शहीद निम्ब सिंह की देह सम्मान के साथ उदयपुर पहुची, राजसमंद तक रास्ते भर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़।

0

09033a6a-34bd-4965-83a7-df2bc89c9a0fउदयपुर। कश्मीर के उरी स्थित सेना के हैडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए राजसमंद जिले राजस्थान की माटी के सपूत हवलदार निम्ब सिंह रावत शव सोमवार को दिन में करीब 4.20 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर वायु सेना के विशेष विमान से पुरे सम्मान के साथ लाया गया। एयरपोर्ट पर सैनिकों ने राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के परिजन भी डबोक एयरपोर्ट पर पहुचे थे जिनकी आंखें छलछला आईं। एक भाई ताबूत से लिपट कर फफक पड़ा तो दूसरे ने उसे संभाला। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने पैर छूकर शहीद को नमन किया।
उरी के आतंकी हमले में शहीद हुए निम्ब सिंह रावत का शव उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर सेना के जवानों द्वारा सम्मान के साथ उतारा गया । इस दौरान जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता,एएसपी ग्रामीण चंद्रशील ठाकुर,महापौर चन्द्र सिंह कोठारी सहित पुलिस और सेना के जवानों द्वारा पुष्पचक्र भेट कर श्रद्धांजलि दी गयी । एयर पोर्ट पर परिजनों सहित हर एक की आँखे नम थी। निम्ब सिंह के भाई का सब्र का बाँध टूट पड़ा तो तिरंगे में लिपटी निम्ब सिंह की देह से लिपट कर रो पड़ा दूसरे भाई और अन्य परिजनों ने उसको सम्भाला।
इस दौरान शहीद के परिजन लिम्बा सिंह के पार्थिव शव को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए । सेना के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान देने के बाद अमर शहीद लिम्बा सिंह के शव को सेना द्वारा उनके पैतृक गांव राजवा के लिए रवाना किया गया । लिम्बा सिंह का शव सोमवार रात करीब 9 बजे राजसमन्द के भीम पहुचा जहा सैनिक विश्राम गृह में उनके शव को रखा गया । इसके पश्चात कल सुबह उनके शव को उनके पैतृक गांव राजवा ले जाया जाएगा जहा उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा ।
अमर शहीद नीम्बा सिंह की पार्थिव देह के उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद नीबा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रास्ते भर में लोगो का जमावाडा लगा हुआ है  । दरअसल नीम्बा सिंह के शव को सेना द्वारा सम्मान के साथ सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव राजवा के लिए ले जाया जा रहा है । इस दौरान नीम्बा सिंह के शव के अंतिम दर्शन करने के लिए रास्ते भर में लोगो का मजमा लगा हुआ है । यही नहीं मावली कस्बे से जब अमर शहीद नीम्बा सिंह का शव गुजरा तो वहाँ बड़ी तादाद में लोग इक्कठे हो गए और पुष्प अर्पित कर अपने जाबाज़ सिपाही को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस दौरान वहाँ मोजुद् सैकड़ो लोगो ने नीम्बा सिंह अमर रहे के नारे भी लगाये ।

