सिंघानिया का छात्र तालाब में डूबा

105532
उदयपुर। भटेवर स्थित सिंघानिया यूनिवरसिटी का छात्र कल शाम को भटेवर तालाब पर अपने साथियों के साथ नहाने गया, जहां वह नहाते समय डूब गया। शाम को अंधेरा होने से शव को तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका। शव को आज सुबह निकालकर उदयपुर के एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस के अनुसार कानपुर (यूपी) निवासी प्रशांतसिंह यहां भटेवर स्थित सिंघानिया यूनिवरसिटी से बीटैक फाइनल ईयर कर रहा था। कल शाम को वह कॉलेज के पास ही स्थित भटेवर तालाब पर दोस्तों के साथ गया, जहां नहाते समय डूब गया। इसकी सूचना उसके साथियों ने कॉलेज में दी, जिस पर कॉलेज प्रशासन के लोग पुलिस के साथ पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। आज सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकाला, जिसे उदयपुर के एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है, जिनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कांग्रेस व भाजपा का प्रचार अभियान जारी

29-lok-sabha-elections-2014

उदयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अंचल की इस जनजाति सीट के लिए कांग्रेस- भाजपा का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। भाजपा ने कार्यकत्र्ता सम्मेलनो के माध्यम से चुनावी प*ील्ड को अपने पक्ष में बनाने की कवायद आंरभ कर दी है वही कांग्रेस पि*लहाल ग्रामीण क्षैत्रो मे अपना सघन प्रचार जारी रखे हुए। इधर भाजपा का सुराज रथ ग्रामीण क्षैत्रो मे तो भी$ड जुटा रहा है। लेकिन शहरी क्षैत्रो मे इस रथ का कोई विशेष प्रभाव नही दिखाई दे रहा है।
भाजपा ने गोगुन्दा एवं उदयपुर ग्रामीण क्षैत्र में प्रचार को गति दे दी है। गोगुन्दा विधानसभा क्षैत्र में विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए क्षैत्रीय विधायक प्रताप गमेती ने कांग्रेस की विप*लताओं को उजागर करते हुए सुशासन के लिए भाजपा केा वोट देने का आव्हान किया।
प्रचार अभियान के तहत भाजप प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा के समर्थन में उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा ने रविवार भाजपा कार्यालय में गिर्वा मंडल युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
भाजपा देहात जिला प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आज मध्यान्ह भाजपा संभागीय कार्यालय में गिर्वा मंडल युवा मोर्चा कार्यकारिणी व ३२ ईकाई अध्यक्षों की ४ घंटों तक मैराथन बैठक हुई जिसमें गिर्वा मंडल की प्रत्येक ईकाई का संगठनात्मक वृत संबधित अध्यक्षों ने प्रस्तुत किया तथा हर बुथ पर भाजपा की बढत सुनिश्चित करने की रणनिति बनाई गई । आगामी २ अप्रैल को गिर्वा मंडल युवा मोर्चा के १३० बुथों के अध्यक्षों व महामंत्रीयों व मंडल पदाधिकारियों का भाजपा संभागीय कार्यालय उदयपुर मे एक दिवसीय प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया, लोकसभा भाजपा प्रत्याषी अर्जुनलाल मीणा, लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर, जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
गोगुंदा विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक प्रताप गमेती ने अर्जुनलाल मीणाके समर्थन में गोगुंदा क्षैत्र में दुलावतों का गुडा ग्राम में जनसभा को सम्बोधित किया। प्रताप गमेती ने तुफानी दौरा करते हुए बाटी, कदमाल, भुताला, कठार, दुलावतों का गुडा, छापरा, कठन्यावण, कुंडाल, सेलु, बरोडिया, गारीयों का गुडा, बाघेलों का गुडा आदि पंचायतों में १६ जनसभाओं को संबोधित करते हुए सघन जनसम्पर्क किया।

