जावर माइन्स में पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा हेतु निःषुल्क षिक्षण शुरू

Edupoint 014हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जावर माइन्स एवं इडूपोन्इट, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनाक 18 अगस्त, 2013 को स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र, जावरमाइन्स में 50 छात्रों के लिये डेढ़ माह की अवधि के लिये पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के लिये निःषुल्क षिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।

 

कम्युनिटी रिलेषन कार्यक्रम के तहत जावर माइन्स में इस प्रकार के षिक्षण की एक नई पहल शुरू की गई है । जिसे स्थानीय छात्रों में एक नई उमंग पैदा हुई है कि हिन्दुस्तान जिंक इस प्रकार के निःषुल्क षिक्षण में भी कदम से कदम मिला कर सामाजिक सरोकार के कार्य को अच्छी तरह से निर्वहन कर रहा है। यह एक सकारात्मक कार्य है जिसे जनता में दिल से स्वीकारा है।

 

इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्री के. के. दवे, संस्थापन प्रधान एवं उपाध्यक्ष ने किया और अपने ओजस्वी संवादों से उपस्थित छात्रसमूहों में एक नया जोष पैदा किया। इस पर छात्रों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। श्री दवे ने कहा कि इस प्रकार का षिक्षण कार्य अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है जो कि स्थानीय छात्रों को एक नई दिषा देगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को कहा कि वे प्रकार के निःषुल्क षिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपने भविष्य की नीवं मजबूत करें और अपने लक्ष्य की और अग्रसर हो। उन्होनें इसी के साथ कम्युनिटी रिलेषन के तहत जावर माइन्स द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी विस्तार से बताया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मारवाह जी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, राजसमन्द ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्रों को इस प्रकार के षिक्षण कार्यक्रम जो कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा निःषुल्क आयोजित करवाया जा रहा है उसका भरपूर लाभ लेने और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर होने के बारे में कहा।

 

श्री शरद मिश्रा, महा प्रबन्धक मानव संसाधन ने उपस्थित छात्र समूह को अधिक से अधिक इस निःषुल्क षिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने के लिये कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

कार्यक्रम का संचालन हिन्दुस्तान जिंक, जावरमाइन्स के ग्रामीण विकास विभाग से श्री अषोक कुमार सोनी, सी. एस. आर. अधिकारी ने किया।

 

 

सादर प्रकाषनार्थ प्रेषित ।

 

कलर्स पर बिग बॉस सीजऩ साथ 7 की शुरूआत 15 सितंबर से

image007रिएलिटी शो बिग बॉस, के 7वें सीजऩ की शुरूआत 15 सितंबर से रात 9.00 बजे कलर्स चैनल पर हो रही है रविवार से शनिवार तक प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार स्वर्ग और नरक का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा।

इस बार क्योंकि बिग बॉस का विषय स्वर्ग और नरक है इसलिए प्रतिभागियों को स्वर्ग के मीठे एहसास के साथ-साथ नरक की पीड़ा का दर्द भी सहना होगा! इस सीजऩ की झलक को बहुत ही बढिय़ा प्रोमो से दर्शाया गया है जिसमें सुपरस्टार सलमान खान एक मज़ेदार अंदाज़ में डबल रोल में दिखते हैं।

कलर्स के विपणन प्रमुख राजेश अय्यर ने कहा ‘‘बिग बॉस सीजऩ 7 में आपको निश्चित रूप से स्वर्ग और नरक का नज़ारा साथ-साथ देखने को मिलेगा। संदेश बहुत ही आसान है कि सुख और दुख अपरिहार्य है और इस सीजऩ को हल्के में लिया जाए ऐसा कुछ भी नहीं है! केवल एक बात जिसका हम आपको आश्वासन दे सकते हैं कि बिग बॉस 7 में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिलेगी तथा यह सफर मनोरंजन और मस्ती भरा होगा।‘‘

बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों को सोने के दरवाज़े से स्वर्ग का नज़ारा देखने को मिलेगा लेकिन जोखिम भरे नरक का दरवाज़ा खुलते ही उनकी पल भर की खुशी बुरी तरह चूर-चूर हो जाएगी। दर्शक इस घर में 14 अजनबियों को 90 दिन के सफर में संघर्ष करते हुए देखेंगे जिसे बिग बॉस के 70 कैमरे कैद करेंगे।

यूआईटी बना भू माफियाओं का स्वर्ग : कटारिया

katariyaउदयपुर। जनसहभागिता के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। जनता की योजना निर्माण के बाद सुझावों के लिए नहीं वरन योजना निर्माण में भागीदार होनी चाहिए। यूआईटी जनता की मदद की जगह नहीं वरन् व्यवसाय का स्थान बन गया है। किसानों से कम दर पर जमीन लेकर उद्योगों को अधिक दर पर बेचकर पैसा कमा रही है। एक गरीब, साधारण नौकरी पेशा व्यक्ति का मकान का निर्माण एक दिवास्वपप्न बन गया है। उक्त विचार विद्याभवन सोसायटी द्वारा आयोजित क्रशहरीकरण एवं नागरिकताÓ विषयक दो दिवसीय सेमीनार में विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने व्यक्त किए। कटारिया ने कहा कि भूमाफियाआें के दबाव में विश्वविद्यालय मार्ग से पुलां तक 100 फीट रोड सीधी की जगह सर्पाकार बन गया। विभागों मे ंआपसी समन्वयन नहीं होने के कारण उदयपुर की सड़कें बदहाली का शिकार है। कटारिया ने कहा राजनेता सभी विषय के विशेषज्ञ हों, ये जरूरी नहीं है। अत: हर मंत्रालय में विशेषज्ञों की एक कमेटी होनी चाहिए, जो अधिकृत व शक्ति सम्पन्न हों। वर्तमान विकास की धारा दोषपूर्ण है। आयोजना एेसी होनी चाहिए कि आम जनता की आजीविका व आर्थिक स्थिति मजबूत हों। ग्राम सशक्तीकरण और जनता को शक्ति दिए बिना व्यवस्था का दुरस्त करना बहुत मुश्किल हैं। कार्यशाला के प्रात:कालीन सत्र में सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता ज्ञानप्रकाश सोनी ने अपने प्रस्तुतीकरण में सन् 200& में स्वीकृत मास्टर प्लान और सन् 201& के ड्राफ्ट मास्टर प्लान तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि स्वीकृत मास्टर प्लान की अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही नवीन मास्टर प्लान बनाने का जस्टीफिकेशन बढ़ती जनसंख्या का आधार नये मास्टर प्लान में दिए गए आंकड़ों से असत्य सिद्घ होता है, क्योंकि विद्यमान प्लान में सन् 2011 की अनुमानित आबादी 5$ 99 लाख आंकी गई थी, जो नवीन प्लान में 5$ 75 लाख बताई गई।

नंद उत्सव की तैयारियां जोरों पर

12834453818841उदयपुर। धर्मोत्सव समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जगदीश चौक पर समिति के संरक्षक रमेश लालवानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य दधिका मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जगदीश चौक में २७ अगस्त को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार मटकी २५ फीट की ऊंचाई पर बांधी जाएगी। इस दौरान विदेशी कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से दस टीमों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मौका दिया जाएगा। प्रतियोगिता में एंट्री फीस १०१ रुपए रखी गई है। प्रत्येक टीम को पहचान के लिए अलग-अलग बनियान दिए जाएंगे। प्रत्येक दल में २५ सदस्य होंगे, जो पिरामिड बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता टीम को नकद राशि के साथ ही शील्ड भी प्रदान की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के कैलाश जीनगर, कैलाश सोनी, इकबाल अली, लाला वैष्णव, मुरली कसारा, दिलीप तंबोली, मनीष भट्ट, विजय दशोरा, उमाशंकर सुखवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं।

