बोहरा समाज के नव वर्ष हिज़री सन् 1435 की शुरूआत सोमवार से

bohrwadi me mohram ki teyariyaउदयपुर, बोहरा समाज के नव वर्ष हिज़री सन् 1435 का शुभारम्भ सोमवार 04 नवम्बर से होगा। दीपावली व नव वर्ष की पूर्व संध्या साथ-साथ होने पर आमजन मंे खुशी दुगुनी हो गयी है ये भारतीय सभ्यता, संस्कृति, सौहाद्ध का संगम है। यहां विभिन्न धर्म के लोग एक दूसरे की खुशियों में शरीक होंगे। दीपावली के दिन नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग अपने-अपने घरांे पर विभिन्न प्रकार के पकवानों के थाल सजाएंगे जिसमें परिवार के सभी लोग हिस्सा लेंगे और समुदाय के लोग नये वर्ष की मुबारकबाद पेश करेंगे। 04 नवम्बर को सैयदी खांजीपीर साहब के उर्स पर सार्वजनिक न्याज व मजलिस का आयोजन होगा। इसके तहत खांजीपीर स्थित दरगाह पर विशेष सजावट की जा रही है। 04 नवम्बर से हज़रत इमाम हुसैन की याद में 10 दिनों तक समुदाय के लोग गम व मातम मनाएंगे जिसमें विविध आयोजनों में कर्बला में हुए शहीदों को याद किया जाएगा। बोहरवाडी और बोहरा समुदाय के विभिन्न मौहल्लों में भी सजावट और सबीले लगाई जा रही है जहां दसों दिन न्याज के दौरान पानी व शर्बत पिलाया जावेगा। मोहर्रम के 10 दिन समुदाय की बुजुर्ग महिलाएं रोजा भी रखेगी।

यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि हिज़री सन् नर्व वर्ष की शुरूआत से पहले 04 नवम्बर की पूर्व संध्या पर रविवार 3 नवम्बर को न्याज और मजलिस का आयोजन होगा। 04 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले 10 दिनों के गमजदा लम्हों में प्रत्येक दिन सुबह 10ः30 से 1.30 बजे तक वजीहपुरा मस्ज़िद में कर्बला के शहीदों को याद करते हुए मुल्ला पीर वाअज फरमाएंगे। शाम को 4 से 5ः30 बजे तक रसूलपुरा मस्ज़िद में समुदाय की महिलाओं की मजलिस होगी जिसमें मरसिया ख्वानी के अलावा डॉ. जैनब बानो, जीनत खाखडवाला इत्यादि की तकरीरे पेश करेंगी। शाम को सामूहिक न्याज का आयोजन होगा व रात 9 से 11 बजे तक वजीहपुरा मस्ज़िद में मजलिस होगी जिसमें डॉ. इरफान अलवी, अली असगर खिलौनावाला तकरीर पेश करेंगे। साथ ही असगर अली जावरियावाला पार्टी, मोएज जरी पार्टी, मुजाम्मिल पार्टी और दिगर जाकरीन इमाम हुसैन (अ.स.) की शहादत में मरसिया व मातम पढ़ेंगे और तकरीरे की जाएंगी। मोहर्रम की सातवी तारीख 10 नवम्बर को करबला के शहीदों की याद में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जावेगा। दाऊदी बोहरा जमात की महिलाएं दसों दिन काले कपड़े पहन कर गम का इजहार करेंगी।

इन उपायों से आपके घर की एक-एक चीज चमक जाएगी

0927_toothpasteदीपावली में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इसी वजह से सभी के घरों में साफ-सफाई दौर चल रहा है। घर में रखी सभी वस्तुओं को चमकाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन फिर भी कई बार घर की कुछ वस्तुएं ठीक से चमक नहीं पाती है। यहां कुछ टिप्स दी जा रही हैं जिनसे आपके घर की हर चीज चमक जाएगी और पुरानी वस्तुएं भी नई जैसी लगेंगी…

– आपके घर में तांबे की वस्तुओं को साफ करने के लिए डस्टर पर थोड़ा-सा कैचअप लगाकर रगड़ें। एक मिनट ऐसे ही रखने के बाद साफ की गई वस्तु को धो लें।

यदि आपके यहां कोई एल्यूमीनियम के बर्तन हैं और वे ज्यादा गंदे हो रहे हैं तो दो सेबों के छिलके डालकर उसमें पानी भर लें। इसे उबाल लें। बर्तन बिल्कुल साफ हो जाएगा।

