उदयपुर। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के देवाली स्थित एटीएम को बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तोडऩे का प्रयास किया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर अनुराग मेहता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आज सुबह सफाईकर्मी ने एटीएम के टूटने की जानकारी क्षेत्रवासियों को दी, जिन्होंने बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी। बदमाशों ने एटीएम मशीन का सेंटर लॉक और एटीएम मशीन के कार्ड स्लोड को तोड़ दिया। हालांकि बदमाश रुपए ले जाने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज ले लिए हैं, जिस आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी शहर में एटीएम मशीनें टूटने की घटनाएं हो चुकी है और इसके पीछे जो कारण सामने आया। वह यह है कि एटीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं है।
देवाली में एटीएम तोडऩे का प्रयास
मां, ये आसमान हमेशा काला क्यों दिखता है’
चीन में छह वर्षीय एक बच्चे की दोनों आंखें निकाल लेने का मामला सामना आया है.
पुलिस को इस बारे में एक महिला पर शक है जिसके बारे में जानकारी देने के लिए लाखों के इनाम की घोषणा की गई है.
क्लिक करें चीन के शांक्सी प्रांत के फेंग्ज़ी में यह घटना उस समय हुई जब बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर गया था.
कई घंटों तक लापता रहने के बाद जब बच्चा माता पिता को मिला तो उसकी आंखें निकाली हुई थीं और वो खून से लथपथ था.
फ़िलहाल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चीन की पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख युआन यानी लगभग सवा 11 लाख रुपए के इनाम की पेशकश की है.
अंग तस्करी हो सकती है वजह ?
चीनी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बच्चे के माता-पिता किसान है. उसकी माँ ने कहा है, ”मेरे बेटे ने मुझे बताया कि जब वह घर के बाहर खेल रहा था उसी वक़्त एक महिला ने उस पर हमला कर दिया.”
पुलिस को घटनास्थल से बच्चे की आँखें मिली हैं लेकिन शुरुआती स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक आँखों के कॉर्निया लापता हैं जिससे ये घटना के अंगों की तस्करी से भी जुड़ी हो सकती है.
लेकिन पुलिस का कहना है कि बच्चे के कॉर्निया लापता नहीं थे और वो इस घटना के पीछे की वजह को जानने की कोशिश कर रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, “हम इस पर काम कर रहे हैं, इसीलिए अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं कि इसके पीछे क्या वजह थी.”
‘आसमान काला क्यों है’
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की हालत स्थिर है लेकिन वो अब देख नहीं पाएगा.
एक चीनी अखबार में बच्चे के चाचा का बयान छपा है जिसके अनुसार, “वो पूछता है कि आसमान हमेशा काला क्यों दिखता है.. और अब तक सवेरा क्यों नहीं हुआ है. हम सिर्फ उसे इतना ही बताते हैं कि उसकी आंखों में चोट गई है और कुछ दिन पर उन पट्टी बंधी रहेगी.”
वो आगे कहते हैं, “उसके सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल हो रहा है. ये सबसे दर्दनाक बात है.”
