डायबिटीज की फ्री जांच करवाने उमड़ी महिलाएं

‘‘अर्न्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन’’

षहर के हाथीपोल क्षेत्र में निःषुल्क डायबिटीज जांच करवाती महिलायें
षहर के हाथीपोल क्षेत्र में निःषुल्क डायबिटीज जांच करवाती महिलायें
उदयपुर , महिलाओं में डायबिटीज रोग के प्रति जागरूकता लाने और उनसे होने वाले गंभीर परिणामों से सचेत करने के लिए दीर्घायु एंडवास डायबिटीज क्लिनिक द्वारा अर्न्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर षहर के हाथीपोल, बोहरवाड़ी, चमनपुरा, भोईवाड़ा, मधुबन, आयड़ क्षैत्रों की सैकड़ो महिलाओं की घर-घर जाकर निःषुल्क डायबिटीज जांच की गई और रोग ग्रस्त महिलाओं को उपचार के लिए प्रेरित किया गया । निर्देषक आनन्द चर्तुवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर आयोजित इस जांच षिविर में 45 प्रतिषत से अधिक महिलाओं में डाबिटीज के लक्षण पाये गये। कही बार महिलाओं में तो प्रथम बार जांच में ही डायबिटीज से ग्रसित होना पाया गया जिन्हें क्लिनिक द्वारा निःषुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई । आगामी माह में दीर्घायु द्वारा षहर के प्रत्येक वार्ड में घर-घर निःषुल्क डायबिटीज षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे षहर वासियों को डायबिटीज से होने वाले लक्षणों एवं बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेगा।

मलेशिया का विमान क्रेश

0

malaysia
पांच भारतीयों सहित 239 लापता
कुआलालंपुर। मलेशिया एयरलाइंस का एमएच 370 यात्री विमान शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 227 यात्रियों समेत 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। इस विमान में पांच भारतीयों समेत 152 चीनी, 38 मलेशियाई, 7 इंडोनेशियाई, 6 आस्ट्रेलियन, 3 फ्रेंच, 2 केनेडाई, 2 न्यूजीलैंड, 2 यूक्रेनी, 1 रूसी, इटली, ताइवान, नीदरलैंड और आस्ट्रिया के यात्री सवार थे। इसके अलावा इस विमान में दो नवजात भी सवार थे। इससे पहले एयरलाइंस ने कहा था कि इसमें कोई भारतीय यात्री सवार नहीं है। वियतनाम के नेवी अधिकारी के मुताबिक यह विमान साउथ चाइना सी के ऊपर क्रेश हुआ है। अधिकारी के मुताबिक यहां पर कोई भी नेवी की बोट नहीं है, लिहाजा राहत कार्यों के लिए नेवी की बोट मंगाई गई हैं। इस विमान से आखिरी बार संपर्क उस वक्त हुआ था जब यह साउथ चाइना सी पर उड़ान भर रहा था। इस विमान का उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही एयर ट्रेफिक कंट्रोल [एटीसी] से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही थी। यह विमान कुआलालंपुर से बीजिंग की उड़ान पर था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद से बीजिंग एयरपोर्ट पर अपनों की खैरियत लेने वालों का तांता लगा हुआ है। यहां पर काफी संख्या में लोग अपने लोगों की खबर लेने आ रहे हैं। एटीसी से संपर्क टूटने के बाद इस विमान का पता लगाने के लिए प्रशासन जुट गया। बोइंग 777-200 के इस विमान ने कुआलालंपुर से मलेशिया के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 12:41 पर उड़ान भरी थी। इसको 6:30 बजे बीजिंग एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन उड़ान के दो घंटे बाद ही इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। इस विमान में सवार यात्रियों में से 160 चीन के थे।
मेहता का जगत से महाप्रयाण

