उदयपुर, 12 मई। दाऊदी बोहरा जमात की इकाई स्टुडेन्ट वेलफेयर सोसायटी की जानिब से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न-ए-विलादते मौला अली (अ.स.) का आयोजित कार्यक्रम में बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल में केलीग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, साथ ही वजीरपुरा मस्जिद में मुल्ला पीर अली की सदारत में मजलिस हुयी जिसमें हजरत मौला अली की जिंदगी पर रोषनी डाली गयी और उनके द्वारा बताये गये नेकी व इंसानियत की राह पर चलने का आह्वान किया गया।
यह जानकारी देते हुए सोसायटी के संचालक अली असगर ने बताया कि मौला अली के जष्न-ए-विलादत पर समाज के लोगो ने सोमवार से तीन दिन के रोजे शुरु किये। वजीहपुरा मस्जिद में मौला अली की शान में कषीदे पढे गये और नातषरीफ पेष की गयी। उन्होनें बताया कि जष्न-ए-विलादत पर 14 मई को तकरीर व 15 मई को मनकबद प्रतियोगिता के आयोजन होंगे। 17 मई को समापन समारोह होगा।
जश्ने विलादते मौला अली पर विविध आयोजन शुरू
बापू बाजार में पेेड़ों की अवैध कटाई
उदयपुर। इस भरी गर्मी में जहां लोग छाया तलाशने के लिये पेड़ ढूंढते है, वहीं हरियाली की कमी से प्रकृति का सिस्टम भी बिगड़ा हुआ है। पेड़ लगाने की बड़ी बड़ी बातें होती है वहीं नगर निगम द्वारा बापू बाज़ार में हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाडी चलाई जा रही है। पूछने पर बताते है कि हादसे को रोकने के लिये पेड़ काटे जा रहे है। इस प्रकार की पेड़ों की कटाई अवैध है क्योंकि हरे पेड़ काटने के लिए तहसीलदार अथवा कलेक्टर की स्वीकृति आज दिन में नगर निगम ने अपने पुरे ताम झाम के साथ बापू बाजार मे पेङों पर कहर बरसा दिया। सबसे पहले बैंक तिराहे के आगे एक घने छायादार हरे भरे गुलमोहर के पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया। उसके बाद सूरजपोल की तरफ आगे बढ़ते हुए दो पेड़ों की टहनियों की छंटाई ऐसे की कि कोई हरियाली उन पेड़ों पर नहीं रही। नगर निगम का कहर बापू बाज़ार के हरे भरे पेड़ों पर अभी भी जारी है। गैराज अधीक्षक बाबूलाल और स्वास्थ समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी के अनुसार बड़े-बड़े पेड़ों का बारिश में हवा चलने पर गिरने का खतरा है। इसलिए इनकी कटाई हो रही है।
कटाई के बजाय मजबूत करने के उपाय होने चाहिए
जानकारों के अनुसार हर पेड़ को बचाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जाने चाहिये। अगर वह कमजोर हो गया है तो ऐसे कई उपाय हैं जिससे उसे जड़ से मजबूत किया जा सकता है। लेकिन पेड़ को जड़ से काटना कोई उपाय नहीं है।
।
शोभागपुरा में अतिक्रमण हटाने का काम जारी
उदयपुर। मास्टर प्लान के तहत शोभागपुरा से आरटीओ कार्यालय तक देहली पब्लिक स्कूल के पास सौ फीट रोड पर अतिक्रमण हटाने के बाद आज भी रोड लेवल का काम चलता रहा। साथ ही सड़क का काम भी शुरु कर दिया गया। इधर यूआईटी अधिकारियों पर इस कार्रवाई को लेकर पक्षपात का आरोप भी लगाया है।
गौरतलब है कि शोभागपुरा से आरटीओ तक मास्टर प्लान में 100 फिट रोड प्रस्तावित है तथा इस रोड पर आने वाले मकानों को यूआईटी पूर्व में नोटिस दे चुका था जिसे लोगों ने गंभीरता पुर्वक नहीं लिया। तीन दिन पहले मार्किंग करने के बाद रविवार को सुबह सुबह युआइटी के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और 13 घंटे तक कार्रवाई करते हुए जेसीबी से करीब 10 छोटे बडे अतिक्रमण ध्वस्त किये। इनमें कच्चे मकानों के साथ साथ कुछ पक्के मकान भी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यूआईटी ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की और कुछ प्रभावशाली लोगों की जमीन को बचाने के लिये अपनी मर्जी अनुसार सड़क को घुमाव दे दिये है। जबकि तकनीकी रूप से ऐसी सडक के निर्माण में कोई घुमाव नहीं होते है। यू आई टी सेक्रेटी ने किसी के साथ भी पक्षपात करने के आरोप को नकारते हुए कहा है कि कार्रवाई नियमों के तहत ही की गयी है ।
आज सुबह से 100 फ़ीट रोड को आकार देने का काम चल रहा है। हालांकि अभी भी दो तीन मकान ऐसे है, जो रास्ते में आरहे है जिन्हे हटाने की कार्रवाई की जायेगी
