माय ऍफ़ एम 94.3.की 7 वी एनिवर्सरी में जियो दिल से

1907378_745309912182348_1408544396200944559_n९४.३ माय फेम आज अपनी ७वो एनिवर्सरी मना रहा है इस मौके पर माय आर जे
उदैपुर वासियो को उनसे मिले प्यार और अपने पण के लिए धन्यवाद दे रहे हैं
1467296_177535129106907_100618832_n10492561_428693203940437_8623189614134696399_n

index. इतना ही नहीं इस मौके पर सलाम उदैपुर और हैप्पी इवनिंग शो में आप 7
वा सांग पहचान कर ढेरो इनाम जीत सकते हैं
९४.३ माय फेम आज अपनी ७वो एनिवर्सरी मना रहा है इस मौके पर माय आर जे
उदैपुर वासियो को उनसे मिले प्यार और अपने पण के लिए धन्यवाद दे रहे हैं
. इतना ही नहीं आज इस मौके पर सलाम उदयपुर और हैप्पी इवनिंग शो में आप
7 वा सांग पहचान कर ढेरो इनाम जीत सकते हैं

आर जे जीत शो – सलाम उदयपुर –
शो टाइम – सुबह ७ से ११
यूएसपी – मनोरंजन के साथ जान कारी
मैं मन का मीत आर जे जीत के रूप में उदयपुर में जाना जाता हूँ , मेरा
बचपन , पढ़ाई सब कुछ यही हुआ
इसिलये लेकसिटी से मेरा रिश्ता बहोत गहरा हे , मेरे शो के साथ आप सभी ने
मुझे दिल से अपनाया और अपने दिल में जगह दी और मेरे शो और मुझे सबसे
लोकप्रिय आर जे बनाया इस के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया आगे भी
मैं आपका जानकारियों के साथ भरपूर मनोरंजन करता रहूँगा .

आर जे परागी
शो – तुम्हारी मेरी बातें
शो टाइम – ११ से ३ pm
यु एस पी – महिलाओ की दोस्त और उनकी हमराज
महिलिओ की मैं हूँ दोस्त आर जे परागी जो उनके खाली समय में उनके लिए
मनोरंजन के साथ साथ बहोत सारी लाभदायक जानकारी दिल को चुने वाले सांग्स
के साथ शेयर करती हूँ , मैं उदयपुर का मुझे दिए हुए प्यार और अपने पण के
लिए शुक्रिया अदा करती हूँ

आर जे माही
शो – जीना इसी का नाम है
शो टाइम- ३- ५ PM और रात ९-10pM आर जे माही
शो – जीना इसी का नाम है
यु एस पी – मैं अपनी आवाज से और अपनी कहानियो से सभी की दिन भर की थकान
दूर कर के उन्हें राहत देती हूँ

मुझे पूरा उदयपुर माही के नाम से जनता हे और अपने शो को ढेर सारा प्यार
देने के लिए सभी का शुक्रिया आज ७ सालो के आपके साथ की ही वजह से हम सब
आपके दिल में जगह बना के नंबर १ बने हैं और आगे भी आपका ऐसे ही मनोरंजन
करते रहेंगे

आर जे शोनाली
शो – हैप्पी इवनिंग
शो टाइम – ५ से ९ PM
यु एस पी – इवनिंग तो सभी की हैप्पी होती हे मगर मैं शोनाली शाम को गुड़ी
गुड़ी बनाती हूँ
मैं चुलबुली , शरारती शोनाली कोटा में पाली बढ़ी और अब अपने शो के ज़रिये
उदयपुर की शाम में मस्ती और मनोरंजन का रंग भर्ती हूँ
उदयपुर वासियो से मिले प्यार से मुझे बढ़ावा मिलता हे और मैं इस प्यार
दोस्ती और अपने पण के लिया आप सब का थैंक्स करती हूँ .

एजेंसी से घर दूर तो सिलेंडर महंगा

rpkgonl010070720147Z55Z12 AMप्रदेश में शहर-कस्बों के बाहरी इलाकों और गांव-ढाणियों में रहने वाले रसोई गैस उपभोक्ता “कड़वी दवा” पीने को तैयार रहे।

यदि आपका घर एजेंसी से 15 किमी से दूर है तो सिलेंडर के दाम अधिक चुकाने होंगे।

खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने गैस एजेंसी संचालकों को निश्चित दूरी के बाद हर किमी पर एक रूपए अतिरिक्त वसूलने की छूट दी है।

उपभोक्ता के बिल में भी अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज का जिक्र किया जाएगा। राहत यह है कि उपभोक्ता से अधिकतम 15 रू. अतिरिक्त ही लिए जा सकेंगे।

