शिक्षा व्यवस्था के लिए वातावरण कार्यशाला

उदयपुर, बड़गॉव ब्लॉक स्तर पर आईईडीएसएस के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले या विकलांग छात्र-छात्राओं के लिए वातावरण निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। राउमावि बड़गांव के संस्था प्रधान ने विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने, विकलांग मित्र क्लब बनाने, प्रार्थना सभा में विकलांग बच्चों की सफलता की कहानियां सुनाने तथा इन बच्चों के प्रति सहयोग की भावना से कार्य करने को कहा। इस कार्यशाला में अनुकूल नाथ मिश्र, अंध विद्यालय के वीरेन्द्र कुमार आर्य, नॉडल अधिकारी मधुसूदन व्यास, प्रवीण मेहता एवं प्रधानाचार्य इसहाक मोहम्मद शेख ने अपने विचार रखे।

पूर्वोत्तर राज्यों की कला व संस्कृति से अलंकृत ‘‘ऑक्टेव’’ 18 से 22 मार्च गोवा में , राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Bihu उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र दीमापुर तथा गोवा के कला एवं संस्कृति निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 से 22 मार्च तक पणजी में पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति को दर्शाने वाला कार्यक्रम ऑक्टेव का आयोजन किया जायेगा। इसमें आठ राज्यों के 500 कलाकार व शिल्पकार भाग लेंगे। ऑक्टेव का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह द्वारा 18 मार्च को किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री दयानन्द मांद्रेकर विशिष्ट अतिथि होंगे।
Hozagiri-1

Cherawकेन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में अरूणाचल प्रदेश का इरैप व जूजू-झाझा नृत्य, असम का बिहू, बोर्दोई शिकला व ढाल थुंगड़ी, मेघालय का वांगला व काशाद मस्तीह, मिजोरम का चेराव व सोलकिया नृत्य, मणिपुर का थांग-ता, पुंग चोलम, पुंग ढोल चोलम व कबूई नागा नृत्य, नागालैण्ड का नागा वार नृत्य व मुंगियान्ता, सिक्किम का सिंगी छम (स्नो लॉयन) व तमांग सेलो व त्रिपुरा का संगरई मोग व होजागिरी नृत्य के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
केन्द्र द्वारा उत्सव में लोक कला के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों की शिल्प कला के प्रदर्शन तथा विक्रय के लिये शिल्प बाजार लगाया जायेगा। उत्सव में अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां, नाटक, कॉयर सिंगिंग व रॉक बैण्ड प्रस्तुतियां भी होगी। ऑक्टेव के दौरान ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा पूर्वोत्तर की चाक्षुष कलाओं पर आधारित कला प्रदर्शनी का आयोजन कला अकादमी परिसर में किया जायेगा।

