विशाल शिवयात्रा से हुआ शहर शिवमय

Mahashivratri-1एकलिंगजी पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम

उदयपुर , । महाशिरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव दल मेवाड की ओर से शनिवार को शहर में भगवान शिव के १२ ज्योतिलिंगों एवं शिव बारात की मनमोहक भव्य शिवयात्रा से शहर का वातावरण शिवमय हो गया।

Mahashivratri-2 Mahashivratri-3 Mahashivratri-4 Mahashivratri-5इसके लिए प्रात: ११ बजे महाआरती कर शिवयात्रा प्रांरभ की गई। शिवयात्रा में सबसे आगे सजे धजे ऊंट पर शहनाई नगाडे, गजराज पर भारत माता, घोडो पर ओम पताकाएं लिए शिव दल कार्यकर्ता, ५ बग्गियों में भारत माता, सरदार भगत ङ्क्षसह, विवेकानन्द, चन्द्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप की आकर्षक, शिवशंकर, साई बाबा की आकर्षक झांकियां सहित सामाजिक संदेश देती ओपन जीपों में सुसज्जित झांकियां चल रही थी। १२ उं*ट गाडियों पर सुसज्जित भगवान शिव के ज्योर्तिंलिंग जब शहर भ्रमण पर निकले तो शहर की जनता नतमस्तक हो गयी। शिवयात्रा में शिव दल व्यायामशाला में शिव दल कार्यकर्ताओ के प्रदर्शनों ने जनता को रोमांचित किया। शिवयात्रा का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चो की शिव बारात एवं पालकी में सवार एकलिंगनाथ थे। टाउनहाल से प्रांरभ होकर बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल मंदिर, झीणीरेत, मार्शल चौराहा, मण्डी, बडा बाजार, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट होते हुए पुन: टाउनहाल पहुंच सुखाडिया रंगमंच पर धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी। सभा में आमंत्रित अतिथियों एवं महन्त प्रयागगिरी, इन्द्रदेव दास ने शिव दल कार्यकर्ताओं को भगवान शिव एवं महाशिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। शहर में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वालों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में विशाल शिव प्रसादी का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं समाजों द्वारा शिवयात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा , आतिशबाजी एवं जलपान से भव्य स्वागत किया।

इधर प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थल एकलिंगजी पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए। जहां अति. पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह के नेतृत्व में पुलिस उपअधीक्षक,निरीक्षक, सब इंसपेक्टर, एसआई, हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला पुलिस कांस्टेबल व रिजर्व पुलिस सहित ५३२ जवान एवं घुडसवार, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस मौके पर रहेगें। रात्रि में रोशनी के लिए हाई मास्क, ड्रेगन लाइटो की व्यवस्था की गई है। दर्शनार्थियों के लिए ट्रस्ट की

मारपीट करने वाले डॉक्टरों की पहचान हुई

DSC_6991उदयपुर ,शुक्रवार तडके महाराणा भूपाल चिकित्सालय में एम्.बी.बी.एस . के छात्रों द्वारा नर्सिंग स्टाफ से मारपीट के मामले में विडिओ फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की शिनाख्त की जा चुकी है जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है ।

उल्लेखनीय है की शुक्रवार तडके २ बजे शराब के नशे में तिन एम् बी बी एस के छात्रों ने आपात इकाई में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मियों के साथ मारपीट की थी जिस पर नर्सिंग चाह्त्रों ने अस्पताल में प्रदर्शन कर हड़ताल की व् दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी

आपात इकाई में लगे सी.सी.टीवी केमरे के फुटेज के आधार पर तिन एम् बी बी एस के छात्रों की शिनाख्त कर ली गयी है और जिस मोर्ट साइकिल पर वे आये थे उसको भी जब्त कर ली गयी है । पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही उन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इधर अस्पताल प्रशासन ने भी नर्सिंग चाह्त्रों को आश्वत किया है की जो दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

