गरबों का मजा किरकिरा कर रही है बारिश

downloadउदयपुर। बारिश के आखरी दौर में छुटपुट रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। कहीं-कहीं रिमझिम बारिश सड़कों को भिगो रही है। नवरात्रि शुरू होने के बाद हर रात कहीं न कहीं रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे गरबा महोत्सव में खलल पड़ रहा है।

उधर मादडी डेम (देवास द्वितीय) के भी गेट खोलने से पीछोला में एक बार फिर आवक शुरू हो गई है। इसके साथ ही आज स्वरूप सागर के गेट खोलने की संभावना है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अशोक बाबेल ने बताया की केचमेंट एरिया में बारिश होने से मादड़ी डेम के गेट कल शाम को खोले गए और पानी की आवक ज्यादा होने से स्वरूप सागर के गेट भी खोले जाएंगे। यदि पानी की आवक निरंतर बनी रही, तो उदयसागर के गेट भी खोले जा सकते हैं। अभी उदयसागर ओवर फ्लो हो रहा है, जिसकी 11 इंच की चादर चल रही है। इधर मदार क्षेत्र में भी कल बारिश होने से फतह सागर में पानी की आवक बढ़ गई है

बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज

9777_rainउदयपुर। लेकसिटी में मंगलवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला। सुबह व दोपहर में रिमझिम व फुहार के बाद शाम को बादल गरजे और हवा के साथ कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई।

 

 

शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई। इधर कैचमेंट में तेज बारिश होने से झीलों में पानी की आवक फिर तेज हो गई है। मादड़ी डेम के गेट खोलने से स्वरूप सागर में पानी की आवक बढ़ गई है। स्वरूप सागर की रपट पर पांच इंच की चादर चलने से उदयसागर में भी आवक तेज हो गई। आवक बढऩे का ध्यान में रख जलसंसाधन विभाग ने मंगलवार को उदयसागर के गेट खोल दिए।

इधर मदार क्षेत्र में भी बीती रात हुई तेज बारिश से मदार छोटा तालाब की रपट से गिरने वाले पानी की मात्रा बढ़ गई है। मदार छोटा से आवक तेज होने से फतहसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी की उम्मीद भी बंधी है। बीती रात हुई तेज बारिश से मदार बड़ा तालाब व देवास प्रथम बांध सहित कई जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।

तय हो जायेगा कोन होगा उदयपुर संभाग में कांग्रेस का दावेदार !

election congress
उदयपुर। विधान सभा चुनाव टिकिट के लिए संभाग भर से कांग्रेसी प्रत्याशी अपना डेरा दिल्ली में डाले हुए है । और दिल्ली में जोशपूर हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर अपनी प्रबल दावेदारी रख रहे है । गौरतलब है की कांग्रेस के आलाकमान ने तय किया की जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है उन राज्यों में विधान सभा के प्रत्याशी मुख्यमंत्री ही तय करेगें और जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार नहीं है वहां के प्रत्याशी राहुल गाँधी और सोनिया गंधी तय करेगें ।
और जेसे ही यह फरमान जारी हुआ उदयपुर संभाग के दावेदार अपने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के जोधपुर हाउस में जमा हो गए मंगलवार सुबह से जोधपुर हाउस में गहमा गहमी बनी हुई है । स्क्रीनिंग kameti को भी हर विधान सभाक्षेत्र से दो दो मजबूत उम्मीदवार फाइनल कर आलाकमान के पास भेजने थे । सूत्रों के अनुसार ये कवायद भी पूरी हो चुकी है । अब आखरी लिस्ट पर मुहर मुख्यमंत्री और राहुल गाँधी लगायेगें । सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात तक कई नामों का चयन आज कर लिया जायेगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस पहुंचे, जहां विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों का तांता लगा हुआ था। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ कम से कम पांच-पांच समर्थक थे। सभी लोग सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीएम जल्दी में थे। इस कारण सभी लोगों से जोधपुर हाउस के बाहर दस मिनट मिले और निकल गए। उदयपुर शहर से लालसिंह झाला ने अपने समर्थकों के साथ सीएम के सामने दावेदारी रखी, जिन्हें सीएम ने भरोसा दिलाया। उनके साथ मथुरेश नागदा, उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य प्रतापसिंह चौहान, कांग्रेसी नेता भगवतसिंह झाला आदि मौजूद थे। इधर, झाला के साथ उदयपुर शहर से नीलिमा सुखाडिय़ा, गोपाल शर्मा और सुरेश श्रीमाली के नाम भी पैनल में गए हैं। उदयपुर ग्रामीण से सज्जन कटारा, देवेंद्र मीणा, शारदा रोत, विवेक कटारा, झाड़ोल से सुनील भजात, हीरालाल दरांगी, कन्हैयालाल मीणा, मावली से पुष्कर डांगी, जगदीशराज श्रीमाली और गोपालसिंह चौहान के नाम पैनल में शामिल है। इसके अलावा वल्लभनगर से गजेंद्रसिंह शक्तावत, खेरवाड़ा से दयाराम परमार, गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सलूंबर से बसंतीदेवी का नाम भी तय बताया जा रहा है, रघुवीर मीणा लोकसभा चुनाव ही लड़ेंगे।
इधर, चित्तौड़ की बेंगू विधानसभा सीट से कांग्रेसी नेता जितेंद्रसिंह राठौड़ (जीतू बन्ना) ने भी दिल्ली के जोधपुर हाउस में सीएम के समक्ष उनकी दावेदारी रखी है।
पता चला है कि दिल्ली में मंगलवार देर रात तक होने वाली बैठक में राजस्थान की २०० सीटों पर प्रत्याशियों पर अधिकतर प्रत्याशियों के चयन में उदयपुर संभाग के भी अधिकतर खेत्रों के नाम तय हो जायेगें मन जारहा है की उदयपुर शहर के लिए अभी इंतजार करना पढ़ सकता है ।

