सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनचवाई में सात प्रकरण निस्तारित

उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी पेडणेकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज तेरह प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर सात प्रकरण निस्तारित किये गये।
बैठक में फतहनगर-सनवाड में मण्डी विस्तार का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ड्रॉप किया गया। इसी तरह से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरोली के नवीन भवन को जनप्रयोजनार्थ उपयोग में लिये जाने, डॉ. अनिस अहमद को वेतन का भुगतान कर देने, प्रार्थी मांगीलाल के प्रकरण में नये खाद्यान्न कूपन देने के निर्देश नही होने, गिर्वा तहसील के अलसीग$ढ की सुरजदेवी को बिजली कनेक्शन की बकाया राशि जमा कराने पर पुन: विद्युत कनेक्शन जो$ड देने तथा मृतक आश्रित शशि देवी के प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही होने से प्रकरण निस्तारित किये गये। इसके अलावा बैठक में पूर्व में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अति. जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

बैंकों ने ही बंद नहीं की २००५ से पहले की क रेंसी!

72cace7b-a6da-4293-a880-6afc67e87231_Note500उदयपुर। कालेधन को बाहर निकालने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 2005 से पहले के सभी नोटों को बैंकों में जमा कराने के लिए भले ही आदेश जारी हुए 10 दिन से अधिक हो गए हो, लेकिन यह आदेश अभी तक स्थानीय बैंक शाखाओं के पास नहीं पहुंचे हैं। इसके चलते लोगों से नोट लेना तो दूर, खुद बैंक ऐसे नोट लोगों को दे रहे हैं। शहर के सभी बैंकों के प्रबंधक असमंजस में है, क्योंकि उनके पास अभी तक इन नोटों को लेकर कोई दिशा-निर्देश रिजर्व बैंक से नहीं आए हैं।
फरवरी तक चल सकेंगे : आरबीआई के आदेशों के तहत 2005 से पहले के नोट फरवरी माह तक ही चल सकेंगे। इसके बाद लोगों को ये नोट बैंकों में जमा करवा 2005 के बाद की करेंसी लेनी होगी। ऐसे में काम कैसे होगा? इस संबंध में भी आरबीआई की तरफ से इस बारे में कोई निर्देश अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
सामान्य काम-काज पर पड़ेगा असर : बैंक सूत्रों के अनुसार 2005 से पहले के नोटों की करेंसी करोड़ों में हैं। ऐसे में इनकी छंटनी के लिए अलग से कर्मचारियों की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति नोटों की एक गड्डी लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचेगा, तो उस गड्डी में 2005 से पहले के कितने नोट हैं। उन्हें ढूंढने के लिए अभी तक कोई आधुनिक मशीन भी नहीं आई है। ऐसे में बहुत अधिक समय खर्च होने के साथ ही लंबी लाइनें भी लग जाएगी और बैंकों के सामान्य काम काज पर भी असर पड़ेगा।
करोड़ों नोटों को छांटने की चुनौती : रिजर्व बैंक के आदेशों की पालना करना बैंकों के बड़ी चुनौती होगी। नोटों के बंडलों में 2005 से पहले के नोट छांटकर अलग करना टेढ़ी खीर साबित होगी। कई बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह काम आसान नहीं है। इससे पहले भी एक आदेश आया था, जिसके तहत शेर छाप नोटों का प्रचलन बंद करना था और मकसद गांधी छाप नोटों का प्रचलन करना था। उस समय नोटों की छंटनी करना बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन इस बार हर नोट पर अंकित सन् को देखना होगा, जो काफी मुश्किल है।