पटरी पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
शरीर पर कहीं नहीं है रेल से कटने का निशान, धड़ से अलग मिला मृतक का सिर
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी रेल्वे टे्रक पर आज सवेरे एक युवक की सिर कटी लाश मिली। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है।
सूत्रों के अनुसार आज सवेरे किसी व्यक्ति ने प्रतापनगर थाने में सूचना दी कि देबारी में रेल्वे टे्रक पर एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर देबारी चौकी प्रभारी भरत योगी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान पता चला के शव कालका माता, पहाड़ा निवासी तौशीफ (२२) पुत्र सलीम खान का है। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोचर्री में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक कल रात को किसी रिश्तेदार के यहां शादी में भाग लेने के लिए ए वन गार्डन गया था। जहां से देर रात तक नहीं लौटा। मृतक के पिता का आरोप है कि तौशीफ की मौत रेल से कटने से हुई है। मृतक के शरीर पर रेल से कटने का कोई निशान नही है। जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। परिजनों ने बताया कि तौशीफ बीएन कॉलेज का छात्र है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था न ही मृतक के पिता ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पुलिस मौत को कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।
एक्जिट पोल में मोदी सरकार, जानिए.. कहां किसको कितनी सीटें
नई दिल्ली नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के भाजपा के दावों पर अब एक्जिट पोल ने भी मुहर लगा दी है। सभी नौ चरणों के मतदान के आधार पर किए गए अधिकांश एक्जिट पोल में राजग को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है। इनके मुताबिक हिंदी भाषी राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो सकता है और वह सिर्फ दो अंकों में सिमट सकती है। यूपी, बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व हरियाणा जैसे राज्यों में एक्जिट पोल मोदी की लहर के स्पष्ट संकेत दे रहे हैं। ज्यादातर सर्वेक्षणों ने राजग को बहुमत दिया है वहीं, लोकसभा चुनावों से ऐन पहले हुए विधानसभा चुनावों में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले टुडेज चाणक्य के सर्वेक्षण ने तो अकेले भाजपा को पूर्ण बहुमत से आगे का आंकड़ा दे दिया है।
हिंदी पंट्टी से लेकर पश्चिम और दक्षिण कहीं से भी एक्जिट पोल में कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। पिछली दो बार से लगातार मजबूती देते रहे आंध्र प्रदेश में भी कांग्रेस बंटवारे का कार्ड खेलने के बाद भी धड़ाम रही। आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी इससे आगे निकलते दिखाए गए हैं। वैसे कांग्रेस ने एक्जिट पोल पर होने वाली किसी भी बहस का बहिष्कार किया है और उसने वर्ष 2004 और 2009 के चुनावों में एक्जिट पोल गलत साबित होने का उदाहरण दिया है। चुनाव के नतीजे चार दिन बाद शुक्रवार को आने वाले हैं।
बहरहाल, सभी एक्जिट पोल केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनती और कांग्रेस की अब तक की सबसे बुरी हार होती दिखा रहे हैं। इनमें आज तक-सीसरो जहां राजग को 272 सीटें मिलते दिखा रहा है, वहीं इंडिया टीवी-सी वोटर इसे 289 सीटों के साथ अच्छी बढ़त पाता दिखा रहा है। टाइम्स नाऊ-ओआरजी मार्ग ने राजग को 249 सीटें मिलने की भविष्यवाणी जरूर की है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी यह गठबंधन जरूरी सीटों से ज्यादा दूरी पर नहीं है। इसी तरह आज तक-सीसरो ने जहां कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग को 115 सीटें दी हैं, वहीं अन्य दलों के लिए 156 सीटें रखी हैं। इंडिया टीवी-सी वोटर ने संप्रग को 101 सीटें दी हैं। एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी भी पांच सीटों के साथ अपने पहले चुनाव में खाता खोल रही है। हालांकि, यह नहीं भुला जा सकता कि 2004 में तो ऐसे अधिकांश सर्वेक्षण भाजपा नेतृत्व की सरकार आती दिखा रहे थे। गत विस चुनावों में सबसे सटीक आकलन देने वाली सर्वेक्षण एजेंसी टुडेज चाणक्य ने अकेले भाजपा को 291 व राजग 340 सीटें दी हैं और कांग्रेस को आपातकाल के बाद से भी कम यानी 57 सीटों का अनुमान लगाया है।
