गुलाबबाग में घटिया सड़क निर्माण

IMG_0552
उदयपुर। शहर के बीच सबसे बड़़े गुलाबबाग में नगर निगम द्वारा बनायीं गयी सड़क मात्र तीन दिन में उखड गयी। पूरे बाग़ में सड़क से हटा डामर और कंक्रीट बिखरा पड़ा है।
विभागों की लड़ाई और नगर निगम की उपेक्षा का शिकार गुलाबबाग़ पहले से ही अनाथ पड़ा हुआ है, ना तो कोई रखवाली करने वाला है ना ही कोई देख रेख करने वाला। पी डब्ल्यू डी और नगर निगम के बीच बाग़ की हालत खराब हो रही है । जनता और के दबाव में आकर जब नगर निगम ने सुध ली और बाग़ में सड़क पर और डामरीकरण का काम किया।लेकिन एक तरह से पूरा बेगार टाली गई। सड़क पर बिछाई गयी कंक्रीट और काम का निर्माण इतना घटिया था कि मात्र तीन दिन में पूरी सड़क बदहाल हो गयी। यही नहीं जहां पहले अच्छी सड़क थी, अब वहां पर जगह जगह सड़क में गड्ढे हो गए है। पूरे बाग़ में कंक्रीट उखड गयी है । सुबह शाम घूमने आने वाले शहर वासियों के लिए और अधिक मुसीबत हो गयी है। गुलाब बाग़ में बनायीं गयी सड़क शेर वाली फाटक से शुरू हो कर गांधी मूर्ति तक है ।
:निर्माण में घटिया सामग्री इस्तमाल की गयी है। सड़क कही छोटी कही संकरी, कही लाइनिंग भी नहीं की गयी है। गुलाबबाग़ की सुंदरता बढऩे के बजाये और अधिक बिगड़ गयी है। ज्। गणपत लाल , उधान अधीक्षक।

सोनिया और राहुल का चरित्र हनन

sonia_rahul
उदयपुर शहर में बांटी जा रही दो पुस्तिकाओं में सोनिया को
कॉल गर्ल व राहुल को गैंग रेपिस्ट बताकर दिया ब्योरा
उदयपुर। आम चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चरित्र हनन की अमर्यादित कोशिशें भी तेज होती जा रही हैं। शहर में कुछ लोग गुप्त रूप से दो पुस्तिकाएं वितरित कर रहे है, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से लांछित किया जा रहा है। एक पुस्तिका का नाम है क्रसोनिया की बर्बरता व साजिशञ्ज तथा दूसरी का शीर्षक क्रराहुल की रावण लीलाञ्ज है।
ये दोनों पुस्तिकाएं क्रसंस्कृति रक्षक संघञ्ज की ओर से मुद्रित और प्रकाशित किया जाना बताया गया है। इस संगठन का मुख्यालय शास्त्री नगर दिल्ली और फोन नम्बर 011-32674126 अंकित किया गया है। ब्यौरे में जाए तो सोनिया गांधी को रूसी जासूसी संस्था केजीबी की एजेंट करार दिया गया है। इनमें बताया गया है कि सोनिया का असली नाम एंटोनिया माइनो है जबकि राहुल का राउल विन्सी है। केवल नाम ही नही शिक्षा और कॉलेज तक झूठे बताने का दावा किया गया है। इनमें राहुल गांधी को व्यभिचारी बताते हुए गेंग रेपिस्ट करार दिया गया है। जबकि श्रीमती सोनिया गांधी को किशोरावस्था में कॉल गर्ल का धंधा करने वाली बताया गया है। सोनिया के नाम वाली पुस्तिका में आसाराम बापू का बचाव भी किया गया है।

छोटी दुकान हो या मॉल, शॉपिंग करो संभलकर-कम हो सकता है तौल

weighing-scale-831540उदयपुर. शॉपिंग के दौरान आप जिस चीज को एमआरपी चुकाकर ला रहे हैं वो वजन में कम हो सकती है। ये चीज चाहे खुली हो या पैक। छोटी दुकान, जनरल स्टोर हो या शॉपिंग मॉल। तौल में गड़बड़ी की शिकायतें सभी जगह से आ रही हैं। परंपरागत कांटे-बाट ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक स्केल और ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में भी वजन कम आ रहा है। जल्दबाजी में रहने वाले उपभोक्ता इसका ध्यान नहीं रखते। तौल को सही रखने की जिम्मेदारी वाला विभाग भी कम स्टाफ और फौरी कार्रवाई के बूते कुछ कर नहीं पा रहा है।