समानता के हक़ के लिए युवाओं ने भरी हुंकार

raili
उदयपुर १६ सितंबर ( का स ) यूपीएससी की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग की अधीकतम आयु ३२ वर्ष से २६ वर्ष किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को सभी समाजों के युवाओं ने हुंकार भरी और भारी विरोध जताते हुए सम्मान्य वर्ग एकता मंच के तत्वावधान में रैली निकाली जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। विरोध में सामान्य वर्ग के करीब ५० से अधिक समाजों के संगठनों के प्रतिनिधि और युवा मोजूद थे।
यूपीएससी की परीक्षा में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की अधिकतम आयु सीमा ३२ वर्ष से घटा कर २६ वर्ष किये जाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव के विरोध में सामान्य वर्ग के सभी समाज एक जुट हो गए और आज विरोध में रैली का आयोजन किया। सामान्य वर्ग एकता मंच की अधिकार रैली शुक्रवार सुबह 9 बजे टाउन हॉल प्रांगण से निकली। इस रैली में संभाग भर के सभी वर्गों के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। टाउन हाल से राली सूरजपोल बापूबाजार होते हुए देहलीगेट और फिर जिला कलेक्ट्री पहुची।  रास्ते में युवाओं ने सरकार के विरोध में जबर्दस्त नारे बाजी की। रैली के मार्ग में आने वाली कई दुकानों को भी युवाओं द्वारा बंद करवाया गया।  हालाकिं राली में मोजूद गणमान्य लोगों ने खेद प्रकट कर दुकाने वापस खुलवा दी। मंच के कई सदस्यों ने शहर के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को भी बंद करवाया और कोचिंग सेंटर को भी बंद करवाया गया। जिला कलक्ट्री पर पहुचने के बाद युवाओं ने जम कर नारे बाजी की और प्रदर्शन किया।  रैली में मोजूद समाज के प्रतिनिधियों ने  कहा कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 32 से घटाकर 26 वर्ष करने का प्रस्ताव भारतीय संविधान में निहित समानता व समान अवसरों के अधिकारों का हनन है।  उन्होंने कहा कि यूपीएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयु सीमा सभी वर्गों के लिए एक समान की जाए और इन परीक्षाओं के लिए सभी वर्गों का शुल्क भी एक समान हो। इस रैली के माध्यम से बासवान कमेटी की ओर से दिए गए प्रस्ताव का विरोध किया गया है।
इसके बाद एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। इस आयोजन में शहर के 50 से अधिक संगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंच के संयोजक ब्रिगेडियर रणशेर सिंह राणावत एवं कर्नल जीएल पानेरी, कृष्णपालसिंह चुण्डावत, राजकुमार फत्तावत, दिलीप सुराणा, महेंद्र तलेसरा आदि कई समाजों के लोग उपस्थित थे।
असमानता के खिलाफ करनी सेना करेगी आन्दोलन
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शुक्रवार को करणी सेना की बैठक में बताया कि करणी सेना पूरे प्रदेश में सर्व समाज को साथ में लेकर सामान्य वर्ग  के साथ असमानता के खिलाफ आन्दोलन करेगी । जिसकी शुरूआत जयपुर में धरने, प्रदर्शन तथा रैली द्वारा शीघ्र की जायेगी । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह टांक, सम्भाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाटिया, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राठौड, भूपेन्द्र सिंह भीमडीयास, कृष्णपाल सिंह सहित करणी सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्वाइन फ्लू: मेडिकल टीम ने घर-घर किया इलाज

l_swine-flu-1473258380सलूंबर. तहसील क्षेत्र के बामनिया गांव में राणावतवाड़ा में स्वाइन फ्लू से युवक की मौत के बाद मेडिकल टीम मंगलवार को दूसरे दिन भी गांव में पहुंची व घर-घर रोगियों का इलाज कर दवाइयां वितरित की।

पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुंवर राठौड़ तथा मेडिकल टीम में एएनएम मायादेवी, चन्द्रकला बाहेती, रेखा गर्ग ने करीब 30 घरों में विजिट कर जुकाम, चोटग्रस्त सहित सामान्य बीमार लोगों की जांच कर दवाइयां दी। 127 रक्त पट्टिका बनाई गई।

इधर बीसीएमओ डॉ. गजानन गुप्ता, का कहना है कि राणावतवाड़ा में चिकित्सकीय टीम दूसरे दिन भी जांच के लिए पहुंची। गम्भीर रोगी नहीं पाए गए। सामान्य बीमारी से ग्रसित लोगों को दवाइयां वितरित की गईं।

