मेडिकल कोलेज में पंहुचा बिज्जू डॉक्टर बनने

6354_2उदयपुर ,शहर के आर.एन.टी.मेडिकल कोलेज में आज एक जंगली बिज्जू भी क्लास में पहुच कर डॉक्टर बनने पहुच गया और बिज्जू समय का इतना पाबंद निकला की क्लास शुरू होने के पहले ही उसने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली ।

सुबह सुबह जब क्लास अटेंड करने डॉक्टर पहुचे तो पहले वहां बिज्जू महाराज को देख कर कोहराम मच गया महिला डॉक्टर तो मरे दर के चीख पड़ी उनकी चीख सुन कर बाकि के डॉक्टर भी दौड़ पड़े लेकिन अपनी डोक्टोरी दिखने आया बिज्जू वहां से नहीं हटा और कोने में दुबका रहा मनो कह रहा हो के अब तो में ये डॉक्टर की पड़ी कर के ही जाउगा ।

सीनियर डॉक्टर्स ने समझदारी से काम लिया और उसी दौरान वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को फोन किया।

रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमनसिंह मौके पर पहुंचे और कुछ ही पलों में बिज्जु को काबू में कर लिया। जब बिज्जु को पकड़ा जा रहा था, सारे डॉक्टर्स क्लास छोड़कर रेस्क्यू देखने में लग गए।

बिज्जु के पकड़ में आने पर सभी ने राहत की सांस ली और करीब एक घंटे बाद डॉक्टर्स की क्लास शुरू हो पाई। चिकित्सकों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में झाड़, झंखाड़ का माहौल अधिक होने के कारण छोटे-बड़े जीव घुस आते हैं।

वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमनसिंह का कहना है कि बिज्जु जंगली जीव जरूर है। लेकिन वह तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, जब तक उसे छेड़ा नहीं जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि कहीं कोई जंगली जीव आ जाने पर वाइल्ड एनीमल रेस्क्यू सेंटर को नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

पार्षद के खिलाफ कर्ग्रेसी कार्यकर्ता

उदयपुर,सांसद रघुवीर मीणा के अभिनंदन कार्यक्रम का कांग्रेसी पार्षद राजकुमारी मेनारिया द्वारा बहिष्कार करने के बाद राजनीति गरमा गई है।पार्षद के इस कदम को गलत बताते हुए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्षद राजकुमारी मेनारिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

जिला परिषद सदस्य शारदा रोत, युवक कांग्रेस के ग्रामीण उपाध्यक्ष मदन पंडित, विष्णु पटेल और अर्जुनलाल मेनारिया ने जिलाध्यक्ष को बताया है कि पार्षद ने सांसद के अभिनंदन कार्यक्रम का बहिष्कार कर अनुशासन तोड़ा है। ऐसे में पार्षद के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।

यह है मामला: पट्टे को लेकर आ रही समस्या का समाधान करवाने के लिए पिछले रविवार की शाम पानेरियों की मादड़ी स्थित होली चौक नोहरे में सांसद मीणा का अभिनंदन हुआ।

वार्ड 22 की कांग्रेस पार्षद राजकुमारी मेनारिया को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया, मगर उन्होंने यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि जब लोगों को पट्टे ही नहीं मिले तो कार्यक्रम का क्या मतलब? लोग तो अभी भी पट्टे के लिए नगर निगम और यूआईटी के चक्कर काट रहे हैं।

करोड़ों रूपये का बजट बनता है लेकिन खर्च कुछ नहीं होता :-

यु.आई.टी. हर साल शहर के विकास कार्यों के लिए करोडो रूपये के बजट का प्रावधान रखती है लेकिन उस बजट का एक चोथाई भी विकास कार्यों में खर्च नहीं होता पिछले वर्ष भी विकास कार्यों में २१७ करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया था इसमें से साल भर में सिर्फ ७६ करोड़ रूपये ही खर्च हो सके । प्लानिंग नहीं होने से और अधिकारीयों में इछा शक्ति की कमी के चलते बजट के अनुरूप कार्य नहीं हो सका ।

बजट में २६ करोड़ रूपये रोड नेटवर्क पर खर्च करने का प्रावधान किया गया था । और उदयपुर शहर के लिए यह कार्य मुख्य होने के बावजूद भी यु.आई.टी. रोड नेटवर्क पर आशा अनुरूप काम नहीं करा पाई ।