वकीलों का गुस्सा बरक़रार

BarAssociation-2उदयपुर जयपुर में विधान सभा के बहार प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के मामले में तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर शहर भर में वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।

जयपुर में वकीलों की पुलिस द्वारा निर्ममता से पिटाई के बाद आंदोलित हुए वकीलों का गुस्सा शांत होता नहीं दिखाई दे रहा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और अपनी १४ सूत्रीय मांगों पर अड़े हुए अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया तथा शहर में वहां रैली निकाली जो कोर्ट चौराहे से शुरू होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी मार्किट, देहली गेट होते हुए टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई

बार एशोसियेशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया की वकीलों की पिटाई के बाद राज्य में सरकार के खिलाफ गुस्सा है और राज्य भर सभी वकीलों ने हड़ताल का आव्हान कर रखा है

दिल से उठी आवाज : मदद के जज्बे ने बदल दिया जिंदगी का मकसद

5861_pentingउदयपुर. जयपुर की मनन चतुर्वेदी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर नौकरी के लिए अमेरिका में जा रही थीं। तभी कचरे के ढेर में बच्ची पर नजर पड़ी। मासूम के तन पर कपड़ा तक नहीं था। उसे देख मन ऐसा बदला कि मनन फैशन डिजाइनिंग भूल गईं।

 

सोचा, ऐसे कपड़े क्या काम के जब गरीब लोग पहन ही न सकें। सबकुछ छोड़ उन्होंने लाइफ डिजाइनिंग को मकसद बना लिया। अब हर निराश्रित बच्चा उनके परिवार का सदस्य है और सबके नाम के पीछे सुरमन जुड़ गया है।

 

मनन ने बताया कि उनके तीन संतान हैं। जब एक बच्ची को कचरे के ढेर में देखा तो ऐसे लोगों के लिए कुछ करने का जज्बा जागा। इसके लिए सुर मन संस्थान का गठन किया। आज इसमें 92 बच्चों की परवरिश हो रही है। इनमें से 60 बच्चे नियमित स्कूल जाते हैं और एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है।

 

आज से लगातार 24 घंटे बनाएंगी पेंटिंग

 

जयपुर की सुरमन संस्थान की संचालक मनन सुरमन फतहसागर पाल पर शनिवार शाम 5 से रविवार शाम 5 बजे तक लगातार अंगुलियों से प्राकृतिक व मानव जीवन पर आधारित पेंटिंग बनाएंगी। एंजिल ऑफ लव रंगरेजा में रन थ्रू नाइट (रात भर की दौड़) कार्यक्रम में वे लगातार पेंटिंग बनाकर कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाएंगी।

 

इनका मौके पर ही बेचा भी जाएगा। मिलने वाली राशि निराश्रित बच्चों की मदद में काम ली जाएगी। इसमें पेसिफिक इंस्टीट्यूट के राहुल अग्रवाल, सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के हरीश राजानी, आरके मार्बल ग्रुप, वंडर सीमेंट के अलावा विजेंद्र सिंह चूंडावत, अंबा लाला साहू, यूआईटी के ओएसडी प्रदीप सांगावत भी सहयोग दे रहे हैं। उद्घाटन कलेक्टर विकास भाले करेंगे। आयोजन में आईजी टी.सी. डामोर, एसपी हरीशचंद्र शर्मा, एडीएम बी.आर. भाटी, एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। समापन पर मनन की बनाई १क् मिनट की टेलीफिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

चूहे ने दिखाई ताकत, कर लिया पैंथर का शिकार!

