राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, १० से १३ तक जिले भर में अभियान

उदयपुर, उदयपुर जिले में जिले को कृमि मुक्त बनाने के उद्देश्य से १० से १३ फरवरी तक अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा १ से १२ तक के छात्र-छात्राएं व समस्त आंगनवाडी में पंजीकृत सारे बच्चे किशोरी बालिका सम्बल योजना में पंजीकृत सभी बालक-बालिकाएं जो एक से उन्नीस वर्ष के बीच के हो व ऐसे बालक-बालिकाएं जो इन विद्यालयों व आंगनवाडी पर पंजीकृत न हो, उन्हें जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताएं व प्रस्ताविकाएं चिह्नित कर दवा पिलाने की व्यवस्था करेेंगी।

राजस्थानी भाषा की मान्यता पोस्टकार्ड अभियान शुरू

IMG-20150206-WA0124छात्राओं ने लिखे प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड
मातृ भाषा में हो शिक्षण
उदयपुर, राजस्थान मोट्यिार परिषद् की ओर से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूचि में शामिल करने हेतु प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नाम पोस्ट कार्ड अभियान तहत शुक्रवार को राजस्थान विद्यापीठ की कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखे। इस अवसर पर संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत, पंचायतन युनिट डबोक के अधिष्ठाता अरूण पानेरी, प्रभारी अर्पणा श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, जयंत ओझा सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी। कृष्णावत ने बताया कि 25 अगस्त, 2003 को राजस्थान विद्यान सभा से सर्वसम्मति से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूचि में शामिल करने हेतु प्रस्ताव भिजवाया था। लेकिन वे दिल्ली की फाईलों में कही दब सा गया है।

लेकसिटी मेथोडिस्ट चर्च का उद्घाटन

mathodistchurch1mathodistchurch3

mathodistchurch4

mathodistchurch5उदयपुर, उदयपुर में मेथोडिस्ट कलीसिया के पहले चर्च ‘लेकसिटी मेथोडिस्ट चर्च‘ का उद्घाटन आज एक पारंपरिक समारोह में दिल्ली एपिस्कोपल एरिया के बिशप सुबोध सी. मंडल द्वारा किया गया। बिशप मंडल ने अपने उद्बोधन ने में कहा कि उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता है कि कलीसिया के अथक प्रयासों के बाद मेथोडिस्ट कलीसिया के राजस्थान के 13 वें व उदयपुर के पहले चर्च का उद्घाटन आज किया गया । अनिल रोजर्स ने बताया कि समारोह में मेथोडिस्ट कलीसिया डिस्ट्रीक्ट सुपरिंटेडेंट रेव्ह. एरिक संजय ब्राउन, सेमसन नाथ, वी.वी. सेठी, एक्जीक्युटिव सेकेट्री एन.सी. जार्ज, दिल्ली मेथोडिस्ट कलीसिया के सभी पास्टर व राजस्थान मेथोडिस्ट कलीसिया के सभी पास्टरगण एवं सी.एन.आई के पास्टर व ऑल इंडिया युनाएटेड क्रिश्च्यिन फ्रंट के अनिल मसीह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में सिरोही की एवं लेकसिटी की टीम ने आकर्षक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रेव्ह. ऑस्कर ने किया धन्यवाद एरिक संजय ब्राउन ने किया ।

बांसवाड़ा में कांग्रेस का किला भेदने में नाकाम ‘कमल’

बांसवाड़ा
police-1423172847सांसद, एक मंत्री और तीन विधायक होने के बावजूद सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पंचायतीराज चुनाव में बांसवाड़ा जिले में कांग्रेस का गढ़ भेदने में नाकाम रही।

जिले के पंचायतराज चुनाव प्रभारी राज्यमंत्री जीतमल खांट अपनी गृह पंचायत समितियों में पार्टी को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। समाचार लिखे जाने तक भाजपा सिर्फ कुशलगढ़ व घाटोल में आगे चल रही थी।

वहीं छोटी सरवन और कुशलगढ़ क्षेत्र में जनता दल व समाजवादी पार्टी का अस्तित्व पूरी तरह खत्म हो गया है। बांसवाड़ा में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में जिला परिषद व पंचायत समितियों में कांगे्रस का ही कब्जा रहा है।

भाजपा मात्र एक बार अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रही थी। पिछले पंचायतीराज चुनाव में तलवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बागीदौरा, कुशलगढ़, आनंदपुरी और सज्जनगढ़ में कांगे्रस तथा छोटी सरवन में जनता दल का कब्जा था। पंचायत पुनर्गठन में जिले में अरथूना, गांगड़तलाई और बांसवाड़ा नई पंचायत समिति बनी।

