उदयपुर में “आप” का सदस्यता अभियान शुरू

aap2उदयपुर । आम आदमी पार्टी राजस्थान में 5 जनवरी से ‘‘जन भागीदारी अभियान‘‘ के तहत राजस्थान राज्य के सभी 33 जिलो में राज्य व्यापी सदस्यता अभियान चलाएगी ! जिसके तहत राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयो के प्रमुख स्थानों पर ‘‘जन भागीदारी अभियान‘‘ को कार्यकर्ताओ ने सफल बनाने की व्यवस्था की है।इस कार्यकम के तहत आप पार्टी के जिला प्रवक्ता एकलिंग नाथ पालीवाल ने बताय कि उदयपुर में निम्नांकित दस स्थानों पर सदस्यता अभियान प्रातः 11 बजे से चलाया जाएगा। जिसमे
सेलिब्रेशन मॉल सुधीर जारोली 9829623024
फतहपुरा शकुन टंडन 9772929777
लेकसिटी मॉल जगदीश साहू 9649011422
बोहरा गणेश जी अपराजित जैन 9799558520
गोवर्धन विलास खेमराज कुमावत 8003096321
एम. बी. चिकित्सालय के सामने महेश पालीवाल 7597962639
मुल्ला तलाई एकलिंग नाथ पालीवाल 9414165533
हिरण मगरी सेक्टर-4 विजय गोयल 9460907710
हिरण मगरी सेक्टर-9 खेमराज कुमावत 8003096321
पंचवटी मेनमार्केट भरत कुमावत 9636091115

मौज मस्ती का शिक्षक अधिवेशन

IMG_6341

उदयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में आये सम्भाग भर के शिक्षक एक आदर्श शिक्षक बनने का संकल्प लेने के लिए आए थे। जहां छात्रों, शिक्षा और खुद के अधिकारों की बड़ी बड़ी बाते हो रही थी। अधिवेशन में दूसरे दिन यह हाल थे कि वक्ताओं की बात सुनने वाला कोई नहीं था, सारी कुर्सियां खाली थी कुछ लोग आगे की चार पंक्तियों में बैठे थे और बचे हुए लोग अपनी कुर्सी बहार धुप में लगा कर गप्पे लड़ा रहे थे। जब कि सम्मलेन के नाम पर दो दिन की छुट्टी ली गयी थी और पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद सभी शिक्षक गायब हो गए।

IMG_6342

Vedanta Khushi : ‘Kaali’ Smile Said All, “Khushi” Was Evident

DSC_7029

Meeting children of streets on the street is never easy. Their expectations are different, their daily routines are different and also the way they see life. The circumstances had changed them to such an extent that they dont want to change now. Vedanta “Khushi” team was planning to meet these children at their own hide-out, the street. We all were wondering how do we handle them and build a communication. From interaction to hygienic point of view, to support to every thing was haunting our minds.

With all preparation we went to meet these children at Malla Talai, a locality where you will find such children running around the streets, without any focus or ambition or any fear. Most of them do not go to school and have not gone either. Some are inclined to go but there is no school in the locality.

This is where we met a black complexioned girl, who was named ‘Kaali’ by her parents and also her friends. We started a conversation with her and were not actually surprised to know that she does not remember when she had her last bath, when at all she brushed her teeth, when she changed her clothes and combed her hair. She was my favourite even though she was very less talkative.

KHUSHI

 

The “Khushi” team instantly got engaged with these children and the conversation started. Deepu and Shyam wanted to go to school and were very good in their creative art. Geeta and Rakhi were more into domestic work and had no thought to education. Raja was interested in becoming big man and have a big car and house. Radheshyam was very quite as he was trying to understand what we had in mind for him. All these children were more into doing something different. Some had aspirations to do but were not sure to join our band-wagon, who was already into more than 100 children.