IPhone-7 और IPhone-7 Plus की ये 10 खूबियां आपको बना लेंगी अपना दीवाना

  • iphone_7_plus_release_date_rumours_800home_thumb800अमरीका में आईफोन 7 की कीमत 43 हजार 132 रूपए और आर्इफोन7 प्लस की कीमत लगभग 49 हजार 779 रूपए रखी गई है। हालांकि भारत में इन दोनों आर्इफोन की कीमत यूएस से अलग होगी। माना जा रहा है कि भारत में यह लगभग 60 हजार रूपए से शुरू होगी।
  • एपल ने आईफोन 7 आैर बड़ी स्क्रीन वाला आर्इफोन7 प्लस स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन बेहद पॅावरफुल आैर अत्याधुिक फीचर्स से लैस हैं। एपल ने अभी इनको यूएस में लॅान्च किया है, भारत में इनकी 9 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी और 7 अक्टूबर से डिलिवरी शुरू होगी।अमरीका में आईफोन 7 की कीमत 43 हजार 132 रूपए और आर्इफोन7 प्लस की कीमत लगभग 49 हजार 779 रूपए रखी गई है। हालांकि भारत में इन दोनों आर्इफोन की कीमत यूएस से अलग होगी। माना जा रहा है कि भारत में यह लगभग 60 हजार रूपए से शुरू होगी।

    आइए जानते हैं दोनों आर्इफोन की 10 खास बातें जो किसी को भी इनका दीवाना बनाने के लिए काफी है।

    – 7वीं जनरेशन का आईफोन जिसमें ग्लास-मैटल बॉडी तथा सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है।

    – यह आईफोन 6एस की तुलना में 40 गुणा फास्ट तथा ऑरिजनल आईफोन से 120 से 240 गुना तेज है।

    – आईफोन 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल डीएसएलआर क्वालिटी वाला कैमरा दिया गया है। इन दोनों ही हैंडसेट्स में 7 एमपी फ्रंट कैमरा दियाा गया है।

    – पहली बार आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

    – आईफोन 7 में होम बटन भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब एपल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। इसका मतलब यह है कि यूजर को इसे क्लिक करने की बजाए जोर से प्रेस करना होगा।

    – एपल आईफोन 7 तथा 7 प्लस को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6एस के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी।

    – ब्लैक थीम में नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। इसका मतलब आईफोन 7 कुल 5 कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।

    – आईफोन 7 को 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरियंट में लाया गया है।

    – आईफोन 7और 7प्लस में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया गया है जिसके जरिए हेडफोन लगाया जा सकता है। नए वर्जन में ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है।

    – दोनों ही आईफोन में ए10 फ्यूजन चिपसेट दिया गया है तथा लेटेस्ट ओएस आईओएस10 पर काम करते हैं।

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नया मेहमान

l_l_White_tiger_high_contrast-1472798422-1473152065उदयपुर.सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में नए मेहमान सफेद बाघ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। वन विभाग ने यह संभावना जताई है कि 15 दिन में सफेद बाघ चेन्नई से उदयपुर पहुंच जाएगा।

केन्द्रीय जंतुआलय प्राधिकरण,नई दिल्ली के इस संबंध में आदेश की प्रति सोमवार को उप वन संरक्षक (वन्यजीव) कार्यालय में पहुंच गई। स्थानीय वन अधिकारी इसे चेन्नई से लाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

 पहले जोधपुर व जयपुर जंतुआलय से भेडिय़ा चेन्नई ले जाया जाएगा। इसके बदले वहां से सफेद बाघ लाया जाएगा। उप वन संरक्षक टी. मोहनराज के अनुसार आदेश मिल गया है और अब हमारा प्रयास रहेगा कि 15 दिन में सफेद बाघ को उदयपुर ले आएंगे।

घुट-घुट कर जीने को मजबूर….रूकमा

  • l_DK06SRD07-1473155137प्रशासन ने गरीब महिला को किया नजरअंदाज, दोनों आंखों से कभी देख पाएगी कौंध रहा सवाल
  • सराडा,गरीबी के चलते रुकमा मुंह छिपाकर घुट घुट कर जीवन यापन कर रही है पर उसकी मदद को न तो स्वयंसेवी संस्थाएं और न ही प्रशासन आगे आ रहा है। सराड़ा उपखण्ड से मात्र 10 किमी दूर बलुआ ग्राम पंचायत के उदई हर फ ले मे निवासी रुकमा मीणा पत्नी रामा मीणा की बचपन में आंख पर गांठ हो गई। उसके माता-पिता ने सराड़ा व झाड़ोल अस्पताल में इलाज करवाया पर चिकित्सकों ने केवल कागजी कार्रवाई कर वापस भेज दिया।
  •  विवाह के बाद पति ने अपने स्तर पर सराड़ा तक प्रयास किया परन्तु हर जगह गरीबी बाधक बन गई और इलाज नहीं हो पाने से आज रुकमा की एक आंख लगभग पूरी खत्म हो गई है। करीब 2 किलो से ज्यादा की गांठ लटक रही है जिसके चलते उस गरीब महिला का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।यही नहीं घूंघट की आड़ से घुट घुट कर जी रही रुकमा को बार बार एक ही सवाल कौंध रही है कि क्या वह कभी दोनों आंख से देख पाएगी  या नहीं?
  • प्रशासन की नजरअंदाजी 

