ब्लेकमैल करने का मामला दर्ज

उदयपुर, शहर के सुखेर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ व्यक्ति को डरा धमका प्रकरण दर्ज करवाने के नाम पर नकदी हडपने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के कालका माता रोड पहाडा तिनवासी इमरान पुत्र कमरूद्दीन डायर ने हिरणमगरी सेक्टर १४ गुरूद्वारे के पास हासिंग बोर्ड कॉलोनी हॉल वृन्दा विहार कालका माता रोड निवासी प्रती पत्नी सौरभ पंचोली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपी अपने पति व बच्चों को छोड मेरे मकान में रह रही है। दोनों के बीच परिचय होने से उसकी कठिन परिस्थितियों में आर्थिक मदद करने के बाद आरोपी ने मदद के नाम पर लाखों रूपये हडपने के बाद परेशान करना शुरू कर दिया। १६ अप्रेल १२ को दोनों के बीच किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाने प्रतिष्ठा नहीं गिराने की शर्तो के अनुसार समझौता हुआ इसके एवज में ८० हजार रूपये आरोपी को भुगतान किया। इसके बावजूद आरोपी ने अलमारी से नकदी चोरी करने काशहर के प्रताप नगर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। गत दिनों आरोपी फतहसागर झील में डूबने के दौरान लोगों ने उसे बचा लिया था। इस दौरान आरोपी ने पति इमरान द्वारा परेशान करने का आरोपी लगाते हुए अम्बामाता थाने में मामला दर्ज करवाया जिससे मैने शादी नहीं की। जबकि आरोपी को सूरजपोल एवं गोवर्धन विलास थाना पुलिस संग्धिावस्था में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी आए दिन नकदी अदा नहीं करने पर मरने की धमकी देने, बदनाम करने अखबार में खबर छवाने की धमकी देकर ब्लेक मेल कर रही है।
धोखाध$डी: शहर के भुपालपरा थानार क्षेत्र शुभम अपार्टमेन्ट निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र कैलाश जैन ने शोभागपुरा निवासी प्रेमचंद पुत्र केवला डागी व उसके पुत्र शंकर के खिलाफ ३१ जनवरी १४ को भूखण्ड बेचने के नाम पर ५ लाख रूपये वसूल करने के बावजूद निर्धारित समय पश्चात रजिस्ट्री नहीं करवा धोखाधडी करने का मामला सुखेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

‘‘बड्स एण्ड ब्लूम्स’’ का लोकार्पण

IMG-20140505-WA0001उदयपुर ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘‘बड्स एण्ड ब्लूम्स’’ नामक कविता संग्रह का प्रकाषन किया गया जिसका लोकार्पण सोमवार को महाविद्यालय की कला संकाय की अधिष्ठाता डॉ. सुमन पामेचा, प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया, डॉ. शारदा भट्, डॉ. मुक्ता शर्मा, मेहजबीन सादड़ीवाला, ऋतम्भरा शर्मा, प्रो. बी.एल. फडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. पामेचा ने कहा कि सृजन से बड़ा कोई सुख नहीं है। सृजनात्मक चिंतन एवं व्यवहार से ही समाज में सकारात्म्क परिवर्तन संभव है। अर्थषास्त्र विभाग के प्रो. प्रदीप पंजाबी ने इस प्रकाषन पर संकाय के सदस्यों व विधार्थियों को बधाई दी। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मुक्ता शर्मा ने बताया कि इस संकलन में विभाग के सदस्यों प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया, डॉ. शरदा भट्, डॉ. मुक्ता शर्मा, मेहजबीन सादड़ीवाला, ऋतम्भरा शर्मा, प्रो. बी.एल. फडिया, मेघना माथुर, किनिका नाहर, अनुपम पारीक, नरेन्द्र पाल सिंह, भगवती लाल, मोनिका चौधरी व दीपांक अहारी की अंग्रेजी व हिन्दी की रचनाएं सम्मिलित की गई।