भूपालपुरा में फायरिंग का एक आरोपी गिरफ्तार

20140131_132804जमीन के मामले को लेकर हुई थी फायरिंग
उदयपुर। भूपालपुरा पी रोड पर पिछले दिनों हुई फायरिंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में तीन और आरोपी शामिल है, जिनमें एक आदतन अपराधी सिल्वेस्टर का नाम भी आ रहा है। यह लोग गुजरात आइसक्रीम के मालिक निर्मल जैन के साले मुकेश जैन पर फायरिंग करने आए थे, लेकिन बीच में विमल भटनागर से कहासुनी होने के बाद उस पर फायर करके चले गए।
पुलिस के अनुसार भूपालपुरा स्थित पी रोड पर फायरिंग के आरोपियों में से अलीपुरा निवासी रवि पुत्र सुरेशचंद्र खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस वारदात में किरण मेनारिया, नरेंद्र पानेरी और आदतन अपराधी सिल्वेस्टर शामिल है। इनमें से एक ने विमल भटनागर पर फायरिंग की थी। हालांकि पुलिस ने अभी अधिकृत रूप से किरण, नरेंद्र और सिल्वेस्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है,
लेकिन पता चला है कि ये चारों कार में सवार होकर तीन दिन पूर्व भूपालपुरा पहुंचे थे, जहां दो नकाबपोश मुकेश जैन के मकान को तलाश रहे थे, तभी इन्होंने विमल भटनागर के मकान की घंटी बजाई। इस पर विमल बाहर आया, जिससे इन लोगों की कहासुनी हो गई और विमल पर फायर कर दिया।
इस दौरान विमल नीचे हो गया, जिससे गोली उसे नहीं लगी। गिरफ्तार आरोपी रवि खटीक का चीरवा घाटे में तालाब पर मछली पालन का ठेका है। पता चला है कि आरोपियों की मुकेश जैन से जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है।

रेजीडेण्ट्स के अहंकार से रोगी हुए परेशान

Young doctor with boxing gloves

हडताल जारी, रोगी की गिरफ्तारी पर अडे
उदयपुर। धरती के तथाकथित भगवान एक बार फिर अहंकार के चलते हडताल पर चले गए है। उनके इस संगठित कृत्य के कारण महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय की व्यवस्थाएं गडबडा गई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात्रि को आपातकालीन इकाई में कार्यरत एक रेजीडेन्ट को कथित रूप से थप्पड मारने की घटना से क्षुब्ध रेजीडेंट बुधवार से ही हडताल पर चले गऐ है। गौरतलब है कि राजकीय चिकित्सालय उदयपुर संभाग का सबसे बडा चिकित्सालय है जहां राज्य के अतिरिक्त निकटवर्ती गुजरात एवं मध्यप्रदेश के रोगियों को भी चिकित्सा सुविध मुहैय्या होती है। ऐसे में यहां की व्यवस्था गडबडा जाना स्वाभाविक है।
हडताल को लेकर चल रही वार्ता के दौरान रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. कप्तान सिंह ने कहा था कि अन्य मांगों के साथ आरोपी के परिजन यदि सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग लेते है तो हडताल समाप्त कर दी जायेगी और इसी के अनुरूप हुआ भी पुलिस ने घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, मरीज के परिजनों ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली किन्तु अपने अध्यक्ष को भी दरकिनार करते हुए रेजीडेंट मुख्य आरोपी जो कि वर्तमान में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है कि गिरफ्तारी पर ही अड गए। मामला यहां तक पहुंच गया कि एसोसिएशन अध्यक्ष कप्तान सिंह को पद से हटाते हुए दूसरी कार्यकारिणी गठित कर ली।
प्रशासन ने रेजीडेन्टस द्वारा की जा रही लगभग सभी मांगों को मान लिया है लेकिन उनके अड़ियल रवैये से रोगी परेशान हो रहे है तथा ऑपरेशन स्थगित किए जा रहे है।

एक तरफा प्यार के चलते अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना की हत्या ।

