उदयपुर । राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा आज कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष वेदव्यास ने बताया कि इस वर्ष का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार कांकरोली के कमर मेवाड़ी को उनके कहानी संग्रह ‘जिजीविषा’ और अन्य कहानियों पर दिया जाएगा।
इसी प्रकार इस वर्ष का सुधीन्द्र पुरस्कार अजमेर के डॉ. अनुराग शर्मा को उनके कविता संग्रह ‘तेरे जाने के बाद तेरे आने से पहले’ पर दिया जा रहा है जबकि रांगेय राघव पुरस्कार जयपुर के रामकुमार सिंह को उनके कहानी संग्रह ‘भोभर तथा अन्य कहानियां’ पर मिलेगा।
अकादमी अध्यक्ष ने आगे बताया कि वर्ष 2013-14 की पुरस्कार योजना के अन्तर्गत देवीलाल सांभर पुरस्कार जयपुर के सुनील खन्ना को उनकी नाट्य पुस्तक ‘नव्य लघु नाटक’ पर दिया जाएगा वहां आलोचना का देवराज उपाध्याय पुरस्कार कोटा के डॉ. नरेन्द्र चतुर्वेदी को उनकी पुस्तक ‘हाड़ौती अंचल की हिन्दी काव्य परम्परा और विकास पर’ मिलेगा।
वेदव्यास ने बताया कि इस बार कन्हैयालाल सहल पुरस्कार सवाई माधोपुर के प्रभाशंकर उपाध्याय को उनके व्यंग्य संग्रह ‘काग के भाग बड़े’ पर मिलेगा वहीं डॉ. आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार बीकानेर के जेठमल मारू को उनकी पुस्तक ‘ईप्सितायन’ दिया जा रहा है। इसी प्रकार मरूधर मृदुल युवा लेखन पुरस्कार उदयपुर की रीना मेनारिया को उनकी पुस्तक ‘उधार के कौर’ (कहानी) पर दिया गया है वहीं प्रभाखेतान प्रवासी रचनाकार पुरस्कार हरियाणा से कमल कपूर को उनकी पुस्तक ‘कदम्ब की छांव’ पर दिया गया है। अकादमी पुरस्कार योजना में इस बार शंभूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार भीलवाड़ा के सत्यनारायण को उनकी पुस्तक ‘अनोखा फैसला’ के लिए दिया जाएगा वहीं सुमनेश जोशी प्रथम प्रकाशित कृति पुरस्कार कोटा के रामनारायण हलधर को उनकी कविता पुस्तक ‘शिखरों के हकदार’ पर मिलेगा।
अकादमी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मीरा पुरस्कार में विजेता को जहां 75,000 रु. की राशि दी जाती है वहां अन्य सभी पुरस्कारों में 31,000 रुपए की राशि दी जाती है तथा प्रथम प्रकाशित कृति के सुमनेश जोशी पुरस्कार में विजेता को 15,000 रुपए की राशि सम्मान-पत्र आदि भेंट किए जाते हैं।
राजस्थान साहित्य अकादमी के पुरस्कारों की घोषणा
हिन्दुस्तान जिंक के अखिलेष जोषी बिजनीस टूडे बेस्ट सीईओ अवार्ड से सम्मानित
कोर सेक्टर में उत्कृष्ट एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर बेहतरीन कार्य करने के लिए बिजनीस टूडे ने किया सम्मानित
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ श्री अखिलेष जोषी को कोर सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा हिन्दुस्तान जिंक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए भारत में बहुचर्चित बिजनीस मैगज़ीन ‘बिजनीस टूडे’ ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में 13 दिसम्बर, 2013 को सम्मनित किया। यह प्रतिष्ठत पुरस्कार आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन, श्री केवी कामथ की अध्यक्षता में गठित कमिटि ने प्रस्तावित किया। श्री जोषी को ‘बी.टी बेस्ट सीइओ’ (कोर सेक्टर अवार्ड) भारत के माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनन्द शर्मा ने प्रदान किया। साथ ही उपस्थित रहे बिजनीस टूडे के एडीटर-इन-चीफ श्री अरूण पुरी। भारत के विभिन्न कंपनियों के उच्च अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए ।