 

आज यु आई टी का बजट

उदयपुर , गुरूवार को यु.आ.टी. का वित्तीय वर्ष २०१३-१४ का वार्षिक बजट पारित होगा जिसको अंतिम रूप- देने के लिए बुधवार को दिन भर अधिकारी जुटे रहे पिछले साल यु.आई.टी. का २३८ करोड़ का बजट पारित हुआ था इस बार करीब २५० करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है ।

गुरूवार को यु.आई.टी. चेयरमैन रूप कुमार खुराना की अध्यक्षता में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में सचिव आर पी शर्मा बजट पेश करेगे ।बजट बैठक से पूर्व बुधवार को यूआईटी के अधिकारी दिन भर बजट को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटे रहे। बजट फाइनल करने से पहले बुधवार को यूआईटी के दोनों न्यासी फुल सिंह मीणा और राखी माली से भी बजट योग्य प्रस्ताव लिए गए।

कुल की रस्म के साथ जलाल शाह बाबा के उर्स सम्पन्न

jlal shah baba ke urs ke smapan parslat-oslam padte hue molanaउदयपुर, । चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद में हजरत जलाल शाह बाबा का सालाना उर्स असर की नमाज के बाद कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारो की तादाद में जायरिनो ने शिरकत की और बाबा की दरगाह पर जियारत करते हुए दुआएं मांगी। इससे पहले चमनपुरा से चादर शरीफ का जुलुस लोहा बाजार, हाथीपोल होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा, जहां जलाल शाह की मजार पर चादर शरीफ पेश की।

jlal shah baba ke urs ke smapan par slat-o-slam padte hue molana jlal shah baba ki mazar sharif par duwa mangte akidatmand jlal shah baba ke urs ke smapan par mojod akidatmandयह जानकारी देते हुए इन्तेजामिया कमेटी के सदर मुजीबुद्दीन खान (अज्जु भाई) ने बताया कि उर्स के दुसरे दिन जामा मस्जिद पर सलात-ओ-सलाम पढ़ा गया और देश भर में अमन चेन की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर कमेटी के सभी मेम्बरो की दस्तारबंदी की गई। कुल की रस्म के साथ ही उर्स सम्पन्न हुआ और जायरिनो में तर्बरूक बांटा गया।

कमेटी के सचिव गफ्फार खान नायब सैकेट्री मोहम्मद इस्माईल, शकील खान और कोषाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ मन्सुरी आदि ने अमन चेन के साथ उर्स सम्पन्न होने पर सभी जायरिनो का शुक्रिया अदा किया गया।

 

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

AKHILESH JOSHI 6उदयपुर. हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी को स्वच्छ खनन तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जोशी को यह सम्मान इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग जर्नल (आई.एम.ई.जे.) ने भुवनेश्वर में हुए समारोह में दिया।

इससे पहले खनन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और उल्लेखनीय कार्य के लिए अखिलेश जोशी 2008 में भी ‘राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, पिछले साल तत्कालीन वित्तमंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने भी जोशी को उनके खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले 35 सालों से अखिलेश जोशी खनन उद्योग क्षेत्र से जुड़े हुए है और इनके नेतृत्व में हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों ने जैसे रामपुरा-आगुचा, जावर खान, राजपुरा दरीबा खान तथा सिन्देसर खुर्द खदानों ने उल्लेखनीय विस्तार किया है।

ऐसे की जोशी ने जिंक में शुरूआत: जोशी जिंक में 1976 में सहायक अभियन्ता के पद पर नियुक्त हुए और विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए 1997 में विश्व की सबसे बड़ी जस्ता-सीसा खदान के मुख्य खनन अधिकारी के पद पर आसीन हुए। 2008 में मुख्य प्रचालन अधिकारी का पद संभालते हुए जनवरी 2012 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन गए।

इमरान खान मंच से गिरे, सिर फटा

0

लाहौर। पाकिस्तान में आज एक चुनावी सभा में क्रिकेटर..नेता इमरान खान क्रेन की मदद से मंच पर चढ़ने के दौरान उस पर से गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गए। गिरने के कारण इमरान के सिर पिछला हिस्सा फट गया, जिसके कारण काफी खून बहा।
9509_imran_1
60 वर्षीय इमरान अपने कई अंगरक्षकों सहित करीब 14 से 15 फुट की ऊंचाई से उस वक्त गिर पड़े, जब वे इमरान खान गालिब मार्किट में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। क्रेन पर रखे लकड़ी के तख्तों का संतुलन बिगड़ने के कारण खान अपने अंगरक्षकों सहित उस पर गिरे। अंगरक्षकों के चढ़ने के कारण उस पर वजन ज्यादा हो गया था और संतुलन बिगड़ गया था।