लन्दन में ’भारत का आध्यात्मिक सन्देष’ परिसंवाद

030514 (1)उदयपुर नारायण सेवा संस्थान की ओर से यु.के. के लेस्टर स्थित हिन्दू मन्दिर एवं स्मिथविक स्थित दुर्गा भवन के हिन्दू कल्चरल एण्ड रिसोर्स सेन्टर में संस्थान संस्थापक श्री कैलाष मानव के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए गये। लिसेस्टर में मुख्य अतिथि श्री बच्चुभाई कोटेचा, थे। विषिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रमोद पटेल, श्री भीमजी भाई ,श्री जेबी मिस्त्री एवं श्रीमती रष्मि जोषी मंचासीन थी। स्मिथविक में आयोजित ’विष्व को भारत का आध्यात्मिक सन्देष’ परिसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू कल्चरल एण्ड रिसोर्स सेन्टर के अध्यक्ष श्री मोहन कुमार थे। विषिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र कुमार, श्री कुलभूषण पाराषर, श्री आर आर रंगर, श्री कमल वर्मा, श्री हसमुख गोहिल व श्री जगदीष कुमार थे। गीता भवन की भजन मण्डली ने समधुर भजन प्रस्तुत किए। संस्थान अध्यक्ष प्रषान्त अग्रवाल ने संस्थान द्वारा देष-विदेष में भारत के आध्यात्मिक एवं सेवा सन्देष को घर-घर पहुंचाने के प्रयासों की जानकारी दी । अतिथियों का संस्थान की ओर से मेवाडी परम्परानुसार सम्मान किया गया। संचालन महिम जैन ने किया।

रंगशाला में नाटक ‘‘टीडो राव’’ रोचक कथानक ने दर्शकों को बांधा

Tido_Rav_Pic-2उदयपुर, शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार शाम प्रसिद्ध राजस्थानी कथाकार विजयदान देथा की कहानी पर अधारित नाटक ‘‘टीडो राव’’ का मंचन किया गया जिसमें किस्मत के धनी टीडो की कथा को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगाशाला में इलाहाबाद के रंगकर्मियों द्वारा विजयदान देथा की कहानी पर अधारित तथा अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘टीडोराव का मंचन किया गया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र अफसर हुसैन द्वारा नाट्य रूपांतरित नाटक एक रोचक प्रस्तुति बन सका। नाटक में टीडो एक निठल्ला सा किरदार है जिसका विवाह हो जता हैं जब वह ससुराल जाता है तो रास्ते में कुछ गधे नजर आते हैं उन्हें वह छिपा देता है। इसके बाद ससुराल में सास को रोटीयाँ बनाते देखता है जिसे वह गिन लेता है। बाद में रोटीयों की संख्या बताने पर उसे सम्मान मिलता है। इसके बाद गधे वाली को जब वह उसके खाये हुए गधों पता बताता है। तो उसकी खूब जयजयकार होती है। उसकी ख्याति से गांव का ठाकुर जलता है किन्तु वह उसे अपनेे यहां बुला कर उसकी परीक्षा लेता है जिसमें टीडो सफल हो जाता है और ठाकुर उसका भक्त बन जाता है। टीडो की ख्याति राजा तक पहुचती है तो वह उसे खोया हुआ हार ढूंढने बुलाता है नहीं ढूंढने पर फांसी का एलान करता है किस्मत से टीडो हार का पता लगा लेता है तथा राजा भी उसका भक्त हो जाता है उसे लोग संत मानने लगते हैं।

नाटक में कलाकारों का अभिनय उत्कृष्ट बन सका। टीडो की भूमिका मेंअकरम अली का अभिनय लाजवाब रहा वहीं राजा के किरदार में जुमर मुश्ताक तथा ठाकुर की भूमिका में रमेशचन्द्र विन्द का अभिनय दर्शकों को पसंद आया। सास के रूप में रूपाली श्रीवास्तव, ठकुराइन-ज्योति कुमारी, मां- आकाशी चौधरी, सुतुड़ी-अंजली सिंह, भाण्ड विनय कुमार के अलावा दीपक कुमार, ईश्वर तिवारी, आदि का अभिनय सराहनीय बन सका।

अंग्रेजी मैगजीन ‘द सिटी एंगल’ का मेवाड़ ने किया विमोचन

??????????????????????????????? उदयपुर, शहर से नवप्रकाशित द्वि-मासिक अंग्रेजी मैगजीन ‘द सिटी एंगल’ के प्रथम संस्करण का विमोचन रविवार को एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमेन श्रीजी अरविन्द ङ्क्षसह मेवाड़ एवं कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया।
सिटी पैलेस परिसर स्थित शंभू निवास पैलेस में मैगजीन के निदेशक यश शर्मा, संपादक कल्पित रजक सहित मैगजीन के विषय वस्तु संकलन एवं फोटोग्राफरों की टीम ने श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ एवं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को मैगजीन में प्रकाशित सामग्री की जानकारी दी। 50 पृष्ठीय रंगीन मैगजीन में शहर एवं आस-पास के दर्शनीय स्थलों की चित्र सहित जानकारी दी गई है। मैगजीन के पृष्ठ 41 पर सिटी पैलेस के माणक चौक के विहंगम दृश्य के साथ श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ का यश शर्मा द्वारा लिया गया इंटरव्यू ‘ए टी विथ द किंग’ प्रकाशित किया गया है। जिसमें श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने कहा कि वे उदयपुर को न केवल पर्यटन अपितु सिटी ऑफ एक्सीलैंस के रूप में देखना चाहते है।

