बाल झड़ रहे हैं तो अपनाइये ये घरेलू नुस्‍खे – NICC BEAUTY TIPS

NICC Director, Sweeti Chhabra
NICC Director, Sweeti Chhabra

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो बाजार में ऐसी बहुत सी चीजे़ उपलब्‍ध हैं जो आपके बालों को झड़ने से रोकेगीं। लेकिन आपको आंख बंद कर के इन्‍हें नहीं खरीदना है। आपको अपनाने चाहिये कुछ घरेलू नुस्‍खे जो बालों को झड़ने से रोकें और साथ साथ कोई बुरा असर भी ना छोड़े। बाल झड़ने के ढेरों कारण हो सकते हैं जैसे, सही आहार ना लेना या फिर हार्ड वॉटर का इस्‍तमाल करना। मौसम में बदलाव भी बालों के टूटने का कारण बनता है। आज NICC ब्यूटी क्लिनिक की डय़रेक्टर डॉ स्वीटी छाबड़ा आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्‍खे बताएंगी जिसे आप बालों को झड़ने से रोकने के लिये लगा सकती हैं। यह सामग्रियां आपको बाजार में नहीं बल्‍कि आपके किचन में ही मिल जाएंगी। तो देर किस बात की आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वे सामग्रियां जिनसे रूक जाता है बालों का झड़ना।

 

 

 

 

Hair-Loss-Women

आमला :आमला बालों को झड़ने से रोकता है। आमला के पाउडर में पानी मिला कर सिर में लगाइये और जब यह सूख जाए तब सिर धो लीजिये।1

हिना : हिना की पत्‍तियों में जो तत्‍व मिले रहते हैं वह बालों की जड़ों तक जाते हैं। महीने में एक बार हिना पाउडर सिर में लगाना ही चाहिये।

प्‍याज : अगर बाल झड़ रहे हैं तो प्‍याज को घिसिये और उसके रस को सिर में लगाइये। फिर 10 मिनट के बाद सिर को साफ पानी से धो लीजिये।

नारियल : नारियल का दूध बालों की जड़ों को मजबूत करता है। दूध को सिर पर 1 घंटे के लिये लगाए रखने के बाद धो लीजिये।

2दूध : अपने सिर को 1 गिलास दूध से मसाज करें और फिर 15 मिनट के बाद सिर को पानी से धो लीजिये। महीने में एक बार ऐसा जरुर करें।

सरसों का तेल : अगर सिर से बाल झड़ रहे हैं तो सरसों का तेल ही लगाना चाहिये।

कॉफी सिर पर ब्‍लैक कॉफी से मसाज करें और 10 मिनट के बाद सिर पानी से धो लें। ऐसा दुबारा दो हफ्तों के बाद फिर से करें।

अंडा : अंडे का पीला भाग बालों को मजबूत करता है।

बादाम : बादाम को कूंच कर दूध के साथ मिक्‍स करें और बालों में हेयर पैक बना कर लगा लें। इसके अलावा आप बादाम तेल भी लगा सकती हैं।

हार से मायूस होकर ‘काका’ ने मुंडवा दिया अपना सिर

0004_29नाथद्वारा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डा. सीपी जोशी के गृह क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर काका की हार से पार्टी समर्थकों में मायूसी दिखी। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शहर के छोटा गोपालपुरा निवासी काका पालीवाल पुत्र शंकरलाल ने सिर मुंडवा लिया। कांग्रेस में सेवादल में पदाधिकारी रह चुके काका पालीवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी के लिए जेल जा चुका हूं…। तब कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी थी।

सलूंबर में अमलोदा पंचायत के माजावतों का गुड़ा निवासी भाजपा कार्यकर्ता व बस मालिक ने सलूंबर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमृतलाल मीणा की जीत पर मंगलवार व बुधवार को सलूंबर-आसपुर मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों से दो दिन तक किराया नहीं लेने की घोषणा की है। बताया गया कि माजावतों का गुड़ा निवासी हसरत सिंह (हशु बन्ना) ने सोमवार को अमृतलाल मीणा की जीत पर उन्होंने अपनी चारों बसों में यात्रा करने वाली सवारियों से किराया नहीं लेने का ऐलान किया है।

आमिर की टोपी सलमान के सिर

131210070437_salman_khan_aamir_khan_624x351_bbc_nocredit

‘बिग बॉस’ में कैसे पहुंची आमिर ख़ान की टोपी, रणबीर कपूर को मिला 12 करोड़ रुपए का ‘बिस्किट’ और नाकामयाबी से बेपरवाह सैफ़ अली ख़ान बिना करीना कपूर के चले छुट्टी मनाने. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.

