लोन के नाम पर युवतियों से फोन करवाकर फंसाते थे ग्राहक

RPKGONL007270920145Z13Z30 AMमोबाइल पर युवतियों की ओर से कम ब्याज व न्यूनतम औपचारिकताएं पूरी करके लाखों रूपए के ऋण देने का प्रस्ताव मिले तो कृपया सावधान हो जाएं। राज्य में ऎसा गिरोह सक्रिय है जो युवतियों से फोन करवाता है और कम ब्याज पर ऋण देने का झांसा देकर हजारों रूपए का चेक अग्रिम ले लेता है।

महामंदिर थाना पुलिस ने ऎसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. राहुल जैन के अनुसार मगरा पूंजला निवासी प्रोपर्टी व्यवसायी नरेन्द्र गहलोत को दो दिन पहले किसी युवती ने फोन किया और बिरला सन लाइफ कम्पनी से कम ब्याज पर ऋण दिलाने की पेशकश की। युवती ने उसे बताया कि वह स्मार्ट वन कैपिटल कम्पनी से बोल रही है।

आपस में बातचीत के बाद नरेन्द्र आठ लाख रूपए का लोन लेने को तैयार हो गया। जिसके बदले उससे 25 हजार रूपए का चेक अग्रिम मांगा। चेक लेने के लिए कम्पनी की तरफ से एक युवक मानजी का हत्था स्थित नरेन्द्र के कार्यालय पहुंचा। संदेह होने पर नरेंद्र ने चेक लेने आए युवक को वहीं बिठा लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। उप निरीक्षक हासम खान ने अजमेर में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गुरूवार देर रात मूलत: नई दिल्ली हाल अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में आदर्श नगर निवासी संदीप कुमार, अलवर गेट थानान्तर्गत बालुपूरा रोड पर थाननाडी निवासी सुधीर बनासिया व मूलत: पुरानी दिल्ली के कमला मार्केट में अब्दुल कादिर एसएल मार्ग हाल अलवर गेट थाननाडी अजमेर निवासी आमिर उर्फ मोहम्मद आमिर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऋण के नाम ठगी करना स्वीकार लिया। शुक्रवार को यहां कोर्ट में पेश करने पर चार दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। कम्पनी के मुख्यालय अजमेर व जयपुर में हैं।

एक लाख तक का ऋण

उप निरीक्षक हासम खान का कहना है कि ग्राहक की हैसियत को देखकर युवतियां जाल फेंकती हैं। उसे ऋण की राशि के बारे में जानकारी देकर जाल में फंासती हैं। ज्यादातर ग्राहकों को ये पन्द्रह हजार से एक लाख रूपए तक का ऋण देने का झांसा देती। एडवांस चेक लेने के लिए ऎसे व्यक्ति को भेजा जाता है जो बिल्कुल अनभिज्ञ होता है। उसे पता ही नहीं होता है कि वह गलत काम करने जा रहा है।

दो वर्ष से चल रही है कम्पनी

अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी डेढ़-दो वर्ष से इस कम्पनी में यह गोरखधंधा कर रहे थे। इससे पहले क्या करते थे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरोह सैंकड़ों लोगों को शिकार बना चुका है।
सरगना व युवतियों की तलाश
गिरोह का सरगना अजमेर निवासी जावेद उर्फ इकबाल है। उसके साथ-साथ कम्पनी की सपना, प्रियंका, हीना व धीरज की तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आए आरोपियों के पास मिले मोबाइल में डेढ़ सौ ग्राहकों की लिस्ट मिली है। जिनसे आशंका है कि ठगी का आंकड़ा दो करोड़ से बाहर हो सकता है।

कुवारों की शादी कराने की ये कैसी चाल, उड़ा देगी होश

bundiRPJHONL019260920147Z32Z03 PMयुवती दिखाते, षडयंत्र पूर्वक शादी कराते, राशि ऎंठते और कुछ दिन बाद युवती को वापस अपने पास बुला लेते फिर, दूसरी जगह इसी तरह का सौदा करते। शादी कराने के नाम पर कुंवारे व अधिक उम्र के लोगों से ठगी करने वाला गिरोह नैनवां थाना पुलिस के हाथ लगा है।