पहले से 40 रूपए कमीशन, फिर भी…
राजे केबिनेट के बीकानेर दौरे में ग्रामीणों ने गैस कनेक्शन और डिलीवरी न मिलने की समस्या जताई थी। इस पर पड़ताल कराई तो डीलर्स ने अधिक दूरी पर डिलीवरी से आर्थिक भार पड़ने की बात कही।

तर्क दिया कि 15 किमी से ज्यादा दूरी पर एक्सट्रा चार्ज पर रोक लगी है, तब से समस्या बढ़ी है। हालांकि सच्चाई है कि होम डिलीवरी पर डीलर को प्रति सिलेंडर करीब 40 रूपए तक कमीशन मिलता है।

कहां-कहां असर

गांव में यह
प्रदेश के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में एक-एक गैस एजेंसी ही है। उनका कार्यक्षेत्र 30 से 40 किमी तक फैला है। मसलन जयपुर जिले के बस्सी कस्बे की एजेंसी 20 से 25 किमी तक सिलेंडर सप्लाई कर रही है। इन इलाकों में उपभोक्ताओं को महंगा सिलेंडर मिलेगा।

जयपुर में यह
सीकर, टोंक, अजमेर व आगरा रोड स्थित कुछ एजेंसियां फागी, जोबनेर, कालाडेरा, अचरोल, मनोहरपुर, सामोद, प्रेमनगर, कानोता, दिल्ली रोड तक सिलेंडर सप्लाई करती है, जहां के उपभोक्ताओं पर भी 15 रूपए तक अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज लागू होगा।

ग्रामीण इलाकों में नए कनेक्शन देने में दिक्कतें आ रही थीं। तेल कंपनियों व एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशटर्स एसोसिएशन से बात की तो उन्होंने ज्यादा दूरी पर आर्थिक बोझ की पीड़ा बताई। ऎसे में उपभोक्ताओं की सुविधा देखते हुए पहले की तरह ज्यादा दूरी पर एक्सट्रा चार्ज की छूट दी गई है।
जस्साराम चौधरी, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त

ढाई साल पहले रोक, अब फिर छूट
जुलाई 2008 में तेल कंपनियों व गैस एजेंसी संचालकों की मांग पर ज्यादा दूर सिलेंडर डिलीवरी पर उपभोक्ता से 15 रूपए तक एक्सट्रा चार्ज लेने की छूट दी गई थी। इसमें सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं से प्रति किमी एक रूपए अतिरिक्त लिया जाता था, जिनका घर एजेंसी से 15 किमी के दायरे से बाहर था। कांग्रेस शासन में खाद्य मंत्री की आपत्ति पर दिसंबर 2011 में एक्सट्रा चार्ज लेने रोक लगा दी थी।

होटल के कमरे में किशोरी का गैंगरेप

RPJHONL019070720143Z14Z52 AMनाबालिग ने शादी से इनकार किया और उसके इनकार के बाद जो कुछ भी हुआ, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

शादी से इनकार करने पर उसके साथ चार लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। सभी आरोपियों के खिलाफ देचू पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पीडिता के पिता ने बताया कि वो बकरियां निकालने गई थी। पहले से ताक लगाकर बैठे आरोपियों ने किशोरी का अपहरण कर लिया।

अपहरण कर किशोरी को जोधपुर के सांगरिया फाटा ले जया गया। वहां मुख्य आरोपी के दोस्त पीराराम ने पहले से कमरा लिया हुआ था।

कमरे में किशोरी को बंद कर दिया गया। होटल के कमरे में भी मुख्य आरोपी ने किशोरी पर शादी का दबाव बनाया। लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया।

इसके बाद सभी बीरमाराम, पीराराम, उसके मित्र राणाराम व सम्पराम ने शराब पी। शराब के नशे में चारों ने किशोरी से गैंगरेप किया।

उदयपुर में भी ई-रिक्शा से कर सकेंगे सस्ता सफर

e-  riksha उदयपुर. दिल्ली की तर्ज पर लेकसिटी में भी ई-रिक्शा आमजन की सवारी होगी। प्रदूषण से मुक्त और कम दर पर सफर से यह लोगों को जोड़ेगी वहीं ध्वनि मुक्त रिक्शा का उपयोग सवारी और लोडिंग के लिए किया जा सकेगा। शहर के ग्रीन वेव ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने रविवार को ई-रिक्शा लांच किया। संजय डेविड ने बताया कि ई-रिक्शा ईको फ्रेंडली होने के साथ यह संचालक के लिए किफायती साबित होगा। चार सवारी के साथ 25 से 50 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। 7 से 8 घंटे में 12 वाट की चार बैटरी चार्ज की जा सकेगी जिसके लिए बिजली 3 से 4 यूनिट खर्च होगी। ऐसे में 33 से 35 पैसा प्रति किमी खर्च ही आएगा।

