महिला ने जन्मे नौ बच्चे, सभी की मौत

0

6353816-12-2013-01-43-24Nसतना के रन्नैही गांव निवासी एक महिला ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया। हालांकि, प्री मेच्योर डिलीवरी होने के कारण सभी की मौत हो गई। अपने तरह का पहला मामला होने के कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक अंजू कुशवाहा पति संतोष कुशवाहा (कृषक) निवासी रन्नैही थाना कोठी जिला सतना को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रविवार रात करीब 11 बजे भर्ती कराया था। देर रात करीब 12.31 बजे महिला ने नौ बच्चों को जन्म दिया। इनमें सात बच्चे और दो बच्चियां  थीं।

प्री मेच्योर डिलीवरी होने के कारण सभी की मौत हो गई। बताया गया है कि पहले महिला को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। महिला की स्थिति ठीक बताई गई है। अस्पताल के सीएमओ डॉ. एसके पाठक ने बताया कि डिलीवरी नार्मल है। समय से दो माह पूर्व प्रसव होने के कारण केस बिगड़ गया है। प्रसूता की हालत ठीक है।

अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम, युवाओं के डांस ने मचाया धमाल

0962_62उदयपुर। रोटरी क्लब व रोटरी सर्विस ट्रस्ट की ओर से बीएन ग्राउंड पर मेले के अंतिम दिन रविवार को शहरवासियों की खूब भीड़ रही। अंतिम दिन सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही, वहीं शहरवासियों ने खान पान, खरीदारी का जमकर लुत्फ लिया। युवाओं के डांस ग्रुपों ने खूब धूम मचाई।

क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता ने बताया कि दोपहर 2 बजे चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसमें करीब 1000 बच्चों ने भाग लिया। तीन बजे रोटरी बंपर हाउजी गेम हुआ। फिल्मी डांस हंगामा कार्यक्रम में शहर के टेंपरेचर ग्रुप, चंद्रवाल कथक, विवेक आनंद कॉलेज, एमडी एकेडमी कॉलेज आदि ग्रुपों ने जोरदार प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम संयोजक डी.पी. धाकड़ ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान के दृष्टिहीन बच्चों की ओर से डांस व गीतों में, भूमिक मादावत ने जादूगर के रूप में टैलेंट दिखाया। देशभक्ति डांस जलवा प्रतियोगिता में रॉकवुड्स स्कूल, आयुष पैरामेडिकल कॉलेज, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं। रात्रि 9 बजे रेफल टिकट ड्रॉ निकाला गया। मुख्य अतिथि सीबीआई जयपुर के न्यायाधीश महेंद्र मेहता थे।
बिक्री पहुंची 43 लाख पार
रूडा महाप्रबंधक दिनेश सेठी ने बताया कि मेले में खरीदारी को लेकर आमजन में खासा रुझान है। मेले की बिक्री 43 लाख पार हो चुकी है।
0963_63तेरह ताल, भवई और घूमर ने जमाया रंग
रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) व पर्यटन विभाग की ओर से टाउन हॉल में आयोजित क्राफ्ट मेले के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राजस्थानी गीत प्रस्तुतियों की धूम रही। इसमें कुंभलगढ़ के जीवन दास तेरा ताल पार्टी के कलाकारों ने तेरा ताल, भवई, चरी व घूमर नृत्य प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना ‘ओ राज गणनायक जी पधारो…’, ‘म्हारो हेलो सुणो जी रामा पीर…’ गीत पर तेरा ताल, ‘जट नच म्हारा कलूड़ा…’ पर भवई नृत्य, ‘चिरमी रा डाला चार म्हारी जाऊं चिरमी…’ गीत पर चरी नृत्य तथा ‘म्हारी घूमर छै नखराली रे…’ गीत पर घूमर नृत्य प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान सहायक आयुक्त अशोक मीणा, ओमप्रकाश, मनोहर आदि मौजूद थे।

दुकान में सेंध लगा, मोबाइल और मेमोरी कार्ड चुराए

24191242_SSउदयपुर। प्रतापनगर क्षेत्र के मांझी की सराय स्थित मोबाइल शॉप में शनिवार रात चोर मोबाइल, मेमोरी कार्ड और पैन ड्राइव चोरी कर ले गए। सुबह जब व्यापारी मनोज सालवी ने दुकान खोली तो पीछे की दीवार में छेद देखकर चोरी का पता चला। मनोज ने पांच मोबाइल, मेमोरी कार्ड, पैन ड्राइव सहित दस हजार का सामान चोरी होने की रिपोर्ट दी

दहेज प्रताडऩा का आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में

0278_arrestedउदयपुर। दहेज प्रताडऩा पर पुलिस ने पीडि़ता के पति कानपुर निवासी हरीश पुत्र रामलाल खटीक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ससुराल पक्ष को शादी के समय दिए फर्नीचर, वाशिंग मशीन, टीवी सहित अन्य घरेलू सामान और जेवर भी जब्त कर लिए हैं।