एक सेक्स वर्कर,दो ग्राहक,खूनी जंग में एक की गई जान

0

prostirution
udaipur। अपनी हवस की प्यास बुझाने वेश्यालय गए दो दोस्त वहां जाकर एक-दूसरे की जान के प्यासे हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किए और पत्थर बरसाए। इसमें एक दोस्त को जान गंवानी पड़ी। इसके बाद आत्मग्लानि से आरोपी ने पुलिस स्टेशन पहुंच अपना आरोप कबूल लिया। घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया।

पीठ में घोंपा चाकू
सांगानेर एसीपी वाघ सिंह ने बताया कि मूलत: सवाईमाधोपुर निवासी रमेश छीपा (42) गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी करता है। रविवार रात वह कचोड़ी का ठेला लगाने वाले अपने दोस्त कैलाश छीपा के साथ वेश्यावृत्ति के लिए पंाच हजार रूपए लेकर शिकारपुरा रोड पहुंचा। यहां दोनों में झगड़ा होने पर रमेश ने कैलाश की पीठ में चाकू घोंप दिया। कैलाश ने रमेश से चाकू छीनकर उसके ही पेट में घोंप दिया और दोनों में पत्थरबाजी भी हुई।

थाने पहुंचा और कबूला गुनाह
घायल अवस्था में कैलाश सांगानेर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शिकारपुरा रोड पहुंच कर रमेश छीपा को एसएमएस भिजवाया जहां उसे मृत घोçष्ात कर दिया। पुलिस ने आरोपी कैलाश को हिरासत में लेते हुए एसएमएस में भर्ती कराया है। एसीपी सिंह के अनुसार उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

कैसे दिखें चश्में में सुन्दर? – nicc beauty tips

6

 

sweeti-chhabaraस्मार्ट, जिंदादिल तथा प्रबुद्ध दिखाई देने के लिए चश्मा पहनना एक शानदार तरीका है। अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी। बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए ब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें। चश्मा आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियाँ या खामियों को उजागर करता है। काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा याने बूंद भर कन्सीलर रखें। मेकअप स्पंज को इसके साथ मिला लें। यहाँ चश्मे में खूबसूरत दिखाई देने के लिए nicc की डायरेक्टर स्वीटी छाबड़ा कुछ टिप्स बता रही है जिससे चश्मे पहनने के बाद भी आपका बोल्ड लुक सबको आकर्षित करेगा ।
1.अपनी भौहों को व्यवस्थित रखें अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी। बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए ब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें।

1

2. कन्सीलर का प्रयोग करें चश्मा आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियाँ या खामियों को उजागर करता है। काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा याने बूंद भर कन्सीलर रखें। मेकअप स्पंज को इसके साथ मिला लें।