मेहता का जगत से महाप्रयाण

IMG_0297
उदयपुर। पूर्व विदेश सचिव पदम भूषण प्रो. जगत मेहता का आज अशोक नगर स्थित मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। स्व. जगत मेहता की अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे उनके निवास से शुरू हुई, जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए। स्व. मेहता की अंतिम यात्रा में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पीपी सरकार शामिल हुए। राज्य सरकार की तरफ से पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पुष्प अर्पित किए। इनके अलावा सांसद रघुवीर मीणा भी उनके निवास पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे। महापौर रजनी डांगी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, खेरवाड़ा के विधायक नानालाल अहारी, वल्लभ नगर विधायक रणधीरसिंह भींडर भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया, जिला कलेक्टर आशुतोष पेढऩेकर आदि कई प्रशानिक अधिकारी भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा में अर्थी के आगे अग्नि लेकर उनकी दोनों पौत्रियां आराध्या और अनन्या चल रही थी। अशोकनगर स्थित मोक्ष धाम पर विद्युत शवदाह ग्रह में मेहता का अंतिम संस्कार किया गया। शाम को उनके निवास पर उठावना रखा गया है।
IMG_0271IMG_0272
IMG_0280

अवैध रूप से काटे जा रहे हैं पहाड़

IMG_0326
उदयपुर। सरकार के नियम, कई आदेश और जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी चित्रकूटनगर में खेल गांव के आस-पास की पहाडिय़ों पर अवैध कब्जे और पहाडिय़ों को काटना का सिलसिला जारी है। वहां जेसीबी चलना बंद नहीं हो रही है। रसूखदार और अवैध कब्जा करने वाले असामाजिक लोग अपनी मनमर्जी चला रहे हंै। पहाडिय़ां काट कर कॉलोनियां बसाई जा रही है। अवैध निर्माणों के लिए बिजली कनेक्शन तक हो रहे हैं। लोगों ने प्लाट काट कर बिजली के पोल तक गड़वा दिए है, लेकिन जिला प्रशासन फौरी कारवाई करके निर्माण की छूट दे रहा है।
शहर के भूमाफिया इस क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय : शहर के सभी छोटे-बड़े भूमाफिया इस क्षेत्र में सक्रिय हो गए हंै। सबसे अधिक जमीनों के दाम पिछले सालों में इसी क्षेत्र के बढ़े है। यहीं से निकलने वाले बाइपास पर फोर लेन हाइवे भी स्वीकृत है। इससे इस क्षेत्र के जमीनों की कीमतें आसमान पर है। यहीं वजह है कि अफसरों की मिलीभगत से भू-माफिया पहाडिय़ों पर कब्जे करवा रहे हैं। कई बार पुलिस व यूआईटी ने उन्हें वहां से हटाया, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद फिर पहाड़ काटने का काम शुरू हो जाता है।
आचार संहिता लगी और काम शुरू : आचार संहिता लगते ही अवैध निर्माणों ने जोर पकड़ लिया हैं, क्योंकि सभी प्रशासनिक अधिकारी चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त है। ऐसे में कोई रोकने वाला नहीं। चित्रकूट नगर पर ही मुख्य सड़क के किनारे पहाड़ों पर आज एक साथ चार बड़ी जेसीबी लगी हुई थी और जब तक आचार संहिता हटेगी तब तक पहाड़ी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। कई कब्जे धारी इन पहाडिय़ों पर कब्जा कर छोटा मोटा निर्माण करवा कर बिजली कनेक्शन ले रहे हंै।
नियम की पालना भी नहीं : उदयपुर की पहाडिय़ां उसके सौंदर्य का प्रतीक है। पहाडिय़ां काटने से उदयपुर की सुंदरता पर भी फर्क पड़ेगा। चित्रकूटनगर में हो रहे पहाड़ी काटने का काम नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। पहाड़ी पर अगर निर्माण की स्वीकृति भी मिलती है, तो उसका नियम है कि उसको एक निश्चित ऊंचाई तक ही काट कर निर्माण किया जा सकता है तथा 80 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली विकसित होनी चाहिए।

॥मुझे भी चित्रकूट नगर की पहाडिय़ों पर कब्जे और कटाने की जानकारी मिली है में अपने अधिकारियों को भिजवाकर कार्रवाई करवाता हूं।
-एस. मेहता,
सचिव, यूआईटी

