अपनी जान के डर से सोहराबुद्दीन के भाई ने अमित शाह के खिलाफ याचिका वापस ली

0

rubabuddin_gujrat_fake_encounters_

2005 के सोहराबुद्दीन शेख़ फर्ज़ी मुठभेड़ मामले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को एक और राहत मिली है.

सोहराबुद्दीन शेख़ के भाई रूबाबुद्दीन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इस मामले से बरी किए जाने के ख़िलाफ़ अपनी याचिका स्वेच्छा से वापस ले ली है. रूबाबुद्दीन ने 2007 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कहा था कि गुजरात एटीएस की टीम ने सोहराबुद्दीन को फर्ज़ी मुठभेड़ में मार दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच गुजरात पुलिस को दे दी थी. गुजरात एटीएस की टीम ने नवंबर 2005 में सोहराबुद्दीन और उनकी पत्नी कौसर बी का कथित तौर पर हैदराबाद से सांगली जाते हुए रास्ते में अपहरण कर लिया था और गुजरात की राजधानी गांधीनगर के पास दोनों को फर्ज़ी मुठभेड़ में मार दिया था. गुजरात सरकार ने सीआईडी (क्राइम) को मामले की जांच सौंप दी थी. लेकिन ढिलाई की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी.

sohrabuddin_kauserbi

सीबीआई ने अमित शाह पर क़त्ल और आपराधिक साज़िश रचने के आरोप लगाकर उन्हें चार्जशीट में अभियुक्त नंबर 16 बनाया था. सीबीआई ने कहा था कि कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक़ मुठभेड़ के दौरान अमित शाह अन्य अभियुक्तों के साथ लगातार संपर्क में थे. लेकिन सुनवाई से पहले ही सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित शाह पर से आरोप हटा लिए थे. इसके ख़िलाफ़ सीबीआई ने तो अपील नहीं की थी लेकिन सोहराबुद्दीन के भाई रूबाबुद्दीन ने विरोध जताया था. रूबाबुद्दीन ने बीबीसी को बताया, ”जिस तरह मामले को चलाया गया वो काफ़ी अजीब था. मैं पिछले 10 साल से (शाह को) बरी करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ लड़ता रहा. लेकिन तबसे ही मैं डर में जी रहा हूं. मेरा परिवार और ज़िन्दगी दांव पर लगे हुए हैं. अगर मैंने ये याचिका वापस नहीं ली होती तो मेरी जान चली जाती.” पिछले महीने रूबाबुद्दीन ने अदालत को बताया कि वे याचिका वापस ले रहे हैं तो अदालत ने उन्हें विचार करने के लिए एक महीने का समय दिया था.

रूबाबुद्दीन ने कहा, “अभी मैं धमकी देने वाले लोगों के नाम नहीं बता सकता लेकिन जब समय आएगा तो मैं खुलासा करूंगा. मैंने अपने भाई को खो दिया है, अब मुझे अपने बच्चों और पत्नी के लिए डर लगता है. मेरे साथ कोई नहीं है इसलिए मैं डरा हुआ हूं और अकेले इस लड़ाई को नहीं लड़ सकता.” “मैं अदालत के बारे में कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मैं अब भी अदालत की इज़्ज़त करता हूं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मेरा फ़ोन हैक कर लिया गया है और उससे अंतरराष्ट्रीय कॉल किए जा रहे हैं, मुझे डर है कि मुझ पर विदेश में असामाजिक तत्वों से जुड़े होने के आरोप न लगाए जाएं.”

cbi_investigation_india

अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख़ के फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में जांच करने वाली एजेंसियों और अदालतों से राहत मिलती रही है. हालांकि आईएएस अफ़सर हर्ष मंदर ने भी अमित शाह को बरी करने के ख़िलाफ़ याचिका दायर की है जिस पर अगले हफ़्ते सुनवाई होनी है. हर्ष मंदर ने बीबीसी को बताया, “ऐसा बहुत ही कम हुआ होगा कि मामले की सुनवाई से पहले ही किसी पर से आरोप ही हटा लिए जाएं. मैं तो विश्वास ही नहीं कर पा रहा कि अदालत ने शाह को बरी कर दिया और सीबीआई ने अदालत के फ़ैसले को चुनौती नहीं दी.”मंदर ने कहा कि उन्हें दुख है कि 10 साल तक इस लड़ाई को लड़ने के बाद रूबाबुद्दीन को अपनी याचिका वापस लेनी पड़ रही है. हर्ष मंदर ने कहा कि वो अपनी याचिका वापस नहीं लेंगे.