– पीतल और कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए कटे हुए आधे नीबू पर नमक छिड़ककर सामान पर रगड़ें। इससे जंग लगी वस्तुओं को भी साफ किया जा सकता है।

आज के समय में लगभग सभी के घरों में लकड़ी के फर्नीचर अवश्य ही होते हैं। इन्हें साफ करने के लिए 2 भाग तेल और 1 भाग नीबू के रस (उदाहरण के लिए 2 कप तेल और 1 कप नीबू का रस) के मिश्रण से सफाई करें।

– खिलौने साफ करने के लिए खाने वाला सोड़े को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें। फिर सादे पानी से धो लें।

– सफेद सिरके में टिशू पेपर या सूती कपड़े के टुकड़े को भिगोकर नल की टोटी के चारों ओर लपेट दें। पच्चीस मिनट बाद पेपर हटाएं। टोटी बिल्कुल साफ मिलेगी।

 

– फर्नीचर के पायों पर बने पानी के निशान मिटाने के लिए फर्नीचर के दाग वाली जगह पर एक मटर के दाने जितना टूथपेस्ट लगाएं। नम, मुलायम कपड़े से दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट फैलाएं और जरा-सा घिस दें। कपड़े से पोछें।

इन उपायों को अपनाने से आपके घर की हर वस्तु एकदम चमक जाएगी, साफ हो जाएगी।

मोली और यशिता की सुरीली आवाज की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

_DSC0263उदयपुर। दीपावली मेला 2013 के चौथे दिन स्टार नाईट मोली दवे व याशिता यशपाल शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। कार्यक्रमसूरत से आई सूरत में भरतनाट्यम में विशारद हासिल करने वाली उदयपुर के पास वास मादड़ा निवासी नेहल ललित ओरडिय़ा ने भरतनाट्यम की जोरदार प्रस्तुति से सोमवार की शाम का आगाज किया। उसने कन्नड भाषा में रचित पदम कृषनानी में कृष्ण लीलाओं का प्रसंग प्रस्तुति किया। इससे पहले बातचीत में नेहल ने कहा कि वे सात साल से भरतनाट्यम प्रस्तुतियां दे रही है। उनका मानना है कि जीवन के आदर्शों को संजोये रखने में भरतनाट्यम से बड़ी मदद मिलती है। इस शानदार प्रस्तुति के बाद मंच संचालन मुंबई से आए मन ने अपने अंदाज में जनता को गुदगुदाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच पर सर्वप्रथम इंडियाज गोड टैलेंट व डीआईडी प्रोगाम में रहे अरविंद डांस ग्रुप ने ‘फायर बिग्रेड मंगा दे तु…Ó, ‘में नागिन डांस ए नचना…Ó, ‘मुछों को थोडा राउडेड घुमा के, अन्ना के जैसा चश्मा लगा के…Ó पर डांस पर किया। इस प्रस्तुति के बाद इंडियन आइडल के प्रतिभागी रहे सिंगर अजीत ने गणेश वंदना ‘तेरी जय जय गणेश जी…Ó सुना गणपति बप्पा के जयकारे लगा माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके बाद उन्होंने जब ‘केसरिया बालम आओनी पधारो म्हारा देश…Ó सहित अन्य कई गानों की शानदार प्रस्तुति देकर युवाओं को झुमने पर मजबुर कर दिया।