“Kaali” told me that she has seen colours for the first time and she would be painting also for the first time. We were holding her hand to teach her and she was looking at our faces as if something strange was happening. Strange was, we felt, no one had put-in efforts to bring-up these children and motivate them to do something different. Perhaps our presence made them feel important.

The children on the street are not by choice, but by circumstances. “Khushi” on this day, tried to inculcate a feeling of being wanted, feeling of being educated, importance of health & hygiene, and most importantly, a desire to do something different.

While leaving “Kaali” came and was holding my hand, she said nothing, just a smile, a “Khushi” on her face conveyed she was happy. Our job was done for this day.

DSC_7044

नए साल में महंगाई का तोहफा, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

0

635103-01-2014-07-09-99N

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के महंगाई पर विफलता और मजबूरी जताने के कुछ घंटे बाद ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। बढ़ी हुई दर शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगी।

पहले से ही केन्द्र सरकार की महंगाई पर फुस्स हुई नीतियों से जूझ रही आम जनता को पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की मार झेलनी पड़ेगी। इससे पहले दो दिन पहले ही सरकार ने गैर सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 220 रूपये की बढ़ोतरी की थी।

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ाने का फैसला सरकार ने पहले लिया था लेकिन साल के पहले ही दिन सरकार इस घोषणा करने से बचती रही। जिससे की वर्ष 2014 का पहला ही दिन आम जन को महंगाई की सौगात के साथ नहीं मिले।

डीजल की बिकवाली पर कंपनियों को रेवेन्यू लॉस हो रहा था। डीजल का पंप प्राइस इसके मार्केट रेट से 9.74 रूपए प्रति लीटर कम हो गया था। कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रूपए और डीजल की कीमतें 54.28 रूपए हो गई है।

महानगरों में नई कीमतें
पेट्रोल
शहर वर्तमान दर नई दर
दिल्ली 71.51 72.43
मुंबई 78.56 79.52
चेन्नई 74.71 75.68
कोलकाता 78.60 79.55

डीजल
शहर वर्तमान दर नई दर
दिल्ली 53.78 54.34
मुंबई 60.80 61.42
चेन्नई 57.32 57.93
कोलकाता 58.18 58.76

उदयपुर बॉस्केट बॉल एकेडमी द्वारा प्रथम प्रीमियर लीग का शुभारंभ

basket ball

उदयपुर। रिवर्ज पुलिस लाईन स्थित बॉस्केट बॉल ग्राउण्ड पर उदयपुर बांस्केट बॉल एकेडमी की ओर से फ्लड लाईट्स की रोशनी में प्रथम बॉस्केट बॉल प्रीमियर लीग का शुभारंभ भाजपा नेता राकेश पोरवाल द्वारा बॉस्केट बॉल उछाल कर किया गया।
उदयपुर बांस्केट बॉल एकेडमी के सचिव कुंवर बहादुर चौधरी ने बताया कि प्रीमियर लीग की शुरूआत में भाजपा नेता राकेश पोरवाल का माल्यार्पण एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। श्री पोरवाल ने अपने उद्बोधन में सभी टीमों को खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी एवं खेल का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। उक्त लीग में आठ टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है जिनके मैच फ्लड लाईट्स की रोशनी में खेले जा रहे है। प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच लक्की क्लब एवं आरसीए के मध्य खेला गया जिसमें लक्की क्लब ने यह मेच 30-11 से जीता। इसके पश्चात् काईजन क्लब एवं सीटीएई के मध्य द्वितीय मेच खेला गया जिसमें काईजन क्लब 35-27 से विजयी हुआ। तीसरा मेच प्रताप क्लब एवं उदयपुर बॉस्केट बॉल एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर में प्रताप क्लब ने 39-36 से विजयी प्राप्त की। चौथा व अंतिम मेच रोयल क्लब एवं बुल्स के मध्य खेला गया जिसमें रोयल्स क्लब ने एक तरफा 38-9 से विजय प्राप्त की।
उक्त सभी मैचांें में रेफरी के रूप में दलजीत महावर, कुंवर बहादुर चौधरी एवं सहायक रेफरी के रूप में मनीष चौबीसा, दीपक वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। स्कोरर प्रतिभा पानेरी थी।

