udaipur न्यूयॉर्क। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अमेरिका के चल रहे सिख विरोधी दंगों के केस में दिलचस्प मोड़ आ गया है। केस दायर करने वाली संस्था ‘सिख फॉर जस्टिसÓ ने सोनिया के खिलाफ सबूत देने वालों को 20 हजार डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है। संस्था इसके लिए बाकायदा शहर के एक डेली न्यूजपेपर में विज्ञापन भी छपवाया है।संस्था की ओर से न्यू यॉर्क शहर के ‘एएम न्यू यॉर्कÓ अखबार में एक विज्ञापन छापा गया है, जिसमें सोनिया की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘यदि आपने सोनिया गांधी को सितंबर 2, 2013 से सितंबर 9, 2013 के बीच अमेरिका में देखा है और आप अमेरिकी कोर्ट में जज के सामने गवाही दे दें, तो आपको ‘सिख फॉर जस्टिसÓ की ओर से 20,000 डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) इनाम दिया जाएगा।Ó क्रसिख फॉर जस्टिसÓ ने सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को बचाने को लेकर सोनिया के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। हालांकि सोनिया के खिलाफ यह केस खारिज होने वाला है, क्योंकि केस करने वाले साबित नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने सोनिया को अदालती समन पहुंचा दिए थे। सोनिया की ओर से कहा जा रहा है कि सिंतबर 2013 में जब यह समन जारी किया गया तो सोनिया अमेरिका आई ही नहीं थी।
अदालत ने संस्था को शनिवार तक समय दिया है कि वह साबित कर सके कि सोनिया गांधी को समन पहुंचाए गए थे। संस्था का कहना है कि सोनिया गांधी सितंबर 2, 2013 से सितंबर 9, 2013 के बीच अमेरिका में ही थीं और उसी दौरान उन्हें समन दिया गया था। हालांकि वह इसे अदालत में अब तक साबित नहीं कर पाए हैं। अदालत ने सिख फॉर जस्टिस की इस अपील को भी ठुकरा दिया है कि उसे सोनिया गांधी के अमेरिका आने के बारे में जांच के लिए 21 दिनों की मोहलत दी जाए।
सोनिया के खिलाफ सबूत लाओ, इनाम पाओ
एईएन के लॉकर से 18 लाख मिले, बोला- बेटे के लिए जोड़े
उदयपुर गत दिनों साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए बिजली निगम के एईएन लक्ष्मण लीलानी का बैंक लॉकर शुक्रवार को खोला गया। इसमें 18.33 लाख कैश के साथ चार किलो 75 ग्राम चांदी और सोने के 700 ग्राम वजनी जेवर मिले हैं। पूछताछ में लीलानी ने एसीबी अधिकारियों को बताया कि वह यह रकम बेटे के बिजनेस के लिए इकट्ठी कर रहा था।
एसीबी के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि 11 जनवरी को एईएन के पकड़े जाने के बाद उसका बैंक लॉकर सील कर दिया गया था। शुक्रवार को निरीक्षक हरीशचन्द्र के नेतृत्व में टीम एईएन लीलानी को लेकर टाउन हॉल के सामने स्थित महिला समृद्धि बैंक पहुंची और लॉकर खुलवाया। नकदी, चांदी की पांच सिल्लियों, सोने के अलावा आर्टिफिशयल ज्वेलरी भी मिली। इन सबका बाजार भाव से मूल्यांकन किया जा रहा है।
लॉकर से नकदी और जेवर मिलने के बाद एसीबी मान रही है कि लक्ष्मण लीलानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बन सकता है। पूछताछ में एईएन ने एसीबी अधिकारियों को बताया कि वह यह राशि इंजीनियरिंग कर रहे बेटे के व्यवसाय के लिए जोड़ रहा था। कुछ समय बाद एईएन बेटे का व्यवसाय शुरू करने की योजना थी।
एक्सईएन और महिला जेईएन निलंबित
ब्यूरो के डीएसपी राजीव जोशी ने बताया कि इस मामले में फरार जेईएन मनोज कुमारी मीणा और एक्सईएन श्रवण कुमार को बिजली निगम ने निलंबित कर दिया है।
यह था मामला
