ग्रामीण युवा जागरुकता सम्मेलन ,युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ

युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ

उदयपुर, मतदान के प्रति युवाओं में जागरुकता लाने के लिए उदयपुर जिले की सरा$डा पंचायत समिति की चावण्ड माता परिसर में आज नेहरु युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण युवा मतदाता जागरुकता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में सराडा पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों के युवाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। युवा सम्मेलन के प्रारम्भ में जिला युवा समन्वयक पवन अमरावत ने युवाओं से कहा कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निष्पक्ष एवं शान्तीपूर्वक मतदान कराने में भी भागीदारी निभाए। उन्होंने युवाओं से नवयुवक मण्डल बनाकर अपने गांव के विकास के लिए आगे आये। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश्वरलाल मीणा ने युवाओं को कम मतदान प्रतिशत वाले गांवों में अधिक भागीदारी निभाकर मतदान के प्रतिशत को ब$ढाने के लिए आगे आए। उन्होंने पेड न्यूज के लिए बनाई गई कमेटी एवं उसके कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पपर युवा मंडल सुरखनखेडा के भगवानलाल पटेल, सकतडा के भंवरलाल सुथार, माडला के प्रकाशचन्द मीणा, केजड के चतरलाल, हरीश पटेल एवं महेन्द्र पटेल सहित अनेक नवयुवक मंडलों के युवाओं ने हिस्सा लिया।

किशोरी बालिका समूह द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

deptprog3pic1उदयपुर,पंचायत समिति बडगावं में सबला योजनान्तर्गत किशोरी बालिका समूह की बालिकाओं को सामुदायिक पंचायत केन्द्र, पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालय का शुक्रवार को भ्रमण करवाया गया और उनकी कार्यशौली एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता रश्मि कौशिश ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बडगांव की बाल विकास परियोजना अधिकारी हर्षा शर्मा, प्रचेता मनोरमा पारीक, स्थानीय सेक्टर सुपरवाईजर दीपा यादव, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा साथिने भी उपस्थित थी।

विधानसभा आमचुनाव : 2013

downArrowपर्यवेक्षकों ने दिये चुनाव संबंधी निर्देश

उदयपुर, / आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों का अवलोकन करने के लिए आज दोपहर चुनाव पर्यवेक्षक प्रसेनजीत सिंह और अरिजू जयकरण ने जिला कलक्टर सभागार में आयोजित बैठक में चुनाव संबंधी निर्देश जारी किये। दोनों पर्यवेक्षकों ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं चुनाव अधिकारियों से चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश दिया कि सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को समय पर वाहन, ड्राइवर, पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाये। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पास मोबाईल, इंटरनेट व टेलीविजिन मॉनटरिंग की सुविधा अनिवार्य रूप से रहेगी जिससे वे अधिकारी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट पर्यवेक्षकों व संबंधित राजस्व अधिकारियों को दे सके।

श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चुनाव तक सभी राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहे व्यय का विस्तृत व्यौरा तैयार करें ओर यदि इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो राजस्व अधिकारी आचार संहिता के तहत नोटिस जारी करेगा। सभी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करते समय पूर्ण विवरण एवं एफिडेविट सहित जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रत्याशियों के बैंक संबंधी खातों की पूरी जानकारी पासबुक एवं स्टेटमेंट सहित निर्वाचन अधिकारियों को होना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर राजस्व अधिकारी नोटिस जारी करेंगे। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी पुलिस कर्मियों व प्रभारी अधिकारियों के साथ मिलकर अपने निर्देशन में अपनी-अपनी टीमों का संचालन करेंगे।

सभी अधिकारी बिना किसी राजनीतिक व अन्य दबाव के निष्पक्ष रूप से कार्य करेंगे। ऐसा न होने पर उन पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। उदयपुर के सभी 8 निर्वाचन क्षेत्रों में शराब वितरण व अन्य प्रलोभन जैसे कार्य रोकने के लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर आवश्यक छापामारी करेंगे। जिन गॉवों में शराब के स्टॉक पहले से रखवाये जा चुके है उन्हे वितरित होने से पहले रोकना निर्वाचन अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी। झाडोल का उदाहरण देते हुए प्रसेनजीत सिंह ने अन्य सहायक निर्वाचन अधिकारियों को भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मीडिया पर नियंत्रण व पेड न्यूज संबंधी समाचारों पर संपूर्ण दृष्टि बनाए रखने के निर्देश भी दिये। बैठक में उदयपुर, झाडोल, वल्लभनगर सहित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी, दो मास्टर ट्रेनर व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