बॉलीवुड में जहां शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान की कथित दुश्मनी के चर्चे अक्सर सुनाई पड़ते हैं वहीं आमिर ख़ान और सलमान की दोस्ती के भी चर्चे होते रहते हैं. और इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सलमान ख़ान रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में आमिर ख़ान की वो टोपी पहने हुए नज़र आ रहे हैं जो आमिर ने अपनी आगामी फ़िल्म ‘धूम-3’ में पहनी है.

दरअसल आमिर, व्यस्तता की वजह से फ़िल्म का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ में नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्त सलमान ख़ान को एसएमएस किया कि क्या तुम मेरी इस टोपी को पहन सकते हो.

सलमान ने फ़ौरन अपने दोस्त की बात मानते हुए उनकी ये टोपी शो में पहननी शुरू कर दी और गाहे-बगाहे ये ज़िक्र भी कर बैठते हैं कि ये टोपी दरअसल वही टोपी है जो आमिर ने ‘धूम-3’ में पहनी है.

रणबीर को मिला 12 करोड़ का बिस्किट

131025121046_ranbir_kapoor_624x351_afp

रणबीर कपूर की पिछली फ़िल्म ‘बेशरम’ बॉक्स ऑफ़िस पर धूल चाट गई थी लेकिन इससे उनकी ब्रांड वैल्यू पर ज़रा भी असर नहीं पड़ा.

हाल ही में उन्हें एक बिस्किट कंपनी ने कथित तौर पर 12 करोड़ रुपए की डील पर साइन किया है.

रणबीर इससे पहले भी कई कंपनियों के साथ बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़े हैं और कार से लेकर शीतल पेय पदार्थ तक के विज्ञापन में नज़र आ रहे हैं.

करीना बिन सैफ़ छुट्टी पर

सैफ़ अली ख़ान, करीना कपूर
‘बुलेट राजा’ की नाकामयाबी से बेपरवाह क्लिक करें सैफ़ अली ख़ान छुट्टियां मनाने रोमानिया गए हैं.

दिलचस्प बात तो ये है कि सैफ़ अपनी बीवी करीना कपूर के बिना ही ये छुट्टियां मनाने गए हैं. उनके साथ उनके कुछ दोस्त हैं.

ग़ौरतलब है कि सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म ‘बुलेट राजा’ 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी लेकिन दर्शकों ने इस फ़िल्म को नकार दिया.

131128054024_sonakshi_sinha_saif_ali_khan_624x351_afp

डाईट‘ में विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि 26 दिसम्बर तक बढाई

उदयपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, वरिष्ठ व्याख्याता एवं व्याख्याता पदों पर विशेष चयन के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति की तिथि 9 दिसम्बर से ब$ढाकर 26 दिसम्बर तक कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि 10 दिसम्बर से होने वाले साक्षात्कार भी अब 26 दिसम्बर के पश्चात होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य पद के लिये आवेदन पत्र सीधे निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर एवं अन्य पदो के लिये आवेदन पत्र संबंधित शिक्षा उपनिदेशक प्रारम्भिक के कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं। विशेष चयन के लिये आवेदन पत्र, योग्यता, अनुभव एवंं विशिष्ट उपलब्धि का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सिद्घ हस्तशिल्पियों एवं कुशल बुनकरों से राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन मांगे

fig-314_33उदयपुर, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 के लिए सिद्घ हस्तशिल्पियों एवं कुशल बुनकरों को उनकी श्रेष्ठतम कलाकृतियों पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने हेतु जिले के हस्तशिल्पि निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी के अनुसार आवेदन पत्र एवं कलाकृति 15 दिसम्बर तक क्षेत्रीय कार्यालय सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) हस्तशिल्प विपणन एवं सेवा विस्तार केन्द्र उदयपुर में जमा करा सकते है। जो कलाकृतियां पुरस्कार हेतु प्रस्तुत कर रहे है उसका उत्पादन एवं निर्माण का पूर्ण विवरण भी संलग्न हस्तशिल्पी को करना होगा।
जिस कलाकृति को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार नही मिला है उसे प्राथमिकता दी जायेगी। पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।

शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई

JillaCollector_10Dec

आचार संहिता समाप्ति पर विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करें- जिला कलक्टर
उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले में विधानसभा आमचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने पर चुनाव में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आचार संहिता के कारण रूके हुए विकास कार्यो को शीघ्र शुरू करें।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित पाक्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद से मनरेगा में रोजगार प्राप्त कर रहे श्रमिकों की स्थिति तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ब्रॉड बैण्ड कनेक्शन, ई-मित्र आदि की जानकारी ली एवं कहा कि योजना में अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। इस संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सभी विकास अधिकारियों एवं मनरेगा योजना से जुड सभी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित करें।
बैठक में जिला रसद अधिकारी एन.के.कोठारी ने बताया कि जिले में राशन कार्ड वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। संबंधित फर्म से प्राप्त होने वाले राशन कार्ड सीधे ही संबंधित विकास अधिकारियों को भेजकर वितरण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख नौ हजार के करीब (54 प्रतिशत) राशन कार्ड तैयार हो चुके है। बैठक में नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टर्स को हटाया जा रहा है और इस संबंध में अब तक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी फव्वारें की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र ही ये चालू हो जायेंगे।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि जिले की 85 प्रतिशत स$डको का पेचवर्क कार्य पूर्ण करवा लिया गया है और करीब 39 स$डक जो ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से उन्हें अलग से ठीक करवाया जाएगा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि शहर की विभिन्न विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, ट्रांसफार्मर स्थानान्तरित करने तथा अन्य कार्यो के लिए 47 करोड की राशि शीघ्र विभाग को प्राप्त होने वाली है। जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता ने बताया कि विद्यालयों में मिड डे मील का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
बैठक में जिला कलक्टर ने इसके अलावा जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व संघ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, देवस्थान, जिला उद्योग केन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी हर्ष सावनसुखा, जिला रसद अधिकारी एन.के.कोठारी, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, नगर निगम आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनलोकपाल के लिए अन्ना ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

0

annanew109-12-2013-02-38-12Nजनलोकपाल बिल की मांग के लिए गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। अन्ना संसद में जन लोकपाल बिल जल्दी पास करवाने की मांग कर रहे हैं।

रालेगन सिद्धी में बड़ी संख्या में अन्ना के समर्थक मौजूद थे। अन्ना करीब तीन किलोमीटर पैदल चले। अन्ना के साथ तिरंगा लिए उनके समर्थक भी थे। इसके बाद वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।

अन्ना ने कहा कि उनसे यह लगातार वादा किया गया कि यह बिल पारित हो जाएगा। लेकिन एक साल बाद भी यह अभी तक पारित नहीं हुआ है। सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है। अन्ना ने मांग की कि इस बिल को संसद के इस शीत सत्र में ही लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे तब तक अनशन पर बैठेंगे जब तक यह बिल पास नहीं हो जाता।

विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अन्ना ने कहा कि इनके परिणामों पर कई कारणों का असर रहा है। इनमें से एक कारण जनलोकपाल बिल भी है। सेना में ड्राइवर रहे अन्ना (76) ने कहा, कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है और अभी भी वह इस पर ढुलमुल रवैया अपनाती है तो मतदाता 2014 के चुनाव में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी का सफाया कर देंगे।

अन्ना अहमदनगर जिले में रालेगन सिद्धी के यादवबाबा मंदिर के पास अनशन पर बैठे हैं। अन्ना के साथ उनके कुछ समर्थक व कार्यकर्ता भी अनशन कर रहे हैं।

शिविर में रोगियों की जांच

Rotary-club-mewar-11-300x225उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ व विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विज्ञान समिति परिसर में नि:शुल्क मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक रोगियों ने अपनी जांच कराई। क्लब सचिव सुरेश जैन ने बताया कि शिविर में रोगियों की निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा लिपिड प्रोफाइल जांचें की गई। शिविर में डॉ. अरूण कुमार बापना, डॉ. विजयलक्ष्मी बापना, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. निवेदिता ने रोगियों की जांचें की तथा क्लब सदस्यों दिन्मय चौधरी, डॉ. रीना राठौड़, अनिल मेहता, अभय मलारा, प्रवीण सुथार, स्वामी भानावत, मुकेश चौधरी सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया।

