कम दिलाने के बहाने लड़की के साथ पहले किया दुष्कर्म और फिर बेच दिया

alone-girl-cry-sad

उदयपुर। गोवर्धन विलास में किशोरी को बेचने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी को काम दिलाने के बहाने आरोपी कोटा ले गए थे। वहां देवली गांव में उसे बंधक बनाकर आरोपियों ने एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीडि़त किशोरी ने गोवर्धन विलास थाने में चणावदा निवासी पूंजा पुत्र सोमा, सावरगढ़, देवली (कोटा) निवासी गोपाल, रामदेव, रतन सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे किसी अन्य को बेचने के लिए ले जा रहे थे, इस दौरान चकमा देकर वह वहां से भागी और लोगों से मदद मांगते हुए उदयपुर पहुंची। उसने रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय से पिता की मानसिक स्थिति सही नहीं थी।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर वह और उसका छोटा भाई काम की तलाश कर रहे थे। डेढ़ माह पूर्व उसके गांव चणावदा निवासी पूंजा पुत्र सोमा उसके जीजा गोपाल के साथ आया। काम दिलाने के लिए गोपाल किशोरी और उसके भाई को देवली लेकर गया।
वहां भाई को अलग कर किशोरी को रामदेव व रतन नाम के व्यक्तियों को बेच दिया। इसके बाद गोपाल किशोरी के भाई को वहां से ले आया और गांव छोड़ दिया। इधर रामदेव और रतन ने किशोरी को बंधक बनाकर एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। भागने का प्रयास करने पर उसके साथ मारपीट की। गत सप्ताह रामदेव व रतन किशोरी को बेचने के लिए ले जा रहे थे। रात को मौका पाकर किशोरी उनके चंगुल से भाग निकली और सहायता मांगते हुए उदयपुर पहुंची।

सात फीट के कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर ही बोल दिया हमला

King Cobra snake picturesउदयपुर. स्थानीय हिरण मगरी सेक्टर 7 के एक मकान से सात फिट का किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा है। काले रंग का यह कोबरा वर्दी चंद के मकान के बाथरूम में था। वर्दी चंद का छोटा बेटा रमेश सुबह जब नहाने के लिए गया तो कोबरा उसे देखकर बाल्टी के पीछे जा घुसा। ऐसे में मौका देखकर रमेश ने बाथरूम को बाहर से बंद कर रेस्क्यू टीम को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने बाथरूम का दरवाजा खोला तब तक कोबरा बाथरूम के रोशनदान पर पकड़ बनाए हुए था और वहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। रेस्क्यू टीम ने अपने उपकरणों से उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन दो बार प्रयास विफल रहे। अचानक कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर ही हमला बोल दिया। तीसरे प्रयास में उसे दबोचा गया। दल ने उसे बॉक्स में डाला और जंगल में छोड़ दिया।

गौरतलब है कि किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप होता है। इसके जहर की एक बूंद से एक ही बार में दस से अधिक लोगों की जान जा सकती है।

बताया गया कि जमीन में जबरदस्त उमस हो जाने के कारण इन सरिसृपों का बाहर निकलने का क्रम जारी रहता है। किंग कोबरा की बात करें तो यह ठंडी जगह रहना पसंद करता है। इसी कारण वो वर्दी चंद के बाथरूम में कहीं से आकर बैठ गया।

रमजान के तीसरे जुम्मे में मस्जिदों में नमाजियों की रौनक

2248822रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज अदा, नमाजियों ने मांगी शांति की दुआ
उदयपुर। माहे रमजान के तीसरे जुमे (शुक्रवार) पर शहर की अधिकांश मस्जिदें नमाजियों से भरी हुई नजर आईं। रोजा रखने वाले नमाजियों का उत्साह देखते ही बन पड़ा। अकीदत के साथ नमाज अदा की गई और खुतबा सुना गया। आखिरी में सलातो सलाम पढऩे के बाद दुआएं मांगी गई।

माहे रमजान में मस्जिद कमेटियों की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। नमाजियों की संख्या को देखते हुए बिछातों को बाहर ही रखा गया था। जुमे की नमाज को लेकर बच्चे भी नमाज के लिए सफेद लिबास पहन, टोपी लगाकर मस्जिद पहुंचे।

समय से पहले पहुंचे नमाजी: मस्जिदों में 12 बजे से ही अकीदतमंदों की आवाजाही शुरू हो गई। उलेमाओं ने 1.30 बजे खुतबा पढ़ा, जिसे सभी अकीदतमंदों ने इत्मीनान से सुना।

इस दौरान तकरीर में रमजान की बरकतें, फायदे और खूबियां बयां की गई। चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में मौलाना मुर्तजा रिजवी ने रोजेदारों की जिम्मेदारी बताने के साथ ही बच्चों, नौजवानों से धर्म की पालना करने की अपील की।

