उदयपुर। मुहर्रम का महीना चल रहा है । शहर में जगह जगह इमाम हुसैन की न्याज लगा कर गरीबों और शहर वासियों को खाना खिलाया जारहा है। ज्यादातर ये नयाज़ मोहल्ले के युवा मिल कर करते है, लेकिन सज्जन नगर के ८० फिट रोड पर हुसैन कमेटी की ११ महिलाऐं हर वर्ष इमाम हुसैन की आम न्याज़ का प्रोग्राम रखती है । हुसैन कमेटी कि तरफ से कल हुई नयाज़ में करीब पांच हज़ार लोगों को खाना खिलाया गया । इतने बड़ी आम न्याज का सारा इंतज़ाम इन ११ महिलाओं ने ही किया । न्याज के लिए कुछ स्थानीय मोहल्ले से चन्दा किया बाकी रूपये का इंतज़ाम यह खुद करती है जिसमे सबसे अधिक आर्थिक सहायता कमेटी की मोना शैख़ कि तरफ से होती है । पिछले १५ सालों से यह महिलाओं की कमेटी इमाम हुसैन की नयाज़ का प्रोग्राम कर रही है। कमेटी की बुजुर्ग नाहिदा बानों ने इसकी शुरुआत कि थी जो धीरे धीरे बाकी की महिलाएं इस से जुड़ गयी नाहिदा बानों ने ५०० लोगों कि नयाज़ से यह खाने कि शुरुआत की थी जो आज ५ हज़ार तक पहुच गयी है। नयाज़ में खाने बनाने वाले खानसामे मंसौर से बुलवाये गए थे। न्याज़ में सज्जन नगर नगर के अलावा, मल्लातलाई , अम्बावगढ कच्ची बस्ती , मस्तान बाबा कच्ची बस्ती, खांजी पीर सिलावट वाड़ी आदि कई जगह से लोग इस नयाज़ में शिरकत करने के लिए आये थे। ये सभी ११ महिलाये गृहिणिया है | जिनमे नाहिदा बनों न, शकीला बनों , जेबा तबस्सुम, मोना शैख़, रोशन बानों , सुल्ताना बानों (मंजू ) फ़ातेमा खान (गुड्डी ) नसीम खान , सोफिया खान , शबनम खान, जेबुन्निशान मंसूरी है । इन्होने बताया कि यह भविषय में गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक स्कूल तामीर करवाना चाहती है जहाँ गरीब बच्चों को निः शुल्क दिनी और दुनियावी तालीम हासिल कर सके ।
अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर रहेंगे सुरक्षा के कडे बंदोबस्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संभाग की अब तक की तैयारियों को संतोषजनक बताया
शराब व पैसे पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए
उदयपुर, उदयपुर संभाग में पिछले विधानसभा चुनावों में जिन पॉलिंग बूथों को अति संवेदनशील माना गया था उन बूथों पर आगामी १ दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा के क$डे बंदोबस्त रहेंगे।
यह जानकारी उदयपुर संभाग के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वर्ष २००८ के विधानसभा चुनावों में रिजर्व केन्द्र पुलिस की १९० कंपनियां लगाई गई थी जिसे ब$ढाकर इस बार के चुनाव में ५०६ कंपनियां राजस्थान में लगाई जाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि चुनाव व्यवस्थाओं को लेकर वे उदयपुर संभाग के दौरे पर आए है। इस दौरान आज उन्होंने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक भी की जिसमें संभाग में अब तक चल रही चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली एवं आगामी दिनों में व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। जैन ने बताया कि अभी तक उदयपुर संभाग में जो तैयारियां है वह संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लॉ एंड आर्डर को कायम रखने के लिए चुनाव के पूर्व और चुनाव के दिन क्या क्या सावधानियां रखनी है, क्या क्या कारवाई करनी है, इन सबके लिए दिशा निर्देश दिए गए है ।
पैसे और शराब पर पूरी निगरानी: जैन ने बताया कि चुनाव आयोग के सख्त निर्देश है कि चुनाव पूर्व पैसा और शराब का दुरूपयोग कर वोटरों को प्रभावित करने वालों पर सख्त कारवाई हो और इसके लिए विशेष टीमे गठित की गई। जिसने कई जगह कार्रवाई ा*र रूपये जब्त किये है । चुनाव निगरानी दल पूरी तरह खर्चे पर निगाह जमाए हुए है। साथ ही अधिकारियों को इसके लिए भी निर्देशित किया है कि चुनाव कि कार्रवाई के दौरान किसी आम आमदमी को परेशानी नहीं उठानी पडे क्योंकि जरूरी नहीं कि पार्टी का पैसा ही लोग लेकर जाते है कोई बिमारी में या अपने व्यापार के लिए भी इधर से उधर ले कर जा सकते है । इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए ।
बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को को निर्देशित किया गया है जो असामाजिक तत्व अशांति फैला सकते है उनको पाबंद किया जाए और उसके बाद भी उनकी कोई गतिविधि संदिग्ध लगे तो उन पर कार्रवाई हो।
नि:शत्त*जनों के लिए विशेष व्यवस्था: मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार भी मतदान के दिन निशक्तजनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कि गयी है जो लोग अपाहिज है उनके लिए मतदान केन्द्रों पर रेम्प की व्यवस्था की गई है तथा जो देख नहीं सकते है उनके लिए ब्रेन लिपि के बैलट पेपर सभी बीएलओ के पास उपलब्ध होंगे।
राजपूत एवं ब्राह्मण मतदाताओं को मनाने में जुटे कटारिया
राजपूतों के प्रमुख संगठनों ने कहा ’हम कटारिया के साथ’
छात्र संघर्ष समिति से विरोध बरकरार
उदयपुर, भाजपा के प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया ब्राह्मणों और राजपूतो को मनाने की जी तोड कोशिश कर रहे है। और इसमें काफी हद तक कामयाब भी होते दिख रहे है। जहाँ ब्राह्मणों के वीप्र फाउंडेशन के कुछ पदाधिकारियों से कटारिया ने अपने मतभेद भुला कर सुलह कर ली है वहीँ राजपूतो के अग्रिम संगठन राजपूत महासभा और क्षत्रिय महासभा ने कटारिया के समर्थन का आव्हान किया है। लेकिन छात्र संघर्ष समिति जेसे युवा छात्र संगठनों से मतभेद अभी भी बरकरार है ।
गौरतलब है कि टिकिट वितरण के बाद मेवाड में ब्राह्मणों की अनदेखी और वल्लभनगर विधान सभा सीट में रणधीर सिंह भींडर का कटारिया द्वारा विरोध के बाद शहर में कटारिया का विरोध शुरू हो गया था, और इस के चलते कटारिया के कई जगह पुतले भी फूंके गए थे । तब से कटारिया इन समाजों के मान मनव्वल में लगे हुए है।
आज हुई राजपूत महासभा की बैठक और पिछले दिनों चली आरही क्षत्रिय महासभा के साथ बैठक के सक्रिय परिणाम आने लगे है । गुरूवार को हुई राजपूत महासभा की बैठक में महासभा के सभी पदाधिकारियों ने कटारिया का समर्थन देने कि बात की है। कटारिया से सभी समस्याओं पर खुल कर चर्चा हुई गिले शिकवे हुए लेकिन अंत में पदाधिकारियों ने अपना समर्थन कटारिया को दे दिया महासभा के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में सम्भागीय महामंत्री गणपत सिंह पंवार , पूर्व महामंत्री हेमराज सिंह भाटी जयसिंह पंवार, भवर सिंह राठोड , एडवोकेट करण सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ समाज जन मौजूद थे। इधर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने भी कहा है कि क्षत्रिय महासभा कटारिया के साथ है, और हमेशा कटारिया के साथ ही रही है । कानावत ने कहा कि जो लोग कटारिया का वोरोध कर रहे है, वे मेवाड के राजपूत नहीं वे मारवाड और बाहर के राजपूत है, मेवाड के राजपूतों का कटारिया से कोई विरोध नहीं है ।
पिछले दिन ब्राम्हणों के अग्रिम संगठन वी प्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व् बडगाव के पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा से मुलाकात की जहां पुराने गिलेे शिकवे दूर किये गए। कैलाश शर्मा के निष्कासन को लेकर चल रही नाराजगी दूर करने कि कोशिश की गयी। छात्रों कि राजनीति में संगठन और पार्टी को दूर रखने का कह कर कटारिया ने कहा कि आप पार्टी का काम करो हमेशा संगठन के साथ रहे हो और अभी भी संगठन का हिस्सा हो। कटारिया ने कहा कि जो भी शिकायत है उसको दूर कि जा सकती है, उसको आप जातीगत चुनाव मत बनाओ यह आम चुनाव है जातीगत नहीं है । कटारिया ने कहा कि शहर के प्रत्याशियों में मूल्यांकन करो फिर आप समर्थन करो।
कैलाश शर्मा विप्र फाउंडेशन में भी पदाधिकारी भी है, इस आधार पर भी कैलाश शर्मा से सुलह कर कटारिया ने ब्राह्मणों को मनाने की एक और कोशिश की है। और साथ ही कटारिया के विरोध में चल रही छात्र संघर्ष समिति का विरोध भी कम हो क्यों कि छात्र संघर्ष समिति में कैलाश शर्मा के परिवार के सदस्य ही अधिकतर जुडे हुए है।
