मूकबधिर से दुष्कर्म, डीएनए से पता चला नाबालिग भतीजा आरोपी

21_1468541329उदयपुर . खेरोदा थाना क्षेत्र के बाठेड़ा कला गांव में सनसनीखेज मामला हुआ। 16 साल का नाबालिग 40 वर्षीय मूकबधिर बुआ से दुष्कर्म करता रहा। महिला काे चार माह का गर्भ ठहर गया तो दुष्कर्म होने का पता चला। पीड़िता की मां की दरखास पर कलेक्टर के आदेशानुसार पीड़िता का गर्भ गिरा दिया गया है। वहीं डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि के बाद पुलिस ने नाबालिग भतीजे को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

बाठेड़ा कला गांव की महिला ने चार माह पूर्व खेरोदा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 40 वर्षीय बेटी मूकबधिर है। उसकी गैरमौजूदगी में किसी ने बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया, जिससे उसका गर्भ ठहर गया। मां उसे अस्पताल ले गई तो डॉक्टर से पता चला कि वह गर्भवती है। पीड़िता आरोपी के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने संदिग्ध लोगों व पीड़िता के भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराया। भ्रूण का डीएनए नाबालिग भतीजे से मैच हुअा। इस पर नाबालिग को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।
निर्दोष साबित हुए लोगों ने ली राहत की सांस : मामला दर्ज होने के बाद खेरोदा पुलिस ने आरोपी के अलावा आस पास रहने वाले पड़ोसी सूरजमल, रोहित उर्फ राजेश, राकेश, मदनलाल टेलर, हिम्मत सिंह, राहुल, पुष्पेंन्द्र, शंभूसिंह, भगवतसिंह, शंकर सिंह, विजय सिंह, ईश्वर सिंह, नरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू से पूछताछ करने के बाद सूरजमल, नरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू, रोहित उर्फ राजेश, दिनेश कुमार उर्फ दीपक का डीएनए टेस्ट कराया। आरोपी के पकड़ने जाने के बाद निर्दोष साबित हुए लोगों ने चेन की सांस ली।