फील्ड क्ल्ब चुनाव में सत्येन्द्रपाल सिंह एक बार फिर विजयी

अनुज शर्मा को 161 मतों से हराया
उपाध्यक्ष पद पर यशवंत आंचलिया जीते

IMG_0226

उदयपुर। फील्ड क्लब के रविवार के सम्पन्न हुए चुनाव में सचिव पद पर एक बार फिर सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा (टिंकू) ने जीत हासिल की। इस पद पर सीधी टक्कर में उन्होंने अनुज शर्मा को 161 मतों से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर यशवंत आंचलिया विजयी रहे।
चुनाव के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग ऑफिसर सी.एम. कच्छावा ने बताया कि शहर के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित क्लब के चुनवा के लिए प्रात: 10 बजे से वोटिंग प्रारंभ हुई जो शाम 5 बजे तक चली। चुनाव में क्लब के करीब 3000 सदस्यों में से 1625 सदस्यों ने वोटिंग की। वोटिंग के पश्चात हुई मतगणना में सचिव पद पर हुई सीधी टक्कर में सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा ने 893 मत हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनुज शर्मा को 732 वोट मिले। गत चुनावों में भी इस पद पर सत्येन्द्रपाल सिंह ही विजयी रहे थे।
क्लब के चुनावों में उपाध्यक्ष पद पर यशवंत आंचलिया को 1037 मत लाकर 449 मतों से शिकस्त दी। उनके प्रतिद्वंदी श्रीमती सुरज शर्मा को 588 मत प्राप्त हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर खडे हुए दिनेश भण्डारी पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। उनके सामने क्लब के ललित चोर्डिया खडे हुए थे परन्तु उन्होंने चुनाव से पूर्व ही अपना समर्थन उनके पक्ष में दे दिया था। निर्विरोधि निर्वाचित होने के बावजूद भी आज हुए चुनाव में दिनेश भण्डारी को 1205 मत प्राप्त हुए।
वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के हुए चुनाव में 10 सदस्यों में से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सात सदस्यों में राकेश चोर्डिया ने 1195, गौरव भण्डारी ने 1177, शरद माथुर 1173, संजय खमेसरा 1136, अब्बास अली 1064, डॉ. ललित शर्मा 1064 व जिम्मी छाबडा ने 1022 मत प्राप्त किए।

IMG_0830

IMG_0233

IMG_0806

सोने की दीवारें और चांदी का पलंग, एक दिन का किराया 48 लाख रुपए

0

6712_1
udaipur. जयपुर के राज पैलेस में नवंबर माह तक भव्य सुइट तैयार हो जाएगा, जिसका किराया 48 लाख रुपए प्रतिदिन होगा। फिलहाल होटल के सबसे महंगे सुईट का किराया 7 लाख 20 हजार रुपए प्रतिदिन है। इस सुइट में चार अपार्टमेंट हैं और पर्सनल एलिवेटर भी है। बेडरूम में चांदी के बेड और रेस्ट रूम में फेरारी कंपनी की ओर से बनाए गए सोने के खास नल लगाए गए हैं। दीवारों पर गोल्ड वर्क किया गया है। इसमें डाइनिंग एरिया से लेकर किचन सभी कुछ पर्सनलाइज्ड हैं। पैलेस में पहुंचने पर मेहमान की शान में शाही रुक्के का पढ़ा जाना, हाथी-घोड़ों के लवाजमे और रेड कारपेट ट्रीटमेंट से मेहमान को खास होने का अहसास होता है। खास मेहमान नवाजी के लिए 25 मेंबर्स की टीम तैनात रहती है। मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल शैम्पेन बाथ दिया जाता है।

बेस्ट लीडिंग हेरिटेज का जीत चुका है अवार्ड
जयपुर के राज पैलेस होटल ने दुनिया का लीडिंग बेस्ट हेरिटेज होटल अवॉर्ड 2012 जीता है। होटल को यह अवॉर्ड 12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ग्रांड फाइनल गाला सेरेमनी में दिया गया था। वर्ल्ड ट्रैवल अवॉर्ड की कैटेगरी में इस होटल ने ऑस्कर ऑफ दी ग्लोबल ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री का अवॉर्ड जीता है। वर्ल्ड ट्रेड अवॉर्ड की ओर से वर्ष 2011 में इस होटल के लिए वर्ल्ड के बेस्ट हेरिटेज होटल के लिए वोटिंग की गई।