रक्षाबंधन कल

0

अबकी बार रात में बंधेंगे रक्षासूत्र
DSC_7738-211x300उदयपुर। भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षा बंधन कल हैं। राखी के दिन बहनें अपने प्यार को रेशम की डोर में पिरोकर भाई की कलाई सजाएगी और बदले में भाई उसकी रक्षा करने का वादा करेगा। सालों से चले आ रहे इस त्योहार की यहीं परंपरा हैं, हालांकि इस में कुछ बदलाव आया है, लेकिन वह बदलाव मात्र राखी के स्वरूप में ही है। पुराने दिनों में राखी रेशम और स्पंज की होती थी, जो कि आज कल बाजारों में कुंदन, मोती, जरी व बच्चों के लिए अगल-अलग तरह की उपलब्ध हैं। शहर के कई जगह स्टॉल लगाकर राखियां बेची जा रही है।
भैया-भाभी के नाम पर स्पेशल लव
भैया के साथ ही भाभी को लुम्बा राखी बंाधी जाती है। अब लुम्बा की जगह फैशनेबल ब्रेसलेट वाली राखी का चलन शुरू हो गया हैं। शहर में यह लुम्बा कुंदन व मोती की खास तौर पर चल रहीं हैं। मुख्य रूप से भैया की राखी से मैच करती भाभी का लुम्बा प्रचलित हो रही हैं।
बच्चों के लिए भी राखी
बच्चे टीवी काटॅून के कैरेक्टर वाली राखियों के दीवाने हो रहें हैं। पेरेंट्स के साथ पसंदीदा कॉर्टून कैरेक्टर की राखियां खरीदने ही बाजार में जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से भीम, कृष्णा, गणेशा, बेन टेन, डोरेमोन को सबसे ज्यादा पसंद कर रहा हैं। ये राखियों बाजार में लगभग ५० से १५० रुपए तक की मिल रही हैं।
चांदी की राखी का के्रज
भाई व बहन के इस त्योहार पर स्पेशल रक्षाबंधन के पहले बाजार में खासी रौनक हैं। रंग-बिरंगी राखियों के साथ ही शहर के कई ज्वैलर्स की दुकानों पर चांदी की राखियों का भी क्रेज बढ़ रहा है। बहन के लिए भाई की राखी का कोई मोल नहीं हैं, तो भाई राखी के त्योहार पर उसकी रक्षा के साथ ही उसके लिए खास उपहार खरीदकर उसे भेंट करता हैं।
महंगाई की मार त्योहार पर
रुपए के टूटने का असर अब त्योहारों पर भी दिखाई पडऩे लगा है। शहर में राखियों के दाम पिछले साल से लगभग २० से ३० प्रतिशत बढ़ गए हैं। साथ ही मिठाइयों की दुकान पर भी महंगाई की मार देखी जा सकती हैं।
रसगुल्ले से करें परहेज
राखी के त्योहार पर ही नहीं बल्की सभी त्योहारों पर रसगुल्लें का प्रयोग नहीं करना चाहिए। प. गौरव शर्मा बताते है कि रसगुल्लें को बनाने के लिए दूध को फाड़कर बनया जाता हैं, इससे रिश्तों में भी खटास आ सकती हैं। जिसके कारण त्योहारों पर मुख्य रूप से इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।

