स्वत्व दावा पत्र 15 जनवरी तक मांगे

उदयपुर,उदयपुर जिले में कार्यरत कर्मचारी जिनकी जन्मतिथि 1 अप्रैल 1955 से 31 मार्च 1956 उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2015 को परिपक्व हो रही है, ऐसे कर्मचारियों को स्वत्व दावा प्रपत्रा भिजवाये गये हैं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक हृदयेश पालीवाल ने बताया कि जिन कर्मचारियों को स्वत्व दावा प्रपत्रा प्राप्त नहीं हुए है वे जीपीएफ कार्यालय से स्वत्व प्रपत्रा प्राप्त करले व 15 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाएं ताकि उन्हें अधिकार पत्रा जारी किये जा सके। स्वत्व प्रपत्रा के अभाव में जनवरी 2015 के वेतन बिल आक्षेपित किये जायेंगे।

उदयपुर संभाग में तीन दिवसीय बर्डफेयर की आज से देश-प्रदेश के ख्यातनाम बर्डवाचर्स आएंगे

logoउदयपुर, दक्षिणी राजस्थान के समृद्ध नैसर्गिक वैविध्य और इसमें स्थानीय व प्रवासी परिंदों की क्रीडाओं की विशेषता को देश-प्रदेश में स्थापित करने के उद्देश्य से वन तथा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर संभाग स्तरीय बर्डफेयर की धूम शनिवार से प्रारंभ होगी।
मुख्य वन संरक्षक व बर्डफेयर के मुख्य समन्वयक राहुल भटनागर ने बताया कि तीन दिवसीय इस बर्डफेयर में का शुभारंभ 20 दिसम्बर को पिछोला के समीप जंगल सफारी पार्क में होगा। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा होंगे जबकि अध्यक्षता एकलिंगगढ़ छावनी के हर्षवर्धनसिंह शेखावत करेंगे। यहां पर प्रदर्शनी, बर्डवॉचिंग और पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अपराह्न 3 से 6 बजे तक ‘बर्ड ट्यूरिज्म इन इंडिया एण्ड इट्स पोटेंशियल इन उदयपुर रीजन विषयक वार्ता आरसीए सेमीनार हॉल में बीएनएचएस मुम्बई के निदेशक डॉ. असद रहमानी देंगे।
इसी प्रकार 21 दिसम्बर को पक्षी प्रेमी छोटे-छोटे समूहों में फील्ड विजिट के तहत जिले के वन क्षेत्रों स्थित जलाशयों के भ्रमण पर जाएंगे। तीसरे दिन 22 दिसम्बर को आरसीए सेमीनार हॉल महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ओ.पी. गिल के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह होगा, अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक के.के.गर्ग करेंगे। यहां सुबह 8.30 बजे से संभागियों के अनुभवों का आदान-प्रदान होगा तथा प्रजेन्टेशन दिये जायेंगे।

जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

19-12-Aउदयपुर,जिले में आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सलूम्बर पंचायत समिति की टोडा ग्राम पंचायत में रैली, संगोष्ठी तथा प्रर्दशनी के माध्यम से इन योजनाओं की जानकारी दी गई।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि रैली को सरपंच श्रीमती गांधी मीणा, क्रय विक्रय सोसायटी के चैयरमेन परमानंद मेहता, उप सरपंच बंसती देवी, उप प्रधान, प्रिंसिपल दिनेश चन्द्र जैन तथा नव जागृति युवा मंडल टोडा के अध्यक्ष राजकुमार मेहता लेम्स सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में 200 से अधिक ग्रामीण महिला -पुरूर्षो के अलावा एवं छात्र -छात्राओं नें हिस्सा लिया।

जनजाति परामर्शदात्राी समिति ने किया छात्रावासों का दौरा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