नये पूजा स्थलों का धड़ल्ले से निर्माण

IMG_0323
उदयपुर। इन दिनों शहर में कई स्थानों पर नये पूजा स्थलों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है, लेकिन जिलाधिकारी इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट ने नये पूजा स्थालों के निर्माण पर रोक लगाते हुए इसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर डाली है। पिछले दिनों रामदेवरा जाने वाले पद यात्रियों के विश्राम और भोजन के लिए राम रसोड़े स्थापित किए गए थे। ऐसा ही एक विश्राम स्थल नये आरटीओ के पिछवाड़े बनाया गया था। इसी दौरान वहां एक देवरा भी बना दिया गया, जिसे अब विस्तार दिया जा रहा है। चित्रकूटनगर की पहाड़ी पर भी ऐसे ही दो पूजास्थल विकसित किए जा रहे हैं। इनमें अवैध रूप से बिजली की चोरी भी की जा रही है। सौ फीट रोड पर भीलों के देवरों को हटवाकर उसे अन्यत्र जगह दी गई, लेकिन वहां सड़क के किनारे फिर से चबूतरा बनाकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है।

भाजपा ने की लोकसभा चुनावों की विभिन्न समितियों का गठन

0

jhjj copy
उदयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा में जोर-शोर से शुरू हो गई है। आज से उदयपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों की शुरुआत की गई, जिसके लिए लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की जा रही है।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की जा रही है। पहले सभी को अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से मीटिंग की जा रही है तथा आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम एक वोट, चाय पर चर्चा मतदाता सूचियों में नाम जुड़ाने के कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है। दो बजे बाद सभी की साथ में पंचायती राजमंत्री गुलाबचंद कटारिया मीटिंग लेंगे।
चाय पर चर्चा: उदयपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन आज शाम को पांच स्थानों पर होगा। इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर पैनल वाद-विवाद होगा। ये पैनल चर्चा मोदी से वार्तालाप से पहले होगा। जिन मुद्दों पर विचार होना, वह एक ऑनलाइन पोल द्वारा निर्धारित किया जाना है। ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम उदयपुर में संगम टी स्टॉल, भट्टियानी चौहट्टा, मामाजी की हवेली के सामने, राजू टी स्टॉल, लकड़वास रोड़, भोइयों की पंचोली, कानपुर, जिम्मी अल्पाहार, सुखाडिय़ा विवि मुख्य द्वारा के पास, उन्नति रेस्टोरेंट, बडग़ांव पंचायत समिति के पास, पटेल टी स्टॉल, वीआईपी कॉलोनी, पानेरियों की मादड़ी, सेक्टर 9 एवं कानोड़ में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर नरेन्द्र मोदी के साथ उपस्थित जनसमूह विभिन्न विषयों विशेषकर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करेगा। कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रारंभ होकर नौ बजे तक सभी जगहों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।
समितियों का गठन: भाजपा उदयपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रबंधन के लिए प्रभारी प्रमोद सामर के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें कार्यालय समिति एनसी जैन, नाथूलाल जैन, कानून (विधि) समिति एडवोकेट रोशनलाल जैन, मीडिया समित चंचल अग्रवाल, कार्यक्रम समिति भगवान खारोल, ईश्वर सुथार, सुराज रथ समिति भंवरसिंह पंवार, नंदलाल सुथार, नवमतदाता अभियान विजय दलाल, सोशल मीडिया समिति प्रवीण दक, मुद्रण प्रकाशन समिति सुशील जैन, सामग्री वितरण समिति भंवर सिंह राठौड़, सत्कार समिति रवि नाहर, रामचन्द्र अग्रवाल, वाहन प्रबंधन समिति पारस सिंघवी, दीपक बोल्या, सीए समिति सीए आशीष कोठारी है।

हज यात्रियों की नई परेशानी

passportbg copy
उदयपुर। हज पर जाने के इच्छुक कई लोगों के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बावजूद अब तक पासपोर्ट नहीं मिल पाया है और 15 मार्च तक पासपोर्ट नहीं बनवाया, तो हजयात्रा अटक सकती है।
हज यात्रा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 मार्च है और शहर ही नहीं पूरे उदयपुर जिले और आसपास के डूंगरपुर, बांसवाड़ा आदि जगह कई ऐसे लोग है, जो अभी तक पासपोर्ट का ही इंतजार कर रहे हैं। पासपोर्ट ऑफिस जोधपुर होने से और भी अधिक परेशानी हो रही है। लोगों को बार-बार जोधपुर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई लोगों को तो पासपोर्ट का आवेदन किए हुए तीन महीने तक हो गए हैं और अभी तक उनका पासपोर्ट नहीं आया। कई लोगों की पुलिस इंक्वायरी तक नहीं आई। पुलिस इंक्वायरी आने के महीने भर बाद पासपोर्ट आता है। बिना पासपोर्ट के अब इन लोगों के लिए हज यात्रा करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि आवेदन करने के लिए पासपोर्ट का होना जरूरी है।
स्टेट हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद का कहना है कि आवेदन करने के लिए पासपोर्ट जरूरी है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग हज आवेदन फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट बनने का इंतजार कर रहे हैं। शाहिद मोहम्मद ने बताया कि 15 मार्च, 2014 तक जारी पासपोर्ट धारी व्यक्ति ही हजयात्रा का आवेदन फॉर्म भर सकता है।

