उदयपुर. उदयपुर. अखिल भारतीय स्तर पर तेरापंथ दर्शन एवं तत्वज्ञान परीक्षा में उदयपुर की संगीता पोरवाल ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्थानीय परीक्षा प्रभारी इन्दूबाला पोरवाल ने बताया कि मुनि राकेश कुमार, मुनि सुधाकर, मुनि दीप कुमार के सानिध्य में संगीता पोरवाल का सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, महिला मंडल अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा, युवक परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी, संरक्षिका शशि चव्हाण ने साहित्य, उपरणा, प्रशस्तीपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुचिता बोहरा, मनीषा पोरवाल, डॉ. विजयलक्ष्मी नेनावटी, आजाद तलेसरा, मीनाक्षी जैन, सुशीलादेवी भोलावत का भी इस परीक्षा में विशेष योग्यता प्राप्त करने पर साहित्य, उपरणा एवं प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मान किया गया। सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बीकानेर में बदनी देवी डागा के 51 दिन के संथारा संलेखना पूर्ण होने के मृत्यु महोत्सव का अनुमोदन किया। कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया।
संगीता ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
कटारिया ने किया फिजियोथेरेपी चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ
उदयपुर. उदयपुर. गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चिकित्सा विधा में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेद को पुन:स्थापित करने के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों को और अधिक समर्पण एवं ईमानदारी के साथ सेवा देने की जरूरत है। आदर्श आयुर्वेद औषधालय में शनिवार को औषध बैंक का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि सिंधी बाजार का यह औषधालय अपनी श्रेष्ठ सेवाओं से राष्ट्रभर में विशिष्ट पहचान रखता है। डा. शोभालाल औदिच्य के आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की और प्रेरणा लेने का आह्वान किया। श्री कटारिया ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या सुव्यवस्थित करनी होगी। इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि इस औषधालय में चिकित्सा कार्य के अलावा भी पंचकर्म, योग एवं फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं प्रात: 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाकर पूरे भारतवर्ष के लिए अनूठा उदाहरण पेश किया है। आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने बताया कि विभाग की ओर से शहर के 25 वार्डों के सामुदायिक केन्द्रों पर नि:शुल्क योग शिविर चला रहा है। औषधालय के प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी, स्वस्थ भारत के निर्माण को ध्यान में रखते हुए शहर में 25 योग केन्द्रों की स्थापना की गई है। फिजियोथेरेपी के कल्पेश पूर्बिया, डॉ. हिमांशु शर्मा, डा. लोकेश चौबीसा, डा. सोनम, डा. गजेन्द्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नि:शुल्क डायबिटीज जांच शिविर में 108 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि दी गई। श्री कटारिया ने आयुर्वेद के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने वाले विशिष्ट जन का उपरना एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कुंतीलाल जैन, डा. केपी व्यास, डा. एसएस पण्डया, वित्तीय अध्यक्ष खानचन्द, जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग, चंचल अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, पं. उमेश गौड़, पार्षद राधा सालवी, समाजसेवी हेमंत लोढ़ा, विष्णु प्रजापत मौजूद थे। धन्यवाद उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने दिया।