कार्रवाई नहीं कर सकते तो लैंड यूज बदलो, राजस्व लो
उदयपुर। शहर की हर आवासीय बस्ती, गली, मोहल्ला, कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां धड़ल्ले से चल रही है। छोटी-छोटी दुकानें ही नहीं बड़े-बड़े कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, गोदाम, कारखाने तक संचालित हो रहे हैं, जिनको रोकना या सीज करना नगर निगम के बूते के बाहर है। इक्का-दुक्का कभी कोई कार्रवाई भी होती है, तो जनप्रतिनिधियों के व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए। शहर में करीब 500 से अधिक बड़े व्यावसायिक भवन है, जो आवासीय कॉलोनियों में बने हुए हैं। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई करना तो, निगम के बूते की बात नहीं, लेकिन निगम चाहे तो लैंड यूज चैंज करके व्यवसायिक स्वीकृति देकर राजस्व वसूल सकती है।
गली मोहल्लों में ही नहीं और कॉलोनियों के मुख्य मार्गों पर आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। शक्तिनगर में हर मकान के नीचे बड़े-बड़े शोरूम खुल चुके हैं। अशोकनगर मेन रोड, हिरनमगरी के सभी सैक्टर के रोड, सहेली नगर रोड, अम्बामाता, गोवर्धनविलास आदि कई ऐसे मुख्य स्थान है, जहां मकानों के नीचे या तो शोरूम बने हुए है, या आवासीय भवन व्यवसायिक कॉम्पलैक्स में तब्दील हो चुके हैं। इन इलाकों के आवासीय मकान बैंक और निजी कंपनियों को किराये पर दे दिए गए हैं। इनकी स्वीकृति तो आवासीय है, लेकिन उपयोग व्यवसायिक हो रहा है।
हो सकती है अरबों रुपए की आय:
यदि नगर निगम इस मामले को निष्पक्षता के साथ लेकर अभियान के रूप में शुरू करें, तो इन इलाकों में लैंड यूज चेंज करके निगम को अरबों रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है। इसके लिए मौके पर ही निगम की टीम सर्वे करे और नोटिस जारी किए जाए। राज्य सरकार के भी आदेश है कि किसी भी आवासीय कॉलोनी में कोई व्यावसायिक गतिविधि होती है, तो उसको परिवर्तन करना आवश्यक है। इस आदेश के तहत पूरे मकान का लैंड यूज नहीं बदलकर व्यवसायिक हिस्से का ही लैंड यूज बदला जा सकता है।
पिछला बोर्ड भी भाजपा का था और उस समय भी आवासीय कॉलोनियों में व्यावसायिक गतिविधियों का मुद्दा उठा था, तब बोर्ड द्वारा पक्ष व विपक्ष के पार्षदों को मिलकर एक समिति गठित की गई थी, जिसने सर्वे किया और ३६० मामले चिह्नित किए। वर्तमान में इन मामले में इजाफा हो गया है और अब शहर में एक हजार से ज्यादा आवासीय भवनों में संचालित व्यवसायिक निर्माण, अवैध निर्माण स्वीकृति के विपरीत निर्माण के मामले हैं। क्रमददगारञ्ज ने इस संबंध में पार्षदों की रॉय जानी तो सभी ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यदि नगर निगम ऐसा कोई कदम उठाती है, तो वह स्वागत योग्य है। यह शहर के विकास में एक नया कदम होगा, क्योंकि इससे नगर निगम को अरबों रुपए की आय होगी, जो शहर के विकास में काम आएगी।
॥ऐसा बिलकुल हो सकता है। आपका सुझाव बहुत अच्छा है। बस नियमों को देखकर कौन-कौन सी जगह पर लैंड यूज चैंज किया जा सकता है और कहां नहीं हो सकता तथा कैसे-कैसे व्यवसाय के लिए स्वीकृति दी जा सकती है। यह थोड़ा देखना पड़ेगा। इस दिशा में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
-हिम्मत सिंह बारहट, आयुक्त, नगर निगम
॥अगर नगर निगम इस तरह का अभियान चलाकर राजस्व वसूल करती है, तो इससे करोड़ों की आय निगम को होगी, जो शहर के विकास में काम आएगा। यह कदम स्वागत योग्य होगा। -पारस सिंघवी, अध्यक्ष, स्वास्थ समिति
नियमों में देखना पड़ेगा की कहाँ कहाँ पर लेंड यूज परिवर्तन हो सकता है । लोगों को भी अवेयर होने की आवश्यकता है यदि वे ही आवासीय में कोई व्यावसायिक गतिविध्गी कर रहे है तो उन्हें भू परिवर्तित करना चाहिए।
बोहत जल्दी अधिकारीयों से वार्ता कर इस दिशा में कोई न कोई ठोस कदम उठाएगे। ……रजनी डांगी। – महापौर नगर निगम