सोजन्य – बीबीसी हिंदी 

सवीना में युवक की दिन दहाड़े चाक़ू मार कर ह्त्या

मृतक अहमद
मृतक अहमद

उदयपुर। जमीन विवाद में पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के सविना स्थित बरकत कॉलोनी निवासी अहमद ने अमल का कांटा निवासी प्रोपर्टी डीलर अमान से एक प्लॉट क्रय किया था। जिसको अमान ने यूआईटी कन्वर्ट करवा कर देने का वादा किया था। अहमद ने प्लॉट की कुछ राशि अमान को दे दी थी परंतु कुछ राशि कनवरसेशन के बाद देने को कहा था। इस संबंध में दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इससे पहले भी अमान ने अहमद को जान से मारने की धमकी दी थी। आज दोपहर करीब 12.30 अमान सविना बरकत कॉलोनी स्थित अहमद के मकान पर पहुंचा और दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर फिर विवाद हो गया। आवेश में आकर अमान ने अहमद ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में अहमद (32) के सीने व पेट में चोंटे लगी जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनवाकर शव को एमबी चिकित्सालय की मुर्दाकोठारी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मुर्दाकोठरी के बाहर परिजनों एवं परिचितों की भीड़ जमा हो गई।

20151124042849

 

घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, डिप्टी रानू शर्मा, थानाधिकारी महिपाल सिंह, राजेश शर्मा, रतन चावला भी मोर्चरी पहुंचे। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार अमान ने पुलिस को आत्म समर्पण कर दिया है। हालाँकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है।

 

20151124042854

युवा मोर्चा की कार्यकारणी पर भाजपा में मची रार

BJP

उदयपुर। युवामोर्चा अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने मेवाड़ में भाजपा के आधार स्तम्भ गृह सेवक गुलाबचंद कटारिया ( भाईसाहब ) की मर्जी को भी दरकिनार कर युवामोर्चा की नयी कार्यकारणी की घोषणा करदी। कार्यकारणी की घोषणा को लेकर शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता नाराज है, तो कुछ का मानना है कि यह युवा मोर्चा अध्यक्ष की अपनी मनमर्जी और मनमानी की है। यहां तक कि युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने पार्टी की परम्परा का भी निर्वहन नहीं किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता ही नहीं भाईसाहब द्वारा किया गया संशोधन भी कार्यकारणी में नहीं किया और जिलाध्यक्ष की स्वीकृति के बिना युवा मोर्चा की कार्यकारणी की घोषणा कर दी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव निर्वाचित अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा कर कर दी लेकिन इस कार्यकारणी पर भाजपा जिलाध्यक्ष व् प्रभारी के हस्ताक्षर नहीं है। पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कार्यकारणी की सूचि और उसके प्रकाशित करने के तरीके को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है। वही युवा मोर्चा के प्रभारी मनोहर चोधरी का कहना है कि युवा मोर्चा अध्यक्ष ने अपनी मनमर्जी की है। भाईसाहब के आदेश होने के बावजूद भी सूचि में संशोधन नहीं किया गया।
तो क्या भाईसाहब के आदेश की अवहेलना हुई ? :
युवा मोर्चा के प्रभारी मनोहर चौधरी की माने तो उनके कहे अनुसार युवा मोर्चा के अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने गुलाबचंद कटारिया की मर्जी की भी अवहेलना की उनकी मर्जी को भी नज़रंदाज़ किया है। मोर्चा प्रभारी मनोहर चोधरी का कहना है कि गजेन्द्र भंडारी ने कार्यकारणी की जो सूचि पहले बताई थी उसकी चर्चा के बाद उसमे कुछ संशोधन करने थे संगठन के कुछ मुख्य कार्यकर्ताओं को जोड़ना था। ये मर्जी गृह सेवक गुलाबचंद कटारिया की भी थी। गजेन्द्र भंडारी को इस बारे में बता भी दिया था लेकिन भंडारी ने सूचि को प्रकाशित करने के पहले बिना स्वीकृति बिना संशोधन के अपनी मनमानी की और कार्यकारणी घोषित करदी। चोधरी के इस बयान के बाद माना जारहा है कि गजेन्द्र भंडारी ने भाईसाहब की मर्जी को दरकिनार कर दिया।
अब खुद चलाओ युवा मोर्चा :
“खुद ने कार्यकारणी की सूची बनाई, खुद ने ही स्वीकृति लेली और खुद ही प्रकाशित कर ली तो अब अच्छा है काम भी खुद को ही करना है, खुद ही काम करना हमारी शुभकामना है ” ये व्यंग भरा वाक्य शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का है, जो उन्होंने युवा मोर्चा के अध्य्किश गजेन्द्र भंडारी के लिए कहा है। इधर प्रभारी मनोहर चोधरी भी एक तरह से नाखुश है कि युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कार्यकारणी की सूचि में जो संशोधन करने को कहे थे नहीं किये और अपनी मनमर्जी चलाते हुए सूचि की घोषणा कर दी। इसे में युवा मोर्चा अध्यक्ष एक तरह से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से कट गए है और अब संगठन में उनका भारी विरोध भी नज़र आरहा है। इसका असर युवा मोर्चा के होने वाले कार्यक्रमों में भी देखा जासकता है। मना जाता है की भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है और हर कार्यक्रम में और चुनाव में मोर्चा की अहम् भूमिका होती है।

