उदयपुर । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वावधान एवं पायनियर एकेडमी शिक्षण संस्था उदयपुर द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए आयोजित छह दिवसीय ’’ नई रोशनी शिविर ’’ का समापन समारोह बुधवार को पायनियर सीनियर सैकण्डरी स्कूल आजाद नगर में हुआ।
समापन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा चौहान- जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (प्रथम) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत मेहता, उपनिदेशक माध्यमिक (शिक्षा) शिविर संरक्षक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रफीक अहमद खान, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा नरेश चन्द्र डांगी, श्रीमती शकीला अंसारी जिलाध्यक्ष राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ अति.जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए इकबाल मोहम्मद शेख, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इसरार मोहम्मद शेख, डा.कुसूम लता सहायक कृषि अधिकारी लियाकत हुसैन निजी सहायक (मा.शि.) मांगीलाल मेनारिया थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियों को कुछ रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी। समारोह के दौरान शिविरार्थी शबनम बेगम, शबाना बानू एवं सविया खान आदि ने छह दिवसीय शिविर से प्राप्त नवीन ज्ञान व नवचेतना के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर प्रतिवेदन संस्था सलाहकार आरिप* बेग मिर्जा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान शिविरार्थियों को मानदेय चेक भी वितरित किये गये। समारोह के अन्त में अतिथियों एवं शिविरार्थियों का आभार प्रदर्शन सना मिर्जा ने किया।प् ा*ार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग मोहम्मद सलीम शेख ने किया।
’’नई रोशनी’’ शिविर में अल्पसंख्यक महिलाओं ने जानी ज्ञान की रोशनी
विश्वविख्यात शायर ने ख्वाजा के दर पे मांगी दुआ , अध्यक्ष असरार अहमद ने किया स्वागत
उदयपुर । अजमेर स्थित महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर मंगलवार शाम विश्वविख्यात शायर वसीम बरेलवी (बरेली), अनवर जलालपुरी (लखनऊ), मल्का नसीम(जयपुर), मलिक जादा जावेद (नोएडा), ताहिर फराज (रामपुर), अकील नौमानी (बरेली) और मौअज्ज़म अली (जयपुर) ने जियारत की। इस अवसर पर दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब के अध्यक्ष असरार अहमद खान ने जियारत पर पधारे सभी शायरो का स्वागत कर दस्तार व तर्बरूक भेंट की। गौरतलब है कि सभी शायर 29 अक्टूबर को मेड़ता सिटी में आयोजित मुरारी बापू के कथावचन कार्यक्रम के दौरान आयोजित मुशायरे में हिस्सा लेंगे।
कांस्टेबल को भारी पड़ा युवती पर कमेंट करना
उदयपुर। युवती पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।
युवती ने शिकायत में बताया विह दोपहर देहली गेट चौराहे से गुजर रही थी तभी वहां खड़े कांस्टेबल ने उस पर कोई टिप्पणी की। इस पर युवती ने धान मंडी थाने पहंुच कर कांस्टेबल पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल बलो सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बलो सिंह अभी पुलिस लाइन में तैनात है।
सीएम राजे ने किस मंत्री को दिया कौन सा मंत्रालय
Udaipur. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के अगले ही दिन मंगलवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है।
नए मंत्रियों को इस प्रकार विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य मंत्रिपरिष्ाद में अब मुख्यमंत्री सहित कुल 26 मंत्री हो गए हैं। इनमें 13 काबिना मंत्री हैं। जबकि स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों की संख्या 7 और राज्य मंत्रियों की संख्या 5 है।
केबिनेट मंत्री गुलाबचंद कटारिया को अब गृह विभाग सौंपा गया है। राज्य मंत्री अरूण चतुर्वेदी और हेमसिंह भड़ाना को अब केबिनेट का दर्जा दिया गया है। लोकसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता छोड़ने वाले सांवरलाल जाट का केबिनेट मंत्री पद का इस्तीफा मंगलवार को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया।