गिरोह में शामिल एक प्रौढ़ महिला व दो युवतियों सहित पांच जनों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है।

नैनवां थानाधिकारी गोपीचंद मीणा ने बताया के क्षेत्र में शादी कराने के नाम पर ठगी के इसी तरह के तीन मामले सामने आने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में एक खेत पर से गिरोह के पांचों सदस्यों को गुरूवार देर रात पकड़ लिया।

इनके पास से वैन, मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए। कोरमा गांव निवासी सत्यनारायण वैष्णव के खेत सेे ही गिरोह वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरोह की सरगना मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली गांव की प्रौढ़ महिला शांतिबाई नायक है।

पुलिस ने शांति के साथ कोरमा निवासी सत्यनारायण, बेगूं निवासी वेन चालक हुसैन मोहम्मद, इन्दौर व भीलवाड़ा निवासी दो युवतियो को गिरफ्तार किया है। इन्दौर निवासी युवती 28 वर्ष की व शादी-शुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं। वह मराठा जाति की है। जबकि भीलवाड़ा निवासी युवती बीस वर्ष की है, जो सुथार जाति की है।

ऎसे आया मामला सामने
थानाधिकारी ने बताया कि शांतिबाई व सत्यनारायण वैष्णव ने कुछ माह पूर्व कोरमा गांव में टोंक जिले के नगरफोर्ट निवासी रामकिशन गुर्जर की शादी कराने के बदले दो लाख रूपए लिए। युवती 13 दिन तक रामकिशन के पास पत्नी के रूप में रही। उसके बाद शांतिबाई बहाना बनाकर युवती को वापस ले गई।

कुछ दिन बाद रामकिशन ने युवती को भेजने या उससे ली गई राशि वापस लौटाने को भी कहा, लेकिन अनसुनी कर दी। रामकिशन ने कुछ दिनों पहले मामला पुलिस को बताया। पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह के निर्देश पर गिरोह की तलाश के लिए टीम गठित की। गुरूवार रात को गिरोह के कोरमा गांव में होने की सूचना मिलते ही दबिश दी तो पांचों हाथ लग गए।

बंशीलाल के यहां 6 दिन रही
पुलिस ने बताया कि रामकिशन से पूर्व इसी युवती की बामनगांव निवासी बंशीलाल गुर्जर से ढाई लाख में शादी का सौदा किया। जिसमें से एक लाख रूपए लेकर उसे बंशीलाल के यहां पत्नी के रूप में रख दिया।

दूसरे ही दिन युवती घर से निकल गई, जिसे गांव से थोड़ी दूर ही पकड़कर बंशीलाल वापस अपने घर ले गया, लेकिन 6 दिन बाद घर से निकलकर वह वापस अभियुक्तों के पास पहुंच गई। ठगी के शिकार हुए बंशीलाल को भी बामनगांव से बुलाकर उसके बयान दर्ज किए हैं।

दूसरी युवती की कोरमा गांव मेें ही धन्नालाल गुर्जर से शादी कराने के बदले एक लाख 80 हजार रूपए लिए। धन्नालाल के भी बयान दर्ज किए हैं।