खबर भ्रामक :कटारिया की घोर विरोधी छात्र संघर्ष समिति का भाजपा में विलय की खबर आज सुबह मेल व एसएमएस के जरिये फैल गयी जब कि बाद में उसका खंडन भी आ गया इधर सीएसएस के पदाधिकारियों का कहना है, कि अभी कटारिया के विरोध में शहर में कटारिया विरोधी लहर चल रही है और इसी को कम करने के लिए यह झूठी खबर फैलाई गयी है। गौर तलब है कि पिछले दिनों छात्र संघर्ष समिति और वि प्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कटारिया के कई जगह पुतले जलाये थे। और कटारिया का पुरजोर विरोध किया था।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर सिंह कृष्णावत जिनके नाम से छात्र संघर्ष समिति का भाजपा में विलय की खबर फैलाई गयी थी उन्होंने भी इस बात का खंडन किया है कि छात्र संघर्ष समिति का भाजपा में विलय जैसी कोई बात नहीं है।
गिरिजा करेंगी दिनेश श्रीमाली का प्रचार
नजर आने लगा चुनावी रंग
कटारिया के लिए महापौर व महिला पार्षद कर रहे जनसंपर्क
उदयपुर, उदयपुर विधानसभा सीटों पर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब चुनावी रंग नजर आने लगा है। भाजपा प्रत्याशी कटारिया के लिए युवा मोर्चा एवं भाजपा महिला पार्षद वार्डों में घूम कर प्रचार प्रसार कर रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के प्रचार के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास उदयपुर आएगी।
उदयपुर शहर कांग्रेस प्रवत्त*ा पि*रोज अहमद शेख ने बताया कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास शुकपार प्रात: ८.३० बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसके पश्चात वे उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के समर्थन में जगदीश चौक से जनसम्पर्क प्रारंभ करेगी। गिरिजा व्यास अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान घंटाघर, ब$डाबाजार, मालदास स्ट्रीट, बोहरवा$डी, देहलीगेट क्षेत्र के मतदाताओं से जनसम्पर्क करेगी।
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश श्रीमाली ने गुरूवार को न्यू भूपालपुरा क्षेत्र के महावीर नगर व आस पास के क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया तथा महावीर नगर क्षेत्रके जयराठौडा अम्बेरानी मंदिर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। इसके पश्चात शाम को झीणीरेत चौक एवं सूरजपोल क्षेत्र में स्थित दुकानों पर जाकर व्यापारियों से मिले।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि उदयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया व ग्रामीण प्रत्याशी फूलसिंह मीणा के पक्ष में भाजपा पदाधिकारियों के साथ सभी मंडलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ता घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे है और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील व भाजपा के कार्यों को बता रहे हैं।
इधर, भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया के नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने गुरुवार को वार्ड ७ में सघन जनसंपर्क किया। महापौर ने वार्ड के गांधीनगर, गरीब नवाज कॉलोनी, ओढ बस्ती, हरिजन बस्ती, मस्तान पीया एवं मगरी स्कूल वाली कॉलोनी में घर-घर जाकर स्थानीय रहवासियों से सीधा संपर्क कर अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पार्षद प्रेमसिंह शक्तावत के नेतृत्व में वार्ड नं. ३९, पार्षद कृष्णकांत कुमावत के नेतृत्व में वार्ड नं. ४३, पार्षद पारस सिंघवी के नेतृत्व में वार्ड नं. ५०., चंद्रसिंह कोठारी के नेतृत्व में वार्ड नं. १९, पार्षद कंचनदेवी सोनी के नेतृत्व में वार्ड नं. ११, पार्षद कमलेश जावरिया के नेतृत्व में भीलू राणा कच्ची बस्ती व आसपास के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।