केबिनेट मंत्री
सुरेन्द्र गोयल-पंचायतीराज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग
राजपालसिंह शेखावत-नगरीय विकास विभाग
डॉ.रामप्रताप-जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग
किरण माहेश्वरी-जलदाय विभाग व भू-जल विभाग
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
अमराराम-राजस्व विभाग, उप निवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, पुनर्वास विभाग, जयपुर शहर पुनर्वास और पुन:बंदोबस्त विभाग, देवस्थान विभाग
कृष्णेन्द्र कौर-कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग
वासुदेव देवनानी-शिक्षा विभाग (प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा), भाष्ाा विभाग
राजकुमार रिणवा-खान विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग
अनिता भदेल-महिला व बाल विकास विभाग
सुरेन्द्रपाल सिंह-श्रम नियोजन, कारखाना बॉयलर्स
राज्य मंत्री
पुष्पेन्द्र सिंह-ऊर्जा विभाग
बाबूलाल वर्मा-परिवहन विभाग
जीतमल खांट-सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, मुद्रण-लेखन
अर्जुनलाल गर्ग-विधि एवं विधिक कार्य विभाग, विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात विभाग, मंत्रिमण्डल सचिवालय, निर्वाचन विभाग
ओटाराम देवासी-गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग
मुख्यमंत्री के पास विभाग
कार्मिक विभाग, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, वित्त विभाग, सांख्यिकी विभाग, आयोजना विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग, नीति आयोजना प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय, आबकारी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ऊर्जा विभाग, जन अभियोजन निराकरण विभाग व प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग सहित 16 विभाग।
हिन्दुस्तान जिंक ने 10,000 शौचालय बनाने का आंकड़ा किया पार
7 गॉंव हुए पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त – 80 गांवों को शौच मुक्त कराने का लक्ष्य
उदयपुर | हिन्दुस्तान जिंक ने अपने अभियान ‘मर्यादा’ के तहत राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों के दूरदराज गांवों में 10,000 शौचालयों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। हिन्दुस्तान ज़िक ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर राजस्थान में 80 गांवों को खुले में शौच से मुक्त के लिए ग्रामीण परिवारों के घरों में 30,000 शौचालयों का निर्माण करने के एक समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे। इन 10,000 शौचालयों के निर्माण के बाद 7 गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। राजस्थान में बनसेन और मटून में स्थित 3 गांव पहले ही निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए चुने जा चुके है।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि 10,000 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 10,000 ग्रामीण परिवारों ने इन शौचालयों का उपयोग भी प्रारम्भ कर दिया है। हिन्दुस्तान जिंक शौचालयों के निर्माण के अतिरिक्त गांववासियों खुले में शौच के कुप्रभाव, घरों में शौचालयों की सुविधा, दूषित जल से होने वाली बीमारियां एवं विषेषतौर पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए शौचालय की महत्ता के बारे में भी समझा रहा है।
खुले में शौच करने वाले देशों में भारत की एक बड़ी आबादी शामिल है। यूनिसेफ की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय ग्रामीण आबादी के केवल 48 प्रतिषत क्षेत्र में स्वच्छ शौचालयों की सुविधा हैं। भारतीय आबादी के 50 प्रतिशत से अधिक खुले में शौच करते हैं। भारत की ग्रामीण आबादी का केवल 21 प्रतिशत हिस्सा स्वच्छ शौचालय की सुविधा का उपयोग करता हैं।
