निर्वाचन आयोग का शराब बिक्री पर रहेगा पहरा

IMG_4000-300x225
उदयपुर। चुनाव के मद्देनजऱ निर्वाचन आयोग ने शराब की बिक्री पर पहरा बैठा दिया है। राज्य में मतदान के दिन शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग के अलावा पुलिस दस्ते भी लगाए जाएंगे। साथ ही शराब बिक्री पर नजऱ रखने के लिए आबकारी विभाग की फ्लाइंग टीम दुकानों के रजिस्टर भी चेक करेगी। चुनावी दिनों में शराब की बिक्री अक्सर बढ़ जाती है। ऐसे में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आबकारी विभाग शराब बिक्री पर नजऱ रखेगा। आबकारी अधिकारियों के अनुसार कच्ची बस्ती की शराब की दुकानों पर विशेष नजऱ रखी जाएगी। संदेह है कि चुनाव के दिनों में इन्हीं दुकानों पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है। शराब की जिस दुकान पर जनवरी की अपेक्षा 30 प्रतिशत से अधिक बिक्री होगी, वहां के रजिस्टर भी चेक किए जाएंगे। आबकारी सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नई चेक पोस्ट भी बनाई जाएगी।
पर्ची लो बोतल ले जाओ : चुनाव के दौरान शराब के ठेकों पर उम्मीदवार के करीबियों की पर्चियों पर भी शराब मिलती है। बम्पर पर्ची दिखाते ही शराब की बोतल मिल जाती हैं, लेकिन इस बार आबकारी विभाग की नजऱ में पर्चियां भी रहेगी। जानकारी के अनुसार पहले छापामार कारवाई में दुकानों से पर्चीयां भी बरामद हुई थी, लेकिन कानून के हाथ किसी राजनेता तक नहीं पहुंच पाए।
पांच के नोट का मतलब एक बोतल : आबकारी विभाग और पुलिस की नजऱ में पर्चियों का खेल उजागर होने के बाद पुलिस या आबकारी को पर्चियां पकड़ में नहीं आए इसलिए पांच या दस रुपए के सीरियल नंबर के जरिये मतदाताओं तक शराब पहुंचाने का तरीका निकाला गया है। नोट की गड्डी के सीरियल नंबर शराब विक्रेता को दे दिए जाते हैं। फिर वह नोट कार्यकर्ताओं में बांट दिए जाते हंै, जो शराब विक्रेता को देने पर पांच के नोट पर एक और दस के नोट पर दो शराब की बोतल बांटी जाती है। चुनाव में ऐसे पहुंचाई जाती है शराब
सीधे फैक्ट्री से: चुनाव नज़दीक आते ही उम्मीदवार के करीबी अवैध तरीके से शराब खरीदने की जुगाड़ में लग जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक आबकारी और पुलिस की सख्ती को देखते हुए अब तरीका बदल गया है। अब चुनाव के दौरान हरियाणा या दूसरी जगहों की फैक्ट्रियों से सीधे शराब खरीद ली जाती है। टैक्स की चोरी के चलते फैक्ट्री मालिक भी शराब दे देते हंै।॥मतदान के दिन शराब बिक्री पर पूर्णत: रोक रहेगी। इसके लिए आबकारी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। शराब की अवैध बिक्री या तस्करी पर भी रोक लगाई जाएगी।
-आशुतोष पेढऩेकर,
जिला निर्वाचन अधिकारी