इसमें अरथूना पंचायत समिति राज्यमंत्री जीतमल खांट की गृह पंचायत है। वागड़ से एकमात्र मंत्री होने से इस पंचायत समिति में भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त थी, लेकिन यहां पार्टी की उम्मीदें धराशायी हो गई और उन्हें मात खानी पड़ी है।

वहीं घाटोल पंचायत समिति में कांगे्रस ने सांसद मानशंकर निनामा और विधायक नवनीतलाल निनामा के बीच दूरी का पूरा फायदा उठाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी सफलता नहीं मिली। यहां बची साख: गत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार कुशलगढ़ में कमल खिलाया था।

चौदह माह बाद गांव की सरकार बनाने के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने पार्टी पर ही भरोसा जताया। हालांकि कांगे्रस ने यहां अपना प्रधान बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक यहां भाजपा की जीत का आंकड़ा ऊपर था।

इधर, गढ़ी प्रधान पद की दावेदार मानी जाने वाली पूर्व विधायक कांता भील को भी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कांता की बेटी तलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड संख्या तीन से चुनाव जीत गई है। विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का पुत्र भी आनंदपुरी में वार्ड संख्या से चुनाव जीत गया है।

वाट्सएप पर कहीं आप भी तो नहीं हो रहे धोखाधड़ी के शिकार

0

help line numberइंटरनेशनल नंबर्स से स्मार्टफोन यूजर्स को मिसकॉल के बाद अब झांसे का नया तरीका शुरू हुआ है।

देश-विदेश के कई नंबर्स से जयपुराइट्स को वाट्सएप पर मैसेज मिल रहे हैं। इनमें इंटरनेशनल कॉन्टेक्ट शेयर किए जा रहे हैं। इन पर कॉल करने पर आपका 50 से 200 रुपए तक का बैलेंस कट सकता है।

एेसे ज्यादातर नंबर लुभावने डेटिंग और कॉलिंग को टार्गेट कर शेयर किए जा रहे हैं। जैसे ही मोबाइल यूजर इन नंबर्स पर कॉल करता है, तो उसके मोबाइल से 200 तक का बैलेंस कट जाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले जयपुराइट्स को बेलारूस और लातविया के कंट्री कोड से मिसकॉल मिल रहे थे।

जयपुराइट्स इससे जूझ ही रहे थे कि इंटरनेशनल गैंग ने नया तरीका अपनाकर वाट्सएप यूजर्स को परेशान करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, यह एक तरह का इंटरनेशनल फ्रॉड है। कहा जा रहा है कि ये नंबर्स इंटरनेशनल गैंग के हैं, जिनके जरिए वे प्रीमियम नंबर्स खरीदकर धोखाधड़ी करते हैं।

‘नाहरगढ़ और भानगढ़ में निवास करती हैं आत्माएं’

bhangarh
जयपुर अगर आप यह सोचते हैं कि आपकी आत्मा आपके शरीर से निकल जाती है उसके बाद जीवन की समाप्ति है, लेकिन सही मायने में कहा जाए तो मृत्यु के बाद भी जीवन भी हैं, क्योंकि आत्माएं भी अपना जीवन जीती हैं।

यह कहना है देश में साइकिक रिसर्च में पायोनियर और भानगढ़ में पहली बार ओर्ब फि नोमिना की जांच करने वाली इप्शिता कोलकाता की इप्शिता रॉय चक्रवर्ती का।

पढ़ें: अगर है जान प्यारी तो न जाएं इन भुतहा जगहों पर!

उन्होंने कहा कि उनकी रिचर्स के मुताबिक यह फेक्ट हैं, इसे बिल्कुल सही माना जा सकता है कि ये एक पैरेलल डायमेंशन भी होता हैं, जिनमें आत्माएं रहती हैं।

चक्रवर्ती के ये विचार फिक्की फ्लो के चैप्टर की ओर से आयोजित द मिस्ट्री एंड रिवेलेशन के प्रोग्राम में कहीं।

जहां पर द स्पिरिट WORLD एंड हाउ डज विक्का विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्लो की चेयरपर्सन अपरा कुच्छल भी मौजूद थी। फ्लो मेंबर्स को संबोधित करते हुए चक्रवर्ती ने तीन तरह की एनर्जी के बारे में बताया।

पहली रेजीडुअल एनर्जी, यानी जब कोई बड़ी घटना या युद्ध में कई लोगों की मृत्यु हुई हो जाती है तब इस तरह की एनर्जी क्रिएट होती है, दूसरी इमोशनल एनर्जी यानी जब कोई किसी पैशन की के कारण जान गवाता है और तीसरी ट्रैप्ड एनर्जी (जब आत्माओं को शापित करने के लिए फं साया गया हो)।