टीवी के फुटेज में स्तब्ध इमरान खान को उनके कई समर्थक उठाकर वाहन के पास ले जाते दिखाए गए और उनके सिर पर लगी चोट से खून बहता दिख रहा था।

इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी 11 मई को होने वाले चुनाव में सबसे मजबूत राजनीतिक दल के तौर पर उभरी है और पुराने दलों पीएमएल-एन और पीपीपी को कड़ी टक्कर दे रही है ।

इमरान को शुरुआत में जिन्ना अस्पताल ले जाया गया था लेकिन बाद में उन्हें शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर सहित पूरे शरीर पर पट्टियां बंधी हुई थीं। शौकत अस्पताल खुद इमरान खान ने अपनी मां की याद में बनवाया था, जो कैंसर के कारण मौत के आगोश में चली गई थीं।

अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि इमरान को सिर और पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि इमरान के सिर के पिछले हिस्से में लगी चोट के कारण उन्हें 16 टांके लगाने पड़े हैं। उनका सिटी स्केन भी किया गया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इमरान को बेहतर इलाज के लिए शौकत खानम अस्पताल ले जाना पड़ा। ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, मशहूर गायक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता अबरारूल हक ने बताया कि खान अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

9389_imran_4

उनके अलावा इमरान की पूर्व पत्नी जमीमा खान सहित उनके अन्य करीबी लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह खतरे से बाहर हैं।

चुनावी सभा में मौजूद पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार खान के सिर के अगले और पिछले हिस्से में चोट आई है। उन्होंने बताया कि किसी ने क्रेन पर नीचे से चढ़ने की कोशिश की और इसी क्रम में उस पर सवार लोगों ने अपना संतुलन खो दिया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने मंच से घोषणा की कि पार्टी प्रमुख अपनी चोटों की मरहम पट्टी के बाद सभा को संबोधित करने वापस आएंगे। कुछ दिन पहले भी पंजाब में एक रैली को संबोधित करने के दौरान खान बेहोश हो गए थे। खान को थकान और तनाव की समस्या होने के कारण डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।

देश में 11 मई को होने वाले संघीय एवं प्रांतीय सभाओं के चुनाव में खान की पार्टी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने घटना के तुरंत बाद बयान जारी कर घटना पर अफसोस जताया और खान के जल्द ठीक होने की दुआ की। (एजेंसियां/वेबदुनिया)

दुबई की लड़की से शादी कर रहे हैं सलमान खान!

मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर सलमान खान की जिंदगी में खूबसूरत लड़कियों की ऐसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन सलमान का दिल किस पर आए यह कहना बेहद मुश्किल है।
कैटरीना कैफ के साथ रोमांस और ब्रेकअप की खबरों के बीच चर्चा गरम है कि सलमान की जिंदगी में एक और खूबसूरत और कमसिन हसीना का आगमन हो चुका है और सलमान इस बार संजीदा है और अपना घर बसाने की सोच रहे हैं।

img1130507078_1_1

सूत्रों की माने तो इस अनजान मिस के साथ सलमान अपना वक्त बिता रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है।
तो साहब यह मोहतरमा हैं दुबई की सलोनी सी ओलिया। इन्ही के साथ सलमान के इश्क के चर्चे गरम है। फिल्मी दुनिया में भी इस बात को चटखारे लेकर सुनाया जा रहा है कि सलमान और ओलिया को मुंबई में कई बार एक-साथ देखा गया है। इसके अलावा सलमान को दिल्ली में एक ईवेंट के दौरान भी ओलिया के साथ देखा गया था।

सुनने में तो यह भी आया है कि आलिया पिछले कई कुछ दिनों से मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ठहरी हुई हैं जहां सलमान अक्सर इनसे मिलने जाते हैं।