बुजुर्ग महिला को बस ने कुचला, गाड़ी ले भागा ड्राइवर

18_1468540357
उदयपुर.एसआईईआरटी से रिटायर्ड एक शिक्षक की पत्नी काे फतहसागर के किनारे पर स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय के बाहर हाड़ी रानी राजस्थान आर्म्ड कोर आरएसी की बस ने कुचल दिया। पति के साथ स्कूटी पर पीछे बैठ कर एक वैवाहिक कार्यक्रम के रिसेप्शन में शरीक होने जा रही वृद्धा के सिर पर से बस के ड्राइवर ने लापरवाही से टायर चढ़ा दिया, जिससे गोवर्धन विलास हाउसिंग बाेर्ड कॉलोनी निवासी जयंती देवी (65) पत्नी खुशवंत लाल पुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने बस को रोकने के बजाए उसे और तेज दौड़ाते हुए आधा किमी दूर थाने तक ले गया।
वृद्धा अपने पति के साथ स्कूटी पर बैठ कर अंबामाता मंदिर के पास स्थित पुष्प वाटिका में किसी रिश्तेदार के वैवाहिक समारोह के रिसेप्शन में जा रही थी। स्कूटी उनके पति खुशवंत लाल चला रहे थे। लेक एंड होटल के मोड़ के सामने मत्स्य विभाग के दफ्तर से पूर्व मेन रोड पर वृद्ध दंपती की स्कूटी को पीछे से आ रही आरएसी की बस ने टक्कर मार दी जिससे वृद्धा उछल कर स्कूटी से सड़क पर जा गिरी। बस ड्राइवर ने ब्रेक लगा कर गाड़ी रोकने के बजाए बस का पहिया सड़क पर पड़ी वृद्धा जयंती देवी के सिर पर चढ़ा दिया। वृद्धा ने कुछ क्षण तड़प कर मौके पर दम तोड़ दिया। महिला की सुध लेने के बजाए बस का ड्राइवर गाड़ी भगा कर आधा किमी दूर स्थित थाने ले गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, डिप्टी गोपाल सिंह भाटी, अंबा माता थाने के सीआई राजेंद्र जैन जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वीआईपी रोड ट्रैफिक जाम हो जाने से पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। वृद्धा की मृत देह को एम्बुलेंस से महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रोमा वार्ड में मृत घोषित कर शव मुर्दाघर में रखवाया गया। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
मुझे क्या पता था वो शादी में नहीं भगवान के घर जाने के लिए सज धज कर तैयार हुई थी
दो मिनट पहले जयंती स्कूटी के पीछे बैठी मुझ से बातें कर रही थी। वह शाम को 4 बजे जेवर और गोटे किनारी के परिधान पहन कर करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में जाने के लिए तैयार हुई थी। पत्नी के आग्रह पर वे गोवर्धन विलास से स्कूटी पर बैठ कर पहले फतहपुरा निवासी एक रिश्तेदार महिला की तबीयत पूछने गए थे। वहां से सहेलियों की बाड़ी मार्ग होकर अंबा माता मंदिर के पास स्थित पुष्प वाटिका जा रहे थे।
पीछे से एक बस आई जो रिजर्व फोर्स के सिपाहियों को ड्यूटी के लिए छोड़ने अंबा माता थाना जा रही थी। रोड पर ट्रैफिक होने के बावजूद आरएसी बस के ड्राइवर ने न हॉर्न दिया न ब्रेक मारे। बस की टक्कर मेरी स्कूटी के पीछे मारी। मैंने दोनों पांव जमीन पर टिका दिए थे जिससे बच गया था मगर पिछली सीट पर बैठी जयंती उछल कर सड़क पर गिर गई। मैं उसे उठाने के लिए संभलता उससे पूर्व बस का पहिया काल बन कर जयंती के सिर पर से गुजर गया। मैं असहाय होकर सारा सीन अपनी आंखों के सामने देखता रहा। देखते ही देखते मेरी आंखाें के सामने दम तोड़ दिया था।
ड्राइवर पर 304 ए का मुकदमा
बस हाड़ी रानी आरएसी की थी, जिसे सीकर निवासी नरपत सिंह पुत्र बाज सिंह चला रहा था। ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में धारा 304-ए में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
आरएसी की बस से दुर्घटना होने के बाद आरोपी ड्राइवर ने खुद को गाड़ी के साथ अंबामाता थाने में सरेंडर कर दिया। पहले पुलिस आरोपी की पहचान छुपाने में जुटी रही। पुलिस का कहना है कि एफआईआर में आरोपी का नाम नहीं है। थाने में फोन करने पर तर्क दिया कि जांच में पता करेंगे कि उस वक्त ड्यूटी पर कौन था।

सऊदी अरब: मदीना मस्जिद के पास ‘धमाका’

0

WhatsApp-Image-20160704 (2)

सऊदी अरब के मदीना में धमाके की ख़बरें आ रही हैं.

सोशल मीडिया में काला धुंआ और जली हुई कारों का वीडियो भी वायरल हो गया है.

लेकिन इस धमाके के बारे में विरोधाभासी खबरें आ रही हैं. हालाँकि कई टीवी चेनल और न्यूज़ वेब साईट पर इस धमाके की खबरे आरही है .

कुछ खबरों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने पैंगंबर मुहम्मद साहब के मस्जिद के नज़दीक सुरक्षा मुख्यालय के पास ख़ुद को उड़ा लिया है.

दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि मस्जिद के पास हरम की पार्किंग में एक कार में आग लग गई.

मदीना इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली जगहों में से एक है.

इससे ठीक पहले पूर्वी शहर कतीफ़ में एक शिया मस्जिद के पास आत्मघाती हमला होने की ख़बर है.

