उदयपुर कलक्टर रोहित गुप्ता मंगलवार को होंगे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

DM Udaipur Rohit Guptaमहात्मा गांधी नरेगा दिवस पर नई दिल्ली में होगा सम्मान समारोह
उदयपुरए , उदयपुर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को 2 फरवरी मंगलवार को महात्मा गांधी नरेगा दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान महात्मा गांधी नरेगा योजना में उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्शाने पर दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पाली जिले में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए रोहित गुप्ता के कार्यकाल में महात्मा गांधी नरेगा योजना में उल्लेखनीय उपलब्धियों की बदौलत पाली जिला भारत भर में दूसरे स्थान पर रहा है। इसी उपलब्धि के लिए उदयपुर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को सम्मानित किया जा रहा है। गुप्ता के निर्देशन एवं नेतृत्व मेंं स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर उदयपुर जिला विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह कर रहा है।

मात्स्यकी महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

????????????????????????????????????

उदयपुर ,, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन सोमवार 01 फरवरी 2016 को अपरान्ह 3.00 बजे विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने किया ।

????????????????????????????????????

छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपूयूएटी छात्रकल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने अपने उदबोधन मे नवनियुक्त छात्रसंघ को बधाई देते हुऐ कहा कि इस छोटे से महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों जैसे खेलकूद व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडे कार्यक्रमो मे बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे हैं। उन्होने छात्रसंघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय व देश हित को ध्यान मे रखते हुऐ व सभी को साथ ले कर विकास करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आरसीऐ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव श्री अंकित तिवारी ने नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों महासचिव श्री राजेश यादव व संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार को व्यक्तिशः बधाई दी एवं महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये गुरूजनो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ओ. पी. शर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि महाविद्यालय के विकास मे विद्यार्थियों का भी योगदान रहता है। इस वर्ष हमारे पन्द्रह विद्यार्थियों ने आई.सी.ऐ.आर. की जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा इनमे से छः विद्यार्थियों को देश के अग्रणी संस्थानों मे आगे की पढ़ाई के लिऐ प्रवेश व फैलोशिप मिली है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के उन्नयन हेतु कटिबद्ध है।
इस अवसर पर एमपीयूएटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री किशन लाल नागा, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रामप्रसाद, छात्रनेता श्री महेंद्र यादव व आरसीए अध्यक्ष श्री संजय मीणा ने भी सम्बोधित किया। महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव श्री राजेश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने महाविद्यालय मे खेलकूद की व्यवस्थाओं के विकास मे विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल व छात्र कल्याण कार्यालय के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एडीएसडब्लू ड़ॉ. बी. के. शर्मा ने किया। इससे पूर्व, अतिथियों ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया एवं पदाधिकारियों को उनका कार्यभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रोहिताश यादव, श्री हनुमान राम एवं विश्वविद्यालय के मीड़िया प्रभारी ड़ॉ सुबोध शर्मा, सह प्राध्यापक डॉ. एम. एल. ओझा, शैक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

पेड़ पर लटकते अजगर का चीते ने पलक झपकते ही किया शिकार ( PHOTO)

0

leopard-and-python-56aee6dd2acd0_l

वर्चस्व और ताकत की लड़ाई सिर्फ इंसानों की दुनिया में ही नहीं चलती है। जंगल में भी यही कहानी है। हर एक ताकतवर जानवर अपना जोर आजमाने में लगा हुआ है।
एसा ही एक द्रश्य हाल ही में दक्षिण अफ्रिका के गेम रिज़र्व पार्क में देखने को मिला। जहां एक चिता अपनी ताकत, अपनी फुर्ती को आजमा भी रहा था और और अपने शिकार करने की शक्ति का परिचय भी दे रहा था । चीते ने एक पेड़ से लटकते हुए भारी भरकम अजगर पर हमला बोल दिया और अपनी फुर्ती दिखाते हुए चंद सेकंडो में भयावाह अजगर को अपने शिकंजे में लेलिये और अपना शिकार बना लिया।
चीते के इस शानदार प्रदर्शन को कैमरे में कैद किया फोटोग्राफर विलियर्स स्टेयेन ने

leopard-and-python-56aee7a54db99_l leopard-and-python-56aee72c9ecb9_l leopard-and-python-56aee775e7100_l python-devours-on-impala-56aee74bbdf2a_l