मतदाता सूचियों का प्रदर्शन रविवार को

सभी मतदान केन्द्रों पर भरे जायेंगे फार्म – 6
उदयपुर, आसन्न लोकसभा चुनाव 2014 के तहत अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का प्रदर्शन सभी मतदान केन्द्रों पर 9 मार्च (रविवार)को किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स को निर्देश दिए हंै कि वे 9 मार्च को अपने मतदान केन्द्र पर रहकर दायित्व का भली भांति निर्वहन करें।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी बीएलओ सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर 10 मार्च 2014 को अंतिम रूप में प्रकाशित मतदाता सूची का प्रदर्शन करेंगे तथा आमजन के नाम मतदाता सूची में दर्ज न होने की स्थिति में फार्म सं. 6 मौके पर ही भरवायेंगे। बीएलओ समुचित मात्रा में फार्म-6 को उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। बीएलओ प्राप्त आवेदनों की सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जमा कराएंगे। जिससे परिवर्धन की पूरक सूची के कम्प्यूटरीकरण का कार्य अविलम्ब संपादित हो सके।

जिला स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसडरों की कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर, निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देशानुसार ब्राण्ड एम्बेसडरों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला जिलाधीश सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त 40 ब्राण्ड एम्बेसडरों सहित 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के प्रथम चरण में स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने ब्राण्ड एम्बेसडरों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से ब्राण्ड एम्बेसडरों की स्वीप गतिविधियों द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 में अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आठों विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण एवं विकास अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर फार्म नम्बर 6, 7, 8 एवं 8ए को भरने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ईवीएम की जानकारी भी ब्राण्ड एम्बेसडरों को दी गई।
हस्ताक्षर अभियान :- कार्यशाला के दौरान उपस्थित ब्राण्ड एम्बेसडरों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर पर हस्ताक्षर कर अधिकाधिक मतदान का संकल्प लिया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुलाबबाग में प्रात:कालीन भ्रमण के दौरान शहरवासियों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर पर हस्ताक्षर कर शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर लगभग ग्यारह सौ लोगों ने हस्ताक्षर किये। यह जानकारी स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने दी।

लोकसभा चुनाव के लिए शहर भाजपा ने किया समितियों गठन

उदयपुर । भारतीय जनता पार्टी उदयपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रबंधन के जरिये आगामी लोकसभा चुनाव में विजयी हासिल करने हेतु लोकसभा उदयपुर चुनाव प्रभारी प्रमोद सामर के नेतृत्व में पूरी रणनीति बना चुनावी बिगुल बजाने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक श्रेष्ठ चुनाव प्रबन्धन के लिए विभिन्न समितियों का गठन निम्न प्रकार किया गया है:-
1. कार्यालय समिति – एन. सी. जैन, नाथूलाल जैन
2. कानून (विधि) समिति – एडवोकेट रोशनलाल जैन
3. मीडिया समिति – चंचल अग्रवाल
4. कार्यक्रम समिति – भगवान खारोल, ईश्वर सुथार
5. सुराज रथ समिति – भंवर सिंह पंवार, नन्दलाल सुथार
6. नवमतदाता अभियान – विजय दलाल
7. सोशियल मीडिया समिति – प्रवीण दक
8. मुद्रण-प्रकाशन समिति – सुशील जैन (24)
9. सामग्री वितरण समिति – भंवर सिंह राठौड़
10. सत्कार समिति – रवि नाहर, रामचन्द्र अग्रवाल
11. वाहन प्रबंधन समिति – पारस सिंघवी, दीपक बोल्या
12. सी.ए. समिति – सीए आशीष कोठारी