चोरी के प्रयास में चार गिरफ्तार

0

images
उदयपुर। अंबामाता पुलिस ने एकलव्य कॉलोनी में चोरी का प्रयास करते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एकलव्य कॉलोनी स्थित रिंग रोड पर बुधवार को सीवरेज कैंप परिसर में चोरी का प्रयास करते फलासिया निवासी कैलाश पुत्र मिनका खराड़ी, राजू पुत्र वैला खराड़ी, हुरमा पुत्र रूपा, धर्मा पुत्र वैला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया। प्रकरण के अनुसार रिंग रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कैंप लगा हुआ है। आरोपी वहां चोरी करने पहुंचे, लेकिन जाग हो जाने से लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कंपनी के मनोज पुत्र बजरंगलाल शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नकदी जेवर चोरी : सोनारिया (सराड़ा) निवासी मोहन पुत्र पदमा के मकान में मंगलवार रात चोर २५० ग्राम चांदी के जेवर, पांच रुपए नकद चुरा ले गए। इस दौरान मोहन पास के कमरे में सोया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्लास्टीक दोनों से भरे बैग चोरी: हिरणमगरी सेक्टर चार निवासी राघवेंद्र पुत्र देवराजसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि २४ सितंबर, १३ को चालक चणावदा निवासी राजकुमार मीणा गुजरात से प्लास्टीक दानों से भरे ८४० बैग लेकर हरिद्वार जा रहा था। बीच रास्ते टीडी की नाल में अज्ञात चोर तिरपाल काट कर ३४ बैग चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

0

BP10081885-large
कपासन। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते एक हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल ने यह रिश्वत फरियादी के बेटे-बेटी के नाम चोरी के आरोप संबंधी परिवाद से हटाने की एवज में मांगी थी। एसीबी के एडिशनल एसपी भूपेंद्रसिंह चूंडावत ने बताया कि कपासन में दरगाह के पीछे कच्ची बस्ती निवासी नारायण पुत्र नगजीराम बागरिया ने चार मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार कपासन थाने के हैड कांस्टेबल व थाने के हैड मोहर्रिर निकुंभ थानांतर्गत कलंदरखेड़ा निवासी जाकिर हुसैन पुत्र अनवर खान ने उसकी बेटी पूजा व बेटे राजू के खिलाफ भेड़ चोरी के आरोप संबंधी एक परिवाद आने की बात कही।
हैड कांस्टेबल जाकिर हुसैन ने नारायण बागरिया से परिवाद को रफा-दफा करने की एवज में पांच हजार रुपए मांगे। बाद में तीन हजार रुपए पर मामला तय हुआ। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी टीम सीआई जयमलसिंह के नेतृत्व में कपासन पहुंची। नारायण बागरिया ने हैड कांस्टेबल जाकिर को रिश्वत देने के लिए फोन किया, तो जाकिर ने बताया कि वह दामाखेड़ा आया हुआ है। रुपए लेकर यहीं आ जाओ। बुधवार दोपहर नारायण रुपए लेकर दामाखेड़ा चला गया, जहां तीन हजार रुपए देने के बाद इशारा पाकर एसीबी टीम ने हैड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को पकड़ लिया। रिश्वत राशि उसकी पैंट की जेब में बरामद हो गई। कार्रवाई के बाद एसीबी टीम हैड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर चित्तौडगढ़़ पहुंची।

मिनी क्लब की महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव

u5marph-4

उदयपुर। मिनी क्लब की महिला सदस्यों ने बुधवार को वुडलैण्ड में फागोत्सव मनाया गया। महोत्सव के तहत क्लब की महिलाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
क्लब की संयोजिका नीता खोखावत एवं मोनिका कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर सभी बहिनें सफेद एवं लाल परिधान में सज धज कर आई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें फागण थीम, रंग भरो होली एवं होली पर हौजी का गेम खेलाया गया। इसमें प्रथम हेमलता सिंघवी, द्वितीय रेणु व तृतीय प्रियंका तलेसरा रही। सभी बहिनों ने मिलकर सामूहिक रूप से चंग के साथ गीत एवं डांस पार्टी का आयोजन किया। फागण थीम में सोनल सिंघवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्णिमा कोठारी, स्वीटी कोठारी, चंचल डूंगरपुरिया आदि उपस्थित थी।

कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक पर कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर को मिला प्रथम पुरस्कार

MPUAT_05-03-14

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को कृषि मे नवोन्मेशी तकनीकों के माध्यम से उत्पादन व ग्रामीण समृद्घि को बढाने के लिये प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं 2.11 लाख रूपये से सम्मानित किया गया हैै ।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने यह सम्मान ग्रहण किया । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को देश के 68 कृषि विश्वविद्यालयों में अव्वल रहने पर महिंद्रा एण्ड महिंद्रा लि. कम्पनी की महिंद्रा समृद्घि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014 का ’’कृषि शिक्षा सम्मान’’ प्रदान किया गया है।
नई दिल्ली के होटल अशोका मे आयोजित सम्मान समारोह मे माननीय कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री तारिक अनवर ने यह पुरस्कार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल को प्रदान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनुसंधान व प्रसार शिक्षा निदेशक भी उपस्थित थे। उन्होंने विशेष रूप से कृषि मे नवोन्मेशी तकनीकों के माध्यम से उत्पादन व ग्रामीण समृद्घि को बढाने के लिये अधिष्ठाताओं एवं निदेशकों के कुशल मार्गदर्शन और सीताफल के प्रसंस्करण मे उद्यानिकी के डॉ. आर. ए. कौशिक व उनकी टीम व प्रतापधन पर आधारित आंगन की कुक्कुटशाला के लिऐ डॉ. एस. पी. टेलर व उनकी टीम को उल्लेखनीय योगदान हेतु बधाई दी। प्रो. गिल ने कुलपति सचिवालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं, निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों व विभागाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कृषि क्षेत्र मे इसी प्रकार के सम्मान व पुरस्कार प्राप्त करने के लिये और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता भी जताई।

HZL ने किया विकास कार्यक्रमों के तहत प्रमाण-पत्रों का वितरण

Photo Sankalp 022

उदयपुर । जावर माइन्स: दिनांक 5 मार्च, 2014 को हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जावर माइन्स में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्र्रामीण विकास संसाधन केन्द्र पर 17 नवयुवकों को तीन माह का गहन व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करवाने के पश्चात् प्रमाण पत्रों का वितरण एक सादे समारोह में श्री शरद मिश्रा, इकाई कार्मिक प्रधान की अध्यक्षता मंे किया गया। इन नव युवकों को हाउस होल्ड वायरिंग एवं डोमेस्टीक एपलायेन्सेस का रिपेयरिंग एवं मेन्टेनेन्स प्रशिक्षण, ड्रीलिंग एवं माइनिंग हेल्पर एवं सूचना एवं प्रोद्योगिकी प्रशिक्षण में एन.जी.ओ. पार्टनर मै. सकल्प संस्थान पर तीन माह का आवासीय गहन व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
श्री के. के. दवे, संस्थापन प्रधान एवं उपाध्यक्ष, जावर खान समूह के निर्देशों में उपरोक्त निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग जावर माइन्स के अशोक कुमार सोनी, सी. एस. आर. अधिकारी ने किया ।

डॉ. आदिल ख्वाज़ा गरीब नवाज़ दरगाह के नए सहायक नाज़िम

ajmer_040314_4ajm303

उदयपुर। अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के लिए डॉ. मोहम्मद आदिल को सहायक नाज़िम के पद पर नियुक्त करदिया गया है। डॉ आदिल ने मंगलवार को कार्य भार संभाल लिया।
प्रतापगढ़ निवासी डॉ आदिल ने अपनी शिक्षा उदयपुर से पूरी कि थी और आदिल लम्बे समय तक उदयपुर में ई टीवी उर्दू के पत्रकार रह चुके अभी भी आदिल जयपुर में ई टीवी उर्दू के पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। पिछले वर्ष डॉ आदिल को साहित्य सम्मान से भी नवाज़ा गया था।
मंगलवार को दरगाह कमिटी के नए सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल ने मंगलवार को कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी स्टाफ ने उनका गुलपोशी कर इस्तकबाल किया। डॉ आदिल सुबह नाजिम दफ्तर पहुंचे। उन्हें कार्यवाहक नाजिम हाजी मोहम्मद सिद्दीक ने पद भार ग्रहण कराया। इसके बाद कमेटी स्टाफ ने उन्हें मुबारकबाद पेश की। मोबीन अहमद खान, अब्दुल अजीज, अब्दुल रहमान, शाहनवाज हुसैन, पूर्व सहायक नाजिम अब्दुल अलीम, बशीरुल कादरी, हनीफ खान और सलामुद्दीन आदि ने उनकी गुलपोशी की। बाद में डॉ आदिल ने कमेटी के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनकी ज्वॉइनिंग रिपोर्ट दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद उबेदुल्लाह शरीफ और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय को भी भेज दी गई है।