3570_sehiदेवगढ़ (राजसमंद).आंजनागढ़ के कोयड़ क्षेत्र में गुरुवार रात कांटेदार जीव सेही से हुई लड़ाई में तीन साल के पैंथर की मौत हो गई। पैंथर का पोस्टमार्टम करने वाले लसानी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि सेही का कांटा नर पैंथर के दिल में लगने से उसकी मौत हुई।

 

सूत्रों ने बताया कि बीती रात साढ़े आठ बजे नर पैंथर उस गुफा में घुस गया, जहां सेही का समूह रहता है। इस समूह ने पैंथर पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में पैंथर के शरीर में जगह-जगह सेही के कांटे घुस गए।

 

पास ही स्थित एक रिसोर्ट के चौकीदार बद्रीलाल ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे तक पैंथर के गुर्राने की आवाज आ रही थी। वन विभाग की टीम पहुंची तो पैंथर का एक पैर बुरी तरह जख्मी था। यह पैंथर 7 फीट लंबा था। बाद में तहसीलदार की मौजूदगी में पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

अकल्पनीय घटना

 

उदयपुर उप वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि सेही के हमले से पैंथर के जख्मी होने की घटनाएं तो पहले भी हुई है, लेकिन मौत का यह अकल्पनीय मामला है।

कलर्स पर 18 मार्च से नया काल्पनिक धारावाहिक गुरबाणी

Shefali Sharma as Gurbani and Neha Bagga as Rajjiसच्ची कहानियों से प्रेरित और शोधकार्य के साथ, कलर्स अपने दर्शकों के लिए एक नया काल्पनिक धारावाहिक गुरबाणी, हृदय को झकझोर वाली एक कहानी पेश कर रहा है जो पंजाब की युवा लड़कियों के हालातों को दर्शाती है जिन्हें उनके माता-पिता ने ठ्ठह्म्द्ब के सपनों से सम्मोहित कर रखा है और अभी भी अपने-अपने पति के वापिस आने एवं उन्हें साथ ले जाने का इंतजार कर रही हैं। 18 मार्च 2013 से शुरुआत करते हुए, सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे केवल कलर्स पर दर्शको को गुरबाणी की प्रीतिकर प्रतिभा देखने को मिलेगी जो अनेक परित्यक्त दुल्हनो की सच्ची कहानियो से प्रेरित है!

Shefali Sharma as Gurbani (1)इस धारावाहिक के बारे में चर्चा करते हुए, प्रशांत भट्ट, वीकडे प्रोग्रामिंग हेड, कलर्स का कहना था, गुरबाणी की कहानी इस विषय पर हमारे साल भर के शोधकार्य के दौरान हमारे सामने आए सच्चे मामलों से प्रेरित है। जैसा कि उनका कहना है, असर तो कुछ नहीं है बल्कि निमित्त का एक विस्तार है। गुरबाणी के मामले में, हम परित्यक्त ठ्ठह्म्द्ब दुल्हनों के बहुत अहम मसले को हाइलाइट करना चाहते थे और किस तरह माता-पिता को अपनी मानसिकता बदलने, अपनी बेटियों के लिए वर चुनते समय अधिक सावधान होने की जरूरत है। यह धारावाहिक ताकतवर किरदारों, सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय और एक दिलचस्प कहानी का सर्वगुण-संपन्न मेल है।

मिस्टिक एन्टरटेनमेंट के दामिनी के. शेट्टी द्वारा निर्मित, गुरबाणी सर्वोत्कृष्ट पंजाबी संस्कृति, प्राकृतिक दृश्य और धूमधाम को दिखाता है। दर्शकों को विभिन्न रमणीय जगहों और कुछ-एक आइकोनिक जगहों भारत और पाकिस्तान की सरहद पर खासा रेलवे स्टेशन, लुधियाना के पास सरहिंद नहर की झलक देखने को मिलेगी जो इसका पूरी तरह से यथार्थवादी बनाता है।

 