दिनांक 20 अगस्त 2013 वार मंगलवार, विक्रम संवत् 2070 शाके 1935 श्रावण मास शुक्ल पक्ष को प्रात: 10.23 के पश्चात् पूर्णिमा का उदय होता हे इसी समय भद्रा भी प्रारम्भ होती है जो कि रात्री 8.45 तक रहती है। भद्रा में रक्षा बन्धन के दिन राखी बांधना उपयुक्त नहीं माना जाता है, भद्रा पुच्छ और भद्रा वास स्वर्ग लोक में शुभ माना गया है। प्रथम रक्षाबन्धन (पहली राखी) और शोक के पश्चात् बांधी जाने वाली राखी को द्रा पश्चात् ही बांधना चाहिए जो कि रात्रि 08.45 से रात्रि 9.50 तक का समय रहता है।
राखी बांधने के मुहूर्त
॥ दोपहर 11.00 से 12.45 लाभ वेला
॥ दोपहर 1.00 से 2.15 अमृत वेला। रवियोग-राजयोग में
॥ रात्रि 8.45 से 9.50 भद्रा पश्चात्।
दोहे रक्षाबंधन के
(१) सागर छलकी प्रीत से, होकर भाव-विभोर।
कोरे कलशों के बंधी, जब रेशम की डोर।
(2) दुर्लभ, सुंदर राखियां, लेकर भी बेचैन।
वो ले लूं, यह छोड़ दूं, असमंजस में बहेन।
(3) दिखने मेें छोटी लगे, यह रेशम की डोर।
एक बहन का प्यार है, जिसका ओर न छोर।
(4) उस भाई से पूछिए, अपने दिल का हाल।
सूनी रही कलाइयां, राखी पर हर साल।

शाही अंदाज़ में शादी और हनीमून अब शाहि ट्रेन में ।

palace-on-wheels-train3

 

राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कारर्पोशन (आरटीडीसी ) की शाही ट्रेनें ‘पैलेस ऑन व्हील्सÓ और ‘रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्सÓ में शाही सवारी के साथ-साथ नए सेशन से वेडिंग और हनीमून पॅकेज का भी इंतजाम किया गया है। अब अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पांच सितारा होटलों, गार्डन, मैरिज हॉल से कुछ हटकर खास लोग इन ट्रेन को भी मैरिज के लिए भी बुक करवा सकते हैं। हनीमून को यादगार बनाने के लिए भी इसमें विशेष बुकिंग करवा सकते हैं। ट्यूरिज्म विभाग की ओर से यह सुविधा इस सीजन से शुरू होने वाली है।
सेलिब्रिटी को इनविटेशन
हॉलीवुड सेलिब्रिटी और विदेशियों के लिए राजस्थान और झीलों की नगरी उदयपुर में शादी व हनीमून हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे हैं। पिछले सालों में यहां होने वाली शाही शादियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसको ध्यान में रखते हुए आरटीडीसी ने अपनी शाही ट्रेनों में शादी और हनीमून का प्रपोज़ल ‘वेडिंग ऑन व्हील्सञ्ज तैयार किया है। अब इस प्रपोजल को मुंबई-दिल्ली के बड़े ट्यूर्स ऑपरेटर्स हालीवुड आर्टिस्ट, फिल्म मेकर के पास भेज रहे हैं।
वेडिंग प्लानर भी रूचि ले रहे है
मैरिज ऑन व्हील्स में देशभर के वेडिंग प्लानर भी रूचि ले रहे हैं। आरटीडीसी के अधिकारियों के अनुसार आने वाले सीजन के लिए वेडिंग प्लानर्स लगातार शाही ट्रेनों की जानकारी मांग रहे हंै और इन ट्रेनों के डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी जुटा रहे हंै। आरटीडीसी प्रशासन की माने, तो वेडिंग ऑन व्हील्स के लिए पूरी ट्रेन को विशेष रूप से सजाया जाएगा। साथ ही मैन्यू भी स्पेशल होगा। वेडिंग प्लानरों के अनुसार वेडिंग ऑन व्हील्स के लिए लोगों का उत्साह है।

