16 तोला सोना और एक लाख नकद चोरी

-शक्तिनगर में हुई चोरी की वारदात, शादी में गया था परिवार

photo1

उदयपुर। शक्तिनगर में बीती रात एक सूने मकान का ताला तोड़ कर चोर १६ तोला सोने के जेवरात व एक लाख नकद चुरा ले गए। इस दौरान मकान मालिक सहित पूरा परिवार सौ Èीट रोड पर एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात दो बजे जब पूरा परिवार लौटा तो चोरी का पता चला।
पुलिस के अनुसार शक्तिनगर निवासी गिरधारी पुत्र मूरलीधर डोडेजा सौ Èीट रोड पर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए रात दस बजे गया था। पीछे से चोरों ने मकान के मेनगेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसे चोरों ने अलमारी से १६ तोले सोने के जेवरात व एक लाख की नकदी चुरा ले गए। जब रात दो बजे गिरधारी डोडेजा परिवार के साथ लौटे, तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ है और मकान के अंदर का दरवाजा अंदर से बंद है। इस पर सभी लोग पिछले दरवाजे से अंदर घुसे और अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान बिखरा था और अलमारी का ताला टूटा था। सूचना मिलने पर आज सुबह सूरजपोल पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची। मौका मुआयना किया और गिरधारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

photo2

photo3

बारी घाट को कराया अतिक्रमण मुक्त

IMG_0343

IMG_0346

IMG_0366

IMG_0369-पूर्व में अतिक्रमण हटाते समय हुआ था पथराव, इसलिए तैनात किया गया पुलिस जाब्ता।
उदयपुर। नगर निगम ने आज अतिक्रमण निरोधी कार्रवाई करते हुए चांदपोल में बारी घाट पर बरसों पुराने अतिक्रमण को हटा दिया। कुछ दिन पहले यहां पर अतिक्रमण कार्रवाई करने गए नगर निगम के अधिकारियों पर अतिक्रमियों ने पथराव किया था, जिसकी वजह से आज भारी पुलिस जाब्ते के साथ यह कार्रवाई की गई।
चांदपोल दरवाजे के पास मनोहर कुमावत द्वारा शहर कोट और सड़क पर अतिक्रमण कर वहां घोड़ों का अस्तबल बनवा दिया गया था। दो महीने पूर्व जब नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने गए, तब स्थानीय वार्ड पार्षद गंगा राम ने मनोहर कुमावत से शपथ पत्र दिलवा दिया था कि 15 दिन में वह खुद ही अपना अस्तबल और अतिक्रमण हटा देगा, लेकिन दो महीने बाद भी स्थिति वैसी ही रही। कुछ दिन पूर्व जब नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो मनोहर कुमावत और घर की और महिलाओं ने नगर निगम अधिकारियों पर पथराव किया और वहां से बैरंग लौटा दिया। आज सुबह आठ बजे नगर निगम की राजस्व अधिकारी अनिता मित्तल, निरीक्षक नितेश भटनागर, नगर निगम डिप्टी जीवनसिंह, घंटाघर, हाथीपोल और अंबामाता के थानाधिकारी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता चांदपोल पहुंचा और कार्रवाई शुरू की तथा अतिक्रमण की हुई जगह से घोड़ो को हटाकर निर्माण और टिन-तप्पड़ हटाने की कार्रवाई शुरू की। वहां रखा सारा सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण करने वालों ने भारी पुलिस जाब्ते को देख कोई विरोध नहीं किया।
तीसरी मंजिल का निर्माण भी हटाया: मनोहर कुमावत ने पास ही बने अपने मकान की तीसरी मंजिल का काम भी शुरू कर दिया था तथा छत डालने की तैयारी कर ली थी। शंटिंग कर छत भरने के पटिये लगा दिए गए थे, जिसको आज नगर निगम ने हटा दिया। सारे पटिये और बल्लियां जब्त कर ली। साथ ही दीवारों को भी हटाने दिया गया।
बारी घाट जो पाट दिया गया: स्थानीय लोग बताते हैं कि जहां नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया, वहां कभी खूबसूरत घाट हुआ करता था, जो बारी घाट के नाम से जाना जाता है। कई सालों से यहां अतिक्रमण कर इस घाट पर जाने वाले सारे दरवाजे पाट दिए गए हैं। नगर के निकायों ने और जिला प्रशासन ने कभी इन घाटों को मुक्त करवाने के लिए ध्यान ही नहीं दिया और धीरे-धीरे पूरे घाट पर अतिक्रमण होता गया।

