महात्मा गांधी नरेगा दिवस पर नई दिल्ली में होगा सम्मान समारोह
उदयपुरए , उदयपुर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को 2 फरवरी मंगलवार को महात्मा गांधी नरेगा दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान महात्मा गांधी नरेगा योजना में उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्शाने पर दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पाली जिले में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए रोहित गुप्ता के कार्यकाल में महात्मा गांधी नरेगा योजना में उल्लेखनीय उपलब्धियों की बदौलत पाली जिला भारत भर में दूसरे स्थान पर रहा है। इसी उपलब्धि के लिए उदयपुर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को सम्मानित किया जा रहा है। गुप्ता के निर्देशन एवं नेतृत्व मेंं स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर उदयपुर जिला विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
उदयपुर कलक्टर रोहित गुप्ता मंगलवार को होंगे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
मात्स्यकी महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
उदयपुर ,, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन सोमवार 01 फरवरी 2016 को अपरान्ह 3.00 बजे विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने किया ।
छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपूयूएटी छात्रकल्याण अधिकारी ड़ॉ. वाई. सी. भट्ट ने अपने उदबोधन मे नवनियुक्त छात्रसंघ को बधाई देते हुऐ कहा कि इस छोटे से महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों जैसे खेलकूद व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडे कार्यक्रमो मे बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे हैं। उन्होने छात्रसंघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय व देश हित को ध्यान मे रखते हुऐ व सभी को साथ ले कर विकास करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आरसीऐ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव श्री अंकित तिवारी ने नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों महासचिव श्री राजेश यादव व संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार को व्यक्तिशः बधाई दी एवं महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये गुरूजनो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ओ. पी. शर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि महाविद्यालय के विकास मे विद्यार्थियों का भी योगदान रहता है। इस वर्ष हमारे पन्द्रह विद्यार्थियों ने आई.सी.ऐ.आर. की जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा इनमे से छः विद्यार्थियों को देश के अग्रणी संस्थानों मे आगे की पढ़ाई के लिऐ प्रवेश व फैलोशिप मिली है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के उन्नयन हेतु कटिबद्ध है।
इस अवसर पर एमपीयूएटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री किशन लाल नागा, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रामप्रसाद, छात्रनेता श्री महेंद्र यादव व आरसीए अध्यक्ष श्री संजय मीणा ने भी सम्बोधित किया। महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव श्री राजेश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने महाविद्यालय मे खेलकूद की व्यवस्थाओं के विकास मे विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल व छात्र कल्याण कार्यालय के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एडीएसडब्लू ड़ॉ. बी. के. शर्मा ने किया। इससे पूर्व, अतिथियों ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया एवं पदाधिकारियों को उनका कार्यभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रोहिताश यादव, श्री हनुमान राम एवं विश्वविद्यालय के मीड़िया प्रभारी ड़ॉ सुबोध शर्मा, सह प्राध्यापक डॉ. एम. एल. ओझा, शैक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
पेड़ पर लटकते अजगर का चीते ने पलक झपकते ही किया शिकार ( PHOTO)