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रांतीय अधिवेषन में शिक्षकों का सैलाब उमड़ा

DSC_9608

उदयपुर। शिक्षक यह संकल्प लें कि वे आदर्श शिक्षक बनेंगे। शिक्षक संघ ट्रेड यूनियनों की तरह मात्र अपनी मांगों के लिए लड़ने वाला संगठन ही नहीं रह जाये। शिक्षक के हितों के साथ शिक्षा की चिंता करने का भी पूर्ण दायित्व शिक्षक संघों का हैं। यह विचार पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को फतह स्कूल में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।
इस अधिवेशन में संपूर्ण राजस्थान के कौने-कौने से 8 हजार से अधिक शिक्षक उपस्थित हुए, पाण्डाल खचा-खच भरा हुआ था तथा शिक्षक बाहर भी खड़े थे, सभी शिक्षकों के आवास, भोजन तथा अन्य प्रकार की समुचित व्यवस्थाओं के लिए उदयपुर संभाग के 450 से अधिक शिक्षक दिनरात सक्रिय हैं, सायं कवि श्रेणीदान चारण के संयाजन में कवि सम्मेलन किया गया। भीलवाड़ा के नरेन्द्र दाधिच, कोटा के गौरश प्रचण्ड, इन्दौर के मुकेश मौलवा तथा उदयपुर की कुमुद पण्ड्या सहित शिक्षकों ने काव्य पाठ किए तथा शिक्षकों का मनोरंजन किया। संयोजक शंकर वया ने बताया कि 4 जनवरी को प्रातः 9 बजे खुला अधिवेशन तथा 11 बजे समापन समारोह होगा। सम्मेलन के सहसंयोजक पुरूषोत्तम दवे, उपसंयोजक भौमसिंह चुण्डावत, चन्द्रप्रकाश मेहता, जिला संयुक्त मंत्री शशीकान्त साह, कोषाध्यक्ष बसंत श्रीमाली, नटवरलाल पांचाल, राजकमल लौहार, रमेशचंद तेली, शाहेदा परवीन, बगदी मेघवाल, जगदीश सुथार आदि ने अतिथियों का सम्मान किया।
अधिवेशन के दौरान शिक्षक निरंतर नारे लगाते रहे। दुरदराज से आए शिक्षक ढोल, नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक पाण्डाल में पहुंच रहे थे। सारा उदयपुर मानो शिक्षक मय हो गया। लगभग दो घण्टे तक शिक्षकों की भारी उपस्थिति से मार्ग अवरूद्ध रहा। उल्लेखनीय है कि भीषण ठण्ड में भारी संख्या में शिक्षकों की इस प्रकार उपस्थिति अपने आप में उनके संगठन के प्रति समर्पण को दर्शाती है। प्रारंभ में अधिवेशन के संयोजक शंकर वया व प्रांतीय संगठन मंत्री सुन्दर जैन ने परिचय तथा स्वागत उद्बोधन दिया। अधिवेशन के दौरान अधिवेशन स्मारिका अभ्यर्पण का विमोचन किया गया। जिसके सम्पादक प्रकाश वया, चन्द्रशेखर परसाई आदि है। संयोजन प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद व्यास ने किया। सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत रेजीडेन्सी की बालिकाओं द्वारा किया गया।