ऋण माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग
उदयपुर. मल्लतलाई क्षेत्र में एक सितम्बर को ऋण माफिया से परेशान होकर लोकेन्द्र चैधरी ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने साफ तौर पर अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ ऋण माफियाओं को ठहराया था। शुक्रवार को कलाल समाज के लोग युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ऋण माफियायों को गिरफ्तार करने की मांग की।
कलाल समाज के लोग पूर्व बड़ी सादड़ी विधायक एवं समाज के पदाधिकारी प्रकाश चौधरी, सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर लोगों ने ऋण माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। साथ ही एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल और कलक्टर रोहित गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ऋण माफिया से लोकेन्द्र ने 2 लाख रुपए उधार लिये थे, जिसका उन्होंने मोटा ब्याज वसूला। करीब 22 महीने तक उससे प्रति दिन के 2 हजार रुपए ब्याज के वसूले जाने लगे। ऋण चुकाने के लिए उसने किसी दूसरे से पैसे उधार लिये तो उसने भी 20 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से ब्याज वसूली की। बार बार धमकियां भी मिलती थी ऐसे मे परेशान होकर लोकेन्द्र ने आत्महत्या कर ली।
स्टूडेंट्स के सवाल, मोदी के जवाब, सब पहले से तय थे, 1 महीने चली ट्रेनिंग
शिक्षक दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के स्टूडेंट्स से लाइव बातचीत की। कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन सब कुछ तयशुदा स्क्रिप्ट पर हो रहा था। ये जानकारी कार्यक्रम से जुड़े अफसरों और जिन छात्रों ने सवाल किए, उनके स्कूलों से मिली है। स्टूडेंट्स को मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट, उनके पहनावे और आदतों से जुड़े सवाल पूछने की इजाजत थी।

पीएमओ ने खुद संभाली कमान
पीएमओ और मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) के पास ये जिम्मा था। सूत्रों के मुताबिक, स्कूल और स्टूडेंट्स का चुनाव मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था। 15 लोगों की टीम ने सवाल तैयार करके उन्हें दिखाए। पीएमओ की हरी झंडी मिलने के बाद सवाल स्कूलों को भेजे गए। इसके बाद स्कूलों से सवाल पूछने वाले स्टूडेंट्स का ब्योरा मांगा गया। स्टूडेंट्स की रुचि के मुताबिक उन्हें सवाल दिए गए। सवाल पूछते समय बॉडी लैंग्वेज की प्रैक्टिस करीब एक माह से कराई जा रही थी। ये निर्देश भी दिए गए थे कि बच्चों के बाल ठीक से कंघी किए हों, आई कार्ड जरूर हों। छात्रों को रोज एक घंटे सिर्फ सवाल पूछने और फिर शांत होकर सुनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, ताकि कोई गड़बड़ न हो।
जवाब: बहुत पहले ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां लोग योग के बारे में पूछते थे। तभी से मन में चल रहा था। जब मौका मिला तो यूएन में प्रस्ताव रखा, जो सौ दिन में पारित हो गया।
प्रतिबद्ध संस्था करेगी शिक्षकों का सम्मान

मोदी सर की क्लास का इंतजाम करने स्कूल छत पर चढ़े छात्र को लगा करंट

अंग्रेजी वाद-विवाद में एमएमपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
उदयपुर, लेडी अनुसुया सिंघानिया की स्मृति में 30-31 अगस्त 2015 को आयोजित अखिल भारतीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2015 में छात्रा हिमाद्री शर्मा (कक्षा-11 बी) ने 27 विद्यालयों के बीच द्वितीय स्थान प्राप्त कर पांच हजार पांच सौ रूपयों का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्राप्त की एवं मृगानिका सिंह तंवर (कक्षा-10 जी) को सांत्वना पुरस्कार में द्वितीय स्थान के साथ चार हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान अर्जित किया।
