महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

Blue-Nude-by-Pablo-Picasso-223x140चितौडग़ढ़। राजस्थान के चितौडग़ढ़ जिले में आज 1 महिला को कुछ लोगों द्वारा निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जिले के ओडूंद गांव में 1 परिवार के साथ मारपीट कर महिला को निर्वस्त्र कर दिया और उसे गांव में घुमाया गया।

 

पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के अनुसार चंदेरिया थाना क्षेत्र के ओडूंद में 2 परिवारों में प्रेम विवाह को लेकर सुबह आपस में झगड़ा हो गया जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच पीडि़त परिवार की 50 वर्षीय महिला को हमलावरों ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमा दिया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सुनील पंवार एवं उपखंड अधिकारी प्रियंका जोधावत भी मौके पर पहुंची। प्रियंका ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच प्रेम विवाह मामले को लेकर पिछले कुछ महीनों से झगड़ा चल रहा था, जो सुबह मारपीट में बदल गया। झगड़े के बाद हमलावर परिवार गांव से फरार हो गया।

1 लाख मर्दों संग सेक्‍स करेगी पोलैंड की लड़की, यहां भी शर्तें लागू

1

01-1378023965-ania-lisewska-604 पोलैंड की 20 वर्षीय लड़की ने सेक्‍स मैराथन का ऐलान करके एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का संकल्‍प लिया है। दुनिया भर की वेबसाइट्स पर इससे जुड़ी खबरें दौड़ रही हैं। लोग हैरत में हैं, कि आखिर एक लाख लोगों संग यह लड़की यौन संबंध कैसे स्‍थापित करेगी और वह ये सब क्‍यों कर रही है। इन्‍हीं सवालों का जवाब देंगे हम इस लेख में। पोलैंड की लड़की एनिया लिसेसका ने अपनी इस मैराथन के राज अपने ब्‍लॉग पर खोले हैं। एनिएलिसेसका डॉट पीएल नाम के अपने ब्‍लॉग में उसने लिखा है कि वारसॉ एक ऐसा शहर है, जो कभी सोता नहीं है और पोलैंड एक ऐसा देश है, जहां पर सेक्‍स को वर्जित माना जाता है। ऐसे में मैं एक सेक्‍स मैराथन की शुरुआत कर रही हूं, जिसमें एक लाख मर्दों के संग यौन संबंध स्‍थापित करना मेरा टार्गेट होगा। लड़की ने लिखा कि उसकी यह मैराथन 24 मई से शुरू हो चुकी है। एनिया ने लिखा कि सेक्‍स के लिये सबसे अच्‍छी जगह वह होती है, जहां आप आरामदायक महसूस करें। लिहाजा मैंने पोलैंड समेत दुनिया के अन्‍य देशों में जाने का फैसला किया है। मैं अलग-अलग शहर में जाउंगी और वहां के होटल, क्‍लब या गेस्‍टहाउस में रूकूंगी। जिसके साथ अपाइंट्मेंट फिक्‍स होगा, वो रात उसी की। एनिया के इस कार्य में अगर कोई क्‍लब पैसा कमाना चाहे तो कमा सकता है, एनिया को पैसे की फिक्र नहीं है। यही कारण है कि उसने सेक्‍स के लिये कोई शुल्‍क नहीं निर्धारित किया है।

01-1378024005-ania-lisewska-602

हर हफ्ते नये शहर में एनिया एनिया हर हफ्ते एक नये शहर में जाती है। वो जहां भी जाती है, अपनी लोकेशन अपनी वेबसाइट पर लिख देती है, ताकि लोग उससे संपर्क कर सकें। एनिया से संपर्क करने के लिये उसकी वेबसाइट के जरिये जाकर डेट फिक्‍स करानी होती है। अपनी ईमेल आईडी, पता, फोन नंबर आदि देना होता है। एनिया जिस शहर में जाती है, वहां के लोगों के ईमेल पर खुद मैसेज भेज कर डेट व टाइम बता देती है।

चैरिटी के लिये लेती है पैसा एनिया ने अपने ब्‍लॉग पर लिखा है कि वह सेक्‍स के असीम सुख को पाने के लिये यह सब कर रही है। लेकिन फिर भी अगर कोई पैसा देना चाहे, तो वह दे सकता है, वह पैसा वह समाज सेवा पर खर्च कर देगी। हालांकि होटल का खर्च सेक्‍स करने वाले व्‍यक्ति को ही उठाना होता है