    उस गरीब आदिवासी महिला के साथ भगवान के साथ साथ प्रशासन भी मजाक करता नजर आ रहा है । प्रशासन की ओर से आज तक कोई सहायता नहीं मिली है। पेंंशन का आवेदन करने के बावजूद उसे सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। रुकमा मीणा के परिवार की हालत भी दयनीय है। कच्ची झोपड़ी में वह पति व बच्चों के साथ रह रही है ।

    दिखवाएंगे मामला 

    बीमारी से ग्रस्त लोगों को तत्काल पेंशन सहित अन्य राजकीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।  इस मामले को दिखवाऊंगा।

    मोहकम सिंह, तहसीलदार व कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी, सराड़ा

3-4 भालुओं ने किया हमला, आंख बाहर निकाल ली

18_1473117269कुंभलगढ़.परशुराम महादेव सड़क मार्ग हंजावास के पास सोमवार की सुबह एक रामदेवरा जातरू पर 3-4 भालुओं ने हमला कर दिया, जिसे मवेशी लेकर जा रहे पशुपालकों ने छुड़ाया और लहूलुहान हालात में उसे सादड़ी अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालात में उदयपुर महाराणा भूपाल अस्पताल रैफर किया जहां।
सूचना पर पुलिस और वनकर्मियों ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। सादड़ी पुलिस थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि मोरवज थाना जावज नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी जोरसिंह बंजारा (30) पुत्र मानसिंह बंजारा अपने परिवार के 7-8 जन सहित एक मारुती वेन में रामदेवरा दर्शन को निकला सोमवार को यह सभी परशुराम महादेव के दर्शनार्थ जा रहे थे।
सोमवार सुबह 8 बजे जोरसिंह बंजारा मोरों की नाल बहती नदी से सटी पर्वतमालाओं में शौच निवृत्ति के लिए गया, जहां एक सघन झाड़ी में बैठे 3-4 भालू ने इस पर हमला कर दिया। एक भालू ने उसके सिर को बुरी तरह नोच लिया। सिर की एक साइड पर अत्यधिक चोटें आई हैं। घटना दौरान मवेशी लेकर जंगल में चराई को जा रहे पशुपालकों ने पत्थर व लाठियां प्रहार कर उसे छुड़ाया परिवारजन भी पहुंच गए। सभी ने उसे अपने वाहन से सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार बाद उदयपुर रैफर किया गया। घटना के बाद वनकर्मी वरदाराम मेघवाल ने मौका देखा।