खासियत यह रहेगी कि आरटीओ में पंजीयन से मुक्ति, चालक को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इस ई-रिक्शा की लांचिंग रविवार को नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने की। इस मौके पर उन्होंने ई-रिक्शा की सवारी का लुत्फ भी उठाया। महापौर ने कहा कि ई-रिक्शा की सवारी पर्यटन नगरी में क्षेत्रवासी ही नहीं, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। निगम में इसका पंजीयन होगा।

“दिल का दरवाजा खोल दो, तीन करोड़ दूंगा”

0

???????????????????????????????????????? Udaipur. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन के खिलाफ महिला स्टाफर ने ही आरोप लगाया है। मामले की जांच थाना इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह अजमेर रोड टैगोर नगर निवासी 28 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले काफी समय से सीतापुरा स्थित एक कॉलेज में कार्य कर रही थी।

आरोप है कि पिछले दो साल से चेयरमैन उसका यौन शेषण कर रहा था। वह अपने चैम्बर में बुलाता और शरीरिक संबंध बनाने के लिए प्रलोभन देता था। महिला का कहना है कि वह इस कारण काफी तनाव में रहने लगी।

पीडिता ने एफआईआर में लिखाया है कि आरोपी चेयरमैन उसे कहता कि, “तुम तुम्हारे दिल का दरवाजा खोल दो, मैं तुम्हें तीन करोड़ रूपए दे दूंगा”। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे मकान देने की बात भी कही। आरोपी ने प्रलोभनों के द्वारा महिला को बहलाने में लगा रहता, लेकिन वह उसकी एक भी बात को नहीं मानी।

आरोपों की जांच शुरू
मनोज गुप्ता ने बताया कि रविवार को ही पीडिता का बयान ले लिए गए थे, उसने बताया कि पिछले चार साल से मैनेजमेंट में कार्य कर रही थी और दो साल से लगातार आरोपी उसके साथ यौन शेषण करने में लगा हुआ है। पीडिता गत 3 जुलाई से कॉलेज नहीं जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।

वाइस चांसलर का भी प्रलोभन
पीडिता का आरोप है कि जब भी आरोपी उसे चैंबर में बुलाता तो वह उससे कोई और बात नहीं सिर्फ इसी संबंध में बात करता था। रूपयों व फ्लैट से वही नहीं बहकी तो उसे सवाईमाधोपुर स्थित अपनी प्राइवेट कॉलेज में वाइस चांसलर पद पर लगाने का लालच भी दिया। हमेशा बातचीत के दौरान वह यौन शोषण से संबंधित इशारे ही करता था।

उदयपुर टेक्स बार पूर्व अध्यक्षों का सम्मान

udaipur baar asso. ke purv adhysho ka samman उदयपुर, उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन और उदयपुर टेक्स बार चेरीटेबल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शाम सेक्टर 14 स्थित आई.सी.ए.आई. भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा के आतिथ्य में किया गया। सम्मान में माला, पगड़ी पहना व सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य चर्चा में डायबिटिज और थायराईड के बारे में डॉ. जय चोर्डिया ने बचाव के विभिन्न उपाय बताये।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल ओर्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अपने अनुभव व वर्तमान समय में ऐसोसिएशन द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। वरिष्ठ सदस्य जी.जी. अग्रवाल, गोपीलाल ऐरन, जमनालाल सुहालका ने अपने अनुभव बताते हुए वर्तमान युवा पीढी को मार्गदर्शित किया।
सोसायटी अध्यक्ष निर्मल धाकड ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य परिचर्चा के दौरान डॉ. जय चोर्डिया ने वर्तमान जीवनशैली में अनियमितताओं व अव्यवस्थित खान पान तथा मानसिक तनाव के कारण हार्मोन जनित बीमारियों – थाईरॉईड, डायबिटिज आदि की संभावनाओं व बचाव हेतु नियमित व्यायाम व प्रातःकालीन सैर, संतुलित आहार आदी की आवश्यकता पर जोर दिया।
सोसायटी सचिव यशवंत कोठारी ने बताया कि उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन की स्थापना 1951 में की गई थी व एसोसिएशन के रजत जयन्ति वर्ष में उदयपुर टेक्स चेरीटेबल सोसायटी की स्थापना हुई। वर्तमान में उदयपुर के वरिष्ठ कर सलाहकार, विधि विशेषज्ञ, सी.ए. आदि इसके सक्रिय सदस्य रहे है।
कार्यक्रम के अन्त में एसोसिएशन के सचिव मुकेश बोहरा ने आभार जताया। कार्यक्रम में 250 सदस्य उपस्थित थे।