जनता भाजपा के छलावे में ना आकर जन हितेषी कांग्रेस को मजबूत करें-डॉ. व्यास

29.3.14 Dr. Girijaजनता भाजपा के छलावे में ना आकर जन हितेषी कांग्रेस को मजबूत करें-डॉ. व्यास
कपासन क्षेत्र में जगह-जगह हुआ डॉ. व्यास का जोरदार स्वागत

चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याषी डॉ. गिरिजा व्यास ने कहां कि जनता भाजपा के छलावें में ना आकर जनहितेषी विषेष कर किसानों का भला चाहने वाली कांग्रेस को भरपूर समर्थन देकर केन्द्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर दे। डॉ. व्यास शुक्रवार रात्रि को कपासन में आयोजित विषाल सभा को सम्बोधित कर रही थी। इसे पूर्व उन्होंने पारी, कांकरवा, भोपालसागर, काना खेड़ा, जाषमा आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठकों में भाग लेकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए क्षेत्र में पिछले एक दषक मेें हुए विकास कार्यों की गति बनाये रखने के लिए एकबार फिर कांग्रेस को सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील की।
डॉ. व्यास ने कहां कि उनके प्रयास से कपासन रेलवे स्टेषन देष के रेलवे मानचित्र पर अपनी अलग ही पहचान बना पाया है। इस स्टेषन का उच्चिकरण एवं टीनषेड निर्माण करने के साथ ही जनता की लम्बी मांग को पूरा करने के लिए उदयपुर-जलपाई गुड़ी, उदयपुर-रतलाम तथा उदयपुर – इंदौर एक्सप्रेस रेलों का ठहराव करवाया गया। जिससे देष के कोने कोने से यहां दीवानषाह दरगाह में जियारत क लिए आने वाले जायरिनों के अलावा क्षेत्र के लोगों को रेल से जुड़े इन शहरों तक आने जाने की सुविधा मिली है। उन्होने बताया कि राजीव आवास योजना के तहत कच्ची बस्ती में निवास करने वाले लोगों के लिए 239 आवास निर्माण हेतु 20.32 करोड़ रूपया स्वीकृत किया गया वही कपासन की सिवरेज लाईन के लिए 49.85 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है जिसके पूर्ण होने पर यह कस्बा भी बड़े शहरों की तहर स्वच्छ और साफ सुथरा हो जायेगा। उन्होंने कहां कि कपासन में बहुप्रतिक्षित राजकीय महाविद्यालय खुलवाकर लोगों को सौगात दी गई। उन्होंने विष्वास दिलाया की भविष्य में भी इस क्षेत्र के लोगों की भावना के अनुरूप विकास की गति को और तेज किया जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा एवं विधानसभा में प्रत्याषी रहे आर.डी. जावा प्रमोद मोदी कहां कि वसुन्धरा सरकार विधानसभा में 24 घण्टे बिजली देने का वादा किया लेकिन अभी सिर्फ 4-5 घण्टे बिजली मिल पा रही है। यहीं नहीं गहलोत सरकार द्वारा जारी की गई पेंषन योजना पर भी रोक लगाकर पिछले तीन माह से जरूरत मंदों को महरूम कर दिया है। ऐसे वादा खिलाफी करने वाली भाजपा को नकार कर विकास की पौषक कांग्रेस को अपना भरपूर समर्थन दें कर डॉ. व्यास को विजयी बनायें। सभा में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेष चाष्टा, ओमप्रकाष, सुभाष सिंह, सुरेष चण्डालिया, सुषीला बुनकर, बालु चित्तौड़िया, शंकर प्रजापत, रोषन मेवाड़ी कांग्रेसी पार्षद एवं बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थें। सभा के प्रारम्भ में डॉ. व्यास को 21 किलों वजनी पुष्पहार पहनाकर जौरदार नारेबाजी के बीच स्वागत किया गया। भोपाल सागर में आयोजित सभा में डॉ. व्यास ने कहां कि कांग्रेस की सोच सबका विकास व सबकों साथ लेकर चलने की है। इसीलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी के हित को समावेष किया गया है। उन्होने आष्वस्त किया कि जनता की मांग पर भोपालसागर में भी रेलों का ठहराव सुनिष्चित किया जायेगा। उन्होने देर रात्रि को सिहंपुर की सभा में भी भाग लिया।