इस हमले में हमलावर की मौत हो गई है लेकिन अन्य किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

News source – BBC

WhatsApp-Image-20160704

महिला आरटीओ इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी- पहले खुले आम चौथ वसूली और बाद में किया ये कारनामा

1
अवैध वसूली का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट, बंधक बनाया, कैमरा छीना, पुलिस के आने से पहले दस्ते के साथ भागी आरटीओ की महिला इंस्पेक्टर
हाइवे पर अवैध वसूली करते आरटीओ गार्ड
हाइवे पर अवैध वसूली करते आरटीओ गार्ड
उदयपुर। बलीचा बाइपास के आगे अवैध वसूली कर रहे आरटीओ के उडऩदस्ते में शामिल महिला इंस्पेक्टर और गार्डों ने बीती शाम खुलेआम गुडागर्दी मचा दी। अवैध वसूली का कवरेज करने पहले दो पत्रकारों के साथ मारपीट की गई और उनका कैमरा छीन लिया। सूचना पुलिस तक पहुंची उससे पहले ही महिला इंस्पेक्टर उडऩदस्ते के साथ मौके से भाग छूटी। इस संबंध में आरटीओ और डीटीओ ने जांच करवाने की बात कहते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जबकि यह खुलेआम भ्रष्टाचार और पत्रकारों के साथ मारपीट, बंधक बनाने और कैमरा छीनने का गंभीर मामला है। इधर, इस संबंध में पत्रकारों द्वारा महिला इंस्पेक्टर व उडऩदस्ते में शामिल गार्डों के खिलाफ गोवर्धनविलास थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस भी इस मामले में उदासीन दिखाई पड़ रही है।
पत्रकार से गुंडागर्दी करते आरटीओ कर्मी
पत्रकार से गुंडागर्दी करते आरटीओ कर्मी
इस घटना की लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रतापङ्क्षसह राठौड़ सहित सभी पत्रकारों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निंदा की है। इसके साथ ही महिला आरटीओ की महिला इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार शाम को आरटीओ का एक उडऩदस्ता द्वारा बलीचा बाइपास पर ट्रकों वालों से अवैध वसूली की जा रही थी। अवैध वसूली की इस सूचना पर शाम छह बजे क्रउदयपुर न्यूज चैनलञ्ज के पत्रकार राहुल आचार्य कवरेज करने के लिए पहुंचा। सवीना बलीचा के बीच हाइवे बाइपास पर पहाड़ी के पास आरटीओ का उडऩदस्ता जीप नंबर आरजे ३२ टीए 1428 में बैठी आरटीओ की महिला इंस्पेक्टर अक्षमिता चार गार्डों के साथ ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रही थी। राहुल ने झाडिय़ों के पीछे से अवैध वसूली करते हुए आरटीओ के गार्डों को कैमरे में कैद किया। कुछ ही देर में गार्ड और महिला निरीक्षक अक्षमिता ने पत्रकार राहुल को देख लिया और घेरा डालकर राहुल को पकडऩे का प्रयास किया। इसी बीच राहुल ने क्रमददगारञ्ज के रिपार्टर भावेश जाट को फोन करके बुलाया, तब तक राहुल पहाड़ी पर ही भागता रहा। बाद में भावेश वहां पहुंचा, तो राहुल ने कैमरा उसे दे दिया। इस बीच राहुल को आरटीओ के गार्डों ने पकड़कर बंधक बना लिया। इन सभी को भावेश ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान राहुल के साथ मारपीट की गई। बाद में इन लोगों ने भावेश को भी पकड़ लिया और कैमरा छीन लिया, लेकिन भावेश ने कैमरे से मोमोरी कार्ड निकालकर जेब में रख लिया। भावेश ने इस संबंध में क्रमददगारञ्ज में फोन किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही महिला इंस्पेक्टर अक्षमिता उडऩदस्ते के साथ मौके से भाग छूटी।  इसके बाद राहुल की तरफ से गोवर्धनविलास थाने में महिला इंस्पेक्टर अक्षमिता और आरटीओ के गार्डों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस भी इस गंभीर मामले में उदासीनता बरते हुए हैं।
चौथवसूली में बदनाम है महिला इंस्पेक्टर : आरटीओ इंस्पेक्टर अक्षमिता हाइवे पर चौथवसूली के मामले में काफी बदनाम है। कल शाम को अक्षमिता आरटीओ की जीप में बैठी थी, जबकि अन्य गार्ड हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों से चौथवसूली कर रहे थे। कई ट्रांसपोर्ट वालों ने इसकी शिकायत की है। आए दिन चाहे सुबह हो या रात नियम से चलने वालों से भी वसूली करती यह महिला इंस्पेक्टर दिखाई पड़ती है।
मामला  बढ़ने के बाद मोके से भागती आरटीओ इंस्पेक्टर अक्षमिता और गार्ड
मामला बढ़ने के बाद मोके से भागती आरटीओ इंस्पेक्टर अक्षमिता और गार्ड
वर्जन…
यह दस्ता मेरे अधीन नहीं है। आप अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी से बात कीजिए।
-मन्नालाल रावत, जिला परिवहन अधिकारी
मुझे घटना का पता नहीं है। मैं पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर दिल्ली आया हुआ हूं। उदयपुर आकर मामले की जांच करवाऊंगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-प्रकाशसिंह राठौड़ा, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी
पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकार अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध होते हुए समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने का हमेशा प्रयास करता है। ऐसे में सरकारी अधिकारियों द्वारा इस तरह की खुली गुंडागर्दी निंदनीय है। अगर कारवाई नहीं हुई तो प्रेस क्लब आंदोलन करेगा।
प्रतापसिंह राठौड़, अध्यक्ष, लेकसिटी प्रेस क्लब
अवैध वसूली का कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ आरटीओ निरीक्षक द्वारा मारपीट और छीना झप्पटी की घटना निंदनीय है। इसके लिए कार्रवाई होनी चाहिए। नियम के अनुरूप चलने के बावजूद भी ये निरीक्षक आए दिन ट्रक चालकों को परेशान करते हैं और अवैध वसूली तो इनका धंधा बन गया है, अब इनको उजागर करने वाले पत्रकारों से भी मारपीट पर उतारू हो गए हंै। यह तो अराजकता है।
-चंचल अग्रवाल, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