भटवाड़ा से पैदा हुआ बाबामगरा को खतरा

जयसमंद के टापुओं पर होटल वॉर शुरू
jaisamandislandresort
उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध जयसमंद झील के बीच एक नये आइलैंड रिसोर्ट के निर्माण की योजना ने बाबामगरा टापू पर निर्मित जयसमंद आइलैंड रिसोर्ट के मालिकों की नींद उड़ा दी है। ये लोग पिछले दो दिन से अपने से जुड़े समाचार पत्र क्रराजस्थान पत्रिकाञ्ज में प्रमुखता से बड़े-बड़े समाचार प्रकाशित करके यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जयसमंद में भटवाड़ा टापू पर एक आदिवासी की जमीन का कथित रूप से अवैध बेचान हो गया है। कोशिश यह है कि प्रशासन को दबाव में लाकर नये आइलैंड रिसोर्ट के निर्माण में अडंगा लगाया जा सके ताकि उनके रिसोर्ट का कोई प्रतिद्वंद्वी पैदा न हो जाए।
उल्लेखनीय है कि नब्बे के दशक में सत्ता परस्त पूंजीपतियों ने उस समय देश का सबसे बड़ा सौदा करते हुए जयसमंद के बीच ऐतिहासिक टापू बाबामगरा की अरबों रुपयों की 125 बीघा राजस्व भूमि कौडिय़ों में खरीद ली थी। इस पर सवाल उठा कि व्यावसायिक उपयोग के लिए दी गई जमीन का अलग से टैक्स क्यों नहीं लिया गया? तो जयसमंद आइलैंड रिसोर्ट की निर्माता सिल्वर शेडो एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 25 लाख रुपए अलग से जमा कराना पड़ा। उस समय प्रदेश में भैरोसिंह शेखावत की सरकार थी। रिसोर्ट का उद्घाटन करने के लिए शेखावत आए, जिन्होंने उद्घाटन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के नाम पर राÓय सरकार की ओर से रिसोर्ट मालिकों को 25 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी। बाद में यह रुपया उन्हें मिल भी गया। इस प्रकार जमा राजस्व लौटा दिया गया। इतना ही नहीं बाबा मगरा के जयसमंद आइलैंड रिसोर्ट को बिजली देने के लिए आठ किलोमीटर पानी में बिछाई गई बिजली लाइन का लाखों रुपए का खर्चा भी सरकार ने उठाया। बहाना यह बनाया गया कि बाबामगरा पर रहने वाली बस्ती में रोशनी पहुंचानी है। कुल मिलाकर इस आइलैंड रिसोर्ट में बड़े-बड़े नेताओं, अÈसरों और पूंजीपतियों की मिलीभगत की बातें भी सामने आई थी। सारे मामले का भंड़ाÈोड़ राष्ट्रीय साप्ताहिक क्रसंडेे मेलञ्ज में भी हुआ, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई। जयसमंद आइलैंड रिसोर्ट चल निकला। उसके पास काÈी लंबा-चौड़ा कृत्रिम क्रक्रबीचञ्जञ्ज भी गैर कानूनी रूप से बना दिया गया। लेकिन अब बाबा मगरा के पास वाले टापू भटवाड़ा की योजना ने खलबली मचा दी है।
अब भटवाड़ा पर रहने वाले एकमात्र आदिवासी परिवार के मुखिया मोगा पुत्र कोदरा मीणा ने जयपुर के कीर्तिनगर निवासी दिग्विजयसिंह, इंद्रा राजपूत और सिविल लाइंस के अनुराग कुलवाल को अपनी जमीन का हस्तान्तरण करके सत्ता परस्त पूंजीपतियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इसीलिए जयसमंद आइलैंड रिसोर्ट के कर्ता-धर्ता प्रताप भंडारी की रातों की नींद उड़ गई है।