धोलीबावड़ी मस्जिद, मल्लातलाई स्थित उमरबील खत्ताफ मस्जिद, सवीना की बड़ी मस्जिद, खांजीपीर की खुत्बे आलम मस्जिद, आयड़ मस्जिद आदि तमाम मस्जिदों में अकीदतमंदों का रेला लगा रहा।

नौ लाख में निपटा मौताणा

उदयपुर। कोटड़ा थाना क्षेत्र के धधमता ग्राम पंचायत के सरपंच की पत्नी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने मौताण की मांग कर दी। दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में नौ लाख रुपए का मौताण तय हुआ। गौरतलब हैं कि धधमता ग्राम पंचायत के सरपंच सज्जनसिंह पुत्र मोहन खैर ने तीन वर्ष पूर्व ही गांधीसरणा गुजरात निवासी भूखरिया गमेती की पुत्री पारसी (30) से दूसरी शादी की थी। दोनों के बीच गत दिनों झगड़ा होने पर विवाहिता ने विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। तबीयत खराब होने पर पति उसे ईडर में उपचार के लिए लेकर चला गया। जहां पर उपचार के दौरान पारसी की मौत हो गई। सज्जनसिंह मृतका का वहीं पर पोस्टमार्टम करवा शव बुधवार को लेकर गांव पहुंचा, जहां मृतका के पिता ने गांव वालों के साथ मिलकर चढ़ोतरा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच वार्ता में 9 लाख रुपए में मौताणा तय होने पर पीहर पक्ष माना और इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।

हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए सभी पार्टियां हुईं एक

उदयपुर। उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने के लिए मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को बार एसोसिएशन के सभागार में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, श्रमिक, छात्र, सांस्कृतिक संगठनों और कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम उदयपुर की महापौर रजनी डांगी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बंशीलाल सिंघवी, भारती कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक मेघराज तावड़ बतौर अतिथि मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने की एवं मंचासीन मेवाड-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना और महासचिव शांतिलाल पामेचा थे। बैठक में सभी ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने की पैरवी की।

बैड की शूटिंग अधूरी छोड़ पूजा भट्ट लौटी

_DSC1668उदयपुर। बैड फिल्म का शूटिंग को अधूरा छोड़ कर निर्माता-निर्देशक और अभिनेत्री पूजा भट्ट गुरुवार दोपहर बाद मुंबई लौट गई। अब इस फिल्म के बाकी दृश्य मुंबई में सेट बनाकर फिल्माए जाएंगे, जिन पर लाखों रुपए का खर्च आएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को जिला कलेक्ट्री में नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई लोकेशन पर शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट के बाउंसर्स ने जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के साथ दुव्र्यवहार किया तो विवाद खड़ा हो गया। बाद में रमददगार के जरिए पता चला कि लोकेशन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई हैं, तो विवाद ने और तूल पकड़ लिया। कई संगठन और छात्र नेता विरोध में सड़कों पर उतर आए। सेंट्रल जेल, सर्किट हाउस और हवाई अड्डा के अधिकारियों ने शूटिंग के लिए शुल्क अदा करने की मांग पर डाली। इसीबीच ऐसे इम्पुट भी मिले कि सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग के दौरान लोगों में उभरा गुस्सा फूट सकता है, तो महेश भट्ट ने पूजा को बैक-टू-मुंबई की सलाह दी, जिस पर तुरंत अमल किया गया। फिल्म यूनिट को पूजा भट्ट के मित्र जिला रसद अधिकारी एमएल चौहान ने उदयपुर से विदाई दी।

गीतांजलि मेडिकल कोलेज में काउंसलिंग के दौरान फर्जीवाड़े का आरोप

उदयपुर। गीतांजलि मेडिकल कोलेज की काउंसलिंग के दौरान छात्रों और अभिभावकों ने गीतांजलि प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगते हुए खूब हंगामा मचाया। आज सुबह से ही डबोक स्थित फार्मेसी कॉलेज में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग चल रही थी। काउंसलिंग के दौरान आए छात्र और अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
बेटे के एडमिशन के लिए आए पवन गोयल ने बताया कि गीतांजलि प्रशासन पूरी तरह से फर्जीवाड़ा कर रहा है। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर 95 प्रतिशत वालों को बुलाया था, जबकि यहां पर 75 प्रतिशत वाले छात्रों की भी काउंसलिंग हो रही है। इनको यहां लिस्ट लगानी चाहिए, जबकि न तो यहां न ही वेबसाइट पर कोई लिस्ट है।
गीतांजलि का पूरा परिसर छोड़कर यहां डबोक बुलाने पर भी छात्रों और अभिभावकों में रोष था। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि गीतांजलि प्राशासन ज्यादा से ज्यादा रुपए लेकर एडमिशन करना चाहता है। इसलिए ये इतनी सारी घपलेबाजी कर रखी है । गीतांजलि के प्रवक्ता चंचलेश भट्ट ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है। बस कुछ छात्रों और अभिभावकों को गलत फहमी थी। लिस्ट नहीं लगाने पर रोष था, जो कि हमने चस्पा कर दी है। काउंसलिंग डबोक में कराने के पीछे भट्ट ने तर्क दिया कि मरीजों और मेडिकल छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान न हो। इसलिए काउंसलिंग डबोक में रखी गई।