 

उदयपुर में भाजपा-कांग्रेस पर छाए बगावत के बादल, विरोध आया सड़कों पर

_DSC0173

उदयपुर। “संघर्ष नहीं अब रण होगा और रण बड़ा भीषण होगा ” टिकिट कि दौड़ में पिछड़े दावेदारों से भाजपा कांग्रेस को अब यह चुनौती मिल रही है। दोनों दल अपनी बगावत से आशंकित है। और सबसे अधिक बगावत के सुर भाजपा में हो रहे है। टिकिट बंटवारे में कटारिया कि भागीदारी के चलते कटारिया के खिलाफ गुस्सा अब सड़कों तक उतर आया है । जैन वाद को बढ़ावा देने का आरोप कटारिया पर लगाया जारहा है। वही जिले की आठ सीटों में से एक भी ब्राह्मण को टिकिट नहीं देना और वल्लभ नगर में रणधीर सिंह भिंडर के विरोध में खुलकर उतर राजपूतों की उपेक्षा करना कटारिया पर लगे इस आरोप को सिद्ध कर रहा है। शुक्रवार दिन को मावली विधानसभा से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के baahar जैम कर प्रदर्शन किया और मावली विधान सभा से उम्मेदवार पर पुनः विचार करने कि मांग रखी । इधर युवा छात्र नेता भी कटारिया के विरोध में उतर गए है। भाजपा के वरिष्ठ ब्राहम्ण नेता मांगीलाल जोशी ने बगावत का बिगुल बजते हुए अपने विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने कि नियत से चुनावी दौरे और जनसम्पर्क करना भी शुरू कर दिया है।
मेवाड़ की आठ सीटों में से मावली, सलूम्बर, और गोगुन्दा में भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला तय है। बाकी बची सीटों में कांग्रेस ने उम्मीदवारों कि घोषणा के बाद तय होगा। और वल्लभ नगर सिट पर भाजपा फंसी हुई है। इसीलिए अभी तक उम्मेदवार कि घोषणा नहीं हुई है।

भाजपा कि मुसीबत :
भाजपा सात सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। मावली से मुख्य दावेदारों मांगीलाल जोशी, धर्म नारायण जोशी और शांति लाल चपलोत को छोड़कर पार्टी ने दलीचंद डांगी को टिकिट दिया। जिसका भाजपा को भारी विरोध सहना पढ़ रहा है। आज दिन में मावली से सैकड़ों कार्यकर्ता पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय पहुचे और गुलाब चाँद कटारिया के विरोध में नारे बाजी कि तथा वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट दिया जिसमे मावली से उम्मेदवार बदलने कि मांग कि है । उदयपुर ग्रामीण में फूल सिंह मीणा का भी विरोध सामने आ रहा है। और वल्लभ नगर सिट पर गुलाबचंद प्रमुख दावेदार रणधीर सिंह भिंडर कि खुल कर खिलाफत करचुके है। दिल्ली से टिकिट बंटवारे के बाद उदयपुर आये कटारिया मावली और उदयपुर ग्रामीण की सिट पर आम कार्यकर्ता को टिकिट देने कि दुहाई दे रहे है लेकिन उनकी इस दुहाई को सुनाने वाला कोई नहीं है । और मेवाड़ के लिए कटारिया को तानाशाह बताते हुए कई वरिष्ठ नेता विरोध में है।

u8novph-3

भाजपा के विरोध में ब्राह्मण एक जुट :
जिले कि आठ सीटों में से ब्राह्मण को एक भी सिट नहीं देने से ब्राह्मण गुस्से में है और उनका क्रोध अब सामने आरहा है । इसी के चलते घास गांव ब्राह्मणों कि आज बड़ी सभा हो रही है । सूत्रों के अनुसार भारी संख्या में वहाँ ब्राह्मण एकत्र हो कर कोई ठोस निर्णय ले सकते है । जो कटारिया और भाजपा के हित में बिलकुल नहीं होगा । वरिष्ठ नेता मांगीलाल जोशी ने बगावत के सुर बुलंद करते हुए मावली में निर्दलीय लड़ने कि मंशा से जन संपर्क शुरू कर दिया है ।