r2
सोश्यल साइट्स भी प्रमोशन
पैलेस ऑन व्हील्स और रॉयल राजस्थान ऑन व्हील को सोश्यल साइट्स फेसबुक, ट्वीटर, गूगल प्लस, लिंक्ड व माइक्रो ब्लोगिंग साइट्स पर भी प्रमोट किया जा रहा है। आरटीडीसी ने इन ट्रेनों की नई लुक की फोटो, वीडियोज और इनसे जुड़ी जानकारी सोश्यल साइट्स पर शेयर की है। नए सेशन से यह ट्रेने नए लुक में होंगी। इसलिए इनके अंदर के डेकोरेशन, साज-सज्जा व डिजाइन को आकर्षक तरीके से सोश्यल साइट्स पर शेयर किया गया है। फेसबुक पर बनने वाले पेज पर भी दोनों ट्रेनों की खूबियां और ऑन लाइन बुकिंग व टूरिस्टों के सवाल-जवाब के लिए व्यवस्था की गई है।

r3
यह रहेगा पैकेज
चार सितम्बर से शुरू होने वाले पैलेस ऑन व्हील्स और 6 अक्टूबर से चलने वाली रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स के लिए टूर ऑपरेटर्स ने कई पैकेज तैयार किए हैं। शाही शादी के लिए बुकिंग करने पर 70 लाख चुकाने होंगे व पूरी ट्रेन की बुकिंग के लिए 10 लाख डिस्काउंट भी मिलेगा। हनीमून कम्पार्टमेंट का किराया 15 से 20 लाख तक होगा।
॥इन ट्रेनों में वेडिंग और हनीमून को लेकर स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए कई लोग संपर्क भी कर रहे हैं। इसके अलावा फेसबुक और ट्वीटर पर भी इन ट्रेनों का प्रमोशन किया जा रहा है। सारी जानकारियां साइट्स पर भी अपलोड की जा रही है।
-विनोद अजमेरा, एमडी, आरटीडीसी

 

palace-on-wheels21 r1 r4 r5

दुनिया की सबसे बड़ी किताब का सबसे छोटी महिला ने किया विमोचन

1720_41जयपुर। दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (हाइट 20 इंच) ने रविवार को 30 फीट ऊंची पुस्तक का विमोचन किया। जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के सातवें अंक की इस पुस्तक को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया की टीम ने विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का खिताब दिया।

 

 

इसका विमोचन किया दुनिया की सबसे छोटी, महज 20 इंच की महिला कुमारी ज्योति आमगे ने। यह कार्यक्रम तरुण क्रांति मंच दिल्ली ने आयोजित किया।

 

 

पूर्बिया समाज की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

purbia saj ki mhilae sawan utsav me thkur ji ko jhula julate hue (1)उदयपुर, । पूर्बिया कलाल जागृति महिला मंडल की महिलाओं ने लहरिया धारण कर हाथीपोल स्थित पूर्बिया समाज के नोहरे में सावन उत्सव मनाया। इसके अन्तर्गत ठाकुर जी को सावन का झुला झुलाया और महिलाओं ने विधि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए महिला मंडल की सदस्य तरूणा पूर्बिया ने बताया कि सावन उत्सव के अन्तर्गत लहरिया पहने महिलाओं ने सावन के गीत गाये और झुले में झुली। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बेस्ट लहरिया का खिताब श्रीमती कोमल पूर्बिया को मिला जबकि बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार कांता पूर्बिया को प्रदान किया गया। अंत में मंडल की अध्यक्ष अनिता पूर्बिया ने सभी का आभार जताया

क्योंकि रक्षा बंधन है ख़ास तो क्यों न दमके बहनों का रूप – NICC BEAUTY TIPS

384684_303326706364281_1811037027_n
Director NICC Sweeti chhabra

उदयपुर। रक्षा बंधन के मोके पर एन आई सी सी की डायरेक्टर स्वीटी छाबडा बहनों के लिए कुछ खास टिप्स बता रही है । जिससे बहनों का रक्षा बंधन त्यौहार आपके दमकते रूप से और खिल उठे और अपने व्यक्तित्व के साथ साथ रूप बो भी सवारें आप ताकि बन जाएं त्यौहारों की शान |
त्यौहार के आते ही आप घर के ढेर सारे कामों में व्यस्त हो जाती है ऎसे में खुद के लिए समय ही नहीं बचता। लेकिन यहां हम आपको बता रहें है कि महज 5 मिनट में अपना रूप निखारें सकती हैं और इस रक्षाबंधन पर एक अलग लुक पा सकती हैं जिससे सबकी नजरें आप पर ही ठहरे जाएं। तो गौर फरमाईये-