शास्त्रीय संगीत समारोह खुब गुंजे बासुरी और सितार

DSC_1634उदयपुर । आकाशवाणी-उदयपुर द्वारा शु्रकवार की सायः 7 बजे भारतीय लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आमंत्रित श्रोताओें के सम्मुख शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें आकाशवाणी भोपाल के ख्यातनाम बांसुरी वादक श्री अभय फगरे (ए-ग्रेड कलाकार) ने बांसुरी व प्रख्यात सितार वादक श्री अवनिंदर शिवोलिकर ए-ग्रेड कलाकार (नागपुर) सितार पर ऐसी धुने छेड़ी की उपस्थित जन मंत्रमुग्ध होकर संगीत की स्वर लहेरियों में खो गये। कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी उदयपुर के ख्यातनाम क्लेरियोनेट वादक पं. मीठालाल वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस शास्त्रीय संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्चल्लन के साथ हुआ तत् पश्चात कलाकारों का स्वागत मार्ल्यापन कर किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में आकाशवाणी के राजस्थान के उप महानिदेशक (कार्यक्रम) श्री माणिक आर्य ने शास्त्रीय संगीत की महŸाा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत अपनी विशिष्ठ पहचान बनाये हुए है और आकाशवाणी में इस धरोहर को निरतंर प्रोत्साहन प्रदान किया है। शास्त्रीय संगीत के आरंभ में नागपुर के कलाकार प्रख्यात सितार वादक श्री अवनिंद्र शिवोलिकर ने सितार पर धुनें प्रस्तुत कर शास्त्रीय संगीत के प्रेमियों को मंत्र मुग्ध किया। आपके साथ भोपाल के तबला वादक श्री नफीस अहमद ने सितार की धुनों पर बेहतरीन ढंग से तबला पर साथ दिया, जबकि की तानपुरा के साथ संगत भगवती प्रसाद ने की। कार्यक्रम के अगले चरण में आकाशवाणी भोपाल के ए-ग्रेड कलाकार प्रख्याात बांसुरी वादक श्री अभय फगरे ने बांसुरी पर बेहतरीन सुरीली धुनें प्रस्तुत की। जिसे सुन कर श्रोतागण संगीत की स्वर लहरियांे में खो गये है। बांसुरी वादन के साथ तबले पर जयपुर के तबला वादक फरीद हुसैन ने बखूबी साथ निभाया।

DSC_1625समारोह मंे आकाशवाणी उदयपुर में लम्बे समय से महती सेवाओं प्रदान करने वाले प्रख्यात क्लेरियोनेट वादक पं. मीठालाल वर्मा का उदयपुर के संगीत प्रेमियों के समक्ष नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें आकाशवाणी उदयपुर केन्द्र के उप महानिदेशक (कार्यक्रम) श्री माणिक आर्य एवं निदेशक (अभि0)श्री सतीश देपाल द्वारा किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी (संगीत) श्री जयप्रकाश पंडया और श्री विनोद शर्मा ने समारोह की प्रस्तुति में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन और त्श्र दीपक मेहता ने किया।

इस कार्यक्रम की रिकार्डिग के अंश 12 मार्च को प्रातः 9.05 बजे आकाशवाणी उदयपुर के मिडियम वेव चेनल से किया जाएगा, इसके प्रस्तुतकर्ता श्री खेमचंद मीणा और विनोद शर्मा होंगे। इस समारोह स्थल पर संगीत प्रेमियों के लिए

कुख्यात गेंगस्टर रशीद गिरफ्तार

rashidउदयपुर, इमरान उर्फ़ टोक्यों का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में फरार इनामधारी शातिर बदमाश को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 16जून 11 को खांजीपीर निवासी इमरान उर्फ़ टोक्यों का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी शातिर इनामी बदमाश नीम का चोक सिलावटवाडी निवासी रशीद खॉ पुत्र मुन्ना खां व उसके साथी चित्तोडा का टींबा निवासी फिरोज उर्फ़ दाडी पुत्र मोहम्मद यासीन फरार चल रहा था। इस मामले में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने बुधवार रात में चित्तौड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी रशीद के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 35 से अधिक अपराधीक मामले दर्ज है। तथा 18 जून 11 को आपसी रंजिश वश रशीद व साथी खांजीपीर निवासी इमरान उर्फ़ टोक्यों का अपहरण कर रशीद के मकान पर ले गये जहां उसकी हत्या कर शव महाराणा भूपाल चिकित्सालय आपातकालिन इकाई के बाहर छोड कर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जबकि आरोपी रशिद फरार था। जिसकी गिरफ्तार के लिए गत दिनों राज्य के डी जी ने उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की थी। बुधवार को आरोपी भीलवाडा से चित्तौड होते हुए इन्दोर की तरफ जा रहे थे। जिन्हें एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया।