IMG_0372

IMG_0333

IMG_0336

IMG_0338

IMG_0342

गर्मी का पारा ४३ पार

IMG_0325

पिघलने लगा सड़कों का डमर
उदयपुर। गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। दिन और रात के बढ़ते तापमान ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिन में तो तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। धूप इतनी तेज है कि थोड़ी ही देर में त्वचा झुलसने लग जाती है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से अब रातों को भी गर्मी ने बेहाल कर रखा है। इधर, अस्पतालों में लू लगने से बीमार रोगियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के ऊपर रहने की संभावना है। कल का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री था, जबकि न्यूनतम पिछले दिनों की अपेक्षा चार डिग्री बढ़कर 28 डिग्री पर पहुंच गया। रातें इस वजह से अधिक गर्म रहने लगी है। चेतक चौराहे पर हिन्दुस्तान जिंक की तरÈ से लगाए गए तापमान मीटर का पैमाना मानें, तो कल दिन का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था। आज का तापमान भी अधिकतम अभी तक 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि गर्मी का प्रकोप देखते हुए माना जा सकता है कि दिन में अधिकतम तापमान जरूर 44 के आसपास रहता होगा। धूप की तेजी ने दिन में तो घर-ऑÈिस से बाहर निकालना दुर्भर कर रखा है।

अपनी गाड़ी सेफ़ रहनी चाहिए !

20140529_003208
उदयपुर। चित्र देखकर लग रहा होगा कि ये किसी पार्किंग स्थल का नजारा है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये है संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियोलोजी अस्पताल का नजारा। जहां हॉल में रात्रि के समय पुलिस वालें ने अपने वाहन खड़े कर देते है ताकि कम से कम उनकी गाडिय़ा तो सेÈ रहे, बाकी जाए भाड़ में। (लाल गोले में वाहनों पर लगे पुलिस चिह्न)। इस हॉल का उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन रात्रि विश्राम के लिए करते है। कमोबेश इसी तरह के हालात पूरे अस्पताल परिसर के है, जहां रात्रि के समय अंदर गाडियां पार्क कर दी जाती है।
Èोटो : भावेश जाट

राजस्थान बोर्ड 12वीं कला का परिणाम जारी, भूमिका शर्मा रही टॉपर

bser635022-05-2014-03-52-99Nकॉमर्स और साइंस वर्ग का परिणाम जारी करने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरूवार शाम 5 बजे कला(आर्टस) वर्ग का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। परीक्षा परिणाम 82.08 फीसदी रहा।

बारां जिले कीभूमिका शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया। चूरू जिले की चयनिका शर्मा और जोधपुर के मनीष परमार दूसरे पायदान पर रहे। टॉप-10 के 19 विद्याथियों में से 16 छात्राएं रही, जबकि केवल 3 छात्र ही इस सूची में अपनी जगह बना पाए। मेरिट लिस्ट में एक बार फिर निजी स्कूलों का दबदबा रहा। सरकारी स्कल के केवल 2 छात्र ही मेरिट में अपनी जगह बना पाए।

आर्टस वर्ग में इस साल 4 लाख 54 हजार 612 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही रिजल्टस डॉट पत्रिका डॉट कॉम, पत्रिका डॉट कॉम, राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम पर देखा जा सकता है। परिणाम देखने के लिए रोल नंबर डालने होंगे। परिणाम प्रदेश के शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने जारी किया।

इससे पहले साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ 8 मई को जारी किया गया था। साइंस का रिजल्ट 80.4 प्रतिशत जबकि कॉमर्स का 90.36 प्रतिशत रहा था।

