गांधी और शास्त्री जयंती पर निकली प्रभात फेरी

_DSC1569
उदयपुर। गांधी जयंती पर आज सुबह कांग्रेस द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन- प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी सुबह सवा आठ बजे देहलीगेट स्थित शांति-आनंदी प्रतिमा से शुरू होकर धानमंडी होते हुए गुलाबबाग पहुंची, जहां सभी कांग्रेस जनों ने गांधीजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित की।
सुबह सवा आठ बजे सांसद रघुवीर मीणा और जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा के नेतृत्व में करीब 150 से अधिक कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली, जिसमें राष्ट्रपिता गांधीजी अमर रहे के नारे लगाते हुए कांग्रेसी चल रहे थे। माइक पर रघुपति राघव राजा राम और साबरमति के संत तुने कर दिया कमाल की धुन बज रही थी। प्रभात फेरी धानमंडी, मार्शल चौराहा, झीणीरेत चौक, सूरजपोल होते हुए गुलागबाग स्थित गांधी मूर्ति गार्डन में पहुंची। प्रभात फेरी के दौरान अधिकतर कांग्रेस जनों ने श्वेत वस्त्र धारण किए हुए थे। गुलाबबाग स्थित गांधी मूर्ति तक पहुंच रघुवीर मीणा और नीलिमा सुखाडिय़ा ने पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने गांधीजी की प्रतिमा को मालाएं पहनाई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद रघुवीर मीणा ने गांधीजी के आदर्शों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।
गुलाबबाग से सभा समाप्ति के बाद सभी लोग शास्त्री सर्कल स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां पुष्पांजलि अर्पित करके शास्त्री जी को याद किया। इस बीच शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया और नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ गुलाबबाग पहुंचकर सुबह गांधी जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, वहीं शास्त्री सर्कल स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की।
_DSC1542

साइक्लोथोन से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

DSC_0575

उदयपुर । रोटरी क्लब उदयपुर व वन विभाग के साझे में मंगलवार सुबह साइक्लोथोन रैली निकाली गई, जिसमें कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर शहरवासियों के साथ साइकिल चलाते हुए। यह रैली गांधी ग्राउंड से रवाना हुई, जो चेटक सर्किल, शिक्षा भवन, महाकाल मंदिर, रोटरी बजाज भवन, रानी रोड, देवाली, यूआईटी सर्कल होते हुए पुन: गांधी ग्राउंड पहुंचकर संपन्न हुई
वन विभाग की ओर से वन्यजीव सप्ताह के पहले दिन मंगलवार सुबह लवकुश स्टेडियम से साइकिल क्वाटर मैराथन (साइक्लोथोन) रवाना हुई, सुबह कलेक्टर,अधिकारियों, प्रकृति प्रेमी सहित करीब 40 स्कूल के स्टूडेंट्स साइकिल पर चेतक सर्किल, आयुर्वेदिक चौराहा से रानी रोड होते हुए फतहसागर का साइकिल से चक्कर काटा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रैली के बाद वेटलेंड के जरिए प्रकृति सरंक्षण विषय पर चर्चा हुई। इसमें वन अधिकारियों और प्रकृति संरक्षण से जुड़े कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद रोटरी क्लब की ओर से साइक्लोथोन में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कृत करने के लिए लॉटरी निकाली गई।
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को साइकिल दी गई।इस अवसर पर सीसीएफ एनसी जैन ने बताया कि झील, तालाबों को साफ रखना बेहद जरूरी है। इनको साफ नहीं रखेंगे तो जल जीवन समाप्त हो सकता है।