छात्रों का आक्रोश बढ़ा “ठप कर देंगे काउंसलिंग”

yagya

उदयपुर। प्राध्यापकों की भर्ती नहीं होने के कारण मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक विधि महाविद्यालय की मान्यता खत्म होने के बाद से आंदोलनरत छात्रों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। शुक्रवार को छात्र भूख हड़ताल पर उतर आए और विवि प्रशासन के लिए सद्बूद्धि यज्ञ किया। छात्रों ने चेताया कि विधि महाविद्यालय का मामला नहीं निपटा तो विवि के किसी भी महाविद्यालय में काउंसलिंग नहीं होने दी जाएगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चूण्डावत के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ किया। साथ ही विवि परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। भूख हड़ताल पर देवेंद्र सिंह चूण्डावत, लॉ कॉलेज अध्यक्ष अक्षय सिंह राणावत, ओम मेहरानिया, चंद्रवीरसिंह झाला बैठे हैं। सद्बुद्धि यज्ञ के समय हिमांशु चौधरी, पंकज बोराणा, जिला संयोजक प्रवीणसिंह, अजय आचार्य, विष्णु पालीवाल, भरत गायरी, धु्रवल शाह, वैभव, गौरव जैन आदि भी उपस्थित थे। वहीं, विधि महाविद्यालय के छात्रों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्र नेता अक्षय शर्मा के नेतृत्व में चल रहे अनशन का छात्र नेता रोहित सुथार, जयदीपसिंह भीमावत, दिनेश भोई, शेखर चौधरी ने भी समर्थन किया। इन छात्र नेताओं ने चेताया कि विधि महाविद्यालय का मामला सुलझने तक किसी भी महाविद्यालय में काउंसलिंग नहीं होने दी जाएगी।

फूल दिया, हाथ जोड़े
विधि महाविद्यालय के छात्र निशांत बागड़ी के नेतृत्व में कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर से मिले। छात्रों ने कलक्टर को सफेद गुलाब का फूल भेंट किया और हाथ जोड़कर मामला जल्दी सुलझाने का अनुरोध किया। छात्रों को सम्भावित नुकसान से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में प्राध्यापकों की भर्ती शीघ्र सुनिश्चित करने, महाविद्यालय की मान्यता स्थायी कराने का आग्रह किया। इसे लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर राहुल सिंगोलिया, हेमंत योगी आदि उपस्थित थे।

पर्यटकों को दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा

rpkgonl011050720145Z30Z09 AMउदयपुर। रेलवे प्रशासन इस बार दिवाली पर पर्यटकों को बड़ा तोहफा देगा। रेलवे की ओर से सिटी स्टेशन के बाहर निर्माणाधीन मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स दीपावली तक पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा। कॉम्पलेक्स के संचालन का जिम्मा एक बड़े होटल समूह को दिया गया है।
गौरतलब है कि शहर में रेलगाड़ी से आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को रेलवे स्टेशन पर ही खाने-पीने, मनोरंजन, ठहरने, चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे प्रशासन 78 कमरों वाला वातानुकूलित होटल मय मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रहा है।
लगभग 5.50 करोड़ रूपए लागत से रेल भूमि विकास प्राधिकरण व इण्डियन रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑर्गेनाइजेशन (इरकॉन) संयुक्त रूप से इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रहे हैं।
रेलवे ने यह कॉम्पलेक्स ली राय होटल इण्डिया लिमिटेड कंपनी नामक होटल समूह को 12 लाख रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 40 वर्ष के लिए लीज पर सौंपा है। कंपनी कॉम्पलेक्स के भीतर इंटीरियर डेकोरेशन का काम करा रही है। रेलवे ने कम्पनी को 5 माह में यानी दिवाली तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया है। तब तक रेलवे प्रशासन कम्पनी राशि नहीं वसूलेगा।
ये सुविधाएं मिलेंगी
कॉम्पलेक्स के भूतल पर बीयर बार व रेस्टोरेंट, स्टेशनरी शॉप, ओपन गार्डन, हेण्डीक्राफ्ट शोरूम और ट्रावेल्स कंपनी का ऑफिस होगा। प्रथम तल पर वातानुकूलित 9 कमरे, बेटिंग रूम, कॉन्फरेंस हॉल होगा। द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ तल पर वातानुकूलित 23-23 कमरे होंगे। छत पर स्वीमिंग पूल व होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट होगा।

राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए जुटेंगे ३०० तैराक

swimming-clip-art-4बी.एन. तरणताल पर दो दिवसीय प्रतियोगिता कल से
उदयपुर, प्रदेश के सभी जिलों के करीब ३०० जूनियर आयु वर्ग के तैराक ५ जुलाई से बी.एन. तरणताल पर तैराकी का प्रदर्शन करेंगे। इस दो दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण का समापन ६ जुलाई को विजेता को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य मैडल वितरण के साथ होगा। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह व शाम अलग-अलग वर्गों में आयोजित होगा।
प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान एवं आयोजन सचिव महेश पिंपलकर को बनाया गया है। प्रतियोगिता के लिए दिलीप सिंह चौहान को तैराकी प्रशिक्षक नियुत्त* किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ ५ जुलाई को पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता एवं बी.एन. संस्थान के प्रबंध निदेशक निरंजन नारायण सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में होगा।
प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के भाग लेने हेतु राज्य के २२ जिलों के लगभग ३०० बालक-बालिकाएं भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों की संख्या को देखते हुए प्रतियोगिता को दो भागो में बालक वर्ग प्रथम एवं द्वितीय तथा बालिका वर्ग प्रथम एवं द्वितीय जिसमें प्रथम वर्ग में १५-१७ वर्ष की आयु के तैराक एवं द्वितीय वर्ग के १३-१४ वर्ग के बालक बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतिभागियों में श्रेष्ठ रहे तैराकों का चयन कर करीब करीब ८० स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन सचिव महेश पिंपलकर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बी.एन. तरणताल पर उदयपुर की तैराकी टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर विगत १५ दिनों से चल रहा है।
ये प्रतियोगिताएं होगी: बालक वर्ग प्रथम में फ्री स्टाइल में ५०, १००, २००, ४००, ८०० एवं १५०० मी. की स्पर्धा, इसी तरह ब्रेक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं बटर प*लाई में ५०, १००, २०० मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धां, २०० मीटर एवं ४०० मीटर की व्यक्तिगत मेडले जिसमें तैराक को चारों तरीकों से तैराकी करना एवं ४ गुणा १०० मीटर की मेडिकल रिले स्पर्धा होगी।

रथयात्रा को लेकर आयोजकों में हो रही खिंचतान

जिला कलक्टर एवं देवस्थान विभाग को ज्ञापन दिया
उदयपुर, प्रतिवर्ष जगदीश मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन करने वाली समितियां विवादों के घेरे में आ गई है। इस विवाद के चलते गुरूवार को जगदीश एवं इसके निकटवर्ती अधिकांश बाजार बंद रहे। सैंकडों लोगों ने धर्मोत्सव समिति के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट एवं देवस्थान विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिए। इधर देवस्थान विभाग ने भगवान जगदीश मंदिर के बाहर विवादित बोर्ड हटवा दिया।
गौरतलब है कि जगदीश मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के आयोजन में लगी समितियों में रथयात्रा के बाद ही विवाद चला आरहा है जो रथयात्रा की बढती हुई भव्यता व ख्याति के चलते समितियां अपना अपना वर्चस्व जमाने में एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। इसी विवाद के चलते गुरूवार को जगदीश चौक क्षेत्र के बाजार सुबह से नहीं खुले करीब ११ बजे धर्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकडों लोग वाहन रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचे तथा वहां पर जमकर प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें रथयात्रा के सेवादारों के विरुद्घ शोशल साइट व्हाट्सप्प पर गलत बाते फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा व्हाट्सप्प पर धार्मिक भावनाएं भडकाने वाले मेसेज पर पाबंदी लगाने की मांग की है। तथा जगदीश चौक व् मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। जिला कलेक्ट्री के बाद रैली के रूप में सभी सूरजपोल स्थित देवस्थान विभाग गए जहां पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट से मांग की कि देवस्थान विभाग मंदिर में चंदे को लेकर अपनी तरफ से बोर्ड लगाये ताकि कोई भी वहां पर चन्दा उगाही नहीं कर सके। गौरतलब है कि बुधवार को किसी व्यक्ति ने देवस्थान विभाग की और से जगदीश मंदिर गेट पर किसी भी व्यक्ति को चन्दा नहीं देने का बोर्ड चस्पा कर दिया था जो सुबह हटा दिया गया। इधर धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने कहा है कि धर्म के कामों में खिलवाड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो शोशियल साइट पर दुष्प्रचार कर रहे है उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।