कहाँ हुई गड़बड़ और क्या हुई मनमानी :
युवामोर्चा अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने कार्यकारणी को लेकर पूर्व में एक बार जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट से चर्चा की और कहा की इसकी स्वीकृति भाईसाहब से भी लेली गयी है। जिलाध्यक्ष भट्ट ने कहा ठीक है अगर एसा है तो एक बार प्रभारी से चर्चा कर ले, प्रभारी मनोहर चोधरी को भी लिस्ट बता दी जिसको बाद मे प्रभारी ने कहा की भाईसाहब और जिलाध्यक्ष की भी मर्जी है कि कुछ संशोधन किया जाए। लेकिन युवा मोर्चा ने संशोशन नहीं करते हुए बिना जिलाध्यक्ष और प्रभारी के हस्ताक्षर किये सीधे ही कार्यकारणी की घोषणा कर दी। अब इस पर भाजपा के पदाधिकारियों और युवामोर्चा अध्यक्ष के बिच कुश्ती शुरू हो गयी है।

यह है कार्यकारणी : युवा मोर्चा के अध्यक्ष गजेन्द्र भडारी द्वारा घोषित कार्यकारणी में उपाध्यक्ष जितेन्द्र मारू, सोहनसिंह खरबड़, कमलेश प्रजापत, हेमन्त दया, शंकर डांगी, विरेन्द्रसिंह सिसोदिया।
जिला मंत्री के पद पर सन्नी पोखरना, विजय दलाल, ओम पारिख, सतीश शर्मा, शंकर पटेल (खरबड़िया) और जय निमावत। कार्यालय मंत्री के लिए शेखर वैष्णव। कोषाध्यक्ष संतोष चांदवानी, प्रचार प्रसार मंत्री जितेन्द्र वर्मा और प्रवक्ता कमलेश दया को नियुक्त किया गया है।

इनका कहना

सूचि लेकर गजेन्द्र भंडारी मेरे पास आये थे और गुलाबजी भाईसाहब का नाम लेकर कहा था कि उनकी भी स्वीकृति है जिस पर मेने युवा मोर्चा से चर्चा कर कुछ संशोधन के लिए कहा था लेकिन उन्होंने एसा नहीं किया इस बात को लेकर मेरी उनसे नाराज़गी है। बाकी तो काम उनको करना है उनकी कार्यकारणी है जैसा चाहें करें। दिनेश भट्ट, शहर जिलाध्यक्ष भाजपा

युवा मोर्चा अध्यक्ष मेरे पार आये थे लेकिन उन्हें जिन संशोधन के लिए कहा था जिसमे जिलाध्यक्ष और गुलाबजी भाईसाहब की भी मर्जी थी एसा उन्होंने नहीं किया और सीधे बिना सूचना के कार्यकारणी की घोषणा कर दी। मनोहर चोधरी , प्रभारी भ ज यु मो

मेने जिलाध्यक्ष और प्रभारी दोनों से स्वीकृति ली है दोनों से चर्चा की है। क्यूँ कि काफी देर हो गयी है और युवा मोर्चा के काम भी करने है इसके लिए टीम की जरूरत होती है इसलिए घोषणा जरूरी थी। कार्यकारणी में सभी को तो ले नहीं सकते कोई ना कोई रह ही जाता है। शत प्रतिशत तो किसी की भी सही नहीं होती। गजेन्द्र भंडारी युवा मोर्चा अध्यक्ष

आगामी 6 मार्च 2016 को होगा 34वां महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह

आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर
34th MMFAA Logoउदयपुर। विश्व, देश, राज्य व अंचल स्तर पर समाज सेवा, विज्ञान, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने के संबंध में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन उदयपुर ने विभूतियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आगामी 6 मार्च 2016, रविवार को होने वाले 34वें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह में फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ विभूतियों को सम्मानित करेंगे। सम्मान के तहत प्रविष्टियां 30 नवंबर 2015 तक आमंत्रित की गई है। फाउण्डेशन इससे पूर्व अपने 33वें सम्मान समारोह तक 4090 विभूतियों का सम्मान कर चुका है।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा आयोजित 34वें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि सम्मानों के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र फाउंडेशन की वेबसाइट www.eternalmewar.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र नि:शुल्क सिटी पैलेस उदयपुर के बड़ी पोल स्थित काउंटर से प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं

ओम बन्ना की पुण्य तिथि पर विराट भजन संध्या

downloadउदयपुर । श्री ओम बन्ना की पुण्य तिथि 24 नवम्बर को बलीचा धाम स्थित गाधी पर भव्य आयोजन किया गया। सुबह महाआरती, शाम केा भजन संध्या तथा भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान के आर.पी. सिंह आंकवा ने बताया कि अेाम बन्ना की पुण्य तिथि पर विराट भजन संध्या में जोधपुर, जयपुर, डुंगरपुर, बांसवाडा, अजमेर, चितोडगढ, भीलवाडा, आबूरोड, पाली से भी भक्तगण बस द्वारा पहुंचेगे। इस हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था भी की गई थी।
गादी पर होगी चार मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा:- आरपी सिंह आकंवा ने बताया कि ओम बन्ना की गादी पर चार मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गयी जिसमें महादेव, राधे कृष्ण, हनुमान व राम दरबार शामिल थी। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद जी व मेवाड महामण्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री व अन्य पंडितों का भी सानिध्य रहेगा।

शहर के आस-पास खेती बचाने से शहर बनेगा स्मार्ट

IMG_8381

उदयपुर। देश में एक समग्र वेस्ट वाटर पॉलिसी की जरूरत है। उदयपुर सहित देश का एक बड़ा हिस्सा सेप्टिक टैंक का उपयोग कर रहा है। लेकिन सेप्टिक टैंक के मलबे व निकलने वाले पानी (सेप्टज) के प्रबंधन पर फोकस नहीं है। गन्दे पानी में उपस्थित जीवाणु सब्जियों के माध्यम से मानव स्वास्थ्य को गंभीर संकट पहुँचा रहे हैं। ऐसे में नीति व नियमों से लेकर उपयुक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना तथा नागरिकों व अधिकारियों की समझ बढ़ाना जरूरी है। शहरीकरण ने खेती योग्य जमीन को नष्ट किया है, जबकि शहर के आस-पास खेती शहर को वास्तविक मायनों में स्मार्ट बनाते है। इन्हीं सब चर्चाओं के साथ सोमवार को विद्या भवन पॉलिटेक्निक में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।
कार्यषाला का आयोजन महाराणा प्रताप कृषि विष्वविद्यालय, वोलकेम इण्डिया लिमिटेड, वेस्टर्न सिडनी यूनिवरसिटी, सी.एस.आई.आर.ओ. आस्ट्रेलिया द्वारा क्रोफर्ड फण्ड के सहयोग से किया जा रहा है। उद्घाटन करते हुए मेयर चन्द्र सिंह कोठारी ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यशाला के उदयपुर में आयोजन से शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद मिलेगी। मेयर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रयासों में उदयपुर के नागरिकों की भागीदारी अभूतपूर्व है। अध्यक्षता विद्या भवन के अध्यक्ष अजय मेहता ने की।

“राजू राठौड़” ने बच्चों के साथ की धमाल

Love 3

उदयपुर। देवी अन्नपूर्णा उच्च प्राथमिक विद्यालय में ‘‘राजु राठौड़’’ राजस्थान फिल्म के हीरो, श्री अरविंद राठौड़ निदेशक श्री प्रकाश जी टांक, सुनिल जी कुमावत, निदेशक श्री हितेश सोलंकी ने बच्चो के बीच आकर, प्रार्थना सभा, राष्ट भक्ति गीत व राजस्थानी गीतों का रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यालय के भैया/बहनों ने राजस्थानी हिरो का स्वागत किया और राजू राठौड़ की फिल्म के गीतों से भरी एमपी थ्री सीडी का विमोचन किया एवं इस अवसर पर राजस्थानी हिरो ने गरीब बच्चों के बीच में आकर बहुत खुशी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि जब भी मुझे विद्यालय परिवार बुलायेगा मैं आ जाऊंगा। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक दिनेश भट्, पार्षद नानालाल वया, लवदेव बागड़ी, प्रवीण मारवाड़ी, बलवंत काबरा, विजयलक्ष्मी कुमावत, राजेश सोनी, हिमांशु भट् उपस्थित थे। स्वागत विद्यालय परिवार प्रधानाचार्य श्रीमती उषा जी वर्मा व कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर जी चौधरी ने किया।