हाल ही में, अखिलेष जोषी को अलौह धातु उद्योग क्षे़त्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये 6 दिसम्बर, 2013 को नई दिल्ली में भारतीय धातु संस्थान, कोलकत्ता ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
गत 35 वर्षों से अखिलेष जोषी खनन उद्योग क्षेत्र से जुड़े हुए है तथा इनके नेतृत्व में हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों ने जैसे रामपुरा-आगुचा, जावर खदान, राजपुरा दरीबा खान तथा सिन्देसर खुर्द खदानों ने उल्लेखनीय विस्तार किया है। आज इन सभी खदानों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन से अधिक पहुंच चुकी है।
हिन्दुस्तान जिं़क की खदानों द्वारा सुरक्षा, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, श्री अखिलेष जोषी ने ना सिर्फ खदानों का विस्तार किया अपितु कंपनी की बढ़ती उत्पादन क्षमता के मध्य नजर नये स्मेल्टरों के भी अयस्क की आवष्यकता को पूरा किया। सन् 1976 में सहायक अभियन्ता के पद पर नियुक्त हुए तथा विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए श्री अखिलेष जोषी 1997 में विष्व की सबसे बड़ी जस्ता-सीसा खदान, रामपुरा आगुचा खदान, के मुख्य खनन प्रचालन अधिकारी के पदभार को सम्भाला।
विनिवेष के पश्चात्् 2003 में श्री अखिलेष जोषी रामपुरा आगुचा खदान के इकाई प्रधान के रूप में पदासीन हुए। शीघ्र ही उन्हें हिन्दुस्तान ज़िंक की सभी खदानों के विस्तार की जिम्मेदारी भी सौंफ दी गई ।
इनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ब्लास्ट, डिजाईन, थ्योरी एण्ड प्रेक्टिस’ आज भी नव आगन्तुक अभियन्ताओं को पढ़ाई जाती है जो कि खनन अभियन्ताओं को खनन क्षेत्र में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।
श्री अखिलेष जोषी अक्टूबर 2008 में मुख्य प्रचालन अधिकारी का कार्यभार संभाला तथा जनवरी 2012 में श्री जोषी हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर आसीन हुए ।
खनन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा तथा उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री अखिलेष जोषी को सन् 2006 में भी प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। सन् 2012 में भारत सरकार के तत्कालीन वित्तमंत्री श्री प्रणव मुखर्जी ने भी श्री अखिलेष जोषी को उनके खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हो चुके है तथा सन् 2013 में इण्डियन माईनिंग इंजीनियरिंग जर्नल (आई.एम.ई.जे.) ने ‘‘स्वच्छ खनन तकनीक’’ के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा अति विषिष्ट कार्य एवं योगदान के लिए श्री जोषी को प्रतिष्ठित ‘लाइफ टाइम् एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया है।
हिन्दुस्तान जिंक आज विष्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता-सीसा उत्पादक है तथा देष की 90 प्रतिषत जस्ता की आपूर्ति कर रहा है ।
बिजनीस टूडे द्वारा श्री अखिलेष जोषी को बेहतरीन कार्य के ‘बी.टी. बेस्ट सीईओ अवार्ड’ श्री अखिलेष जोषी की दूरदर्षिता, रणनीति तथा कार्यकुषलता को दर्षाता है।
ये हैं साल 2013 की Most Surprising तस्वीर, आप भी देखें…
साल 2013 अब आप सबको विदाई देने की तैयारी कर रहा है, लेकिन आपके जेहन में कई यादें भी छोड़कर जा रहा है। आज जब सोशल मीडिया इस साल की मनोरंजक और आश्चर्यजनक तस्वीरों को खूब शेयर कर रहा है, ऐसे में आप इस सबसे आगे मीडिया में आई तस्वीरों के जरिए इस साल के सबसे चौंकाने वाले क्षणों को फिर से याद कर सकते हैं।कुछ इसी तरह यह तस्वीर 3 फरवरी 2013 की है। इसमें मनीला के मालाबोन में एक चिड़ियाघर का मालिक एमैन्युअल टैंगको अपने बेडरूम में सांपों के बीच किताब पढ़ रहा है।
ऋतिक-सुज़ैन की शादी टूटने की खबर से बॉलीवुड भी दुखी ,जानें किसने क्या कहा?
सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने की खबर के बारे में स्पष्ट कर दिया है। काफी समय से ऋतिक और सुजैन के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आ रही थीं। पिछले कुछ समय से सुजैन अपने मायके में रह रही थीं।
लेकिन ऋतिक ने अपने तलाक की खबर को एक अफवाह करार दिया था। हालांकि, अब ऋतिक ने अपने तलाक के बारे में स्पष्ट जानकारी दी।
आपको बता दें कि सुजैन गणेश विसर्जन के दौरान भी परिवार के साथ मौजूद नहीं थी। इसके बाद राकेश रोशन की जन्मदिन की पार्टी से भी वह जल्दी चली गई थीं। इसके अलावा वह काफी समय से ऋतिक से अलग होकर अपने पिता संजय खान के घर पर रह रही थीं।
ऋतिक ने अपना बयान जारी कर कहा, “सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला कर लिया है। वह 17 साल के रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। यह मेरे परिवार और मेरे लिए एक मुश्किल वक्त है। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वो उनके रिश्ते में दखल न दें और गोपनीयता बनाएं रखें। मैं चाहता हूं कि इस खबर के बाद मेरे फैन्स निराश न हों और लोगों का शादी की संस्था में विश्वास बना रहे। मुझे शादी की संस्था में पूरा विश्वास है और मैं इसका सम्मान करता हूं।”
ऋतिक का बयान आते ही बॉलीवुड में भी खलबली मच गई। इंडस्ट्री के लोग ऋतिक-सुज़ैन का रिश्ता टूटने की खबर से सकते में हैं। इस मामले में कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्राफ्ट मेले की बिक्री पहुंची 21 लाख
उदयपुर। रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) की तरफ से टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प बाजार 2013Ó में शिल्पकारों द्वारा लगाई गई विभिन्न उत्पादों की स्टॉलों को पसंद किया जा रहा है। मुरादाबाद से आए रईस अहमद मेले में रांग धातु से बना ब्रास का ऐसा लेम्प लेकर आए है, जिसमें जलते हुए सामान्य दीपक की तुलना में तीन गुना अधिक दीपक जलता है, जिस कारण दीपक में होने वाले खर्च में भी कमी आती है। रईस अहमद बताते है कि मंदिरों में जलने वाला सामान्य दीपक औसतन यदि चार घंटे चलता है, तो इस लेम्प में वहीं दीपक 12 घंटे चलता है। लेम्प को इस तरह से बनाया गया है कि उसमें जलने वाला दीपक हवा से और अचानक तरीके से भी नहीं बुझता है। इसके लेम्प गर्म होकर उसमें लगे कांच टूटे नहीं इसके लिए शिल्पकार ने उन कांच को रांग धातु से जोड़ा गया है, जो कांच को गर्म होने से रोकता है। दीपक के बाउल्स ब्रास के होने के कारण वे लेम्प व दीपक मदिरों व पूजा घर में ही काम आते है। रईस अहमद बताते हैं कि पूर्व में रोशनी के लिए काम आने वाले लेम्प का प्रयोग अब बहुत कम हो चुका है। लेम्प को नये रूप व अंदाज में इस तरह से बाजार में उतारा कि उसे जनता द्वारा अब पसंद किया जाने लगा है, जिस कारण वह बाजार में अपने खोये हुए अस्तित्व को पुन: पाने का प्रयास कर रहा है। रईस अहमद अब तक जयपुर, नाथद्वारा सहित अनेक स्थानों पर स्टॉल लगाकर जनता को इस उत्पाद की तरफ आकर्षित करने में कामयाब हुए हैं। रूडा के महाप्रबंधक दिनेश सेठी ने बताया कि दिन ब दिन मेले में जनता की बढ़ती भीड़ के कारण मेले की बिक्री अब तक 21 लाख तक पहुंच चुकी है।
बिनानी सीमेंट में सुरक्षा गार्ड ने लुटेरे को गोली से उड़ाया
उदयपुर। पिंडवाड़ा स्थित बिनानी सीमेंट फैक्ट्री में बीती रात घुसे लुटेरों पर सुरक्षा गार्ड ने फायर कर दिया। इससे एक लुटेरे की मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने फैक्ट्री में घुसने के बाद पत्थरों और लाठियों से तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसे देखकर सुरक्षा गार्ड ने फाय किया था। सूचना मिलने पर सिरोही एसपी लवली कटियार सहित आला अधिकारी मौके पर है, जो मामले की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पिंडवाड़ा स्थित बिनानी सीमेंट फैक्ट्री में बीती आधी रात के बाद करीब छह बदमाश लूट की नीयत से घुसे। इन लोगों ने फैक्ट्री में आते ही वहां पर बैठे तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने पत्थर और लाठियों से वार किए। इससे तीनों जने घायल हो गए। फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मारपीट करते देख, वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने लुटेरों पर हमला कर दिया। इससे लुटेरों में से एक समीरा राम पुत्र अनदाराम गरासिया निवासी मालप की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लुटेरे होने के बाद वहां से भाग गए। रात को सूचना मिलने के बाद एसपी लवली कटियार, डिप्टी हिम्मतसिंह देवल और पिंडवाड़ा थानाधिकारी परसाराम मौके पर पहुंचे। अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन की तरÈ से पुलिस को कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतापनगर पर ओवरब्रिज को लेकर महापौर ने की स्वायत्त शासन निदेशक से चर्चा