डॉ. आदिल को ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह में सहायक नाज़िम पद का कार्य भर सँभालने पर उदयपुर लेकसिटी के अध्यक्ष मनु राव व् प्रेस क्लब की कार्यकारणी के साथ सभी क्लब के साथी सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है ।

बज गया चुनावी ढोल

0

05_03_2014-sampat5
7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में होंगे चुनाव , 16 मई को गिनती
राजस्थान में 17 और 24 अप्रैल को पड़ेंगे वोट
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कुल 9 चरणों होंगे। पहले चरण में वोट 7 अप्रैल को डाले जाएंगे और काउंटिंग 16 मई को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, लोकसभा के साथ 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्कम। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए आयोग ने कुल 9 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहले चरण में 7 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में वोट 9 अप्रैल को, तीसरे चरण में 10 अप्रैल, चौथे चरण में 12 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 24 अप्रैल, सातवें चरण में 30 अप्रैल, आठवें चरण में 7 मई और 12 मई को नौवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 16 मई को होगी।
9 मार्च तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका : इस मौके पर संपत ने कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं उन्हें नाम दर्ज कराने के लिए एक और मौका मिलेगा। संपत ने कहा कि 9 मार्च तक नए वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश भर में करीब 9 लाख कैम्प लगाए जाएंगे।
इस बार 10 करोड़ नए वोटर : मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार करीब 81.4 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। पिछले चुनाव से करीब 10 करोड़ वोटर ज्यादा हैं।
लोकसभा चुनावों में पहली बार नोटा का विकल्प : लोकसभा चुनावों के लिए पहली बार नोटा विकल्प भी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार नोटा विकल्प रखा गया था।
सबको ध्यान में रखकर तारीखों का ऐलान : मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस.संपत ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 4 फरवरी को सभी दलों के साथ हुई बैठक में चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया था। सभी पार्टियों की बातों को ध्यान में रखकर तारीखों का ऐलान किया गया है। उन्होंने तारीखों का ऐलान करते वक्त मॉनसून, त्योहारों परीक्षाओं सहित सभी बातों का ध्यान रखा गया है।गौरतलब है कि 2009 में लोकसभा के चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच 5 चरणों में हुए थे, यानी यह पहली बार होगा, जब देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
कब कहां पड़ेंगे वोट
॥ आंध्र प्रदेश : 30 अप्रैल, 7 मई
॥ अरुणाचल प्रदेश: 9 अप्रैल
॥ असम:12, 17 और 24 अप्रैल
॥ बिहार: 10, 17, 24, 30 अप्रैल, मई 7 और 12 मई
॥ छत्तीसगढ़: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ गोवा: 17 अप्रैल
॥ गुजरात: 30 अप्रैल
॥ हरियाणा: 10 अप्रैल
॥ हिमाचल प्रदेश: 7 मई
॥ जम्मू-कश्मीर: 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 मई
॥ झारखंड: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ कर्नाटक: 17 अप्रैल
॥ केरल: 10 अप्रैल
॥ मध्य प्रदेश: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ महाराष्ट्र: 10, 17 और 24 अप्रैल
॥ मणिपुर: 9 और 17 अप्रैल
॥ मेघालय: 9 अप्रैल
॥ मिजोरम: 9 अप्रैल
॥ नगालैंड: 9 अप्रैल
॥ ओडिशा: 10 और 17 अप्रैल
॥ पंजाब: 30 अप्रैल
॥ राजस्थान: 17 और 24 अप्रैल
॥ सिक्कम: 12 अप्रैल
॥ तमिलनाडु: 24 अप्रैल
॥ त्रिपुरा: 7 और 12 अप्रैल
॥ उत्तर प्रदेश: 10, 17, 24 और 30 अप्रैल, मई 7 और 12
॥ उत्तराखांड : 7 मई
॥ पश्चिम बंगाल: 17, 24, 30 अप्रैल, 7 और 12 मई
॥ अंडमान और निकोबार: 10 अप्रैल
॥ चंडीगढ़: 12 अप्रैल
॥ दादर और नागर हवेली: 12 अप्रैल
॥ दमन और दीव: 30 अप्रैल
॥ लक्षद्वीप: 10 अप्रैल
॥ पुड्डुचेरी: 24 अप्रैल