अब तक 394 के साथ किया सेक्‍स एनिया के ब्‍लॉग से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार वह अब तक 394 पुरुषों के संग सेक्‍स कर चुकी है।

सेक्‍स मैराथ के भी हैं नियम एनिया ने अपनी इस सेक्‍स मैराथन में कई नियम रखे हैं। जिसके अंतर्गत एक व्‍यक्ति को वह सिर्फ 20 मिनट देगी। एक बार कमरे के अंदर आने के बाद वह ओरल, एनल या क्‍लासिक सेक्‍स कर सकता है, अगर वो उस दौरान साथ नहायेगा, तो वह भी उसी 20 मिनट के अंदर करना होगा। नियम के अनुसार एनिया एक व्‍यक्ति के साथ सिर्फ एक बार ही यौन संबंध स्‍थापित करती है। दोबारा उस व्‍यक्ति को मौका कभी नहीं देती है। उन सभी का रिकॉर्ड वह अपनी डायरी में लिख लेती है।

कैसे कर सकते हैं एंट्री यदि कोई व्‍यक्ति एनिया के संग सेक्‍स करना चाहता है तो वह उसके ब्‍लॉग में जाकर साइन अप कर सकते हैं। वहां अपनी मेल आईडी देनी होगी। साथ में बताना होगा कि आप सेक्‍स कहां प्रिफर करेंगे होटल या क्‍लब में। यह एनिया पर निर्भर करेगा कि वह आपके ईमेल का जवाब देती है या नहीं।

बढती उम्र को कर लें अपनी मुठ्ठी में – N I C C Beauty Tips

NICC Director, Sweeti Chhabra
NICC Director, Sweeti Chhabra

व्यक्तित्व की सुंदरता सुंदर त्वचा से ही निखरती है। त्वचा का स्वस्थ और सुंदर होने के साथ ही साफ होना भी जरूरी है। स्त्री की संपूर्ण सुंदरता में सौम्य और सुंदर त्वचा का बहुत महत्व है। लेकिन आजकल की भागदौड भरी जिंदगी में त्वचा की देखभाल के लिए समय निकालना जरूरी है। nicc की डायरेक्टर स्वीटी छाबड़ा आपको कुछ जानकारी दे रहे हैं जिससे आप अपनी त्वचा की देखभाल सही तरीके से कर सकती हैं।

 

 

 

 

 

 

1

 

त्वचा को दिन में 2-3 बार क्लींजर से साफ करना चाहिए। जिससे चेहरे की अतिरिक्त चिकनाई व गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाए। रात को भी सोने से पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करना चाहिए। त्वचा पर यदि मुंहासे हों तो उन्हें नोचनां नहीं चाहिए बल्कि रात को सोने से पहले नियमित रूप से एंटी ब्लेमिश सोल्यूशन या एंटीसेप्टिक क्रीम लगानी चाहिए।
विशेष देखभाल-

 

 

 

 

225 वर्ष के बाद त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखने के लिए नियमित मास्चराइजर लगाना चाहिए। रोमछिद्र खुले रखने के लिए एसंट्रजेंट लोशन लगाना चाहिए। इस से त्वचा में हमेशा ताजगी बनी रहती है।

 

 

 

 

 

3

 

40 वर्ष की उम्र में त्वचा में प्राकृतिक नमी व तेल की कमी होने लगती है। जिससे त्वचा में रूखापन आ जाता है। इसलिए त्वचा को फेस वाश से साफ करना चाहिए। इसके बाद विटामिन ई युक्त क्रीम से त्वचा की प्रतिदिन मालिश करनी चाहिए। 15 दिन के अंतराल पर क्रीमयुक्त फेशल भी करना चाहिए। इससे त्वचा में कसावट और सौम्यता बनी रहती है।

 

 

 

 

 

 

450 की उम्र के बाद त्वचा में कालेजन तत्व कम होने लगता है। इससे त्वचा का लचीलापन कम होने लगता है। जिससे त्वचा पर झुर्रियां पडने लगती हैं। इसलिए त्वचा को क्लींजिंग जैल से साफ करना चाहिए। नियमित टोनिंग के साथ त्वचा पर क्रीम की मालिश भी करनी चाहिए।

