मुख्यमंत्री ने किया विभूति पार्क का लोकार्पण

DSC_0111
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज सुबह फतहसागर की पाल पर नवनिर्मित विभूति पार्क का लोकार्पण करने के साथ ही बेड़वास में मेगा हाउसिंग योजना की आधारशिला रखी और सर्किट हाउस के नीचे स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर आई वसुंधरा राजे ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर रजनी डांगी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया, कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर, एसपी अजय लांबा सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे।
लंबे समय से तैयार हुए पड़े फतहसागर की पाल पर विभूति पार्क का आज मुख्य मंत्री वसुंधराराजे ने लोकार्पण किया। इससे पूर्व गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुए इस पार्क का करीब तीन बार तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों उद्घाटन का मौका आया, लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से टल गया।
आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस उद्यान का उद्घाटन किया। वहां से फतहसागर की पाल पर ही सर्किट हाउस के नीचे बने पार्क में नगर निगम द्वारा निर्मित ध्यान की मुद्रा वाली आठ लाख की लागत से बनी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद राजे ने बेड़वास में मेगा हाउसिंग आवास योजना की आधार शीला रखी।
रातों रात सड़के और पार्क तैयार : मुख्यमंत्री के उदयपुर दौरे के मद्देनजर जिन पार्कों में मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के लिए जाना था, वहां के अधूरे पड़े काम और मुख्यमंत्री जिस रास्ते से जाने वाली थी, वह सड़क रातों रात तैयार हो गए। विभूति पार्क पिछले कई महीनों से लगभग तैयार होकर उजाड़ हो रहा था। जैसे ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की सूचना आई, तो रातों-रात वहां सफाई और मेंटिनेंस का दौर चला और तीन दिन में गार्डन को चमका दिया। ऐसा ही सर्किट हाउस के नीचे पार्क का भी हाल हुआ, जो काम पिछले कई महीनों ने अधूरे पड़े थे, वो एक दिन में पूरे कर लिए गए। फतहसागर की रोड भी रातों-रात तैयार हो गई। चेतक से सिंघल हाउस तक जाने वाली सड़क पर भी डामरीकरण किया गया।

जयकारों से गूंजती रही चीरवा घाटी

DSC_0290DSC_0214
उदयपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर मेवाड़ नाथ एकलिंगजी के दर्शनों के लिए हजारों शिवभक्त बीती शाम शहर व आसपास से पैदल रवाना हुए, जिन्होंने आज सुबह मंगला के दर्शन किए। एकलिंगजी में दर्शनों के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए बेरिकेट्स लगाकर व्यवस्था की गई है। भक्तों का रैला कैलाशपुरी की घाटी से लेकर मंदिर के द्वार तक लगा हुआ है। आज दिनभर शिवभक्त एकलिंगजी के दर्शन कर रहे हैं।
बीती शाम शहर के विभिन्न इलाकों, जैसे मल्लातलाई, बेदला, गोवर्धनविलास, प्रतापनगर और अंदरुनी शहर से शिवभक्तों के जत्थे पैदल रवाना हुए। अलग-अलग समूह में शिवभक्त, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। ये लोग भुवाणा होते हुए चीरवा घाटा पार करके पैदल कैलाशपुरी पहुंचे। इस बीच जय महादेव, बम-बम भोले, जय एकलिंगनाथ, हर-हर महादेव के जयकारों से चीरवा घाटी गूंजती रही। शिवभक्तों के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाकर, पानी, शर्बत, और खान-पान की व्यवस्था की गई थीं। इधर, शहर में समोरबाग स्थित नीलकंठ महादेव, रानी रोड स्थित महाकालेश्वर महादेव, अस्पताल मार्ग स्थित हजारेश्वर महादेव, समीपवर्ती तीतरड़ी में पहाड़ी पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव, नाई गांव के पास स्थित नांदेश्वर महादेव, झामरकोटड़ा स्थित झामेश्वर महादेव सहित सभी शिवलयों में दर्शनों के लिए भक्तों का रैला लगा हुआ है। झामेश्वर, गुप्तेश्वर और उबेश्वर महादेव में भक्तों का मेला लगा हुआ है।
DSC_0199
DSC_0201
DSC_0184