झीलों की नगरी फिर हुई शर्मशार

20160201022812Lake city was embarrassed again

उदयपुर। झीलों की नगरी में कन्या नवजात को त्यागने का सिलसिला ख़त्म नहीं हो रहा, हर बार ऐसे कृत्यों से झीलों की नगरी हर बार शर्मशार होरही है। आज भी उदियापोल रेल की पटरियों के पास एक मृत कन्या नवजात मिली।
आज सुबह उदियापोल पर रेल की पटरियों के पास नवजान कन्या का शव कागजों में लपेटा हुआ कचरे के ढेर में पड़ा हुआ मिला। कागज़ हटने से शव पर किसी की नज़र पड़ी और वहां धीरे धीरे भीड़ इकट्ठा हो गयी बाद में पुलिस मोके पर पहुंची और उन्होंने कन्या के शव को एमबी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया। कन्या की नाभि पर किसी अस्पताल की चिपटी लगी हुई थी जिससे यह साबित होता है कि कन्या का जन्म किसी अस्पताल में ही हुआ था और एक या दो दिन पहले ही नवजात जन्मी है। कन्या मृत जन्मी जा उसको परिजनों ने ज़िंदा हालत में ही कचरे के ढेर में फेंक दिया गया बाद में उसकी मृत्यु हुई इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मदन मिराज के मजाक का विरोध – अधिवक्ताओं का एक गुट बैठा अनशन पर

20160201022617

उदयपुर। रविवार को आयोजित हुए बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मिराज ग्रुप के एमडी मदन पालीवाल द्वारा वकीलों पर चुटकुला सुनाने से नाराज मौजूदा कार्यकारणी के विरोधी गुट ने कोर्ट परिसर में धरना लगा दिया। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक मदन पालीवाल आकर माफ़ी नहीं मांगेगे तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेगें। इधर बार एसोसिएशन अध्यक्ष भारत जोशी ने इस धरने से खुद को और बार एसोसिएशन को दूर रखा है।
कल कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था जिसमे मिराज ग्रुप के एमडी मदन पालीवाल को अतिथि के रूप में बुलाया गया था। मदन पालीवाल ने अपने उदबोधन में वकीलों से पहले माफ़ी माँगते हुए वकीलों पर एक जोके सुनाया। मोके पर तो कोई अधिवक्ता कुछ नहीं बोले लेकिन आज सुबह पूर्व महासचिव कैलाश भारद्वाज, राजेश सिंघवी सहित कुछ अधिवक्ता कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि हमारे ही परिसर में हमारे ही अतिथि बन कर आये और हमारे ही मंच से वकीलों के लिए अपशब्द कहे यह सहनीय नहीं है। कैलाश भारद्वाज का कहना है की हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेगें जब तक कि मदन पालीवाल आकर हमसे माफ़ी नहीं मांग लेते।
बार एसोसिएशन का समर्थन नहीं :
मदन पालीवाल का विरोध और धरने से बार एोसिएशन ने अपने आप को दूर रखा है। अध्यक्ष भरत जोशी ने कहा कि धरने से बार एसोसिएशन का कोई लेना देना नहीं है। सभा में ऐसी कोई बात नहीं हुई है जिससे अधिवक्ताओं का अपमान हो। जोशी ने बताया की मदन पालीवाल ने अपने उद्बोधन के दौरान एक मजाक में जोक सुनाया था, जोक सुनाने के पहले उन्होंने मंच से ही सभी अधिवक्ताओं से माफ़ी मंगाते हुए जोक सुनाने की इजाजत भी ली थी उसके बाद उन्होंने जोके सुनाया । भरत जोशी ने कहा की विरोध करने वाले वे लोग है जिनको हमारी जीत हजम नहीं हो रही है। ऐसे धरने में बार एसोसिएशन कभी समर्थन नहीं करेगा।

भगवान राम पर केस दर्ज, पूछा- मां सीता को क्यों त्यागा?

