अर्न्तविष्वविद्यालय क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता 10 नवम्बर को।

IMG_1478जुटेगें देषभर के 1200 से अधिक खिलाडी।

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के स्पोर्ट्स-बोर्ड के तत्वावधान में होने वाली अर्न्तविष्वविद्यालय क्रॉस-कन्ट्री (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता हेतु प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, वाईस चांसलर की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रषासनिक भवन के सभागार में रखी गई। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि यह पहला अवसर होगा कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के स्पोर्ट्स-बोर्ड को भारतीय विष्वविद्यालय संघ द्वारा अर्न्तविष्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के करीब 120 विष्वविद्यालयों की पुरूष व महिला टीमों के भाग लेने की प्रविष्ठीयॉं प्राप्त हो चुकी है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आज उदयपुर के वरिष्ठ खेल विषेषज्ञ, खेल प्रषिक्षक एवं विष्वविद्यालय स्पोर्ट्स-बोर्ड के सदस्यों ने अपने विचार रखें एवं विभिन्न समितियों का गठन किया जिसमें स्वागत समिति, तकनीकी समिति, आवास समिति, अल्पाहार समिति, क्रय समिति, ऐलिजबिलिटी समिति, यातायात समिति एवं प्रेस समिति का गठन किया गया एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता हेतु तीन मार्ग प्रस्तावित किए गए जिसमें प्रथम मार्ग लवकुष इण्डोर स्टेडियम से फतहसागर, द्वितीय मार्ग प्रतापनगर से डबोक एवं तृतीय मार्ग प्रताप-नगर परिसर से अम्बेरी प्रस्तावित किए जिसमें एक मार्ग का चयन प्रषासन की स्वीकृति मिलने पर किया जायेगा। इस बैठक में डॉ. एम.एस. राणावत, डॉ. ललित पाण्डे, डॉ. अक्षय शुक्ला, डॉ. बी.एस. चौहान, डॉ. भीमराज पटेल, डॉ. हरिष षर्मा, श्री हेमषंकर सुखववाल, डॉ. सीमा गुर्जर, श्री भवानी पाल सिंह राठौड, श्रीमती संतोष लाम्बा, श्री हरिष राजौरा एवं श्री रोहित कुमावत आदि उपस्थित थे।

 

घनष्याम सिंह भीण्डर

कई विमानों का शिड्युल बदला

udiapur 53628-10-2013-06-43-36Nउदयपुर। विमानन कंपनियों ने शीतकाल में अपने उड़ान के समय में बदलाव कर दिया है। रविवार से विमान नए शिड्युल के अनुसार ही उड़ान भरी। जेट, स्पाइस जेट के उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।

जेट एयरवेज का मुंबई जाने वाला विमान का शिड्युल रविवार से बदला। अब सुबह 7.05 बजे की बजाय 6.55 बजे, दिल्ली जाने वाला विमान 7.40 बजे की बजाय 7.50 बजे, शाम को दिल्ली जाने वाला विमान 4.50 की बजाय 6.25 बजे और मुंबई के लिए रात 8.55 की बजाय 8.20 बजे विमान ने उड़ान भरी। जेट एयरवेज का मुंबई से आने वाला विमान सोमवार को तय समय से करीब आधा घंटा जल्दी आ जाएगा। स्पाइस जेट का उदयुपर से दिल्ली के लिए विमान संख्या एसजी 2436 दोपहर 12.35 बजे उड़ान भरेगा तो विमान संख्या एसजी 2446 रात को आठ बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की नई सेवा शुरू

स्पाइस जेट प्रबंधन ने उदयपुर-दिल्ली रूट पर एक की बजाय अब दो विमान सेवाओं का संचालन प्रतिदिन होगा। रविवार को दिल्ली से शुरू हुए नया विमान शाम 7.30 बजे यहां डबोक हवाई अड्डे पर उतरा। विमान ने वापसी में रात 8 बजे उड़ान भरी।

जयपुर के लिए सीधे फ्लाइट नहीं

उदयपुर से राजधानी जयपुर व सूर्यनगरी जोधपुर के लिए सीधे ही फ्लाइट सेवा नहीं होने से यात्रियों व पर्यटकों को बड़ी सुविधाएं हो रही है।

सबसे पहली जरूरत जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होने की है और इसके लिए राज्य सरकार ने भी केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय को पत्र भेजा लेकिन अभी तक इस रूट पर कोई विमान सेवाएं शुरू होने नहीं हुई। स्पाइस जेट ने उदयपुर-जयपुर-दिल्ली के लिए विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी भी की लेकिन अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि किंगफिशर की उड़ानें बंद होने के बाद लम्बे समय से उदयपुर का जयपुर से हवाई नाता टूट गया है।