आज कोर्ट में पेश होगा दामोदर नागदा

damodar
उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन दामोदर नागदा को आज दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। भुपालपुरा पुलिस ने गुरुवार शाम को दामोदर नागदा को गिरफ्तार किया था। पुलिस इस मामले में भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के सचिव व कोषाध्यक्ष को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चौथे आरोपी संजय शुक्ला की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने करोड़ों रुपए लोगों से रियल एस्टेट सहित विभिन्न स्कीमों में निवेश करवाए थे। सोसायटी ने लोगों में साख बनाने के लिए कई निवेशकों को मुनाफा भी पहुंचाया था। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के काले कारनामों के सामने आते ही आरोपी दामोदर नागदा के पिता भीमशंकर नागदा ने कानूनी प्रक्रिया अपनाकर आरोपी दामोदर को उनकी सभी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। पूछताछ में नागदा ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार होने के बाद जम्मू-कश्मीर गया था। जहां वैष्णो देवी के दर्शन किए। इसके बाद वह परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के विभिन्न शहरों, महाराष्ट्र में मुम्बई और बाद में गुजरात में आ गया था। आरोपी से करोड़ों रुपए गबन के बारे में पूछताछ की जा रही है। इधर, इस पूरे प्रकरण के पीछे मास्टर माइंड सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय शुक्ला को बताया जा रहा है, जिसकी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्ला ही सारी स्कीमों को बनाता था, जिस पर दामोदर नागदा अपने हस्ताक्षर करता था। इसके बाद ही दोनों मिलकर मार्केट से पैसा निकालते थे।

होली पर केमिकल रंगों से सावधान

Holi
उदयपुर। होली का त्योहार करीब आने के साथ ही बाजारों में रंग और गुलाल के ठेले सजे नजर आने लगे हंै, लेकिन स्वास्थ्य विभाग व अन्य रोक के बावजूद इन ठेलों पर केमिकलयुक्त रंग धड़ल्ले से मिल रहे हैं। लोग भी सस्ती गुलाल लेने के चक्कर में स्वयं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हंै। रंग व गुलाल में केमिकल का मिश्रण रहने से त्वचा खराब होने का अंदेशा रहता है।
उपलब्ध है हर्बल कलर
बाजार में कई दुकानों पर केमिकल युक्त और हर्बल गुलाल उपलब्ध हैं। ठेलों पर बिकने वाले सस्ते हानिकारक गुलाल से थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इससे त्वचा पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता। दुकानदारों के अनुसार बढिय़ा गुलाल 100 से 150 रुपए किलो मिल रही है। यही सस्ता केमिकलयुक्त गुलाल 25 से 50 रुपए किलो मिल रहा है।
केमिकलयुक्त रंग मिल रहा है सरेआम
केमिकलयुक्त कलर सूरजपोल, देहलीगेट पर पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस चौकी के सामने सरेआम धड़ल्ले से बिक रहा है, लेकिन इन पर कोई कारवाई करने वाला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी इन पर कारवाई करने की कोई रणनीति नहीं बनाई है।
क्या असर पड़ता है
केमिकलयुक्त रंग त्वचा से नहीं हटता और त्वचा खराब होने लग जाती है। गुलाल उड़ाते ही छींक आना शुरू हो जाती है, आंखों में अगर रंग चला जाए, तो रोशनी तक जा सकती है। युवाओं की टोली होली के हुडदंग में मुंह में अगर डाल दे, तो पेट में भी केमिकल जाने से बीमारियां हो सकती हैं।
होली के लिए प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग करना चाहिए। केमिकल युक्त रंग से त्वचा और आंखों पर विपरीत असर पड़ता है। कई बार केमिकल के रिएक्शन से त्वचा की बीमारी कई समय तक नहीं जाती। अगर कभी केमिकल रंग लग भी जाए, तो उसी वक्त धोकर त्वचा पर नारियल तेल या क्रीम लगा लेनी चाहिए।
-सौरभ वाजपेयी, चर्म रोग विशेषज्ञ

कांग्रेस के 71 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी, उदयपुर से रघुवीर मीणा लड़ेगे चुनाव

congress flag635113-03-2014-07-42-99N

उदयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

उदयपुर से नि वर्त्तमान सांसद रघुवीर मीणा को टिकिट दिया गया है ।
इस सूची में शामिल नाम निम्न हैं:

 