मेरिट लिस्ट
नाम – प्रतिशत – रैंक
भूमिका शर्मा – 95 – 1
चयनिका शर्मा – 93.60 – 2
मनीष परमार – 93.60 – 2
माया मीना – 93.40 – 3
पृथ्वीराज सिंह मीणा – 93.40 – 3
सागरिका – 93 – 4
निशा यादव – 92.60 – 5
मंजू कुमारी सुथार – 92.40 – 6
शिल्पा मीणा – 92.40 – 6
आशिका माहेश्वरी – 92 – 7
कविता मीणा – 92 – 7
दीक्षा महला – 92 – 7
लच्छो शर्मा – 91.80 – 8
करिश्मा चौधरी – 91.80 – 8
कपिल पाराशर – 91.60 – 9
विजेता – 91.60 – 9
रूकसार- 91.60 – 9
गरिमा जांगिड़ – 91.60 – 9
शिवानी खंडेलवाल – 91.40 – 10

प्रताप के षोर्य एवं विरांगना पन्नाधाय के बलिदान को नमन

20140528_111820प्रताप जयंती समारोह के आयोजन।
उदयपुर, नगर निगम उदयपुर एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के द्वारा आयोजित वीर षिरोमणि महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती के चौथे दिन श्रीराम बजरंग सैना के कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुश्पांजली अर्पित कर याद किया गया। संस्थापक ख्यालीलाल रजक ने बताया कि पन्नाधाय का त्याग और अनुपम बलिदान, कर्तव्य और साहस के समक्ष पन्नाधाय ने ममता का त्याग किया और राजकुमार उदयसिंह के जीवन को बचा लिया। अपने पुत्र के प्राणों की बलि देकर वचन रक्षा में अपने पालित स्वामी पुत्र को बचाया ही नहीं बल्कि मेवाड़ का अधिपति भी बनाया। इस अवसर पर संभागिय प्रभारी नरेन्द्रसिंह कन्डा, जिलाध्यक्ष उमेष नागदा, ममता षर्मा, गौ रक्षा जिलाध्यक्ष नैनसिंह, मैवाराम खिचीं षान्तीलाल रजक क्षत्रिय महासभा के डॉ राजेन्द्रसिंह जगत, दिलीप सिंह बांसी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, महेन्द्रसिंह चौहान, प्रषान्त भण्डारी रमेष प्रजापत,एवं घनष्याम सिंह भीण्डर ने भी नमन किया।

20140528_182937प्रताप के षोर्य को नमन
विद्याप्रचारिणी सभा बी.एन. ऑल्ड बॉयज एसो. भूपाल नॉबल्स संस्थान की ओर से सहकारी उपभोक्ता भंडार प्रतापनगर परिसर स्थित प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिशेक कर उनके षोर्य को नमन किया,
अध्यक्ष मानसिंह चुण्डावत ने बताया कि महाराणा प्रताप अपराजेय पौरूश के प्रतीक थे, जर्रे-जर्रे को जिनके बुलन्द इरादों पर नाज है, यह एक ऐसा नाम है जिसके हिस्से में जख्मी और खुरेज हो चुकी मेवाड़ की धरती थी जबकि जुंबा पर एकलिंगजी का नाम था।
इस अवसर पर बी.एन. संस्थान के प्रबन्ध निदेषक निरंजन नारायणसिंह ने कहा कि प्रताप के चरित्र की विषेताएंे एवं नैतिक मूल्यों को अपना कर देष ओर समाज की भलाई करे तथा उनके आदर्षो को अपनाऐं। संरक्षक तेज सिंह बान्सी, मनोहर सिह कृणावत, केसर सिंह सारंगदेवोत, पदमसिंह पाखंड, नवलसिंह जूड़, तेजसिंह बांसी, प्रेमसिंह षक्तावत, रामसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह बांसी, डॉ राजेन्द्र सिंह जगत, कुन्दनसिंह मुरौली, कमलेन्द्रसिंह पंवार, षेर सिंह चौहान, चन्द्रवीरसिंह करेलिया,चन्द्रवीरसिंह दांतड़ा, राजदीपसिंह नेतावल सहित क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रताप को नमन किया।

आज के आयोजन
प्रताप जंयती के सात दिवसीय कार्यक्रम के पॉंचवें दिन गुरूवार को बजरंग सैना मेवाड़, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओमबन्ना सैवा संस्थान, प्रताप पूंजा षस्त्रकला देवाली के द्वारा चेटक सर्कल पर स्थित चेटक की प्रतिमा महा आरती एवं अखाड़ा प्रर्दषन षाम 6.00 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गा्रमीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जूनलाल मीणा, गा्रमीण विधायक फुलसिंह मीणा एवं तखतसिंह षक्तावत होगें।