अश्लील वीडियो बनाने वालों की गिरफ्तारी नहीं

93187
उदयपुर। किशोरी से दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल के आरोपियों को भूपालपुरा पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
भूपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला ने बताया कि अलीपुरा निवासी एक किशोरी ने पड़ोसी सोनू उर्फ सुनील (25) के खिलाफ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज कराया था। किशोरी ने रिपोर्ट में बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले सोनू ने किशोरी के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा था। एक साल पहले किशोरी घर पर अकेली थी, तब आरोपी सुनील ने उसके दोस्त रवि एवं बंटी की मदद से किशोरी का अपहरण कर लिया। किशोरी को सुखेर स्थित एक होटल में ले जाया गया, जहां दुष्कर्म करके वीडियो बनाया गया। इसके बाद से तीनों किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे। किशोरी ने आरोपी पर उससे हजारों रुपए एंठने का आरोप भी लगाया है। मंगलवार को आरोपी सुनील ने फोन कर पांच हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उसके इस क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी दी। इस पर किशोरी ने परिजानों को आपबीती बताई। बुधवार को किशोरी ने उसके परिजनों के साथ जा कर आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामूली बात पर ले ली राहुल की जान

Untitled-1 copy
आरोपी का पिता भी बेचता है प्रतापनगर मंडी में सब्जी, आरोपी का अब तक नहीं लगा सुराग, मृतक के परिजनों को पांच लाख देने की मांग
उदयपुर। प्रतापनगर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता राहुल की हत्या सब्जी बेचने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते की गई। राहुल की हत्या का आरोपी मुकेश मेघवाल का पिता भी प्रतापनगर मंडी में सब्जी बेचता था और कभी-कभी मुकेश भी पिता की जगह सब्जी बेचता था। १५ दिन पूर्व दोनों के बीच सब्जी बेचने को लेकर विवाद हुआ और इस रंजिश के चलते मुकेश ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है। मुकेश की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जो आरोपी की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि प्रतापनगर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में राहुल (२२) पुत्र रामलाल की रविवार शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मुकेश एक बाल अपचारी के साथ बाइक पर बैठकर यहां आया था और हत्या करके फरार हो गया था। इधर, ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के संरक्षक व माकपा जिला सचिव बीएल सिंघवी एवं ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के अध्यक्ष भैरूलाल साहू ने प्रतापनगर पर सब्जी विक्रेता राहुल के हत्यारे की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसके परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की। ठेला व्यवसायी एकता यूनियन के संरक्षक बीएल सिंघवी ने अफ सोस जाहिर किया कि राहुल के हत्यारे को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में मेवाड़ सब्जी एवं फल विक्रेता संघ प्रतापनगर द्वारा मंडी प्रांगण में राहुल की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष आजादसिंह हाड़ा ने बताया कि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद मंडी को फिर से खोलने की घोषणा की गई है। इस दौरान संघ के महामंत्री शंकरलाल चंदेल, पार्षद धनपाल स्वामी, सत्यनारायण, दिनेश, नंदलाल, पूरणजी दुर्गा बाई आदि मौजूद थे।

अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Untitled-2 copyउदयपुर। फतहनगर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।
फतहनगर थानाधिकारी रघुवीरसिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध हथियार लेकर फतहनगर से उदयपुर की तरफ जा रहे हैं।
इस पर पुलिस ने हीरावास गांव के पास नाकाबंदी की और दोनों युवकों से पूछताछ की।
दोनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रणछोड़पुरा कपासन निवासी मोहनलाल पुत्र माधुलाल जाट, सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र हेमाराम जाट होना बताया।
आरोपियों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बाड़मेर के एक युवक से 20 हजार रुपए में उन्होंने यह पिस्टल खरीदी थी। पुलिस दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेगी।

कैलाशपुरी में महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष अनुष्ठान आज