19-12-5उदयपुर,दो दिवसीय जनजाति परामर्शदात्री समिति की बैठक के दूसरे दिन समिति सदस्यों ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से संचालित आवासीय विद्यालय और छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया और इनमें विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मॉडल स्कूल के देखे हाल, छात्रावास का भी किया निरीक्षण:
टीएडी आयुक्त भवानीसिंह देथा व अधिकारियों के साथ जनजाति परामर्शदात्री समिति सदस्य सांसद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर विधायक फूलसिंह मीणा व धरियावाद विधायक गौतमलाल ने आज सुबह शहर के समीप ढ़ीकली में टीएडी विभाग द्वारा संचालित मॉडल पब्लिक रेजीडेंशीयल स्कूल तथा उमरड़ा के बालिका आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया और यहां पर विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की पुष्टि के लिए विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने यहां की छात्राओं से उनका परिचय पूछते हुए विद्यालय में करवाए जा रहे अध्यापन, भोजन और खेल सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। समिति सदस्यों ने यहां पर भोजनशाला में बन रहे भोजन को भी चखा। इस दौरान उन्होंने यहां पर खेल कक्ष, पुस्तकालय का अवलोकन किया और यहां पर खेल सामग्री व पुस्तकों, समाचार पत्रों की उपलब्धता के बारे में पूछा। टीएडी आयुक्त ने यहां पर अंग्रेजी अखबार पाए जाने पर खुशी जताई और जनसंपर्क उपनिदेशक को यहां पर नियमित रूप से सुजस भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर क्षतिग्रस्त खेल सामग्री को स्टोर में रखने और छात्राओं को अतिरिक्त खेल सामग्री मुहैया करवाने को कहा वहीं भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए कुक को पाबंद करने को कहा। समिति सदस्यों ने छात्राओं की मांग पर केमेस्ट्री, बायोलोजी के अस्थाई व्याख्याता की नियुक्ति करने, फ्लोराईडयुक्त पेयजल से निजात दिलाने के लिए आरओ लगवाने के निर्देश दिए। उमरड़ा छात्रावास में भी छात्राओं से शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में प्रश्न पूछे और टूटे पलंगों को दुरस्त कराने के लिए वार्डन को निर्देश दिए।
जीके सुधारो:
मॉडल स्कूल के निरीक्षण दौरान टीएडी आयुक्त और समिति सदस्यों ने छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। राज्यपाल और जनप्रतिनिधियों के नामों पर अनुत्तरित रही छात्राओं को देखकर समिति सदस्यों सांसद अर्जुनलाल मीणा व फूलसिंह मीणा ने विद्यालय के प्राचार्य को कहा कि छात्राओं का जीके सुधारो।
दरारों को तत्काल दुरस्त करने के निर्देश:
मॉडल स्कूल में एक पिल्लर के पास दरारें देखकर समिति सदस्य रूक गए और इनके बारे में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से जानकारी ली। उन्होंने इन दरारों को पानी के कारण होने की जानकारी दी तो टीएडी आयुक्त ने इन्हें तत्काल प्रभाव से दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किए।
बंद सोलर लाईटों पर जताई नाराजगी:
समिति सदस्यों ने मॉडल स्कूल के बालिका छात्रावास में सोलर लाईटों के बंद होने की स्थिति पर नाराजगी जताई। उदयपुर विधायक फूलसिंह मीणा ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि समिति की बैठक में इन लाईटों के ठीक होने की बात कही गई थी जबकि आधे से ज्यादा लाईटें बंद है। टीएडी आयुक्त ने भी इसे गंभीरता से लिया व संबंधित एजेंसी को बुलवाकर इनको दुरस्त कराने के निर्देश दिए।
स्कूटी वितरण कराओ:
मॉडल स्कूल के निरीक्षण दौरान समिति सदस्यों व टीएडी आयुक्त ने यहां पर स्कूटियां रखी हुई देखकर इनके वितरण के संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि आरसी फार्म पर छात्राओं के हस्ताक्षर के कारण प्रक्रिया बाधित है तो मौके से ही टीएडी आयुक्त भवानीसिंह देथा ने जिला परिवहन अधिकारी को प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए पाबंद किया और परियोजना अधिकारी व टीआरआई निदेशक हर्षसावनसुखा को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द इनका वितरण सुनिश्चित करावें।
शाम को रिपोर्ट करो:
मॉडल स्कूल के टायलेट में बल्ब नहीं होने की छात्राओं की शिकायत पर टीएडी आयुक्त ने वार्डन को निर्देश दिए कि शाम तक इसे दुरस्त करवाते हुए परियोजना अधिकारी को रिपोर्ट करो।