गूंजे गरबा पांडाल, डांडियों की खनक

images (1)उदयपुर। शारदीय नवरात्रा पर घटस्थापना के साथ ही गरबा पांडालों, डांडिया स्थलों पर डांडियों की खनक और गरबा की धमाल भी शुरू हो गई। सुबह देवी मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, हवन आदि के आयोजन हुए। शाम ढलते ही शहर में कई स्थानों पर गरबा महोत्सव में डांडियों की खनक गूंज उठी।
पहले दिन हालांकि गरबों की चमक थोड़ी कम रही लेकिन युवाओं में डांडियों को लेकर जोश है। पहले दिन रात को शहर के विभिन्न मोहल्ले मोचीवाड़ा, घंटाघर, जगदीश चौक, अम्बामाता, टीचर कॉलोनी, हिरणमगरी आदि कई जगह गरबा की धूम रही। कहीं डांडिया खेला गया तो कहीं पारम्परिक मंडल के बीच घट स्थापित कर हाथों से गरबा खेला गया।
पहले दिन जगदीश चौक में गरबों की खासी धूम रही। यहां विदेशी मेहमानों ने भी गरबों का आनंद उठाया। रोशनी से लकदक पांडाल ख़ासा आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह सखी क्लब की ओर से होटल अलका में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे सजे-धजे परिधानों में महिलाओं ने डांडिया रास किया। क्लब की मुख्य संयोजक पुष्पा खमेसरा ने बताया कि अध्यक्ष मंजू बोर्दिया के नेतृत्व में क्लब की करीब 65 सदस्याओं ने डांडिया का लुत्फ उठाया।
वहीं एम जी कॉलेज में भी सुबह 10 बजे डांडिया का आयोजन किया गया। कॉलेज की छात्राएं पारम्परिक वेशभूषा में डांडिये की डीजे की धुनों पर थिरकी। 10 से 2 बजे तक चले आयोजन में कई राउंड हुए जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं। विभिन्न क्लबों द्वारा भी डांडियों का आयोजन किया जा रहा है। वाटिकाओं में होने वाले गरबा उत्सव में महिलाओं का प्रवेश निशुल्क रखा गया है जबकि पुरुषों पर 200 से 700 रुपए तक शुल्क लगाया गया है।

आम आदमी पार्टी, उदयपुर

0

IMG-20140926-WA0008आम आदमी पार्टी, उदयपुर द्वारा कोयला गैस आवंटन रद्द होने पर खुशी का ईजहार
उदयपुर, 26 सितम्बर । आम आदमी पार्टी, उदयपुर द्वारा उच्चतम न्यायालय के फैसले पर सुरजपोल तिराहे पर खुशी का ईजहार किया गया। शाम 7 बजे सुजरपोल तिराहे पर कार्यकर्ता इकठï्टे हुए और मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
पार्टी प्रवक्ता पुनीत जैन ने बताया कि इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 से 2010 तक आंवटित किए गए 218 कोयला ब्लाकों में से 214 आवंटन निरस्त करना एक दुरगामी कदम है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई के अभियान मेें मील का पत्थर साबित होगा। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से आम आदमी पार्टी के स्टैण्ड की पुष्टि हुई है। आज के आयोजन में पार्टी ने जाने माने वकील प्रशान्त भूषण की सराहना की और भविष्य में इस तरह के अन्य घोटालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात की गई। आज के कार्यक्रम में पार्टी संयोजक विजय गोयल, राजेश चौहान, वेलाराम मीणा, सौरभ नागर, सुरेश सोनी इत्यादि ने हिस्सा लिया।

कंडोम में गोल्ड, प्राइवेट पार्ट में छिपा कर लाए

RPJHONL003250920146Z36Z56 PMजयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर गुरूवार को कस्टम विभाग ने दिल्ली के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1300 ग्राम सोना पकड़ा तथा इन यात्रियों के पास निर्घारित सीमा से अधिक विदेशी कपड़ा भी बरामद किया गया।

हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम्स उपायुक्त होनहार सिंह मीणा ने बताया कि अधिकारियों को इन यात्रियों के पासपोर्ट में दर्ज विवरण के कारण शक हुआ। शुरूआती पूछताछ में इन्होंने अपने साथ कुछ भी नहीं होने से इनकार कर दिया।

बाद में इनके सामान की तलाशी में निर्घारित सीमा से अधिक कपड़ा मिला तो ये सकपका गए। इस पर अधिकारियों का संदेह गहराया तो इनसे अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ में इन्होंने अपने रेक्टम में छिपाया सोना निकाल कर अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए तीनों विमान यात्रियों में से एक मोहम्मद दानेश के रेक्टम से कंडोम में रखकर डाली गई सात सोने की बॉर निकली। इनका वजन करीब 805 ग्राम था। इसी तरह रिश्ते में जीजा-साले, मोहम्मद आदिल व मोहम्मद ऎजब ने 10-10 तौला वजन के बिस्कूटों के टूकड़े कर इन्हें आपस में टेप से चिपकाया। इसके बाद इन्हें कैप्सूल का आकार दे रेक्टम में डाल दिया।