0
phpThumb_generated_thumbnailमां सीता को त्याग कर वनवास भेजने के लिए भगवान राम और लक्ष्मण के खिलाफ बिहार के एक शख्स ने केस दर्ज कराया है। 
सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी चंदन कुमार सिंह ने भगवान राम पर माता सीता को एक धोबी के कहने पर परित्याग करने और इस कार्य में उनके भाई लक्ष्मण के भी शामिल होने को मुद्दा बनाकर कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। 
इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुनवाई की तारीख 1 फरवरी मुकर्रर की है। अब कोर्ट को इस मामले में यह तय करना है कि याचिकाकर्ता की इस शिकायत के आधार पर भगवान राम पर मुकदमा चलाया जा सकता है या नहीं।   
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया गया है कि मां सीता का कोई कसूर नहीं होते हुए भी भगवान राम ने उन्हें जंगल में क्यों भेजा? कोई भी पुरुष पत्नी पर इतना बड़ा जुर्म कैसे कर सकता है? उन्होंने कोर्ट में दायर याचिका में लिखा है कि जो महिला अपने पति के सुख-दुख में पूरी धर्म निष्ठा के साथ धर्मपत्नी होने का दायित्व निभा रही हो, उसके साथ इतना संज्ञेय अपराध क्यों किया गया? 
किसी की धार्मिक भावना को आहत करना नहीं है उद्देश्य
याचिकाकर्ता ठाकुर चंदन सिंह ने अपनी याचिका में लिखा है कि उनके द्वारा यह मुकदमा दायर करने का उद्देश्य सीताजी को न्याय दिलाना है मात्र है, किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं। उन्होंने लिखा है कि यह मुकदमा दायर करने का आधार यह है कि सीताजी मिथिला की धरती की बेटी थीं। वह भी सौभाग्य से इसी धरती पर पैदा हुए और उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनकी धरती पर पैदा हुई बेटी के साथ अयोध्या नरेश ने इंसाफ नहीं किया।
कानून के जानकारों का क्या है कहना?
इस संबंध में कानून के जानकारों का कहना है कि मामले मे ऐसा कोई तथ्य नहीं है जिस आधार पर कोर्ट भगवान राम पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे। वहीं दूसरी ओर समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक हथकंडा बताया है।

केवल लाइक नहीं, फेसबुक पर अब लव व एंग्रीमेन भी बनें

0
facebook-reactions-jpeg-56ac4c9978393_lउदयपुर. फेसबुक पर अगर कोई अब आप फेस पर आने वाले रिएक्शन भी पोस्ट कर सकेंगे। अभी तक किसी भी पोस्ट को देखकर आप या तो लाइक कर सकते थे या फिर कमेंट। अब फेसबुक नया फीचर लाने वाला है, जिसके जरिये आप छह अलग-अलग तरह के रिएक्शन पोस्ट कर पाएंगे। दरअसल, अगले कुछ हफ्तों के दौरान दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक नया फीचर ‘रिएक्शन बटनÓ काम करना शुरू कर देगा।

रिएक्शन बटन क्या कमाल करेगा

फिलहाल फेसबुक पर किसी पोस्ट को आप या तो लाइक कर सकते हैं या उस पर कमेंट लिख सकते हैं या फिर उस पोस्ट को शेयर करके अपने नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन फेसबुक का यह नया फीचर यूजर्स को यह विकल्प देगा कि वे किसी पोस्ट के बारे में अपनी भावनाएं कई और तरीकों से भी व्यक्त कर सकेंगे। बताया जाता है कि फेसबुक की रिसर्च एंड डवलपमेंट टीम ने रिएक्शन बटन पर चार महीनों तक स्पेन और आयरलैंड समेत कुछ अन्य देशों में परीक्षण किया था। अब जल्द ही यह बटन अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।

फेसबुक पर उपलब्ध होंगे छह नए इमोशंस

नए फीचर की मदद से जल्द ही फेसबुक के करीब 1.6 अरब यूजर्स छह नए तरीकों से अपने इमोशन्स को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकेंगे। फेसबुक के लाइक बटन को हर रोज करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अब उनके पास रिएक्शन बटन के रूप में ये छह विकल्प होंगे – एंग्री, सैड, वाऊ, हाहा औऱ लव। तो अब फेसबुक यूजर्स सिर्फ लाइक करने के बजाय एनिमेटेड इमेज के ज़रिये किसी विषय पर अपना गुस्सा, हैरानी और खुशी जैसे भाव भी व्यक्त कर सकेंगे।