राज्यपाल के कार्यक्रम हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त

उदयपुर, राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह उदयपुर में 20 से 23 दिसम्बर तक दौरे पर रहेंगे। उनकी प्रस्तावित यात्रा के दौरान ड्यूटी स्थल पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर न बताया कि 20 दिसंबर को डबोक एयरपोर्ट पर आगमन एवं 23 दिसंबर को प्रस्थान के दौरान वल्लभनगर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, 20 से 23 दिसंबर तक सर्किट हाउस के लिए महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक, 21 दिसंबर को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षान्त समारोह स्थल पर प्रातः 11.15 बजे जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, 21 दिसंबर को ही शिल्पग्राम उत्सव 2014 के उद्घाटन कार्यक्रम स्थल पर सांय 6 बजे पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक, 22 दिसंबर को महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षान्त समारोह स्थल पर सुबह 11.30 बजे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, 22 दिसम्बर को आरएसएलडीसी के अवलोकन के लिए दोपहर 3.30 बजे गिर्वा उपखण्ड मजिस्ट्रेट को एवं 23 दिसंबर को मां-बाड़ी केन्द्र खरवर के निरीक्षण के समय प्रातः 10.45 बजे सराड़ा उपखण्ड मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) उदयपुर सम्पूर्ण यात्रा के प्रभारी होंगे। उक्त नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट निरंतर जिला कलक्टर के सम्पर्क में रहेंगे और अपने कार्य का निर्वहन पूरी तत्परता से करेंगे।

राज्यपाल कल से उदयपुर की चार दिवसीय यात्रा पर

उदयपुर, राज्यपाल माननीय कल्याण सिंह 20 दिसम्बर से उदयपुर के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
प्रोटोकॉल ऑफिसर पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार राज्यपाल कल्याण सिंह 20 दिसम्बर की दोपहर दो बजे राजकीय वायुयान से उदयपुर पहंुचेंगे। वे यहॉ से प्रस्थान कर सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वे 21 दिसम्बर की सुबह 11.15 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे एवं द्वादश दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे। वे एक बजे वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाउस जाएंगे। राज्यपाल इसी दिन शाम 6 बजे शिल्पग्राम उत्सव 2014 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
वे 22 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षान्त समारोह में शरीक होंगे। वे दोपहर एक बजे समारोह स्थल से प्रस्थान कर सर्किट हाउस जाएंगे। वे अपराह्न 3.50 बजे देबारी के आरएसएलडीसी का अवलोकन करेंगे तथा पुनः सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
वे 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 10.45 बजे खरवर मां बाडी केन्द्र जाएंगे एवं वहॉ निरीक्षण करेंगे। वे 11.30 बजे वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाउस पहंुचेंगे एवं दोपहर सवा बजे डबोक हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 2.10 बजे राजकीय वायुयान द्वारा जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

आज मुस्लिम महासभा राजस्थान की तरफ से शहीद क्रान्तिकारी अशफाक उल्ला खान शहादत दिवस मनाया गया

DSC_0906आज मुस्लिम महासभा राजस्थान की तरफ से गांधीनगर स्थित कार्यालय पर शहीद क्रान्तिकारी अशफाक उल्ला खान शहादत दिवस मनाया गया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शब्बीर के. मुस्तफा, रवीन्द्र जी कप्पू, पार्षद नजमा मेवाफरोश, पार्षद राशिद खान थे।
प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुरआन से किया गया। शहीद अशफाक उल्ला खान की जीवनी पर अतिथियों ने रोशनी डाली।
अशफाक उल्ला खान का जन्म 22 अक्टुबर 1900 को हुआ, अशफाक उल्ला खान ने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में आठ क्रान्तिकारियों के साथ 9 अगस्त 1925 को सहारनपुर-लखनऊ 8 डाउन पेसेन्जर ट्रेन में अंग्रेजों के खजाने को लूटा। यह कांड कांकोरी कांड के नाम से चर्चित हुआ। क्रान्तिकारियों ने अंग्रेजो से लडने के लिए इस खजाने से हथियार खरीदे। इस कांड से बोखलाए अंग्रेजो ने बिना सोचे समझे क्रान्तिकारियों की धरपकड़ शुरू कर दी। इस दौरान राम प्रसाद बिस्मिल अपने साथियों के साथ पकडे गये। अशफाक उल्ला खान को फैजाबाद जेल में रखकर कडी यातनाएं दी गई और 19 दिसम्बर 1927 को फांसी दे दी। मुस्लिम अधिकारियों द्वारा उनको सरकारी गवाह बनने के दबाव पर उनके आखिरी शब्द थे के ‘‘यार कुछ मुस्लिमों को भी फांसी चढ़ने दो’’।
प्रोग्राम का संचालन फिरोज बशीर खान ने किया। इस मौके पर हाजी मोहम्मद बक्ष, करीना खान, हफीज शाह, याकूब खान, एडवोकेट ताहिर खान, इरफान बरकाती, रहमान नियाजी आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान जिंक तैराकी की चैम्पियन भक्ति शर्मा को करेगा प्रायोजित

DSC_5196aaहिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अखिलेष जोषी ने आज बताया कि हिन्दुस्तान जिंक भारत की तैराकी में ऑपन वाटर तैराकी इण्टरनेषनल चैम्पियन भक्ति शर्मा को एक वर्ष के लिए बालिकाओं में तैराकी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायोजित करेगा। इस एक वर्ष के दौरान भक्ति शर्मा उदयपुर से 10 बालिकाओं को तैराकी क्षेत्र में तैयार करेगी ।