रघुवीर सिंह मीणा उदयपुर से

नगमा मेरठ से

बेगम नूर बानो मुरादाबाद से

सुबोधकात सहाय रांची से
पवन बंसल चढ़ीगंढ़ से
राजबब्बर गाजियाबाद से
पीसी चाको चलाकुडी से
वी नारायणसामी पुड्डूचेरी
शशि थरूर तिरवंनतपुरम से
रीता बहुगुणा लखनऊ से
मनीष तिवारी लुधियाना से
राजीव सातव हिंगोली से
केवी थॉमस एरनाकुलम से
हरिहर करण कंधमाल से
राजबाला ओला झूंझुनूं से
रमेश चन्द्र तोमर गौतम बुद्ध नगर से
हंसमुखी शंखवाड इटावा से
महेन्द्र गौतम कोसाम्बी से
अशोक सिंह अंबेडकर नगर से
मुकेश श्रीवास्तव केसरगंज से
तरूण पटेल डूमरियागंज से
रोहित पांडे संत कबीर नगर से
तूफानी निषाद मछली शहर से
ललितेश त्रिपाठी मिर्जापुर से
हमदुल्ला सईद लक्षद्वीप से
डीन कुरियाकोस इद्दुकी की
केसी वेणुगोपाल अलापूजा से
कुणाल सुरेश मावेलीकड़ा से
एंटनी पटनमथिटा से
एडवोकेट बिन्दु कृष्णा एंटिंगल से
गोविन्द सिंह मुरैना से
ओमकार मार्कम मण्डोला से
देवेन्द्र पटेल होशंगाबाद से
हिदायत पटेल अकोला से
सागर मेघे वर्धा से
डॉ. नामदेव उसेंडी गढ़ चिरोली – चिंगूर
विलास ओताड़े जालना से
विश्वनाथ पटेल भिवण्डी से
कलपा आवड़े हाथकंगनले से
विन्सेंट पाला शिलोम से
डेरिल विलियम मोमीन तुर्रा से
केवी पूसा नागालैण्ड से
हेमानन्द बिस्वाल सुन्दरगढ़ से
अमरनाथ प्रधान संबंलपुर से
श्यामसुन्दर हंसदा मयूरभंज से
भक्त चरणदास कालाहांडी से
प्रदीप कुमार मांझी नवरंगपुर से
मोहम्मद वाजिद अली चौधरी दुबड़ी से
जोन जोनाली बरूआ नौगांव से
आरती सिंह रायगढ़ से
सत्यनारायण शर्मा रायपुर से
प्रवीण राठौड़ भावनगर से
चन्द्रकुमार कांगड़ा से
प्रतिभा सिंह मण्डी से
मोहनलाल बरगट्टा शिमला से
प्रकाश हुक्केडी चिगोड़ी से
लक्ष्मी हेबेलकर बेलगांव से
अजय कुमार सरनाईक पागलकोट से
बी.बी. नाईक रायचूर से
बस्वराज हितनाल कोपल से
मंजूनाथ भंडारी शिमोखा से
जर्नादन पुजारी दक्षिण कन्नड से
चन्द्ररप्पा चित्रदुर्ग से
रिजवान अरशद बैंगलोर सेन्ट्रल से
एम. वीरप्पा मोइली चिकबल्लापूर से
टी. सिद्दीकी कसरगाड़ से
के सुधाकरन कन्नूर से
मल्लापल्ली रामचन्द्रन वधाकड़ा से
एम.आई. शहनवाज वायानाड़ से
एम.के. राघवन कोचीकोड़ से
शिशा के.ए. अलातूर से
के.पी. धनपल्लन त्रिसूर से

