सूने मकान से नकदी व चांदी के बर्तन चोरी

0

उदयपुर। शहर में चोरों ने दो अलग-अलग मकानों को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी और चांदी के बर्तन चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार एकलिंग कॉलोनी, सेक्टर तीन निवासी एके विश्वास पुत्र जेएम विश्वास ने रिपोर्ट में बताया कि ब्यावर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में उसका पुत्र नौकरी करता है। कुछ समय पहले वह उससे मिलने के लिए ब्यावर गया था। वहां से वापस लौटने पर देखा, तो अलमारी से लगभग २० हजार रुपए की नकदी, चांदी के सिक्के और चांदी के बर्तन चोरी हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद एके विश्वास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस तरह सूरजपोल थाना क्षेत्र के स्वराज नगर निवासी मुकेश पुत्र मांगीलाल सालवी ने रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से बाजार गया था। पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़कर एक टीवी, गैस सिलेंडर, चूल्हा और अन्य सामान चोरी कर लिए।
बाइक चोरी : सवीना निवासी गिरधारीलाल पुत्र हरजीलाल लोहार ने उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला हिरणमगरी थाने में दर्ज कराया है।

दो वर्ष से ब्लैकमेल करने का आरोप

shs
उदयपुर। हिरणमगरी थाने में एक युवती ने चार बदमाशों के खिलाफ दो साल पहले उसके साथ यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार टैगोर नगर (सेक्टर 4) निवासी एक युवती ने रिपोर्ट में बताया कि लगभग दो साल पहले झालरापाटन (झालावाड़) निवासी निखिल पुत्र शंकरलाल परमार पास ही में एक कमरा किराए पर लेकर यहां पढ़ाई कर रहा था। उसी दौरान युवती व आरोपी की मुलाकात हुई। एक दिन आरोपी उसे नोट्स देने के बहाने से घर ले गए, जहां आरोपी ने उसे चाय में नशे की दवाई मिलाकर पिला दी। होश में आने पर युवती ने देखा कि उसके कपड़े खुले थे और आरोपी उसके पास में बैठकर अश्लील फोटो ले रहा था।
कुछ समय के बाद आरोपी ने युवती को फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। साथ ही आरोपी के साथी खेरवाड़ा निवासी लोकेश परमार, दीपक अहारी व पीपली क्रएञ्ज निवासी राजकुमार अहारी भी उसे ब्लैकमेन करने लगे। इस पर युवती ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

7 अप्रैल से 12 मई तक नौ चरणों में वोटिंग, 16 को काउंटिंग: जानिए, आपके यहां कब पड़ेंगे वोट

0

8251_untitledआगामी लोकसभा चुनाव नौ चरणों में संपन्‍न कराया जाएगा। बुधवार को मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर तारीखों का एलान किया। इसके साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त संपत कुमार ने बताया कि इम्तिहान और मौसम को ध्‍यान में रख कर चुनाव की तारीखें तय की गई हैं। लोकसभा चुनावों के साथ ही आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम विधानसभा के चुनाव भी होंगे।

कहां, कब होंगे चुनाव?
7 अप्रैल- 2 राज्‍यों के 6 संसदीय क्षेत्रों में
9 अप्रैल- 6 राज्‍यों के 6 संसदीय क्षेत्रों में
10 अप्रैल- 14 राज्‍यों के 92 क्षेत्रों में
12 अप्रैल- तीन राज्‍यों के पांच क्षेत्रों में
17 अप्रैल- 13 राज्‍यों के 122 क्षेत्रों में
24 अप्रैल- 12 राज्‍यों के 117 क्षेत्रों में
30 अप्रैल- 9 राज्‍यों के 89 क्षेत्रों में
7 मई- 7 राज्‍यों के 64 क्षेत्रों में
12 मई – 2 राज्‍यों के 41 संसदीय क्षेत्रों में

मतगणना
16 मई – सभी सीटों के लिए मतगणना।

मौजूदा 15वीं लोकसभा का कार्यकाल एक जून को खत्म होगा। लिहाजा 31 मई तक नई लोकसभा का गठन करना जरूरी है।