शिल्पग्राम में तेराताल कार्यशाला ,कामड़ जाति के कलाकार आज करेंगे कला प्रदर्शन

Teratal_Danceउदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित ‘‘तेराताल नृत्य कार्यशाला’’ में प्रतिभागी कामड़ जाति के लोक कलाकारों द्वारा गुरूवार शाम शिल्पग्राम में कला प्रदर्शन यिा जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस आशय की जानकारी देते गुए बताया कि मेवाड़ तथा मारवाड़ के पाली क्षेत्र की कामड़ जाति के लोगो द्वारा बाबा रामदेव की उपासना में किये जाने वाले तेराताल नृत्य शैली में प्रदर्शनात्मक सुधार लाने तथा इस जाति की नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिये आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में 55 कलाकार व विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में लोक गायक महेशाराम चौतारे पर अपने सुरों की तान से युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। एक सुर एक लय में चौतारा बजाना तथा उसके साथ कंठ से सुरीले स्वरों से प्रस्तुति को बेहतर बनाने का गुर महेशाराम बखूबी खिा रहे हैं।
कामड़ जाति के ढोलक वादक जोश व उन्माद से भरपूर अपने उस्ताद मुश्ताक मांगणियार के साथ लयकारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनकी ताल पर बाल एवं युवा नर्तकियाँ मंजीरे बजा कर लयकारी के साथ संगत देने के साथ गायन का अभ्यास सुमित्रा कामड़ के मार्गदर्शन में कर रही हैं।
दशोरा ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षणरत बाल व युवा कलाकार गुरूवार शम 7.00 बजे शिल्पग्राम की चौपाल पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें गायन, वादन और नर्तन का सम्मिश्रण देखने को मिल सकेगा।

अवैध संबंधों का शूल, पति ने पहले दिया जहर, फिर पत्थर से कुचला

stoned-to-death635028-05-2014-01-37-99Nराजस्थान के जयपुर जिले के फागी थाना इलाके में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी को पहले तो जहर खिलाया इसके बाद पत्थर से कुचल दिया। पति-पत्नी के बीच हुई हाथापाई में युवक को भी चोट लगी, जिससे वह भी बेहोश हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर रात 10 बजे ग्रामीणों ने जगन्नाथपुरा में मांसी नदी के पास खेत में महिला का शव व युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना दी।

इस पर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल में मृतका की शिनाख्त ममता बैरवा (20) के रूप में हुई, जबकि घायल की पहचान राजू (22) पुत्र मदन बैरवा निवासी बैरवा की ढाणी, जगन्नाथपुरा के रूप में हुई। मृतका के पिता रमेश बैरवा निवासी बोकड़ावास ने राजू के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम करवाकर मृतका का शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि ममता का चेहरा कुचला हुआ था और लहुलुहान स्थिति में पड़ी थी, जबकि पास ही राजू बेहोश पड़ा था। राजू को फागी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर कर दिया।

यूं हुआ राजू पर शक
पुलिस ने एक बार तो इसे लूट का मामला मान लिया था, लेकिन मृतका के शरीर पर सभी गहने होने तथा एफएसएल की टीम व खोजी कुत्तों एवं थानाधिकारी, पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा व पुलिस उप-अधीक्षक सोहन राम विश्नोई ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए, तो शक की सुई राजू पर जा टिकी।

शादी से ही शुरू हो गई मौत की साजिश
राजू को होश में आने के बाद बुधवार सुबह पूछताछ के लिए फागी थाने लाया गया, जहां राजू से पुलिस अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की, तो वह टूट गया। राजू ने बताया कि उसकी सगाई पूर्व में बोकड़ावास में एक लड़की से हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उससे सगाई टूट गई। इसके बाद बोकाड़ावास गांव में ही 2 मई 2014 को ममता से उसकी शादी हुई थी। शादी के दिन उस लड़की का राजू के मोबाइल पर फोन आया था। इस कॉल को ममता ने रिसीव कर लिया, तो पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। राजू ने पुलिस को बताया कि ममता के पीहर बोकड़ावास में किसी अन्य युवक से संबंध थे। घटना के तीन दिन पहले ससुराल वालों ने दोसरा गांव निवासी उसके साडू व राजू को बोकड़वास गांव बुलाया था।