इनके पास से 232.8 व 232.4 ग्राम सोना मिला। तीनों से मिले सोने का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 35 लाख रूपए बताया जा रहा है। इसके अलावा इनके पास मिले कपड़ों का मूल्य करीब 1.25 लाख रूपए है। विभागीय अधिकारी देर रात तक तीनों विमान यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।

दुबई में कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा

The cast of Comedy Nights With Kapil shooting in Dubai (11)दुबई ऐसा एक स्थान है जहां कपिल के अनूठे सम्मोहन और हाज़िरजवाबी ने उसके हास्य-बोध और उसके शो, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के लिए लाखों लोगों को उनका प्रशंसक बना दिया है। इसलिए, अपनी बेतरतीब फेमिली के साथ बिट्टू शर्मा जब दुबई में लैंड करते हैं तो नतीजा एक फुल हाउस होगा जो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। चूंकि कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के किरदार और क्रू दुबई के रेत के टीलों, एक फैंसी याट राइड और पहली बार एक पूरी रात्रि अरेबियन बेली डांसरों के बीच रहकर मध्य-पूर्व के सम्पूर्ण अनुभव का मिल-जुल कर मजा उठाते हैं इसलिए, एक बात तो एकदम स्पष्ट है; एन्टरटेन्मेंट बिल्कुल अपने शबाब पर, ऐसा होने वाला है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था! इस सप्ताहांत, शनिवार 27 सितंबर और रविवार 28 सितंबर को रात 10.00 बजे कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल पर कपिल शर्मा और उनकी फेमिली का दुबई ट्रिप देखना कलर्स पर।
हर किसी को अचंभे में डालते हुए सुमोना, बिट्टू की पत्नी मंजू के रूप में अपने साड़ी में लिपटे अवतार से दूर हटते और इंडो-वेस्टर्न लुक धारण करते हुए जीन्स के साथ एक साधारण किन्तु सुन्दर कुर्ती के पहराव में देखी जाएगी। किन्तु कुछ चीजें कभी भी नहीं बदलती हैं – मंजू अपने आकर्षक पति से महिलाओं को दूर करने की कोशिश करने का कठिन काम करती रहेगी! मनमोहक बेली डांसर्स जो मंजू को तब उसका स्थान बता देती हैं जब वह उनसे छुटकारा पाने की कोशिश करती है या सुन्दर दिखने वाली नवयौवना हो जिसे इस बात का पूरा यकीन है कि बिट्टू शर्मा एक फरारी का मालिक है, मंजू की (सुमोना) मशहूर ‘बडे़ होंठ वाली इमेज‘ दुबई में तूफान ला देगी! दरअसल, पलक उस सीमा तक दनादन सेल्फी लेती देखी जाएगी कि वह एक घटिया कैमरे से भी सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करती है! और अगर इतना कुछ काफी नहीं है तो कपिल की निरंतर मदहोश रहने वाली दादी एक शेख को अपनी जानी-पहचानी ‘शगुन की पप्पी‘ देने की कोशिश करती देखी जाएगी। फेमिली शाम का एकमात्र फ्लेवर नहीं होगा क्योंकि चोरी करने के लिए दादी के दुबई के पुलिस वालों द्वारा पकड़े जाने के बाद मंजू और बुआ दादी को ‘मुर्गा‘ बनने के लिए मजबूर करती हैं! हॅरम पैंट्स का पहनावा पहने उम्रदराज 22 साल की बुआ दावा करेगी कि उसका रूप अलादीन की मां से मिलता है और इसी कारण से वह अब अलादीन के पिता की खोज में दुबई के भीतरी इलाकों की खाक छानेगी!
यह जानने पर कि दुबई में तेल की भरमार है नौकर, राजू झटपट रुपये बनाने की उम्मीद में तेलीय जमीन की खोज करते देखा जाएगा। विदेशी भूमि में उनके संपूर्ण अनुभव का दायरा बढ़ाते हुए शर्मा फेमिली को क्रिएचर 3डी के किरदार बिपाशा बसु और इमरान नकवी और गायक मीका सिंह और शान का साथ मिलेगा।