उम्मीदवारों पर आखिरी निर्णय के लिए गहलोत से मिले कामत

gehlot635428-10-2013-07-44-27Ngehlot265528-10-2013-07-44-31Wराजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची का बेसब्री से इंतजार करे रहे नेताओं, कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को अभी 31 अक्टूबर तक रूकना होगा। पार्टी ठोक बजाकर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के मूड में है, जिससे किसी तरह का आंतरिक कलह नहीं हो। वहीं आला सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस नेता भाजपा की पहली सूची का इंतजार कर रहे हैं।

टिकटों के वितरण और उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा व निर्णय के लिए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। एआईसीसी के महासचिव ने गहलोत से लंबी मंत्रणा कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फॉर्मूले को भी ध्यान में रखा।

 

चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 31 अक्टूबर के बाद की जाएगी। पार्टी पूरी पड़ताल कर टिकटों का वितरण करेगी। कामत ने फिर साफ किया कि टिकटों के वितरण में विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

जो उम्मीदवार दो चुनाव हार चुके हैं उन्हें अवसर नहीं दिया जाएगा। यही नहीं 20 हजार से अधिक वोटों से हारने वालों के बारे में भी पार्टी विचार नहीं करेगी। इसके अलावा महिला, अल्पसख्यंकों और युवाओं को पूरी तरजीह मिले इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

 

कामत ने स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में एक दिसम्बर को चुनाव है। यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

कार में लहूलुहान मिला, सिर पर लगी थी गोली

jp112029-10-2013-01-34-59Njp11111129-10-2013-01-54-05Wजयपुर। जेएलएन मार्ग पर जेके लोन अस्पताल के पास सोमवार रात साढ़े 11 बजे कार में एक युवक खून से लथपथ मिला। मोती डूंगरी पुलिस के अनुसार कार में पिस्टल मिली है। उसका मानना है कि युवक ने खुद अपने सिर पर गोली मारी। पुलिस उसे एसएमएस अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जेके लोन अस्पताल के पास रात करीब 11 बजे सफेद रंग की एक एक्सयूवी कार आकर रूकी। कार का इंजन और म्यूजिक सिस्टम चालू था। लाइट भी जल रही थी। काफी देर तक गाड़ी ऎसे ही खड़ी रही, लेकिन उसमें कोई नहीं दिखा तो लोगों को शक हुआ। लोगों ने पास जाकर देखा तो ड्राइविंग सीट की तरफ एक युवक लहूलुहान हालत में लुढ़का हुआ था

 

 

सूचना पर पहुंची मोती डूंगरी पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। ड्राइविंग सीट पर पिस्टल बरामद हुई है। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान मालवीय नगर निवासी राजेंद्र सैनी उर्फ राजू (32) के रूप में की है। वह जेके लोन के पास एक विज्ञापन एजेंसी में काम करता था। देर रात तक पुलिस परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही थी।

15 साल के बच्चे ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

झाडोल (फ.)। ओगणा क्षेत्र के परदा (ओड़ा) गांव में 15 साल के चचेरे भाई द्वारा 5 साल की बच्ची के साथ यौन दुराचार का मामला सामने आया है। पांच दिन पुराना मामला तब सामने आया घायल बच्ची को उदयपुर अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस ने अपचारी को निरुद्ध किया है।

 

घटना के बाद दो दिन तक परिजनों ने बच्ची का अपने स्तर पर उपचार करवाया। हालत बिगडऩे पर उदयपुर अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल ज्यूरिस्ट से चैकअप के बाद ओगणा पुलिस को सूचना दी गई। ओगणा थानाधिकारी रतनसिंह चौहान 25 अक्टूबर की रात को उदयपुर अस्पताल आए और रिपोर्ट ली।

 

26 अक्टूबर को ओगणा पुलिस ने अपचारी को निरुद्ध किया। सोमवार को मेडिकल जांच की जाएगी। जांच झाड़ोल डीएसपी रामदेव कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन दोनों परिवारों के परिजन खेतों पर गए थे। अपचारी बच्ची को अपने घर ले गया और यौन दुराचार किया। रक्तस्राव से घटना का पता चला। दो दिन तक परिजनों ने अपने स्तर पर उपचार करवाया। उदयपुर अस्पताल में हालत में सुधार के बाद शनिवार शाम को छुट्टी कर दी गई।