ससुराल में मौका नहीं मिला
पत्नी के व्यवहार से कंुठित राजू ग्राम निमेडा में एक दुकान से चूहे मारने की दवा (जिंक फॉस्फेट) की 10 ग्राम की पुडिया खरीदकर बोकड़ावास चला गया। वहां वह दो दिन रूका, लेकिन उसे पत्नी को जहर देने का मौका नहीं मिला। मंगलवार को मोटर साइकिल से ममता को लेकर फागी आ गया। यहां भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इस बीच ममता राजू की मोटरसाइकिल से दो बार उतर गई। दोनाें लड़ते-झगड़ते जगन्नाथपुरा गांव से एक किमी पहले राजू के खेत तक पहुंचे।

गुटखे में मिलाया जहर
यहां ममता लघुशंका के लिए रूकी। ममता गुटखा खाती थी। इसका लाभ उठाते हुए राजू ने गुटखेमें चूहे मारने की दवा मिलाक र ममता को खिला दिया। धीरे-धीरे जहर का असर हुआ और वह वहीं लुढ़क गई। इसके बाद राजू ने ममता के चेहरे पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। उसके बाद उसने ममता के शव को घसीटकर एलएनटी सड़क के पास ले आया। इससे पहले मारपीट में ममता ने भी बचाव में राजू के सिर पर पत्थर मारा, जिससे वह भी बेहोश हो गया।

करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में बॉबी देओल को मारा चांटा

imagesकाफी वक्त से लाइम-लाइट से दूर रहे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिर सुर्खियों में आ गए हैं। मुंबई के एक बार में सुरक्षा गार्ड ने बॉबी देओल को चांटा जड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना करण जौहर के बर्थ डे पार्टी की है। करण जौहर ने मुंबई के एक बार में जन्मदिन की पार्टी दी थी। बॉबी देओल भी पार्टी में पहुंचे। उन्होंने बहुत शराब पी ली थी। बॉबी देओल ने सुरक्षा गार्ड को और शराब लाने को कहा। इस पर सुरक्षा गार्ड और बॉबी देओल के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच सुरक्षा गार्ड ने बॉबी देओल को चांटा जड दिया।

इससे गुस्साए बॉबी देओल पार्टी छोड़कर चले गए। ऎसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टार को चांटा पड़ा है। बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान ने अपनी मित्र फराह खान के पति शिरीष कुंदर को चांटा जड़ दिया था। इसके बाद शाहरूख और फराह के रिश्तों में दरार आ गई थी।

कुल की रस्म के साथ सैयदी लुकमान जी साहब का उर्स सम्पन्न

saidi lukmani sahab ke urs smapan par majlis (1)उदयपुर, बोहरवाड़ी स्थित सैयदी लुकमान जी साहब के सालाना उर्स सोमवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों की तादाद में अकिदतमंदों ने शिरकत की। शाम को चादर-ए-जुलुस निकाला गया जो बोहरवाड़ी के विभिन्न मौहल्लों से होता हुआ सैयदी लुकमान जी साहब की दरगाह पर जाकर सम्पन्न हुआ जहां मजार शरीफ पर चादर पेश की गई और अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया बुधवार की सुबह दरगाह शरीफ में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें फातिहा पढ़ी गई और जाकरीनों ने लुकमान साहब द्वारा रचित कलाम और नसीहतों का पाठ किया। कुल की रस्म के आखिर में दुआएं मांगी गई और सलाम पढ़ी गयी। बाद में तबरूक बांटा गया। शाम मजलिस का आयोजन किया गया। जुलुस के साथ चादर शरीफ पेश की गई। जुलूस में दीनी तालीम स्कूल के बच्चे- सैयदी लुकमान जी साहब की नसीहतों की तख्तियां लिये चलें और विभिन्न पार्टियाँ उनके शान में कसीदें पढ़ते हुए चल रहे थे।
इसके अलावा समाज के सभी लोगों ने सामुहिक नियाज़ में भाग लिया।