सलमान खान को होना पड़ा ब्लेकमेलिंग का शिकार

ccराजसमंद कलेक्टर ने दी प्रशासनिक भाषा में धमकी, कलेक्टर व एसपी सहित परिजनों को बुलाकर सलमान ने खिंचाए फोटो तो सुलटा मामला
उदयपुर, कुंभलगढ़ फोर्ट पर फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को “ब्लैकमेलिंग” का शिकार होना पड़ा। सलमान को डर था कि अगर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बात नहीं मानी, तो शूटिंग रूक जाएगी। ऐसी स्थितियां इसलिए पैदा हुई, क्योंकि अभिनेता सलमान खान ने अधिकारियों के परिजनों के साथ फोटो शूट कराने और मिलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राजसमंद कलेक्टर ने फिल्म यूनिट को प्रशासनिक धमकी दी, तब सलमान ने न केवल कलेक्टर व एसपी से माफी मांगी, बल्कि उनके साथ फोटो शूट भी कराया।
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में सलमान खान की फिल्म “राम रतन धन पायो” की शूटिंग चल रही है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को केलवाड़ा एसडीएम अरविंद सेंघवाल और थानेदार दिलीपसिंह चारण अपने परिजनों के साथ तथा मिराज ग्रुप के प्रभावशाली लोग कुंभाबाग पैलेस होटल पहुंचे, जहां सलमान खान ठहरे थे। 20-25 लोग होने की वजह से सलमान ने मिलने से मना कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को यह बात अच्छी नहीं लगी। इसकी खुन्नस निकालने के लिए अगले ही दिन एसडीएम ने जिला कलेक्टर केसी वर्मा को शिकायत कर दी कि शूटिंग की वजह से पर्यटकों को रोका जा रहा है और पर्यटकों को परेशानी आ रही है। इस पर कलेक्टर ने शूटिंग यूनिट को पाबंद करने के लिए आदेश निकाल दिए। इससे शूटिंग के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई। बाद में शूटिंग के स्थानीय संयोजक अनिल मेहता ने अधिकारियों से बातकर मामले को रफा-दफा किया और जिला कलेक्टर तथा एसपी श्वेता धनखड़ को शूटिंग पर सलमान से भेंट करने के लिए आमंत्रित किया। जिला कलेक्टर केसी वर्मा को सलमान से मिलने का मोह इतना था कि अपने पूरे परिवार सहित पीआरओ और मीडिया की टीम को लेकर कुंभलगढ़ पहुंच गए और करीब आधे घंटे तक सलमान के साथ फोटोग्राफी करवाई। सलमान ने जिला कलेक्टर से माफी मांगते हुए कहा कि शूटिंग में थके होने की वजह से शनिवार को फोटो नहीं खिंचवा पाया। उसके बाद अभिनेता सलमान खान ने एसपी श्वेता धनखड़ से देर तक बातचीत की।
॥शिकायत मिली थी कि शूटिंग कि वजह से पर्यटकों को परेशानी आ रही है इसलिए शूटिंग यूनिट को ध्यान रखने के लिए कहा गया था। सलमान ने किस अधिकारी से मिलने के लिए मना किया या नहीं किया। इसकी मुझे जानकारी नहीं है। यहां पर शूटिंग हो रही है, तो परिजनों ने इच्छा जताई थी। इसलिए मैं भी उनके साथ सलमान खान से मिलने के लिए चला गया।
-कैलाशचंद्र वर्मा,
कलेक्टर, राजसमंद

मेवाड़ समारोह 22 मार्च से विविध आयोजन होंगे

उदयपुर, मेवाड़ समारोह 2015 का भव्य आयोजन 22 व 23 मार्च को किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत विविध प्रकार के रंगारंग आयोजन होंगे।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुश्री सुमिता सरोच ने बताया कि 22 मार्च को गणगौर नाव की सवारी बंशी घाट से गणगौर घाट तक 6 से 7 बजे तक निकाली जायेगी। सायं 4 से 6 बजे तक विभिन्न समाजों की गणगौर शोभायात्रा घण्टाघर से जगदीश चौक होते हुए गणगौर घाट तक पहुंचेगी। सायं 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं तत्पश्चात आतिशबाजी की जायेगी।
उन्हांेने बताया कि 23 मार्च को गणगौर घाट पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व विदेशी युगलों की मेवाड़ी वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि गोगुन्दा में होने वाले गणगौर मेले में सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आरोग्य मेला 14 मार्च से