उदयपुर में गुब्बारे से फैली दहशत

20160128060407
उदयपुर। एक तरफ देश भर में अलर्ट जारी है। पाकिस्तान द्वारा संदिग्ध गुब्बारे छोड़े गया जिन्हें सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में गिराया। दूसरी तरफ गुरुवार सुबह से दो घंटे तक उदयपुर के आसमान में गुब्बारे उड़ते रहे शहर की जनता शक और भय की नज़रों से गुब्बारों को देखती रही। बाद में बलून पुरोहितों की मादड़ी में उतरे जिसमे विदेशी बैठे हुए थे। यह जयपुर की एडवेंचर कंपनी द्वारा बलून सफारी करवाई जा रही थी। जिसकी स्वीकृति नहीं ली गयी थी।
झीलों की नगरी हॉट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही उदयपुर को आंतकवादियों के निशाने पर बताया है। इसके लिए पिछले वर्ष ही एनएसजी कमांडो ने शहर के विभिन्न जगहों पर मोक ड्रिल भी की थी। इन सब के बावजूद शहर की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए सुबह ७ बजे से ९ बजे तक शहर के आसमान में दो बड़े गुब्बारे उड़े जिसमे करीब आठ लोग सवाए थे उनमे चार विदेशी लोग बैठे हुए थे। बाद में बलून करीब ९ बजे पुरोहितों की मादडी पर नदी के किनारे गुब्बारे उतारे और सवार लोग गुब्बारे समेत कर गाड़ियों में बैठ रवाना हो गए।
बाद में थाना अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि बलून सुबह ७ बजे गांधी ग्राउंड से दो बलून उड़े और पुरोहितों की मादडी में ९ बजे करीब उतारे। यह जयपुर की बलून सफारी करवाने वाले कंपनी स्काईवाल्ट द्वारा उडाये गए थे, जिसमे आठ लोग सवार थे चार विदेशी थे जो बाद में जयपुर के लिए रवाना हो गए। स्काई वाल्ट के धवल केदार ने बताया कि बलून लेक फेस्टिवल की टेस्ट ड्राइव के लिए उडाया गया था और इसके लिए ए टी सी और जिला कलेक्टर से स्वीकृति ली है। जबकि अतिरिक्त जिला कलक्टर और ए टी सी के अधिकारियों ने एसी किसी स्वीक्रति के लिए मना किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बलून सुबह पर्यटक स्थलों के ऊपर होकर गुजरते रहे । कई जगह तो ऊँची इमारतों के पास हो कर भी निकले । शहर के लोग बाहर और छत पर निकल निकल कर गुब्बारों को देखते रहे । सुबह के अखबारों में पहली खबर पाकिस्तानी संदिग्ध गुब्बारों की होने से एक बार तो माहोल भी दहशत भरा हो गया।
सुरक्षा में भारी चूक :
किसी भी हवाई गतिविधि करने से पहले स्वीकृति होना हरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से बिना स्वीकृति के हवा में बलून उड़ना सुरक्षा में भारी चूक है। इस बात को एडीएम सिटी ने भी माना है। शहर पुरे देश में मुख्य पर्यटक शहर है। यहा पर एकलिंग जी में सेना की छावनी भी है। लेक पैलेस और उदयविलास जैसी विश्व प्रसिद्द होटलें भी है, जिन पर खतरे के संकेत पहले ही सुरक्षा एजेंसियां बता चुकी है। इन सबके बावजूद गुब्बारे हवा उड़ना सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता का विषय है।

balun

 

इनका कहना ………..