भारतीय जनता पार्टी से उदयपुर ग्रामीण के प्रत्याशी फुलसिंह मीणा ने प्रात: ७ बजे नाई गांव में तुफानी दौरा करते हुए सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सज्जन कटारा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि विधायक ने उदयपुर ग्रामीण में किसी भी तरह का कोई विकास नहीं कराया है व ग्रामीण की जनता को यह बात अब समझ में आ चुकी है कि कौनसी सरकार विकास करा सकती हैं। दौरे में जिला उपाध्यक्ष गणेश व्यास, मण्डल महामंत्री देवीलाल शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह, मण्डल महामंत्री श्याम सुन्दर शर्मा आदि सम्मलित थे। इसके बाद फुलसिंह मीणा ने उन्दरी ग्राम पंचायत का दौरा किया व सरदार पटेल मण्डल कार्यालय का उद्घाटन किया। मीणा ने सेक्टर ११, १३, माछला मगरा, जवाहर नगर में भी सम्पर्क किया। इसके अलावा सुबह नाई गांव में जनसम्पर्क किया।
माकपा उम्मीदवार राजेश सिंघवी का जनसम्पर्क अभियान जोर शोर से चल रहा है। इसी कडी में गुरूवार को प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर ३, सेक्टर ४, गायत्री नगर, पानेरियों की मादडी आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया गया, जहां आम जनता ने राजेश सिंघवी के पार्षद के रूप में सऋिय विपक्ष की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें शहर से विधायक पद पर विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। जनसम्पर्क के दौरान के.के.नैयर, शमशेर सिंह नन्दवानी, अरूण शर्मा, मोहनलाल खोखावत, घासीराम, मुनव्वर खां, रणजीत सिंह, राकेश मीणा सहित क्षेत्रीय लोगों ने भी भागीदारी की।
ताईवान मे हुई प्रतियोगिता में हेयर आर्टिस्ट को कांस्य पदक
हेयर एण्ड ब्यूटी एशिया कप में कमलेश व पुष्कर ने किया देश का नाम रोशन
उदयपुर, २१ नवम्बर (का.सं.)। ताईवान की राजधानी ताई पाई में आयोजित हेयर एण्ड ब्यूटी पर आयोजित ओएमसी एशिया कप में उदयपुर के कमलेश सेन व पुष्कर सेन ने कांस्य पदक हांसिल किया।
ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) के महासचिव अशोक पालीवाल के नेतृत्व में पिछले दिनों ५ सदस्यीय दल इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ताईवान गया था। उदयपुर लौटने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अशोक पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन १७ एवं १८ नवम्बर को हुआ जिसमें जापान, चीन, कोरिया, यूनाइटेड स्टेड, ताईवान, हांगकांग मलेशिया, श्रीलंका, प्र*ांस आदि प्रमुख देशों के करीब २५३ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पालीवाल ने बताया कि टीम के उदयपुर से तीन, भीलवा$डा से एक व एक सदस्य दिल्ली से सम्मिलित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बेस्ट हेयर के लिए ७ मिनट का टाइम दिया गया था। जिसमें टीम के पुष्कर सेन व कमलेश सेन ने जेन्टस प्रतियोगिता पै*शन लुक में कांस्य पदक जीता। वहीं तीन अन्य प्रतिभागी अलीशा चौहान, राजेश दाडीवाला व स्वेताशा पालीवाल ने इसमें भागीदारी निभाई। पालीवाल ने बताया कि यह पहला अवसर था जब किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हेयर एण्ड ब्यूटी कप में भारत को प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ, जहां प्रतिभागियों ने अपनी क$डी मेहनत के साथ देश का नाम रोशन कर कांस्य पदक हांसिल किया।
अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में आज से जुटेंगे विषय विशेषज्ञ
लेखांकन वित्त प्रबन्ध के वर्तमान मुद्दों पर होगा मंथन