उदयपुर में रोजगार सहायता शिविर 24 को

final_image4उदयपुर। रोजगार कार्यालय परिसर उदयपुर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 24 नवम्बर को किया जा रहा हैं। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सहायक निदेशक (रोजगार) प्रेमाराम ने बताया कि शिविर में रोजगार प्रशिक्षण एवं प्रतियोगी परीक्षा आदि विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। इच्छुक आशार्थी अपने सीनियर सैकण्डरी, स्नातक आदि समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं। शिविर का समय 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा।

कांग्रेस के असलम शेख का स्वागत

IMG-20151123-WA0010

 

उदयपुर। मुम्बई के मालाड क्षेत्र के विधायक एवं मुम्बई काँग्रेस कमेटी के महामंत्री असलम शेख का डबोक हवाई अड्डे पहुँचने पर काँग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा मेवाड़ी पागड़ी अवाम माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष उदयपुर नगर निगम दिनेश श्रीमाली ने बताया की असलम शेख के उदयपुर पहुँचने पर डबोक हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गयाए स्वागत करने वालो में प्रवक्ता फिरोज अहमद शेखए जगदीश पालीवालए रितुराज शर्माए सतीश लौहारए तरुण भटनागरए मुकेश बड़गुर्जरए भूषण प्रकाश श्रीमालीए आशीष पालीवालए भानु गुर्जरए रोहित पालीवालए मुकेश सेनए शादाब खानए शेलेन्द्र गावरीए भरत अग्रवालए शाहबाज़ खान आदि उपस्थित रहे ।
इस दौरान उदयपुर में राजनीतिक स्थिति तथा काँग्रेस संगठन के बारे में जानकारी ली ।

हैवानियत की पराकाष्ठा और गैर इस्लामी है आतंकवाद – असरार अहमद खान

0

asrar ahmad khanअजमेर। इस्लामिक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस द्वारा पेरिस पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत में मुसलमानों के सबसे बडे़ धर्म स्थल सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन की दरगाह कमेटी के सदर असरार अहमद खान ने कहा कि इस क्रूरता की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी लोगों के खड़े होने का समय आ गया है। इसे खत्म करने के लिए लोग व्यावहारिक उपाय आजमाएं।

दरगाह कमेटी के सदर ने शनिवार को जारी एक ब्यान में कहा कि हमला हैवानियत की पराकाष्ठा और गैर इस्लामी है। इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है क्योकि ख्वाजा साहब ने सूफिज्म के माध्यम से इन्सानियत भाईचारे और मानवता का संदेष दिया जो इस्लाम का मूल सिद्धांत है और इसके बिलकुल विपरित आईएसआईएस आतंक फैलाकर इस्लाम की गलत तस्वीर पेष करने का षडयंत्र रच रहा है दरगाह कमेटी इस प्रकार के कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती हैं।

असरार खान ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों को आतंकवादी और चरमपंथी तत्वों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। ये तत्व मानवता और इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस्लाम के बारे में व्यापक समझ और कुरान की शिक्षाओं की गलत व्याख्या से बचाने की जरूरत है। दुनिया भर में आतंकवाद और चरमपंथ की चुनौतियों से मुकाबले के लिए इमामों, धार्मिक नेताओं और अन्य विद्वानों को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

उन्होने कहा कि आतंकावादियों ने ऐसे लोगों को मारा गया है जो बिल्कुल निर्दोष थे। आईएस को इजरायल और अमेरिका ने बढ़ावा दिया है। सभी देश मिलकर आईएस की मदद बंद करने का दबाव बनाएं। उन्होने कहा कि इस्लामिक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के जुल्मों से पीड़ीत सीरियाई मुस्लिम यूरोपीय देशों में शरण ले रहे हैं। यह आतंकी हमला उन मजलूमों के लिए यूरोप के देशों के दरवाजे बंद करने की साजिश हो सकती है।