एएसआई फतह सिंह ने बताया कि फरार आरोपी सास-ससुर, मौसी सास-ससुर की तलाश जारी है। गौरतलब है कि 11 जुलाई को योग्यता की शादी हरीश के साथ हुई थी। शादी के बाद पति व ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त करने पर दहेज प्रताडऩा और शादी में दिया सामान हड़पने का केस दर्ज कराया गया था।

मोतीमगरी में महाराणा प्रताप की विरासतश् विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

DSC_0138

उदयपुर। यहां फतहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक समिति द्वारा मोती मगरी के ऐतिहासिक प्रागंण में ष्दिवेर विजय अभियानष् की स्मृति में रविवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । समिति सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि कक्षा 8 तक बच्चों के लिए उद्घोष एवं कविता पाठ विधा, कक्षा 8 से 11 तक प्रताप की रीति एवं नीति की वर्तमान परिपेक्ष्य में उपादेयता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं शोध संगोष्ठी के अन्तर्गत शोध पत्रों का वाचन किया गया। समारोह में कुल तीन सत्र हुये । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. परमेन्द्र दशोरा एवं मुख्य अतिथि प्रो. कल्याण सिंह शेखावत थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मारक समिति, मोती मगरी के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने की । स्लोगन एवं कविता विधा में 8 बच्चों ने वादविवाद में 16 बच्चों ने एवं शोधपत्र प्रस्तुति में 5 पत्रों का वाचन हुआ।
मुख्य वक्ता परमेन्द्र दशोरा ने कहा कि वेश्चिक परिदृश्य पर प्रताप की विरासत बहुआयामी हैं संचार क्रान्ति में भी इसकी उपयोगिता है। लक्ष्यराज सिंह मेंवाड ने कहा की प्रताप की विरासत के अन्तर्गत हमें सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना होगा । ये ही प्रताप की विरासत की प्रथम अनिवार्य आवश्यकता हैं ।
कार्यक्रम का संचालन डा. चन्दशेखर शर्मा ने किया और कहा कि प्रताप की भौतिक एवं अभौतिक, मूर्त और अमूर्त दानों ही तरह की विरासत को संभालना आज की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष एस.एस. राणावत, समिति सदस्य प्रो. के.एस. गुप्ता, इकबाल सागर, प्रो. विजया लक्ष्मी चौहान, प्रो. एच.आर. त्यागी, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद राठौड , विद्वानों में जोधपुर के प्रो. एस.वी. व्यास ने शोध सत्र की अध्यक्षता की । वादविवाद में पूर्वी अग्रवाल -महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, सौम्या कपिल – रोकवुडस स्कूल ने द्वितीय स्थान एवं सौरभ चावला, द स्टडी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के सफल होने पर सचिव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

देहात जिला कांग्रेस ने मनायी पटेल कि पुण्य तिथी

DSC_0216
उदयपुर । प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला,जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, इंटक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, महामंत्री मथुरेश नागदा, दिलीप प्रभाकर, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत, सचिव कमलसिंह चौधरी, किशन वाधवानी, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण मेघवाल, महिला कांग्रेस नेता पूर्णिमा मेनारिया, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोडसिह सिसोदिया, कृषि मण्डी अनाज अध्यक्ष मगनीबाई पटेल, अजीज खान पठान, ओमप्रकाश गमेती, व्यापार प्रकोष्ठ के धर्मसिंह सुहालका, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शंकर चंदेल, राकेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन्नाथ शर्मा, मोहम्मद युसुफ छीपा, महेन्द्र डामोर आदि ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के एकीकरण के लिए किये गये उनके कार्यो को याद किया।
श्रीमाली ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय श्रम मंत्री शीशराम ओला के निधन पर कार्यकारिणी ने शोक प्रस्ताव पारित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
जिलाध्यक्ष झाला ने बयान जारी कर कहा कि शीशराम ओला के निधन से कांग्रेस में एक युग का अन्त हो गया। ओला ने अपने राजनैतिक जीवन में सदैव किसानों एवं श्रमिकों के हित में कार्य करते हुए युवा शक्ति को प्रेरणा देकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया।