राज्‍यवार चुनाव की तारीखें ये हैं
यूपी-बिहार में एक ही तारीखों को: अप्रैल में 10, 17, 24 और 30 व मई में 7 व 12 तारीख को
राजस्‍थान: 17 व 24 अप्रैल
मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, झारखंड: 10, 17 व 24 अप्रैल
गुजरात: 30 अप्रैल
दिल्‍ली-हरियाणा: 10 अप्रैल
चंडीगढ़: 10 अप्रैल
तमिलनाडु: 24 अप्रैल
त्रिपुरा: 7 व 12 अप्रैल
नगालैंड: 9 अप्रैल
दादरा व नागर हवेली: 30 अप्रैल

कुछ हाईप्रोफाइल सीटों पर चुनाव की तारीख

रायबरेली: 30 अप्रैल
अमेठी: 7 मई
पटना: 17 अप्रैल
मुंबई: 24 अप्रैल
भोपाल, जयपुर: 17 अप्रैल
कोलकाता: 12 मई
लखनऊ, कानपुर: 30 अप्रैल
इलाहाबाद: 7 मई
वाराणसी: 12 मई
अहमदाबाद, गांधीनगर: 30 अप्रैल
गाजियाबाद, नोएडा:
गोरखपुर: 12 मई
मैनपुरी: 24 अप्रैल

बड़े मुद्दे
पेड न्‍यूज: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त वी.एस. संपत ने कहा कि कानून में ‘पेड न्‍यूज’ को अपराध मानने को लेकर कोई स्‍पष्‍ट प्रावधान नहीं है। हमने सरकार से अनुरोध किया है कि ‘पेड न्‍यूज’ को जुर्म घोषित किया जाए।

ओपीनियन पोल: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि हमारे पास उपलब्‍ध ताकत का इस्‍तेमाल करने में हमें कोई हिचक नहीं होती। पर जो अधिकार हमारे पास हैं ही नहीं, उनका इस्‍तेमाल हम कैसे कर सकते हैं। ओपीनियन पोल का मसला वैधानिक (लेजिस्‍लेटिव) अधिकार के तहत आता है।

सुरक्षा: चुनाव आयुक्‍त एच.एस ब्रह्मा ने कहा कि नक्‍सल प्रभावित सभी क्षेत्रों में एक ही दिन चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।

पार्टियों की प्रतिक्रिया
भ्‍ााजपा: कांग्रेस इज्‍जत बचाने के लिए चुनाव मैदान में है। नई पार्टियां हैसियत बनाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि उसके लिए सत्‍ता छोड़ने की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है।

आप: हम प्रचार शुरू कर ही चुके हैं। आज गुजरात में हमने यात्रा शुरू की है। समय कम है, अब हम उम्‍मीदवार तय करने की प्रक्रिया तेज करेंगे।

सबसे बड़ा चुनाव
9,30,000 मतदान केंद्र, पिछली बार से 12 फीसदी ज्‍यादा
कुल मतदाता 81.4 करोड़, पिछले चुनाव की तुलना में दस करोड़ ज्‍यादा
कई के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं। उनके लिए एक और मौका। 9 मार्च (रविवार) को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोग बूथ लेवल के अफसर के पास फॉर्म जमा करा सकते हैं

क्या-क्या होगा पहली बार
– 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार करीब 81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
– पहली बार चुनाव कार्यक्रम नौ चरणों में संपन्‍न होगा। पिछली बार लोकसभा चुनाव पांच चरण में हुए थे।
– पहली बार 9,30,000 मतदान केंद्र बनेंगे
– लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक ट्रेल का भी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में इस्तेमाल होगा। यानी वोटिंग के बाद एक पर्ची निकलेगी जो बताएगी कि वोट डल पाया है या नहीं।
– यह पहला मौका होगा जब आम चुनाव में नोटा (नन ऑफ द अबव) के विकल्प का मतदाता इस्तेमाल कर पाएंगे। दिसंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में इसे पहली बार लागू किया गया था।

हर लोकसभा सीट पर 90 हजार मतदाता करेंगे पहली बार मतदान

हर लोकसभा सीट पर 18 से 22 साल के लगभग 90 हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। 2014 के चुनाव में औसतन हर सीट पर करीब 1.79 लाख नए मतदाता वोट डालेंगे। वहीं, इनमें से 43000 पहली बार वोट डालेंगे।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के करीब 81.5 करोड़ मतदाताओं में 2.31 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है, जो देश के कुल मतदाताओं का 2.8 फीसदी है।