कहां किसको कितनी सीटें
* आइबीएन-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से भाजपा को 24 से 28 सीटें और कांग्रेस को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है।
* राजस्थान की 25 सीटों में भाजपा को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 1 से 3 सीटें।
* गुजरात की 26 सीटों में भाजपा को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को महज 1 से 5 सीटें।
* महाराष्ट्र की 48 सीटों भाजपा-शिवसेना को 33 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 11 से 15 के बीच संतोष करना पड़ सकता है।
* उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में भाजपा को 45 से 53 सीटें मिलने का अनुमान है। सपा को 13 से 17, बसपा को 10 से 14 और कांग्रेस को 3 से 5 सीटें।
* बिहार की 40 सीटों में भाजपा गठजोड़ को 21 से 27 सीटें मिल सकती हैं। राजद-कांग्रेस को 11 से 15 और जेडीयू को 2 से 4 सीटें।
* केरल की 20 में 11 से 14 सीटें कांग्रेस गठजोड़ के खाते में जा सकती हैं तो वाम मोर्चे के गठजोड़ को 6 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है।
* तमिलनाडु की 39 सीटों में अन्नाद्रमुक को 22 से 28 सीटें मिलने की संभावना है जबकि द्रमुक को 7 से 11 सीटें और भाजपा गठजोड़ को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं।
* तेलंगाना की 17 सीटों में टीआरएस को 8 से 12 सीटें, कांग्रेस को 3 से 5 और भाजपा गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं।
* सीमांध्र की 25 सीटों में वाईएसआर कांग्रेस और भाजपा गठजोड़, दोनों के खाते में 11 से 15 सीटें दिखाई गई हैं। कांग्रेस का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा।
* कर्नाटक की 28 सीटों में कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं तो भाजपा को 10 से 14 और जेडीएस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।
* पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में टीएमसी को 25 से 31 सीटें, वाम मोर्चे को 7 से 11 सीटें, कांग्रेस को 2 से 4 सीटें और भाजपा को 1 से 3 सीटें मिलने के आसार हैं।
* ओडिशा की 21 सीटों में बीजद के खाते में 12 से 16, भाजपा के खाते में 3 से 7 और कांग्रेस के हिस्से में 1 से 3 सीटें दिखाई गई हैं।
* दिल्ली की सात सीटों में भाजपा को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं तो 0 से 2 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती हैं।
एक्जिट पोल नतीजे
पोल — राजग — संप्रग — अन्य
टाइम्स नाऊ+ओआरजी — 249 — 148 — 146
इंडिया टुडे+सिसरो — 261-283 — 110-120 — 150-162
एबीपी+नील्सन — 281 — 97 — 165
आइबीएन+सीएसडीएस — 270-282 — 92-102 — 159-181
इंडिया टीवी+सीवोटर — 289 — 101 — 153
न्यूज 24+चाणक्य — 326-354 — 61-79 — 122-144
——
2009 में भाजपा को 116, कांग्रेस को 206, अन्य को 221 सीटें मिली थीं
——
राज्य की स्थिति
(एबीपी-नील्सन के अनुसार)
पार्टी — सीटें
हरियाणा — (10)
भाजपा — 9
कांग्रेस — 1
अन्य — 0
उत्तर प्रदेश — (80)
भाजपा — 46
कांग्रेस — 8
बसपा — 13
सपा — 12
अन्य — 1
बिहार — (40)
राजग — 21
संप्रग — 14
जदयू — 5
पश्चिम बंगाल — (42)
तृणमूल कांग्रेस — 24
वाम मोर्चा — 12
अन्य — 6
महाराष्ट्र — (48)
राजग — 32
संप्रग — 15
आप — 1
गुजरात — (26)
भाजपा — 24
कांग्रेस — 2
झारखंड — (14)
भाजपा — 12
कांग्रेस — 1
अन्य — 1
दिल्ली — (7)
भाजपा — 5
आप — 2
कांग्रेस — 0
उत्तराखंड — (5)
भाजपा — 5
कांग्रेस — 0
हिमाचल प्रदेश — (4)
भाजपा — 3
कांग्रेस — 1
आंध्र प्रदेश — (42)
राजग — 12
कांग्रेस — 3
टीआरएस — 8
वाइएसआर कांग्रेस — 18
अन्य — 1
कर्नाटक — (28)
भाजपा — 16
कांग्रेस — 8
जेडी एस — 4
केरल — (20)
भाजपा — 1
कांग्रेस — 9
लेफ्ट — 8
अन्य — 2
ओडिशा — (21)