राजस्थान साहित्य अकादमी के पुरस्कारों की घोषणा

0

Rajasthan Sahitya Academy Udaipur Recruitment 2013_thumb[1]उदयपुर । राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा आज कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष वेदव्यास ने बताया कि इस वर्ष का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार कांकरोली के कमर मेवाड़ी को उनके कहानी संग्रह ‘जिजीविषा’ और अन्य कहानियों पर दिया जाएगा।
इसी प्रकार इस वर्ष का सुधीन्द्र पुरस्कार अजमेर के डॉ. अनुराग शर्मा को उनके कविता संग्रह ‘तेरे जाने के बाद तेरे आने से पहले’ पर दिया जा रहा है जबकि रांगेय राघव पुरस्कार जयपुर के रामकुमार सिंह को उनके कहानी संग्रह ‘भोभर तथा अन्य कहानियां’ पर मिलेगा।
अकादमी अध्यक्ष ने आगे बताया कि वर्ष 2013-14 की पुरस्कार योजना के अन्तर्गत देवीलाल सांभर पुरस्कार जयपुर के सुनील खन्ना को उनकी नाट्य पुस्तक ‘नव्य लघु नाटक’ पर दिया जाएगा वहां आलोचना का देवराज उपाध्याय पुरस्कार कोटा के डॉ. नरेन्द्र चतुर्वेदी को उनकी पुस्तक ‘हाड़ौती अंचल की हिन्दी काव्य परम्परा और विकास पर’ मिलेगा।
वेदव्यास ने बताया कि इस बार कन्हैयालाल सहल पुरस्कार सवाई माधोपुर के प्रभाशंकर उपाध्याय को उनके व्यंग्य संग्रह ‘काग के भाग बड़े’ पर मिलेगा वहीं डॉ. आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार बीकानेर के जेठमल मारू को उनकी पुस्तक ‘ईप्सितायन’ दिया जा रहा है। इसी प्रकार मरूधर मृदुल युवा लेखन पुरस्कार उदयपुर की रीना मेनारिया को उनकी पुस्तक ‘उधार के कौर’ (कहानी) पर दिया गया है वहीं प्रभाखेतान प्रवासी रचनाकार पुरस्कार हरियाणा से कमल कपूर को उनकी पुस्तक ‘कदम्ब की छांव’ पर दिया गया है। अकादमी पुरस्कार योजना में इस बार शंभूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार भीलवाड़ा के सत्यनारायण को उनकी पुस्तक ‘अनोखा फैसला’ के लिए दिया जाएगा वहीं सुमनेश जोशी प्रथम प्रकाशित कृति पुरस्कार कोटा के रामनारायण हलधर को उनकी कविता पुस्तक ‘शिखरों के हकदार’ पर मिलेगा।
अकादमी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मीरा पुरस्कार में विजेता को जहां 75,000 रु. की राशि दी जाती है वहां अन्य सभी पुरस्कारों में 31,000 रुपए की राशि दी जाती है तथा प्रथम प्रकाशित कृति के सुमनेश जोशी पुरस्कार में विजेता को 15,000 रुपए की राशि सम्मान-पत्र आदि भेंट किए जाते हैं।

हिन्दुस्तान जिंक के अखिलेष जोषी बिजनीस टूडे बेस्ट सीईओ अवार्ड से सम्मानित

0

Akhilesh Joshi_01_01
कोर सेक्टर में उत्कृष्ट एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर बेहतरीन कार्य करने के लिए बिजनीस टूडे ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ श्री अखिलेष जोषी को कोर सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा हिन्दुस्तान जिंक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए भारत में बहुचर्चित बिजनीस मैगज़ीन ‘बिजनीस टूडे’ ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में 13 दिसम्बर, 2013 को सम्मनित किया। यह प्रतिष्ठत पुरस्कार आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन, श्री केवी कामथ की अध्यक्षता में गठित कमिटि ने प्रस्तावित किया। श्री जोषी को ‘बी.टी बेस्ट सीइओ’ (कोर सेक्टर अवार्ड) भारत के माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनन्द शर्मा ने प्रदान किया। साथ ही उपस्थित रहे बिजनीस टूडे के एडीटर-इन-चीफ श्री अरूण पुरी। भारत के विभिन्न कंपनियों के उच्च अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए ।

हाल ही में, अखिलेष जोषी को अलौह धातु उद्योग क्षे़त्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये 6 दिसम्बर, 2013 को नई दिल्ली में भारतीय धातु संस्थान, कोलकत्ता ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

गत 35 वर्षों से अखिलेष जोषी खनन उद्योग क्षेत्र से जुड़े हुए है तथा इनके नेतृत्व में हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों ने जैसे रामपुरा-आगुचा, जावर खदान, राजपुरा दरीबा खान तथा सिन्देसर खुर्द खदानों ने उल्लेखनीय विस्तार किया है। आज इन सभी खदानों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन से अधिक पहुंच चुकी है।

हिन्दुस्तान जिं़क की खदानों द्वारा सुरक्षा, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, श्री अखिलेष जोषी ने ना सिर्फ खदानों का विस्तार किया अपितु कंपनी की बढ़ती उत्पादन क्षमता के मध्य नजर नये स्मेल्टरों के भी अयस्क की आवष्यकता को पूरा किया। सन् 1976 में सहायक अभियन्ता के पद पर नियुक्त हुए तथा विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए श्री अखिलेष जोषी 1997 में विष्व की सबसे बड़ी जस्ता-सीसा खदान, रामपुरा आगुचा खदान, के मुख्य खनन प्रचालन अधिकारी के पदभार को सम्भाला।