‘फेकूजी हवे दिल्ला मा’ पर कोई बैन नहीं

0

160629143638_modi_book_281x351_prashantdayal_nocreditप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी गई गुजराती पुस्तक ‘फेकूजी हवे दिल्ली मा’ किताब की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा.

इस किताब को बैन करने के लिए अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में याचिका दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.

यह किताब गुजरात कांग्रेस के नेता जयेश शाह ने लिखी है.

अदालत में याचिका करने वाले नरसिंह सोलंकी के अपनी याचिका में कहा था कि नरेन्द्र मोदी पर लिखी गई यह किताब पढ़ कर उन्हें दुख हुआ है और इस किताब में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया है.

उनकी दलील थी कि अभी मोदी सरकार को सिर्फ दो साल हुए हैं. देश की जनता से उन्होंने जो वादे किये हैं उनको पूरा करने के लिए वक्त है, लेकिन इस पुस्तक में उन वादों का मज़ाक उड़ाया गया है इसी कारण किताब की बिक्री रोक देनी चाहिए.

Image copyrightPRASHANT DAYAL

दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज एबी दवे ने याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा, ‘याचिकाकर्ता को व्यक्तिगत रूप से कोई नुकसान हुआ हो, ऐसा अदालत नहीं मानती, लेखक ने जो लिखा है वह उसका व्यक्तिगत मत है, वह उसका अधिकार हे, उस पर अदालत रोक नहीं लगा सकती.’

इस संबंध में बीबीसी ने किताब के लेखक जयेश शाह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने बीबीसी से बातचीत में आरोप लगाया, “गुजरात के लोगों को बुद्धू बनाने के बाद अब मोदीजी देश को मूर्ख बना रहे हैं और यही बात किताब में है.”

हालांकि भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या ने बीबीसी को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लगातार दुष्प्रचार हो रहा है लेकिन देश की जनता सब जानती हे, ऐसी किताब से कोई फर्क नहीं पड़ता.”

फेसबुक के चक्कर में गई युवती की जान !

0

facebook-1-580x395तमिलनाडु के सेलम में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. यहां फेसबुक ने एक 21 वर्षीय युवती की जान ले ली. इस युवती की फ़ोटो किसी अराजक तत्व ने मॉर्फ्ड यानी फ़ोटो से छेड़-छाड़ कर अश्लील फ़ोटो बनायीं.