 

उत्साह से मनाया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

गोष्ठियों का आयोजन हुआ

नारी शक्ति का हुआ सम्मान

उदयपुर, समूचे अंचल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठियां हुई तथा रैलिया निकाली गई।

महिला उत्पीडन को रोकने हेतु हमें अपनी मानसिकता में बदलाव करना होगा साथ ही महिला को आत्मनिर्भर, निर्भयी एवं स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बनाना होगा। उक्त विचार भारतीय प्रौढ शिक्षा संघ की राजस्थान राज्य शाखा एवं लॉयन एरिस्ट्रोकेट क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला परिचर्चा में ‘‘महिला उत्पीडन एवं समाधान विषय‘‘ पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

नारायण सेवा संस्थान की ओर से सेक्टर-४ स्थित मानव मंदिर में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली व संस्थान में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना शर्मा व जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजु वर्मा थी। अध्यक्षता संस्थान की सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल ने की। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि समारोह में कुल ३५ महिलाओं को सम्मानित किया गया।

विश्व महिला दिवस के अवसर पर अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान व हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्पलैक्स इकाई द्वारा आज डगला का खेडा गॉव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ११५ महिलाओं की नि:शुल्क नेत्र जाँच की गई। शिविर में २३ महिलाओं का नेत्र ऑपरेशन हेतु चयन कर अलखनयन मंदिर लाया गया। जहंा नेत्र विशेषज्ञ एंव संसथान के मेडीकल डायरेक्टर डॅा.एल.एस.झाला व उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिन्द का ऑपरशन किया गया। सभी २३ मरीजों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए।

 

मेडीकल छात्रों ने नर्सिंग कर्मियों को पीटा

आरोपी छात्र शराब पीए हुए थे

नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन कर सख्त कार्यवाही की मांग की

उदयपुर, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के आपातकालिन इकाई में शुक्रवार तडके तीन मेडीकल कॉलेज के तीन छात्रों ने शराब के नशे में नर्सिंग कर्मी से मारपीट की घटना को लेकर नर्सिंग व जीएनएम के छात्रों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया व प्रदर्शन किया तथा आरोपी रेजिडेन्टों के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की।

DSC_6990

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तडके नर्सिंग छात्र मनीष शर्मा आपात इकाई में डयूटी पर था उनके साथ सेंकड ग्रेड नर्स भूपेन्द्र ङ्क्षसह भी डयूटी पर था। करीब ढाई बजे तीन एमबीबीएस के छात्र घायल अवस्था में उपचार के लिए आये और तीनों शराब के नशे में थे। तीनों छात्रों ने मामूली कहासुनी पर मनीष और भूपेन्द्र से मारपीट शुरू कर दी और मनीष का गला दबा दिया व लातों घंूसो से बुरी तरह से पीटा। मनीष के शरीर पर गंभीर चोटे आई। मनीष व भूपेन्द्र ने वहां तैनात होम गार्ड को भी मदद के लिए बुलाया लेकिन किसी ने छुडाने में मदद नहीं की यहां तक कि डयूटी दे रहे रेजीडेन्ट चिकित्सक ने भी बीच बचाव नहीं किया। एमबीबीएस के छात्र मारपीट कर फरार हो गये।

 

मारपीट के विरोध में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम का प्रशिक्षण ले रहे करीब २०० से अधिक छात्रों ने शुक्रवार सुबह १० बजे घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात किया गया। नर्सिंग कालेज के अध्यक्ष सुभाष मीणा ने बताया कि जब तक मारपीट करने वाले तीनों एमबीबीएस के छात्रों पर पुलिस कार्यवाही नहीं की जाती हडताल जारी रहेगी।