3. सही आई शेडो का प्रयोग करें वह रंग पहनें, जो आपके चश्मे के फ्रेम का पूरक हो। यदि आप अपनी आंखों व चश्मा दोनों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो वह शेड चुनें जो आपके चश्मे के फ्रेम के रंग के विपरीत हो। स्वाभाविक दिखाई देने के लिए तटस्थ रंगों को ही अपनाएं।

3

 

4.आईलाइनर का प्रयोग करें अपनी आँखों को पॉप बनाने के लिए, आईलाइनर लगाएं। अपनी आंखों के केवल किनारों को ही लाइन करना सुनिश्चित करें तथा कोई धुंधला प्रभाव नहीं पैदा होना चाहिए। आप तेजस्वी दिखाई पड़ें न कि डरावनी।

 

 

5

5.बोल्ड लिप कलर का प्रयोग करें अपना सारा ध्यान चश्मे पर ही न लगाएं। इसलिए यदि आप एक भूरे रंग या एक काले रंग का फ्रेम पहनती है,तो गहरे लाल या एक हाट गुलाबी जैसा गहरा रंग होठों पर लगाऩे के लिए चुनें। यदि आप रंगीला फ्रेम चुनती हैं,तो गुलाबी जैसे रंग को चुनें।

6. बालों को सही रखें ध्यान रखें कि आधे बाल ऊपर तथा आधे लटका कर रखना अच्छा रहता है।क्या लड़कियों के लिए चश्मे से चिपके रहना अच्छा है। चेहरा के अनुसार या तो बालों को खुला छोड़ दें, या उन्हें हल्के जूड़े में बांधे अथवा चोटी बना लें..और बहुत अच्छी दिखाई देंगी।

भरारी’’ की खामोशी से कही मानव के विकास की गाथा

Bharari

उदयपुर,। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में नाट्यशाला मुंबई के बाधित कलाकारों ने मेक नाटक ‘‘भरारी’’ में मानव के पिकास की गाथा को एक अनूठे अंदाज में बयां किया। संवाद विहीन इस प्रस्तुति में आंगिक अभिनय व संगीत प्रभाव सम्प्रेषण का प्रमुख स्रोत बन सका।
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार शाम मुंबई के बाधित कलाकर्मियों ने भरत मोरे व अन्वय आष्टीवकर की संकल्पना व निर्देशन को श्रेष्ठ ढंग से मंच पर रूपायित किया। ‘‘भरारी’’ अर्थात उड़ान! इस प्रस्तुति में आकाशगंगा, पृथ्वी, सूर्य, चन्द्रमा के उदय से ले कर पृथ्वी पर जल, वनस्पति व जीवों के उद्भव के साथ-साथ वन युगीन मानव स ेले कर आज के मानव की संस्कृति को रोचक व सशक्त तरीके से अभिनीत किया गया।

प्रस्तुति में पाषाण युग, अग्नि की खोज, चक्र कर आविष्कार, प्शुपालन, यातायात के साधनों का विकास तथा विज्ञान के विकास की गाथा को अभिव्यक्त किया गया। कुशल प्रकाश संयोजन तथा ध्वनि प्रभाव ने प्रस्तुति को रोचक बनाने के साथ दर्शकों को बांधे रखा। आखिर में अंतरिक्ष की यात्रा के साथ प्रस्तुति का समापन हुआ। रंग दर्शक एक टक हो रक एक-एक घटनाक्रम को देख रहा था वहीं नवीन आविष्कारों विशेषकर मोटर साइकिल, आइपराइटर, कंप्यूटर, बिजली आदि के आविष्कार के दृश्यों पर दर्शकों ने करतल ध्वनि से कलाकारों का अभिवादन किया।
प्रस्तुति में संगीत आशीष गाडे, भरत मोरे व अन्वय आष्टीवकर का था प्रकाश योजना अरूण मडकईकर तथा वेश विन्यास मयूरी मोहिते, नीलम पोटे व प्राची भाट का था। सफेद रंगे मुख के आवरण के पीछे कलाकारों में मनाली खरे, पूजा भाट, अलका आलोलकर, प्राजक्ता पेंडुलकर, श्वेता शाह, आमी सिंग, पंकज लाड, नीलेश नयक, श्रीकांत जाधव, मंजूर शेख, सचिन सालूखे, विनोद कारकर, विशाल जाधव, शिवशंकर गवली, मोहन देवाडीगा, नवनीत कांडर, अमित पोर्टे, पृथ्वी केशरी, अंकित म्हात्रे, नीलम पेटे, मयूरी मोहिते व भरत मोरे शामिल हैं। प्रस्तुति के उपरान्त केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने कलाकारों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