इस करतूत की बार बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी जब इसे नहीं हटाया गया तो हार कर युवती फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मृतक युवती सलेम जिले में अपने माता-पिता के साथ रहती थी.

युवती के शव के साथ मिले सुसाइड नोट में जो लिखा है उससे तो यही लगता है कि उसके माता-पिता ने उसकी इस बात पर यकीन नहीं किया था कि वे अश्लील तस्वीरें उसने नहीं भेजी थीं, जिसने भी उन्हें फेसबुक पर पोस्ट किया.

सुसाइड नोट में लिखा है “जीने से क्या फायदा, अगर मेरे माता और पिता ही मुझ पर विश्वास नहीं करते…?” युवती के माता पिता ने ये भी आरोप लगाया कि जब कार्रवाई की मांग की तो एक पुलिस ऑफिसियल ने उनसे रिश्वत मांगी थी.

जबकि जबकि दूसरे पुलिस अधिकारी ने युवती के चरित्र पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए. माता अब दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही कैमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुकी इस युवती की तस्वीरें किसी ने उसी के नाम से ही फेसबुक पर पेज बनाकर पोस्ट की थीं.

उसके परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 23 जून को दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसमें उन अश्लील तस्वीरों को फेसबुक से हटवाने और अपराधी की पहचान कर उसे सज़ा दिलवाने की मांग की गई थी.

पुलिस की मानें तो आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है और उस फेसबुक पेज को ब्लॉक करवा दिया है, जिस पर उसकी तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. फेसबुक से उस शख्स के बारे में जानकारी भी मांगी गई है, जिसने वे अश्लील तस्वीरें पोस्ट की थीं.

हिन्दुस्तान जिंक की 50वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

9V9A3239 copya

उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चाँदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के सभागार में कंपनी की 50वीं वार्षिक आम बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वार्षिक आम बैठक के अध्यक्ष श्री अखिलेष जोषी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016 में कम्पनी का रिकॉर्ड निष्पादन रहा है जबकि वर्ष के दौरान रिकॉर्ड खनिज धातु तथा एकीकृत धातु उत्पादन हुआ।

अखिलेष जोषी ने शेयरधारकों को बताया कि कंपनी ने भूमिगत खनन की ओर पदार्पण का कार्य संतोषजनक रूप से हो रहा है तथा वर्ष 2016 में कुल खनित धातु के उत्पादन का 40ः इसी विधा से हुआ है जबकि एक वर्ष पूर्व यह 28ः ही था। वित्तीय वर्ष 2017 में यह 60ः तक हो जाएगा जब कि रॉयल्टी रहित उत्पादन लागत स्थिर रहने की आशा है।

श्री जोषी ने बताया कि कम्पनी के सघन खनिज समन्वेषण कार्यकलाप के फलस्वरूप पिछले कई वर्षाें में आरक्षित भंडार एवं संसाधन आधार को और सुदृढ़ बनाया है। वर्ष के दौरान आरक्षित एवं संसाधन भण्डार में 25.3 मिलियन मी. टन की वृद्धि हुई जो 10.5 मिलियन मी. टन के अवक्षय से पूर्व थी। इस प्रकार 31 मार्च, 2016 को इसमें और इजाफा करते हुए 389.9 मिलियन मी. टन आरक्षित एवं संसाधन भण्डार है जिनमें 36.1 मिलियन मी. टन जस्ता – सीसा धातु तथा 1,007 मिलियन आउन्ज चाँदी विद्यमान है। खान का समग्र जीवन 25$ वर्ष है।

वर्ष के दौरान उत्पादन लागत में कमी की, दक्षताओं का उन्नयन किया, हमारी खानों तथा प्रद्रावकों की उत्पादता में सुधार किया तथा कंपनी की विस्तारशील परियोजाओं में खान विकास को चहुँमुखी गति प्रदान की। वर्ष के दौरान खनित धातु उत्पादन 889 किलो टन यानि आंशिक तौर पर अधिक था जो अधिक अयस्क उत्पादन के कारण रहा। वर्ष के दौरान जस्ता, सीसा एवं चाँदी धातुओं का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में क्रमशः रिकार्ड स्तर तक यानि 5ः, 33ः तथा 58ः तक बढा जो अधिकतम खनित धातु की उपलब्धता, के फलस्वरूप रहा और वर्तमान खनिज धातु भण्डारों एवं संवर्धित प्रद्रावण दक्षताओं के कारण और पुख्ता हो पाया है।

