्षा जल संरक्षण से ही सम्भव है।
उन्होंने बताया कि झीलों के भरे रहने से बहुत ज्यादा आश्वस्त नहीं रह सकते, क्योंकि वे कभी भी खाली हो सकती है। हर वर्ष हम करो$डों लीटर शुद्घ वर्षा जल जो हमारी छतों से गिरता है, उसे हम यों ही नालियों में बहा देते है, जिसकी कीमत अरबों रुपये आंकी जाती है, इसे बचाना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि जल संरक्षण की शिक्षा पहली कक्षा से ही देनी चाहिए।
इस मौके पर सभी को ’’टेंकर आ गया है’’ नामक लघु नाटिका दिखाई गई एवं ’’पानी का संकट आने वाला है’’ गीत का नाट्य रूप में प्रदर्शन किया गया। अंत में श्रीमती सरिता मेनारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही होंगे पासपोर्ट अपोईटमेंट

download (1)उदयपुर, सूचना केन्द्र, मोहता पार्क, उदयपुर में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा कैम्प २९ व ३० नवम्बर को लगाया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर द्वारा लगाए जा रहे इस कैम्प में कुल ३०० लोगों के अपॉइन्टमेंट तय किए जा रहे है जिसमें प्रतिदिन १५० आवेदकों को शामिल किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत वेबसाईट www.passportindia.gov.in पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फोर्म भरना होगा। एप्लिकेशन फीस ऑनलाईन भरी जाएगी। इसके पश्चात् ऑनलाईन अपॉइन्टमेंट लेनी होगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जेफ के अनुसार उदयपुर में होने वाले एपॉन्टमेन्टस के लिए २९ नवम्बर के शिविर के लिए २२ नवम्बर की दोपहर १ बजे तथा ३० नवम्बर के शिविर में अपॉन्टमेन्ट के लिए २६ नवम्बर को दोपहर १ बजे से ऑनलाईन अपॉन्टमेन्ट दिए जाएंगे।
शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो जो सफेद बैकग्राउन्ड के हों, देने होंगे। यह ध्यान में रखना होगा कि तत्काल सेवाएं, पुलिस क्लियरेन्स सर्टिफिकेट, ऑनहोल्ड व वॉक-इन आवेदन पत्र तथा मान्य एपोइन्टमेंट के बिना वाले आवेदन पत्र पासपोर्ट सेवा कैम्प में स्वीकार्य नहीं होंगे।

मेट की नरेगा योजना की सफलता में अहम जिम्मेदारी – धाकड

उदयपुर, पंचायत समिति गिर्वा के सभागार में गुरूवार को मेट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के लगभग २०० मेटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रभारी आशीष धाकड ने उपस्थित मेटों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य बताते हुए कहा कि नरेगा योजना के सफलतम क्रियान्वयन में मेट का अहम् रोल है। कनिष्ठ तकनीकी सहायक विशाल दशोत्तर, सतीश टाक, अहमद नबी खान एवं मोहित शर्मा ने कार्यों के माप एवं टास्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया।

मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था

उदयपुर,प्रशासन ने खाद्य विभाग से नगर निगम / नगरपालिका चुनाव २०१४ के दौरान मतदान दलों को चीनी व केरोसीन तेल उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए हैं। मतदान दल २किलो चीनी व ५ लीटर कैरोसीन उनको दिए गए कूपन के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दी जाने वाली दर पर अपने बूथ क्षेत्र में पडने वाली किसी भी उचित मूल्य की दूकान से प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी ने दी है।

मतदान के लिए १९ वैकल्पिक दस्तावेज मान्य

उदयपुर, राज्य के ४६ निकायों में आम चुनाव के लिए मतदान २२ नवंबर को होगा। मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो ऐसी स्थिति में उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मान्य १९ दस्तावेजों में से कोई भी एक वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि इन दस्तावेजों में से फोटोयुक्त राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे के फोटोयुक्त फैमली कॉर्ड, फोटोयुक्त नरेगा पारिवारिक नौकरी प्रमाणपत्र कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र, फोटो युक्त पेंंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण पत्र/वृद्घावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश आदि। फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र लाना होगा।
इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्टर्ड डीड आदि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक और किसान पासबुक, राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, आयकर पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, जैसलमेर जिले की जैसलमेर तहसील के मतदाताओं के लिए बहुद्देशीय राष्ट्रीय पहचान पत्र (Multipurpose National Identy Card) एवं आधार कार्ड को वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में सम्मिलित किया जाता हैं।