भगवान एकलिंगनाथ के होंगे 52 रूद्राभिषेक
DSC_0283
उदयपुर। फाल्गुन कृ ष्णा त्रयोदशी पर आज कैलाशपुरी स्थित मंदिर श्री एकलिंगजी में महाशिवरात्रि का महोत्सव रात 10 बजे से शुरू होगा। शिवरात्रि को त्रिकाल पूजा सामान्य दिनों की तरह ही होगी। श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट के अनुसार महाशिवरात्रि की विशेष पूजा आज रात 10 बजे से चार प्रहर तक निरंतर चलती रहेगी और कल सुबह 11.30 से 12.00 बजेे के बीच पूर्ण होगी। चारों प्रहर की पूजा में विशेष श्रृंगार किया जाएगा जो दर्शनीय होगा।
52 रूद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा में प्रत्येक प्रहर में 13 रूद्रीपाठ होंगे। प्रत्येक प्रहर में सवा नौ किलो, प्रत्येक दूध, दही, घी, शहद एवं शक्कर से पंचामृत श्री एकलिंगनाथ को धारण कराया जाएगा। इस प्रकार कुल सवा 46 किलो की मात्रा में पंचामृत की सामग्री एक प्रहर में चढ़ाई जाएगी एवं 52 रूद्राभिषेक होंगे। महाशिवरात्रि पर पैलेस बैंड सेवा में चारों प्रहर बजेगा। महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा में दर्शन आज रात 10 बजे से दूसरे दिन शुक्रवार अपराह्न तक निरंतर खुले रहेंगे, क्योंकि महाशिवरात्रि की पूजा निरंतर चलती रहती है। दर्शनार्थी शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तक महाशिवरात्रि के दर्शन लाभ ले सकेंगे। इसके बाद नियमित त्रिकाल पूजा आरंभ होगी, जिसके चलते सामान्य दर्शन पुन: शुक्रवार रात्रि आठ बजे तक लगातार खुले रहेंगे। श्री एकलिंगजी ट्रस्ट की तरह से सभी श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे आज सुबह की बजाय आज रात से शुक्रवार दोपहर तक शिवरात्रि के दर्शनों का लाभ लेंवे।
दर्शन का समय:
आज शाम पांच से 7.30 बजे तक, महाशिवरात्रि पूजन (चार प्रहर): रात 10 से प्रथम प्रहर की सेवा प्रारंभ होगी। महाशिवरात्रि की पूजा एवं दर्शन गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तक श्री एकलिंगजी मंदिर के पाट निरंतर खुले रहेेंगे।
DSC_0178

मुख्यमंत्री का उदयपुर हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

CM_Airport_26Feb14

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचने पर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
राजे बुधवार शाम 6.30 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचीं जहॉ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विधायकों में श्रीमती किरण माहेश्वरी (राजसमन्द), प्रताप भील (गोगुन्दा), दलीचन्द डांगी (मावली), फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), सुरेन्द्र सिह राठौ$ड (कुंभलग$ढ), कल्याण सिंह (नाथद्वारा), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, महापौर श्रीमती रजनी डांगी, मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी. त्रिवेदी, राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी.डामोर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ओ.पी.गिल, समाजसेवी प्रमोद सामर, पूर्व विधायक वन्दना मीणा, संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, पुलिस महानिरीक्षक जी.एन.पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा आदि ने स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने उदयपुर में एक शादी समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को शहर में विभिन्न उद्घाटन समारोह में भाग लेकर सायं जयपुर प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

CM_Airport_26Feb14.jpg_2

डेजर्ट एस्केप कार रैली उदयपुर से रवाना

0

Photo-2

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में बुधवार को एक अनोखी डेजर्ट एस्केप कार रैली का शुभारंभ हुआ। इसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया। इस रैली की अगुवाई रेमण्ड लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने किया। सुपर कार क्लब की ओर से हो रही इस रैली को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य ट्रस्टी अरविंद सिंह मेवाड़ ने शंभू निवास पैलेस से झण्डी दिखाकर रवाना किया। सिटी पैलेस बैण्ड ने मेहमानों के स्वागत में मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। सुसस्जित अश्वों ने भी रैली का स्वागत किया।
अरविन्द सिंह मेवाड़ ने रैली में आए सभी अतिथियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें रैली की शुभकामनाएं दी। रैली के आयोजकों ने बताया कि आम तौर पर सुपर कार क्लब की रैली में लेंबोरगीनी व फैरारी जैसी सुपर कारें चलती हैं, लेकिन रैली मार्ग के मद्देनजर फॉच्र्युनर एसयूवी गाडिय़ों को इस रैली में शामिल किया गया है।