ऑयल थैरेपी-

महीने में एक बार ऑयल थैरेपी जरूर करनी चाहिए। ऑयल थैरेपी के लिए 2-2 छोटे चम्मच बादाम, जैतून या नारियल के तेल को मिलाकर गरम करें। इसके बाद अपने चेहरे के आकार के अनुरूप रूई की पट्टी बना लें। पट्टी को गुनगुने तेल में भिगो दें। उस गरम मास्क को चेहरे पर हल्के दबाव के साथ तब तक रखे जब तक पट्टी ठंडी न हो जाए। बाद में इसी तरह ठंडे पानी की पट्टी रखें। तेज धूप त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इसलिए धूप से बचने के लिए त्वचा पर सनस्क्रीन लोशन लागएं। त्वचा में सौम्यता व कसाव रखने के लिए सप्ताह में दो बार फेस पैक व एक बार फेस स्क्रब लगाएं।

आखिर धरा गया पाखंडी, यौन शोषण के मामले में आसाराम गिरफ्तार

asaram in jailudaipur नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम लाख कोशिश करके भी पुलिस से बच नहीं पाए। देर रात जोधपुर पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। खबर है कि उन्हें जोधपुर ले जाया जाएगा।

आसाराम ने बीमारी से लेकर सत्संग तक हर बहाने से जोधपुर पुलिस टीम से बचने की कोशिश की। जब जोधपुर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करने आश्रम पहुंच गई तो आसाराम ने सत्संग शुरू कर दिया। सत्संग में आसाराम ने कहा कि अगर वह जेल जाएंगे तो बड़े-बड़े लोगों की इच्छा पूरी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मेरी गिरफ्तारी होगी तो 4 करोड़ साधकों के दिल भी जेल में होंगे।’ बाद में जब सत्संग समाप्त हुआ तो वह आराम करने चले गए। इस बीच उनके समर्थक लेट गए ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। मगर, पुलिस टीम अड़ी रही और आखिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम उनका मुंह ढक कर उन्हें अपने साथ ले गई। आसाराम को इंदौर एयरपोर्ट ले जाया गया है। खबर है कि वहां से विशेष विमान के जरिए उन्हें जोधपुर ले जाए जाने की तैयारी है।

इससे पहले शनिवार को दिन भर आसाराम के इंदौर आश्रम में होने को लेकर विरोधाभासी खबरें आती रहीं। सुबह से ही इंदौर पुलिस कह रही थी कि वह आश्रम में नहीं हैं। हालांकि इसी बीच आश्रम में उनके समर्थकों एवं अनुयायियों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। करीब 7 हजार समर्थकों के इंदौर पहुंचने का दावा किया गया।
पुलिस के सीनियर अधिकारी आसाराम के आश्रम पहुंच गए। कहा जा रहा था कि इंदौर के डीएम भी आश्रम में मौजूद थे। जोधपुर पुलिस की 15 सदस्यीय टीम भी इंदौर पहुंच गई। मगर, आसाराम बीमारी की वजह बताते हुए पुलिस के सामने आने को तैयार नहीं थे। उनके बेटे नारायण साईं ने कहा कि आसाराम कहीं भागे नहीं हैं। वह आश्रम में ही हैं, लेकिन बीमार हैं। जब उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी तो वह जांच में सहयोग करेंगे और खुद पुलिस टीम के सामने हाजिर हो जाएंगे।

मगर, जोधपुर पुलिस टीम मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने बीमारी से जुड़ी रिपोर्टें मांगीं। इन रिपोर्टों की जांच के बाद पुलिस टीम ने पाया कि पूछताछ के 5122_00001लिहाज से आसाराम फिट हैं। इसके बाद यह तय हो गया कि आसाराम नहीं बच पाएंगे। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया कि आसाराम के खिलाफ पुलिस के पास काफी सबूत हैं और संभावना यही है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समर्थकों का मीडिया पर हमला
दिन में एक तरफ आसाराम पुलिस को लगातार ठेंगा दिखा रहे थे, तो दूसरी तरफ उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए। जोधपुर में आसाराम के समर्थकों ने आश्रम के बाहर एक न्यूज चैनल की टीम पर हमला बोल दिया और कैमरा तोड़ दिया। पुलिस भी एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। आसाराम के समर्थकों ने चैनल के संवाददाता भवानी सिंह और कैमरामैन की पिटाई की, उसके बाद उनके कैमरे को तोड़ दिया। समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को लात-घूंसों से पीटा। हालांकि बाद में आसाराम के बेटे नारायण साई ने समर्थकों के व्यवहार के लिए मीडिया से माफी मांगी।