उदयपुर। महापौर रजनी डांगी शुक्रवार को जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ताराचंद मीणा से मिली और उनके साथ उदयपुर शहर के विकास को लेकर विभाग को भेजी गई योजनाओ पर चर्चा की। महापौर ने विशेष रूप से प्रतापनगर-एयरपोर्ट मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभाग केंद्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात मंत्रालय से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिये प्रभावी कार्रवाई करें। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने से आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। महापौर ने उदियापोल-कोर्ट चौराहा तक के व्यस्ततम मार्ग पर भी एलिवेटड रोड के प्रस्ताव पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। महापौर ने बताया कि शहर की गारियावास, भोपा मगरी, डांगियों की बस्ती, खेमपुरा तथा रूपनगर बस्ती के लोग पट्टे की मांग कर रहे है, लेकिन यह भूमि राजस्व लेखों में नगर विकास प्रन्यास के खातेदारी में दर्ज है। एसी स्थिति में 1965 से पूर्व यहां बसने वाले लोगों को पट्टे तब तक नहीं किए जा सकते, जब तक कि नगर विकास प्रन्यास इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर देता। अतएव प्रन्यास को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया जाए, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को स्टेट ग्रांट के तहत पट्टों का वितरण किया जा सके। महापौर ने निगम द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत उपलब्धियों से भी निदेशक महोदय को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चालू वितीय वर्ष में निगम प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों को बैंक लोन आदि पर साढे तैतीस लाख रुपए से अधिक खर्च कर चुका है। निदेशक ने इस संबंध में राशि उपयोग प्रमाण पत्र निगम से विभाग को भिजवाने का आग्रह किया। महापौर ने विभाग को सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जानकारी देते हुए बताया कि शेष स्वीकृत पदों पर भी कार्रवाई शीघ्र ही आरंभ की जा रही है। उन्होंने निगम के बढ़े हुए कार्यों के मुकाबले पदों की कमी की जानकारी दी। उन्होंने आग्रह किया कि रिक्त पदों पर जल्दी से जल्दी नियुक्ति की जाए, ताकि निगम का कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से हो सके। महापौर निदेशक से मिलने के बाद नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव जीएस सिंधू से भी उनके कार्यालय में मिली।
टीड़ी पेट्रोल पंप पर देर रात हुई दो लाख की लूट
उदयपुर। टीडी मेन रोड पर पेट्रोल पंप पर स्कोर्पियो में सवार तीन लोगों से बीती देर रात करीब आठ बदमाशों ने मारपीट करके दो लाख रुपए लूट लिए। लूटेरे दो कारों में सवार होकर आए थे, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार टीडी पेट्रोल पंप पर देर रात उदयपुर से अहमदाबाद जा रही स्कार्पियो डीजल भरवाने के लिए रूकी, जिसमें तीन लोग सवार थे। ये तीनों अहमदाबाद जा रहे थे। इस बीच दो कारें आई, जो स्कोर्पियो के आगे पीछे लग गई। इनमें से आठ बदमाश उतरे, जिन्होंने स्कोर्पियो के कांच फोड़ दिए और उसमें सवार तीन जनों के साथ मारपीट की। बदमाश इन लोगों से दो लाख रुपए लूटकर वहां से भाग गए। सूचना पर टीडी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चला। पीडि़तों की तरह से अब तक कोई लिखित रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई है।
शिवराज ने ली शपथ, तीसरी बार संभाली सत्ता
। शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी बार मध्यप्रदेश की सत्ता संभाल ली है। राÓयपाल रामनरेश यादव ने चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सभी ने बधाई दी। मैदान में मौजूद लोगों ने भी शिवराज के जयकारे लगाए। ताजपोशी के मंच पर भावी एनडीए की तस्वीर भी दिखाई दी। शपथ से पहले उन्होंने भाजपा के तमाम नेताओं और तेदेपा अध्यक्ष चन्द्रबाबू नायडू, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाकर जनता का अभिवादन किया।
शपथ लेते ही राजस्थान सरकार की वेबसाईट अपडेट
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शपथ लेते ही प्रदेश के अधिकतर विभागों की वेबसाइट पर तत्परता से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो लगा दिया गया, लेकिन राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट भी आज अपडेट कर दी गई। विधानसभा चुनाव के चलते सभी सरकारी वेबसाइट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो हटाकर राज्यपाल मार्गेट अल्वा के फोटो लगा दिए गए थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसे ही शपथ ली। उसके एक घंटे के भीतर राजथान रोडवेज की, विद्युत निगम, राजस्थान आवासन मंडल की साइट, राजस्थान फाउंडेशन, शिक्षा से जुड़ी राज शिक्षा की साइट घंटेभर बाद ही अपडेट होना शुरू हो गई और अधिकतर साइटों पर वसुंधरा राजे की तस्वीर लगा दी गई। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट तो शुक्रवार सुबह शपथ ग्रहण के पहले ही अपडेट हो गई थी, जहां राजे का फोटो और जानकारी अपडेट कर दी गई थी, राजस्थान सरकार की आधिकारिक मुख्य साइट अभी अपडेट कर दी गई। इस पर राज्यपाल मार्गेट अल्वा व नई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो लगाकर मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की नई जानकारी अपडेट कर दी गई है।