भाजपा — 10
कांग्रेस — 2
बीजद — 9
पंजाब कुल सीटें-13
पार्टी — न्यूज 24-चाणक्य — आइबीएन+सीएसडीएस — टाइम्स नाऊ+ओआरजी — आज तक+सिसरो
राजग — 5 — 6-9 — 7 — 8-9
कांग्रेस — 3 — 3-5 — 6 — 4-5
आप — 5 — 1-3 — 0 — –
अन्य — – — – — 0 — –
मिस उदयपुर बनी रसलीन नरूला तो मिसेज उदयपुर परम अरोड़ा
तुसी ग्रेट हो की विजेता रही रक्षा शर्मा
उदयपुर , रोटरी क्लब उदय व अशोका बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में एश्वर्या कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम तुसी ग्रेट हो का कल रंगारंग फैशन शो के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जहंा तुसी ग्रेट हो के खिताब की विजेता श्रीमती रक्षा शर्मा को कलर टीवी तथा प्रथम रनर अप वैशाली मोटवानी को मिक्सर ग्राण्डर पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। वहीं मिस उदयपुर का खिताब रसलीन नरूला को होम थियेटर तो मिसेज उदयपुर का खिताब श्रीमती परम अरोड़ा को पुरूस्कार स्वरूप फ्रीज, मिस उदयपुर की प्रथम रनर अप प्रीति गुप्ता को हेयर डायर व मिसेज उदयपुर की प्रथम रनर अप स्वरांजलि भटनागर को पोर्टेबल डीवीडी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॅा. रीतू वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी व आकाशवाणी के उप महानिदेशक माणिक आर्य थे तथा निर्णायक मण्डल में आरएनटी मेडकील कॉलेज की वित्तिय सलाहकार श्रीमती भारती राज व ऐश्वर्या कॉलेज की डॉ सीमा सिंह थी। अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान कर व क्राउन पहनाकर विजेताओं को सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने बताया कि इनके अतिरिक्त २२ ईनाम और दिये गये मुख्यत: बेस्ट डांसर का पुरूस्कार मीनू वैष्णव, बेस्ट सिंगर का दीपश्री, बेस्ट फोटोजनिक फेस का प्रीति गुप्ता, बेस्ट समाईल का अनुराधा सुहालका, बेस्ट नेल आर्ट का हरलीन नरूला, बेस्ट लोंग हेयर का रेशमा वर्मा, बेस्ट हेयर स्टाईल का वैशाली मोटवानी, बेस्ट ऑल राउण्ड पार्टीसिपेन्ट का पुरूस्कार डॅा. स्मिता सुनारिया को प्रदान किया गया। धन्यवाद की रस्म सहसंयोजक अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी द्वारा दी गई।
बच्चा पार्टी धमाल में बच्चों ने खूब किया धमाल
उदयपुर ,ऐश्वर्या किड्स वैली प्रांगण में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका नाम बच्चा धमाल पार्टी दिया गया। इस मेले में बच्चों से सम्बन्धित प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें चित्रकला व विचित्र वेशभुषा का आयोजन रखा गया। बच्चों के लिए प्रातः 10 से 12 निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया। इस परीक्षण में डॉ. भरत शर्मा व डॉ. नीरज त्यागी की टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की गई।
दोपहर 2.00 से 3.00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री राहुल माली थे। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हाथ का हुनर दिखाते हुए इस प्रतियोगिता में उमंग से भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम गर्वित मगरोरा द्वितीय वैदिक कुवेरा रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय व 10 सांत्वना पारितोषिक वितरण किया गया।
सायंकाल 4 से 5 बजे विचित्र वेशभुषा का आयोजन रखा गया जिसमें गणेश जी, लक्ष्मी जी, चाईनीज गुड़िया बार्बी, ट्री, डाक्टर, नारद आदि सुन्दर-सुन्दर ड्रेसेस में आए बहुत ही मन मौहक लग रहे थे। जिसमें प्रथम स्थान पर इन्शीया खान, द्वितीय स्थान पर अवी भटनागर रहे। उन बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।
इस मेले में बच्चों ने बड़े उल्लास के साथ मेले का आनन्द लिया। खाने-पिने की दुकान पर बड़ी संख्या में भीड़ थी। बच्चों ने अलग-अलग कार्टून, रिंग, गुब्बारे व अन्य प्रकार के खेल में बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे है।
राज्यपाल को भेंट की पुस्तक वुमन