9V9A3231

रामपुरा-अगूचा भूमिगत खदान का सहजीकरण जो वर्ष के आरंभ में जैसा कि नियोजित था, धीमा रहा, अब गति पकड़ चुका है तथा मार्च माह में डिक्लाइन विकास अब तक का सर्वाधिक रहा है। तिमाही के दौरान विकसित निखनन स्थलों से अयस्क उत्पादन आरंभ हो गया तथा पेस्ट भरण संयंत्र भी चालू किया जा चुका है। मुख्य शाफ्ट को गहरा करने की परियोजना में अब पूरा ध्यान 950 मीटर की कुल गहराई में से 860 मीटर तक करने पर दिया जा रहा है। रामपुरा-अगूचा विवृत्त खान में और 50 मीटर की अतिरिक्त गहराई करने का कार्य सन्तोषपूर्वक चल रहा है।

वर्ष के दौरान सिन्देसर खुर्द खदान तथा कायड़ खदान योजना निर्धारित अवधि से पूर्व ही पूर्ण हुई तथा इनमें से क्रमशः 3 मीलियन टन प्रतिवर्ष एवं 1 मिलियन टन प्रतिवर्ष की उत्पादन क्षमता अर्जित कर ली गई। वर्ष के दौरान 3.75 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाली सिन्देसर खुर्द खदान की पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त कर ली गई तथा 1052 मीटर की कुल गहराई तक मुख्य शाफ्ट गहरा करने का कार्य पूरा कर लिया गया जब कि शाफ्ट विकसित करने व अतिरिक्त कार्य निर्धारित अवधि पहले किया जा रहा है। सिन्देसर खुर्द में नयी मिल तथा जावर की वर्तमान मिल के डीबोटलनेकिंग के कार्य वर्ष के दौरान आरम्भ कर दिये गये।

श्री जोषी ने शेयरधारियों को अवगत कराया कि वर्ष के दौरान कम्पनी ने शिक्षा, संपोषणीय आजीविका, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, जल, स्वच्छता, खेल एवं संस्कृति, पर्यावरण, सामुदायिक विकास तथा सामुदायिक संपदा सर्जन जैसेे क्षेत्रों पर पूरा ध्यान देते हुए विभिन्न निगमित सामाजिक दायित्वों पर 63.25 करोड़, रूपए का निवेश किया।

श्री जोषी ने बताया कि विष्व में जस्ता धातु की मांग प्रतिवर्ष 2ः से 3ः तक की स्थिर गति से बढने की आशा की जाती है जबकि घरेलू माँग प्रतिवर्ष 6ः-7ः की दर से बढ़ने की आशा है।

ज्ञातव्य रहे कि कम्पनी इस वर्ष को स्वर्ण जयन्ति वर्ष के रूप में मनाया है, निदेशक मण्डल ने कंपनी के शेयरधारियों के लिये 30 मार्च, 2016 को 1200ः का विशिष्ट लाभांश (2 रूपये के प्रत्येक एक शेयर पर 24 रूपये) घोषित किया है जो भारत के निजी क्षैत्र के उपक्रम में सर्वाधिक एकल लाभांश हैं। तथा भारत के निगमित इतिहास में दूसरा सर्वाधिक लाभांश है। यह स्वर्ण जयन्ती लाभांश पहले अन्तरिम एवं विशेष अन्तरिम लाभांश (3.80 रूपए प्रति शेयर) जो अक्टूबर, 2015 में दिया गया था, के अलावा है। पहले से दिये गये स्वर्ण जयन्ति लाभांश को ध्यान में रखते हुए निदेशक मण्डल ने और कोई फाइनल लाभांश की सिफारिश नहीं की है।