देवाली में सरे आम अतिक्रमण
उदयपुर। देवाली में असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे केबिन रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। आसपास के लोगों के विरोध के बावजूद असामाजिक तत्वों ने केबिन स्थापित कर दिए हैं और वहां पर दुकानदारी भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि देवाली का मुख्य मार्ग वीआईपी रोड में शामिल है। क्षेत्रीय पार्षद दुर्गा मीणा ने कहा कि मना करने के बावजूद असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस संबंध में निगम में शिकायत की जाएगी।
निगम ने शहर में एक बैंक को ही निशाना बनाया, बाकी को क्यों छोड़ दिया
उदयपुर । शहर के करीब करीब हर आवासीय मोहल्ले, कोलोनी में कई व्यावसायिक काम बैंक कारखाने उद्योग चल रहे है।लेकिन निगम कल अम्बामाता स्थित पी.एल.सुखवाल के मकान में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को निशाना बना कर सीज करने दल बल के साथ पहुच गया हलाकि विरोध के चलते १५ दिन का नोटिस देकर बेरंग लोटा लेकिन शहर आवासीय बस्ती में सेकड़ों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छोड़ किसी एक ही पर कार्यवाही नगर निगम की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाती है और यह क्लार्य्वाही किसी एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ उसको परेशां करने या अपनी निजी दुश्मनी निकालने जैसा लगता है ।
आस पास ही कई व्यावसायिक गतिविधिया अनदेखी :
अम्बामाता में जहाँ भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को सीज करने निगम का दस्त पंहुचा वही आस पास करीब बीसियों मकान में व्यावसायिक गतिविधियाँ चल रही है, एक बड़े भाजपा नेता के टाइल्स का एक्सपोर्ट का गोदाम भी उन्ही के घर में है, जहाँ से दिन रात पाकिंग व् अन्य व्यावसायिक काम होते है, और तो और वहीँ पास में यूको बैंक और मेवाड़ ग्रामीण आंचलिक बैंक भी आवासीय मकान में ही चल रहजे है इसके अलावा आरएसइबी का ऑफिस भी मात्र कुछ ही फासले पर है।
आवासीय कोलोनी में बैंक का उद्घाटन खुद महापोर ने किया :
अगर हम आवासीय कोलोनी में बैंक की ही बात करें तो नगर निगम महापौर ने सभापति बनने के बाद सि. १४ स्थित १०० फिट रोड पर ही नगर परिषद् की पार्षद और तत्कालीन निर्माण समिति की अध्यक्ष किरण जैन के वार्ड में उन्ही के बैंक महिला सम्रद्धि बैंक का सभापति रजनीडांगी, विद्यायक गुलाबचंद कटारिया ने उद्घाटन किया था। और हैरानी की बात तो यह है की जिस भवन में यह बैंक चल रहा है, उसमे सामने के अलावा साइड में कही भी सेड बैक भी नहीं छुटा हुआ है। तब भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ऐसे निर्माणों को महापौर की सर परस्ती हासिल है ।
इनका कहना है। …………….
शहर में अन्य बैंकों व् आवासीय कोलोनियों में चल रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही होनी चाहिए में आयुक्त से बात करुगा इस सम्बन्ध में की एक ही पर क्यों अन्य पर क्यों नहीं क्लार्य्वाही की गयी। ……. क्षेत्रीय पार्षद दुर्गेश शर्मा
कल की गयी कार्यवाही व्यग्तिगत थी और अगर इस तरह की कार्यवाही करनी है तो एक रणनीति बना कर शहर में सभी के खिलाफ करनी चाहिए न की किस एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ। … दिनेश श्रीमाली। .नेता प्रति पक्ष
एक ही को निशाना बना कर कार्यवाही करना किसी एक व्यक्ति विशेष को लाभ देने जैसा लगता है और इसमें कही न कही भ्रष्टाचार की आशंका होती है शहर में सेकड़ों जगह ऐसे बैंक चल रहे है। … पार्षद अजय पोरवाल
ख्यालों की मल्लिका के लिए तालाब में उलटे लटके