IMG_8112_DSC0137सारेगामापा टू की रनरअप याशिता यशपाल शर्मा ने मंच पर आते ही ‘चिकनी चमेली…Ó का गाना सुना युवाओं को थिरका दिया। इसके बाद उन्होंने एक से एक शानदार गानों की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘तुम ही हो…Ó, ‘सुन रहा है ना तु…Ó, ‘डिंक चिका डिंक चिका…Ó, ‘डिस्को दीवाने…Ó, ‘तेरी दीवानी दीवानी…Ó, ‘दमादम मस्त कलंदर…Ó, ‘पिया तु अब तो आजा…,Ó ‘कजरा मोहब्बत वाला…Ó, ‘तेरा इश्क सुफियाना…Ó, ‘बलम पिचकारी…Ó, ‘कजरारे कजरारे तेरे…Ó, ‘अनार कली डिस्को चली…Ó गानों की प्रस्तुति के साथ साथ जनता की पसंद के गाने भी गाए। मूल रूप से मुंबई की रहने वाली याशिता अब तक पांच से छह फिल्मों में भी प्ले बैक सिंगर के रूप में गा चुकी है व साथ भारत के कई शहरों व विदेशों में स्टेज शो कर चुकी है। मंच पर जब जीटीवी पर प्रसारित सारेगामापा चैलेंज 2007 के टॉप पांच में आई मोली दवे आई, तो सभी ने पूरे जोश से उनका स्वागत किया। मोली ने मंच पर आकर सबसे पहले फिल्म माई नेम इज खान का गाना ‘सजदा तेरा सजदा…Ó, फिल्म मर्डर का ‘भीगे होठ तेरे, प्यास मन मेरा…Ó, नो एंट्री फिल्म का टाईटल सोंग ‘ईश्क दी गली वीथ नो एंट्री…Ó, आशिकी-2 फिल्म का गाना ‘सुन रहा है ना तु…Ó, ‘रिंग रिंग रिंगा…Ó, ‘चोली के पीछे क्या है…Ó आदि प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम की शृंखला में रविवार को सेंट मैरिज स्कूल की छात्रा अरूणीमा सुराणा ने भवई नृत्यु की सुंदर प्रस्तुति दी उसकी भी प्रशंसा की गइ। सांस्कृतिक संध्या का आगाज अतिथियों के माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में महापौर रजनी डांगी, उपमहापौर महेंद्रसिंह शेखावत, मेला संयोजक हेमलता शर्मा, मेला सह संयोजक दिनेश श्रीमाली, आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, राजस्व समिति अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत, क्षेत्रीय पार्षद पारस सिंघवी सहित आदि ने अतिथयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। îस्वागत रस्म के बाद शीघ्र ही सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत कर दी गई।

आज होगा राजस्थानी कार्यक्रम: मेला प्रवक्ता एवं प्रेस समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि मंगलवार को शहर की जनता के बेहद मांग पर इस बार सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी कार्यक्रम को विशेष जगह दी गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थानी कार्यक्रम से लोग राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रेखा राव व ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे।

मेनारिया को गोयनका फाउंडेशन का युवा पुरस्कार

IMG_0054-300x182उदयपुर। उदयपुर की युवा कहानीकार रीना मेनारिया को चूरू में रविवार को कमला गोयंका फाउंडेशन, मुंबई की तरफ से आयोजित एक समारोह में ‘किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कारञ्ज प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच हजार रुपए, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल प्रदान किया गया और ताज पहनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सहयोग से प्रकाशित रीना मेनारिया की नवीनतम राजस्थानी कृति ‘तकदीर रा आंकÓ का विमोचन भी हुआ। समारोह में राजस्थानी भाषा और साहित्य के उन्नयन और प्रोत्साहन पर जोर दिया गया। मुख्य वक्ता प्रो$ आई दानसिंह भाटी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मंगत बादल थे। फाउंडेशन के न्यासी श्याम सुंदर गोयंका ने न्यास के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चूरू सहित राजस्थान के जाने-माने साहित्यकार भी मौजूद रहे।

 

अर्न्तविष्वविद्यालय क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता 10 नवम्बर को।

IMG_1478जुटेगें देषभर के 1200 से अधिक खिलाडी।

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के स्पोर्ट्स-बोर्ड के तत्वावधान में होने वाली अर्न्तविष्वविद्यालय क्रॉस-कन्ट्री (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता हेतु प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, वाईस चांसलर की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रषासनिक भवन के सभागार में रखी गई। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि यह पहला अवसर होगा कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के स्पोर्ट्स-बोर्ड को भारतीय विष्वविद्यालय संघ द्वारा अर्न्तविष्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के करीब 120 विष्वविद्यालयों की पुरूष व महिला टीमों के भाग लेने की प्रविष्ठीयॉं प्राप्त हो चुकी है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आज उदयपुर के वरिष्ठ खेल विषेषज्ञ, खेल प्रषिक्षक एवं विष्वविद्यालय स्पोर्ट्स-बोर्ड के सदस्यों ने अपने विचार रखें एवं विभिन्न समितियों का गठन किया जिसमें स्वागत समिति, तकनीकी समिति, आवास समिति, अल्पाहार समिति, क्रय समिति, ऐलिजबिलिटी समिति, यातायात समिति एवं प्रेस समिति का गठन किया गया एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता हेतु तीन मार्ग प्रस्तावित किए गए जिसमें प्रथम मार्ग लवकुष इण्डोर स्टेडियम से फतहसागर, द्वितीय मार्ग प्रतापनगर से डबोक एवं तृतीय मार्ग प्रताप-नगर परिसर से अम्बेरी प्रस्तावित किए जिसमें एक मार्ग का चयन प्रषासन की स्वीकृति मिलने पर किया जायेगा। इस बैठक में डॉ. एम.एस. राणावत, डॉ. ललित पाण्डे, डॉ. अक्षय शुक्ला, डॉ. बी.एस. चौहान, डॉ. भीमराज पटेल, डॉ. हरिष षर्मा, श्री हेमषंकर सुखववाल, डॉ. सीमा गुर्जर, श्री भवानी पाल सिंह राठौड, श्रीमती संतोष लाम्बा, श्री हरिष राजौरा एवं श्री रोहित कुमावत आदि उपस्थित थे।