सूरजपोल चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान पर इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला। दुकानदार ने काउंटर कांटे के दोनों पलड़ों को जोडऩे वाली बीम के बीच 20 से 50 ग्राम का बाट फंसाया हुआ था। जब ग्राहक ने इस पर आपत्ति की तो दुकानदार ने बिना कोई कारण बताए बाट तुरंत हटा लिया। इस ग्राहक ने बाट-माप एवं तोल विभाग में शिकायत दी। सूरजपोल क्षेत्र में मिठाई की एक दुकान पर तराजू में कुछ इस तरह फंसाया हुआ था बाट। एक ग्राहक ने यह ठगी पकड़ी।

जागरूक उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता मंच से पाया न्याय

केस-1 : 55 ग्राम कम निकला था डिटर्जेंट पाउडर

गत वर्ष हिन्दुस्तान यूनी लीवर कंपनी को 55 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर का पैकेट बेचना महंगा पड़ा। बाट माप एवं तोल विभाग ने भी कम वजन पाया और कंज्यूमर कोर्ट ने एक लाख क्षतिपूर्ति राशि ग्राहक को दिए जाने के आदेश दिए।

केस-2: मॉल से खरीदे टूथब्रश के वसूले 10 रुपए ज्यादा

कुशल रावल ने बिग बाजार से 69 रुपए एमआरपी का टूथब्रश खरीदा था, लेकिन 79 रुपए वसूले गए। उपभोक्ता मंच ने परिवाद व्यय के साथ 3 हजार रुपए अदा किए जाने के निर्देश दिए।

8 हजार व्यापारिक संस्थान, जांच अधिकारी 1

विधिक माप विज्ञान विभाग में मात्र एक विधिक माप विज्ञान अधिकारी हैं जिन पर उदयपुर के 5 हजार और बांसवाड़ा के 3 हजार व्यापारिक संस्थानों के जांच का जिम्मा है। नियमानुसार 1500 व्यापारिक संस्थान पर 1 जांच अधिकारी होना जरूरी है। उदयपुर में 2013-14 में 170 चालान काटे गए। 70 मामलों की सुनवाई के बाद 1 लाख 57 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इसमें पैकिंग प्लांट, इंडस्ट्री, पेट्रोल पम्प, मॉल एवं अन्य व्यापारिक संस्थान शामिल हैं।

व्यापारिक संगठन भी हैं उपभोक्ताओं के हक में

॥कृषि मंडी कार्यालय में कई ग्राहक शिकायत करते हैं, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया जाता। विधिक माप विज्ञान विभाग से वेरिफिकेशन कराने के बाद भी कई व्यापारी गड़बड़ी करते हैं, जिनकी जांच नहीं होती। हमारे संघ से जुड़े व्यापारी अगर ऐसा करते हैं तो उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।- मुकेश खिलवानी, सब्जी फूड व्यापार संघ

जानना जरूरी है

प्रोडक्ट या सेवा का मूल्य तथा हर्जाने के लिए चाही गई रकम 20 लाख रुपए तक होने पर जिला मुख्यालय स्थित जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच में।

20 लाख से 1 करोड़ रुपए होने पर राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग और एक करोड़ से अधिक होने पर राष्ट्रीय आयोग में।

शिकायतकर्ता तथा जिसके खिलाफ शिकायत करनी है उसका पूरा नाम और पता।

प्रोडक्ट एवं सेवा का विवरण।

शिकायत संबंधी दस्तावेज खासकर बिल आदि लगाने होंगे।

शिकायतकर्ता या फिर उसके एजेंट के हस्ताक्षर

कोई बिल नहीं दे रहा है तो उपभोक्ता मंच, विधिक माप विज्ञान विभाग में शिकायत करें।

खरीदारी करते समय ये रखें ध्यान

माल को खरीदते समय पैकेट पर लिखे विवरण को ध्यान से पढ़ें।

माल का कैश मेमो ((रसीद)) जरूर लें। आईएसआई, एगमार्क एवं प्रोडक्ट्स की उत्पादन तिथि को जरूर देख लें।

काउंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तराजू तथा बाट पर नजर रखें।

ये है हकीकत

5 हजार व्यापारिक संस्थान हैं जिले में

170 व्यापारियों के चालान काटे इस वर्ष

6 साल में सजा किसी को नहीं, सिर्फ जुर्माना

8 हजार व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए अधिकारी सिर्फ 1

1500 प्रतिष्ठानों पर होना चाहिए एक अधिकारी

70 मामलों में वसूला जुर्माना

पत्नी मायके चली गई तो बेटा-बेटी को जहर देकर खुद भी पी लिया

5801_3कुंवारिया(राजसमंद). वगतपुरा गांव में बीती रात एक टैक्सी ड्राइवर युवक ने दोनों बेटा-बेटी को जहर मिली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई और बाद में खुद ने भी पीकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। दो दिन पहले हुई अनबन के चलते पत्नी सोमवार को पीहर चली गई थी। पुलिस के अनुसार इस घटना में लापस्या पंचायत के वगतपुरा निवासी उदयलाल (33) पुत्र किशोर जाट, उसके बेटे सुभाष (10) व बेटी रवीना (6) की मौत हो गई।
5805_2