29.3.14 Dr. Girija5चित्तौड़गढ़ और मेवाड़ के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रही हूं-डॉ. व्यास
फिल गुड की तरह गुब्बारा साबित होंगे ओपिनियन पोल-डॉ. व्यास
गरीब को हर घर में चावल और रोटी देंगी कांग्रेस सरकार – डॉ. व्यास
चित्तौड़ मेरा घर और मेवाड़ मेरा परिवार-डॉ. व्यास

चित्तौड़गढ़ , केन्द्रीय मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी डॉ. गिरिजा व्यास ने शनिवार को बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र भदेसर एवं डूंगला क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से रूबरू होते हुए कहां कि चित्तौड़ मेरा घर और मेवाड़ ही मेरा परिवार है आपकी बहन-बेटी घर में कराये गये काम के बदले व मेवाड़ के स्वाभिमान के लिए आप से पुनः एकबार जनादेष मांग रही है। डॉ. व्यास ने कहां कि वे हमेषा अपने क्षेत्र के लोगों के दुख-सुख में शामिल रही है। उन्होंने कहां कि कांग्रेस की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल अफीम के पट्टों की बहाली स्वास्थ, षिक्षा, अल्पसंख्यकों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए तथा महिलाओं की सुरक्षा ओर उनके सषक्तिकरण के लिए पुरजोर प्रयास किये है। आज कांग्रेस की अच्छी नीतियों के चलते ही विद्यालयों में दोपहर का भोजन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार व गांव में मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी के तहत मजदूरी देने और स्थानीय आवष्यकता के अनुरूप कार्य कराये गये है। उन्होंने कहां कि उनके सांसद कोष से डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गावों में पेयजल, सीसी रोड़, सामुदायिक भवनों व मोक्षधाम विकास के लिए लगभग 83 लाख रूपये की राषि दी गई है।
उन्होने कहां कि अनेक सालों से लंबित लाखों पूर्व सैनिकों की एक रैंक-एक पेंषन की मांग को कांग्रेस ने ही पूरा किया है। कांग्रेस की केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनने पर 10 करोड़ युवाओं को कौषल द्वारा प्रषिक्षण देकर रोजगार दिया जायेगा। वहीं प्रत्येक देषवासी को स्वास्थ्य, आवास, पेंषन, सामाजिक सुरक्षा, काम का अधिकार की गारंटी का कानून दिया जायेगा। उन्होंने कहां कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से आपकी बहन-बेटी को संसद में पहुंचने का कांग्रेस ने मौका देकर देष की 50 प्रतिषत महिला आबादी की आवाज को संसद में बुलन्द करने का अवसर दिया है। इस मौके को चूक मत जाना।