दादर एवं नगर हवेली में सबसे ज्यादा युवा मतदाता

28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में दादर एवं नगर हवेली में सबसे ज्यादा युवा मतदाता (9.88 फीसदी) हैं, इसके बाद सबसे अधिक युवा मतदाता झारखंड (9.03 फीसदी) में हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ऐसे मतदाताओं (1.1 फीसदी) की संख्या सबसे कम है। संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश में 18-19 साल के बीच के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 38.1 लाख है और इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है, जहां यह संख्या लगभग 20.8 लाख है।

छह राज्यों, राजस्थान (25 सीट), छत्तीसगढ़ (11), मध्यप्रदेश (29), पश्चिम बंगाल (42), उत्तर प्रदेश (80) और असम (14) की 201 लोकसभा सीटों पर 18 से 19 वर्ष की आयु वाले वोटरों की संख्या राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

पुडुचेरी में सबसे अधिक महिला मतदाता

देश के कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 52.4 प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्‍या 47.6 प्रतिशत है। 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में से 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में महिला मतदाताओं का अनुपात 47.6 प्रतिशत के राष्ट्रीय अनुपात से अधिक है। आठ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।

पुडुचेरी में महिला मतदाताओं का अनुपात 52.01 प्रतिशत है, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद केरल में महिला मतदाताओं का अनुपात 51.90 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में महिला मतदाताओं का अनुपात सबसे कम 44.57 प्रतिशत है। इसके बाद उत्तर प्रदेश है, जहां महिला मतदाताओं का अनुपात 45.20 प्रतिशत है।

झोलाछाप डॉक्टर ने किया इलाज, बालिका की मौत

0

04ch01
चित्तौडग़ढ़। बस्सी कस्बे में एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा साढ़े छह माह की बच्ची को लगाए इंजेक्शन के कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई। यहां महिला एवं बाल चिकित्सालय में बच्ची को मृत घोषित करने के बाद सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची। बस्सी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के पिता को हिरासत में ले लिया है, वहीं झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
समीपवर्ती गांव दल्ला का खेड़ा निवासी नारायण भील पुत्र लक्ष्मण भील उसकी साढ़े छह महीने की बेटी खुशियां को लेकर मंगलवार दोपहर में कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित राजकीय महिला एवं बाल अस्पताल में पहुंचा। डाक्टरों ने नवजात बालिका की जांच करते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नारायण एवं उसकी पत्नी रोने लगे। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। नारायण ने बताया कि बेटी खुशियां को जुकाम एवं दस्त लग रहे थे। उन्होंने सोमवार को बस्सी में क्लीनिक चला रहे एक झोलाछाप डाक्टर मोतीउर्रहमान को दिखाया। झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची का इलाज करने के लिए साढ़े तीन हजार रुपए लिए। दवाई देने के बाद मंगलवार को भी बुलाया। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे झोलाछाप डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन के बदले सात सौ रुपए भी लिए। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही खुशियां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। यह देख झोलाछाप डॉक्टर ने उनके साथ जिला अस्पताल तक चलने की बात कही, मगर मौका पाकर वह भाग छूटा। इधर, दंपती बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारायण भील ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज करने के बावजूद 4200 रुपए ऐंठ लिए। दंपती को रोता देख किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। कोतवाली से एएसआई डालचंद जाब्ता के साथ अस्पताल पहुंचे और पीडि़त दंपती को कोतवाली लेकर गए। वहां से बस्सी पुलिस को सूचना देने के साथ ही दंपती को बस्सी थाने पर भिजवाया। इधर, बस्सी पुलिस ने भादसं की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर झोलाछाप डॉक्टर मोतीउर्रहमान के साथ ही काम कर रहे उसके पिता खलीलुर्रहमान को पारसोली के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मोतीउर्रहमान फरार हो गया।