उन्होंने कहा कि उन्हें ओर्ब फिनोमिना की जांच के बाद यह पता चला कि जयपुर के नाहरगढ़ किले, सरिस्का के निकट भानगढ़ और ओड़ीसा के पुरी स्थित बीएनआर होटल में भी आत्माएं निवास करती हैं।

उन्होंने दावा किया कि भानगढ़ में जब उन्होंने मिश्र के एक मंत्र का जाप किया तो इससे वहां मौजूद आत्माओं के बीच गतिविधियों हुईं। इसी तरह उन्होंने एक आत्मा की उपस्थिति की डरावनी कहानी सुनाई जो नाहरगढ़ में उनके समूह के साथ चल रही थी। चक्रवर्ती ने ऑब्र्स के माध्यम से आत्माओं दर्शाने के लिए एक प्रजेंटेशन भी दिया, जिसमें भानगढ़, नाहरगढ़ और बीएनआर होटल में क्लिक किए गए PHOTO थे।

मौके पर उपस्थित संदीप भूतोडिय़ा ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में ऐसी कईं घटनाएं होती हैं, जिन्हें समझाया नहीं जा सकता।

उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों का हवाला देते हुए बताया कि 9/11 की घटना के दिन किसी अज्ञात ताकत द्वारा उन्हें न्यूयॉर्क के वल्र्ड ट्रेड पार्क में जाने से रोका था।

इस दिन उन्होंने होटल में इस फ्रैण्डली FORCE को महसूस किया, जिसने उन्हें होटल में ही रोके रखा। इसी वजह से वे उस समय वल्र्ड ट्रेड पार्क में उपस्थित नहीं थे, जब ट्विन टावर्स से विमान भिड़े थे।

जयपुर: चार सौ छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज

jaipur-maharaja-government-girls-54d48d71d6d69_l
जयपुर छोटी चौपड़ स्थित 149 साल पुराने राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की जमीन बचाने के लिए सड़क जाम करने पर कोतवाली पुलिस ने चार सौ अज्ञात स्कूली छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली थाना इंचार्ज राजवीर सिंह ने मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं शुक्रवार को महिला संगठन विद्यालय का निरीक्षण और मामले में जानकारी लेने पहुंचे।

उधर, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति ने शुक्रवार से जनजागृत्ति अभियान शुरू किया है जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद अदालत में पक्ष रखने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से महाराजा स्कूल की जमीन का केस हारने के मामले के खुलासे के बाद मंगलवार को महाराजा स्कू ल की छात्राओं ने प्रदर्शन किया था।

महिला संगठनों का दौरा
वहीं शुक्रवार को कई महिला संगठन स्कू ल पहुंचे। स्कू ल में जमीन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने छात्राओं और विद्यालय प्रशासन से बात कर मामले की जानकारी ली। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमन की निशा सिद्धू ने कहा कि छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज करना गलत है।

पंचायत चुनाव: गांवों की सरकार में भाजपा की लहर

rajasthan-bjp-
विधानसभा, लोकसभा और नगर निकायों के बाद अब पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी का जीत का सिलसिला जारी है। गुरूवार को देर रात तक चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ भाजपा अधिकांश जिला परिषदों और पंचायत समितियों में कांग्रेस से आगे रही है।

कमल की महक से सराबोर पाली

पिछले दो दशकों के दौरान भाजपा का पंचायत चुनावों में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बहरहाल, पंचायत समितियों में कांग्रेस की कड़ी चुनौती के बावजूद भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है।

ईवीएम से वोटिंग वाले 19 जिला परिषदों के परिणामों में भाजपा को 13 और कांग्रेस को 06 में स्पष्ट बहुमत हासिल हो चुका है, शेष 14 जिलों में मत पत्रों की धीमी रफ्तार से चल रही मतगणना में अधिकांश जिलों में भाजपा आगे चल रही है।

जयपुर जिले की 15 पंचायत समितियों में से कांग्रेस को 7, भाजपा को 6 तथा 2 में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। पंचायत समितियों के चुनावों में 23 जिलों के रूझानों के मुताबिक भाजपा आगे चल रही है।

बूंदी में कांग्रेस ने 5 पंचायत समितियों में बहुमत हासिल किया है। यहां से विधायक का चुनाव लड़ चुके भाजपा के महिपत सिंह के पुत्र सोमेंद्र सिंह भी चुनाव हार गए हैं।

कांग्रेस की पकड़ ढीली
कांग्रेस हालांकि गांवों में अपनी पकड़ बरकरार रखने में नाकाम रही है, लेकिन उसने कई जिलों में भाजपा को कड़ी चुनौती दी है। उपलब्ध परिणामों और रूझानों के अनुसार कांग्रेस का गत लोकसभा चुनावों के बाद मत प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन कांग्रेस को इसे सीटों में तब्दील करने में सफलता नहीं मिल सकी।