उदयपुर आरोग्य मेला-2015 का आयोजन आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के सौजन्य से 14 से 17 मार्च तक नगर-निगम प्रांगण टाउनहॉल में होगा।
आयुर्वेद विभाग निदेशक मोहम्मद यासिन पठान द्वारा आयुर्वेद महाविद्यालयीय कॉन्फेंस हॉल में ली गई बैठक में बताया कि मेले का उद्घाटन राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के आतिथ्य में होगा।
आरोग्य मेले के नोडल ऑफिसर प्रो. जी.एस.इन्दौरिया ने बताया कि टाउनहॉल प्रांगण में आरोग्य मेले के लिये स्टॉल एवं मंच आदि बनाये जाने का कार्य प्रगति पर है। मेले में सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण के लिये टाउनहॉल प्रांगण में 70 से अधिक स्टाल लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें देशभर में उत्कृष्ट औषध निर्माण कम्पनियों के उत्पाद एवं विपणन प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया जायेगा। युवा उद्यमियों के लिये इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु उचित मार्गदर्शन एवं आयुर्वेद उत्पादों जिनमें जड़ी-बूटियों से बनने वाले टेबलेट, सीरप, केप्सूल, तेल, अवलेह एवं पाक बनाये जाने एवं विक्रय किये जाने की प्रक्रियाऐं समझने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जनसामान्य को स्वास्थ्य रक्षा उपायों के लिये आरोग्य मेला प्रांगण में विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से तथा विशेषज्ञों के व्याख्यान द्वारा निरन्तर दृश्य-श्रृव्य विधियां जिनमें एलसीडी स्क्रीन एवं चार्ट पोस्टर बेनरों से आकर्षक जानकारियां उपलब्ध कराई जायेंगी। मेले मे विश्वभर में प्रसिद्ध हो रहे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों एवं राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन आरोग्य मेला प्रांगण में प्रदर्शित किया जायेगा। स्वास्थ्य क्षैत्र में इन सेवाओं का लाभ आमजन के लिये निःशुल्क उपलब्ध रहेगा वहीं प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे योगादि सेवाएं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेला स्थल पर ग्रीन हाउस के माध्यम से विभिन्न उपयोगी जड़ी-बूटियों के पौधे प्रदर्शित किये जायेंगें। निजी वाटिकाओं, उद्यानों में औषध पादपों को लगाने के इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं के लिये औषध पादपों के लिये विक्रय किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। श्री इंदौरिया ने बताया कि आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा के क्षैत्र में विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को चिकित्सा परामर्श निःशुल्क उपलब्घ कराया जायेगा। साईटिका, माइग्रेन, डायबिटीज, उदर रोग, अस्थि संधियों के रोग, रक्त विकार एवं अन्य जीर्ण एवं जटिल रोगो के उपचार एवं परामर्श हेतु आरोग्य मेला स्थल पर जनसामान्य के लिये विशेषज्ञ सेवाऐं निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी साथ ही आरोग्य मेला स्थल पर पंचकर्म एवं क्षारसूत्र का विशेष परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने बताया कि आरोग्य के क्षैत्र में विभिन्न लेखकों एवं विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया साहित्य एवं प्रकाशन इस क्षैत्र में रुचि रखने वाले जिज्ञासुओं के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। आयुर्वेद शिक्षा, चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षैत्र में कार्य कर रही संस्थाओं द्वारा जनोपयोगी जानकारियां जनसामान्य को प्रदान कराई जायेगी। आरोग्य मेले की जानकारी हेतु मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उयदपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 14 से 17 मार्च तक आरोग्य मेला कार्यरत करेगा।

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 12 को

उदयपुर,पंचायत समिति परिसर खेरवाड़ा में 12 मार्च को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि शिविर में विभिन्न नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। शिविर का समय प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक रहेगा।
इसके साथ ही शिविर में रोजगार प्रशिक्षण, स्वरोजगार व प्रतियोगी परीक्षा आदि विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं।