30TH_ASARAM_BAPU_B_1566737gपीड़ित लड़की के पिता ने अनशन तोड़ा
उधर शाहजहांपुर में अनशन पर बैठे पीड़ित लड़की के पिता ने आसाराम की गिरफ्तारी के बाद जूस पीकर अपना अनशन तोड़ लिया है। शनिवार को वह आसाराम की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे थे। इंदौर में जोधपुर पुलिस टीम द्वारा आसाराम की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उन्हें इस बात की खबर दी। खबर मिलने के बाद उन्होंने अपना अनशन तोड़ा। उनका कहना है कि अगर जोधपुर पुलिस को जरूरत महसूस हो तो वह जांच में सहयोग करने दोबारा जोधपुर जाने को भी तैयार हैं।

मस्ती का संगीत, बिंदास अंदाज़ ( post pic )

8844_5th
उदयपुर। मौसम की मस्ती, शालीन लिबास में मुस्कुराती युवाओं की शोखी, गीत-संगीत का सुरूर, डांस के जलवे, दिलकश समां और बी.एन. गल्र्स कॉलेज के बीबीएम विभाग की पार्टी की धूम ने समां रंगीन बना दिया। मौका था फस्र्ट ईयर के लिए उनके सीनियरों द्वारा आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी का।
कॉलेज की दहलीज पर पहली बार कदम रखने वाली बीबीएम छात्राओं ने अपनी विशेष थीम चेन्नई एक्सप्रेस के साथ जमकर धूम मचाई।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. नटवर लालजी एवं संकाय प्रभारी डॉ. मैना जैन ने अपने अमूल्य शब्दों से वहां मौजूद सभी छात्रों का उत्साह-वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निभा बोहरा ने डॉ. चित्रा शेखावत, श्रीमती शुभी धाकड़ एवं सुश्री तनु श्री हिरण के अतुलनीय सहयोग द्वारा संपन्न किया।
अंत में विभागाध्यक्ष डॉ रजनी अरोड़ा ने मिस फ्रेशर्स, डॉ चित्रा शेखावत ने प्रथम रनर अप, श्रीमती शुभी धाकड़ ने दूसरे रनर अप को और सुश्री तनु श्री हिरण ने मिस पन्चवेलिटी को सम्मानित किया।

 

8815_1st 8821_2nd 8827_3rd 8854_6th 8863_7th 8873_8th 8882_9th 8891_10th 8900_11th 8908_12th 8918_13th 8927_14th 8943_16th 8952_17th

क्लोज सर्किट केमरों के लिए 20 लाख स्वीकृत

उदयपुर, सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई जिसमें विविध कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, अति. संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता अनिल नेपालिया, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक बाबेल, एसीएफ डॉ. सतीश शर्मा, श्री शक्तावत सहित नगर निगम, हिन्दुस्तान जिंक एनएलसीपी के बी.एल.कोठारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

समिति में सीसीटीवी केमरों के लिए 20 लाख सहित बेरिकेटिंग, व्हीकल लाइट्स, वॉच टॉवर आदि की स्वीकृति प्रदान की। संभागीय आयुक्त ने झीलों के इर्द-गिर्द फैली गन्दगी को लेकर नगर निगम को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था के लिए गंभीर प्रयास करने के साथ ही साइनेज बोर्ड, यूनीपोल्स पर अवैध रुप से लगे पोस्टर्स आदि को हटवाएं व दोषियों के विरुद्व कार्यवाही भी करें। उन्होंने झील संरक्षण के लिए हाई कोर्ट के आदेशों की पालना करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन जनजागरुकता संबंधी कार्ययोजना में शीघ्र अवगत कराने को कहा।

डॉ. अग्रवाल ने फतहसागर के पूर्वी छोर पर चारदीवारी पर सौन्दर्यीकरण, लेण्ड स्केपिंग, वॉल पेन्टिंग आदि को प्रताप स्मारक समिति एवं ललित लक्ष्मी विलास आदि के सहयोग से करवाने बाबत प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीवरेज कार्य के विस्तार के लिए कार्यकारी एजेन्सी हिन्दुस्तान जिंक से कहा कि वे निर्माण को निर्बाध बनाने में आवश्यक कदम उठाएं जहॉ आवश्यक हो प्रशासन का सहयोग ले बाधक तत्वों के विरुद्व सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने भूमि आवंटन/अधिग्रहण कार्याे को शीघ्र निपटाने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये। संभागीय आयुक्त ने फिश एक्वेरियम साइट के लिए जिला कलक्टर को कहा कि वे कार्यस्थल का अध्ययन कर आवश्यक निर्णय लें।