2015 की जिला परिष्ाद की स्थिति
भाजपा को बहुमत : बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही, टोंक, राजसमंद, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, पाली, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर।
कांग्रेस को बहुमत : दौसा, जैसलमेर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बूंदी।

जिला परिषदों में किसके कितने
जिला वार्ड भाजपा कांग्रेस अन्य
बारां 25 15 10 –
चित्तौड़गढ़ 25 16 9 –
दौसा 29 4 24 1
जैसलमेर 17 3 14 –
झालावाड़ 27 23 4 –
करौली 27 7 18 2
कोटा 23 10 13 –
प्रतापगढ़ 17 13 4 –
स.माधोपुर 25 7 18 –
सिरोही 21 15 5
टोंक 25 16 9 –
राजसमंद 25 25 0 –
बूंदी 23 9 14 –
चूरू 27 21 5 1
धौलपुर 23 13 8 2
डूंगरपुर 27 14 13 –
पाली 33 32 1 –
भीलवाड़ा 37 29 7 1
गंगानगर 31 20 8 3

जिला परिषद
1014 वार्ड : भाजपा-286, कांग्रेस-
191, बसपा-03, अन्य-06

पंचायत समिति
6236 वार्ड : भाजपा-2528, कांग्रेस-2028, बसपा-24, अन्य-454
जयपुर : कुल 15, कांग्रेस- 07, भाजपा-06, दो में किसी को बहुमत नहीं
(राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रात 1.30 बजे तक)

डेजर्ट सफारी-2015 शुरू

IMG_5120जनचेतना का लक्ष्य लेकर सेना की
मोटर साईकिल रैली हुई उदयपुर से रवाना
IMG_5111

_RAM1059उदयपुर, देश को साफ सुधरा रखने, नवयुवकों को सेना में आने के प्रति आकर्षित करने एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार का लक्ष्य लेकर देश की सरहद की रक्षा करने वाली भारतीय सेना की बेटल एक्स डिविजन की एक मोटर साईकिल रैली डेजर्ट सफारी-2015 जोश खरोश के साथ गुरूवार को सुबह उदयपुर से रवाना हुई, यह रैली देर शाम तक पाली पहुँच कर रात्रि विश्राम करेगी।
सुबह यह रैली भारतीय सेना के आला अफसरों, महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की उपस्थिति में अपने लक्ष्य की ओर प्रस्थान कर गई। उदयपुर के आर्मी एरिया से रवाना हुई इस रैली में सेना के अफसर, जूनियर कमीशन के 28 से अधिक अधिकारी मोटर साईकिलों पर सवार होकर उदयपुर से जोधपुर के लिये रवाना हुए। जगह जगह रैली में शामिल अधिकारियों ने रास्ते में आने वाले विद्यालयों व गांवों में आम जन को स्वच्छता रखने, युवाओं को सेना में आने के अवसर, प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने तथा सामाजिक बुराईयों कन्या भु्रण हत्या के प्रति जागरूक कर बेटी बचाओं अभियान के साथ स्वच्छ भारत-स्वच्छ समाज के प्रति जागरूक किया तथा शपथ भी दिलवाई। रैली के दौरान सभी मोटर साईकिल सवारों को एक साथ अनुशासन में चलते देख लोगों में उत्सुकता बनी रही तथा लोगों ने सैना के इस सामाजिक सरोकार के जज्बे को सलाम किया। रैली का उदेश्य बोर्डर ईलाकों में बसे भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात करना, नवयुवकों को सेना की ओर आकर्षित करना, नारी सशक्तिकरण करना एवं समाज कल्याण हेतु आम आदमी को प्रेरित करना है तथा सीमाओं पर जाकर लोगों को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक करेगी। यह रैली आने वाले दिनों में उदयपुर से जैसलमेर व जैसलमेर से जोधपुर तक गांव गांव जाकर 1600 सौ किलोमीटर का सफर तय करेंगी और भारतीय सेना में आने के प्रति नवयुवाओं को प्रेरित करेंगे। यह रैली 16 फरवरी को जोधपुर में आकर सम्पन्न होगी।

स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु 2500 लोगों को आर्युवेद काढा पिलाया

DSC_2546उदयपुर, महामारी की तरह फैल रही स्वाइन फ्लू की बीमारी से बचाव हेतु बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर, उदयपुर पर शिविर का आयोजन कर 04 व 05 फरवरी को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जिसमें लोगों ने उत्वाहपुर्वक भाग लेते हुए दो दिनों में करीब 2500 लोगों ने काढा पिया।
DSC_2558 यह जानकारी देते हुए बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियांजी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु सोसायटी द्वारा निःशुल्क काढा वितरण का शिविर आयोजित किया गया।