अण्डर 17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर ने जीता खिताब

rajaya statiya circet ke jeet kar udaipur pahuchne par chaipiyan teem ka swagat उदयपुर, 59वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (अण्डर 17) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की टीम ने पहली बार खिताब जीता। श्री महावीर जी में खेले गये प्रतियोगिता के फायनल मैच में उदयपुर की अंडर-17 की टीम ने भीलवाड़ा को 2 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। टीम के गुरूवार को मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचने पर सेन्ट्रल एकेडमी व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों, खेल प्रभारियों एवं अभिभावकों ने सीटी रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। ढोल नगाडो के साथ विजेता टीम को फुल मालाओं से लाद दिया और मिठाईयों से उनका मुंह मीठा किया। इस मौके पर विजेता टीम के कोच मुश्ताक हुसैन, प्रताप सिंह चौहान, शारीरिक प्रशिक्षक दीपक शर्मा, नरेन्द्र सिंह, फिजिकल इंचार्ज लक्ष्मण सिंह आदि मौजुद थे।
यह जानकारी देते हुए कोच मुश्ताक हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान की 33 टीमों ने भाग लिया जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर अंडर-17 की क्रिकेट टीम में मोहित जैन के नेतृत्व में यह खिताब जीता। उदयपुर टीम ने सर्वप्रथम अलवर, सीकर, अजमेर और सेमी-फाईनल में जोधपुर को हराकर फायनल में प्रवेश किया। सेन्ट्रल एकेडमी के चेयरमैन संगम मिश्रा और प्राचार्य प्रिया बोस ने इस जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाई प्रेषित की। विजेता टीम ने सेन्ट्रल एकेडमी के 5, हैप्पी होम के 2, सेंट एंथोनी के 2 और राजकीय विद्यालयों के 2 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

स्कूली छात्रा से गैंगरेप, क्लिपिंग से ब्लैकमेल

rapeRPJHONL0092409201411Z52Z47 PMसवाईमाधोपुर के बाद अब यहां भी एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म एवं उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला सामने आया है। पीडिता कक्षा आठ की छात्रा है। इस संबंध में पीडिता के पिता ने बुधवार को सदर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि नौ गांव निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में चार जनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के अनुसार एक माह पहले पीडिता को उसकी एक सहेली खेतों पर ले गई, जहां पर चिरौली गांव निवासी गंगाराम पुत्र गुल्ला तथा मन्नू पुत्र शम्पू ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि सहेली ने आरोपितों की मदद की थी। इस दौरान आरोपितों ने मोबाइल से पीडिता की अश्लील वीडियो क्लिपिंग बना ली। बाद में अश्लील क्लीपिंग का भय दिखाकर गंगाराम के खेत में नौ गांव निवासी धर्मसिंह पुत्र भरतलाल तथा उधाड़मल बालाजी निवासी लाला पुत्र बाबूलाल ने भी पीडिता के साथ दुष्कर्म किया।

एक माह में कई बार यौन शोषण

प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि पीडिता के साथ एक माह के दौरान अनेक बार दुष्कर्म किया गया। एक माह बाद अश्लील क्लिपिंग की बात गांव में फैल गई। इस पर बुधवार को पीडिता ने इस घटना की जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

मोबाइल तथा क्लिपिंग दी

पीडिता के पिता ने पुलिस को सबूत के तौर पर अश्लील वीडियो क्लिपिंग वाला मोबाइल भी सौंपा। प्राथमिकी में बताया कि एक आरोपित ने पीडिता को मोबाइल उपहार के तौर पर दिया था। जिसने पीडिता से कई बार बात की। इधर, चिकित्सक दिनेश गुप्ता ने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयना किया गया है।

छेड़छाड़ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू

सवाईमाधोपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आसपास संदिग्धावस्था मे घूमते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कोतवाली थानाधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पीजी कॉलेज के पास से शिवनारायण, जीतू व शाहरूख को गिरफ्तार किया है। पुलिस गश्त के दौरान तीनों युवक कॉलेज के आसपास घूम रहे थे। पुलिस को देखकर भाग पर गिरफ्तार कर लिया गया।