रैली निकालकर किया नमो युवा शंखनाद युवा सुराज ज्योति कलश यात्रा का स्वागत

IMG_1847
उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भाजपा कार्यालय में नमो युवा शंखनाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। उसके बाद युवा मोर्चा द्वारा शहरभर में वाहन रैली निकाली गई। कल शाम को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुराज ज्योति कलश यात्रा लेकर पहुंचे थे।
आज सुबह पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का नमो युवा शंख नाद सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष डीडी कुमावत सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से चुनाव में नरेंद्र मोदी को निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के पद पर विजय दिलाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डीडी कुमावत, प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भंसाली, गजपाल सिंह राठौड, यशपाल जाट, प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेश राजावत, संभाग प्रभारी अमित शर्मा शहर जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री उपाध्यक्ष लवदेव बागड़ी, जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, युवा मोर्चा के प्रभारी मनोहर चौधरी, अशोक सिंघवी जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष मयंक कोठारी, लवदेव बागड़ी, गोपाल जोशी, जितेश कुमावत, गिरिश शर्मा जितेन्द्र मारू, सोहनसिंह खरवड़, मोहन पटेल आदि मौजूद थे। सम्मलेन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने शहरभर में वाहन रैली निकाली, जो पटेल सर्कल से शुरू होकर उदियापोल, सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, दुर्गा नर्सरी रोड, बीएन कॉलेज हिरणमगरी होते हुए सवीना में समाप्त हुई। कल शाम को भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष डीडी कुमावत युवा सुराज ज्योति यात्रा लेकर उदयपुर पहुचे थे, जिनका भाजयुमो के शहर जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री सहित सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था।

IMG_1864

फागोत्सव की धूम

IMG_0637
देवालयों में उड़ाई जा रही अबीर-गुलाल
उदयपुर। मंदिरों में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है। देवालयों में गुलाल-अबीर के साथ भजनों का गायन हो रहा है। मंदिरों में भक्त झूमकर नाच रहे हैं।
सभी देवालयों में भगवान को विशेष शृंगार कराया जा रहा है। शहर श्रीनाथजी का मंदिर, जगदीश मंदिर, बाईजीराज का कुंड, अस्थल मंदिर, मीठारामजी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर सहित अन्य देवालयों में ठाकुरजी को अबीर-गुलाल अर्पण कर होली के गीतों का गायन हो रहा हैं। मंदिरों में अबीर-गुलाल के साथ ही भक्तजन भावविभोर होकर खूब थिरक रहे हैं। आज भी श्रीनाथजी के मंदिर में भगवान को विशेष आंगी धराई गई। भक्तों ने गुलाल-अबीर उड़ाते हुए भजनों के साथ फागोत्सव के गीत गाए। श्रीनाथजी मंदिर में भी ठाकुरजी को विशेष श्रृंगार धारण कराकर अबीर-गुलाल अर्पित की गई तथा रसिया गीतों का गायन हुआ।