धोबीघाट एवं सुलभ शौचालय की भूमि प्रत्यावर्तन बाबत वन अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को भेज रखा है। झीलों के लिए डिविडिंग मशीन की क्रय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसके जनवरी 2014 तक आजाने की उम्मीद है।

लेकसिटी प्रेस क्लब में खास मुलाकात ‘‘ श्रंखला का शुभारंभ‘‘

Dr.Girja_31Aug2013देश की आबादी के लिए बनेंगे 50 लाख आवास -डॉ.गिरिजा

उदयपुर, केन्द्रीय शहरी आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि देश में बढता शहरीकरण एवं आमजन के लिए आवास की समस्या को यूपीए सरकार ने चुनौती के रुप में लेकर 50 लाख आवास निर्माण का मसौदा तैयार किया है।

डॉ. व्यास शनिवार को उदयपुर में लेकसिटी प्रेस क्लब सभागार में ‘‘खास मंलाकात‘‘ श्रंखला के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अतिमहत्वपूर्ण एवं सशक्त स्तंभ है। आज संवेदनशील, जागरुक एवं जनसरोकारों से ओत-प्रोत मीडिया की भूमिका निर्वहन की महत्ती जरुरत है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक मन्दी के दौर से देश शीघ्र ही निजात पा लेगा। यूपीए सरकार विकासोन्मुखी निर्णयों एवं नीतियों से देश सशक्त हुआ है। लोक कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को सशक्त कानून के मार्फत लाभ दिलाने में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, भूमि अधिग्रहण, सूचना का अधिकार, आजीविका मिशन को सरकार ने पूर्ण प्रतिबद्घता के साथ लागू किया है। इससे आमजन को पर्याप्त राहत मिली है।

डॉ. व्यास ने कहा कि कानून, प्रशासन, जागरूकता, समाज एवं मीडिया लोकतंत्र के आधार स्तंभ है। सरकार ने योजनाएं एवं कानून बनाए हैं, मीडिया इसे सकारात्मक ढंग से प्रसारित कर रहा है किन्तु अब भी प्रशासन एवं समाज को जागरुकता एवं समर्पण के साथ कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों की सराहना करते हुए डॉ. व्यास ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बच्चों से लेकर वृद्घजन तक को राहत देने की पूरी कोशिश की है। यह समूचे देश में एक मिसाल है, देश के अन्य राज्यों को भी यहां की नीतियां अपनाने की जरूरत है।

क्षेत्रीय योजनाओं की चर्चा करते हुए डॉ.व्यास ने बताया कि उदयपुर अहमदाबाद आवाम परिवर्तन के लिए अधिक राशि का प्रावधान कराने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। उदयपुर को बी टू श्रेणी में लेने तथा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद तबके को 75 हजार तक का अनुदान एवं राजीव गांधी आवास ऋण योजना में 5 लाख तक का ऋण व 5 फीसदी अनुदान का प्रावधान किया गया है। इसमें वेंडर्स, कौशल विकास, रोजगार एवं आवास मुहैया कराने की योजनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर लेकसिटी प्रेस क्लब के मनु राव, वरिष्ठ पत्रकार अग्रसेन राव, डॉ. मुनेश अरो$डा सहित अन्य पदाधिकारियों ने डॉ.व्यास का पुष्पहार से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार क्लब के संगठन सचिव जयप्रकाश माली ने जताया।

अध्यक्ष मनुराव ने बताया कि क्लब के द्वारा खास मुलाकात कार्यक्रम प्रति शनिवार क्लब परिसर में दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें राजनैतिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र के प्रबद्घजन को आमंत्रित कर उनसे सीधा संवाद किया जायेगा।

हेयर कट एण्ड स्टाईल का इन्टरनेषनल सेमिनार

DSC_1533उदयपुर। हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेषन एच.बी.ओ (राजस्थान) और ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएषन आईबा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। अषोक पालीवाल ने बताया की स्वीडन से आई ओ.एम.सी ग्रुप की इन्टरनेषनल ट्रेनर ईमा एक्मन द्वारा लेटेस्ट तरीकेसे ब्राईडल हेयर स्टाईलिंग, हेयर बाईनाईट, क्रिएटीव कट,कलर, व स्टाईल का डेमो दिया। साथ आईबा की अध्यक्ष संगीता चौहानने ब्राईडल मेकअप का डेमो दिया। तथा कलर एसेन्स एच.डी मेकअप की जानकारी दी साथ ही ओजोन कम्पनीके हेयर हेड टेक्निषन सपना मागो व राजस्थान की टेक्निषन पुनिता शर्मा एलगे फेष मास्क का डेमो दिया।