DSC_0581

स्वेच्छिक रक्तदान दिवस पर विविध आयोजन

Raktdan_1Oct13
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आरएनटी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक डॉ. एस. के. कोशिक एवं डॉ चन्द्रा माथुर, अति प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक एंव विभागाध्यक्ष पैथोलोजी विभाग एवं डॉ. संजय प्रकाश सह प्राध्यापक, ट्रांसफ्युजन मेडिसन विभाग के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के श्री अरूण कौठारी, सुन्दर देवी कौठारी मेमोरियल पब्लिक ट्रस्ट उदयपुर, श्री राकेश जैन, महावीर नवयुवक मण्डल मावली, किरण कुमार नागौरी एवं गुलाब सेन भीण्डर मित्र मण्डल, को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वेच्छिक रक्तदाताओं में श्री दिनेश चौरडिया-45 बार, असगर मोमीन-28 बार, श्रीमति ताहिरा खोलिया-22 बार, श्री गिरवर सिंह-18 बार, डा. गोपाल बुनकर-10 बार, रक्तदान करने पर प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के छात्र छात्रओं के मध्य एक वाद-विवाद, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद में क्रमश: प्रथम सिधार्थ, द्वितीय अदिती सोमानी, तृतीय आर्ची चरपोटा, पोस्टर मे प्रथम शिखा शुक्ला, द्वितीय आर्ची चरपोटा, तृतीय प्रियंका मीणा, स्लोगन प्रतियोगिता मे प्रथम रजनी डिडवानिया, द्वितीय हार्दिका मंगल, तृतीय प्राची गुप्ता को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. कोशिक, $डा चन्द्रा माथुर अति प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक एंव विभागाध्यक्ष पैथोलोजी विभाग अध्यक्षता, डा. रेखा भटनागर अतिरिक्त प्रधानाचार्य द्वितीय, विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। समारोह मे आये सभी अतिथियों को धन्यवाद डा. संजय प्रकाश सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्युजन मेडिसन विभाग द्वारा किया गया। मंच का संचालन डा. गुन्जा द्विवेदी द्वारा किया गया।

समाज कल्याण सप्ताह के प्रारम्भ मे प्रथम दिन वृद्घ कल्याण दिवस मनाया

samajkalyanweek_1oct13
उदयपुर। सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ कल्याण दिवस का आयोजन तारा संस्थान, उदयपुर के आनन्द वृद्घाश्रम में वृद्घजन का सम्मान कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में तारा संस्थान के आनन्द वृद्घाश्रम में आवास कर रहे 26 बुर्जुगों को माला, फल समर्पित कर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। बुजुर्गो का सम्मान सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मान्धाता सिंह, परिवीक्षा अधिका आशुतोष एवं संरक्षण अधिका धमेन्द्र व ललिता आमेटा, रोटेरियन एन.सी.बंसल-विजय लक्ष्मी बंसल, शिक्षाविद् डी.आर.माली द्वारा किया गया। इस अवसर पर मान्धाता ंिसंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर वृद्घाश्रम स्थापना की योजना है एवं वृद्घाश्रम निमार्ण हेतु अनुदान का प्रावधान है, साथ ही वृद्घ कल्याण हेतु वृद्घावस्था पेंशन के नवीन नियमों की जानकारी भी दी ।
एन.सी.बंसल ने वृद्घजन सेे अनौपचारिक बातचीत कर उनके विचार जाने और उनके अनुभव सुने। डी.आर.माली ने विचार गोष्ठी में कहा कि तारा संस्थान ने आनन्द वृद्घाश्रम की शुरूआत कर बेसहारा वृद्घजन को आश्रय देने की पहल की है ।कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद् ज्ञापन संस्थान सचिव दीपेश मित्तल ने किया।

होटल में ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म

0

jp441101-10-2013-02-12-23Nजयपुर। सिंधीकैम्प क्षेत्र के एक होटल में रविवार रात एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के दो परिचितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह न खोलने की धमकी देकर भाग निकले। 35 वर्षीय पीडिता हरियाणा स्थित हांसी की रहने वाली है। आरोपियों ने इलाज का झांसा देकर उसे यहां बुलाया था। उसकी रिपोर्ट पर जालूपुरा थाना पुलिस ने योजना बनाकर दोनों आरोपियों धरमपाल (35) निवासी राजगढ़ (चूरू) और जितेंद्र सिंह निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार कर लिया।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे अस्थमा है। वह डेढ़ साल पहले खाटू श्यामजी आई थी, जहां धरमपाल और जितेन्द्र से मुलाकात हुई। दोनों ने उसे सस्ते और अच्छे इलाज का झांसा दिया। कुछ दिन पहले पीडिता ने फोन किया तो जितेन्द्र ने जांच के लिए रविवार शाम जयपुर बुला लिया और सिंधी कैम्प में एक होटल में ले गया। वहां धरमपाल भी आ गया और दोनों ने महिला को धमका कर दुष्कर्म किया।