बांसवाड़ा अंजुमन सदर को सरेआम गोली मारी

photo (2)उदयपुर। बांसवाड़ा के नबीपुरा में अंजुमन सदर हुसैन खान उर्फ अब्बू लाला (४०) को एक बदमाश ने रिवाल्वर से गोली मार दी। यह घटना आज सुबह साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। गोली अब्बू लाला के कनपटी पर लगी। उसे गंभीर हालत में उदयपुरमें रेफर किया गया है जहाँ उन्हें अमेरिकन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और हालत खतरे के बहार बताई जा रही है । यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई।
सूत्रों के अनुसार बांसवाड़ा के हुसैनी चौक (अहमदपुरा) निवासी अंजुमन सदर अब्बू लाला आज सुबह कमेटी सदस्यों के साथ नबीपुरा में रमजान के लिए चंदा एकत्र कर रहा था, तभी अयूब डकैत नामक युवक रिवाल्वर लेकर आया, जिसने अब्बू लाला की सिर को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली अब्बू लाला की कनपटी पर लगी।
फायरिंग करने के बाद अयूब वहां से भागा, जो पास के घर में जा छुपा। घायल होने के बाद भी अब्बू लाला हमलावर अयूब डकैत के पीछे भागा, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर गिर पड़ा। उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने कुछ ही देर बाद हमलावर अयूब डकैत को गिरफ्तार कर लिया ।
उल्लेखनीय है कि किसी लेन-देन के मामले को लेकर पपन खान नामक युवक पर पिछले दिनों जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें पपन खान का हाथ कट गया था। सदर पर हुए हमले को उस घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस वारदात के बाद नबीपुरा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है और तनाव बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने इन इलाकों में जाब्ता तैनात किया है।
:पुरानी रंजिश को लेकर अब्बू लाला पर फायरिंग की गई है। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिवाल्वर बरामद कर ली है। अब्बू लाला की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर किया गया है।
-विक्रमसिंह राठौड़, थानाधिकारी कोतवाली

रणबीर के साथ बिकनी में दिखीं कटरीना

1865200
मुंबई। बॉलीवुड के दो सितारे रणबीर कपूर और कटरीना कैफ बेशक हमेशा अपने रिलेशनशिप के बारे में बोलने से बचते रहे, लेकिन एक मैगजीन ने दोनों की कुछ तस्वीरें प्रकाशित करके इस रिलेशनशिप को जगजाहिर करने में अहम भूमिका निभाई है।
स्पेन के आईबिजा बीच पर खींची गई तस्वीरों में दोनों कलाकार मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं। तस्वीरों को देखकर कोई भी दोनों के रिलेशन में होने की बात से इनकार नहीं कर सकता।
मैगजीन के मुताबिक ये तस्वीरें तब ली गई थीं जब दोनों स्पेन में इस महीने छुटि्टयां मनाने गए थे। अभी दोनों बॉम्बे वेल्व नामक एक फिल्म में साथ साथ काम कर रहे हैं।
रणबीर और कटरीना की ऎसी तस्वीरे पहले भी आ चुकी हैं। कई बार दोनों के साथ इनके माता-पिता को भी देखा गया है। इससे लगता है कि इनके माता-पिता भी दोनों के रिलेशनशिप से वाकिफ हैं। हालांकि अभी भी दोनों कलाकार इन तस्वीरों पर चुप्पी साधे हुए हैं।

शहर विधायक बाल-बाल बचे

vidhyakउदयपुर। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया आज सुबह एक हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गए। आज सुबह वे गुलाबबाग में मॉर्निंग वॉक करने गए, जहां वॉटर वक्र्स के ऑफिस के सामने उनकी गाड़ी खड़ी की गई थी। वे कुछ ही देरी पर गए थे कि पीछे से एक विशाल पेड़ उनकी गाड़ी पर गिर गया। सूत्रों के अनुसार शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया साढ़े आठ बजे पार्षद पति दीपक बोल्या के साथ रोजाना की तरह गुलाबबाग मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। उनकी गाड़ी वॉटर वक्र्स ऑफिस के सामने खड़ी की गई। कटारिया और बोल्या गाड़ी से कुछ ही दूरी पर गए थे कि पीछे से एक विशाल पेड़ उनकी गाड़ी पर जा गिरा। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई हैं। बाद में नगर निगम के कर्मचारी आए और जेसीबी से पेड़ को हटाया तथा गाड़ी को बाहर निकाला गया।