उदयपुर,जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय के लेखांकन विभाग की ओर से शुक्रवार से आयोजित लेखांकन वित्त प्रबन्धन के वैश्विक परिदृश्य पर वर्तमान संदर्भ में तीन दिवसीय अन्र्तराष्ट्रीय सेमीनार विषय विशेषज्ञ जुटेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. अनिता शुक्ला ने बताया कि इस अन्र्तराष्ट्रीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञ एवं उद्योगों से जुडे चार्टड एकाउन्टेन्ट, लेखांकन के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता बडौदा एम.एस विष्वविद्यालय के प्रो. जी.सी माहेश्वरी अध्यक्षता करेंगे । अध्यक्षता कुलपति राजस्थान विद्यापीठ प्रा. एस.एस. सारंगदेवोत मुख्य अतिथि एम.पी.यू.ए.टी उदयपुर के कुलपति प्रो. ओ.पी गिल स्पेषल गेस्ट इस्लामिल आजाद युनिवर्सिटी ऑफ ईरान के कुलपति प्रो. हामिद सरमी तथा विषिश्ट अतिथि प्रो. पी.एस. चौहान सौराश्ट्र विष्वविद्यालय राजकोट होंगे। उद्घाटन समारोह विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित आई.टी सभागार में षुक्रवार को प्रात: १०.३० बजे प्रारम्भ होगा ।
कामर्स डीन डॉ. सी.पी अग्रवाल ने बताया कि सुडान, अमेरिका, ईरान, ईराक, अफ्रिका, श्रीलंका, नेपाल, इन्डोनेषिया सहित भारत के देहली, भोपाल, कलकत्ता, चेैन्नई, नासिक, मुम्बई, पूना, हैदराबाद, गौवा, अहमदाबाद, लखनउ, चण्डीगढ, जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित विभिन्न शहरों से चार्टड एकाउन्टेन्ट तथा विभिन्न विवि के शोधार्थी हिस्सा लेंगे।
लाखों की धोखाधडी
उदयपुर, बिटी कपास की खेती करने का झांसा देकर फसल खरीद कर किसानों के साथ लाखों की धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटडा कस्बे के माहडी गांव निवासी रमेश पुत्र कुपा बुमडिया ने परिवाद जरिये इडर गुजरात निवासी हरेश भाई पुत्र शाका भाई पटेल तथा श्री जी बायो सिड्स क्लिनींग एण्ड प्रोसेसिंग इडर कंपनी के मालिक मोहन भाई पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि वर्ष २०१२ में गांव में आये आरोपियों ने बीटी कपास खेती के प्रेरित कर किसानों को बीज व खाद उपलब्ध करवाया। इसके बाद फसल पकने पर महाडी, मामेर क्षैत्र से करीब ८०० किसानों से संपर्क कर उन्हें महादेव मंदिर पर इकठ्ठा किया तथा ४९ लाख ६७ हजार ७०० रूपये कीमत की करीब ११ हजार ७७६ किलोग्रम कपास की फसल इकट्ठा कर १३ अप्रेल १२ को फसल सौंपी थी। उसके बाद से आरोपियों ने नहीं संपर्क किया न नकदी का भुगतान किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सडक हादसे में बालक की मौत , तीन घायल
उदयपुर, शहर के समीप देबारी पावर हाउस चोराहा पर ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बालक की मौत हो गई तथा दम्पत्ति सहित तीन जने घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षैत्र देबारी पावर हाऊस चोराहा पर गुरूवार दोपहर में ट्रेलर ने बाइक को एवं राह चलते वृद्घा को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार मटून निवासी ऋषभ (८)पुत्र उपेन्द्र व्यास की मोके पर ही मोत हो गई तथा उसके पिता उपेन्द्र(२९)पुत्र लक्ष्मी नारायण व्यास, मॉ इन्दुबाला व्यास (२५) एवं सालेरा कला डबोक निवासी लोगरी(६०)पत्नी माना गमेती गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे से रो$ड जाम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम गोवर्धनलाल, प्रतापनगर थानाधिकारी लाबूराम, एस आई भरत योगी मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर घायलों को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि उपेन्द्र बाइक परअपनी इन्दुबाला व पुत्र ऋषभ के साथ मंगलवा$ड से उदयपुर की तरप* आ रहा था। देबारी पावर हाउस चोराहा पर उदयपुर से मंगलवा$ड की तरप* जारहे ट्रेलर ने गत दिशा में जाकर बाइक को चपेट में ले लिया। इस दौरान बस से उतर का गांव जाने के लिए वाहन की प्रतिक्षा में ख$डी लोगरी को चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर मशक्कत कर एक धण्टे बाद मार्ग पर आवागमन शुरू करवाया।
भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ, फुल सिंह मीणा का सघन दौरा