गांवों के घरों में शौचालयों न होने का कुरूप्रभाव महिलाओं पर अधिक पड़ता है। महिलाओं का ख्ुाले में शौच जाना, सुरक्षा, लज्जा एवं मर्यादा का प्रष्न है। अधिकतर ग्रामीण महिलाएं जो खुले में शौच जाती या तो सूर्योदय से पहले जाती है, या सूर्यास्त के बाद। गर्भवती महिलाओं के लिए कठिनाइयां और भी बढ़ जाती है। खुले में शौच जाने से एवं स्वच्छता के अभाव से इन महिलाओं में डायरिया, कोलरा, टायफायड आदि व स्वच्छता से संबंधित अनेकों बीमारियां होने का खतरा लगा रहता है।
बांग्लादेश और ब्राजील जैसे देशों में भी उनकी जनसंख्या का केवल 7 प्रतिशत खुले में शौच करता है। चीन में जनसंख्या का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा खुले में शौच करता है।
भारत में विशेष रूप से राजस्थान की आबादी का 60 प्रतिशत हिस्सा खुले में शौच करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार देश में 50 करोड़ से अधिक लोग गटर, नालों एवं झाड़ियों के पीछे खुले में शौच जाते हैं। इसके पीछे मुख्य कारण जागरूकता की कमी एवं आधारभूत ढांचे का अभाव है। इसमें कोई दो राय नहीं कि ग्रामीण भारत के लिए ये आंकड़े काफी अधिक हैं। परन्तु बड़े शहर और महानगर भी पीछे नहीं हैं।
कब्रिस्तान में युवक की हत्या
-मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, चाकू घोंपकर की हत्या, घटनास्थल के पास मिला मोबाइल और शराब की बोतल
उदयपुर। ब्रह्मपोल स्थित शाही कब्रिस्तान में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात करीब २४ घंटे पहले हुई बताई जाती है। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में रखवाया है। मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल के पास शराब की बोतल भी मिली है, जिससे पुलिस कयास लगाई रही है कि यह वारदात शराब के नशे में हुई है।
आंबामाता थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि आज सुबह लगभग नौ बजे सूचना मिली कि ब्रह्मपोल स्थित शाही कब्रिस्तान में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। इस पर आंचलिया जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक के पेट में चाकू घोंपा गया है। घटनास्थल के करीब ही शराब की बोतल मिली है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल को देखकर लगता है कि मृतक और हमलावर के बीच काफी संघर्ष हुआ। पुलिस के अनुसार युवक हुलिये से बिहारी लग रहा है। उसकी उम्र लगभग २५ से २७ साल के बीच है। मृतक ने सफेद रंग का बनियान, जिन्स की पेट व जूते पहन रखे हैं।
जेब में मिला मोबाइल व पर्स : पुलिस ने मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स बरामद किया है। पुलिस को पर्स में कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस मोबाइल के आधार पर युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
हत्या को २४ घण्टे से अधिक : अंबामाता थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या को लगभग २४ घंटे से अधिक समय बीत चुका है। शव को जंगली जानवरों द्वारा नोंचा गया है।
नगर निगम चुनाव का बिगुल बजा
-पहली बार निकाय चुनाव में होगा नोटा का प्रयोग, मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र होगा अनिवार्य, राज्य में कानोड़ में सबसे कम और जयपुर में सबसे ज्यादा मतदाता
उदयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर साढ़े 12 बजे निकाय चुनाव का टाइम टेबल लागू कर दिया है। इसके साथ ही आचार संहित भी लागू हो गई है। २२ नवंबर को निकाय चुनाव को लेकर मतदान होगा, जबकि २५ नवंबर को होगी मतगणना और २६ नवंबर निकाय चेयरमैन का चुनाव होगा। साथ ही २७ नवंबर को वाइस चेयरमैन चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू करते हुए उदयपुर में भी निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के साथ ही अन्य पार्टियों ने कमर कस ली है। अब तक वार्डों का आरक्षण घोषित किया गया है, लेकिन दावेदारों के नाम घोषित नहीं हुए हैं। इधर, निर्वाचन आयोग की तरफ से जयपुर में हुई प्रेसवार्ता में बताया गया है कि राज्य में २४ जिलों की ४६ निकायों में चुनाव होने हैं। सात नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। राज्य में निकाय चुनाव के कुल ६३ लाख नौ हजार नौ मतदाता है। इनमें सर्वाधिक २० लाख से अधिक मतदाता जयपुर में हैं, जबकि सबसे कम मतदाता कानोड़ नगर पालिका हैं। कानोड़ में नौ हजार १८३ मतदाता है। प्रेसवार्ता में बताया गया है कि इस बार चुनाव में नोटा का प्रयोग किया जा सकेगा। मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