accused-murder

उदयपुर। पांच सितारा होटल में नृत्य प्रस्तुत करने जा रही नृत्यांगना पर एकतरफा प्यार के चलते युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जिसने एम बी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड दिया। घटना को मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने घायल को चिकित्सालय पहुचाया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के बडीपाल मैन गेट के समीप गुरूवार सांय नोसर ओसिया जोधपुर हॉल 80 फिट रोड निवासी रेखा(२२) पुत्री बीखनाथ कालबेलिया पर नाईजर जोधपुर निवासी दिलिपनाथ पुत्र पारसनाथ कालबेलिया ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय पहुचाया। जहां रेखा की उपचार के दोरान मौत हो गई। रेखा १० वर्ष से परिजनों के साथ उदयपुर में रह रही थी तथा ३ वर्ष पूर्व उसका विवाह छगननाथ के साथ हुआ था। हमलावर दिलिप उससे एक तरफा प्यार करता था इससे परिजन नाराज थे। दो वर्ष पूर्व उदयपुर रेखा के घर पहुचने पर मृतका के परिजनों ने दिलिप को बंधक बना दिया था। जिसके परिजनों के आने के बाद लिखापडी कर समझौता होने के बाद उसे छोडने पर अपने साथ ले गए थे। रेखा देश एवं विदेशों में नृत्य प्रस्तुती का काम करती है। वह अब तक १० बार अमेरिका में प्रस्तुती देने के अलावा १५ बाहर विदेशों में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है तथा ८ मार्च १४ को ईटली के निलोन शहर में अपनी प्रस्तुती देने वाली थी। गुरूवार सांय रेखा पांच सितारा होटल लेकपेलेस में अपनी प्रस्तुती देने के लिए ऑटों में बैठ कर बडीपाल मैन गेट तक पहुची थी वहां से जेठी की तरफ जाते समय वहां मौजूद दिलिप ने चाकू से धनाधन हमला कर दिया जिसके सीने, पीठ, गुप्तांग सहित शरीर पर ७ घाव लगे। जिससे वह मौके पर गिर पडी ।घटना को देख मोके पर मौजूद लोगों ने दिलिप की धुनाई कर दी। इधर इसकी सूचना मिलने पर घंटाघर थानाधिकारी नाथूसिंह मय जाप्ता ने मौके पर पहुच कर आरोपी को धरदबोच घायल रेखा को उपचार के लिए एमबीी चिकित्सालय पहुचाया जहां रेखा की उपचार के दौरान मौत हो गई। रेखा के दो बहने एवं एक भाई है। मौत का पता चलने पर चिकित्सालय में परिजनों ने रोनाधोना शुरू कर दिया जिससे माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के अनुसार ३ वर्ष पूर्व रेखा का छगन के साथ विवाह हुआ था तथा अक्षय तृतिया पर सामाजिक परम्परा के अनुसार गोना होना था। पुलिस ने मृतका का शव एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा दिया है जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने इस मामले में हमलावर दिलिप को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे की गई प्रारंभिक पूछताछ में एकतरफा प्यार करने से हमला करने की जानकारी सामने आई है।

पर्यटकों से ठगी के धंधे में पुलिस की मिलीभगत का खुलासा

P1080910फ्रांस के पर्यटक ने की दिल्ली में शिकायत, एसपी से लेकर थानाधिकारी तक लगाई गुहार लेकिन नहीं मिला न्याय
उदयपुर। विदेशियों के साथ ठगी के मामलों को लेकर उदयपुर की बदनामी अब राजधानी तक पहुंच गई है। यहां पर फ्रांस के एक पर्यटक से हुई ठगी की शिकायत दिल्ली की क्रपर्यटन सुरक्षा सहायता संस्था कम्पेनियनञ्ज में की गई है, जहां से पांच पत्र कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को लिखे जा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि इस संस्था का एक प्रतिनिधि स्वयं उदयपुर आकर एसपी से मिल चुका है। इस संस्था के स्थानीय प्रतिनिधि के साथ भी ठगी करने वाले अरोपियों ने मारपीट की है, जिस पर घंटाघर थाने में क्रॉस केस दर्ज है। जानकारी के अनुसार फ्रांस के पर्यटक फ्लोरिन थीबोन ने नवंबर, 2013 में उदयपुर यात्रा के दौरान लालघाट स्थित मंसूरिया टैक्सटाइल से खरीदारी की, जहां पर उसको नकली पश्मीना (शॉल) असली बताकर ऊंचे दामों पर बेच दी गई, वही ब्लू मरीन शोरूम पर भी उसको सूट ऊंचे दामों में बेच दिया, जब फ्लोरिन ने दिल्ली में शॉल की जांच करवाई, तो वो नकली पाई गई। फ्लोरिन ने इसकी शिकायत दिल्ली के पर्यटक सुरक्षा सहायता केंद्र में की, जहां के पर्यटक सुरक्षा सहायता के लिए काम कर रहे कम्पेनियन संस्था के अमित अग्रवाल ने जयपुर पर्यटक केंद्र और उदयपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजी, जिस पर कोई कारवाई नहीं हुई। तब खुद अमित अग्रवाल पिछले दिनों उदयपुर आए और उन्होंने पुलिस अधीक्षक अजय लांबा से मुलाक़ात कर मामले की जानकारी दी।
एसपी ने मामले की जांच संबंधित थाने को दी, जहां पर दोनों दुकानों के मालिकों ने पर्यटकों को रुपए वापस करने की बात कहीं, लेकिन पर्यटक के खाते में रुपए नहीं डाले गए, जब पर्यटक सहायता संस्था का स्थानीय कर्मी अमजद खान ने उनसे रुपए पर्यटक के खाते में डालने की बात कहीं, तो मंसूरिया टैक्सटाइल और ब्लू मरीन के सद्दाम, सइद, संजय और सलमान ने अमजद के मसाज पार्लर में जाकर मारपीट और तोडफ़ोड़ की। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पांच सौ की शॉल दस हजार में : फ्रांस की पर्यटक फ्लोरिन थीबोन ने बताया कि मंसूरिया टेक्स टाइल पर उसको दो पश्मीना शाल 105 यूरो ( करीब दस हजार) रुपए में बेच दी और ऊपर से उसको असली पश्मीना होने का ऑथोराइज प्रमाण पत्र भी दिया। अगर उन नकली पश्मीना शाल का बाज़ार मूल्य देखा जाए, तो 500 रुपए से अधिक नहीं है। यही धोखा उसको ब्लू मरीन शो रूम पर भी दिया गया। उसको हेंड मेड सूट कहकर बाजार से लाया गया सस्ता सूट 180 यूरो करीब 15 हजार में बेच दिया गया।