11 जनवरी को एसीबी की टीम ने साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली निगम के एईएन लक्ष्मण लीलानी को गिरफ्तार किया गया था। इसने यह राशि परिवादी से चौबीस घंटे सप्लाई वाले थ्री फेज बिजली कनेक्शन देने की एवज में मांगी थी। इस मामले में नामजद एक्सईएन श्रवण कुमार बिडिय़ासर और जेईएन मनोज कुमारी मीणा को एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई थी तो दोनों फरार हो गए थे।
एएसबीबीजे की भींडर ब्रांच में आग
udaipur भींडर रावली पोल स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा में शुक्रवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने ट्यूबवैल से पानी पहुंचाकर आग पर काबू पा लिया। फाइलें जलने और दीवारें काली होने से शुक्रवार को बैंक में लेन देन का कार्य ठप रहा। तड़के करीब चार बजे आग की लपटें और धुआं उठता देख पड़ोसी राजेश जैन ने लोगों को जगाया।
पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुंदरलाल लिखमावत, प्रकाश लिखमावत, देवेन्द्र सिंह भींडर, गौरव भोपावत आदि ने खिड़कियों के कांच तोड़कर प्रवेश किया और पास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर आग पर काबू पाया। इस बीच तीन एसी, एक कुर्सी, एक कूलर, लकड़ी की रैक और फाइलें जल गईं। वायरिंग भी राख हो गई। परिसर की दीवारों पर कालिख पुत गई। शाखा प्रबंधक उदयलाल गमेती ने ताला खुलवाकर थाने में सूचना दी। उदयपुर से दो दमकल वाहन पहुंचे तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
दिनभर रहा कामकाज ठप : बैंक में आग लगने के बाद कंप्यूटर संचालन ठप रहा और दीवारें पूरी तरह काली हो चुकी थी। इसकी सूचना उदयपुर हैड ऑफिस को दी गई, जहां से सहायक महाप्रबंधक गौतम प्रसाद एवं सहायक उपप्रबंधक बी. वैष्णव ने मुआयना किया।
एमबीसी गार्ड की बंदूक चली, खोपड़ी फटी
udaipur खेरवाड़ा मेवाड़ भील कौर (एमबीसी) के क्वार्टर गार्ड की शुक्रवार रात ड्यूटी के दौरान सर्विस बंदूक चलने से मौत हो गई। गोली टोड़ी के नीचे से चली और खोपड़ी फाड़ते हुए बाहर निकल गई। जानकारी के अनुसार क्वार्टर गार्ड रमेश लाल मीणा निवासी पारेई (परसाद) शुक्रवार रात आठ से दस बजे की ड्यूटी पर चढ़ा था। उसने डबल गार्ड में से सेकंड गार्ड के रूप में गौतमलाल से चार्ज लिया था।
पहला गार्ड खाना खाने चला गया, जबकि दूसरे गार्ड क्वार्टर में आराम कर रहे थे। करीब दस मिनिट बाद ही धमाके की आवाज सुनाई दी। इसपर क्वार्टर में मौजूद संतरी थावरचंद, अरविंद और कालूलाल बाहर आए तो रमेश लाल जमीन पर गिरा हुआ मिला, और उसकी खोपड़ी फटी हुई थी। बंदूक नजदीक में ही पड़ी थी। इसकी सूचना साढ़े आठ बजे थाने पर दी गई जिसपर पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया। बताया गया कि उसके पास एसएलआर बंदूक थी, जिसकी फायरिंग से यह हादसा हुआ। रात में ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई तब तक शव मौके पर ही रखे रखा।
हवा के बीच लहरों ने दिखाया खौफ का मंजर
उदयपुर लेकसिटी में शुक्रवार दोपहर 12 से चार बजे के बीच 18 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। सड़कों पर सूखे पत्तों के साथ धूल के गुबार और झीलों में थपेड़े उठते रहे। फतहसागर में लहरों से अनियंत्रित होती बोट बीचोंबीच रोकनी पड़ी। इसमें सवार पश्चिम बंगाल के सात पर्यटकों की जान करीब 15 मिनट तक सांसत में रही। बंद बोट लहरों के साथ हिचकोले खाते हुए सौर वेधशाला से किनारे तक आ गई। पाल पर उतरने के साथ पर्यटकों ने राहत की सांस ली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सौर वेधशाला के पास नाव बंद नजर आई। ड्राइवर ने जेटी पर फोन कर रेस्क्यू टीम बुलाई। यह बोट वेधशाला के पास पहुंचती, तब तक बंद नाव लहरों के साथ बहते हुए पाल की दूसरी छतरी तक आ गई। थपेड़े इतने तेज थे कि रेस्क्यू टीम के सदस्य भी पर्यटकों की नाव को काबू नहीं कर पाए। पाल पर पहुंचने के बाद भी पानी में तेज हलचल के कारण पर्यटक आसानी से नहीं उतर पाए। यह देख कुछ लोग दौड़ पड़े। इन्होंने नाव के शेड (छत) को ताकत के साथ पकड़े रखा और एक-एक कर यात्रियों को निकाला। हवा के कारण यह शेड बोर्ड भी उखड़कर पाल पर आ गिरा। पर्यटकों के पाल पर उतरने के बाद रेस्क्यू नावों से बांधकर बंद नाव को जेटी तक पहुंचा दिया।