वर्चस्व और ताकत की लड़ाई सिर्फ इंसानों की दुनिया में ही नहीं चलती है। जंगल में भी यही कहानी है। हर एक ताकतवर जानवर अपना जोर आजमाने में लगा हुआ है।
एसा ही एक द्रश्य हाल ही में दक्षिण अफ्रिका के गेम रिज़र्व पार्क में देखने को मिला। जहां एक चिता अपनी ताकत, अपनी फुर्ती को आजमा भी रहा था और और अपने शिकार करने की शक्ति का परिचय भी दे रहा था । चीते ने एक पेड़ से लटकते हुए भारी भरकम अजगर पर हमला बोल दिया और अपनी फुर्ती दिखाते हुए चंद सेकंडो में भयावाह अजगर को अपने शिकंजे में लेलिये और अपना शिकार बना लिया।
चीते के इस शानदार प्रदर्शन को कैमरे में कैद किया फोटोग्राफर विलियर्स स्टेयेन ने
झीलों की नगरी फिर हुई शर्मशार
Lake city was embarrassed again
उदयपुर। झीलों की नगरी में कन्या नवजात को त्यागने का सिलसिला ख़त्म नहीं हो रहा, हर बार ऐसे कृत्यों से झीलों की नगरी हर बार शर्मशार होरही है। आज भी उदियापोल रेल की पटरियों के पास एक मृत कन्या नवजात मिली।
आज सुबह उदियापोल पर रेल की पटरियों के पास नवजान कन्या का शव कागजों में लपेटा हुआ कचरे के ढेर में पड़ा हुआ मिला। कागज़ हटने से शव पर किसी की नज़र पड़ी और वहां धीरे धीरे भीड़ इकट्ठा हो गयी बाद में पुलिस मोके पर पहुंची और उन्होंने कन्या के शव को एमबी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया। कन्या की नाभि पर किसी अस्पताल की चिपटी लगी हुई थी जिससे यह साबित होता है कि कन्या का जन्म किसी अस्पताल में ही हुआ था और एक या दो दिन पहले ही नवजात जन्मी है। कन्या मृत जन्मी जा उसको परिजनों ने ज़िंदा हालत में ही कचरे के ढेर में फेंक दिया गया बाद में उसकी मृत्यु हुई इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
भगवान राम पर केस दर्ज, पूछा- मां सीता को क्यों त्यागा?

केवल लाइक नहीं, फेसबुक पर अब लव व एंग्रीमेन भी बनें

रिएक्शन बटन क्या कमाल करेगा
फिलहाल फेसबुक पर किसी पोस्ट को आप या तो लाइक कर सकते हैं या उस पर कमेंट लिख सकते हैं या फिर उस पोस्ट को शेयर करके अपने नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन फेसबुक का यह नया फीचर यूजर्स को यह विकल्प देगा कि वे किसी पोस्ट के बारे में अपनी भावनाएं कई और तरीकों से भी व्यक्त कर सकेंगे। बताया जाता है कि फेसबुक की रिसर्च एंड डवलपमेंट टीम ने रिएक्शन बटन पर चार महीनों तक स्पेन और आयरलैंड समेत कुछ अन्य देशों में परीक्षण किया था। अब जल्द ही यह बटन अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।
फेसबुक पर उपलब्ध होंगे छह नए इमोशंस
नए फीचर की मदद से जल्द ही फेसबुक के करीब 1.6 अरब यूजर्स छह नए तरीकों से अपने इमोशन्स को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकेंगे। फेसबुक के लाइक बटन को हर रोज करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अब उनके पास रिएक्शन बटन के रूप में ये छह विकल्प होंगे – एंग्री, सैड, वाऊ, हाहा औऱ लव। तो अब फेसबुक यूजर्स सिर्फ लाइक करने के बजाय एनिमेटेड इमेज के ज़रिये किसी विषय पर अपना गुस्सा, हैरानी और खुशी जैसे भाव भी व्यक्त कर सकेंगे।
उदयपुर में गुब्बारे से फैली दहशत
उदयपुर। एक तरफ देश भर में अलर्ट जारी है। पाकिस्तान द्वारा संदिग्ध गुब्बारे छोड़े गया जिन्हें सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में गिराया। दूसरी तरफ गुरुवार सुबह से दो घंटे तक उदयपुर के आसमान में गुब्बारे उड़ते रहे शहर की जनता शक और भय की नज़रों से गुब्बारों को देखती रही। बाद में बलून पुरोहितों की मादड़ी में उतरे जिसमे विदेशी बैठे हुए थे। यह जयपुर की एडवेंचर कंपनी द्वारा बलून सफारी करवाई जा रही थी। जिसकी स्वीकृति नहीं ली गयी थी।
झीलों की नगरी हॉट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही उदयपुर को आंतकवादियों के निशाने पर बताया है। इसके लिए पिछले वर्ष ही एनएसजी कमांडो ने शहर के विभिन्न जगहों पर मोक ड्रिल भी की थी। इन सब के बावजूद शहर की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए सुबह ७ बजे से ९ बजे तक शहर के आसमान में दो बड़े गुब्बारे उड़े जिसमे करीब आठ लोग सवाए थे उनमे चार विदेशी लोग बैठे हुए थे। बाद में बलून करीब ९ बजे पुरोहितों की मादडी पर नदी के किनारे गुब्बारे उतारे और सवार लोग गुब्बारे समेत कर गाड़ियों में बैठ रवाना हो गए।