॥ हमारी संस्था पर्यटकों की सुरक्षा और सहायता के लिए काम करती है। इस मामले के लिए में पिछले तीन महीने में पांच बार पुलिस अधीक्षक और स्थानीय पर्यटन केंद्रों को लिखित में शिकायत दे चुका हूं। मैं खुद भी उदयपुर आया, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कारवाई नहीं हुई। ऊपर से हमारे स्थानीय कार्यकत्र्ता के साथ मारपीट कर उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
-अमित अग्रवाल,
पर्यटन सुरक्षा सहायता संस्था कम्पेनियन, दिल्ली
॥मुझे ठगी के मामले की कोई जानकारी नहीं है और इसकी जांच भी मेरे पास नहीं है। अमज़द खान के साथ मारपीट की जांच मेरे पास है, जिसमें दोनों तरफ से क्रॉस केस किए गए हैं।
-माधोसिंह, एसआई घंटाघर थाना
॥पर्यटक के साथ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस स्टेशन पर नहीं हुई थी। पर्यटकों के लिए काम कर रहे दिल्ली के कुछ लोगों ने पर्यटकों के साथ हो रही धोखाधड़ी के बारे में जरूर बताया था। फिर भी इस मामले की जांच करवाई जाएगी। अमजद खान के साथ हुई मारपीट आपसी विवाद है, जिसका इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है।
-अजय लांबा, एसपी उदयपुर

आर्थिक सुधार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी परसों से

HeaderImage580-300x89उदयपुर। अर्थशास्त्र विभाग (माश्रम) जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय (मान्य) उदयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महत्वपूर्ण समसामयिक विषय वित्तीय मुद्दे तथा आर्थिक सुधार विषय पर किया जा रहा है। वर्तमान में पूरे विश्व में इस प्रकार की परिस्थितियां बनी हुई है कि मुद्रा के मूल्यों में उतार चढ़ाव से प्रत्येक राष्ट्र वित्तीय अव्यवस्थाओ से ग्रसित है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं हैं। इसको ध्यान में रखकर देश में आर्थिक सुधारों को अत्यधिक महत्वपूर्ण मानते हुए बैकिंग, बीमा, मौद्रिक एवं राजकोषीय नीति तथा कर व्यवस्था में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। संंगोंष्ठी आयोजक डॉ$ प्रदीप कुमार पंजाबी ने बताया कि देश के लगभग 150 अनुसंधानकर्ता इन विषयों पर अपने पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी अध्यक्ष डॉ$ सुमन पामेचा ने बताया कि इस संगोष्ठी में राज्य व राष्ट्र के प्रमुख अर्थशास्त्री प्रो सतीश बत्रा जयपुर, प्रो सीएस बरला, जयपुर, प्रो आरसी शर्मा केन्द्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़, प्रो आरआर भाकर जोधपुर, प्रो एमके गडोलिया जयपुर, प्रो तपन चौरे उज्जैन, प्रो ज्ञान प्रकाश इंदौर, प्रो गणेश कावडिय़ा इन्दौर, प्रो महेश जोशी राजकोट, प्रो हीनाबेन सिद्घु अहमदाबाद, प्रो एसएन चतुर्वेदी वाराणसी, प्रो हर्षमोहन लखनऊ, प्रो बलविंदरसिंह पटियाला तथा कई अन्य अर्थशास्त्रियों के आने की संभावना है, जो कि वित्तीय विषयों पर अपने विचार, सुझाव व नीतियों पर प्रकाश डालेंगे।