कटारिया का पुतला फूंका :
छात्र संघर्ष समिति ने भी कटारिया का विरोध करते हुए विवेकानंद चोराहे पर करारिया का पुतला फूंका इससे पूर्व सैकड़ों छात्रों ने नागदा रेस्टोरेंट से विवेकानंद चौराहे तक कटारिया कि शव यात्रा निकाली । छात्र संघर्ष समिति के रविशर्मा ने कहा कि कटारिया ने मेवाड़ में जैन वाद को बढ़ावा देते हुए ब्राह्मण और राजपूतों कि उपेक्षा की है। और मेवाड़ के लिए न ही उदयपुर शहर कि तरक्की के लिए कुछ किया । मोहन लाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष अमित पालीवाल ने भी कटारिया का विरोध जताते हुए कहा कि उन्होंने संघर्ष समिति के युवाओं को पुलिस कि लाठियों से पिटवाया था। बरसों से जमे कटारिया शहर के विकास में रुकावट है । पालीवाल ने बताया कि आज छात्र संघर्ष समिति कि कोर कमिटी कि बैठक है जिसमे कटारिया के विरोध में रणनिती तैयार कि जायेगी ।

[quote_center]बरसों से रूठे विरोधियों को मानाने के लिए कटारिया अब उनकी चोखट तक पहुच गए है। गुलाबचंद कटारिया के घोर विरोधी कमल मित्र मंडल के मुखिया ताराचंद जैन को मानाने के लिए कटारिया उनके घर पहुच गए और उन्हें सारे मतभेद बुलाने के लिए पार्टी कि दुहाई देते हुए। साथ आकर काम करने का न्योता दे दिया। ताराचंद जैन ने अभी कटारिया को कोई स्पष्ट बात नहीं कही है अपने कमल मित्र मंडल के बाकी सदस्यों से पूछ कर फैसला लेने कि बात कही है।[/quote_center]

कटारिया पहुचे मानाने :
बरसों से रूठे विरोधियों को मानाने के लिए कटारिया अब उनकी चोखट तक पहुच गए है। सूत्रों के अनुसार गुलाबचंद कटारिया के घोर विरोधी कमल मित्र मंडल के मुखिया ताराचंद जैन को मानाने के लिए कटारिया उनके घर पहुच गए और उन्हें सारे मतभेद बुलाने के लिए पार्टी कि दुहाई देते हुए। साथ आकर काम करने का न्योता दे दिया। ताराचंद जैन ने अभी कटारिया को कोई स्पष्ट बात नहीं कही है अपने कमल मित्र मंडल के बाकी सदस्यों से पूछ कर फैसला लेने कि बात कही है।

कांग्रेस में भी विरोध के सुर तेज :
कांग्रेस में भी विरोध के सुर तेज होने लगे है । कांग्रेस देहात महिला जिलाध्यक्ष कामिनी गुर्जर ने मावली से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है उन्होंने बताया कि पार्टी ने उनके साथ विध्वस घात किया है उनका नाम पेनल में होने के बावजूद उन्हें नज़र अंदाज किया गया । इधर कांग्रेस में शहर और ग्रामीण के प्रत्याशियों को लेकर उत्सुकता बनी हुई है । सूरतों के अनुसार कांग्रेस उदयपुर शहर से अब किसी ब्राह्मण को टिकिट दे सकती है । चित्तोड़ सांसद गिरजा व्यास के भी शहर से उम्मेदवार होने के कयास लगाये जारहे है। उम्मीद jatayi जा rahi है कि यदि शहर से गिरजा व्यास को टिकिट मिलता है तो कटारिया के सामने चुनौती कड़ी हो जायेगी