फागुनी आहट, अगले दो-तीन दिन तेज हवा चलने के आसार
बसंत पंचमी के बाद मौसम में बदलाव के कारण तेज हवा चली। गुरुनानक गल्र्स कॉलेज के प्रो. एन.एस.राठौड़ ने बताया कि दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण हवाओं के रुख में बदलाव हुआ है। ये हालात अगले दो-तीन दिन तक रहने के आसार हैं। हालांकि इसी माह में सर्दी का हल्का असर फिर से महसूस हो सकता है। डबोक स्थित मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को हवा की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा रही। दिन के तापमान में गिरावट और रात में बढ़त आई है। अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम 16.2 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह क्रमश: 30 और 12.2 डिग्री था।
सरकारी बंगले रहता है ये कुत्ता, देखभाल के लिए जवान भी तैनात
udaipur जोधपुर रेजिडेंसी रोड पर सरकारी बंगला सी सैकंड 2 में एक साल से आरएएस या आरपीएस की बजाय विदेशी नस्ल का एक डॉग ‘डिओ’ रहता है। मालिक हैं अजमेर एसीबी में एएसपी करणीसिंह राठौड़। वे एक साल पहले जोधपुर में एसीपी टै्रफिक (पूर्व) थे। गत फरवरी रिलीव हो अजमेर चले गए। उन्हें 1 माह में बंगला खाली करना था, लेकिन एक साल बाद भी खाली नहीं किया। प्रशासन के 1 दर्जन नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। बाजार दर से किराया बकाया है, पर उन्होंने यह भी नहीं चुकाया।
डिओ’ की देखभाल में लगा है एक जवान
डिओ की देखभाल आरएसी का जवान स्वरूप कर रहा है। उसकी ड्यूटी तो पुलिस लाइन में है, लेकिन वह सुबह-शाम बंगले पर आकर डिओ को खाना खिलाता है, उसे नहलाता है, घुमाने के लिए भी ले जाता है। वह ड्यूटी के दौरान भी बंगले पर आता रहता है।
शहर में नील गाय ने मचाई धमाचौकड़ी
उदयपुर हिरणमगरी सेक्टर-5 स्थित आकाशवाणी कॉलोनी में शुक्रवार को नील गाय ने करीब तीन घंटे धमा-चौकड़ी मचाई। इससे वह जख्मी भी हो गई। वन विभाग की टीम ने ट्रंकुलाइज करने के लिए उस पर दो बार शॉट लगाए, लेकिन नाकाम रहे। साढ़े 12 बजे के आसपास नगर निगम की गाड़ी भी आई, जिसके लिए कॉलोनी का दरवाजा खोला गया। यह देख नील गाय इस ओर दौड़ पड़ी। तभी यह काउ कैचर में फंस गई। यहीं नील गाय वन कर्मियों के लिए सॉफ्ट टार्गेट बनी और तीसरे शॉट में बेहोश की जा सकी।
कटारिया पर राजनाथ हुए नाराज, बंद कमरे में बुलाकर सुनाई खरी-खरी
udaipur जयपुर विधानसभा में अपनी ही सरकार के लाए विधेयक के खिलाफ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधायक राव राजेंद्र सिंह और घनश्याम तिवाड़ी के बोले जाने को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गंभीरता से लिया है। ओटीएस सभागार में भाजपा विधायक, हारे हुए प्रत्याशियों और प्रदेश पदाधिकारियों की शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में राजनाथ सिंह ने कड़े लहजे में चेताया कि पार्टी या सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। सिंह ने कहा कि पार्टी एवं सरकार की विश्वसनीयता पर आंच नहीं आनी चाहिए और पदाधिकारी, मंत्री मर्यादा में रहकर काम करें।
बंद कमरे में बुलाकर राजनाथ सिंह ने कटारिया को सुनाई खरी- खरी