 

Bharari-3

जे. एस. जी. अरावली द्वारा डांडिया ब्लास्ट 2013 का आयोजन

photo

उदयपुर, जैन सोश्यल ग्रुप अरावली, उदयपुर द्वारा नवरात्रि स्थापना के उपलक्ष में एक दिवसीय डांडिया का आयोजन सौ फीट शोभागपुरा रोड, उदयपुर स्थित अशोक पैलेस में किया गया। जिसमें ग्रुप के सभी दम्पति सदस्यों ने सपरिवार विभिन्न पारम्परिक वेशभुषा में डांडिया डांस व माता भक्ति
का आनन्द लिया।डांडिया नृत्य युगल को इनाम स्वरूप रणकपुर स्थित माना होटल के एक दिन का पैकेज दिया गया व बेस्ट डांडिया ड्रेस में वैली व्यु होटल,प्रतापनगर, उदयपुर का एक दिन का पैकेज दिया गया। इसके अलावा बच्चों व बड़ो को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किये गए।
निर्णायक के रूप में जे. एस. जी. मेवाड के अध्यक्ष गोखरू सा. को सपत्नी आमंत्रित किया गया।इससे पूर्व इस वर्ष पयूर्षण पर्व पर तप आराधना व उपवास करने वाले सदस्यों का सम्मान ग्रुप के फाउण्डर अध्यक्ष अनुभव चौधरी द्वारा किया गया। ग्रुप अध्यक्ष नितिन जैन द्वारा सभी का स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष अमित कोठारी ने आगामी ब्लड डोनेशन केम्प व सम्मेद शिखर यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी। सभी ने विभिन्न स्वादिष्ट चटपटे व्यजनों का आनन्द लिया। अन्त में सचिव अनुपम लुहाडिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

विषानागर नवयुवक समिति का वार्षिक समारोह

DSC_0414

उदयपुर ! पुराने गीतों का सफर, मस्ती का झोंका, जोष में थिरकते कदम और हौसला आफजाई करती करतल ध्वनि। यह सब था विषानागर नवयुवक समिति के 25वें वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में।
शनिवार अर्धरात्री बाद तक चले इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम में पारख समाज के बच्चों तथा महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र भाई मेहता, पुना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारख समाज के पंचायत अध्यक्ष नवनीतदास पारख ने की। विषिष्ट अतिथि श्रीमती आषा बेन पारिख थी।
कार्यक्रम में एकल व समूह नृत्य, गरबा रास, पुराने दिवंगत कलाकारों की याद में गीतों का सफर नामा आदि ने समाज के लोगों को देर रात्री तक जम रहने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष अनिल पारख, सचिव ललित पारख, कोषाध्यक्ष अषोक पारख ने अतिथियों का स्वागत किया।
समिति के सचिव ललित पारख ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन अक्षत, हल्दी, कंकु से आरती की थाली सजावट की स्पर्धा में महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों तथा समाज में कक्षावार प्रथम व द्वितीय रही प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रचना एवं भाग्यश्री ने किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म अध्यक्ष अनिल पारख ने अदा की।

DSC_0372

धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

4616_4th

उदयपुर। अग्रवाल समाज की और से अराध्य देव महाराज अग्रसेन की जयंती बड़े धूम धाम और पारंपरिक तरीके से मनाई गयी । इस मोके पर शहर भर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे हजारों समाज जनों ने भाग लिया जगह जगह स्वागत द्वार लगे थे to हर जगह शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर वासी खड़े हुए थे।

मुख्य संयोजक आर.पी. गुप्ता ने बताया कि आरएमवी परिसर में हवन, पूजन, आरती और झंडारोहण के बाद 9 बजे शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला, सारंग मार्ग, अग्रसेन बाजार, सूरजपोल, अस्थल चौराहा, झीणीरेत चौक, लखारा चौक, बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा से गुजरी।शोभायात्रा में कई तरह की झांकियां सजाई गई, वहीं बैंड धुनों पर युवा और बच्चे झूमते हुए चले। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी मौजूदगी रही। महिला, पुरुष विशेष परिधानों में नजर आए।
इधर, प्रवासी अग्रवाल समाज समिति द्वारा शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सुखाडिय़ा रंगमंच टाउन हॉल पर आयोजित करने की तैयारियां की गई है। मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर साल अग्रसेन जयंती पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के बच्चों, युवाओं द्वारा जोरदार प्रस्तुतियां दी जाती है। आयोजन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाना तय किया गया है।