उदयपुर. रियलिटी शो बैचलरेट इंडिया में एक दिन पहले सबसे ज्यादा इंप्रेस करने वाले बैचलर के साथ मल्लिका डेट पर रहेगी। पीछोला झील के किनारे खूबसूरत जेटी से दोनों नाव में सवार होंगे और अरावली की वादियों के बीच झील में ही समय बिताएंगे। दोनों के बीच खूब बातें होंगी और लंच भी साथ ही करेंगे। इसके लिए यहां पीछोला झील में शूटिंग की तैयारी की जा रही है।
एक दिन पहले बड़ी तालाब के एक किनारे से अपनी सपनों की मल्लिका को इंप्रेस करने के लिए बैचलर्स क्या-क्या जतन किए. 130 फिट उची क्रेन से बंगी जम्पिग की और
सौ फीट ऊपर से लटककर तालाब के पानी को छुआ और बोट में सवार होकर झील को पार किया। फिर इन युवाओं ने शर्ट खोलकर, लेटकर, गाना गाकर और डांस कर मल्लिका को इंप्रेस करने की कोशिश की।
हालांकि इन बैचलर्स ने अपनी खास अदाओं से मल्लिका को खूब हंसाया। इंप्रेस भी किया, लेकिन उसका दिल नहीं जीत सके। एक बैचलर ने मल्लिका के दिलो दिमाग पर कुछ असर डाला तो मल्लिका ने उसे डेट पर ले जाने का प्रपोजल दे डाला।
K C शर्मा उदयपुर में लोकपाल नियुक्त
उदयपुर। राजस्थान सरकार के एक आदेश के तहत केसी शर्मा को उदयपुर जिले के महानरेगा एवं एकीकृत जलग्रहण कार्यक्रम के लिए लोकपाल नियुक्त किया गया है। शर्मा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री शर्मा लम्बे समय तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के बतौर राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। शर्मा की नियुक्ति के आदेश ग्रामीण विकास आयुक्त ने जारी किए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि महानरेगा एवं जलग्रहण कार्यक्रम संबंधी किसी भी शिकायत के लिए जिला परिषद की द्वितीय मंजिल स्थित लोकपाल कार्यालय में आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत : खोड़निया
उदयपुर। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह सोमवार शाम साढ़े सात बजे सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। उदयपुर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि मेला प्राधीकरण के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य में खुशहाली का माहौल है। कार्यकत्र्ता मिलजुलकर एकजुटता के साथ एवं मिशन के रूप में काम करेंगे, तो निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, क्योंकि हमारा एजेंडा व्यक्तिगत न होकर देश का होता है। बैठक में शहर कांग्रेस की अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, यूआईटी अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला ने अपने विचार रखे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा, मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अर्जुन राजोरा, शराफत खान, जसवंत सिंह टांक, डीआई खान, सुरेश श्रीमाली, पूरण मेनारिया, मुजीब सिद्दीकी, राजीव सुहालका, चंदा सुहालका, दिनेश दवे, नासिर खान, अशोक तंबोली, चंदरसिंह कोठारी, कैलाश पानेरी, रोड़ीलाल खटीक, सारिका सिंह, रंजना साहू, राधाकिशन मेहरा, नजमा मेवाफरोश, मधु सालवी, प्रेम घावरी, गोपाल नागर, राहुल हेमनानी, अली असगर, मनीष श्रीमाली, डॉ. डीएस चूंडावत, विनोद जैन, तुलसीराम लोहार, तरूण भटनागर, दिलीप सुखाडिय़ा, डॉ. सत्यभूषण नागर, इंद्रकुमार भटïट, गणपत चौधरी, डॉ. महेश त्रिपाठी, किशन मेघवाल, यशवंत सालवी, असलम खान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पैदल चलने को फुटपाथ चाहिए! कलेक्टर साहब
उदयपुर। शहर फुटपाथ विहीन हो गया है। सभी सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण हो जाने से राहगीरों को सड़कों पर पैदल चलना भारी पड़ रहा है। यातयात में जाम लगने का भी यह एक प्रमुख कारण है। हद तो यहां तक हो गई है कि जिला कलेक्ट्री के बाहर का फुटपाथ भी पार्किंग के कारण अवरूद्ध रहता है। यह जिम्मेदारी नगर निगम की है कि वह पैदल चलने वालों को फुटपाथ उपलब्ध कराए, लेकिन इंस्पेक्टर राज में भ्रष्टाचार के कारण इस समस्या की अनदेखी की जा रही है। प्रमुख चौराहों की हालत तो और खराब है। उच्चाधिकारी रोजाना शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरते हैं, लेकिन इनकी नजर भी फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण तथा सड़कों पर खड़ी लारियों पर नहीं जाती।