एनजीओ व प्रबुद्धजनों से हुए रू-ब-रू, अधिकारियों की ली बैठक

9-3-1 उदयपुर,राजस्थान के लोकायुक्त श्री एस.एस.कोठारी ने सोमवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा दौरान जनसुनवाई की तथा जिले के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से रू-ब-रू होते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए भ्रष्टाचार से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही के बारे में जानकारी प्रदान की।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एनजीओ प्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुखातिब होते हुए श्री कोठारी ने वर्तमान में देश में पसरे भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए लोकायुक्त सचिवालय की आवश्यकता और इसके माध्यम से की जाने वाली कार्यवाही के बारे मंे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय को प्राप्त होने वाली शिकायतों पर शीघ्र, न्यायपरक व निष्पक्ष कार्यवाही की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्भावना से प्रेरित और झूठी शिकायतों को लोकायुक्त द्वारा निरूत्साहित किया जाता है।
लोकायुक्त ने विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से हुए सर्वे के परिणामों के आधार पर भ्रष्टाचार के मामलों में भारत की स्थिति को उद्घाटित किया और कहा कि भ्रष्टाचार के निवारण के लिए प्रभावी कार्यनीति समय की मांग है। उन्होंने कहा कि 1973 से राजस्थान में लागू लोकायुक्त अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी, संस्था की कार्यप्रणाली और अधिकार क्षेत्र की जानकारी जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए लोकायुक्त सचिवालय द्वारा जिलों में पहुंच कर शिविरों के माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि वर्तमान में सामुदायिक हितों के स्थान पर व्यक्तिगत हितों को ज्यादा महत्ता दी जा रही है जिसके कारण भ्रष्टाचार के प्रकरणों में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने देश के विकास के लिए भ्रष्टाचार के उन्मूलन को आवश्यक बताया और मौजूद प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे लोकसेवकों के पदीय दुरूपयोग व भ्रष्टाचार के मामलों में शिकायतें करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए आगे आवें।
इससे पूर्व लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमाशंकर शर्मा ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुए लोकायुक्त सचिवालय के बारे में बताया। शर्मा ने इस मौके पर सरपंच से संबंधित शिकायतों को लोकायुक्त के कार्यक्षेत्र में नहीं होने की स्थिति पर बताया कि वर्ष 1973 में लोकायुक्त कानून के निर्माण के बाद अब तक किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है इसी वजह से इस प्रकार की स्थितियां हैं। उन्होंने इस संबंध में लोकायुक्त सचिवालय द्वारा लोकायुक्त कानून में संशोधन के लिए राज्य सरकार को आवश्यक प्रस्ताव प्रेषित किए गए हैं। इस अवसर पर सहायक सचिव ने लोकायुक्त संस्था की कार्यप्रणाली और इसके माध्यम से मिलने वाली राहत के बारे में जानकारी दी।
एनजीओ प्रतिनिधियों से संवाद दौरान मौजूद प्रतिनिधियों ने अपनी परिवेदनाओं के संबंध में विस्तार से बताया और कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए जिन पर लोकायुक्त ने आवश्यक कार्यवाही को आश्वस्त किया। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी सहित गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

जनसुनवाई में आई 37 शिकायतें:
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों के द्वारा आयोजित जनसुनवाई दौरान विभिन्न प्रकार की कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई। लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमाशंकर शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को दर्ज करते हुए विधिवत आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रस्तावित किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रभावी अधिनियम बनें
लोकायुक्त कोठारी ने सायं 3.30 बजे विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक में लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत में अब तक केन्द्र में लोकपाल कानून प्रभावी नहीं बन पाया है परन्तु राजस्थान देश का तीसरा राज्य है जहां 1973 से यह कानून प्रभावी है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता में भ्रष्ट व्यवस्थाओं के प्रति जनाक्रोश बढ़ रहा है। भारत की स्थिति विश्व में अच्छी नहीं है एवं भ्रष्टाचार ने देश की प्रगति को रोका है, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारत में कानूनों का अभाव है बल्कि इन कानूनों की क्रियान्विति एक समस्या अवश्य है। श्री कोठारी ने भ्रष्टाचार को एक अपराध बताया एवं कहा कि इसे रोकने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के खिलाफ झूठी शिकायत होती है तो उसे भयमुक्त रहना चाहिए लोकायुक्त सचिवालय शीघ्र ही मामलों का निस्तारण करता है। ऐसे में विभागों को भी तथ्यात्मक रिपोर्ट तत्परता से पेश करनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों को जल्दी निबटाया जा सके। श्री कोठारी ने कहा कि विकास के लिए सुशासन का होना आवश्यक है एवं सुशासन के लिए देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की आवश्यकता है।
उन्होंने उदयपुर जिला प्रशासन एवं जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि सभी अधिकारियों को इसी प्रकार संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजगता के अलावा हर अधिकारी को कर्तव्यपालन में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। जनता से संवाद बनाकर स्वयं को हमेशा उपलब्ध रखें ताकि जनता का कोई भी कार्य न रुके।
बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने लोकायुक्त द्वारा अधिकारियों को कार्यशैली के विषय में खुलकर एवं सटीक बातचीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समस्त अधिकारियों के साथ इन बातों पर अवश्य अमल करेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, एवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता पुरूषोत्तम पालीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फैशन शो में बिखरे पारम्परिक परिधानों और संस्कृतियों के रंग