उदयपुर। भाजपा सरदार पटेल मण्डल के ग्रामीण विधान सभा का चुनाव कार्यालय का गुरूवार को अग्रवाल धर्मशाला के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा ग्रामीण विधान सभा प्रत्याशी फुल सिंह मीणा ने किया । उद्घाटन अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भॅवर पालीवाल ने बताया कि दीप प्रज्वनल फीता काटकर तथा गणपति की पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर सभापति रजनी डांगी, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंघल, महामंत्री महेश त्रिवेदी, पार्षद किरण जैन, खलील अहमद, चन्दा राव, भॅवर सिंह देवड़ा, चन्द्रकला बोल्या, दीपक बोल्या, भवानी सिंह राणावत सहित महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मीणा का सघन दौरा
भाजपा ग्रामीण विधान सभा प्रत्याशी फुल सिंह मीणा ने गुरूवार को सेक्टर 11, 13, माछला मंगरा, जवाहर नगर में भी सम्पर्क किया । पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में जवाहर नगर, माछला मंगरा, सेक्टर 11 क्षेत्र में प्रत्याशी के समर्थन मे प्रचार किया ।
अंतर महाविद्यालयी एथेलेटिक्स पुरुश/महिला प्रतियोगिता।
विश्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय की मेजबानी में 21 नवम्बर से आयोज्य अंतर महाविद्यालयी एथेलेटिक्स (पुरुश/महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 नवम्बर गुरुवार को प्रातः 9:30बजे मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्ड़ल के चेयरमेर प्रो. दरियाव सिंह चूण्डावत ने किया।
आयोजन सचिव हेमराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन आयोजित स्पर्धाताओं में परिणाम निम्न प्रकार रहे।
पुरुश वर्ग
क्र.स. स्पर्धा धावक परिणाम महाविद्यालय
1. 10 हजार मीटर
मनोज कुमार प्रथम बी.एन. पी. जी. कॉलेज,उदयपुर
2. 10 हमार मीटर सुनिल कुमार द्वितिय बी.एन सी.पी.कॉलेज, उदयपुर
3. 10 हमार मीटर नीरज कुमार तृतीय बी.एन. पी. जी. कॉलेज,उदयपुर
1. डिस्कस थ्रो गितेश सिंह प्रथम बी.एन सी.पी.कॉलेज, उदयपुर
2. डिस्कस थ्रो योगेष मेनारिया द्वितिय महावीर राश्ट्रीय कॉलेज
3. डिस्कस थ्रो अवधेष राजपुराहित तृतीय राजकीय महाविद्यालय, सिरोही
1. षोर्ट पुट गितेश सिंह प्रथम बी.एन सी.पी.कॉलेज, उदयपुर
2. षोर्ट पुट अवधेष राजपुराहित द्वितिय राजकीय महाविद्यालय, सिरोही
3. षोर्ट पुट षुभम कुमार तृतीय राजकीय महाविद्यालय, चित्तोड़
महिला वर्ग
क्र.स. स्पर्धा धावक परिणाम महाविद्यालय
1. 10 हजार मीटर
सुनिता जाट प्रथम बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
2. 10 हमार मीटर ललिता द्वितिय बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
1. डिस्कस थ्रो नमिता प्रथम बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
2. डिस्कस थ्रो हर्षिता द्वितिय बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
3. डिस्कस थ्रो रेखा जागिड़ तृतीय बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
1. षोर्ट पुट नमिता प्रथम बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
2. षोर्ट पुट रेखा जागिड़ द्वितिय बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
3. षोर्ट पुट नेहा पनगडिया तृतीय कला महाविद्यालय
1. 100 मीटर ष्याम कुंवर प्रथम बी.एन. कॉलेज,उदयपुर
2. 100 मीटर आरति मालविया द्वितिय बी.एन. गर्लस कॉलेज,राजसंमद
3. 100 मीटर उषा अचरज तृतीय बी.एन. गर्लस कॉलेज,उदयपुर
इसके पूर्व आयोजन सचिव हेमराज चौधरी ने उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्ड़ल के चेयरमेर प्रो. दरियाव सिंह चूण्डावत का मार्ल्यापण करके तथा विषिश्ट अतिथि एषियन गेम्स की रजत पदक विजेता धाविका श्रीमती हमीदा बानो का पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जबकि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय के प्रो. पी. के. सिंह ने कि।