चुनाव कार्यक्रम : सात नवंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद ११ नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। उसके अगले दिन १२ नवंबर को नामांकन की जांच होगी। १४ नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेेंगे। इसके बाद अंतिम रूप से १५ नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित किए जाएंगे।
दो घंटे बढ़ मतदान का समय : अब से पहले हुए चुनावों में मतदान का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे तक रहता आया है, लेकिन इस बार दो घंटे मतदान का समय बढ़ा दिया गया है। अब मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।
अंजुमन के चुनाव का आगाज़
उदयपुर । उदयपुर अंजुमन तालीमुल इस्लाम की कार्यकारिणी के 9 नवम्बर को होने वाले चुनाव के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार तक सदर के लिए चार आवेदन आए। बुधवार को नाम वापस लिए जायेगें व् अंतिम सूचि प्रकाशित की जायेगी |
चुनाव अधिकारी एडवोकेट कमर हुसैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि तक सदर और नायब सदर के लिए चार तथा सेक्रेट्री एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए पांच आवेदन आए हैं। फॉर्म वापस लेने का समय बुधवार दोपहर 12 बजे तक का है। हुसैन ने बताया कि सदर के लिए फारुख हुसैन, हाजी मोहम्मद युसूफ, इलियास मुल्तानी और मोहम्मद खलील के फ़ार्म जमा हुए हैं। नायब सदर के लिए मुनव्वर अशरफ, मुस्तफा शेख, मोहम्मद रईस खान व अशरफ जिलानी के आवेदन जमा हुए। सेक्रेट्री के लिए फारुख हुसैन, सय्यद आबिद हुसैन, मोहम्मद इलियास मुल्तानी, मोहसिन खान तथा मोहम्मद रिजवान खान के फ़ार्म जमा हुए हैं। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए मोहसिन खान, मोहम्मद इमरान, वकार अहमद, सय्यद मुर्तजा हुसैन तथा जाकिर हुसैन के फ़ार्म जमा हुए। इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्यों के 25 आवेदन आए।
चुनाव अधिकारी कमर हुसैन ने बताया कि कल तक नाम वापसी और फार्मों की जांच होगी। 30 अक्टूबर को अंजुमन के सदर, नायब सदर, सेकेट्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री के अलावा 11 सदस्यों के चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 9 नवम्बर को होंगे।
मेवाड़ एक्सप्रेस में मथुरा के पास लूट की घटना
उदयपुर | उदयपुर से देहली हज़रत निजामुद्दीन चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह तड़के मथुरा में उदयपुर के परिवार के साथ लूट की घटना होगयी जिसमे मोबाइल नगदी और सामन लूट लिए गए | मथुरा जीआरपी द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज जाँच कर रही है |
जानकारी के अनुसार शाम ६.२० पर चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह चार बजे करीब भरतपुर और मथुरा के बीच थर्ड ऐसी बी२ में बैठे उदयपुर निवासी एके गुप्ता के परिवार के साथ लूट की घटना हुई गुप्ता अपने परिवार सहित देहली जा रहे थे | लूट की घटना की जानकारी ए. के. गुप्ता ने मथुरा जीआरपी में दी जिसके अनुसार भरतपुर ट्रैन सुबह ३.१५ पर पहुंची थी तब उनके कोच में एक युवक चढ़ा था और भरतपुर और मथुरा के बीच जब उनके सहित सभी यात्री गहरी नींद में थे तब उस युवक ने उनका मोबाइल पर्स और सामान लूट कर भाग गया मथुरा स्टेशन आने के पहले ट्रैन धीरे चल रही थी उसी दौरान उस युवक ने इस घटना को अंजाम दिया जब तक गुप्ता उस युवक को पकड़ पाते व् अन्य यात्री उठते तब तक युवक ट्रैन से कूद कर भाग गया | मथुरा जीआरपी सीओ अनिल कुमार यादव ने उक्त घटना को लूट ना होकर चोरी की घटना बताई है उन्होंने बताया की भारत पर से मेवाड़ एक्सप्रेस के बी २ डिब्बे में उचक्का चढ़ गया था और यात्री का सामान चुरा कर फरार हो गया घटना कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है | जिसमे यात्री के पास से कुछ नगदी मोबाइल और कुछ सामन चोरी होने कि जानकारी है कार्रवाई कि जा रही है | रिपोर्ट देने के बाद उसी ट्रैन में एके गुप्ता और उनका परिवार देहली के लिए रवाना होगया |