राजनाथ सिंह ने बंद कमरे में गुलाबचंद कटारिया और राव राजेंद्र सिंह को, जोगाराम, केसाराम को खरी-खरी भी सुनाई। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि सार्वजनिक रूप से राय व्यक्तकरने की बजाय कोई आपत्ति थी तो मुख्यमंत्री से बात क्यों नहीं की। उन्होंने समझाया कि सदन में पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने से सरकार के खिलाफ गलत मैसेज जाएगा। बाद में कटारिया ने भास्कर के सवाल पर बताया कि बंद कमरे में राजनाथ से मिले थे, लेकिन जो बात हुई उसे बताया नहीं जा सकता। बार-बार पूछे जाने पर खीझ कर कटारिया ने कहा कि सब जानते हैं कि मैं अपनी बात डंके की चोट पर रखता आया हूं और ऐसा करते हुए किसी से डरता नहीं।
बियर बार में आपा खो बैठी युवती, पुलिसवाले को ही जड़ दिया तमाचा
udaipur जोधपुर रेजिडेंसी रोड स्थित एक बीयर बार में शुक्रवार शाम एक कपल बीयर के पेमेंट को लेकर उलझ पड़ा। खूब हंगामा किया। बीच बचाव करने आए होटल मैनेजर व कर्मचारियों के साथ भी युवती ने मारपीट कर ली। झगड़ा रोड तक भी आ पहुंचा। वहां तैनात पुलिसकर्मी युवती को शांत करने पहुंचा, लेकिन युवती आपा खो बैठी और पुलिसकर्मी को ही थप्पड़ मार दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे महामंदिर स्थित मिरासी कॉलोनी निवासी सुमन व शहजाद पुत्र मुश्ताक खान शराब पीने बार पहुंचे। 4 बीयर व एक वोदका की बोतल पीने के बाद वे होश खो बैठे। बार स्टाफ ने बीयर व कुछ खाने की चीजों का 1500 रुपए का बिल दिया। इसके बाद कपल में पेमेंट करने को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ता देख बार का स्टाफ बीच बचाव करने आया लेकिन युवती ने मारपीट करनी शुरू कर दी। युवती ने अपने साथ आए युवक को भी पीट डाला। युवती ने बार स्टाफ को गालियां देना शुरू कर दी। माहौल खराब होता देख युवक ने बिल का पेमेंट कर युवती को बाहर चलने का कहा।
यामिनी के नृत्य भावों की मुद्राओं को सराहा
उदयपुर। महाराणा कुंभा संगीत परिषद द्वारा टॉउनहॉल में आयोजित तीन दिवसीय महाराणा कुंभा समारोह के प्रथम दिन डॉ. राजा व राधा रेड्डी व याामिनी रेड्डी तथा पदमविभूषण पं. शिवमुनि के सरोद वादन की प्रस्तुति ने रसिक श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। जहां डॉ. राजा, राधा व यामिनी रेड्डी की नृत्य की प्रस्तुति में नौ रसों की भाव व्यंजना ने दर्शकों को मत्रमुग्ध कर दिया, वहीं पं. शिवकुमार शर्मा के संतर वादन पर अलाप व ताल रूपक तथा तीन ताल में बंदिशों की प्रस्तुति देकर सभी को रोमांचित कर दिया।
डॉ. राजा व राधा रेड्डी ने कृष्ण के विभिन्न रूपों को रास रचयिता व गीता के उपदेशक अर्जुन सारथी के रूप को मंच पर प्रदर्शित किया। दोनों रूपों की विविधता व भावाभिनय देखते ही बने। कचिपुड़ी नृत्य की मुख्य विशेषता पात्र प्रवेश जिस के कारण यह नृत्य भारत नाट्यम से भिन्न होता है और इनके नृत्य में स्पष्ट हुआ और उसके भाव प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके नृत्य की अंतिम प्रस्तुति तरंगम् तश्तरी पर पद चालन थी, जिसमें राजा राधा रेड्डी के साथ उनकी पुत्री यामिनी रेड्डी ने भी साथ दिया। इनके साथ बांसुरी पर रोहित प्रसन्ना, वॉयलिन पर अन्नादुराई व गायन में कौशल्या रेड्डी व विजयश्री ने साथ देकर कार्यक्रम में चार चंाद लगा दिए। दूसरे सत्र में पं. शिवकुमार शर्मा का संतूर वादन हुआ। उन्होंने राग झ्ंिाझोटी में आलाप, ताल रूपक में त्रिताल में बंदिशों की प्रस्तुति दी। उन्होंने इस अवसर पर शहर में एक श्रेष्ठ ऑडिटोरियम की आवश्यकता जताई। इनके साथ तबले पर बनारस के रामकुमार शर्मा ने तथा जापान से आए। इनके शिष्य टाकाहीरो आराई ने तानपूरे पर संगत की। इनके वादन से रसिक श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। पं. शर्मा ने जहां उदयपुर के रसिक श्रोताओं की भूरी-भूरी पशंसा की, वहीं उन्हें संास्कृतिक संसाधनों की कमी का रंज होना भी प्रतीत हुआ।