पुराने ढांचे पर सवार अग्निशमन विभाग

ना कर्मचारी पूरे, ना ही संसाधन
20140423Udaipur City139819692023-pg-2-city-0001
भावेश जाट
उदयपुर। लेकसिटी में अग्निमशन विभाग अब भी पुराने ढांचे पर चल रहा है। इस विभाग में ना कर्मचारी पूरे हैं और ना ही किसी बड़ी आगजनी से निपटने के लिए संसाधन। 1997 के बाद से यह विभाग कर्मचारी भर्ती को लेकर तरस रहा है। विगत 17 वर्षों से शहर से इस विभाग में किसी तरह की भर्ती नहीं हुई है। कर्मचारियों के अभाव में जैसे-तैसे शहर की आगजनी की घटनाओं से Èायर ब्रिगेड कर्मचारी निपट तो रहे हैं, परन्तु यदि विभाग की मानें, तो उन्हें अब शहर में किसी भी प्रकार की आगजनी से निपटने के लिए संसाधन और सुविधाओं के साथ ही कर्मचारियों की जरूरत महसूस हो रही है। वर्तमान में यह विभाग अपने कर्मचारियों के साथ ही होमगार्ड्स की मदद से बड़ी आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में अपनी पूरी मेहनत झोंक रहा है।
परंतु प्रशासन एवं नगर निगम की उदासीनता के चलते इस महत्वपूर्ण विभाग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जरूरत से कम हैं Èायरमैन
अग्निशमन की कुल 12 गाडिय़ां है और एक रेस्क्यू गाड़ी है। इन पर तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की आवश्यकता है। ऐसे में यदि एक गाड़ी पर तीन कर्मचारी मानें, तो तीन शिफ्टों में इस तरह करीब 100 Èायरमैन की आवश्यकता उदयपुर के Èायर बिग्रेड को है। वर्तमान में भर्ती के अभाव में यदि शहर में कोई बड़ी आगजनी हो जाती है, तो ऐसे में Èायर बिग्रेड कर्मचारियों को होम गार्डों को वस्तुस्थिति संभालने के लिए ले जाना पड़ता है। अभी Èायर ब्रिगेड विभाग में ऐसे करीब 30 प्रशिक्षित होम गार्ड्स कार्यरत है।
नहीं है Èायर स्टेशन
नगर निगम बनने के बावजूद भी शहर का Èायर ब्रिगेड भी अब भी पुराने ढांचे पर ही चल रहा है। इस विभाग में जहां कर्मचारियों की तो कमी है ही। इसके साथ ही शहर में ऐसा कोई निश्चित Èायर स्टेशन भी अब तक मौजूद नहीं है। ऐसे में शहर के अंदरूनी क्षेत्रों मेें जब भी आग की बड़ी घटना होती है, तो ऐसे में Èायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंच पाती, जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के विस्तार के साथ ही अब शहर में एक ऐसे Èायर स्टेशन की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है जहां से अग्निमशन गाडिय़ां जल्द ही शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में आग बुझाने के लिए पहुंच सके।
दो स्नॉर्कल लेडर आएगी
firefighter.cartoon
अग्निशमन विभाग आने वाले दिनों में दो स्नॉर्कल लेडर उपलब्ध करवाई जाएगी। इनमें एक स्नार्कल लेडर, जिसकी क्षमता 45 मीटर की ऊंचाई तक लगी आग को बुझाने में सक्षम है। इस गाड़ी के साथ दो पानी की गाडिय़ां भी साथ रहेगी, जिनके परिवहन की क्षमता 20 से 25 हजार लीटर होगी। वहीं शहर की ढलान एवं तंग गलियों में आग बुझाने के लिए जीप के आकार की गाडिय़ां भी दमकल विभाग को आने वाले दिनों में उपलब्ध कराई जाएगी।

॥निगम की ओर हमने कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विशेष परिस्थितियों में होमगार्डो का सहयोग लिया जा रहा है। -हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त नगर निगम

उमस, लू और तेज धूप से सभी आहत

उदयपुर। झीलों की नगरी लेकसिटी में मौसम दिनों-दिन रंग बदल रहा है। कभी तेज धूप, तो कभी हलकी बारिश और कभी बादलों की वजह से उमस। आज सुबह से बादलों की वजह से उमस रही, तो दिन में तेज धूप से लोग परेशान रहे। मौसम के बदलते मिजाज ने बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है। कल भी दिनभर तेज धूप एवं गर्मी से शहरवासी परेशान दिखाई दिए, वहीं शाम होते ही हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली। करीब 10 मिनट तक हुई हल्की बौछारों ने लेकसिटी के तापमान में ठंडक घोल दी।
उदयपुर में पिछले कई दिनों से गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। हालांकि पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में गिरावट के साथ तापमान &9 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था, परन्तु रविवार के दिन तेज धूप रही। इस कारण दोपहर में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया था। तेज गर्मी के कारण शहरवासी बेहाल नजर आए। वहीं शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर मौसम में बदलाव आ गया और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी। इसके बाद करीब सात बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 10 मिनट की बारिश से शहर के तापमान में ठंडक घोल दी।
ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि मौसम का ऐसा मिजाज सेहत के लिए खतरनाक है। ऐसे मौसम में संक्रमण का खतरा दस गुणा तक बढ़ जाता है।
एमबी हॉस्पीटल के मेडिसिन विभाग के डॉ. पुनीत सक्सेना का कहना है कि एक बार तापमान बढ़ जाए, Èिर उसमें अचानक कमी आ जाए, तो वायरल बुखार की आशंका काÈी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को खान-पान में खास ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही धूप से बचाव करना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान के साथ उमस भी बढ़ेगी।