विनिवेष के पश्चात्् 2003 में श्री अखिलेष जोषी रामपुरा आगुचा खदान के इकाई प्रधान के रूप में पदासीन हुए। शीघ्र ही उन्हें हिन्दुस्तान ज़िंक की सभी खदानों के विस्तार की जिम्मेदारी भी सौंफ दी गई ।

इनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ब्लास्ट, डिजाईन, थ्योरी एण्ड प्रेक्टिस’ आज भी नव आगन्तुक अभियन्ताओं को पढ़ाई जाती है जो कि खनन अभियन्ताओं को खनन क्षेत्र में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।

श्री अखिलेष जोषी अक्टूबर 2008 में मुख्य प्रचालन अधिकारी का कार्यभार संभाला तथा जनवरी 2012 में श्री जोषी हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर आसीन हुए ।

खनन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा तथा उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री अखिलेष जोषी को सन् 2006 में भी प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। सन् 2012 में भारत सरकार के तत्कालीन वित्तमंत्री श्री प्रणव मुखर्जी ने भी श्री अखिलेष जोषी को उनके खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हो चुके है तथा सन् 2013 में इण्डियन माईनिंग इंजीनियरिंग जर्नल (आई.एम.ई.जे.) ने ‘‘स्वच्छ खनन तकनीक’’ के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा अति विषिष्ट कार्य एवं योगदान के लिए श्री जोषी को प्रतिष्ठित ‘लाइफ टाइम् एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया है।

हिन्दुस्तान जिंक आज विष्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता-सीसा उत्पादक है तथा देष की 90 प्रतिषत जस्ता की आपूर्ति कर रहा है ।

बिजनीस टूडे द्वारा श्री अखिलेष जोषी को बेहतरीन कार्य के ‘बी.टी. बेस्ट सीईओ अवार्ड’ श्री अखिलेष जोषी की दूरदर्षिता, रणनीति तथा कार्यकुषलता को दर्षाता है।

ये हैं साल 2013 की Most Surprising तस्वीर, आप भी देखें…

6453_000000साल 2013 अब आप सबको विदाई देने की तैयारी कर रहा है, लेकिन आपके जेहन में कई यादें भी छोड़कर जा रहा है। आज जब सोशल मीडिया इस साल की मनोरंजक और आश्चर्यजनक तस्वीरों को खूब शेयर कर रहा है, ऐसे में आप इस सबसे आगे मीडिया में आई तस्वीरों के जरिए इस साल के सबसे चौंकाने वाले क्षणों को फिर से याद कर सकते हैं।कुछ इसी तरह यह तस्वीर 3 फरवरी 2013 की है। इसमें मनीला के मालाबोन में एक चिड़ियाघर का मालिक एमैन्युअल टैंगको अपने बेडरूम में सांपों के बीच किताब पढ़ रहा है।

 

ऋतिक-सुज़ैन की शादी टूटने की खबर से बॉलीवुड भी दुखी ,जानें किसने क्या कहा?

6890_rसुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने की खबर के बारे में स्पष्ट कर दिया है। काफी समय से ऋतिक और सुजैन के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आ रही थीं। पिछले कुछ समय से सुजैन अपने मायके में रह रही थीं।
लेकिन ऋतिक ने अपने तलाक की खबर को एक अफवाह करार दिया था। हालांकि, अब ऋतिक ने अपने तलाक के बारे में स्पष्ट जानकारी दी।
आपको बता दें कि सुजैन गणेश विसर्जन के दौरान भी परिवार के साथ मौजूद नहीं थी। इसके बाद राकेश रोशन की जन्मदिन की पार्टी से भी वह जल्दी चली गई थीं। इसके अलावा वह काफी समय से ऋतिक से अलग होकर अपने पिता संजय खान के घर पर रह रही थीं।
ऋतिक ने अपना बयान जारी कर कहा, “सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला कर लिया है। वह 17 साल के रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। यह मेरे परिवार और मेरे लिए एक मुश्किल वक्त है। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वो उनके रिश्ते में दखल न दें और गोपनीयता बनाएं रखें। मैं चाहता हूं कि इस खबर के बाद मेरे फैन्स निराश न हों और लोगों का शादी की संस्‍था में विश्‍वास बना रहे। मुझे शादी की संस्‍था में पूरा विश्‍वास है और मैं इसका सम्मान करता हूं।”
ऋतिक का बयान आते ही बॉलीवुड में भी खलबली मच गई। इंडस्ट्री के लोग ऋतिक-सुज़ैन का रिश्ता टूटने की खबर से सकते में हैं। इस मामले में कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।