जांच करवाई जारही है, कोण लोग थे कहाँ से आये और कहाँ गए , किसी के द्वारा भी कोई गुब्बारे उड़ाने की स्वीकृति नहीं ली गयी थी। सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता की बात है हनाल्की जांच करवाई जारही है । ओ पी बुनकर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर शहर

उदयपुर हुआ अब स्मार्ट – स्मार्ट सिटी की पहली सूचि में शामिल हमारा उदयपुर

41

उदयपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किए जाने वाले पहले चरण में शामिल 20 शहरों का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। इनमें राजस्थान से उदयपुर व जयपुर इस दौड़ में अपना परचम लहराने में सफल हुए हैं। इस सूची में जयपुर जहां तीसरे स्थान पर तो वहीं, उदयपुर 16वें पायदान पर रहा। 

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इन शहरों के नामों की औपचारिक घोषणा की। बाद के वर्षों में सरकार 40 और शहरों की घोषणा करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा।

 स्मार्ट सिटी के नामों में उदयपुर का नाम भी शुमार होने पर जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासियों में खुशी की लहर छा गई। लोगों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांट कर यह खुशी मनाई।
यह होगा फायदा :
सिलेक्ट शहरों को पहले साल 200- 200 करोड रुपए और बाद में तीन साल तक 100-100 करोड़ दिए जाएंगे।  इस प्रोजेक्ट के लिए 48000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्पेशल प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसमें केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट की हिस्सेदारी रहेगी।
ऐसे होगा हमारा स्मार्ट शहर:
परियोजना के तहत स्मार्ट बनाए जा रहे शहरों में क्वालिटी ऑफ लाइफ,  रोजगार, वाईफाई कनेक्टिविटी, बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी की कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता पर खास ध्यान दिया जाएगा।
ये शहर हुए हैं शामिल:  भुवनेश्वर (ओडिशा), पुणे (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान), सूरत (गुजरात), कोच्चि (केरल), अहमदाबाद (गुजरात), जबलपुर (मध्य प्रदेश), विशाखापटनम (आंध्रप्रदेश), सोलापुर (महाराष्ट्र), धवनगिरि (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), कोयंबटूर (तमिलनाडु), काकीनाडा (आंध्रप्रदेश), बेलगाम (कर्नाटक), उदयपुर (राजस्थान), गुवाहाटी (असम), चेन्नई (तमिलनाडु), लुधियाना (पंजाब), भोपाल (मध्य प्रदेश)।

लेकसिटी प्रेस क्लब की सांस्कृतिक संध्या में हुआ उदयपुर रत्न व पत्रकारों का सम्मान

IMG_2404

उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाला सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या सज्जनगढ़ रोड पर स्थित होटल मेवाडग़ढ़ में हुई। सांस्कृतिक संध्या में समाज, शहर और प्रेस क्लब के लिए सहयोग करने वाली तीन विभूतियों का सम्मान किया गया। इनके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कार्य को बखूबी अंजाम देने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। संस्कृतिक संध्या में पत्रकारों और परिजनों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
उदयपुर रत्न सम्मान :

लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में तीन विभूतियों का सम्मान किया गया। कल आयोजित हुए विभूति सम्मान में हिन्दुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक, समाजसेवी धीरेंद्र सच्चान एवं प्रत्यूष पत्रिका के प्रबंधक पंकज शर्मा का विभूति सम्मान किया गया। तीनों विभूतियों को महापौर चंद्रसिंह कोठारी, विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत द्वारा शॉल, ओपरना ओढ़ाकर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

हिंदुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक को उदयपुर रत्न से सम्मानित किया

IMG_2795

IMG_2812

 

पत्रकारों को किया सम्मानित :

समारोह में पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने और उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विद्यापीठ द्वारा युवा और उर्जावान पत्रकारों के सम्मान में पत्रकार अख्तर खान और ईटीवी के ब्यूरो हेड रवि शर्मा का सम्मान किया गया। स्वर्गीय पत्रकार तरुश्री की स्मृति में राजस्थान पत्रिका की उर्जावान पत्रकार मधुलिका चौहान को सम्मानित किया गया। राष्ट्रदूत के प्रबंधक एवं समाजसेवी स्व. डीआई खान की स्मृति में राजस्थान पत्रिका के क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद इलियास को सम्मानित किया गया। आनंदीलाल शर्मा एवं प्रमिला देवी के स्मृति में दैनिक नवज्योति के संपादक प्रकाश शर्मा, पत्रकार स्व. चंद्रेश व्यास की स्मृति में डॉ. जिनेंद्र शास्त्री के सौजन्य से फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र हिलोरिया का सम्मान किया गया। सभी सम्मानित पत्रकारों को अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। साथ ही इक्यावन सौ की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। इसके अलावा स्व. चंद्रमोहन खाब्या की स्मृति में नवोदित युवा पत्रकार के सम्मान में दैनिक भास्कर की अर्बुदा पंड्या को अपनी श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया।