गर्ल्स कॉलेज की छुट्टी तक मनचलों का खतरनाक स्टंट

0

jp551401-10-2013-02-16-24N

जयपुर में गर्ल्स कोलेज की छुट्टी के बाद बस के लिए इंतजार करती लड़कियों के सामने मनचले लड़के अपनी बाइक के करतब दिखाते रहते है ।
पुलिस कुछ दिन निगरानी करती है लेकिन ये मनचले पुलिस के जाने के बाद फिर शुरू हो जाते है ।

फहत से पहले उदय

udapur 31101-10-2013-02-24-49N
उदयपुर। स्वरूप सागर के गेट खोलने के बाद आयड़ नदी में चले तेज बहाव से फतहसागर से पहले उदयसागर छलक गया।
पिछोला और उदयसागर झील के छलकने के अब फतहसागर झील बड़ा मदार के भरोसे है। बड़ा मदार अभी 10 फीट खाली है। बारिश होती है तो बड़ा मदार में पानी का जलस्तर बढ़ेगा और ओवरफ्लो होने के बाद यह पानी फतहसागर झील में आएगा। फतहसागर का जलस्तर 11 फीट 5 इंच तक पहंुच गया है और इसकी भराव क्षमता कुल 13 फीट है। इस झील के छलकने की उम्मीद लिए लोग झील किनारे पहुंच रहे हैं। बारिश के लिए प्रार्थना करते हुए फतहसागर के ओवरफ्लो होने का इंतजार कर रहे हैं।

गैस टैंकर-कंटेनर भिड़े,जिंदा जला चालक

tanker burn6351030-09-2013-07-27-07N

उदयपुर। उदयपुर-अहदाबाद फोरलेन पर काया के पास सोमवार सुबह एलपीजी गैस भरा टैंकर- कंटेनर भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन जल उठे। कंटेनर चालक द्वारकापुरा कोटपुतली (जयपुर ग्रामीण) निवासी राजकुमार उर्फ राजेन्द्र (34) पुत्र छोटेलाल जिंदा जल गया और खलासी बरामदा राजगढ़ (अलवर) निवासी महेन्द्र कुमार (22) पुत्र राजकुमार राजपूत मशक्कत बाद जान बचाकर भागा।

हादसे का नजारा देख हर आंख थम गई और छह घंटे तक भूख-प्यास, उमस से बेहाल राहगीर मौत के इस मंजर से दो-दो हाथ होते रहे। गैस-तेल के विशेषज्ञों के नहीं आने पर पुलिस अमला घंटों तक आग बुझाने और हाइवे का कई किलोमीटर तक लगा जाम बहाल करने के लिए जूझता रहा।

सांसें थमा गया भयावह मंजर

tanker burn2651130-09-2013-07-27-11Wवो भयावह मंजर, तीन घंटे, हर व्यक्ति की सांस इसी में अटकी थी कि कहीं टैंकर न फट जाए। लोग आधा किलोमीटर दूर पहाड़ों पर खड़े होकर टैंकर से रिसती गैस के बाद आग की उठती लपटों और गोलों को देखकर सिहर जाते। हर किसी को एक अनजाना डर था कि कोई दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसा हो सकता है, लेकिन जलते टैंकर और कंटेनर की भयावहता के कारण कोई आगे नहीं बढ़ पा रहा था। हर व्यक्ति अंदर फंसी जान के बारे में चितिंत था, चार घंटे बाद गैस का रिसाव कम हुआ और पानी की लगातार ठंडी बौछारें गिरी तो आग की आंच कम हुई। पुलिस, दमकलकर्मियों व राजमार्ग प्राधिकरण की के्रन सेवाओं से जुड़े ऑपरेटरों ने हिम्मत दिखाई। क्रेन की मदद से टैंकर हटाया तो सभी अवाक रह गए। कंटेनर का चालक जहां जलता रहा और चीख भी न सका था, वहां अब बस राख (अस्थियां) बची थीं।