डॉ. व्यास ने ली ओपिनियन पोल पर चुटकी

उन्होंने भाजपा की हवा होने पर चुटकी लेते हुए कहां कि ये लोग आसमान में हेलीकोपटर लेकर उड़ रहे है जबकि जनता जमीन पर है। इनको दलित, वंचित, पिछड़े अल्पसंख्यकों व आम जनता की समस्याओं की कोई समझ नहीं है ये एक व्यक्ति को भगवान महादेव से भी बड़ा कर दिया है। जबकि हम घर-घर चांवल, घर-घर रोटी की बात करते है। उन्होंने जनता को ओपिनियन पोल की पोल खोलते हुए कहां कि 2004-09 में भी विपक्ष सरकार बनाने का दावा कर रहा था लेकिन भारत की जनता ने इनके ओपिनियन पोल के गुब्बारे की हवा निकाल दी और कांग्रेस को लगातार 2 बार आपकी सेवा करने का मौका दिया। उन्होने कहां कि विपक्ष की हवा का पता तो रोज लोगों को लग ही रहा है कि इनके नेता ही पूरे देष में इनके उम्मीद्वारों का राजनैतिक सुपड़ा साफ करने में दिन-रात लगे हुए। उन्होंने ने चिकारड़ा की पीर बादषाह दरगाह में श्रद्धासुमन भेंट किये। डॉ. व्यास एवं अन्य नेताओं का जगह जगह ग्रामीणों द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया।
डॉ. व्यास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को आगाह करते हुए कहां कि भाजपा वाले झूठ बोलने और हौवा खड़ा करने में माहिर हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर पहुंच कर कांग्रेस के विकास कार्यो और घोषणा पत्र की खुबियों को जनता तक पहंुचाने का आह्वान किया। उन्होंने भदेसर एवं डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के वेगरदाना, ननाणा, खोडीप, नपावली, आकोलागढ़, चिकारडा, मोरवन, संगेसरा, लोठियाना, मंगलवाड़, बिलोदा, अरनेड़, डूँगला, किशन करेरी, बडवई, रावतपुरा, सुरेड़ा, करसाना, डेलवास , बिलोट , फलोदड़ा का तुफानी दौरा करते हुए ग्रामीणों को सम्बोधित किया उनके साथ पूर्व विधायक प्रकाष चौधरी, हनुमन्त सिंह आकोलागढ़, नरेष चौधरी, हनुमन्त सिंह बोहेड़ा, पूर्व प्रधान गोविन्द सिंह शक्तावत, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजमल पाटीदार, जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल, पंचायत समिति सदस्य अम्बालाल, जीतमल, हीरालाल, गोपाल लाल, मोहनसिंह, मिट्ठुलाल, सावित्रीदेवी, भागुड़ी, लक्ष्मीदेवी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण मेनारिया ने भी बैठकों में डॉ. व्यास को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की ।

डॉ. व्यास रविवार को बेगूं क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के दौरे पर
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से कांगेस की लोकसभा प्रत्याषी डॉ. गिरिजा व्यास रविवार को बेगूं क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का संघन दौरा कर लोगों से जनसम्पर्क करेगी वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठकांे में भाग लेगी।
यह जानकारी देते हुए बेगूं नगर अध्यक्ष ललित बैरागी ने बताया की डॉ. व्यास प्रातः 8 बजे गोपाल पुरा अपना दौरा प्रारम्भ कर राजगढ़, ईटावा, दुगार, बरनियास, मोतीपुरा, पारसोली, खेरपुरा, बिछोर, खेड़ी, माधोपुर, नन्दवाई, अनोपपुरा, डौराई, मेघपुरा, मण्डावरी, जयनगर, बेगूं, दौलतपुरा, धामंचा, गोविन्दपुरा, चैची, रामपुरिया, रायता, सादी, रावड़दा, ठुकराई, आंवलहेड़ा, सामरिया, सुवानिया व काटून्दा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठकों को सम्बोधित करेगी। इस दौरान उनके साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

प्रफुल ओर्डिया अध्यक्ष, मुकेश बोहरा सचिव मनोनित

PRAFFUL ORDIA

CA mukesh bohara ppउदयपुर, उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन की साधारण बैठक में सत्र 2014-15 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रफुल आर्डिया और सचिव पद पर मुकेश बोहरा मनोनित किये गये।
यह जानकारी देते हुए सचिव मुकेश बोहरा ने बताया कि नई कार्यकारिणी में श्याम सिंघवी-उपाध्यक्ष एवं हितेन्द्र शर्मा-कोषाध्यक्ष होंगे। जबकि रमेश मेहता-साहित्य सचिव, महेश मेनारिया सांस्कृतिक सचिव और वी.सी. व्यास, सी.पी. बालदी, सुनील अग्रवाल, राजेश सुराणा, वी.एस. नाहर और सुधीर मेहता कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