 

घनष्याम सिंह भीण्डर

कई विमानों का शिड्युल बदला

udiapur 53628-10-2013-06-43-36Nउदयपुर। विमानन कंपनियों ने शीतकाल में अपने उड़ान के समय में बदलाव कर दिया है। रविवार से विमान नए शिड्युल के अनुसार ही उड़ान भरी। जेट, स्पाइस जेट के उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।

जेट एयरवेज का मुंबई जाने वाला विमान का शिड्युल रविवार से बदला। अब सुबह 7.05 बजे की बजाय 6.55 बजे, दिल्ली जाने वाला विमान 7.40 बजे की बजाय 7.50 बजे, शाम को दिल्ली जाने वाला विमान 4.50 की बजाय 6.25 बजे और मुंबई के लिए रात 8.55 की बजाय 8.20 बजे विमान ने उड़ान भरी। जेट एयरवेज का मुंबई से आने वाला विमान सोमवार को तय समय से करीब आधा घंटा जल्दी आ जाएगा। स्पाइस जेट का उदयुपर से दिल्ली के लिए विमान संख्या एसजी 2436 दोपहर 12.35 बजे उड़ान भरेगा तो विमान संख्या एसजी 2446 रात को आठ बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की नई सेवा शुरू

स्पाइस जेट प्रबंधन ने उदयपुर-दिल्ली रूट पर एक की बजाय अब दो विमान सेवाओं का संचालन प्रतिदिन होगा। रविवार को दिल्ली से शुरू हुए नया विमान शाम 7.30 बजे यहां डबोक हवाई अड्डे पर उतरा। विमान ने वापसी में रात 8 बजे उड़ान भरी।

जयपुर के लिए सीधे फ्लाइट नहीं

उदयपुर से राजधानी जयपुर व सूर्यनगरी जोधपुर के लिए सीधे ही फ्लाइट सेवा नहीं होने से यात्रियों व पर्यटकों को बड़ी सुविधाएं हो रही है।

सबसे पहली जरूरत जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू होने की है और इसके लिए राज्य सरकार ने भी केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय को पत्र भेजा लेकिन अभी तक इस रूट पर कोई विमान सेवाएं शुरू होने नहीं हुई। स्पाइस जेट ने उदयपुर-जयपुर-दिल्ली के लिए विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी भी की लेकिन अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि किंगफिशर की उड़ानें बंद होने के बाद लम्बे समय से उदयपुर का जयपुर से हवाई नाता टूट गया है।

उम्मीदवारों पर आखिरी निर्णय के लिए गहलोत से मिले कामत

gehlot635428-10-2013-07-44-27Ngehlot265528-10-2013-07-44-31Wराजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची का बेसब्री से इंतजार करे रहे नेताओं, कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को अभी 31 अक्टूबर तक रूकना होगा। पार्टी ठोक बजाकर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के मूड में है, जिससे किसी तरह का आंतरिक कलह नहीं हो। वहीं आला सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस नेता भाजपा की पहली सूची का इंतजार कर रहे हैं।

टिकटों के वितरण और उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा व निर्णय के लिए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। एआईसीसी के महासचिव ने गहलोत से लंबी मंत्रणा कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फॉर्मूले को भी ध्यान में रखा।

 

चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 31 अक्टूबर के बाद की जाएगी। पार्टी पूरी पड़ताल कर टिकटों का वितरण करेगी। कामत ने फिर साफ किया कि टिकटों के वितरण में विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

जो उम्मीदवार दो चुनाव हार चुके हैं उन्हें अवसर नहीं दिया जाएगा। यही नहीं 20 हजार से अधिक वोटों से हारने वालों के बारे में भी पार्टी विचार नहीं करेगी। इसके अलावा महिला, अल्पसख्यंकों और युवाओं को पूरी तरजीह मिले इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

 

कामत ने स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में एक दिसम्बर को चुनाव है। यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