ट्रैन में बढती लूट : ट्रेनों में सुरक्षा कि कमी के चलते लूट कली घटना बढती जा रही है पिछले कुछ समय में ही ग्वालियर एक्सप्रेस और रतलाम में लूट कि घटना हो चुकी है | इसका मुख्य कारण ट्रेनों के डिब्बों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होना | आज होने वाली घटना में भी गार्ड नहीं होने की वजह से लूटेरे घटना को अंजाम दे गए | जबकि थर्ड ऐसी कोच में एक गार्ड, और रेलवे का अन्य स्टाफ मौजूद रहता है |
ऐसी कोच में लूट की घटना गंभीर है क्यों कि ऐसी कोच में यात्रा करने वालों कि सूचि पहले से तय होती और किसको कहाँ से चढ़ना है यह भी पहले से तय होता है | भरतपुर से देहली पहुचने में मात्र ढाई घंटे लगते है | और इसके बीच मुख्यतः कोई ऐसी कोच में सफर नहीं करता इसके बावजूद भरतपुर से चढ़ने वाले व्यक्ति से टिकिट कलेक्टर या किसी गार्ड ने पूछताछ नहीं की ३.१५ पर चढ़ा युवक आधे घंटे तक ऐसी कोच में सवार रहा उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ |
अजमेर दरगाह में रौनक, जायरीन की आवक तेज
अजमेर। मोहर्रम यानी मिनी उर्स में शिरकत करने के लिए देशभर से जायरीन के यहां पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। इससे दरगाह में खासी रौनक बनी हुई है। चारों तरफ जायरीन ही जायरीन नजर आ रहे हैं।
कायड़ स्थित विश्राम स्थली पर भी रविवार शाम तक 243 बसें पहुंच चुकी हैं। हालांकि प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी हैं। उधर, दरगाह क्षेत्र में मर्सियाख्वानी और बयान-ए-शहादत का दौर भी शुरू हो गया है। कुछ खादिमों ने दरगाह क्षेत्र में भी प्रशासनिक इंतजाम सही नहीं होने पर रोष जताया है।
मेाहर्रम पर जायरीन की लगातार आवाजाही से दरगाह क्षेत्र में जाम की स्थिति रही। दरगाह परिसर भी जायरीन से खचाखच भरा नजर आया। स्थिति यह थी कि जियारत के लिए आस्ताना शरीफ से अंजुमन कार्यालय तक जायरीन की कतार लगी रही। जायरीन सिर पर फूलों की टोकरी और चादर लिए आगे बढ़ते रहे।
मोहर्रम की पहली तारीख यानी रविवार को ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित अहाता-ए-नूर में जोहर की नमाज के बाद शहादत पर बयान हुआ और असर की नमाज के बाद सलाम पढ़ा गया। इसी तरह शाहजहानी मस्जिद, छतरीगेट, लंगरखाना, हताई आदि क्षेत्रों में बयान-ए-शहादत और मर्सियाख्वानी हुई। यह सिलसिला मोहर्रम की दस तारीख तक चलेगा। शहीदे कर्बला की याद में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हरे कपड़े भी पहने हैं।
अव्यवस्थाओं का आलम, जायरीन परेशान
कायड़ विश्राम स्थली पर भले ही हजारों जायरीन ठहर चुके हैं, लेकिन अभी भी अव्यवस्थाओं का आलम है। पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पानी के हौज भी साफ नहीं किए गए हैं। मैदान में चारों तरफ झाडियां व घास उगी हुई है, जिन पर बैठकर जायरीन खाना पका रहे हैं। यहां तक कि दमकल वाहन भी नहीं है।
उधर, दरगाह क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को लेकर खादिम एस.एफ.हसन चिश्ती ने रोष्ा जताया। उनका आरोप है कि मोहर्रम शुरू होने के बाद तक सड़कें टूटी पड़ी, गंदगी पसरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि काफी समय पहले ही प्रशासन को समस्याएं गिना दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
29 को खुलेगा चिल्ला
दरगाह स्थित बाबा फरीद का चिल्ला 29 अक्टूबर को खोला जाएगा। चिल्ले की जियारत के लिए बड़ी संख्या में जायरीन यहां आते हैं। यह चिल्ला 72 घंटे तक जियारत के लिए खुला रहेगा।