ओलिया दुबई में सैटल है और पिछले दिनों कमाल खान ने इस आशय के ट्वीट भी किए थे कि सलमान खान दुबई में शादी करने वाले हैं। हालांकि केआरके की बात पर भरोसा करना मुश्किल है लेकिन कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद आई इस खबर पर हम तो यही कहेंगे कि अब सलमान का घर बस ही जाना चाहिए।

पहली बार एक साथ काम करेंगे – डेजी ईरानी और अरूणा ईरानी

deji iraniमीना कुमारी के बेटे का रोल निभाने से लेकर हाल-फिलहाल बोमन ईरानी की मां बनने वाली डेजी ईरानी कलर्स के लोकप्रिय टेलीविजन शो-संस्कार धरोहर अपनों का- के साथ वापस टेलीविज़न पर आ गई हैं।

डेजी ने सभी प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं और ढेरों पुरस्कार जीते हैं और इस शो में वे अंशुबा (अरूणा ईरानी) की सिस्टर-इन-लॉ रूक्मिणी बा का रोल निभाएंगी। वे अपने दमदार चरित्र और चटपटी जुबान के साथ शो में हास्यस का पुट लेकर आएंगी।

डेजी ईरानी अरूणा ईरानी के साथ पहली बार स्क्रीन पर आने को लेकर अत्यन्त उत्साहित हैं। वे कहती हैं, “लोग हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं कि हम दोनों सगी बहनें हैं लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती क्यों कि पर्दे के पीछे हम दोनों गहरे दोस्त हैं और आखिरकार हमें एक साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं अत्यन्त उत्साहित हूं और इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।” शो में रूक्मिणी बा की इ्ंट्री से घर के रिश्तों में एक नया मोड़ आएगा। रूक्मिणी द्वारा अंशुबा को अंशु कहते देखना मजेदार होगा क्योंकि घर का कोई अन्य सदस्य उनसे ऐसे लहजे में बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। वे घर की ऐसी एकमात्र सदस्य होंगी जो अंशुबा से तेज आवाज में बात करेंगी और उन्हें चुनौती दे सकेंगी।

 

Tara Jewellers Launches First Store in Rajasthan at Udaipur

Increasing Retail Footprint to 50 Stores across 37 Cities in India

Vikram Raizada ED&CEO Retail Tara Jewellers with models displaying the jewellery at the press conference in Udaipur city

 Udaipur, 6th May, 2013: Tara Jewellers introduced its very first store to The City of Lakes, Udaipur.   

Mr. Vikram Raizada, Executive Director & CEO Retail Tara Jewels Ltd, addressed the press conference today. The press conference was followed by a display of contemporary bridal gold and diamond collections from Ivory, Eternia, Amara and others. The new innovative and contemporary showroom is located at No. 1, Ground floor, City Center 19-B, Bhatt Ji ki Bar in Udaipur.

The brand is expanding its retail footprint to 50 company owned and company managed showrooms across 37 cities in North, Central and Western India, with Udaipur being marked as the first on the calendar. Right from the store format to the display of the jewellery, Tara Jewellers offers a complete customer centric shopping experience.

Talking about the launch, Vikram Raizada, Executive Director and CEO Retail, Tara Jewels Ltd. says, “We are expanding from 30 stores in 19 cities to 50 stores in 37 cities. Being established in the market for the last 2 years, we will be now reaching out to a larger audience across states like Chhattisgarh, Delhi, Goa, Gujarat, Haryana, Madhya Pradesh, Maharashtra, Punjab, Rajasthan, Uttarakhand and Uttar Pradesh. This month will see the brand not only in newer territories but also on other communication platforms such as national television with the launch of our two brand new television commercials. We are very happy and excited to be in Udaipur.” 

Vikram Raizada ED&CEO Retail Tara Jewels Ltd with models displaying jewellery at press conference

Tara Jewels Ltd., with 17 of experience in international retail, features affordable luxury collections which are certified quality diamonds by International third party Gem Labs and BIS hallmarked gold. That’s not all; the stores also offer free gold purity testing and Golden Return Monthly Saving Schemes.

The Tara Jewellers special inaugural offer is as follows:

Making charges as low as Rs 199 on gold jewellery & Rs 0 making charges on gold coins,

and in addition, 50% off on kundan jewellery and 20% off on MRP on diamond jewellery.

Tara Jewellers store has been designed by the international design consultancy, Fitch. The store has an inviting warm decor in shades of purple. Spread across 1300 square feet, it will ensure an unique jewellery shopping experience for the city of Udaipur.