बाद में थाना अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि बलून सुबह ७ बजे गांधी ग्राउंड से दो बलून उड़े और पुरोहितों की मादडी में ९ बजे करीब उतारे। यह जयपुर की बलून सफारी करवाने वाले कंपनी स्काईवाल्ट द्वारा उडाये गए थे, जिसमे आठ लोग सवार थे चार विदेशी थे जो बाद में जयपुर के लिए रवाना हो गए। स्काई वाल्ट के धवल केदार ने बताया कि बलून लेक फेस्टिवल की टेस्ट ड्राइव के लिए उडाया गया था और इसके लिए ए टी सी और जिला कलेक्टर से स्वीकृति ली है। जबकि अतिरिक्त जिला कलक्टर और ए टी सी के अधिकारियों ने एसी किसी स्वीक्रति के लिए मना किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बलून सुबह पर्यटक स्थलों के ऊपर होकर गुजरते रहे । कई जगह तो ऊँची इमारतों के पास हो कर भी निकले । शहर के लोग बाहर और छत पर निकल निकल कर गुब्बारों को देखते रहे । सुबह के अखबारों में पहली खबर पाकिस्तानी संदिग्ध गुब्बारों की होने से एक बार तो माहोल भी दहशत भरा हो गया।
सुरक्षा में भारी चूक :
किसी भी हवाई गतिविधि करने से पहले स्वीकृति होना हरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से बिना स्वीकृति के हवा में बलून उड़ना सुरक्षा में भारी चूक है। इस बात को एडीएम सिटी ने भी माना है। शहर पुरे देश में मुख्य पर्यटक शहर है। यहा पर एकलिंग जी में सेना की छावनी भी है। लेक पैलेस और उदयविलास जैसी विश्व प्रसिद्द होटलें भी है, जिन पर खतरे के संकेत पहले ही सुरक्षा एजेंसियां बता चुकी है। इन सबके बावजूद गुब्बारे हवा उड़ना सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता का विषय है।
इनका कहना ………..
जांच करवाई जारही है, कोण लोग थे कहाँ से आये और कहाँ गए , किसी के द्वारा भी कोई गुब्बारे उड़ाने की स्वीकृति नहीं ली गयी थी। सुरक्षा के लिहाज़ से चिंता की बात है हनाल्की जांच करवाई जारही है । ओ पी बुनकर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर शहर
उदयपुर हुआ अब स्मार्ट – स्मार्ट सिटी की पहली सूचि में शामिल हमारा उदयपुर
उदयपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किए जाने वाले पहले चरण में शामिल 20 शहरों का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। इनमें राजस्थान से उदयपुर व जयपुर इस दौड़ में अपना परचम लहराने में सफल हुए हैं। इस सूची में जयपुर जहां तीसरे स्थान पर तो वहीं, उदयपुर 16वें पायदान पर रहा।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इन शहरों के नामों की औपचारिक घोषणा की। बाद के वर्षों में सरकार 40 और शहरों की घोषणा करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा।
लेकसिटी प्रेस क्लब की सांस्कृतिक संध्या में हुआ उदयपुर रत्न व पत्रकारों का सम्मान
उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाला सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या सज्जनगढ़ रोड पर स्थित होटल मेवाडग़ढ़ में हुई। सांस्कृतिक संध्या में समाज, शहर और प्रेस क्लब के लिए सहयोग करने वाली तीन विभूतियों का सम्मान किया गया। इनके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कार्य को बखूबी अंजाम देने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। संस्कृतिक संध्या में पत्रकारों और परिजनों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
उदयपुर रत्न सम्मान :
लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में तीन विभूतियों का सम्मान किया गया। कल आयोजित हुए विभूति सम्मान में हिन्दुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक, समाजसेवी धीरेंद्र सच्चान एवं प्रत्यूष पत्रिका के प्रबंधक पंकज शर्मा का विभूति सम्मान किया गया। तीनों विभूतियों को महापौर चंद्रसिंह कोठारी, विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत द्वारा शॉल, ओपरना ओढ़ाकर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
पत्रकारों को किया सम्मानित :