खतरों के खिलाड़ी के 22 मार्च से

CROC 30SEC-REP.00900544एक्शन के गुरू रोहित शेठ्ठी के साथ खतरों के खिलाड़ी: 22 मार्च से, रात 9 बजे कलर्स पर हम देखेंगे। रोहित शेठ्ठी इसके संरक्षक होंगे और वे सीमाओं से परे जाकर उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करेंगे और इस सीजऩ के मानकों को और ऊंचा करने का प्रयास करेंगे। वे न केवल मार्गदर्शन करने और डिज़ाइन करने में यकीन रखते हैं बल्कि स्वयं भी उसका अनुभव करने में विश्वास रखते हैं जो हमें खतरों के खिलाड़ी 5 के आगामी प्रोमो में देखने को मिलेगा। हम निर्जन और वीरान स्थानों में रोहित शेठ्ठी को जानवरों के साथ बड़े आराम और सहजता से शूटिंग करते हुए देखेंगे।
रोहित शेठ्ठी के दु:साहसी कारनामों की एक झलक आने वाले प्रोमों में देखने को मिलेगी जिसमें हम उन्हें दुनिया के सबसे तेज़ भागने वाले परिंदे शुतुरमुर्ग के साथ मुकाबला करते हुए देखेंगे। इस सीजऩ में न केवल हम प्रतियोगियों के बीच प्रतिस्पर्धा को देखेंगे बल्कि हम इसके होस्ट को भी इसमें बराबर की प्रतिस्पर्धा करते हुए देखेंगे। इसमें वे शुतुरमुर्ग के साथ व मगरमच्छ के साथ भी पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए नजऱ आएंगे।
इतना नही नहीं, जब रोहित को चीता के साथ बड़े आराम और बगैर भय के टहलते हुए देखेंगे तो सभी दर्शक भारी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। यह देखना वाकई में मज़ेदार होगा जब रोहित शेट्ठी अपने प्रतियोगियों के सामने इसी तरह के स्टंट करने की खुली चुनौती पेश करेंगे। उम्मीद है कि वे भी रोहित की तरह इनसे आसानी निपट लेंगे!

सिटी पैलेस म्यूजियम पर डाक टिकट जारी

Photo1

उदयपुर। विश्व के ऐतिहासिक धरोहर उदयपुर शहर का सिटी पैलेस म्यूजियम पर हाल ही में डाक विभाग ने टिकट जारी कर इसका गौरवमयी इतिहास में एक नया आयाम जोड दिया है। डाक विभाग द्वारा हाल ही में सूचना केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय फिलैटली प्रदर्शनी – उदयपैक्स २०१४ में यह टिकट जारी किया गया है।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा फस्र्ट पेज शीर्षक सहित जारी किए गए इस डाक टिकट में सिटी पैलेस का विहंगम चित्र है। फस्र्ट पेज बुक में सिटी पैलेस के विशेष कवर पेज में म्यूजियम के संक्षिप्त इतिहास के साथ ही वर्तमान में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण संबंधी कार्यों का भी उल्लेख है। इस पृष्ठ पर बताया गया है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड द्वारा वर्तमान में भी जीवंत विरासत को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है। इस पृष्ठ पर सिटी पैलेस म्यूजियम के मोर चौक का भी ऐतिहासिक वर्णन किया गया है।

विद्यापीठ में साहित्यिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज

2x2 (3)

उदयपुर । जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संगठक लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व चार दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर, चांसलर सचिव डॉ.0 लक्ष्मी नारायण ननदवाना तथा प्राचार्य डॉ. आर.पी सनाढ्य ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
अध्यक्षता अधिष्ठाता अरूण पानेरी ने की। सांस्कृतिक सचिव डॉ. वृन्दा शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन एकल गीत, देश भक्ति गीत , कव्वाली, होली गीत, भक्ति गीत, एकल नृत्य पर छात्रों ने प्रस्तुति दी ।
साथ ही महेन्दी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर ने छात्रों से कहा कि जीवन में शिक्षा और विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण हैं ऐसे में शिक्षा के साथ संस्कारों को आत्मसात करने की जरूरत है।

8 मार्च से उदयपुर में लगेगा हार्ले डेविडसन बाइक्स का महाकुंभ

6

उदयपुर। 8 मार्च को झीलों की नगरी उदयपुर में हर शख्स उस समय चौंक जाएगा जब हार्ले डेविडसन की जब 350 से भी ज्यादा लग्जरी बाइक्स एकसाथ हुक-चुक, हुक-चुक की आवाज करती हुई सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
8 से 10 मार्च तक अमरीकन कंपनी हार्ले डेविडसन की ओर से उदयपुर में थर्ड वेस्टर्न एचओजी राइड रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में देश के 13 राज्यों से 350 से भी ज्यादा हार्ले डेविडसन बाइक्स ओनर हिस्सा लेने जा रहे हैं।
राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में हार्ले बाइक्स की उपस्थिति वाली रैली का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जबकि देशभर में कंपनी ओर से आयोजित की जाने वाली यह 3तीसरी बड़ी रैली है।
हार्ले डेविडसन की ओर से इस प्रकार की रैली का आयोजन इसी साल से शुरू किया गया है। कंपनी की ओर से इस प्रकार की पहली रैली गोवा में आयोजित हुए इंडिया बाइक वीक के दौरान आयोजित की गई थी जिसमें 1000 से भी ज्यादा हार्ले बाइक्स ओनर ने हिस्सा लिया।