रिलायंस jio 4g के लिए मची लूट – नहीं मिल रही है सिम

उदयपुर। रिलायंस जियो 4जी स्मार्टफोनों के लिए अपनी 4जी सेवा के सिम मुफ्त में बांट रहा है, लेकिन यह मुफ्त सिम रिलायंस डिजिटल स्टोर पर नहीं मिल रहे हैं। सिम को अन्य मोबाइल डीलर २०० से ३०० रुपये लेकर ब्लैक में बेच रहे है। डिजिटल स्टोर में ना फ़ार्म मिल रहे है ना ही सिम उपलब्ध हो रही है यही नहीं जिन लोगों को सिम मिल गयी है उनकी सिम हफ्ते भर बाद भी चालु नहीं हुई है।
मददगार के कुछ अलर्ट रीडर ने ही बताया कि जियो सिम के नाम पर शहर में कई मोबाइल दुकानदारों ने लूट मचा रखी है। जहाँ मोबाइल ४ जी सिम रिलायंस कंपनी की तरफ से मुफ्त दी जारही है वह पर ये दूकान दर २०० से ४०० रुपये ब्लैक में सिम बीच रहे है। जानकारी में यह भी आया की पहले पहले रिलायंस ने मुफ्त में सिम बाँट तो दी लेकिन जिन्होंने हफ्ते १० दिन पहले सिम ली थी उनकी सेवा अभी तक शुरू नहीं की गयी है। भुवाणा स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर पर कोई कंपनी का जिम्मेदार कर्मचारी सही जवाब नहीं देता।  कभी फ़ार्म नहीं होने का कहा जाता है तो कभी सेवाएं शुरू नहीं होने का झांसा दिया जाता है। डिजिटल स्टोर पर सुबह शाम सेकड़ो युवा चक्कर काट रहे है। कई युवा मुफ्त अनलिमिटेड ४ जी डाटा के चक्कर में निजी दुकानदारों से ब्लैक में सिम खरीद रहे है।
यह है मुफ्त ४ जी सेवा :
रिलायंस जियो ने अपने प्रीव्यू ऑफर के अंतर्गत कुछ ४ जी मोबाइल पर जियो सिम मुफ्त में देने का एलान कर दिया था। कंपनी द्वारा बताये गए अपने ४ जी मोबाइल में  जियो एप्प लोड कर उसके बार कोड से जियो सिम रिलायंस स्टोर पर मुफ्त मिल रही है। सिम के साथ  ही ९० दिनों तक अनलिमिटेड 4जी डाटा, वॉयस-वीडियो कॉल, एसएमएस के अलावा अन्य सुविधाएं मिलाने का दावा किया है। पहले यह सुविधा अपने प्रीव्यू ऑफर के अंतर्गत स्वयं के ब्रांड ‘लाइफ’ के स्मार्टफोनों के लिए ही उपलब्ध करवाई थी उसके बाद अब यह १६ अन्य बांड के ४ जी मोबाइल के लिए जियो सिम देने का वादा किया जारहा है।
इन १६ मोबाइल पर जियो का मुफ्त ऑफर उपलब्ध :
रिलायंस जियो ने अपने पार्टनर ऑफर के अंतर्गत अब कुल 16 कंपनियों के मोबाइल फोन पर मुफ्त प्रीव्यू ऑफर आधिकारिक रूप से मिल रहा है। इनमें लाइफ, सैमसंग, एलजी के अलावा सोनी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, कार्बन, जोलो, जियोनी, लावा, वीडियोकॉन, सैनसुई, यू मोबाइल्स, टीसीएल और एल्काटेल ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन शामिल हैं। रिलायंस जियो पार्टनर ऑफर के अंतर्गत मौजूद इन 16 कंपनियों के 4जी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक को मुफ्त जियो 4जी सिम के साथ 90 दिनों तक अनलिमिटेड 4जी डाटा, वॉयस-वीडियो कॉल, एसएमएस के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

नौनिहालों के लिए उदयपुर जिले में शुरू हुआ ‘चहक’ अभियान

स्कूली बच्चों के विद्यार्थी जीवन को आसान बनाने के लिए अनूठा नवाचार

CHAHAK (2)उदयपुर ,जरूरतमन्द बच्चों तक उनके लिए उपयोगी सामग्री की पहुंच सुनिश्चित कर उनके भविष्य निखार के लिए उदयपुर में बुधवार से ‘चहक’ अभियान नाम से एक अनूठी एवं महत्वाकांक्षी पहल का श्रीगणेश हुआ। इसके अन्तर्गत नई-पुरानी सामग्री को एक स्थान पर जमा करने की सुविधा आरंभ की गई है जहां से सरकारी स्कूलों के जरूरतमन्द विद्यार्थियों तक इन्हें पहुंचाया जाएगा।

जिला प्रशासन एवं उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लि.,उदयपुर के माध्यम से आकार लेने वाले ‘चहक-एक शुरूआत’ अभियान की शुरूआत शास्त्री सर्कल स्थित उपभोक्ता थोक भण्डार के सुपर मार्केट में आयोजित समारोह में हुई जहां जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल एवं गिर्वा की उपखण्ड अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने चहक काउंटर का उद्घाटन किया।