IMG_2508

IMG_2467 IMG_2475 IMG_2487 IMG_2534

 

प्रस्तुतिायों ने लुभाया :

  • प्रेस क्लब के इस सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार सदस्यों के परिवार के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा पत्रकार संजय गौतम, कपिल श्रीमाली, मनुराव, अख्तर खान आदि ने भी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। प्रेस क्लब की इस संध्या में नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने पत्रकारों को बधाई देते हुए शहर के विकास में अपनी कलम को हमेशा अग्रणी रखने का आह्वान। विद्यापीठ के एसएस सारंगदेवोत ने समाज के विकास में पत्रकारिता के योगदान को सराहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज को जागरूक रखने के लिए कहा। हिन्दुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक ने पत्रकारों को निकायों के साथ मिलकर शहर और शहर के लोगों को स्मार्ट बनाने का अभियान चलाने के लिए कहा। लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रतापसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए प्रेस क्लब मेवाडग़ढ़ होटल के डायरेक्टर छोगालाल भोई और हंसा माली का कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हिना खान. सबा खान  दैनिक भास्कर के संपादक त्रिभुवन शर्मा, प्रबंधक अजित जोनी, प्रात:काल के प्रबंध संपादक सुरेश गोयल, राष्ट्रदूत के संपादक रफीक एम. पठान, जय राजस्थान के संपादक शैलेश व्यास, उदयपुर एक्सप्रेस के संजय खाब्या, मददगार के नारीश्वर राव, उदयपुर न्यूज के मनु राव सहित इलेक्ट्रोनिक मीडिया और समाचार पत्रों के पत्रकार, संपादक, प्रबंधक और पत्रकार मौजूद थे।

IMG_2708 IMG_2721 IMG_2727 IMG_2742 IMG_2750 IMG_2755 IMG_2767

फोटो की जुबानी पत्रकारों के रंगारंग शाम की कहानी 

IMG_2295 IMG_2296 IMG_2303 IMG_2310 IMG_2315 IMG_2331 IMG_2334 IMG_2342 IMG_2346 IMG_2350 IMG_2351 IMG_2354 IMG_2361 IMG_2362 IMG_2372 IMG_2378 IMG_2381 IMG_2383 IMG_2387 IMG_2393 IMG_2395 IMG_2397 IMG_2400 IMG_2404 IMG_2407 IMG_2427 IMG_2429 IMG_2479 IMG_2491 IMG_2501 IMG_2504 IMG_2510 IMG_2511 IMG_2541 IMG_2554 IMG_2556 IMG_2559 IMG_2563 IMG_2568 IMG_2574 IMG_2583 IMG_2613 IMG_2619 IMG_2624 IMG_2639 IMG_2647 IMG_2651 IMG_2682 IMG_2694 IMG_2696 IMG_2700 IMG_2714 IMG_2731 IMG_2738 IMG_2739 IMG_2763 IMG_2778 IMG_2788 IMG_2799 IMG_2808

 

 

 

 

 

मैत्री मैच में फील्ड क्लब जीता
उदयपुर। 26 जनवरी पर लेकसिटी प्रेस क्लब व फील्ड क्लब के बीच खेले गए मैत्री मैच में फील्ड क्लब विजेता रहा। फील्ड क्लब पर खेले गए मैच में लेकसिटी प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। प्रेस क्लब की ओर से ताराचंद गवारिया व अविनाश जगनावत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। टीम की ओर से सर्वाधिक राकेश सुहालका ने 45 रन बनाए। इसके अलावा चंदनसिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फील्ड क्लब की टीम ने 16 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पारी की शुरुआत करने उतरे अनिल गुर्जर व सूरज सोनी 34 व 15 रनों का योगदान देकर रिटायर्ड हुए। इसके अलावा विवेक जैन व सोहेल अख्तर ने 14 व 18 रनों का योगदान दिया। फील्ड क्लब ने सोहेल अख्तर व विवेक जैन के रूप में दो विकेट खोकर जीत हासिल की। मैच से पहले फील्ड क्लब पदाधिकारियों व लेकसिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य ऋतुराज, नारीश्वर राव, संजय गौतम ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।