 

 

 

 

 

 

16अगर आप गहरे रंग रूप वाली, गोरी, सावंली, मोटी, लम्बी, पतली मोटे होठों वाली हर तरह की लडकियां सुंन्दर मानी जाती हैं। बस, फर्क इतना सा है कि उन्हें अपने रूप-रंग से जुडे दर पहलू पर नाज होता है। हर कमी को छुपाया जा सकता है।

सबसे पहले तो जो खुद पर सूट करे, वो पहनें। अपने बेसिक स्टाइल को दोहराते रहें, सिर ऊंचा और पीठ सीधी करके चलें। इस कॉन्फिटेंन्स के साथ जो आपको खूबसूरत ना माने ले, उसका सौन्दर्यबोध संदिग्ध होगा। आप अपने आपको आइने के सामने देखें और सोचें कि आपका कलर यलो, नहीं फेयर है। आपको कोई काला नहीं कह सकता, कलर भी तो चॉकलेटी हो सकते हैं।

अगर आपको कोई मोटा कहता है तो उसकी बात पर बिल्कुल ध्यान ना दें। आप मोटी नहीं हेल्दी हैं तो अगली वार जब खुद की व्याख्या करनी हो, तो इस ख्याल से कीजिएगा कि आपकी गहरी आंखों वाली आकर्षक मुस्कुराहट की स्वामिनी हैं। आपके जैसे ओर कोई नहीं और नहीं आपके जैसा दिखना आसान काम है।

स्टाइल में रहने का मतलब यह नहीं कि आप ढेर सारे कपडों को खरीदना होता, रूचिपूर्ण तरीके से त्यौहार पर तैयार होने से भी व्यक्ति सौम्य लगता है और जो आपमें खूबियाँ है उन्हें निखारें।

अगर बालों में ऑयल लगा हैं और भाई को राखी बांधने आपको अपने पीहर जाना है तो ऑयली बालों को लेकर परेशानी मत हों, आप सिर्फ 2-3 मिनट में आपकी ये मुश्किल दूर हो सकती है। सिर झुकाएं और बालों को पलटकर अच्छी तरह से ब्रश करें। इसके बाद आप चाहे तो हल्का सा पफ बनाकर जूडा बांध लें या क्लचर या बनाना पिंन लगा सकतीं हैं।

त्यौहारों के मौके पर अगर आप एकदम बोल्ड लुक चाहती हैं। तो मेकअप में सिलीकॉन लिक्विड फाउन्डेशन का इस्तेमान करें क्योंकि सिलीकॉन लिक्विड फाउन्डेशन मॉइश्चराइजर बेस्ट होता है। फाउन्डेशन लगाने के बाद स्किन टोन के हिसाब से लूज पाउडर का यूज करें।

आंखों का मेकअप –
आंखों के मेकअप के लिए क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें। आंखों को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो बॉल या आईब्रो बोन पर लाइट पिगमेंट्स का 18इस्तेमाल होता है। गि्लमर स्टिक आईलाइनर लगायें फिर मस्कारा लगायें। मस्कारा लगाने से पहले आईश्लैश को कर्ल करें।

होंठों का मेकअप-
होंठों के मेकअप को हाईलाइट करने के लिए ड्रेस से मैंचिन्ग करता हुआ डार्क कलर के लिए लाइनर से होंठों की आउटलाइन करें, फिर लिपस्टिक लगायें। अगर आईस का मेकअप हैवी कर रखा है तो होंठों का मेकअप लाइट होना चाहिए।