गत वर्ष की तुलना में शुद्ध लाभ 8,167 करोड़ रूपए हुआ क्योंकि कम पीबीडी आईटी का प्रभाव वर्ष के दौरान कम कराधान से प्रभावित हुआ। वित्तीय वर्ष के अन्त तक अन्तिम नकदी 35,235 करोड रूपये रही जो वित्तीय वर्ष 2015 में 30,785 करोड़ रूपए थी और यह स्वर्ण जयन्ति लाभंाश के वितरण से पूर्व थी।

बैठक में वार्षिक आम बैठक के अध्यक्ष श्री अखिलेष जोषी हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेषक श्री सुनील दुग्गल के अतिरिक्त हिन्दजिंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता, कंपनी के निदेषक मण्डल में निदेषक सुधीर कुमार, अरूण टोडरवाल, महामहिम राष्ट्रपति के प्रतिनिधि सतीष एस कोहली तथा कंपनी सचिव राजेन्द्र पण्डवाल उपस्थित रहे।

लड़का लड़की को नंगा कर गाँव में घुमाया – पूरा गाँव है दोषी

2
उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर के पास कानोड़ गांव में एक लड़के और शादी शुदा लड़की के कपड़े उतारकर गांव में घुमाने 39d6942a-e09a-46bb-a22d-ef7faaf4ae96का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों को दो दिन तक रस्सी से बांधकर रखा गया था।
 शादीशुदा लड़की और उसके प्रेमी को गांव वाले 3 दिन पहले पकड़कर लाए थे।
दोनों को लोगों ने पहले रस्सी से बांधा, फिर कपड़े उतारे और गांव भर में घुमाया।
लोगों की दरिंदगी यही कम नहीं हुई, उन्होंने दो दिन तक माता के मंदिर के सामने रस्सी से बांधे रखा।
लड़के को उसके परिवार वाले 80 हजार रुपए में बुधवार शाम गांव वालों के कब्जे से छुड़वाकर लाए।
जबकि लड़की को छुड़वाने के लिए पहुंची मां, दो भाइयों सहित छह लोगों को भी कमरे में बंधक बना लिया। जिन्हें गुरुवार सुबह कानोड़ पुलिस छुड़वाकर लाई।
लड़की अब तक गांव वालों के कब्जे में बताई जा रही है।
तीन दिन तक मामले से बेखबर रही पुलिस ने गुरुवार देर रात छह लोगों सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
– बताया गया कि पीड़ित लड़का 28 साल का लालू राम है, जो 17 जून को 26 साल की शांता उर्फ भूरी के साथ भाग गया था।
– गांव के लोग इन्हें 20 जून सुबह भटेवर के पास से पकड़कर कसोटिया गांव में लाए और दोनों को मंदिर के सामने बांध cc382e22-f218-428b-afa9-b8265d69d6a8दिया।
– फिर इनके कपड़े उतारकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया।
– पूरा दिन और रात बांधे रखने के बाद बुधवार सुबह सूचना मिलने पर लड़के के परिवार वाले कसोटिया गांव पहुंचे। तब तक भी दोनों बिना कपड़ों के बंधे हुए थे।
– युवक को छोड़ने के बदले गांव वालों ने दो लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद 80 हजार रुपए देकर परिवार वाले युवक को गांव वालों से छुड़वाकर लाए।
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
– राजस्थान के राजसमंद के थुरावड़ में महिला को कपड़े उतारकर गधे पर बैठाया था। मामला संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंचा था।
– वहीं, इसके पहले राजस्थान के ही सेमारी में लड़के-लड़की के कपड़े उतारकर पेड़ से बांधा था।
– डबोक इलाके में भी महिला का मुंह काला कर बाल काटे थे।
लड़की के भाई से सिर्फ रिपोर्ट ली…
– घटना के बाद लड़की के भाई से सिर्फ रिपोर्ट ले ली गई, लेकिन मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।
– लापरवाही की हद है कि इस शर्मनाक घटना के बाद भी आला अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचना तक मुनासिब नहीं समझा।
– पुलिस गुरुवार देर रात तक लड़की को बरामद करने की योजना ही बनाती रही।