कांग्रेस कि सद्भावना यात्रा

Sadbhavna Yatra B Blockउदयपुर । शहर बी ब्लॉक की ओर से शांति सद्भावना यात्रा सोमवार को चेतक सर्कल से निकली गयी जो जिसका जगह जगह अलग अलग वार्डों के लोगों द्वारा स्वागत किया गया ।

सद्भावना यात्रा ब्लॉक अध्यक्ष पुराण मेनारिया के नेतृत्व में चेतक सर्कल से शुरू हो कर मधुबन, कृष्णापुरा, सरदारपुरा, सेन्टपॉल, भूपालपुरा, अशोक नगर, शक्तिनगर होते हुए शास्त्री सर्कल पहुची। यात्रा वार्ड नं. 50, 51, 52, 53 में से होकर गुजरी जहाँ जनता द्वारा स्वागत किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई एवं शान्ति, सद्भावना एवं भाईचारा का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने के लिये रणनीति बनाई एवं सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।

बी ब्लॉक की ओर से मंगलवार को शांति एवं सद्भावना यात्रा आनन्द प्लाजा से शुरू होकर वार्ड नं. 34, 35, 36, 37, 38 में निकाली जायेगी एवं लोागें को शांति एवं सद्भावन का संदेश दिया जायेगा।

यात्रा में शराफत खान, कमलनयन खण्डेलवाल, राजेश जैन राहुल व्यास,, ए ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दिकी, गोपाल राम सन्दानी, वरिष्ठ कांग्रेसी अम्बालाल नायक, जयप्रकाश टांक, महेश मेनारिया, प्रेम गावरी,, ललित सोनी, हरिश कल्याना, सुनिल नकवाल हरिश शर्मा आदि उपस्थित थे।

तलवार से हमले के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

6076_talwarउदयपुर. नाई थाना क्षेत्र के कालारोही गांव में ग्रामीण परिवार और उसके परिचित पर तलवार से हुए हमले के मामले में समाज के कुछ लोगों ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से भू व्यवसायी सहित तलवार से हमला करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। समाज के मोहन लाल गायरी ने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है, उनसे मांग की है कि तलवार से हमला करने वालों सहित इस साजिश में मिले सभी लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

 

गौरतलब है कि रविवार को हथियारबंद आरोपियों द्वारा हमला करने पर कालारोही निवासी नाथूलाल पुत्र वालाजी गायरी, उसकी मां चंपा बाई, झमकू बाई और दोस्त गोपाल पुत्र हीरालाल पारगी घायल हुए थे। गोपाल पारगी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें भू व्यवसायी गोविंद पुत्र गौरीशंकर अग्रवाल, बंशीलाल पुत्र लाला गायरी, शंकर पुत्र बंशीलाल, गोपीलाल, पर्वत सिंह, दिनेश, गेहरीलाल, दलीचंद और लोकेश सहित अन्य लोग नामजद हुए हैं।

दीपावली को खुशियों से रोशन करने की थी तैयारी, इससे पहले ही बुझ गया घर का चिराग

2509_28उदयपुर। फतह स्कूल ग्राउंड में बारहवीं के छात्र का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। रविवार सुबह शव देखकर छात्रावास के वार्डन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सहित सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी और मौका-मुआयना के बाद शव उतारा। छात्र के पिता ने उसके कुछ दोस्तों पर हत्या का संदेह जताया है।

पुलिस ने बताया कि कुराबड़ निवासी देवीलाल (17) पुत्र शिवलाल रावत मीणा फतह स्कूल में 12 वीं का छात्र था। देवीलाल सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से फतह स्कूल के छात्रावास में ही रहता था। दीपावली की छुट्टियों के चलते अधिकतर छात्र छात्रावास से जा चुके थे।

सुबह स्कूल चौकीदार ने वार्डन को फोन किया और उन्हें देवीलाल के शव के ग्राउंड में फांसी के फंदे से लटके हुए होने की जानकारी दी। छात्रावास के वार्डन सुशील बंधु ने बताया कि देवीलाल शनिवार सुबह ही हॉस्टल से निकल गया था। उसके पिता लेने आए, तब तक वह जा चुका था। घर न पहुंचकर वह दिनभर कहां रहा, इसकी जानकारी नहीं है।

॥छात्र के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। इस पर सुबह टीम सहित मौके पर पहुंचे थे। शनिवार रात तक हॉस्टल से अधिकतर बच्चे दीपावली की छुट्टियों के चलते जा चुके थे। कुछ ही छात्र बचे थे। देवीलाल के फांसी लगाने के कारणों के बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है।