DSC_9486

मालदीव के राष्ट्रपति उदयपुर पहुंचे

President_3

उदयपुर| मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार मध्यान्ह 12.10 बजे विशेष वायुयान से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे। उनकी धर्मपत्नी सहित 23 सदस्यीय दल व अन्य अधिकारीगण भी उनके साथ हैं।
राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे हॉटल उदय विलास पहुंचे, इसके बाद वे नाव से होटल लीला पहुंचे। एयरपोर्ट पर नगर निगम महापौर श्रीमती रजनी डांगी, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर , देवस्थान आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, प्रोटोकॉल आफिसर, स्थानीय निकाय उपनिदेशक दिनेश कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक, अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, उपखण्ड अधिकारी भोजकुमार, सहायक देवस्थान आयुक्त प्रियंका भट्ट आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
पर्यटन स्थलों का करेंगे भ्रमण :- राष्ट्रपति मध्यान्ह पश्चात शहर की पिछोला झील, सहेलियों की बा$डी आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रात्रि विश्राम होटल लीला में करेंगे तथा 4 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे विशेष विमान से आगरा प्रस्थान करने का कार्यक्रम हैं।

President_2

उगाई करते डिप्टी, थानाधिकारी और एएसआई गिरफ्तार

IMG_6262

उदयपुर। कोटड़ा डिप्टी, पानरवा थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल को शराब की दुकानों के मालिकों को झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाकर रिश्वत लेते बीती रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन दुकानदारों से कोटड़ा डिप्टी पहले ही डरा-धमका कर चार लाख 70 हजार रुपए ले चुका था। डिप्टी सहित तीनों पुलिसकर्मी शराब की दुकानों के मालिकों से क्रमंथलीञ्ज बांधना चाहते थे, जिसकी एवज में 80 हजार रुपए की राशि लेते एसीबी की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है। इनको आज दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। डिप्टी मनीष शर्मा की दो माह पूर्व ही कोटड़ा डिप्टी के पद पर नियुक्ति हुई थी।
क्रमददगारञ्ज ने पुलिस और शराब तस्करों के बीच सांठ-गांठ पर कई समाचार प्रकाशित किए, जिसकी सच्चाई की पुष्टि आज एसीबी की इस कार्रवाई से हो गई है। एसीबी के एएसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बीती रात कोटड़ा डिप्टी मनीष शर्मा, पानरवा थानाधिकारी धूलसिंह मीणा औ ढईया चौकी प्रभारी प्रभुलाल को 80 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
27नवंबर, 2013 को पानरवा थाने में 95/13 फर्जी शराब तस्करी का प्रकरण सुनील पूर्बिया और कृष्णगोपाल पूर्बिया के खिलाफ दर्ज किया गया था। इन दोनों की देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानें पारनवा, ढईया और सड़ा गांव में हैं। इस मामले में बचाने की एवज में डिप्टी मनीष शर्मा ने पांच लाख की मांग की। इस पर दोनों ने तीनों दुकानों का दो दिन का कलेक्शन चार लाख ७०

रुपए डिप्टी को सौंप दिए।
डिप्टी, थानाधिकारी
इसके बाद ३० हजार रुपए बकाया थे, जो बाद में देना तय हुए। डिप्टी मनीष शर्मा इन तीनों दुकानों से २५ हजार, पारनवा थानाधिकारी २० हजार और एएसआई पांच हजार रुपए की मंथली चाहते थे। इससे पूर्व थानाधिकारी को पांच हजार और एएसआई को ढाई हजार की मंथली जा रही थी। इससे परेशान होकर सुनील और कृष्ण गोपाल ने एसीबी में शिकायत की, जिसकी पुष्टि के बाद बीती रात कार्रवाई की गई, जिसमें तीनों ही ८० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गए।

IMG_6276

IMG_6285

9 से बढ़कर 12 हो सकते हैं सब्सिडी वाले सिलेंडर

0

cy 635202-01-2014-11-22-99N

Udaipur. विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब जनता को खुश करने की कोशिश करना चाहती है कांग्रेस ये बात जानती है की जनता महंगाई को लेकर गुस्से मे है, लोकसभा चुनाव से पहले इस नाराजगी को दूर करने की कवायद करते हुए केंद्र सरकार सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने पर विचार कर रही है, आने वाले दिनों में इसकी संख्या 9 से बढ़ाकर 12 की जा सकती है।

कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि सरकार सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही है।

गौरतलब है की फिलहाल किसी भी उपभोक्ता को एक साल में सिर्फ 9 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर मिलते हैं, बुधवार को ही गैर.सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 220 रूपये का इजाफा किया गया था, 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,241 रूपये होगी जो पहले 1,021 रूपये थी।

हजारों की जेब पर गुपचुप डाका

रत्नेश दमामी

udaipur 24703-01-2014-01-32-99N
उदयपुर। गुजरात सरकार ने अपने उपक्रम सरदार सरोवर नर्मदा लिमिटेड के लिए हजारों निवेशको के हितों को बलि चढ़ा दिया। उसने गुपचुप प्रस्ताव पारित कर कम्पनी को मय ब्याज राशि लौटाने का अधिकार दे दिया जबकि करार में यह अधिकार केवल निवेशक के पास था। इसके जरिए केवल ब्याज पेटे ही कम्पनी को चार हजार करोड़ से अधिक का लाभ पहुंचाया गया और निवेशक ठगे रह गए। इनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सहित देशभर के निवेशक शामिल हैं। गुजरात सरकार के सरदार सरोवर नर्मदा निगम लि. ने 29 सितम्बर 1993 को एक लाख 11 हजार रूपए के 20 वर्ष के डीडीबी (डीप डिस्काउंट बॉण्ड्स) 3600 रूपए में जारी किए थे। इसमें बीस साल बाद निवेशक को 1,11,000 रूपए मिलने थे।

विवरणिका व बॉण्ड के नियमों के अनुसार निवेशक को निवेश के 15 साल बाद 50 हजार रूपए वापस लेने का अधिकार था। निगम को इस अवधि के दौरान निवेशित राशि लौटाने का कोई अधिकार नहीं था।

एक तरफा फैसला

हजारों निवेशकों का हित प्रभावित होने के बावजूद सरकार की ओर से उनकी कोई राय नहीं ली गई। माहेश्वरी की ओर से इस सम्बंध में मांगी गई जानकारी पर निगम ने गुजरात सरकार के फैसले की बात कहते हुए कुछ भी बताने से पल्ला झाड़ लिया।

हजारों करोड़ का फायदा

निगम ने माना कि इस प्रस्ताव से ब्याज पेटे ही 4 हजार 84 करोड़ रूपए का सीधा लाभ हुआ अर्थात निवेशकों को नुकसान पहुंचाया गया। 12 दिसम्बर 2008 तक 4 लाख 9 हजार 667 बॉण्डधारक रिकॉर्डेड थे। गुजरात सरकार के एक तरफा प्रस्ताव के बावजूद इनमें से 15 नवम्बर 2013 तक 95 हजार 772 बॉण्डधारकों ने भुगतान नहीं उठाया।

प्रस्ताव ही अवैधानिक

यह प्रस्ताव ही अवैधानिक है। एक प्रस्ताव के जरिए गुपचुप हजारों लोगो के जेब काटी गई है। निवेशकों को उनका वाजिब हक दिलवाया जाना चाहिए। दिनेश माहेश्वरी, सामाजिक कार्यकर्ता, उदयपुर

आरटीआई से खुलासा

सामाजिक कार्यकर्ता ओस्तवाल नगर, उदयपुर निवासी दिनेश माहेश्वरी को गत माह उपलब्ध कराई जानकारी में निगम के जन सूचना अधिकारी एनएम पटेल ने बताया कि गुजरात सरकार ने नवम्बर 2008 में प्रस्ताव पारित कर निगम को 15 साल बाद या 10 जनवरी 2009 को निवेशित राशि मय ब्याज अर्थात 50 हजार रूपए लौटाने का अधिकार दे दिया है।