जनवरी, 2015 में भक्ति शर्मा एक नया विष्व रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। यह रिकॉर्ड अन्टार्टिका महासागर में ढ़ाई किलोमीटर की दूरी तैराकी द्वारा करने का है। अब तक यह विष्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के लूइस पुग का है जिन्होनें अन्टार्टिका महासागर में एक किलोमीटर की दूरी तय की है। भक्ति शर्मा अगर यह रिकॉर्ड बना लेती है तो, भारत के लिए यह एक बहुत ही गर्व की बात होगी कि एक महिला भारत के नाम पर एक नया विष्व रिकॉर्ड बनायेंगी। साथ ही क्योंकि भक्ति शर्मा उदयपुर राजस्थान की रहने वाली है, राजस्थान का नाम भी विष्व मानचित्र पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

श्री अखिलेष जोषी ने बताया कि हिन्दुस्तान जिं़क सदैव ही खेलों को प्रोत्साहित करता रहा है 1 हमें बहुत खुषी है कि हम भक्ति शर्मा को एक साल तक तैराकी को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग व प्रायोजित करेंगे। हमें यह भी खुषी है कि भक्ति शर्मा उदयपुर निवासी है तथा भारत की तैराकी चैम्पियन होने के नाते जितनी भी लड़किया तैराकी में रूचि रखती है उनके लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी।

भक्ति शर्मा ने ढाई साल की उम्र से तैराकी की शुरूआत की थी और गत 10 वर्षों से ऑपन वाटर तैराकी-तालाब, नदियों, समूद्रों एवं महासागरों में तैरना-में महारात हासिल की है। भक्ति शर्मा का ऑपन तैराकी में विष्व की सबसे छोटे उम्र की चार महासागर, तथा आठ चैनल एवं समूद्रों में तैराकी करने का विष्व रिकॉर्ड है। यह रिकार्ड भक्ति शर्मा ने 2004 से 2010 के मध्य में बनाया। ऑपन वाटर तैराकी के क्षेत्र में भक्ति शर्मा को सन 2010 में राष्ट्रपति द्वारा टेन्जिंग नॉर्गे नेषनल एडवन्चर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। सन 2006 में राजस्थान सरकार ने भक्ति शर्मा को प्रषस्ति पत्र प्रदान किया।

आज हिन्दुस्तान जिंक एवं भक्ति शर्मा ने इस समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अखिलेष जोषी, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री अमिताभ गुप्ता एवं हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय खादी मेला में सर्दी की खुराक जगल

20141219_142956 उदयपुर, खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई और राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिवसीय राज्य स्तरीय पी.एम.ई.जी.पी. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (मेला) अब अपनी रंगत पर आ चुका है और शहरवासी मेले का लुत्फ उठाने के साथ-साथ खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की जमकर खरीददारी भी कर रहे है।

यह जानकारी देते हुए मेला संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि खादी मेले में इस बार जिला उद्योग केन्द्र डूंगरपुर द्वारा टेराकोटा कलस्टर द्वारा 20 सहायता समुह के निर्मित मिट्टी खुबसुरत उत्पाद अपनी आकर्षित कर रहे है और उसकी खरीददारी में भी रूचि ले रहे है। स्टॉल पर मिट्टी के लेम्प, दीपक, आर्टिकल, पेन स्टेण्ड, विजिट कार्ड, कप, ग्लास, गमले, टाईल्स, बोंतले और मिट्टी द्वारा निर्मित लंच बॉक्स की खरीददारी भी की जा रही है। इस तरह के निर्माण की बिक्री से सीधे-सीधे सहायता समुह से जुडे़ लोगोें को स्वरोजगार उपलब्ध होता है। इसके अलावा खाली मेले में चंदन द्वारा निर्मित मसाला अगरबत्तियां भी अपनी खुशबु से मेलार्थियों को अपनी ओर खींच रही है।
सर्दी की खुराक जगल भी मेले में अपनी पहचान बनाये हुए है और तीन स्टॉलों पर लोग तील, गुड़, नारियल के गोले व काजु किशमिश से तैयार जगल की खरीददारी के साथ शुद्ध तिल्ली का तेल भी खरीद रहे है। जगल की खास बात यह है कि वह स्टॉल पर ही घाणी में तैयार कर उपलब्ध कराई जा रही है।
खण्डेलवाल ने बताया कि शनिवार व रविवार को मेले में अत्यधिक मेलार्थियों के आने की संभावना है जिससे खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों की अच्छी बिक्री की उम्मीद बंधी है।