भण्डार के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेन्द्र भट्ट ने इस मौके पर बताया कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने के लिये नागरिकों के घरों मे पड़ी अनुपयोगी सामग्री जैसे लंच बोक्स, वाटर बोटल, जोमेट्री बोक्स, खाली कापियां, खाली रजिस्टर, स्कूल बेग व बच्चों के खिलौने आदि सामग्री को विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाकर अनुपयोगी सामग्री को उपयोगी बनाने के लिए भण्डार के सुपरमार्केट शास्त्री सर्कल पर एक काउन्टर स्थापित किया गया है।

भण्डार के महाप्रबन्धक आशुतोष भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि उदयपुर के नागरिक यह सामग्री शास्त्री सर्कल स्थित उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार के सुपरमार्केट पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा करा सकते हैं।  यह सामग्री इस केन्द्र से जरूरतमंद विद्याार्थियों तक पहुंचायी जाएगी ताकि उनके विद्यार्थी जीवन को और अधिक आसान बनाया जा सके।

इस अवसर पर भण्डार के महाप्रबन्धक आशुतोष भट्ट ने बताया कि भण्डार से उपभोक्ताओं को सदैव जोड़े रखने के लिए उपभोक्ता प्रोत्साहन की स्कीम आरंभ की गई है। साथ ही अन्य स्कीमे भी उपभोक्ताओं के लिये भी प्रारम्भ की जाएंगी।

अतिथियों ने स्कीम की लॉटरी भी निकाली जिसमें उपभोक्ताओं को साल भर के लिए सामग्री भण्डार की ओर से प्राप्त होने का प्रावधान है।

हिन्दुस्तान जिंक क्लब ने बहुउद्देषीय पशु चिकित्सालय को

IMG-20160830-WA0005भेंट की पोर्टेबल एक्सरे मषीन एवं सर्जिकल उपकरण

सामाजिक सरोकारों के तहत आज पूर्व सांसद एवं हिन्दुस्तान जिंक के प्रबुद्ध नेता स्वर्गीय भेरूलाल जी मीणा की पुण्य स्मृति में बहुउद्देषीय पशु चिकित्साल, चेतक सर्किल उदयपुर का हिन्दुस्तान जिंक क्लब, उदयपुर द्वारा समारोह पूर्वक 1 लाख 10 हजार रुपये की 100 एम.ए. क्षमता की पोर्टेबल एक्स-रे मषीन भेंट की गई तथा इसके अतिरिक्त स्वर्गीय बी. चौधरी, स्व. एन.के. भट्ट, स्व. हेमराज जी लौहार एवं स्व. डालचन्द जी सांखला की पुण्य स्मृति में 1 लाख 7 हजार रुपये के सर्जिकल उपकरण भी भेंट किये।

इस चिकित्सालय में पूर्व से एक्स-रे मषीन कार्यरत है, लेकिन वार्ड में भर्ती अपंग एवं निःषक्त पशुओं की मौके पर ले जाकर पोर्टेबल एक्स-रे मषीन की आवष्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। जिसका समाधान आज इस मषीन के भेंट स्वरूप हो पाएगा तथा वन्य जीव एवं अन्य पशुओं के लिए उपयोगी रहेगी। इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के अलावा निकटवर्ती जिलो एवं राज्यों से आने वाले पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

IMG-20160830-WA0001 IMG-20160830-WA0000इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष श्री एम.के. दीक्षित, हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महामंत्री श्री मदनेष लोढ़ा, उपाध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, संगठन सचिव एवं क्लब प्रवक्ता श्री नारायण लाल शर्मा, एवं श्री दिलीप शर्मा, अषोक तम्बोली अध्यक्ष इण्टक, जलदाय विभाग एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की ओर से उपनिदेषक डा0 ललित जोषी, डा0 बी.एल. दषोरा, डा0 भूपेन्द्र भारद्धाज, डा0 शरद अरोड़ा, डा0 नेरन्द्र सिंह झाला, डा0सी.एस. भटनागर, डा0सुरेन्द्र छंगाणी, डा0 दिनेष सारडा, डा0 शक्ति सिंह डा0 अनुपमा दीक्षित, डा0 महेन्द्र मेहता एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।