दो किशोर भी पकडे

इसी प्रकार हम्मीर सर्किल पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में यातायात पुलिस ने दो किशोर को पकड़ा है। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी में उत्पात मचाने के आरोप में इरफान गोल्डन को गिरफ्तार किया है।

छेड़छाड़ को लेकर आपस में भिडे, 11 गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना रहा। कॉलेज के कृषि संकाय के छात्रों के दो गु्रपों ने एक-दूसरे पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन को शिकायत करने कलक्ट्रेट पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको समझाइश के लिए मानटाउन थाने बुलाया, लेकिन यहां वे भी उलझने लगे। इस पर दोनों पक्षों के 11 युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक शहर ने बताया कि मामले में एक पक्ष के संदीप जाट, महेन्द्र जाट, आरिफ, रामचन्द्र को तथा दूसरे पक्ष के बत्तीलाल मीणा, कमलेश मीणा, रामकिशोर मीणा, राजवीर चौधरी, शिशुपाल यादव, ओमप्रकाश, दिनेश मीणा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रेलवे कॉलोनी से शुरू हुआ मामला

पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम कुछ युवतियां बजरिया सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर स्टेशन क्रॉस करके रेलवे कॉलोनी की तरफ जा रही थी। एक पक्ष के युवकों का आरोप था कि इन लड़कियों को दूसरे पक्ष के छात्रों व बाहरी युवकों ने रास्ते में रोककर छेड़ा और अभद्रता की। इस बीच दूसरे पक्ष के युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपितों ने उनसे मारपीट कर दी और फरार हो गए। बाद में युवतियो को लेकर कॉलेज छात्र महिला थाने में रिपोर्ट देने पहुंचे।
पुलिस ने रिपोर्ट जांच में रख दी। इस बीच कोतवाली थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने छात्रों से कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आप लोगों के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ की रिपोर्ट मानटाउन थाने में दे रखी है। ऎसे में आप आपसी रंजिश को तूल नहीं दें। लेकिन वे नहीं मानें और बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट पहुंच गए, लेकिन इस बीच मानटाउन थाना पुलिस उन्हें थाने ले आए। दूसरे पक्ष के लोगों को भी बुला लिया, लेकिन समझाइश पर भी नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कॉलेज में बने हैं दो गुट

सीओ सिटी राकेश बैरवा ने बताया कि कॉलेज के कृषि संकाय में छात्रों के दो गुट बने हुए हैं। दोनों ही गुटों में छात्राएं भी शामिल हैं। दोनों गुटों के छात्र रंजिश निकालने के लिए एक-दूसरे पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

अस्पताल में घुसकर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट

hospital jodhpurRPJHONL004240920144Z58Z23 PMबासनी के कृष्णा नगर में एक चिकित्सक पर निजी अस्पताल में घुसकर डयूटी कर रहे चिकित्सक व कर्मचारियों से मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बासनी थाना पुलिस के अनुसार कृष्णा नगर सेक्टर सी निवासी डॉ आशाराम चौधरी पुत्र केसाराम सीरवी की लिखित शिकायत पर क्षेत्र में ही रहने वाले डॉ हरेन्द्र चौधरी के खिलाफ अस्पताल में प्रवेश कर डॉ संदीप तथा कर्मचारी मुकेश व देवाराम से मारपीट, गाली-गलौच और दुव्यर्वहार करने का मामला दर्ज करवाया है।

उनका आरोप है कि देर रात वह डॉ. आशाराम आईजी अस्पताल से घर जा रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि पड़ोसी डॉ हरेन्द्र चौधरी पिछवाड़े से अस्पताल में आए और डॉ संदीप, कर्मचारी मुकेश व देवाराम से गाली-गलौच की।

साथ ही मारपीट व दुव्यर्वहार भी किया। मारपीट के चलते डॉ संदीप के कान में दर्द हो रहा है। आरोप है कि डॉ आशाराम ने फोन पर बात की डॉ हरेन्द्र ने गलती स्वीकारते हुए माफी मांगने का विश्वास दिलाया तथा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी।