चुनाव शिकायत/समस्याओं के लिए संपर्क नंबर

उदयपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने चुनाव संबंधी शिकायतों /समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मद्देनजर उदयपुर मुख्यालय पर तीन सम्पर्क नवम्बर तय किये है। निर्धारित इन तीन नम्बर्स 0294-2410592, 7597244406 एवं 7597817119 दूरभाष पर सम्पर्क साधा जा सकता है।

खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन का प्रशिक्षण सम्पन्न

उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी सहायकों के कौशल विकास हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के टेक्नीकल बैकस्टोपिंग अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण एवं उच्च गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का में मूल्य संवर्धन पर किया गया।
निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. आई.जे.माथुर ने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए पोष्टिक आहार पर ध्यान देना बहुत जरूरी है साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले भोज्य पदार्थों को आहार में सम्मिलित कर शरीर के लिए आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है। उच्च गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का के व्यंजनों को बनाकर घरेलूएवं व्यावसायिक स्तर पर अपनाकर सभी लोग अपने परिवार के कुपोषण के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र से भी इस समस्या का निदान कर सकते हैं।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में दस कृषि विज्ञान केन्द्रों के कुल १५ वैज्ञानिकों एवं २ प्रगतिशील महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को गृह विज्ञान महाविद्यालय के भोजन एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.रेणु मोगरा द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का में खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर प्रकाश डाला। डेयरी एवं खाद्य तकनीकी के विभागाध्यक्ष प्रो.जी.के.माथुर ने भी इसका व्यवसायिक महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पी.पी.जानी, स्वागत डॉ. पी.सी.चपलोत एवं धन्यवाद डॉ. लतिका व्यास ने किया।

अद्र्घवार्षिक परीक्षा १५ दिसम्बर से

20-11-14-1 सत्र २०१४-२०१५ की उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, अराजकीय विद्यालयों की अद्र्घवार्षिक परीक्षा शिविरा निर्देशों के अनुसार १५ दिसम्बर से २४ दिसम्बर के मध्य समय विभाग चक्र अनुसार दो पारी में आयोजित होगी। प्रश्न पत्र वितरण १० दिसम्बर, २०१४ को समान परीक्षा केन्द्र रा.उ.मा.वि. भुवाणा में किया जायेगा। अराजकीय विद्यालयों के प्रश्न पत्र निकटस्थ राजकीय विद्यालयों में रखे जाने की व्यवस्था रहेगी।

एक्शन उदयपुर के प्रति छात्र-छात्राओंं ने दिखाया उत्साह’’

downloadउदयपुर , जिला प्रषासन द्वारा आम जनता के सहयोग से षहर के सौंदर्यीकरण हेतु चलाए जा रहे ’’एक्षन उदयपुर’’ कार्यक्रम के तहत आज गोस्वामी रामपुरी बाल निकेतन सेकेण्डरी स्कूल, चान्दपोल एवं गिरधर विद्या विहार सैकण्डरी स्कूल चान्दपोल में पावर पोईन्ट प्रजेन्टेषन दिया गया। मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि एक्शन उदयपुर से संबधित कार्यो की प्रशासन द्वारा हाथों-हाथ स्वीकृति जारी की जा रही है एवं साथ ही नवीनीकरण कार्यो हेतु आवश्यक सामग्री प्रशासन द्वारा सम्बन्धित कार्य करने वालों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिला कलक्टर ने किया चुनाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण

उदयपुर , जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने शुक्रवार को उदयपुर के फतह स्कूल मैदान स्थित मतदान दल रवानगी एवं मतगणा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री पेडणेकर ने सभी व्यवस्था, प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ किए गए इन्तजामों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि दलों की रवानगी के लिए सभी दायित्वों का भली-भंाति पुनरावलोकन कर अंजाम दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतरीन ढंग से पूरा किया जा सके। उन्होंने मतगणना के लिए निर्धारित कक्षों एवं सामग्री वितरण काउन्टर्स का भी अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर (नगर) छोगाराम देवासी, अति मुख्यकार्यकारी अधिकारी के.सी. लखारा, रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी,एआरओ डॉ. कीर्ति राठौड, हर्षसावन सुखा, सीएम वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत एसई अनिल नेपालिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।