उदयपुर-अहदाबाद हाई-वे पर काया से आगे महेन्द्र बावड़ी मोड़ पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर व कंटेनर भिड़न्त में चालक राजकुमार उर्फ राजेन्द्र जिंदा जल गया था। कंटेनर मालिक ने फोन पर बताया कि कंटेनर में राजस्थान के टपुखेड़ा में होण्डा कंपनी से 65 एक्टिवा स्कूटर लादकर भेजे जा रहे थे। यह कंटेनर गुजरात में वापी जा रहा था। वहीं टैंकर भडुच से आगरा जा रहा था। गोवर्घन विलास थाना पुलिस को झुलसे खलासी महेन्द्र ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

अस्थियां दिखी तो सहम उठे

दुर्घटना के बाद टैंकर से रिसी गैस ने आग पकड़ ली। इससे चालक सीट पर बैठा-बैठा ही जिंदा जल गया। उसकी चीख पुकार आग की लपटों और धमाके के बीच दबकर रह गई। कोई भी उस बुझती जिंदगी के पास फटक तक नहीं पाया। जब हालात पास जाने के हुए तो सीट पर चालक की राख मिली, जिससे झांकती उसकी अस्थियों ने हर किसी के रोम खड़े कर दिए।

कांच फोड़कर भागा महेन्द्र

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खलासी महेन्द्र कंटेनर पलटने के बाद दब गया था। आग की लपटों के बीच घिर गया था और केबिन में छटपटाता रहा। जलती हालत में वो कांच तोड़कर बाहर निकल सका। कुछ देर घटनास्थल के आस-पास घूमता रहा और दूर तक भी कोई नजर नहीं आया तो बेसुध होकर हाइवे पर दौड़ पड़ा। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उन्होंने संभाला और अस्पताल पहुंचाया।

जाम ने निकाल दी जान

टैंकर-कंटेनर भिड़न्त के बाद उदयपुर-अहमदाबाद फोरलेन पर दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लम्बी कतारें लग गई। उदयपुर भ्रमण व श्रीनाथजी आने व वापस गुजरात जाने वाले लोगों की गाडियां भी फंस गई। दोनों ओर से कई दुपहिया वाहन भी वहां आकर और फंस गए। पुलिस ने वाहनों को रोके रखा तो बीच-बीच में लोगों को सब्र टूटता रहा। वे समझाइश से माने और जाम जल्द खुलने की उम्मीद में खड़े रहे।

गर्मी व उमस के बीच लोग वाहनों से बाहर निकल आए। कई सैलानी महिलाएं व युवतियां बार-बार पुलिस अधिकारियों से पूछती रही कि जाम खुलने में कितना समय और लगेगा। कई लोग पुलिस, दमकल व क्रेनों पर ऑपरेटरों की मुस्तैदी पर उनकी हौंसलाफजाई कर रहे थे। गैस रिसाव के बीच आग के साथ ही पुलिस अधिकारियों के लिए यातायात व उसमें फंसे लोगों की चिंता सता रही थी। गिर्वा उपाधीक्षक दिव्या मित्तल, सीआई बद्रीलाल, टीडी थानाधिकारी भैयालाल और जाब्ता आमजन को रोकने के साथ ही खतरे से बार-बार आगाह करता रहा। दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को किनारे करने के बाद राहगीर ऎसे दौड़े कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा।