मिलावटियों की भी होली आई

IMG_0640
शहर में कई जगह चल रहा है मिलावट का धंधा
होली पर दस हजार किलो मावा व करीब एक लाख लीटर दूध की खपत
उदयपुर। रंगों का त्योहार होली बस कुछ ही दिन दूर है…। होली का नाम आते ही जुबान पर लजीज पकवानों का टेस्ट आना लाजिमी है। घरों में मिठाइयों की खुशबू से ही पूरा माहौल मिठास से भर जाता है, लेकिन इन मिठाइयों की मिठास ही होली के रंग में भंग डालने का काम कर सकती है। दरअसल सिटी के घरों में पकवानों की तैयारियां शबाब पर होने के साथ मिलावटखोंरों की तैयारी भी पूूरी हैं। मुनाफे के रंग में रंगने के लिए इन्होंने शहर के अंदरूनी मार्केट में सिंथेटिक मावा और दूध की सप्लाई शुरू कर दी है। सूत्रों की माने, तो शहर में होली पर लगभग दस हजार किलो मावा व करीब एक लाख लीटर दूध की खपत की संभावना है। इसके चलते असली मावा और दूध की कमी का फायदा मिलावटखोर उठाएंगे और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करेंगे।
ऐसे तैयार होता है सिंथेटिक मावा: नकली मावा तैयार करने के लिए पिसे हुए आलू, शकरकंद, आरारोट, बेकिंग पाउडर, ऑयल और असली मावे को मिक्स किया जाता है। जब नकली माल बाजार में लाया जाता है, तो इसे असली मावे में मिक्स करने के बाद देशी घी की केमिकल फ्रेंग्रेंस डालकर पिंडी बना दी जाती है। इन्हें चिकना दिखाने के लिए रिफाइंड ऑयल लगाया जाता है। सफेदी के लिए आरारोट लगाया जाता है।
अंधेरे में हो रहा खेल: शहर के आउटस्कट्र्स से ये धंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। उदयपुर में मिलावाटी मावे की दुकान पर रात के अंधेरे से सूरज की पहली किरण से पहले ही सिंथेटिक मावा तैयार कर दिया जाता है और सुबह होते ही शहर के कई दुकानों पर यह मावा बिकने के लिए आ जाता है।
इनमें भी हो सकती है मिलावट: होली के त्योहार पर केवल मावा व धी में ही नहीं, बल्कि नमकीन, ऑयल्स, रंग, बेसन व अन्य कई खाने की वस्तु में भी हो सकती है, जिसके कारण मुख्य रूप से हमें पैकिंग की गई वस्तु का ही प्रयोग किया जाना चाहिए।
घर में ही करें जांच
>> मावा: मावा का टुकड़ा लें, उसमें टिंचर आयोडीन में मिला दे, तो बैंगनी कलर दे, यदि मिलावट की संभावना होती है। यह आयोडीन किसी भी कैमिस्ट की शॉप पर मिल जाएगा।
>> पनीर: पनीर या मावे को हाथ पर रगडऩे के गाद पाउडर की तरह चूरा बन जाए तो इसमें मिलावट की संभावना होती है।
>> दूध: यूरिया व पानी की मिलावट हो सकती है। पानी की मिलावट होगी, तो किसी सीधे सरफेस पर पानी सीधे बह जाएगा। दूध रुक-रुक कर बहेगा। दूध में यूरिया होने पर पांच एमएल में दो बूंद ब्रोमोथाइमोल मिलाए। दस मिनट में दूध का रंग ब्ल्यू हो जाएगा।
>> घी: घी में वनस्पति घी के मिलावट की संभावनाएं रहती है। टेस्ट ट्यूब में हाडड्रोक्लोरिक एसिड मिलाने के पांच मिनट बाद ऊपर की सतह पर वनस्पति घी दिखाई देगा।
यहंा हुई कार्यवाही
शहर के प्रतापनगर पुलिस ने कुछ ही समय पूर्व मुखबिर की सूचना पर मादड़ी क्षेत्र में एक दूध के व्यापारी के घर पर दबिश देकर वहां से लगभग दो सौ किलों नकली घी बराबद किया था। पुलिस ने आरोपी से नकली घी बनाने के सामन के साथ ही कई उपकरण भी बराबद किए।

यह है मिलावटी वस्तु
> प्योर धी में डालडा
> रिफाइंड ऑयल में मोबिल ऑयल
> पनीर में ड्राई मिल्क व रिफाइंड ऑयल
> स्वीट्स में ड्राई मिल्क
> गुलाब जामुन में आरारोट
> सोनपापड़ी व लड्डू में मेटानिल येलो
> मावा में ड्राई मिल्क
> शहद में चीनी
> मिल्क में ड्राई मिल्क
> प्योर मावा में सिंथेटिक मावा
: तीन मार्च से ही शहर में मिलावटखोरी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, जो होली के बाद तक चलेगी। किसी भी व्यापारी के पास नकली मावा या मिलावटी सामान मिलेगा, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
-अनिल भारद्वाज, फूड इंस्पेक्टर