उदयपुर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ. मेघना शर्मा ने अपनी पुस्तक (इन द आइज आफ दयानंद ) की प्रथम प्रति राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को भेंट की है। कुलपति प्रो चंद्रकला पाडिया ने बताया कि पुस्तक मे ब्रिटिश काल के दौरान व्याप्त महिला संबंधी कुरीतियों एवं सामाजिक विसंगतियों का तत्कालीन सुधारक महर्षि दयानंद के विचारां एवं प्रयासों पर चर्चा समाहित है। डॉ. मेघना ने अपन पुस्तक अपनी माताश्री समाज सेविका शशि शर्मा को समर्पित की है।
अमरकुण्ड पर श्रमदान
उदयपुर। शहर कि विश्व प्रसिद्ध झीलों में लोगों द्वारा नाना प्रकार की गन्दगी डालकर इसकी सुन्दरता को खराब कर जल को दूषित किया जा रहा है, लोगों को झीलों में गन्दगी नहीं डालना चाहिये। यह विचार इण्डिया वाटर पोर्टल न्यू देहली से आई अमीता भादुरी ने व्यक्त किये। भादुरी ने कहा कि झीलों एवं पानी के स्त्रोतों को साफ रखने का दायित्व आम नागरिकों का है।
झील हितैषी नागरिक मंच के द्वारा रविवारीय श्रमदान चांदपोल स्थित अमरकुण्ड पर किया जिसमें हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, सोहनलाल कल्याणा, प्रकाश परिहार, इस्माईल अली दुर्गा, बदरीलाल, जुल्फीकार अहमद शेख, भंवर भारती, हाजी नूर मोहम्मद, किशोर गहलोत, सागरानन्द सरस्वती, भंवरलाल शर्मा, ए.आर. खान, जमनालाल दशोरा, प्रकाश तिवारी, अरबाज खान ने भाग लिया।
हाजी सरदार मोहम्मद
09660567568
‘‘इल्म (शिक्षा))’’ की कार्यशाला
उदयपुर, रईस खान सदर अलीपुरा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दारूल उलूम जामिया रजविया अलीपुरा, एवं कबीर सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर जिले के विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों एवं गांव व कस्बों के सदर एवं सचिव की ‘‘इल्म (शिक्षा))’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रजा बाग, अलीपुरा में किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गुरूनानक सी.सै. स्कूल शास्त्री सर्कल के प्रधानाचार्य हाजी फिरदौस खान ने कहा कि इल्म के साथ-साथ अखलाख भी जरूरी है। अंजुमन सचिव फारूख हुसैन ने मुस्लिम बच्चों के इल्म के लिए अंजुमन मा.विद्यालय की भूमिका को स्पष्ट किया। महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य इरशाद अली ने कौम की तरक्की के लिए इल्म के महत्व को आवश्यक बताया। अल्पसंख्यक मामलात के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने इल्म रोशनी, इल्म उजाला एवं इल्म तरक्की पर रोशनी डालते हुए वर्तमान युग में विद्यार्थियों के इल्म के लिए माता-पिता के कर्त्तव्य एवं जागरूकता को स्पष्ट किया। हाजी युसुफ मोहम्मद समाज सेवी ने इल्म से वंचित बच्चों को इल्म से जोड़ने के लिए उनके अभिभावकों से सम्पर्क करने पर जोर दिया। इनके अलावा जहीरूद्दीन सक्का, मोहम्मद नासिर खान, इशाक हुसैन पिनारा एवं समस्त सदर सैकेटरी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के अंत में दारूल उलूम रजविया के सचिव जमील अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम
जामिया रजविया अलीपुरा के तत्वावधान में उदयपुर शहर के मदरसे एंव माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत मुस्लिम छात्र-छात्राओं का माह अक्टुर 2014 में ‘‘दीनी मालूमात’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता हेतु ‘‘दीनी मालूमात ’’ पुस्तक का विमोचन एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘इल्म’’ में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण फिरदौस खान, प्रधानाचार्य गुरूनानक सी.सै. स्कूल शास्त्री सर्कल, इरशाद अली, प्रधानाचार्य, महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, अल्पसंख्यक मामलात के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख, फारूख हुसैन अंजुमन सचिव, जहीरूद्दीन सक्का, मोहम्मद नासिर खान, इशाक हुसैन पिनारा, जीमल अहमद, अजीज खान ने किया एवं हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पुस्तक मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए दीनी मालूमात के लिए मिल पत्थर साबित होगी।
(रईस खान)
सदर
जामिया रजविया अलीपुरा
मोबाइल – 9460795522