हिन्दुस्तान का वेनिस है उदयपुर

l_venice-of-eastउदयपुर को पूरब का वेनिस कहा जाता है। इटली के वेनिस और राजस्थान के उदयपुर शहर की लाइफलाइन यहां की खूबसूरत नहरें व झीलें हैं। वेनिस जहां अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, ऐतिहासिक इमारतों, संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं और इनसे ही रू-ब-रू होने के लिए वहां लाखों पर्यटक उमड़ते हैं तो उदयपुर भी इन्हीं सब बातों के लिए मशहूर है।

इटली का वेनिस दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है। पानी में तैरते एक द्वीप की तरह लगने वाला ये शहर प्राकृतिक छटा और खूबसूरती के कारण लोकप्रिय बना हुआ है। इस शहर में करीब 120 द्वीप हैं। उनके बीच नहरें हैं, पुल हैं।  इटली के इस शहर को पैदल चलकर या फिर नावों पर घूमा जा सकता है।

उदयपुर को राणा उदयसिंह ने बसाया था। यहां करीब 7 झीलें हैं जो आपस में जुड़ी हुई हैं बिल्कुल वैसे जिस तरह से वेनिस की नहरें आपस में जुड़ी हैं। इनमें भी पर्यटकों को सैर कराने के लिए नावें चलाई जाती हैं। मानसून में जब झीलें ओवरफ्लो होती हैं तो शहर में बिल्कुल वेनिस जैसा नजारा बन पड़ता है। गुमानिया वाले नाले से लिया गया दृश्य।

l_venice-of-east-udaipur1-1466601572

वेनिस शहर मुख्य तौर पर पर्यटन पर निर्भर है। तीन लाख से भी कम आबादी वाले शहर में रोजाना किसी भी वक्त कम से कम पचास हजार सैलानी मौजूद होते हैं।

इसी तरह उदयपुर की बात करें तो यहां के महल व किलों की संरचना के साथ ही अंदरूनी शहर में ऐतिहासिकता आज भी झलकती है। यहां की गलियों में घूमकर पर्यटक इस ऐतिहासिक धरोहरों से रू-ब-रू होते हैं। यहां सिटी पैलेस में यूरोपियन वास्तुकला के नमूने मिलते हैं।

वेनिस शहर की संरचना कितनी अनूठी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य वेनिस लगभग छह सौ सालों से लगभग वैसा ही है।

वेनिस की तरह उदयपुर में भी पर्यटन हर मौसम में आबाद दिखाई देता है और यहां भी पर्यटन पर निर्भरता अधिक है।

छत पर सो रहे माता-पिता के पास से बच्ची को उठा ले गया पैंथर

l_panther-1466665689उदयपुर/राजसमंद। केलवाड़ा क्षेत्र के छीतर की बादल गांव में बीती रात घुसा पैंथर एक छत पर सा रहे माता-पिता के पास से एक १२ साल की बच्ची को उठा ले गया। जाग होने बाद बच्ची का शव मकान के पिछवाड़े पड़ा मिला। इस घटना से ग्रामीणों में भय और वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है।
जानकारी के अनुसार केलवाड़ा क्षेत्र के छीतर की बादल निवासी १२ वर्षीय रवीना उसके पिता रणजीतसिंह और मां के साथ बीती रात मकान की छत पर सो रही थी। रात्रि को माता-पिता के पास सो रही रवीना अचानक गायब हो गई। मां को जब बच्ची नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू हुई। पता चला कि छत पर पैंथर आया था और वह बच्ची को उठाकर ले गया। उसका शव मकान के पिछवाड़े मिला। शव के आसपास पैंथर के पैरों के निशान थे। बच्ची के गले पर दांत से काटने के निशान थे। सुबह चार बजे इस बारे में बच्ची के माता-पिता को पता चला। इस घटना के बाद गांव में दशहत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने पैंथर को पूर्व में नहीं पकड़ा, जबकि लंबे समय से इसकी शिकायत की जा रही थी। पैंथर की तलाश में वन विभाग और पुलिस आज सुबह गांव मेंं पहुंची। पुलिस ने मृत बच्ची का शव सीएचसी बजपुरा में रखवाया है। वन विभाग के अधिकारियों ने आज गांव के पास ही पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए हैं।