5804_1मंगलवार सुबह उदयलाल की बहन घर आई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी हलचल नहीं हुई तो किरायेदार शंकरलाल व ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा उखाड़ा। कमरे का नजारा देखकर सब दंग रह गए। दोनों बच्चे मृत पड़े हुए थे, जबकि उदयलाल की सांसें चल रही थीं। परिजन व ग्रामीण तीनों को आरके अस्पताल ले गए, जहां उदयलाल की भी मौत हो गई। घटना वाली रात घर में ये तीनों ही थे। उदयलाल की पत्नी लादी देवी (28) पीहर भीलवाड़ा जिले में उल्लाई में थी।

वोटिंग निशान दिखाने पर मिलेगा सस्ता पेट्रोल

0

Pump635209-04-2014-09-18-99Nइस बार लोकसभा चुनाव में वोट डालने पर आपको सस्ता पेट्रोल मिलेगा। वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली और एनसीआर के 67 पेट्रोल पंपों ने खास पहल शुरू की है।
दिल्ली और एनसीआर में वोट डालने का निशान दिखाने पर आपको एक लीटर पेट्रोल पर 50 पैसे की छूट मिलेगी। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के महासचिव अजय बंसल ने बताया,गुरूवार को मतदान के दौरान पेट्रोल पंपों पर आने वाले लोगों को वोटिंग का निशान दिखाने पर एक लीटर पेट्रोल पर 50 पैसे की छूट मिलेगी।
बंसल ने कहा,हमने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से पोस्टर कैंपने शुरू किया है। राजधानी में कुल 398 पेट्रोल पंप हैं लेकिन सस्ता पेट्रोल सिर्फ 67 पेट्रोल पंप पर ही मिलेगा।

… अब विदेशों में नहीं चाहिए युवाओं को नौकरी !

0

amrica 635208-04-2014-07-21-99Nभारतीय लोग नौकरी के लिए पश्चिमी देशों में जाने से हिचकिचा रहे हैं जिसकी वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है। वहीं दूसरी ओरए अत्यधिक कार्यकुशल कर्मचारी भारत में अच्छे अवसरों की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं।
एक अध्ययन के मुताबिक, “40 प्रतिशत भारतीय आर्थिक नरमी के चलते रोजगार के लिए पश्चिमी देशों की ओर रूख करने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं।”
amrica 265308-04-2014-07-21-99Wअध्ययन में पाया गया कि अत्यधिक कार्यकुशल पेशेवर भारत में बेहतर आर्थिक अवसरों को देखते हुए स्वदेश लौट रहे हैं। इन्हीं अवसरों के चलते इन पेशेवरों ने पश्चिमी देशों का रूख किया था। अध्ययन के मुताबिकए 34 प्रतिशत भारतीय अब भी नौकरी के लिए पश्चिमी देशों की ओर रूख करना चाहते हैंए जबकि 26 प्रतिशत उद्यम लगाने के इच्छुक हैं।

गजब! महिला ने पहनी 6 अंडरवियर और छुपा लाई 2 किलो सोना!

gold in underwear3205-04-2014-11-23-99Wलोग तस्करी करने के लिए कौन-कौनसे तरीके इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन हाल ही में जो इस महिला ने किया उसें देखने और सुनने वाले सब हक्के-बक्के रह गए।
हाल ही में मुम्बई एयरपोर्ट पर केन्या की जामा दाबिर नाम की एक महिला को 2.14 किलो सोने की ज्वैलरी की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है, लेकिन इस महिला द्वारा यह सोना लाने के तरीके का जब कस्टम अधिकारियों को पता चला तो सभी सन्न रह गए।
जामा दाबिर ने गोल्ड ज्वैलरी को अपनी अंडरवियर में छुपा रखा था और इसने एक या दो नहीं बल्कि पूरी 6 अंडरवियर पहन रखी थी। जिनको एक के बाद उतरवाकर देखा गया तो एक प्लास्टिक बैग में गोल्ड ज्वैलरी मिली जिसकी कीमत 54.2 लाख रूपए आंकी गई।
जब इस महिला के बारे में ज्यादा छानबीन की गई तो सामने आया कि यह उसकी तीसरी भारत यात्रा थी, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है पहले भी उसने गोल्ड तस्करी के लिए ऎसा ही तरीका अपनाया होगा।
हालांकी अंडरवियर में सामान छुपाकर तस्करी करने का यह पहला मामला नहीं है, इससें पहले भी विहारी पोद्दार नाम के एक शख्स को अपनी अंडरवियर में 2.45 करोड़ रूपए की डायमंड ज्वैलरी छुपाकर लाने के आरोप में पकड़ा गया था।

माता का अनोखा भक्त, शरीर पर उगा दिए जवारे!