बजट पास फिर भी पार्क खस्ताहाल

IMG_0596
उदयपुर। लाखों का बजट पास होने के बावजूद गोवर्धनविलास क्षेत्र के वार्ड १९ का शिव मंदिर पार्क उजाड़ है। स्थानीय पार्षद की मनमर्जी और लापरवाही के चलते कॉलोनी के लोगों परेशान है। आरोप है कि शिव मंदिर पार्क के लिए निगम से लाखों का बजट पास हुआ, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।
कुछ काम नहीं हुआ: वार्ड 19 के विराटनगर स्थित पार्क के लिए नगर निगम से पार्षद ने लाखों का बजट पास करवा लिया है, लेकिन पार्क कि हालत खस्ताहाल हो रही है। पूरे पार्क में गंदगी और कचरे का ढेर लगा हुआ है। बच्चों के खेलने के लिए झूले, तो दूर अंदर जाने का रास्ता तक सही नहीं है। विकास के नाम पर स्थानीय पार्षद चंदा राव ने दिखावे के लिए सिर्फ एक ट्रेक बनवाया है, जिसकी टाइल्स उखड़ चुकी है। पार्क की एक दीवार पर प्लास्टर करवाया है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस पार्क पर लाखों का बजट पास होने के बाद भी विकास नहीं होता है, तो जरुर कहीं भ्रष्टाचार हुआ है।
भड़की पार्षद: क्रमददगारञ्ज ने जब स्थानीय पार्षद चंदा राव को पार्क में विकास नहीं होने की वजह पूछी, तो वे सरासर झूठ बोल गई कि वहां अभी भी काम चल रहा है और भड़क कर बोली कि आपको यही एक पार्क दिख रहा है क्या? मैंने वार्ड में और भी विकास के काम करवाए है। जब उनसे कहा गया कि वहां हाल में कोई काम नहीं चल रहा है और बजट पास होने के बाद भी कॉलोनी वासियों को यह उजाड़ पार्क ही देखने को मिल रहा है, तो पार्षद ने भड़कते हुए कहा कि आपको जो छापना हो छाप लो। इधर, उद्यान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची का भी कहना है कि बजट पास हुआ है, लेकिन काम क्यों नहीं हुआ है। यह जांच का विषय है। स्थिति साफ है कि पार्क का बजट पास हो चुका है। वर्क ऑर्डर निकल गए, लेकिन फिर भी काम नहीं हो रहा है, तो स्पष्ट है कि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार हुआ है।
: पार्क का बजट पास हो गया है, काम भी शुरू हुआ है, लेकिन स्थिति खराब क्यों है, मैं जांच करवाता हूं।
-सत्यनारायण मोची, अध्यक्ष, उद्यान समिति नगर निगम

कुंड में कूद युवती ने दी जान

0

12ch02
चित्तौडग़ढ़। दुर्ग स्थित फतहप्रकाश महल प्रांगण के पास बने भीमकोड़ी कुंड में कूदकर बुधवार दोपहर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए।
दुर्ग पर रहने वाली हंसा (18) पुत्री रतनलाल तेली बुधवार दोपहर करीब 12.45 बजे फतहप्रकाश महल प्रांगण के पास बने भीमकोड़ी कुंड की ओर बदहवास अवस्था में पहुंची और कुंड में कूद गई। यह नजारा देख रही एक महिला ने हंसा को आवाज भी दी, मगर तब तक देर हो चुकी थी। कुछ ही देर में इसका पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग कुंड पर इक_ा हो गए। शहर कोतवाल ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़, एएसआई शिवसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पूर्व पार्षद बालमुकुंद मालीवाल भी पहुंचे। दुर्ग पर रहने वाले फोटोग्राफर, गाइड व अन्य युवकों ने कुंड में युवती की तलाशी की कवायद शुरू की। नगर परिषद के गोताखोरों को भी बुलाया गया। इस बीच, दुर्ग निवासी मनोहर वैष्णव, अखिलेश, भूपेंद्र आदि तैरकर व बलाई की सहायता से कुंड में ढूंढने लगे। पवननाथ व मनोहरनाथ भी पानी में कूदे। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद दो बजे युवती के बाल बलाई में आ गए। इसके बाद पवननाथ व मनोहरनाथ समेत अन्य युवकों ने युवती के शव को बाहर निकाल लिया। डीएसपी कानसिंह भाटी ने भी मौका-मुआयना किया। शव को श्री सांवलियाजी सामान्य अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। युवती की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। युवती के मामा कैलाश तेली ने बताया कि हंसा की शादी गत वर्ष छोटीसादड़ी हुई थी। करीब महीने भर पहले ही वह ससुराल से पीहर आई थी। युवती के पिता रतनलाल कुंभानगर में एक फर्म पर काम करते हैं।