मांधाता सिंह, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

हत्या का संदेह

छात्र के पिता शिवलाल ने बताया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। एक लड़की के चलते उन्हें उसके दो दोस्तों पर मार कर लटका देने का संदेह है। शनिवार को बेटे को लेने हॉस्टल गया था। वह वहां नहीं मिला। बताया गया कि वह निकल चुका है। इसके बाद से उसे कई फोन लगाए और मैसेज किए लेकिन बात नहीं हुई। रात 11.30 बजे शिवलाल की उसके चाचा कन्ना से फोन पर बातचीत हुई थी। जिसमें कन्ना ने शिवलाल से सुबह आकर ले जाने के लिए कहा था। उस वक्त भी शिवलाल ने उसके चाचा से परेशान होने जैसी कोई बात नहीं बताई थी।

अलग से सुरक्षा गार्ड नहीं

फतह स्कूल के प्रिंसिपल एम.पी. सिंह ने बताया कि घटना स्कूल के पीछे स्थित दो हॉस्टल के पीछे के ग्राउंड की है। वहां हॉस्टल कर्मचारी ही ध्यान रखते हैं। स्कूल के परिसर की चौकीदारी के लिए सरकार की ओर से अलग से सुरक्षा गार्ड नहीं है। स्कूल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ही पहरेदारी के लिए लगाते हैं। चपरासी की नाइट में ड्यूटी लगती है, लेकिन ये भी स्कूल भवन और यहां के आगे के हिस्से में ही रहते हैं।

दीवाली पड़ेगी इस बार मंहगी

 

उदयपुर , दीपावली पर होने वाली खरीददारी पर इस बार मंहगाई की मार शहर वासियों भारी पढ़ रही है।दिपावलि पर बिकने वाली सारी वस्तुओं की कीमत इस बार पिछली बार की तुलना में १० से ४० फीसदी तक बढ़ चुकी है ।

दूध की कीमत बढ़ने से मिठाई मंहगी :

पिछले साल की तुलना में दूध की कीमतों में २३ फीसदी की वृद्धि ने बाज़ार की हालत ख़राब कर दी है । दूध मंहगा होने से मिठाइयाँ देसी घी, पनीर, आदि की कीमतों में पिछले साल की तुलना में २० फीसदी तक वृद्धि हुई है इसे में अब इस दीपावली पर मिठाइयों पर आम आदमी खर्च उतना ही करेगा लेकिन मिठाई कम आएगी। और दिवाली की ख़ुशी उसको अपनों के संग बिना मिठाई के ही मनानी पड़ेगी।

डीजल पेट्रोल साल भर में डीजल – पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी ने बाजार को प्रभावित किया है । इससे माल भाडा भी बढ़ा है और अधिकतर चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है ।

 

 

पिछले साल की तुलना में भाव :

 

वस्तु 28 -10-2012 28-10–2013 अंतर

पेट्रोल 71.71 75.96 +5.93%

 

डीजल 48.12 55.00 +11.97%

दूध, प्र. लीटर 32-36 40-44 +23.5%

पनीर किलो 210-220 240-260 +16%

मावा मिठाई 250-280 280-320 +13%

ड्रायफ्रूट मिटाई 560-600 600-700 + 15%

परमल चावल 20-30 30-40 +32%

बेसन 46-48 48 – 50 +4.26

मैदा 22-24 26-28 +17%

 

जयसमंद झील -नेवल एन.सी.सी. कैडेटों ने किया चावंड गांव का भ्रमण।

DSCN0143जयसमंद – 1 राज नेवल युनिट उदयपुर के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय सेलिंग एक्सपिडिशन शिविर के आठवे दिन कैडेट्स ने जयसमंद के नजदीकी गांव चावंड का भ्रमण किया जिसमें गांव के सरपंच एवं गांव के अन्य प्रमुख लोगो से मेलमिलाप किया, तत्पश्चात कैडेट्स के द्वारा गांव में श्रमदान किया गया।

 

DSCN0145DSC06198 (1)कैम्प कमंाडेन्ट कमांडर कृष्णा कुमार मेहता ने बताया कि इस कैम्प में सेलिंग के साथ

ही राजस्थान निदेशालय की याचिंग रेगाटा की टीम भी तैयार की जा रही है जो अगले महिने उडिसा में सम्पूर्ण भारत के याचिग रेगाटा टूर्नामेंन्ट में हिस्सा लेगी।