बिना पार्किंग की होटलों के खिलाÈ होगी कार्रवाई : आयुक्त

IMG_20140502_142223
नाले पर बनी होटल स्ट्रीट का विवाद
उदयपुर। उदियापोल पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने वाली होटल स्ट्रीट में स्थित होटलें व उदियापोल पर अन्य कई होटलों मे पार्किंग नहीं है। कोई भी होटल आदर्श मापदंडों पर नहीं बनी हुई है। यह सच नगर निगम आयुक्त ने स्वीकार करते हुए कहा है कि पार्किंग की इस समस्या को लेकर जल्दी ही एक विशेष अभियान चलाकर होटलों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि होटल स्ट्रीट में जाने के लिए एक मात्र सड़क, जो कि एक नाले पर बनी हुई थी, वह भी पिछले दिनों वाहनों के भारी बोझ के कारण धंस गई थी। होटल स्ट्रीट में जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने ही ने वैकल्पिक व्यवस्था कर महेशचंद्र शर्मा के स्वामित्व वाले भूखंड की दीवार तोड़कर रास्ता बना दिया, जिसके विरोध में महेशचंद्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया, जिसकी जांच सूरजपोल पुलिस कर रही है। सूरजपोल थानाधिकारी का कहना है परिवाद आया है, जिसकी जांच चल रही है। इधर नगर निगम आयुक्त ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामला दिखवाने की बात कही है।
होगी कार्रवाई
होटल स्ट्रीट में करीब एक दर्जन होटल है। इनमें से कोई भी होटल या गेस्ट हाउस आदर्श मापदंडों के हिसाब से नहीं बनी हुई है। एक भी होटल में पार्किंग सुविधा नहीं है और पार्किंग के नाम पर आगे की जमीन पर कब्जाकर रखा है। नगर निगम आयुक हिम्मतसिंह बारहठ का कहना है कि जिन होटलों में पार्किंग सुविधा नहीं है। उनको लेकर जल्दी ही एक अभियान चलाया जाएगा।
तो अनुमति कैसे दी?
होटल स्ट्रीट व उदियापोल पर कई होटलों कि पार्किंग नहीं है और ये होटल्स कई मापदंड पूरे नहीं करती है। Èिऱ भी बरसों से यह होटलें निर्बाध रूप से संचालित हो रही है। पूर्व के अधिकारियों ने बिना किसी अनापत्ति के इन्हें होटल संचालित की अनुमति दे रखी है।

पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में मौत

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा से पूर्व एमएलए रहे जितेन्द्र सिंह निनामा की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। निनामा के साथ एक अन्य व्यक्ति भी हादसे का शिकार हुआ। पुलिस के अनुसार निनामा अपने रिश्तेदार अमरा के साथ पड़ोस के गांव जा रहे थे। घाटौल की सीमा के पास एक तिराहे पर उनकी बाइक ट्रैक्टर और जीप के बीच आ गई।
टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से निनामा और अमरा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोçष्ात कर दिया। इसके विरोध में निनामा समर्थकों ने देर रात जयपुर-बांसवाड़ा हाइवे जाम कर दिया।
रिश्ता करने जा रहे थे
निनामा अपने रिश्तेदार की शादी की बात करने के लिए घाटौल के नजदीक एक गांव में जा रहे थे। रास्ते में तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली व जीप ने दोनों तरफ से उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे उनकी व उनके रिश्तेदार की मौत हो गई।
लोगों ने किया रास्ता जाम
निनामा की मौत की सूचना मिलते ही उनके समर्थक घाटौल में उनके घर के पास जमा हो गए। उन्होंने ट्रैक्टर व जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर जमकर हंगामा किया और जयपुर-बांसवाड़ा हाईवे जाम कर दिया। देर रात पुलिस की समझाइश पर लोगों ने रास्ता खोला।