भविष्य केे्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में एसओजी की जांच शुरू

IMG_0121
उदयपुर। दुर्गा नर्सरी रोड स्थित भविष्य को-ऑपरेटिव सोसायटी की गड़बडिय़ों की जांच के लिए आज सुबह जयपुर की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उदयपुर पुलिस के साथ सीज कार्यालय का ताला खोकर जांच शुरू की है। एसओजी टीम तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है। इनमें निवेशकों के दस्तावेजों की जांच, सोसायटी के लाइसेंस की जांच और सोसायटी कानून के अनुरूप काम कर रही है या नहीं, शामिल है। आज सुबह जयपुर एसओजी टीम के एसपी सुरेंद्र कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस राशि ने मय टीम उदयपुर के डिप्टी गोवर्धनलाल खटीक, भूपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला, डबोक थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया के साथ कार्रवाई शुरू की। यह टीम भविष्य क्रेडिट की कर्मचारी शोभा के साथ दस्तावेजों की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि भविष्य क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी पर निवेशकों द्वारा जमा कराई गई राशि में गबन का आरोप लगाने के बाद सोसायटी की जांच शुरू हुई है। इस जांच के शुरू होने से पूर्व ही सोसायटी के चारों पदाधिकारी लापता हो गए हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है।

ट्रक ने कार को टक्कर मारी, चार घायल, दो गंभीर

cfb1d40f340242b199f80e9fb504dcbcगंभीर हैं।
आज सुबह सात बजे उदयपुर नंबर की इनोवा कार एयरपोर्ट से चार पर्यटकों को लेकर उदयपुर की तरफ आ रही थी। प्रतापनगर चौराहे पर अहमदाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने इनोवा गाड़ी को दायीं तरफ से टक्कर मार दी, जिससे अंदर बैठे भावना भाटिया, प्रकाश भाटिया, मीता भाटिया और अतुल भाटिया घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अमेरिकन हॉस्पीटल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक भावना भाटिया और प्रकाश भाटिया की हालत गंभीर है। टक्कर मारने के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से प्रताप नगर चौराहे पर एक्सीडेंट हो रहे हैं। रविवार को भी एक बच्चें की मौत हो गई। कल भी एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। प्रताप नगर चौराहें पर बड़े वाहनों के ट्रैफिक का दबाव इतना है कि आए दिन छोटी गाडी वाले और दुपहिया वाहन इनकी चपेट में आते रहते हैं।

सूने मकान से नकदी व चांदी के बर्तन चोरी

0

उदयपुर। शहर में चोरों ने दो अलग-अलग मकानों को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी और चांदी के बर्तन चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार एकलिंग कॉलोनी, सेक्टर तीन निवासी एके विश्वास पुत्र जेएम विश्वास ने रिपोर्ट में बताया कि ब्यावर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में उसका पुत्र नौकरी करता है। कुछ समय पहले वह उससे मिलने के लिए ब्यावर गया था। वहां से वापस लौटने पर देखा, तो अलमारी से लगभग २० हजार रुपए की नकदी, चांदी के सिक्के और चांदी के बर्तन चोरी हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद एके विश्वास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस तरह सूरजपोल थाना क्षेत्र के स्वराज नगर निवासी मुकेश पुत्र मांगीलाल सालवी ने रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से बाजार गया था। पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़कर एक टीवी, गैस सिलेंडर, चूल्हा और अन्य सामान चोरी कर लिए।
बाइक चोरी : सवीना निवासी गिरधारीलाल पुत्र हरजीलाल लोहार ने उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला हिरणमगरी थाने में दर्ज कराया है।