सटोरियों ने कहा- मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री

0

Gujarat's CM Modi wears traditional Indian turban as he waves to his supporters on second day of his fast in Ahmedabadनई दिल्ली। आम चुनाव की जंग में तमाम दल एक-दूसरे पर अभी निशाने ही साध रहे हैं, लेकिन सट्टा बाजार तो इस लड़ाई का फैसला भी कर चुका है। सट्टेबाजों का मानना है कि मई में नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे और एआईडीएमके की जयललिता जैसी सहयोगियों के दम पर एनडीए 272 का आंकड़ा पार कर लेगा। पंटर्स (सट्टा लगाने वाले) के गणित के मुताबिक, कांग्रेस 100 से कम सीटों पर सिमट सकती है।
देश के टॉप बुकमेकर्स (बुकीज) ने कल की देर शाम अपने दांव का खुलासा किया। उनके मुताबिक, बुरी से बुरी हालत में भी बीजेपी को 200 सीटें तो मिलेंगी ही और इस पर सट्टेबाजों ने 22 पैसे का दांव लगाया है। हालांकि 225 सीटों के टारगेट के लिए प्राइस 1.80 रुपए लगाई जा रही है। कुछ ऑपरेटर्स का मानना है कि बीजेपी 230-235 सीटें जीत सकती है, लेकिन इस रेंज पर कोई भी दांव नहीं लगा रहा है।
सट्टा कई संभावनाओं पर लगाया जाता है। इसमें आप यह दांव लगा सकते हैं कि बीजेपी 200 सीटें जीतेगी और अगर आपकी बात सही निकली, तो आपकी ओर से लगाए गए हर रुपए के लिए आपको 22 पैसे ज्यादा मिलेंगे। मसलन, अगर आपने एक लाख रुपए लगाए हों, तो आपको एक लाख 22 हजार रुपए मिलेंगे। माना जाता है कि अगर किसी बात पर लग रहे दांव में प्राइस कम हो, तो उस बात के सच होने की संभावना मजबूत होती है।
जिन ऑपरेटर्स से संवाददाता ने बात की, उन्होंने कहा कि 16 मई को मतदान पूरा होने तक उनका टर्नओवर 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकता है। बुकीज कांग्रेस के 85 सीटें जीतने की संभावना पर 1.60 रुपए देने को तैयार हैं। उनका मानना है कि कांग्रेस के लिए 75 सीटों से आगे बढऩा मुश्किल होगा और समूचा यूपीए 100-150 सीटों तक सिमट जाएगा। मोदी के पीएम बनने पर सट्टा लगाने वालों को हर रुपए के बदले 42 पैसे, जबकि राहुल गांधी के पीएम बनने पर दांव लगाने वालों को 6.50 रुपए मिलेंगे। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के पीएम बनने पर सट‌्टेबाजों को हर रुपये पर 11 रुपए मिलेंगे। ममता बनर्जी के पीएम बनने पर 16 रुपए का भाव चल रहा है। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के पीएम बनने की संभावना पर भाव 500 रुपए का है।