समारोह में पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने और उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विद्यापीठ द्वारा युवा और उर्जावान पत्रकारों के सम्मान में पत्रकार अख्तर खान और ईटीवी के ब्यूरो हेड रवि शर्मा का सम्मान किया गया। स्वर्गीय पत्रकार तरुश्री की स्मृति में राजस्थान पत्रिका की उर्जावान पत्रकार मधुलिका चौहान को सम्मानित किया गया। राष्ट्रदूत के प्रबंधक एवं समाजसेवी स्व. डीआई खान की स्मृति में राजस्थान पत्रिका के क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद इलियास को सम्मानित किया गया। आनंदीलाल शर्मा एवं प्रमिला देवी के स्मृति में दैनिक नवज्योति के संपादक प्रकाश शर्मा, पत्रकार स्व. चंद्रेश व्यास की स्मृति में डॉ. जिनेंद्र शास्त्री के सौजन्य से फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र हिलोरिया का सम्मान किया गया। सभी सम्मानित पत्रकारों को अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। साथ ही इक्यावन सौ की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। इसके अलावा स्व. चंद्रमोहन खाब्या की स्मृति में नवोदित युवा पत्रकार के सम्मान में दैनिक भास्कर की अर्बुदा पंड्या को अपनी श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया।
प्रस्तुतिायों ने लुभाया :
- प्रेस क्लब के इस सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार सदस्यों के परिवार के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा पत्रकार संजय गौतम, कपिल श्रीमाली, मनुराव, अख्तर खान आदि ने भी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। प्रेस क्लब की इस संध्या में नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने पत्रकारों को बधाई देते हुए शहर के विकास में अपनी कलम को हमेशा अग्रणी रखने का आह्वान। विद्यापीठ के एसएस सारंगदेवोत ने समाज के विकास में पत्रकारिता के योगदान को सराहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज को जागरूक रखने के लिए कहा। हिन्दुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक ने पत्रकारों को निकायों के साथ मिलकर शहर और शहर के लोगों को स्मार्ट बनाने का अभियान चलाने के लिए कहा। लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रतापसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए प्रेस क्लब मेवाडग़ढ़ होटल के डायरेक्टर छोगालाल भोई और हंसा माली का कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हिना खान. सबा खान दैनिक भास्कर के संपादक त्रिभुवन शर्मा, प्रबंधक अजित जोनी, प्रात:काल के प्रबंध संपादक सुरेश गोयल, राष्ट्रदूत के संपादक रफीक एम. पठान, जय राजस्थान के संपादक शैलेश व्यास, उदयपुर एक्सप्रेस के संजय खाब्या, मददगार के नारीश्वर राव, उदयपुर न्यूज के मनु राव सहित इलेक्ट्रोनिक मीडिया और समाचार पत्रों के पत्रकार, संपादक, प्रबंधक और पत्रकार मौजूद थे।
फोटो की जुबानी पत्रकारों के रंगारंग शाम की कहानी
मैत्री मैच में फील्ड क्लब जीता
उदयपुर। 26 जनवरी पर लेकसिटी प्रेस क्लब व फील्ड क्लब के बीच खेले गए मैत्री मैच में फील्ड क्लब विजेता रहा। फील्ड क्लब पर खेले गए मैच में लेकसिटी प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। प्रेस क्लब की ओर से ताराचंद गवारिया व अविनाश जगनावत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। टीम की ओर से सर्वाधिक राकेश सुहालका ने 45 रन बनाए। इसके अलावा चंदनसिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फील्ड क्लब की टीम ने 16 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पारी की शुरुआत करने उतरे अनिल गुर्जर व सूरज सोनी 34 व 15 रनों का योगदान देकर रिटायर्ड हुए। इसके अलावा विवेक जैन व सोहेल अख्तर ने 14 व 18 रनों का योगदान दिया। फील्ड क्लब ने सोहेल अख्तर व विवेक जैन के रूप में दो विकेट खोकर जीत हासिल की। मैच से पहले फील्ड क्लब पदाधिकारियों व लेकसिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य ऋतुराज, नारीश्वर राव, संजय गौतम ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।