0

man worship3208-04-2014-04-00-99Wकिसी ने सच ही कहा है भक्ति में अपार शक्ति होती है। नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्त कई तरह से अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। इनमें कई ऎसे भी होते हैं जो कठिन तपस्या का मार्ग चुनते हैं। मध्यप्रदेश के सिवनी में एक ऎसे ही भक्त को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
man worship1408-04-2014-04-00-99Dरेलवे क्रासिंग स्थित कालिका मठ में बाल संत नवनीत महाराज के शिष्य शिवा यादव (35) ने जमीन में लेटकर अपने शरीर पर जवारे बोए हैं। शिवा की भक्ति शहर में हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है।
शिवा पिछले पांच साल से अपने शरीर में जवारे बो रहे हैं। बालसंत नवनीत महाराज का कहना है कि शिवा नौ दिनों तक सिर्फ नींबू का रस ग्रहण करता है। सभी कामकाज और शारीरिक आवश्यकताओ को त्यागकर जवारे बोए हैं। शिवा पांच सालों से प्रतिवर्ष ऎसा करते आ रहे हैं।
नवनीत महाराज कहते हैं कि शिवा की भक्ति अब इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि चैत्र नवरात्रि में विशेष रूप से लोग शिवा के शरीर पर बोए गए जवारे के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं।

धर्मेन्द्र ने बेचा उदयपुर का बंगला

1a
॥परसराम सुयल ने खरीदा ॥एक भी दिन नहीं रहा सांसद-अभिनेता
का परिवार ॥सार्वजनिक संपत्ति की बंदरबाट का बड़ा खुलासा
मनीष पांचाल/ भावेश जाट
उदयपुर। आखिर अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी उदयपुर को दगा दे ही दिया। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड से उदयपुर में रहने के लिए मकान लिया लेकिन उसे क्रब्लैकञ्ज में बेच दिया। इस सौदे में उन्होंने लाखों रूपए कमा लिए। यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हे कुल कितना मुनाफा हुआ हैं।
हाउसिंग बोर्ड ने अभिनेता धर्मेन्द्र को सांसद कोटे के अंतर्गत पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना में ६-ए-३३ नंबर का आवासीय बंगला आवंटित किया था। इस बंगले के भूखंड की साइज ४०&६५ वर्गफुट है, जिसकी कीमत किश्तों में करीब ३५ लाख रूपए बताई, जो सरकारी रेट है। इसके बेचान में ऊपर से कितना लेन देन हुआ, यह अनुसंधान का विषय है। वैसे माना जाता है कि इस प्रकार के सौदों में विक्रेता और खरीददार दोनों को ही अच्छा लाभ मिलता है। नुकसान तो आमजनता को होता हैै, जिसकी भू-संपदा की इस तरह बंदरबाट की जा रही है।
बीकानेर से भाजपा के सांसद रहे अभिनेता धर्मेन्द्र ने उदयपुर में रहने की इच्छा जताते हुए पानेरियों की मादड़ी की वीआईपी स्कीम में आवास बुक कराया। किश्तों में ३५ लाख रूपये जमा कराए गए। यह कार्रवाई जून २०१२ से शुरू हुई। मार्च २०१३ में कब्जा प्राप्त किया गया। बाद में यह बंगला परसराम सूयल के नाम पर ट्रांसफर करवा दिया गया। परसराम सूयल क्र पारस ञ्ज होटल के मालिक है, जिन्होंने देबारी में हिन्दुस्तान एग्रो नाम से एक केमिकल कारखाना खोला था और वहां भारी प्रदूषण फैला कर बंद कर दिया था। सलूम्बर चौराहे पर खड़ी पारस होटल और उसके पास पारस सिनेमा की जमीन हथियाने में भी भारी फ्राड किया बताते हैं। बताया गया है कि अभिनेता धर्मेन्द्र को हाउसिंग बोर्ड से यह फ्राड करने के लिए परसराम सूयल ने ही उकसाया। सारी कागजी खानापूर्ति भी सुयल ने ही पूरी करवाई तथा सांसद कोटे से मिलने वाले लाभ का आपस में बंटवारा कर लिया।
बहरहाल गरीबों के लिए सस्ते आवास बनाने और किश्तों में आवंटित करने के जनहितकारी उद्देश्य को लेकर स्थापित किए गए हाउसिंग बोर्ड में विधायकों, सांसदों और अफसरों ने मिलकर अरबों रूपये की सार्वजनिक संपत्ति की बंदरबांट कर ली है, जिसका यह एक उदाहरण है। इसका खुलासा निष्पक्ष जांच से सामने आ सकता है।