पेसिफिक के कर्मचारी को ट्रक ने कुचला

20140329_090431
उदयपुर। यहां प्रतापनगर चौराहे पर आज सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। मृतक पेसिफिक कॉलेज में कर्मचारी था। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को समेटकर एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया। पुलिस के अनुसार आपणी ढाणी के पास, प्रतापनगर निवासी मांगीलाल (५२) पुत्र प्रताप गमेती आज सुबह नौ बजे बाइक से पेसिफिक कॉलजे जा रहा था। उसी दौरान प्रतापनगर चौराहे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में मांगीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक केे परिजनों को सूचना दी और शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पेसिफिक कॉलेज में वेंडर का काम करता था।
१०० मीटर तक घसीटा : इस हादसे में मृतक बाइक समेटी ट्रक के टायर के नीचे आ गया था, इसके बाद ट्रक १०० मीटर तक बाइक और चालक को घसीटता ले गया।
चौराहे पर लगा जाम : हादसे के बाद प्रतापनगर चौराहे पर भारी भीड़ जमा होने के साथ ही जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया।
20140329_090254

निगम के हाईटेक वाचनालय का सपना टूटा

IMG_0736IMG_0739
उदयपुर। नगर निगम में कर्मचारियों और आम जनता के लिए हाईटेक वाचनालय का सपना उद्घाटन के बाद ही टूट गया। वादा यह किया गया कि इस वाचनालय में देसी-विदेशी समाचार-पत्र, पत्रिकाएं पढऩे को मिलेगी। साथ ही इंटरनेट आदि अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हर कोई दुनिया भर का ज्ञान प्राप्त कर सकेगा। इस वाचनालय का भवन का निर्माण 18 लाख रूपये में हुआ। बाद में इस भवन में 6 लाख रूपये की लागत से शानदार फर्नीचर भी लगाया गया। उद्घाटन 16 अक्टूबर 2004 के दिन सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. बी.एल. चौधरी ने किया। अध्यक्षता तत्कालीन सभापति युधिष्ठिर कुमावत ने की। उन्होंने वाचनालय की ऐसी कल्पना सामने रखी कि पढऩे-लिखने के शौकीन लोगों में उत्साह का संचार हुआ। इस बड़े भवन में न केवल शानदार फर्नीचर वरन् महापुरूषों के चित्र आदि भी लगाए गए।
आज इस वाचनालय भवन में न तो वह फर्नीचर मौजूद है, न ही महापुरूषों के वे चित्र आदि है। कहां गए पता नहीं। उद्घाटन की रसम के बाद सबकुछ भूला दिया गया। इस प्रकार जनता की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये बर्बाद कर दिए गए। अब इस कथित वाचनालय भवन पर लगा उद्घाटन का शिला पट्ट धूल खा रहा है। भीतर निर्माण शाखा के अफसरों और कर्मचारियों के केबिन बना दिए गए है, जिनमें से कई केबिन भी खाली पड़े हुए है। इस मामले में
पूर्व सभापति और वत्र्तमान महापौर का मानना है कि नगर निगम भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की जगह नहीं है, इसलिए निर्माण शाखा को एक छत के नीचे कर दिया है।
जनता के पैसे की फिजूल खर्ची : दूरदर्शिता की कमी की वजह से नगर परिषद् में जनता के पैसों को फिजूल खर्ची और फीता काट रस्म में फ़ालतू बर्बाद किए जाने का यह एक बड़ा उदाहरण है। परिषद् कर्मचारी कहते है कि नगर परिषद् भवन में वाचनालय की जरूरत ही नहीं थी, यह फिजूल खर्ची हुई थी, जिसमें भवन निर्माण और फर्नीचर में लाखों रुपया बर्बाद कर दिया गया और जिस उद्देश्य के लिए यह किया गया, वह कार्य भी नहीं हुआ।
॥मैंने इसको वाचनालय के रूप में कभी देखा ही नहीं यहां पर अन्य विभागों के ऑफिस ही चलते रहे है। किस उद्देश्य से हुआ था, मुझे इसकी जानकारी नहीं है । अभी नगर निगम भवन में जगह की कमी और जनता को सभी सुविधाएँ एक ही कमरे में देने की गरज से पूरी निर्माण शाखा को उस हॉल में शिफ्ट करदिया गया है जहां अधिकारी और कर्मचारी एक ही जगह उपलब्ध हो सकें।
– रजनी डांगी,
महापौर, नगर निगम उदयपुर ।
॥वाचनालय का उद्घाटन पूर्व सभापति युधिष्ठर कुमावत के कार्य काल में हुआ जरूर था लेकिन मेरे कार्यकाल में वहां कोई वाचनालय संचालित नहीं था, मैंने उस भवन को परिषद् के अन्य उपयोगी कामों में ले लिया।
-रवीन्द्र श्रीमाली,
पूर्व सभापति, नगर परिषद् उदयपुर।