 

 

 

हेयर स्टाइल-
20सबसे पहले बालों को दो भागों में बांट लें।
आगे के बालों में हेयर स्प्रे लगाएं और फ्लैट लुक देते हुए क्लिप की सहायता से साइड में पिन करें।
अब पीछे के बालों को कर्लिंग रॉड की सहायता से कर्ल करें। जब बालों में वेव्स अच्छी तरह से आ जाएं तब बालों को पिन की सहायता से हाफटाई करे लें। अगर आप सिम्पल लुक में रहना चाहती हैं तो बालों को ऎसे ही रहने दें, अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो आर्टिफिशयल हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजाएं।

छात्र संघ चुनाव में छात्रों की हो रही है मोज

2उदयपुर। पार्टियाँ, फिल्म , पिकनिक, और लातें घूसों के बिच सुखाडिया विश्व विद्यालय छात्र संघ के चुनाव धीरे धीरे अपने जोशो – जूनून पर आरहे है। हर संगठन अपने अपने वोटों की गणित के समीकरण बैठाने पर लगा हुआ है। और न्यू फ्रेशर छात्रों को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है । और उनके व् अपने समर्थकों के लिए रोज़ कही न कही पार्टियों और फिल्म शो का आयोजन करवाए जारहे है। एनएसयुआई अपने नए प्रत्याशी श्रीकांत श्रीवास्तव के साथ एक बार फिर दम ख़म के साथ मैदान में है। तो एबीवीपी और छात्र संघर्ष समिति अपने आप को झीता हुआ मान कर एक दुसरे पर आस्तीने चढ़ा रहे है । कल ही दिन में तीन बार दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भीड़ गए और लातों घूसों का दौर चलता रहा।

 

मल्टीप्लेक्स के शो फुल गार्डन में पार्टियाँ और केम्पस में राखी:

तीनो संगठन अपने अपने समर्थकों के लिए मल्टीप्लेक्क्स में सारे शो बुक करवा रखे है, तो यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित वाटिकाओं में पार्टियों का दौर चल रहा है। नए फ्रेशर छात्रों का ख़ास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। क्यों कि ये ही वोटर सबसे अधिक वोट करते है, और इन्ही से झीत के समीकरण बनते बिगड़ते है। इस बार वोटरों में लड़कियों की संख्या भी लगभग ४० प्रतिशत है। तीनों संगठनों ने लड़कियों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए केम्पस में रक्षा बंधन तक मना रहे है, और अपने अपने प्रत्याशियों से को राखियाँ बंधवा रहे है।

 

रोज बदलते समीकरण में सीएसएसआगे :

छात्र संघ चुनाव के समीकरण रोज बदल रहे है । पहले एबीवीपी के अध्यक्ष पद के लिए हिमांशु चौधरी था तो एबीवीपी की स्थिति मजबूत थी बाद में हिमांशु के अनुत्तीर्ण हो जाने पर टक्कर सीएसएस और एनएसयुआई के बिच हो गयी लेकिन एनएसयुआई का प्रत्याशी दिनेश भोई भी अनुत्तीर्ण हो जाने से अब झीत सीएसएस के पाले में दिख रही है, हालाकिं इस बिच एबीवीपी को जितेन्द्र सिंह शक्तावत के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी मिल गया है, लेकिन एनएसयुआई के नए प्रत्याशी श्रीकांत श्रीवास्तव और जितेन्द्र सिंह शक्तावत एक ही कोलेज के होने से सीएसएस की स्थिति मजबूत है ।

 

1एबीवीपी ने घोषणा पत्र जारी किया :

शनिवार को इ बी वि पि ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने प्रत्याशियों से रूबरू करवाया और २५ सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज बोराणा ने कहा की विद्यार्थी परिषद् हमेशा छात्र हितों का काम करती आई है और इसलिए इस बार भी विद्यार्थी परिषद् का प्रत्याशी ही वजयी होगा |