जनता का फैसला स्वीकार: दिनेश श्रीमाली

dinesh-shrimaliउदयपुर। उदयपुर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए इस विपरीत माहौल में चुनाव में दिए गए समर्थन, प्यार व विश्वास के लिये मतदाताआें का आभार व्यक्त किया है। शहर कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ$ दीपक औदिच्य ने बताया कि श्रीमाली ने उदयपुर के विकास एवं कल्याण के लिये ईमानदारी से कार्य करते रहने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि हम अपनी कमियों के बारे में चिन्तन और मनन करेंगे और संगठन को शीघ्र इन परिणामों से उबारेंगे। आने वाले समय में कांग्रेस फिर अच्छा प्रदर्शन करेगी। वे अपना अगला समय जनता के बीच रहकर संगठन को मजबूत बनाने एवं जो कमियां रह गई है, उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे तथा जनता की सेवा करते रहेंगे।

खूब दबाया लोगों ने “नोटा” को

NOTA_295x200उदयपुर। चुनाव आयोग द्वारा ई वी एम् मशीन में पहली बार लगाये गए नोटा ” इनमे से कोई नहीं ” बटन का लोगों ने जम कर इस्तमाल किया । उदयपुर जिले सहित सम्भाग में इस बटन का जादू चला और प्रत्याशियों का गुस्सा मतदाताओं ने इस बटन को दबा कर निकाला | सम्भाग ही नहीं प्रदेश में सबसे अधिक इस बटन का इस्तमाल पंचायतीराज मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय की सीट बागीदौरा में हुआ यहाँ ७२५९ लोगों ने इस को दबाया जो कुल मतों का ४.४३% है ।
इसके अलावा अगर हम पुरे सम्भाग पर नज़र डालें तो हर जगह मतदाताओं ने इसका इस्तमाल किया | उदयपुर जिले की आठ विधान सभा क्षेत्रों से गोगुन्दा में ५८९३ मतदाताओं ने , झाड़ोल में ६८३८ , खेरवाड़ा में ५९७८, उदयपुर रूरल ४५९० , उदयपुर 2860 , मावली में 3547 , वल्लभनगर 4764 और सलूम्बर में ५२६७ मतदाताओं ने इसका प्रयोग किया |
राजसमंद जिले में १३३५३ मतदाताओं ने इस को दबाया जो कुल मतों का ३.११% है । जिसमे भीम में 2600 , कुम्भलगढ़ 3255 राजसमंद 3083 तथा नाथद्वारा में 4415 लोगों ने इसका प्रयोग किया |
चित्तोड़गढ़ जिले में २४२१८ मतदाताओं ने इसका प्रयोग किया जो कुल मतों का २.६४% है । जिले की चार विधान सभा क्षेत्रों से कपासन में 6010 , बेगूं 4280 , चित्तौरगढ़ 3118 निम्बाहेड़ा में 4417 और बड़ी सादड़ी में 6393 मतदाताओं ने इसको दबाया |
प्रतापगढ़ जिले में ९८२७ लोगों ने प्रयोग किया जो कुल मतों का २.९०% है जिले की दो विधान सभा क्षेत्र से धरियवाद में 6327 और प्रतापगढ़ 3500 लोगों ने प्रयोग किया |
डूंगरपुर जिले की चार विधान सभा क्षेत्रों से २५९३१ मतदाताओं ने इस बटन को दबाया जो कुल मतों का २.६४ प्रतिशत है । जिसमे डूंगरपुर 6646 , आसपुर 6535 , सागवाड़ा 5537 और चोरासी में ७२१३ लोगों ने इसको दबाया |
बांसवाड़ा जिले में नोटा को २९१०८ लोगों ने प्रयोग किया जो कुल मतों का ३.४१ प्रतिशत है । जिसमे घाटोल 6263 , गढ़ी ६०८४, बांसवाड़ा ५३८१, बागीडोरा 7259 और कुशलगढ़ में ४१२१ लोगों ने इसका प्रयोग किया ।