एअर इंडिया में हड़कंप: 30 पायलटों ने दिया इस्तीफा
यूनिवरसिटी के पढ़े-लिखे छात्रों ने की अनपढ़ों जैसी गलती
उदयपुर। लोकतंत्र का पहला प्रशिक्षण माने जाने वाले छात्रसंघ चुनावों में केन्द्रीय व संघटक कॉलेजों में हुए मतदान के खारिज हुए मतों को देख कर लगता है की कॉलेज में पढने वाले ये छात्र कैसे अशिक्षितों जैसी गलती करते हैं। पढ़े-लिखे अनपढ़ों की वजह से छात्रसंघ चुनाव के दौरान कुल मतदान के 20 प्रतिशत मतदाताओं ने अशिक्षित जैसी गलती कर गए। केंद्रीय कार्यकारिणी के लिए 485 वोट रिजेक्ट हुए। कॉमर्स कॉलेज में सर्वाधिक 233 मत खारिज माने गए।
सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं उसके संघटक कॉलेजों में गत 26 अगस्त को हुए मतदान के दौरान बेलेट पेपर से मत डाल रहे वोटर छात्रों ने ठीक से मुहर नहीं लगाई, जिससे वे किसी भी प्रत्याशी को नहीं चुन सके। चुनाव अधिकारी द्वारा ऐसे मतों को रिजेक्ट कर दिया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने बताया कि वोटरों को प्रत्याशी के नाम के आगे बने कॉलम में चिन्ह लगाना था लेकिन कई छात्र मतदाता दोनों प्रत्याशी के बीच खाली जगह पर सील लगा गए ऐसे मतों को निरस्त माना गया। वहीं कई विद्यार्थियों ने सील के साथ हस्ताक्षर व वोट क्रमांक लिख दिया जिसे भी रद्द माना गया।
पढे लिखे 20 प्रतिशत अशिक्षित : सुविवि के केंद्रीय छात्रसंघ के चुनावों में 11646 मतदाता थे, जिनमें से 55.77 प्रतिशत मतदान हुआ। केंद्रीय कार्यकारिणी के लिए 6,456 मत पड़े। इन मतों का 19. 30 प्रतिशत मतदाताओं ने ऐसी गलतियां की जो उन्हें अनपढ़ बताती है। केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उपाध्यक्ष पद पर 201, संयुक्त सचिव पद पर 166 व महासचिव पद पर 118 मत कुल 485 मत खारिज माने गए। इसके अलावा संघटक कॉलेजों में हुए चुनाव के दौरान आर्टस कॉलेज में 97 मत निरस्त हुए जिनमें अध्यक्ष पद पर नौ, उपाध्यक्ष पद पर 23, महासचिव पद पर 33, संयुक्त सचिव पद पर 32, विधि महाविद्यालय में 71 मत जिनमें अध्यक्ष पद पर 14, उपाध्यक्ष पर 16, महासचिव पर 22 व संयुक्त सचिव पर 19 मत निरस्त माने गए। सर्वाधिक मतदाता वाले कॉमर्स कॉलेज में 233 मत खारिज हुए। जिसमें सर्वाधिक संयुक्त सचिव पद पर 96 मत, अध्यक्ष पर 39, उपाध्यक्ष पर 53 व महासचिव पर 45, विज्ञान महाविद्यालय में 71 मतदाता के द्वारा दिए मत किसी प्रत्याशी के काम नहीं आए। जिनमें अध्यक्ष के लिए 13, उपाध्यक्ष 18, महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए 20-20 मत किसी प्रत्याशी के पक्ष में नहीं गए और छात्र मतदाताओं की गलतियों के चलते निरस्त माना गया। मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों के लिए हुए मतदान में एक बात और सामने आई। बेलेट पेपर में क्रनोटाÓ को शामिल नहीं किया गया था, परंतु मतगणना के कई मत ऐसे भी पाए गए जिनमें विद्यार्थियों ने क्रकोई उपयुक्त नहींÓ लिखकर किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में वोट नहीं दिया।
एटीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाकर निकालते थे रुपए