DSC_0131उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान और पेसिफिक युनिवर्सिटी के प्रायोजकत्व में चल रहे सार्क देशों के विश्वविद्यालयों के फेस्टिवल के तीसरे दिन सोमवार को विविध साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सोफस्ट के रंग सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा हैं। दक्षिण एशियाई देशों के विश्वविद्यालयों के पांच दिवसीय सॉफेस्ट का तीसरा दिन फैशन शो के नाम रहा। इसमें प्रतिभागियों ने अपने अपने देषों के पारम्परिक परिधानों और संस्कृतियों को रैम्प पर प्रदर्षित करके दर्षकों का मन मोह लिया।
DSC_0037 सोमवार की ष्शुरुआत सुबह 10 बजे फेस पेटिंग प्रतियोगिता पेसिफिक युनिवर्सिटी में आयोजित की गयी, इसमें भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ ही सार्क देशों के विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने अपने चेहरों पर विभिन्न थीम के तहत शानदार पेटिंग्स बनायी। किसी ने चेहरे पर क्रिकेट वर्ल्ड कप के रंग उकेरेे तो किसी के चेहरे पर प्रकृति की खुबसूरती फैली हुई थी। कुछ विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी फेस पेटिंग के माध्यम से दिया। फेस पेटिंग प्रतियोगिता के संयोजक भावना कावड़िया थे, निर्णाय मंयक शर्मा और मनोहर लाल जाट थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ जय कालिया और डॉ. टी. पी आमेटा थे। पेसिफिक विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया हॉल में इंटरनेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। रोल ऑफ इन्टरप्रिन्योरशिप एंड स्कील डवलपमेंट अमंग यूथ ऑफ साउथ एशिया विषय पर हुए इस सेमीनार में भारत के साथ भूटान, बांगलादेश और अफगानिस्तान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो करुणेष सक्सेना के संयोजन में आयोजित इस सेमीनार में आईआई एम कोझिकोड के फाउंडर डायारेक्टर विनयषील गौतम, ईएससीएस के सीईओ एन के महापात्रा, फ्यूजन आउटसोर्सिंग के एमडी दिनकर दुबे, जेके सीमेन्ट से आर पी सिंह तथा तेजपुर केेन्द्रीय विश्वविद्यालय के डा बाला ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमीनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि दक्षिणी एशियाई देशों में युवाओं के लिए काफी अवसर है और इन देशों में रोजगार के लिए नये नये क्षेत्र खुलते जा रहे है साथ इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता से युवाओं को प्रोत्साहन मिला है। इस दौरान प्रतिभागियों को प्ररेणादायी विडियो फिल्म भी दिखाई गयी। यहां पर दिन में भाषण कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका विषय “मेरी आकांक्षाएँ” था । प्रतियोगिता में भारत, बांगलादेश और भूटान के आधा दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियांें ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतिभागियों में से ज्यादातर विद्यार्थियों ने एकता और भाईचारे को और मजबूत बनाने पर जोर दिया साथ ही मिलजुल कर साथ आगे बढने की सार्थकता भी तर्कों से साबित की। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. शारदा भट्ट और डॉ. अपर्ना थे व संयोजक निधि नलवाया और डॉ. सुभाष शर्मा थे। दोपहर में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पीएचडी विभाग के सेमीनार हॉल में विरासत एवं संस्कृति विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की छह टीमों के प्रतिभागियों से विरासत, परम्पराओं, संस्कृति, लोक-कलाओं, जनजीवन पर तीन राउण्ड में प्रश्न पूछे गये। प्रतियोगिता के निर्णायक मीना गौड़ और डॉ. प्रतिभा थे।
शाम को आयोजित एकाभिनय में जहां बांगलादेष के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी वहीं एकल लोकगीत में बांगलादेष, भूटान, श्रीलंका तथा भारत के विश्वविद्यालयों ने अपने लोकगीतों से दर्षको को झूमने पर मजबूर कर दिया। इधर मिमिक्री प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने समसामयिक मुद्दों पर व्यंग्य और हास्य के जरिए गुदगुदाया।
डा कृति जैन व डा प्रगति के संयोजन में आयोजित फैशन शो में 27 प्रतिभागियों ने अपने अपने देषों के पारम्परिक परिधानों और संस्कृतियों को प्रदर्षित करके समां बांध दिया।
मंगलवार को सभी प्रतिभागी झीलांे की नगरी के विभिन्न पर्यटक स्थलांे का अवलोकन करेंगे, दोपहर का भोजन दूधतलाई स्थित दीनदयाल उद्यान में लेने के बाद शाम को हल्दीघाटी जाएंगे और उसके बाद श्रीनाथ जी के दर्षन करेंगे। शाम को नाथद्वारा में ही प्रतिभागियों के लिए लोकसंगीत संध्या का आयोजन होगा।