बेलगाम सोशल साइट से परेशानी

Microsoft Word - web 2.0 logos.doc
उदयपुर। लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है। चुनाव का प्रचार तेज होने लगा है। पार्टियां और प्रत्याशी सोशल साइट का सहारा धड़ल्ले से ले रही है। ऐसे में इन सोशल साइट पर भड़काऊ भाषण और भड़काऊ मैसेज बल्क में एक मोबाईल से दूसरे मोबाइल में शेअर हो रहे है । जिनमें कई नेताओं के भड़काऊ भाषण और कई फेक विडियों अपलोड किये जारहे है। आज के दौर में हर हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल फोन है । और व्हाट्स- एप और बीबीएम् ( ब्लेक बैरी मेसेंजर ) का चलन बढ़ा है । इन चुनावों में ये एप्स सबसे बड़े हथियार के रूप में काम आ रहे है । चुनाव आयोग और पुलिस ने इनसे निपटने के लिए एक सेल तो बना लिया है, लेकिन तकनीकी अड़चनें सामने आ रही हैं।
कैसे मैसेज हो रहे है अपलोड
अमित शाह का दिया गया भड़काऊ भाषण , सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार मसूद का क्रमोदी की बोटी बोटी कर देने वाला विडियो , उप्र सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खां का मोदी को लेकर वह बयान जिसमें उन्होंने मोदी को संघ का गुंडा और कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई बताया, खूब अपलोड किया जा रहा है। इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी जिन्हें पिछले दिनों जयपुर, जोधपुर और सीकर से पकड़ा गया था, उनकी हिमायत में कई मैसेज इन दिनों फ्लो हो रहे हैं। इसके अलावा भड़काऊ टेक्स्ट मेसेज की तो एक बाढ़ सी आ गयी है । यही नहीं कई जनसभाओं के विडियो के साथ वक्ता की आवाज में अलग से भड़काऊ बाते रिकॉर्ड कर उसको एडिट करके अपलोड किया जा रहा है ।
त्वरित कार्रवाई में ये तकनीकी पेच
वाट्स-एप पर आने वाले मैसेज को टैप करना या फ्लो होने से रोकना नामुमकिन। वाट्स-एप के जरिए आने वाला मैसेज कॉम्पैक्ट डिस्क रिकॉर्डेबल (सीडीआर) नहीं होता। वाट्स-एप सिम बेस सर्विस नहीं है। नेट बेस सर्विस होने के कारण मेन सर्वर से ही रिकॉर्ड मिल सकता है। वाट्स-एप का मेन सर्वर यूएस में होने के कारण आपत्तिजनक वीडियो या मैसेज का रिकॉर्ड जुटाने की प्रक्रिया काफी पेचीदा है।
इन पर रखी जा सकती है निगाह
॥ फेसबुक (इसका सर्वर भारत में जयपुर में है)
॥ गूगल अकाउंट (इसका सर्वर भारत में हैदराबाद, मुंबई और नागपुर में है)
॥ याहू अकाउंट (इसका सर्वर भारत में बेंगलुरू में है)
॥ फोन कॉल्स (कंपनियों से कॉल डिटेल के आधार पर कर सकते हैं इंटरसेप्ट)
॥ लॉ एंड ऑर्डर बिगडऩे का हवाला देकर मांगते हैं रिकॉर्ड।
॥फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल साइट पर पार्टियों व प्रत्याशियों के आधिकारिक एकाउंट से यदि कोई आपत्तिजनक मैसेज या विडियो पोस्ट होता है तो उस पर चुनाव आयोग के कार्रवाई करने के निर्देश है और उनपर हम निगाह भी रखे हुए है। व्हाट्स- एप या बीबीएम् पर कोई भड़काऊ भाषण या विडियो शेअर करता है तो उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा बन सकता है, और शिकायत आने पर कारवाई की जा सकती है।
-आशुतोष पेढऩेकर,
जिला निर्वाचन अधिकारी, उदयपुर