८२ से अधिक वारदातों का खुलासा, दो अन्तरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर। शहर सहित राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र राज्यों में विगत कुछ समय से एटीएम पर फेवी क्विक को एटीएम मशीन की केन्सिल बटन पर लगा रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने ८२ वारदातों का खुलासा किया है। इसे लेकर अन्तरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि शहर में एटीएम से राशि निकालने की घटनाओं को लेकर प्रतापनगर थानाधिकारी मनजीतसिंह के नैतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने एटीएम मशीन पर फेवी क्वीक केन्सिल बटन पर लगाकर राशि निकालने की ८२ वारदातों का खुलासा कर दो आरोपी महेरदीन पुत्र अतर रहमान निवासी धिरनका, हरियाणा व वसीम पुत्र कजरुद्दीन निवासी फिरोजपुर हरियाणा को गिरफ्तार किया।
-कार लेकर जाते और राशि निकालने के बाद हो जाते फरार
एसपी गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी कि वे अपनी कार को लेकर किसी भी एटीएम मशीन पर जाते व पहले एटीएम मशीन पर स्थित कैंसल की बटन पर एलपी (फेवी क्विक) लगाकर बाहर आ जाते है। बाद में आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करते है। जब कोई एटीएम के अंदर जाता है तो ये उसके पीछे जाते हैं और वह अपना कार्ड रुपए निकालने के लिए मशीन में डालता है तो ये लोग मशीन के साइड वाले बटन को दबा लेते है, जिससे मशीन रूक जाती है। कार्ड डालने के बाद मशीन में भाषा चयन का ऑप्शन आता है तो वह हिन्दी सेलेक्ट करता है। जब यह आगे बढ़ता है तो मशीन में विड्रॉवल, बेलेन्स इंक्वाईरी, फास्ट केश, मिनी स्टेटमेन्ट का ऑप्शन आता है। फिर ये उस व्यक्ति से बैलेंस की पूछताछ करते हैं और उसका पिन कोड देख लेते है। फिर वह अपना कार्ड मशीन में लगाता है तो वे मशीन के साइड वाले बटन को दबा देते है और उसको बोलते हैं कि मशीन काम नहीं कर रही है। वह बाहर चला जाता तो फिर मशीन को चालू कर उसका पिनकोड लगाकर रुपए निकाल देते है। बाद में मौके से फरार हो जाते थे। आरोपियों ने पूछताछ में सुखेर व प्रतापनगर क्षैत्र के अलावा अलवर, जयपुर, माण्डल, भीलवाड़ा, हरियाणा, नई दिल्ली, दिल्ली, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र में ८२ से अधिक वारदातें करने की जानकारी दी।
-रुपए चुराने की अलग-अलग गैंग
एएसपी शहर राजेश भारद्वाज ने बताया कि इस तरह की वारदातों में पांच गैंग काम करती थी। प्रथम गैंग में महेरदीन पुत्र अतर रहमान निवासी धिरनका, आदील खान, दिलशाद खान एवं आजाद खान निवासी वल्लभगढ़ हरियाणा), द्वितीय गैंग में इरसाद खान एवं हेमन्त जाट निवासी पलवल हरियाणा, तृतीय गैंग में महेरदीन, सकरू निवासी पलवल एवं आबिद निवासी गागोट अटेरना शामिल है। चतुर्थ गैंग में कल्लू निवासी पचानका, अकरम निवासी पिनंगवा, राशिद निवासी ङााण्डा गांव एवं मोसिम पुत्र आलम खान निवासी पचानका एवं पंचम गैंग में नासिर पुत्र स्व. अब्दुल रहमान, निवासी फिरोजपुर, वसीम पुत्र कजरूद्धीन निवासी फिरोजपुर एवं हासिम पुत्र इकबाद खां निवासी धिरनका, थाना हथीन, जिला पलवल शामिल है।
-सारा खेल पांच रुपए की फेवी क्विक का
वृत्ताधिकारी वृत नगर पूर्व माधुरी वर्मा ने बताया कि आरोपी पांच रुपए की फेवी क्विक खरीद कर एटीएम मशीन के केन्सिल बटन के ऊपर डाल देते। इससे केन्सिल बटन काम करना बंद कर देता और ग्राहक को धोखा देकर वे रुपए मशीन से निकाल लेते। एटीएम मशीन का केन्सिल का बटन बंद/खराब हो जाता, जिससे पूरा की बोर्ड नया डालना पड़ता। इससे बैंक को काफी रुपयों का नुकसान होता। इधर, प्रतानगर थानाधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पूरे मेवात क्षैत्र के अधिकतर नवयुवक इसी प्रकार की वारदातें करते हैं। वे एटीएम मशीन से रुपए चुराने के तुरन्त बाद ही दूसरे एटीएम मशीन पर जाकर घर वालों के खातों में रुपए जमा करा देते। जिससे की पकड़े जाने पर रूपये पास में नहीं मिलते।