रैली से एक दिन पहले मंगलवार को रैली के चार बार चैम्पियन रह चुके हरिसिंह, खेमसिंह राठौड़, सुपर कार क्लब के अध्यक्ष दिलीप जोशी ने कार रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने सभी गाडिय़ों की संस्पेंशन को मजबूत करने और वायरलैस रेडियो से लैस करने के काम का पूर्ण कराया। 14 गाडिय़ों के इस काफिले में एक एम्बुलेंस और दो सहायता गाडिय़ां भी शामिल थी। इस रैली में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैण्ड, ओमान सहित भारत से मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ से सीईओ उदयपुर आये ।

 

Photo-1

रैली का मार्ग : रैली उदयपुर से रवाना होकर देवगढ़, मिहिरगढ़, खींवसर, जैसलमेर होकर जोधपुर पहुंचेगी।
राजस्थानी संस्कृति की देखेंगे झलक : रैली का मार्ग ऐसा तय किया गया है जिससे मेहमानों को रास्थानी परिवेश की झलक दिख सके। इस मार्ग पर उन्हें ग्राम्य संस्कृति भी नजर आएगी तो रेतीले धोरों का नजारा भी दिखेगा। रैली के दौरान ठहराव ऐसे स्थलों पर रखा गया है जहां मेहमानों को राजस्थान का पुरा वैभव भी समझने को मिलेगा। राह में कहीं-कहीं बहता पानी भी रैली का स्वागत करेगा।
कई देशों में हुए आयोजन : राजस्थान से पहले सुपर कार क्लब ने इस तरह के आयोजन स्वीडन, स्कॉटलैण्ड, इटली जैसे दुनिया भर की कई चुनौतीपूर्ण जगहों पर किए हैं। पिछले सालों में ही क्लब ने यह आयोजन श्रीनगर-लेह लद्दाख में किया था।

महाराणा भूपाल सिंह की 131वीं जयन्ती समारोह

DSC_1142

उदयपुर । महाराणा भूपाल सिंह की 131वीं जयन्ती के अवसर पर भूपाल नोबल्स संस्थान में मंगलवार को समारोह आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा महेंद्र सिंह थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में वर्तमान में बदलते परिप्रेक्ष्य में मानवीय मूल्यों को बनाए रखने और उसके संरक्षण की महती आवश्यकता बताते हुए कहा कि जीवन में शरीर, बुद्धि और भावना का उचित समन्वय करते हुए व्यवहार करना चाहिए। जीवन का 70 प्रतिशत भाग अव्यवहारिक है, असंगत है, इसे व्यवहारिक और संगत वनाए जाने की ज़रूरत है। जीवन को खुशहाल बनाने के लिए बुद्धि का उपयोग होना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया जिनमें श्रमजीवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. जीवन सिंह राणावत, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति डॉ. जब्बर सिंह सोलंकी, करण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड़, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठा. देवी सिंह रूद, श्रीमती दीपा कुंवर राणावत, सब लेफ्टिनेन्ट श्रीमती शैलजा राणावत हैं। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के विभिन्न विद्यार्थियों का पुरस्कृत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रताप शोध प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. मोहब्बत सिंह राठौड़ द्वारा लिखी गई पुस्तक ’महाराणा राजसिंह‘, शोध सहायक डॉ. भूपेन्द्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ’मेवाड़ के पर्यटन स्थल‘ व बी.एन.कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.बी.एम. विभाग की वार्षिक पत्रिका ’माईल स्टोन‘ का श्रीजी हुज़ूर व अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

DSC_1124

निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

DSC00232

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मटून माईन्स के सी.एस.आर कार्यक्रम के अर्न्तगत एवं पेसीफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वावद्यान में एक दिवसीय निःषुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन लकडवास ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर किया गया।
षिविर के दोरान डॉ. सुरेष दषोरा एवं उनके 10 सदस्यों ने 81 रोगीयों की जांच कि एवं आवष्यकतानुसार दांतों की सफाई और फिलिंग की गई तथा गंभीर दन्त रोगियों को पेसिफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर रेफर किया गया जहां उनका निःषुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही सभी रोगीयों को दांतों का सही तरीके से रखरखाव की जानकारी दि।
षिविर का संयोजन हिन्दुस्तान जिंक के डी.एस.चौहान व समन्वयक राकेश कुमार ने किया व स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों ने शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया।