नर्सिंग छात्रा ने छत की रेलिंग से लटक कर की खुदकुशी

photo (1)
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने अपने ही किराए के कमरे के उपर रेलिंग पर फंदा लगाकर दूसरी तरफ कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीना (१९) पुत्र हरिराम रोत निवासी गजपुरा धम्बोला डूंगरपुर हाल पानेरियों की मादडी में रहकर हिरणमगरी स्थित ही एक निजी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इस छात्रा के साथ उसका भाई, भाभी, बहन रहती थी और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे थे। चारों ने पानेरियों की मादडी में दो कमरे किराए पर ले रखे थे। रात्रि को दोनों बहनें अपने कमरे में सोई थी। सुबह यह छात्रा चुपचाप उठाी और अपनी चुन्नी लेकर छत पर चली गई। जहां पर चुन्नी के एक सिरे को रेलिंग से बांध दिया और दूसरे सिरे को गले में बांधकर कूद गई। जिससे गर्दन की हड्डी टूटने से इस छात्रा की मौत हो गई। क्षेत्र के ही अन्य लोगों ने यह घटनाक्रम देखकर तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उपर जाकर इस छात्रा के गले से फंदा खोलकर एम.बी. चिकित्सालय में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि परिजनों ने आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्साह पूर्वक निकाली गई मतदाता जागरूकता रेली

MatdataJagrukta_22janउदयपुर। जिले में मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप प्रोग्राम में मतदाता जागरूकता रेली, चित्रकला प्रतियोगिता स्लोग्न प्रतियोगिता तथा व्यक्तव्य, शपथ एवं संकल्प उदयपुर के गुरू नानक पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, हिरणमगरी सेक्टर चार में आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के करीबन 550 छात्र छात्रायें रेली के रूप में हिरणमगरी सेक्टर चार एवं सेक्टर पांच के विभिन्न कॉलोनियों में स्वीप प्रतिनिधि प्रदीपकुमार शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता उत्सव पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के नारे लगाते हुए उत्साह के साथ छात्र-छात्राएं चल रही थी तथा विभिन्न कॉलोनियों के मतदाता भी छात्र-छात्राओं का नारे लगाकर अपना समर्थन दे रहे थे। चित्रकला प्रतियोगिता विद्यालय के ड्राइंग कक्ष में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरूकता विषय से संबंधित अपने चित्र बनाए। इन चित्रों द्वारा अधिक से अधिक मतदाता मतदान करने को प्रेरित होंगे। इस अवसर स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं ने करीबन 200 मतदाताओं को प्रेरित करने का संल्कप लिया।

तेरह जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में

u22janph-1श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति करेंगी आयोजन
उदयपुर, । श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस पर होने वाले सकल जैन समाज के सामूहिक विवाह तेरह जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे। आयोजन की अन्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार आयोजन स्थल बदलकर भूपालपुरा ग्राउंड रखा गया है। २६ जनवरी को सुबह ९.३० बजे नगर निगम टाउनहॉल प्रांगण से सामूहिक बारात रवाना होगी। बारात टाउनहॉल से आरंभ होकर बापू बाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचेगी जहां सामूहिक तोरण की रस्म होगी। बारात में सबसे आगे हाथी, ऊंटगाडी पर शहनाई वादक, बैंड शामिल होंगे। इनके पीछे बाराती होंगे तथा सुसज्जित घोडों पर दूल्हे सवार होंगे। इनके पीछे बग्घियों में दुल्हनें बैठेंगी। फिर महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चलेंगी। ग्राउंड पर वीआईपी पांडाल बनाया गया है। स्टेज पर सामूहिक वरमाला का आयोजन होगा। ११ बजे से दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित आमंत्रित अतिथियों का स्नेह भोज होगा। दोपहर २.२० बजे सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार होगा। नवदंपत्तियों को विदाई के दौरान श्रेष्ठजनों से प्राप्त १०१ उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद वर्ष २०१४ का अलंकरण समारोह होगा। सामूहिक विवाह में चित्तौ$डग$ढ, उज्जैन, नीमच, राजसमंद, इंदौर, डूंगला, केकडी, जयपुर, बैंगलोर, भीलवाडा, रतलाम एवं पालघर के जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रेरणा पाथेय के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अविनाश नाहर शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चोरडिया करेंगे। जिला प्रमुख मधु मेहता एवं नगर निगम की महापौर रजनी डांगी समारोह की सम्माननीय अतिथि होंगी। ध्वजारोहण सिंदू के समाजसेवी मांगीलाल लोढा करेंगे।

ऑटोचालक व साथी सवारी से छीन ले गये नकदी

thief-stealing-money-26381999उदयपुर, । शहर के मधुवन क्षेत्र में ऑटोचालक व साथी सवारी से नकदी छीन ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के मधुवन क्षेत्र में सोमवार को ऑटो चालक व उसका साथी यात्री ईटाली वल्लभनगर निवासी अहमदअली पुत्र जमालुद्दीन की जेब से १५६०० रूपये की नकदी छिन ले गये। अहमदअली ने मधुवन स्थित कोटेक महिन्द्रा बैंक से ऋण लिया था। सोमवार को वह बैंक किश्त जमा करवाने गांव से उदयपुर सुरजपोल पहुच कर ऑटों में बैठ कर मधुवन पहुचा। जहां चालक को नकदी देने समय ज्यादा रकम देख कर चालक व उसका साथी नकदी छिन कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

40 कम्पनियां मौके पर ही बेरोजगार युवाओं के लेगी साक्षात्कार

उदयपुर, एमबी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में 24 जनवरी को लगाये जाने वाले मेले में प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर की निजी कम्पनियां-होटल, हॉस्पीटल, बैंक, बीमा, सुरक्षा गार्ड, आईटी, उद्योग, रिटेल, वस्त्र उद्योग, सीमेन्ट उद्योग, बीपीओ, कन्स्ट्रक्शन आदि से विभिन्न पदों के लिए मौके पर ही बनी नि:शुल्क स्टॉल में साक्षात्कार द्वारा भर्ती करेगी। रोजगार मेले में जिन कम्पनियों ने अपनी रिक्तियां प्रदान की है वे है फ्यूजन आउट सोर्सिंग, महिन्द्रा मोटर्स, नारायण सेवा संस्थान, रिलॉयन्स कम्यूनिकेशन, सहारा इंडिया परिवार, विशाल मेगा मार्ट, आरएसडब्ल्यूएम, वेदान्ता, बिग बाजार, अरावली हॉस्पीटल, इंद्रा सिक्योरिटी, आदर्श बैंक, रिलॉयन्स कॉमोटेक, मिराज प्रोडेक्ट प्रा.लि., वेदान्ता फाउण्डेशन, एशियन डिफेन्स एकेडमी, नारायण ह्वदयालय, अपोलो हॉस्पीटल, पीआई इंडस्ट्रीज, एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन, एशियन डिफेन्स एकेडमी आदि है। निजी संस्थानों के लिए रोजगार मेले में एक स्टॉल मय टेबल एवं कुर्सी के नि:शुल्क उपलब्ध होगी जहॉ पर कम्पनी के एक्जीक्यूटीव बेरोजगार आशार्थियों से आमने सामने बैठकर साक्षात्कार लेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई इलेक्ट्रीकल, मेकेनिकल एवं ऑटोमोबाईल डिप्लोमा, नर्सिंग, ग्रेजुएट, एमएससी केमिस्ट्री, एमएसडब्ल्यू, रिटेल एवं मार्केटिंग, बीपीओं हेतु अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर के जानकार आशार्थी अपने मूल दस्तावेज मय फोटो कॉपी के साथ प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मेले में सम्मिलित हो सकते है।

अल्प आय के अल्पसंख्यक वर्ग हेतु कारोबारी ऋण आवेदन आमंत्रित

उदयपुर,जिले के अल्प आय वर्ग के ऐसे अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जो स्वयं अपना कारोबार करना या बढाना चाहते हैं, ऐसे व्यक्तियों को जिला स्तर पर जिला स्क्रेनिंग कमेटी द्वारा दो लाख तक के ऋण नियमानुसार प्रदान किये जाने हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों के आवेदन 30 जनवरी तक कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग,401 नयी बिल्डिंग जिला कलक्ट्रेट परिसर उदयपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर निम्न आवश्यक दस्तावेज(मूल निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, अनुभव प्रमाण पत्र, बैंक खाते की प्रति) सहित जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षैत्र के निवासी को कारोबारी ऋण देने में प्राथमिकता दी जावेगी।

जनवरी से मार्च 14 हेतु 1336 के.एल केरोसिन आवंटित

उदयपुर, उदयपुर जिले के उपभोक्ताओं के लिये खाद्य विभाग द्वारा जनवरी से मार्च 2014 के लिए क्रमश: 1336 के.एल. केरोसिन प्रतिमाह आवंटित किया गया है।
जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) एन.के.कोठारी ने बताया कि लसाड़िया एवं सराडा तहसील क्षेत्र के लिए 46 किलोलीटर, ,ऋषभदेव, खेरवाडा एवं लसाड़िया के लिए 163, खेरवाडा व लसाड़िया के लिए 96, कोटडा एवं सराडा तहसील क्षेत्र तथा फतहनगर व कानोड पालिका क्षेत्र के लिए 234, गोगुन्दा, सराडा एवं लसाड़िया तहसील के लिए 232, झाडोल, लसाड़िया एवं सराडा के लिए 246, नगर पालिका भीण्डर एवं बडगॉव तहसील के लिए 100 तथा सलुम्बर तहसील एवं नगर पालिका सलुम्बर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 209 किलोलीटर केरोसिन तेल का थोक विक्रेतावार आवंटन किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी को जारी रोस्टर अनुसार तहसील व नगर पालिका क्षेत्र में बिना गैस कनेक्शन धारी को 3 लीटर केरोसिन आवंटन के निर्देश दिये गये है।

आबकारी विभाग की कार्यवाही में 300 व्यक्ति गिरफ्तार

उदयपुर, आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए धावों व गश्त के दौरान 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 612 अभियोग दर्ज किये गये हैं। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि दिसम्बर माह में 19600 भारत निर्मित विदेशी मदिरा, बीयर 21 हजार 190, देशी मदिरा 1 हजार 706, नाजायज शराब 2 हजार 364, वॉश 2 हजार 535 लीटर जब्त की गई। धावों व गश्त के दौरान 4 ट्रक, 1 ट्रेक्टर, 2 जीप, 6 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।

गणतंत्र दिवस को रोचक बनाने के निर्देश

उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गुणवत्ता एवं रोचक ढंग से तैयार करने के साथ ही इनमे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता प्रतिपादित की है।
उन्होंने जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी की सॉस्कृतिक संध्या में शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति का लाभ वृहद स्तर पर आम जन से उठाने की अपील की है। साथ ही मुख्य समारोह में वृहद स्तर पर आकर्षक झांकियों एवं रोचक कार्यक्रमों को शामिल किया जा रहा है, इस बार झांकियां पूरे शहर में विभिन्न मार्गो से गुजरेगी जो सरकार के विविध कार्यक्रमों, योजनाओं का अनूठे ढंग से संदेश देगी।
मुख्य समारोह में भारतीय सेना के शस्त्र प्रदर्शन, एनसीसी के बंकर अटेक आदि आम जन के लिए अभिनव कार्यक्रम शामिल किये गये है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं के खेल, पारंपरिक मांडने, रंगोली प्रतियोगिताएं आदि भी वृहद स्तर पर आयोजित होगी जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को विशेष तैयारियां करने के निर्देश दिए है।
10 राज बटालियन का ‘‘हमले की कार्रवाई‘‘ :- मुख्य समारोह में एनसीसी 10 राज बटालियन की ओर से तैयार ‘‘हमले की कार्रवाई‘‘ मुख्य आकर्षण होगा। कमान अधिकारी (10 राज बटालियन) कर्नल लखविन्दर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को 20 केडेट्स की भागीदारी से युद्घ के दौरान दुश्मन पर हमले की कार्रवाई को रोचक ढंग से दर्शाया जाएगा।

जिला कलक्टर ने किया क्विज बेस लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभश्

2222222शिक्षा में गुणवत्ता के लिए विद्यार्थी वर्ग में कम्प्यूटर के प्रति रूझान पैदा करना होगा – जिला कलक्टर
उदयपुर | उदयपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित 12 विद्यालयों में क्विज आधारित शिक्षण व्यवस्था ‘‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष‘‘ का बुधवार को जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर के मुख्यातिथ्य में राजकीय गुरु गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज बेस लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने तकनीकी प्रतिद्वंद्विता के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर के उपयोग को ब$ढावा देते हुए विद्यार्थियों को निपुण बनाने की महती आवश्यकता जतायी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रचलन ब$ढ रहा है ऐसे में कम्प्यूटर आधारित शिक्षण प्रणाली हमें तकनीकी श्रेष्ठता की ओर ले जायेगी। उन्होंने शिक्षकों द्वारा तैयार क्विज आधारित अध्ययन प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों में जहॉ प$ढाई के प्रति रुचि जगायेगी वहीं हर व्यक्ति के बौद्घिक स्तर को परखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि गणित, भौतिकी, रसायन, जैविकी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित इन प्रश्नों को जब ऑनलाइन कर दिया जायेगा तो देश व विश्वस्तर पर विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर विद्यालय व छात्र-छात्राओं को वैयक्तिक स्तर पर कम्प्यूटर, लैपटॉप व टेबलेट उपलब्ध कराये गये है। इनके बेहतर उपयोग हेतु शिक्षक वर्ग विद्यार्थियों को जो$डने के लिए प्रभावी प्रयास करें। कलक्टर ने कहा कि उदयपुर जिले में यह पायलट प्रोजेक्ट एक अभिनवन कदम है इससे 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।
DM_Avlokan_22Jan (1)शुभारंभ समारोह में छात्र-छात्राओं को क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम की प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रायोगिकी जानकारी दी गई जिसे विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ देखा। विद्यार्थियों को इस अभिनव कदम को उनके भविष्य के लिए बेहतर कदत बताया और कहा कि उनके शैक्षणिक सुधार के लिए कम्प्यूटर संसाधनों का बेहतरीन इस्तेमाल करेंगे।
समारोह को उपनिदेशक (प्रा.शि.) जगदीश चन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान, भरत मेहता, पूर्व निदेशक (एसआईईआरटी), शरतचन्द्र पुरोहित सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रणाली का पूरा-पूरा लाभ उठाने की बात कही।
क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम का डाटा बेस तैयार करने वाले ‘‘मोइनी फाउन्डेशन‘‘ के निदेशक विजय व्यास ने बताया कि इस प्रणाली से छात्रों में बेहतरीन ढंग से यीखने की क्षमता विकसित होगी। इसमें केबीसी व फ्लिप कार्ड की तर्ज पर प्रश्न होंगे जिसमें हर बौद्घिक स्तर के विद्यार्थियों को स्वयं सीखने की व्यवस्था है। इसमें शिक्षण मित्र एनसीईआरटी कर पाठ्य पुस्तको की कक्षा 9 के विषयों पर आधारित प्रश्न तैयार किये गये है जिनके उत्तर भी कम्प्यूटर पर देखने की सुविधा उपलब्ध है। इस प्रोजेक्ट को आरंभिक स्तर पर जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर की विशेष पहल पर उदयपुर जिले के 12 ब्लॉक्स के एक-एक विद्यालय का चयन कर लागू किया गया है।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कम्प्यूटर सीडी का विमोचन कर क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला कलक्टर ने गुरु गोविन्द सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मे स्थापित कम्प्यूटर लेब का भी अवलोकन करते हुए उसके उपयोग बाबत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इसका विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त उपयोग हो।
मोइनी फाउण्डेशन जयपुर द्वारा तैयार इस कार्यक्रम में प्रात: 8 से 10 बजे तक लेपटॉप व पीसी टेबलेट में इन्सटोलेशन, प्रात: 10 से 11.30 बजे तक राबाउमावि सेक्टर 4 व राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उ.मा.वि के कक्षा 9 के छात्रों का ऑनलाइन एसेसमेन्ट जिला कम्प्यूटर लेब राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उ.मा.वि में किया गया। इस कार्यक्रम हेतु पंचायत समितियों से 12 विद्यालय चयनित किये गये है जिनमें उदयपुर शहर से राबाउमावि सेक्टर 4, गिर्वा से राउमावि, जावरमाइन्स, बडगॉव से राउमावि बेदला, मावली से राउमावि गुडली, गोगुन्दा से राउमावि गोगुन्दा, कोटडा से राबाउमावि कोटडा, भीण्डर से राउमावि वल्लभनगर, लसाड़िया से राउमावि कालीभीत, सलुम्बर से राउमावि जोधपुर खुर्द, सराडा से राबामावि सेमारी, खेरवाडा से राउमावि खेरवाडा व झाडोल से रामावि खाखड हे