चुनावी घमासान शुरू : उदयपुर जिले में कांग्रेस का पलड़ा भारी

उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि (एक दिसंबर, २०१३) की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे कई सारी बातों को छोड़कर चुनाव-चर्चा ने विशेष प्रमुखता प्राप्त कर ली है। इस चर्चा में सर्व प्रथम हम उदयपुर जिले की आठ सीटों का वर्तमान क्रसिनेरियोञ्ज प्रस्तुत कर रहे हैं।

उदयपुर: यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के पास है। इन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस के पास लालसिंह झाला, नीलिमा सुखाडिय़ा और सुरेश श्रीमाली ही सर्वाधिक मजबूत प्रत्याशी माने गए हैं। फिर भी इनकी जीत सुनिश्चित नहीं हैं।

उदयपुर (ग्रामीण): इस सीट पर कांग्रेस की श्रीमती सज्जन कटारा बैठी हुई है। दावेदारी देवेंद्र मीणा ने भी की है। इनको चुनौती देने के लिए भाजपा के पास श्रीमती वंदना मीणा को ही टिकाऊ उम्मीदवार माना जा रहा है। सज्जन कटारा यह सीट निकाल सकती है।

सलूंबर: इस सीट पर कांग्रेस की श्रीमती बसंती देवी मीणा बैठी हुई है, ये सांसद रघुवीर मीणा की पत्नी है। यहां से रघुवीर मीणा व रेशमा मीणा की दावेदारी को ठीक माना गया है, जिन्हें भाजपा के अर्जुनलाल मीणा अथवा अमृत मीणा टक्कर देने के लिए तैयार बैठे हैं। वैसे रघुवीर मीणा यह सीट निकाल सकते हैं।

गोगुंदा: इस आरक्षित सीट से पिछले चुनाव में कांग्रेस के मांगीलाल गरासिया ने विजयश्री हासिल करके राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त किया है। श्री गरासिया को लोहे के चने चबवाने के लिए भाजपा में महावीर भागोरा और चुन्नीलाल गरासिया का दावा ठीक माना गया है। इस सीट पर कड़ी टक्कर रहेगी।

खेरवाड़ा: इस आरक्षित सीट पर कांग्रेस के डॉ. दयाराम परमार का वर्चस्व है। इनको टक्कर देने के लिए भाजपा के पास नानालाल अहारी ही एकमात्र विकल्प है। यहां कांग्रेस मजबूत है।

वल्लभनगर: यह सीट वर्तमान में कांग्रेस के गजेंद्रसिंह शक्तावत के पास है, जो राजस्थान सरकार के सचेतक है। इनके अलावा सूरजमल मेनारिया और अशोक जैन ने भी मजबूत दावेदारी पेश की है। दूसरी तरफ भाजपा के आकाश वागरेचा, गीता पटेल और रणधीरसिंह भींडर ने चुनौती स्वीकार की है। यहां कांग्रेस की हालत पतली है।

मावली: यह सीट कांग्रेस के पुष्कर डांगी के पास है, जिनका क्षेत्र में काफी विरोध है। इनके अलावा कांग्रेस के पास शांतिलाल चंडालिया और गोपाल सिंह का विकल्प मौजूद है। उधर, भाजपा के पास धर्मनारायण जोशी और शांतिलाल चपलोत ही ऐसे प्रत्याशी हैं, जो यह सीट निकाल सकते हैं।

झाड़ोल: इस आरक्षित सीट पर भाजपा के बाबूलाल खराड़ी विधायक है। इनको कांग्रेस के सुनील भजात और हीरालाल दरंगी में से कोई भी एक चुनौती देने में सक्षम माना जा रहा है। यहां भी कड़ी टक्कर है।

यह प्रारंभिक आकलन है, जिसमें कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर के साथ ही कांग्रेस का पलड़ा अपेक्षाकृत भारी दिखाई पड़ रहा है।