पानी भी नहीं मिला

दुर्घटनास्थल पहाड़ों के बीच और गांव से दूर होने के कारण वहां किसी को घंटों तक पानी भी नसीब नहीं हुआ। आस-पास झोपडियो में रहने वालो लोगों को पुलिस ने बाहर निकालकर हटा दिया। उदयपुर में बैठक में शामिल होने आ रहे गुजरात के साबरकाठा कलक्टर बांछा निधि पानी भी फंस गए। पुलिस ने जैसे-तैसे उनकी गाड़ी को निकाला। कलक्टर ने मौके पर कुछ देर खड़े होकर गुजरात मे पेट्रोलियम अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी देकर उससे बचाव के तरीके पूछते रहे।

पेट्रोल 3.05 रूपए सस्ता, डीजल 50 पैसे लीटर महंगा

petrol635-296630-09-2013-08-00-06N
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में आई गिरावट और डालर के मुकाबले रूपए के मजबूत होने के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 3.05 रूपए प्रति लीटर की (वैट अतिरिक्त) कमी करने की घोषणा की है लेकिन डीजल के दामों में पचास पैसे प्रति लीटर की वृदि्ध की गई है। नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो गई।

पिछले पांच माह के बाद पहली बार कमी –

पिछले पांच माह के बाद पेट्रोल की कीमतों में पहली बार कमी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में पिछले पांच साल के बाद एक बार में यह सबसे अधिक कमी की गई है। इसी वर्ष एक मई को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में तीन रूपए प्रति लीटर की कमी थी जो पिछले पांच वर्ष के दौरान सबसे अधिक थी। मई के बाद से तेल कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी और डालर की तुलना में रूपए के गिरने के कारण पेट्रोल के दामों में कुल मिलाकर 10.80 रूपए प्रति लीटर (वैट अतिरिक्त) बढ़ाए थे।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई कमी, रूपया भी हुआ मजबूत –

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने पेट्रोल के दाम घटाते हुए कहा है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मोटर स्प्रिट के दाम 117 डालर प्रति बैरल से घटकर 113 डालर प्रति बैरल रह गए। इस दौरान डालर के मुकाबले रूपया भी मजबूत हुआ और विनिमय दर 66 रूपए से गिरकर करीब 63 रूपए रह गई। इसकी वजह से तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दाम घटाने की स्थिति में आई हैं। सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल को सरकारी मूल्य नियंत्रण से अलग कर दिया था और इसके बाद से हर पखवाडे तेल कंपनियां विदेशी कीमतों के आधार पर घट-बढ़ कर रही हैं।

डीजल के दाम हर माह हो रहे हैं संशोधित –

डीजल पर अंडर रिकवरी को देखते हुए सरकार ने इसी वर्ष 17 जनवरी को कंपनियों को इसके दाम में 50 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने की छूट दी थी। इसके बाद कंपनियां हर माह डीजल के दाम संशोधित कर रही हैं। इंडियन आयल का कहना है कि डीजल पर अंडर रिकवरी अभी भी 10.52 रूपए प्रति लीटर है। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए बेचे जाने वाले मिट्टी तेल पर प्रति लीटर 38.32 रूपए की अंडर रिकवरी है। रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 532.50 रूपए प्रति सिलेंडर का नुकसान है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पी तो लग सकता है 10 हजार जुर्माना

unnamedउदयपुर। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट और वाहन अधिनियम में सजा का संशोधित प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे गृह विभाग को भेजा जा चुका है, कैबिनेट में प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

इसके तहत वर्तमान जुर्माना राशि को बढ़ाने और लगातार पकड़ में आने पर दस हजार रुपए तक जुर्माना करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके अलावा नशे में ड्राइविंग करने वालों के लाइसेंस पर कार्रवाई करने और लगातार होने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव दिया गया है।
मंजूरी के बाद लागू होगा
॥मद्य संयम के लिए कानून संशोधन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें गृह विभाग कानून संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर केबिनेट में रखेगा। वहां से मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।
दिनेश कुमार, आबकारी आयुक्त