कार्यक्रम मे श्रीलंका मे आयोजित ब्रांच सर्टिफिकिट ट्रेनिग के सदस्य-अषोक पालीवाल, श्वेताषा पालीवाल, पुष्कर सेन, कमलेष सेन, व अनिल सेन को ईमा द्वारा इन्टरनेषनल ब्रोंच सर्टिफिकिट दिये गये।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईबा की राष्ट्रिय अध्यक्ष, संगीता चौहान, एच.बी.ओ के अध्यक्ष अषोकपालीवाल, लेकसीटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर की अध्यक्ष, मंजु शर्मा उपस्थित थे।

अषोक पालीवाल ने बताया कि शहर कि लगभग 100 ब्यूटीषियन ने हेयर स्टाईल तकनीक को खुबसराहा इस अवसरपर मंजु शर्मा, आषा पालीवाल, संजय शर्मा, राजेन्द्र सेन, कृष्णा राठौड एवं गोवर्धन सेन, हरिष सेन उपस्थित रहे।

 

पदस्थापना समारोह

Installation Ceremony of Rotarct Club Aishwarya & Interact Clubउदयपुर । रोटरी क्लब उदय द्वारा रोट्रेक्ट क्लब ऐश्वर्या एवं 8 इंट्रेक्ट क्लबस का संयुक्त शपथ ग्रहण व पदस्थापना समारोह ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पदस्थापना अधिकारी एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ रोटे. यू. एस.चौहान एवं रोटे. श्री महादेव दमानी थे। मुख्य अतिथि रोटे. चौहान ने बताया कि रोटरी में रोटरेक्ट क्लब व इंट्रेक्ट क्लब की स्थापना का मुख्य उद्धेश्य युवाओं में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर नेतृत्व व समाज सेवा की भावना को प्रबल करना, एकजुट होकर देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना एवं अध्ययन के साथ-साथ परोपकार व सुविचार उत्पन्न करना होता है।

यह जानकारी देते हुए क्ल्ब अध्यक्षा शालिनी भटनागर ने बताया कि शहर के करीब 8 विद्यालयों में इन्टरेक्ट क्लब की पदस्थापना कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल रोटे. निधी सक्सेना एवं अतिथियों द्वारा इंट्रेक्ट क्लब बुलेटिन “उडान” का विमोचन किया गया व रोटे. निधी सक्सेना व श्रीमती रजिन्द्रप्रीत चौहान ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन रोटे. हरलीन नरूला ने किया एवं धन्यवाद की रस्म रोटरी क्लब उदय के सह-सचिव राघव भटनागर ने अदा की।

 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक्यूमेंट सिक्योरिटी पर कार्यषाला

Lecture by MS. Sunita Bhati in Workshopउदयपुर । ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन के तत्वावधान में संचालित के क्लब “ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब” की मासिक बैठक का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डाक्यूमेंट सिक्योरिटी पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

Aishwarya Goldenshake Computer Club Meeting यह जानकारी देते हुए ऐश्वर्या गोल्डन शेक वरिष्ठ नागरिक क्लब के समन्वयक श्रीमती सांझ नरूला ने बताया कि ऐश्वर्या गोल्डन शेक वरिष्ठ नागरिक क्लब के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त वरिष्ठजनों की मासिक बैठक का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है जिसमें उन्हें कम्प्यूटर विज्ञान से सम्बन्धित नये-नये विषय पर विस्तार से बताया जाता है जिससे वे सभी कम्प्यूटर के ज्ञान में निरन्तरता बनाये रखें। कार्यशाला में व्याख्याता सुनिता भाटी ने किस तरह डाक्यूमेंट को सिक्योर करना तथा किसी को भी भेजे गये संदेश की सिक्योरिटी को किस प्रकार खोलकर डाक्यूमेंट को पढ़ा जावे व इसकी उपयोगिता पर विस्तार से बताया।

ऐश्वर्या गोल्डन शेक वरिष्ठ नागरिक क्लब के सचिव श्री सुरजमल पोरवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का नया बैच आगामी 2 सितम्बर में प्रारम्भ किया जा रहा है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक ऐश्वर्या कॉलेज में सम्पर्क कर अपना पंजीयन अवश्य करवा लेवे।