विद्या भवन पॉलिटेक्निक के विक्रम सिंह पूरे भारत में प्रथम

2उदयपुर, विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पोस्ट डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने, रबर टेक्नोलोजी सेन्टर आई.आई.टी. खड्गपुर द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन इन्डियन रबर इन्स्टीट्यूट (डी.आई.आर.आई.) एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन इन्डियन रबर इन्स्टीट्यूट (पी.जी.डी.आई.आर.आई.) में वरीयता सूची में राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट प्राप्त की है।

संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी के विक्रम सिंह राव ने डी.आई.आर.आई. परीक्षा की वरीयता सूची में पूरे भारत में प्रथम एवं भरत भूषण नागदा ने वरीयता सूची में पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रोहित सिंह कुशवाह ने पी.जी.डी.आई.आर.आई. परीक्षा में वरीयता सूची में पूरे भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

पोस्ट डिप्लोमा में प्रवेश प्रारम्भ

प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा मण्डल, राजस्थान सरकार ने पोस्ट डिप्लोमा इन रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। डेढ़ वर्षीय इस पाठ्यक्रम में इन्जीनियरिंग के किसी भी संकाय में डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी विद्यार्थी प्रवेश के पात्र हैं। देश में एक मात्र विद्या भवन में संचालित पोस्ट डिप्लोमा इन पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में रोजगार के सौ फीसदी अवसर उपलब्ध हैं।

इस पोस्ट डिप्लोमा के साथ-साथ विद्यार्थी आई.आई.टी. खड्गपुर की आई.आर.आई. परीक्षा के भी पात्र होते हैं। इस प्रकार यह ड्यूल डिग्री कोर्स है।

नारायण साईं को लड़कियां सप्लाय करने वाली उदयपुर से गिरफ्तार

DSC_0173उदयपुर। सूरत की महिला से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के बेटे नारायण सांई की सेविका गंगा उर्फ धर्मिष्ठा मिश्रा को उसके पति प्रमोद मिश्रा के साथ आज तड़के चार बजे रामा गांव से सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गंगा नारायण साईं के सूरत के जहांगीरपुर आश्रम में पति के साथ रहती थी और नारायण सांई को लड़कियां सप्लाई करने तथा सांई से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी। इस दंपती का सूरत में वारंट निकला हुआ है। पुलिस छह अक्टूबर से उक्त दंपती की तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार सूरत पुलिस ने उक्त दंपती के यहां रामा गांव में छुपे होने की आशंका के तहत सुखेर पुलिस से संपर्क किया। आज तड़के चार बजे संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगा व उसके पति प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद गंगा व उसके पति को सुखेर पुलिस उन्हें थाने लेकर आई। बाद में फिर से उन्हें रामा ले जाया गया, जहां पर सूरत पुलिस पूछताछ कर रही है। आज दोपहर १२ बजे गुजरात पुलिस उन्हें सुरत ले जाने के लिए रवाना हो गई।

SAI DSC_0145यह है मामला:

नारायण सांई पर आरोप लगाने वाली सूरत की पीडि़त लड़की ने गंगा पर आरोप लगाया था कि वो नारायण सांई तक लड़कियां पहुंचती है और उन्हें नारायण साई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करती हैं। उल्लेखनीय है कि सूरत की दो लड़कियों के आरोप के बाद से ही नारायण सांई भागा-भागा फिर रहा है और अब तक गुजरात पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पाई है। सूरत की पीडि़त लड़की का आरोप है कि आसाराम के बेटे नारायण सांई ने उसके साथ आसाराम के कई अश्रमों में रेप किया। गौरतलब है कि जब अगस्त के महीने में एक पीडि़त नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम ने उसका यौन शोषण किया है। उसके बाद सूरत की दो युवतियों ने आरोप लगाया कि उन्हें भी आसाराम और उनके बेटे ने अपने हवस का शिकार बनाया। अगस्त में एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि जोधपुर के आश्रम में आसाराम ने उसका यौन शोषण किया था। इस लड़की के आरोप के बाद आसाराम को गिरफ्तार किया गया और फिलहाल वह जेल की हवा खा रहा है।

नमाज रूहानी सुकून का जरिया : मुल्ला पीर अली

vajeehpura masjeed me taqrir karte hue mulla peer aliखुदा के नाम पर सर कटा दिया आपने