कार में लहूलुहान मिला, सिर पर लगी थी गोली

jp112029-10-2013-01-34-59Njp11111129-10-2013-01-54-05Wजयपुर। जेएलएन मार्ग पर जेके लोन अस्पताल के पास सोमवार रात साढ़े 11 बजे कार में एक युवक खून से लथपथ मिला। मोती डूंगरी पुलिस के अनुसार कार में पिस्टल मिली है। उसका मानना है कि युवक ने खुद अपने सिर पर गोली मारी। पुलिस उसे एसएमएस अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जेके लोन अस्पताल के पास रात करीब 11 बजे सफेद रंग की एक एक्सयूवी कार आकर रूकी। कार का इंजन और म्यूजिक सिस्टम चालू था। लाइट भी जल रही थी। काफी देर तक गाड़ी ऎसे ही खड़ी रही, लेकिन उसमें कोई नहीं दिखा तो लोगों को शक हुआ। लोगों ने पास जाकर देखा तो ड्राइविंग सीट की तरफ एक युवक लहूलुहान हालत में लुढ़का हुआ था

 

 

सूचना पर पहुंची मोती डूंगरी पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। ड्राइविंग सीट पर पिस्टल बरामद हुई है। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान मालवीय नगर निवासी राजेंद्र सैनी उर्फ राजू (32) के रूप में की है। वह जेके लोन के पास एक विज्ञापन एजेंसी में काम करता था। देर रात तक पुलिस परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही थी।

15 साल के बच्चे ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

झाडोल (फ.)। ओगणा क्षेत्र के परदा (ओड़ा) गांव में 15 साल के चचेरे भाई द्वारा 5 साल की बच्ची के साथ यौन दुराचार का मामला सामने आया है। पांच दिन पुराना मामला तब सामने आया घायल बच्ची को उदयपुर अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस ने अपचारी को निरुद्ध किया है।

 

घटना के बाद दो दिन तक परिजनों ने बच्ची का अपने स्तर पर उपचार करवाया। हालत बिगडऩे पर उदयपुर अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल ज्यूरिस्ट से चैकअप के बाद ओगणा पुलिस को सूचना दी गई। ओगणा थानाधिकारी रतनसिंह चौहान 25 अक्टूबर की रात को उदयपुर अस्पताल आए और रिपोर्ट ली।

 

26 अक्टूबर को ओगणा पुलिस ने अपचारी को निरुद्ध किया। सोमवार को मेडिकल जांच की जाएगी। जांच झाड़ोल डीएसपी रामदेव कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन दोनों परिवारों के परिजन खेतों पर गए थे। अपचारी बच्ची को अपने घर ले गया और यौन दुराचार किया। रक्तस्राव से घटना का पता चला। दो दिन तक परिजनों ने अपने स्तर पर उपचार करवाया। उदयपुर अस्पताल में हालत में सुधार के बाद शनिवार शाम को छुट्टी कर दी गई।

कांग्रेस कि सद्भावना यात्रा

Sadbhavna Yatra B Blockउदयपुर । शहर बी ब्लॉक की ओर से शांति सद्भावना यात्रा सोमवार को चेतक सर्कल से निकली गयी जो जिसका जगह जगह अलग अलग वार्डों के लोगों द्वारा स्वागत किया गया ।

सद्भावना यात्रा ब्लॉक अध्यक्ष पुराण मेनारिया के नेतृत्व में चेतक सर्कल से शुरू हो कर मधुबन, कृष्णापुरा, सरदारपुरा, सेन्टपॉल, भूपालपुरा, अशोक नगर, शक्तिनगर होते हुए शास्त्री सर्कल पहुची। यात्रा वार्ड नं. 50, 51, 52, 53 में से होकर गुजरी जहाँ जनता द्वारा स्वागत किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई एवं शान्ति, सद्भावना एवं भाईचारा का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने के लिये रणनीति बनाई एवं सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।

बी ब्लॉक की ओर से मंगलवार को शांति एवं सद्भावना यात्रा आनन्द प्लाजा से शुरू होकर वार्ड नं. 34, 35, 36, 37, 38 में निकाली जायेगी एवं लोागें को शांति एवं सद्भावन का संदेश दिया जायेगा।

यात्रा में शराफत खान, कमलनयन खण्डेलवाल, राजेश जैन राहुल व्यास,, ए ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दिकी, गोपाल राम सन्दानी, वरिष्ठ कांग्रेसी अम्बालाल नायक, जयप्रकाश टांक, महेश मेनारिया, प्रेम गावरी,, ललित सोनी, हरिश कल्याना, सुनिल नकवाल हरिश शर्मा आदि उपस्थित थे।