राष्ट्रपिता को पुष्पांजली

gandhi nagar udaipur me gandhi ji ko pushpnjali dete hue aam aadmi party ke karykarta (1) उदयपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आम आदमी पार्टी, उदयपुर के जिला कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने मुल्लातलाई स्थित गांधीनगर में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति को माल्र्यापण व पुष्प भेंट कर श्रृद्धांजली दी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित थे।
gandhi nagar udaipur me gandhi ji ko pushpnjali dete hue aam aadmi party ke karykarta (3)यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव भरत कुमावत ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गांधीनगर में राष्ट्रपिता की मूर्ति पर पुष्पांजली के साथ ही जिला संयोजक विजय गोयल ने बताया कि हमें स्वराज्य के लिए महात्मा गांधी के आदर्शो और उनके दिखाये सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में कार्यकर्ता चयनिका ने स्कुली बच्चों को गांधीजी की जीवनी पर जानकारी दी।
इस मौके पर क्षैत्रीय सूचना अधिकारी सुरेश सोनी सहित अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मयूरी महोत्सव का समापन

DSC_1201उदयपुर। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के त्रि-दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव मयूरी 2014 का श्रेष्ठ छात्रा चयन के साथ समापन हुआ। कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं चाणक्य धारावाहिक के लोकप्रिय कलाकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी थे। अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने की। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमसिंह, सचिव प्रो$ महेन्द्रसिंह आगरिया़, संयुक्त मंत्री पद्मसिंह पाखंड, वित्तमंत्री कृष्णसिहं कच्छेर, भूपाल नोबस्ल संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ निरंजन नारायण सिंह खोड, कार्यकारिणी सदस्य मूलसिंह झीलवाड़ा, आेल्ड बॉयज एेसोसिएशन भूपाल नोबल्स संस्थान के अध्यक्ष शक्तिसिंह कारोही, सदस्य आेल्ड बॉयज मानसिंह चूंडावत तथा महाविद्यालय चेयरमैन जीवनसिंह झामोली, छात्रावास चेयरमैन राजेन्द्रसिंह ताणा उपस्थित थे।
प्रारंभ में पधारे हुए सभी महेमानों का संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् छात्रसंघ सांस्कृतिक सचिव मांझल सारंगदेवोत ने गणमान्य अतिथियों का छात्रासंघ की आेर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कल के कार्यक्रम में छात्राओ की सामुहिक नृत्य घूमर की प्रस्तुति के साथ ट्रायों डांस एवं गजल गायन को पांडाल में उपस्थित श्रोताओ ने खुब सराहा। श्रेष्ठ छात्रा का चयन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। श्रेष्ठ छात्रा का चयन एक निश्चित प्रक्रिया द्वारा किया जाता है, जिसमें वर्षभर में शैक्षणिक, सहशैक्षणिक, तथा वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राआें में से अव्वल छात्राएं चुनी जाती है, जो मंच पर ज्यूरी के समक्ष तीन चरणों में अपनी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करती है। अंतिम चरण में पहुंचने वाली छात्राआें से ज्यूरी द्वारा किए जाने वाले सवालों के आधार पर एक सर्वश्रेष्ठ छात्रा का चयन किया गया।