यजीदियत के सरों को झुका दिया आपने।

करबला में हुसैन आपको पानी ना मिल सका,

लेकिन हर एक आंख से दरिया बहा दिया आपने।

vajeehpura masjeet me taqrir sunte hue bohra samaj ke logउदयपुर, । दाऊदी बोहरा जमात के मोहर्रम के महिने की पांचवी तारीख पर यहां वजीहपुरा मस्जिद में मुल्ला पीर अली ने नमाज की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि नमाज इंसान को मानसिक, शारीरिक एवं रूहानी सुकून देती है। करबला में जंग के दौरान हजरत इमाम हुसैन ने सजदे में अपना सर कटा दिया, जो नमाज की अहमियत बताता है। मुल्ला पीर अली ने जुम्मे की नमाज पर बोलते हुए कहा कि जुम्मे की नमाज मस्जिद में अदा करने से बंधुत्व की भावना को बल मिलता है और ऊंच नीच, अमीरी गरीबी के भेदभाव से परे सभी इंसान एक पंक्ति में खड़े होकर खुदा की बारगाह में नमाज अदा करते हैं।

बोहरवाडी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में आकीब पलाना ने कर्बला के शहीदों पर अपनी तकरीर पेश करते हुए बताया कि कुर्बानी का जज्बा हर इन्सान के भीतर होना चाहिये। इस्लाम ने सदा प्रेम और भाईचारे का पैगाम दिया है।

यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि मोहर्रम की तीसरी तारीख पर मस्जिदों में मजलिसों और मरसियाख्वानी के दौर जारी हैं और बोहरवाड़ी तथा बोहरा समाज के मोहल्लों में लगाई गई सबीलों पर शरबत, दूध, पानी आदि का वितरण किया जा रहा है। रात को मजलिस के साथ साथ सामूहिक नियाज का आयोजन भी हो रहा है, जिसमें समाज के लोग शिरकत करते हैं।

विधानसभावार चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

election

उदयपुर, विधानसभा आमचुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने, व्यय नियंत्रण आदि गतिविधियों के लिए जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री बी.बी.शर्मा, उदयपुर शहर के लिए बिश्वनाथ सिन्हा, झाडोल के लिए बी.सुनजालंग, उदयपुर ग्रामीण के लिए एस.पी.दीक्षित, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए पी.के.केसर, मावली के लिए श्री संदीप भटनागर , सलुम्बर के लिए श्री जोथनखुमा, खेरवाडा के लिए आर.जी.त्रिवेदी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर, मावली, वल्लभनगर एवं सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रसेनजीत सिंह एवं उदयपुर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्रीमती बीना यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। ये सभी पर्यवेक्षक सर्किट हाउस में ठहरेंगे।

आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश जारी

election

उदयुपर, भारतीय संविधान की धारा 324 के तहत गठित निर्वाचन आयोग संसद व राज्य विधानसभाओं के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए केन्द्र व राज्य में चुनाव ल$डने वाले प्रत्याशियों से अपनी कर्तव्य पालना सुनिश्चित करता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेढणेकर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह भी सुनिश्चित करता है कि चुनाव उदेश्यों के लिए सरकारी मशीनरी का कहीं भी दुरूपयोग नहीं हो एवं मतदाताओं को कहीं भी लालच न दिया जाये व धमकी तथा डर के बल पर मतदान प्रक्रिया न करवायी जाये। इसके लिए आदर्श आचार संहिता आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के तहत लागू की गयी है। आचार संंहिता यह निर्धारित करती है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, सत्ताधारी दल, सभा, जुलूस एवं चुनाव प्रचार आदि किस प्रकार करेंगे एवं मतदान के दिन उनकी गतिविधियों व पार्टी के कृत्य किस प्रकार नियंत्रित किये जा सकेंगे। इस सम्बंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है ।
उन्होंने बताया कि जिले में पेड न्यूज एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनैतिक विज्ञापन प्रमाणित होने के बाद ही प्रकाशित-प्रसारित किये जा सकते है । इसके लिये जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संचालन के लिये आवश्यक निर्देश
आर. पी एक्ट 1951 की धारा 129 (1) के तहत कोई भी अधिकारी/ कार्मिक किसी मंत्री की निजी यात्रा पर निर्वाचन क्षेत्र में उनसे मिलता है तो वह दुराचार का दोषी होगा तथा उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। निर्वाचन संचालन से जु$डे सभी अधिकारियों व कार्मिकों के स्थानान्तरण पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। घोषणा तिथि से पूर्व स्थानान्तरण होने पर आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व यदि कार्यगृहण नहीं किया गया है तो आयोग की अनुमति के बिना उक्त आदेश प्रभावी नहीं माना जायेगा। जो भी अधिकारी 6 महीने में सेवानिवृत होने वाला हो वह आयोग के निर्देश की परिधि में नहीं आयेगा। जिन अधिकारियों की सेवा अवधि ब$ढायी गयी है वे सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्य नहीं करेंगे।
मंत्रियों व आयोग के सदस्यों के लिए भी चुनाव निर्देश जारी किये जाते है। कोई भी मंत्री (केन्द्रीय या राज्य स्तरीय) किसी निर्वाचन क्षेत्र से राजकीय यात्रा नहीं कर सकते है। किसी भी राजकीय कार्यालय या गेस्ट हाउस में पार्टी संबंधी कार्य के विचार विमर्श करने पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। चुनाव यात्रा के दौरान कोई भी मंत्री बत्ती सायरन/पायलट कारों का उपयोग नहीं कर सकते है। सभी मंत्री सदभावना समारोह में भाग ले सकते है परन्तु उनका उदेश्य राजनीतिक न होकर सामाजिक सौहार्द से प्रेरित ही होना चाहिए। किसी भी निजी यात्रा में मंत्रियों के राजकीय निजी स्टाफ को साथ रहने की अनुमति नहीं दी जाती हैं।

आकाशवाणी के स्टूडियो में महिला उद्घोषक से छेड़छाड़

कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ के गंभीर मामले को दबाने की कोशिश

 

1

उदयपुर। स्थानीय आकाशवाणी केंद्र के स्टूडियो में पिछले सप्ताह रात के समय एक अस्थाई महिला उद्घोषक के साथ तकनीकी प्रसारणकर्मी ने अश्लील हरकतें की। इस मामले को पिछले एक सप्ताह से दबाया जा रहा है। पीडि़ता ने इसकी मौखिक शिकायत उप महानिदेशक माणिक आर्य को भी की है, लेकिन अब तक जांच समिति गठित करने से आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है ना ही पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह रात के समय आकाशवाणी केंद्र के तकनीकी प्रसारण कर्मी दीपक कुरील स्टूडियो में लाइट चैक करने के बहाने एक अस्थाई महिला उद्घोषक को ले गया, जहां उसने लाइटें बंद करके महिला उद्घोषक को बाहों में भर लिया और चुम्मा लेते हुए कहा कि क्रमूड है क्या?ञ्ज, उस दौरान महिला उद्घोषक वहां से स्वयं को छुड़ाकर निकल गई। इसकी मौखिक शिकायत दूसरे ही दिन पीडि़ता ने आकाशवाणी के उप महानिदेशक से की, जिस पर एक कमेटी गठित की गई, जो मामले की जांच कर रही है। कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ के इस गंभीर मामले में उप महानिदेशक आर्य ने जांच समिति गठित करने से ज्यादा कुछ नहीं किया है। हालांकि इस संबंध में पीडि़ता से बात की गई, तो उसने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आकाशवाणी में दबाव का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एक वरिष्ठ उद्घोषक ने कई दफा अस्थाई महिला उद्घोषकों के साथ अश्लील हरकतें की, जिसकी शिकायतें भी आला अधिकारियों से की गई, लेकिन उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में एक अस्थाई महिला उद्घोषक ने मुझे मौखिक शिकायत की। इस पर मैंने जांच समिति गठित की है। समिति में आकाशवाणी केंद्र के सीनियर लोगों को शामिल किया गया है। पीडि़ता से इस संबंध में लिखित में शिकायत भी मांगी गई है।
-माणिक आर्य, उप महानिदेशक, आकाशवाणी केंद्र, उदयपुर