केंद्रीय बस स्टैंड, उदयापोल सर्कल पर लारियों का जमावड़ा है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन निकट होने से यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। झीलों की नगरी में देसी-विदेशी पर्यटक आते-जाते हैं। लारियों की वजह से फुटपाथ पर जगह न होने के कारण पैदल आने जाने वाले यात्रियों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है। इससे दुर्घटनाएं होती रहती है। सूरजपोल पर फतह मेमोरियल व चंपालाल धर्मशाला के सामने भी लॉरियों की भरमार है। इससे यहां मेेनार, मंगलवाड़ व चित्तौड़ से आने वाले यात्रियों को आने-जाने की समस्या रहती है। दिन में कई बार यहां जाम लगा रहता है।
वहीं हाथीपोल के बीच चौकी होने के बावजूद भी ठेले वालों की जमात लगी रहती है। फतहसागर, स्वरूप सागर जाने वाले पर्यटकों को इन लारियों की वजह से कई घंटे ट्रैफिक में गुजारने पड़ते हैं। बाद में वे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं। देहलीगेट, बैंक तिराहा, बापूबाजार व कंट्रोल रूम के सामने तो लारियों वालों की भारी तादाद है। वहीं झाड़ोल, फलासिया जाने वाले मार्ग लगभग ४० से ५० लॉरियों वालों ने अवैध रूप से घेराव कर रखा है। इससे यहां आने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर का प्रमुख बाजार होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। मगर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता। यही हाल बापू बाजार, नेहरू बाजार व धानमंडी का भी है, जहां लारियों वालों का जमावड़ा हमेशा नजर आता हैं। चेतक सर्कल से महाराणा भूपाल स्टेडियम व पहाड़ी बस स्टैंड तक ठेले वालों ने वर्षों से बड़ी-बड़ी लारियों के साथ अपना कब्जा जमा रखा है और इन्हें यहां से हटाने वाला भी कोई नहीं है। इन सभी चौराहों पर पुलिस मौजूद रहती है फिर भी लारियों वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। स्थानीय चौराहों पर व्यापारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा इन लोगों से चौथ वसूली कर इन्हें सड़क पर बने रहने दिया जाता है।
: जाब्ता लगाएंगे, कार्रवाई करेंगे, जाम नहीं लगने देंगे।
-नारायणसिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर
: मैं अभी कमिश्नर साहब को बता देती हूं, जो भी कार्रवाई करेंगे, वहीं करेंगे। ये कौन लोग हैं, कहां से आए हैं, इन्हें हटाया जाए या रहने दिया जाए, वहीं तय करेंगे।
-रजनी डांगी, महापौर
: बड़ी समस्या है। हटाने के बाद भी वापस फुटपाथ पर काबिज हो जाते है, इसको स्थाई तौर पर हटाने के लिए प्लानिंग कर बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-हिम्मतसिंह बारहठ, नगर निगम आयुक्त
राजनाथ से मिले तनवीर सिंह
विधानसभा चुनावों में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर हुई चर्चा
उदयपुर ,राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में चहल कदमी शुरू हो गई है I नेता अपने अपने आकाओं से सम्पर्क कर अपनी जगह बनाने में लगे है I भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत ने भी इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा मेवाड़ में आगामी विधानसभा चुनावों में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर चर्चा की I उन्होंने बताया की उनकी यह शिष्टाचार मुलाकात थी लेकिन राजनैतिक गलियारों में उनकी यह मुलाकात विधान सभा में प्रतिनिधित्व को लेकर देखी जा रही है I