अमेरिका में रूफ टॉप रेन वाटर पर परिचर्चा

नगर के चिकित्सक व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से राष्ट्रीय सम्मान द्वारा सम्मानित और गत दो दशको से वर्षा जल सरक्षण एवं नशा निवारण जन जागरण अभियान में लगे डॉ पी .सी .जैन ने यहाँ houston में वंहा के रेन वाटर हार्वेस्टिंग में लगे श्री मार्क इल्लिअन के साथ यहाँ किस प्रकार छतो के वर्षा जल को बचाया जाता है इस पर चर्चा हुई .मार्क ने बताया की यहाँ हॉस्टन में १५० सेंटीमीटर वर्षा होती है और लोग तरह तरह से इस वर्षा जल को बचाते है .उन्होंने स्लो सैंड फ़िल्टर .फ़ास्ट सेंड फ़िल्टर ,फ्लोरिड फ़िल्टर ,तथा आर्सेनिक फ़िल्टर एवं बायोलॉजिकल फ़िल्टर के बारे में विस्तार से चार घंटे चर्चा की .डॉ पी सी जैन ने जब उनसे उदयपुर में लगाये गए देवास वाटर फ़िल्टर के बारे में विस्तार से बताया तो श्री मार्क ने इसे बहुत सस्ता ,सरल बताया और इसके बारे और जानकारी चाही .श्री मार्क” नेचर हीलिंग नेचर ” आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष है .इस परिचर्चा के बाद श्री मार्क सबको ४ मील दूर एक घर पर ले गए जहा उन्होंने रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग उन्होंने कर रखी थी .उन्होंने इस प्लांट को विस्तार से समजाया .यहाँ मकानो की छते तिरछी होती है जिनका पानी गटर ( छत की निचे पानी इकठ्ठा करने के लिए )में आता हे फिर नालदे से निचे उतरता है ,इस ऊपर से निचे गिरने वाले पाइप में भी फ़िल्टर लगा होता है जिससे छत का कचरा पत्ते इत्यादि यही रुक जावे और उनको हाथो से निकाल दिया जावे .
परिचर्चा में डॉ मंजू जैन ,डॉ प्रीतेश जैन भी शामिल थे ..
उदयपुर में ५० सेंटीमीटर से कम वर्षा होती है जबकि हूस्टन में १५० सेंटीमीटर वर्षा होती है वहां के लोग जब वर्षा जल बचाने पर इतनाध्यान देते है तो हमारे यहाँ तो इतनी कम वर्षा होती हे तो हमें भी वर्षा जल बचाने पर अधिक से अधिक जोर देना चाहिए .राज्य सरकार एवं नगर निगम ,नगर परिषद को इसे प्रोत्साहन देना चाहिए .

महिलाओ के समग्र विकास पर चर्चा

IMG-20150308-WA0007उदयपुर, अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्बिया कलाल समाज महिला जागृति संघ की सदस्याओं प्रदाधिकारियो ने गुलाब बाग में विचार गोष्ठी का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण उत्पीडन की रोकथाम कन्या बचाव कन्या पढाओ भू्रण्र हत्या निषेध और महिला के समग्र विकास पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया।
संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया की आयोजित गोष्ठी में शिक्षा में प्रसार और बालिका शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से बालिका व महिलाओं की स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे है। मगर आवश्यक प्रचार प्रसार के अभाव में महिला बालिका की कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी जरूरतमंदो तक नही पहुँच पा रही है बैठक में सघ्ंा की सदस्याओ ने इस दिशा में जन जाग्रत लाने का संकल्प लिया बैठक में अध्यक्ष अनिता पूर्बिया ने महिलाओ को स्वरोजगार से जोड कर आत्मनिर्भर बनाने का आव्हान किया।