तीन दिवसीय नववर्ष महोत्सव का आगाज आज से

jagdish-mandir
उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर और आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नव संवत्सर स्वागम समारोह का आगाज आज शाम छह बजे फतहसागर की पाल पर अपनी पगड़ी सजाआें प्रतियोगिता के साथ होगा। इस अवसर पर भारतमाता का पूजन कर राष्ट्र को नमन वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ$ प्रदीप कुमावत ने बताया कि फतहसागर पर कार्यक्रम से पहले जगदीश मंदिर पर सप्त ज्योति कलश का विधिवत् लोकार्पण किया गया। कलश का शुद्धीकरण किया गया। इस अवसर पर महापौर रजनी डांगी ने कहा कि यह एक अद्भूत कलश यात्रा होगी। विशेष रूप से निर्मित यह कलश अद्भूत है और यह सबके जन कल्याण के लिए है। इस अवसर पर सभी भक्तों ने भजन-कीर्तन कर अनुष्ठान में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम उदयपुर की महापौर रजनी डांगी ने ज्योति कलश यात्रा के लिए मंगलकामना की।
पगड़ी सजाओं से होगा महोत्सव का आगाज
नववर्ष महोत्सव का आगाज आज शाम छह बजे फतहसागर की पाल पर पगड़ी सजाओं प्रतियोगिता से होगा। यह आयोजन पिछले छह वर्षों से किया जा रहा हैं। इसमें कुल 30 हजार रुपए तक के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर इस कार्यक्रम के सह आयोजक के रूप में शामिल रहेगा, जबकि भारत विकास परिषद् मेवाड़ एवं विवेकानंद भी सहयोग प्रदान करेंगी। डॉ$ कुमावत ने बताया कि नववर्ष समारोह समिति की तरफ से सफाईकर्मियों का सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्र को नमन वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा।

मेवाड़ समारोह एवं राजस्थान दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

mewar1
उदयपुर। राजस्थान के स्थापना दिवस 30 मार्च तथा मेवाड़ समारोह के तहत दो से चार अप्रैल तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साथ गणगौर सवारी प्रतियोगिता, हॉर्स शो, नाव प्रतियोगिता एवं काइट शो इस बार पर्यटकों एवं शहरवासियों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगे।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना केेंद्र में राजस्थान के विकास को दिग्दर्शित करती हुई प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फतहसागर की पाल पर शाम सात बजे से पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा घूमर, चरी नृत्य, तेरहताल, लंगा इत्यादि प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेवाड़ समारोह के तहत दो अप्रैल को शाम चार बजे से घंटाघर से गणगौर घाट तक विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी, शोभायात्रा निकाली जाएगी और सर्वश्रेष्ठ गणगौर सवारी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसी दिन शाम छह से सात बजे तक बंशीघाट से गणगौर घाट तक शाही गणगौर नाव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गणगौर घाट पर शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी के कार्यक्रम होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रैल को सुबह 10 से फतहसागर में नाव दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, शाम सात बजे से गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ विदेशी युगल का चयन किया जाएगा। चार अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक फतहसागर की पाल पर ‘काइट शोञ्ज, गांधी ग्राउंड पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक ‘हॉर्स शोञ्ज एवं शाम चार से छह बजे तक नेहरू गार्डन एवं फतहसागर पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को ही फतहसागर की पाल पर शाम सात बजे से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, यूआईटी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिस्टर एवं मिस मेवाड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गोगुंदा में शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।