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक

ruRPJHONL004250920149Z52Z44 AMराजस्थान विश्वविद्यालय में शोध (पीएचडी) के लिए आने वाली छात्राओं से डिग्री के बदले में उनकी अस्मत तक मांगने की जुर्रत उनके गाइड प्रोफेसर कर देते हैं। शोध कराने वाले कुछ प्रोफेसरों (गाइड) की बदनीयती का शिकार कई छात्राएं बन रही हैं।

कॅरियर और इज्जत बचाने की मजबूरी में घिरी छात्राएं दबी जुबान से विरोध भी कर रही हैं। इनकी पीड़ा को भांपकर राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) ने पड़ताल की तो परत दर परत कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसरों के घिनौने चेहरे को बेनकाब करते हैं।

मैग टीम ने पहले विश्वविद्यालय में सर्वे किया तो शोधार्थी छात्राओं ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर प्रोफेसरों की हरकतों को बयां किया। कुछ छात्राओं से बातचीत के बाद कुछ प्रोफेसरों की पड़ताल शुरू की तो कइयों के मुखौटे उतरते नजर आए।

ऎसा कुछ नहीं, सब सहमति से
छात्राओं को परेशान करने के बारे में बॉटनी के एक प्रोफेसर से शोध की बात की गई। उनको प्रोफेसर की बदनीयत के बारे में बताया गया। उन्होंने इस पर कहा, हमारे विवि में ऎसा कुछ नहीं है। जो होता है आपसी सहमति से होता है। इसे हरेसमेंट नहीं कहा जा सकता। यदि कोई गलत हरकत करे तो छात्राएं खुद को बचा सकती हैं।

सच आया सामने
मैग टीम ने विवि के 350 शोध छात्र-छात्राओं के बीच सर्वे किया। 81 प्रतिशत छात्राएं यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं जानती हैं। 77 प्रतिशत जानती हैं कि यौन उत्पीड़न होता है।

तीन साल पहले हुआ था खुलासा
विवि में तीन साल पहले एक छात्रा ने शोध के बदले अस्मत मांगने का मामला उठाया था। इसमें भौतिकी के दो शिक्षकों को निलंबित किया था। विवि में और शिकायतें सामने आई हैं, शुरूआत में मामला दबा दिया।

पकड़ा था रैकेट
लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर के घर पर पिछले साल सैक्स रैकेट पकड़ा था। मामले से जुड़े शिक्षकों को जेल भेजा था।

मैं बच गई
एक छात्रा ने बताया कि वे जिस शिक्षक के पास पीएचडी करने गई थी, उनकी सीट भर गई थी। बाद में पता चला कि वे लड़कियों के करीब आने की कोशिश करते हैं। खुद को खुशनसीब समझती हूं कि ऎसे शिक्षक के अंडर में शोध से बच गई।

शर्मनाक हरकतें
विवि हॉस्टल में रहने वाली शोध छात्रा ने बताया कि कई वरिष्ठ प्रोफेसर कई बार घर पर बुलाते हैं, जब घर वाले नहीं होते हैं तो बेशर्मी शुरू करते हैं। शुरूआत में सहानुभूति जताते हैं और नजदीकी बढ़ाते हुए बदतमीजी का प्रयास करते हैं।

हाथ देखने के बहाने बुलाते हैं
दर्शनशास्त्र प्रोफेसर की हरकतों का खुलासा कर छात्रा ने बताया कि वे पीएचडी और पीजी की छात्राओं को तीन बजे बाद विभाग में बुलाते हैं। वे हाथ देखने के बहाने हाथ पकड़ते हैं और असामान्य हरकतें करते हैं। डर और बदनामी के चलते छात्राएं चुप रह जाती हैं।

शिक्षा के मंदिर का सच
पढ़ाई के लिए विवि आने वाली छात्राओं के सामने प्रोफेसर की हकीकत आती है तो वे बदनामी के डर से अपनी बात किसी से शेयर नहीं कर पातीं।

81फीसदी छात्राएं यौन उत्पीड़न पर नहीं बोलती

77 फीसदी जानती है होता है शारीरिक उत्पीड़न