शिल्प ग्राम का आगाज़ २१ दिसंबर से

उदयपुर। लोेककलाओं एवं शिल्प का महावुंâभ दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव २१ दिसम्बर से हवाला स्थित शिल्पग्राम में आयोजित होगा। उत्सव में देश के २१ राज्यों के छः सौ लोक कलाकार एवं एक हजार शिल्पी झीलों की नगरी में अरावली की उपत्यकाओं के मध्य अपनी संस्कृति के रंग बिखेरेंगे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक पुâरकान खान ने बताया कि उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल कल्याणसिंह करेंगे जबकि प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया विशिष्ट अतिथि होंगे खाने ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, विकास आयुक्त हस्त शिल्प नई दिल्ली, विकास आयुक्त हथकरघा, ट्राइपेâड व राष्ट्रीय पटसन विकास बोर्ड तथा देश के अन्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के सहयोग से आयोजित इस दस दिवसीय उत्सव में केन्द्र के सदस्य राज्य राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा तथा केन्द्र शासित प्रदेश सिलवास के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, ऑडीशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्ड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक इत्यादि राज्यों से शिल्पकार व लोक कलाकार उदयपुर आयेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान दोपहर ११ बजे मेला प्रारम्भ होगा तथा टिकिट काउन्टर १० बजे खुल जायेगें। हाट बाजार में से शिल्प प्रदर्शन के साथ-साथ शिल्पग्राम परिसर के विभिन्न मंचों मुख्य द्वार के समीप आंगन, ढोल झोंपडी के सामने चौपाल, भुजोडी व पेठापुर झोंपडी के समीप बने गुर्जरी मंच पर दोपहर १२ बजे लोक कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा शाम ६ बजे से मुक्ताकाशी रंगमंच `कलांगन’ पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। केन्द्र निदेशक खान ने बताया कि उत्सव में मुख्यत: गोटीपुवा (ऑडीशा), रायबेन्शे व बाउल गायन (पश्चिम बंगाल), वीरईनटनम (पाण्डेचेरी), छकरी, कावा, डोगरी, रौफ, भूमरौ (जम्मू व कश्मीर), मयूर (उत्तरप्रदेश), छापेली व घसियारी (उत्तराखण्ड), गिद्दा (पंजाब), देखणी (गोवा), संबलपुरी, सिद्दी धमाल (गुजरात), लावणी (महाराष्ट्र), कडगम (तमिलनडु), बिहू (असम), पुंग ढोल चोलम व स्टिक डांस (मणिपुर), सिंगी छम (सिक्किम) लोक नृत्यों का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगा।
नए प्रस्तुतीकरण होंगे : केन्द्र निदेशक पुâरकान खान ने बताया कि उत्सव के उद्घाटन अवसर पर २१ व २२ दिसम्बर को केन्द्र द्वारा विशेष रूप से तैयार सिम्फनी “लोक नाद” प्रस्तुत की जायेगी जिसमें विभिन्न लोक वाद्य यंत्रों की ध्वनियों का समावेश किया गया है। उत्सव में २३ व २४ दिसम्बर को संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सौजन्य से “नृत्यरूपा” की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
पहली बार केरल से बैंबू म्यूजिक के दल को विशेष तौर पर बुलाया गया है। यह दल बैम्बू की सहायता से विभिन्न प्रकार के सांगीतीय प्रयोग करेंगे।
मृण कला का आकर्षण : उत्सव में मृण कला के जीवन्त प्रदर्शन तथा नव सृजन को बढावा देने के लिये तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मृदा शिल्पकार तंगैया व उनके साथी तथा बिहार के लाला पंडित व उनके सुपुत्र को आमंत्रित किया गया है जिनके बनाये विशालकाय मृदा मूर्ति शिल्प एक ओर जहां उत्सव के आकर्षण का केन्द्र होंगे वहीं इनको सृजन करते देखना आगंतुकों के लिये एक नया आकर्षण होगा। साथ ही बच्चों के लिये विशेष रूप से `बाल संसार’ की गतिविधियाँ शिल्पग्राम की सम झोपडी में आयोजित होंगी। इसके अंतर्गत बालकों के लिये कपडे के खिलौने बनाना, पेपर मेशी से मुखौटे बनाना व जादू कला प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शिल्पग्राम उत्सव के दौरान ही संगम सभागार में चित्रकला प्रदर्शनी `अभिव्यक्ति’ का आयोजन होगा।