क्या है एचओजी
एचओजी (हार्ले ओनर्स ग्रुप) यानि भारत में हार्ले डेविडसन बाइक्स ओनर्स का ग्रुप है। इस ग्रुप के लोगों को हार्ले डेविडसन द्वारा आयोजित इस प्रकार रैलीयों में हिस्सा लेने के लिए कंपनी की ओर से उनकी बाइक समेत बुलाया जाता है।

हाल ही में लॉन्च की है सबसे सस्ती बाइक
हार्ले ने हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 4.1 लाख रूपए रखी है। अभी 30 हजार रूपए के साथ इसें बुक किया जा रहा है। जबकि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक इसके लिए फायनेंस सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं तथा 91471 रूपए डाउन पेमेंट रखा गया है।

 

 

1

 

4

आशियाने की आस में डाला महापड़ाव

IMG_0048
रो सदस्य वृंदा करात, पार्षद राजेश सिंघवी व अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

आने वाला है पीने के पानी का संकट

images
उदयपुर। शहर के कई हिस्सों में पीने के पानी की समस्या आ रही है। कई हिस्सों में प्रेशर इतना कम आ रहा है कि एक घंटे में पीने का पानी भी बराबर नहीं मिल पाता हांलाकि जलदाय विभाग के अनुसार प्रत्येक उपभोक्ता को बराबर पानी मिल रहा है। लेकिन उपभोक्ताओं के घरों तक पहुचने के पहले ही लीकेज अथवा चोरी हो जाता है। लीकेज के अलावा चोरी हो रहे पानी के बारे में जलदाय विभाग भी सब कुछ जानता है, लेकिन थोथी चेतावनी के अलावा कुछ किया नहीं जा रहा है, लिहाजा पानी चोरों के हौसले बुलंद हैं।
जलदाय विभाग बैठा है, शिकायत के इंतज़ार में :
दरअसल, पानी चोरी रोकने को लेकर जलदाय विभाग की ओर से कभी गम्भीर प्रयास किए ही नहीं गए। हां, अधिकारियों को इतना जरूर पता है, कि शहर के मेन एरिया से लेकर नए बसे एरिया में हर जगह लोग पानी की चोरी कर रहे हैं। विभाग के डाक्यूमेंट में उसे पानी का चोर कहा जा रहा है, जिसने अब तक नया कनेक्शन लेने के लिए पत्रावली ही नहीं लगाई, लेकिन पानी का यूज कर रहा है। नगर निगम एरिया में ऐसे हज़ारों कनेक्शन हैं, लेकिन इनकी खोज और जांच में जलदाय विभाग के अधिकारियों की रूचि नहीं है। जलदाय विभाग के अधिकारियों से अगर बात की जाय तो कहते है, जहां शिकायत होती है वहां कारवाई करवाते है ।
कई हिस्सों में पानी चोर :
शहर का दौरा किया तो पता चला कि कई जगह सीधे पाइपलाइन से कनेक्शन लेकर पानी खींचा जा रहा है। दूर गांवों की बात छोड़ भी दी जाए तो शहर कई कच्ची बस्तियो, शहर के आसपास बसी कई नयी कॉलोनियों सहित शहर के करीब एक दर्जन से अधिक बड़े हलकों में पानी चोरी हो रहा है। जलदाय विभाग द्वारा सिर्फ ऐलान किया जाता है कि कनेक्शन काटे जाएंगे लेकिन कारवाई कुछ नहीं की जाती। नतीजा, पानी की चोरी जारी है।
गर्मी में आने वाली है परेशानी:
गर्मी आने वाली है ऐसे में चोरों को बेलगाम करना अधिकारियों के लिए भारी पडऩे वाला है। शहर के सभी हिस्सों में आज भी एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी दिया जा रहा है। कहीं टाइम कम है, तो कही प्रेशर नहीं आता, ऐसे में गर्मी के सीजन में जब पानी की खपत बढ़ जाऐगी, ऐसे में शहर वासियों के लिए पानी की समस्या और अधिक बढऩे वाली है।
एक कारण यह भी :
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार आबादी विस्तार के साथ पुरानी पेयजल लाइनों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आने से लोग अवैध कनेक्शन लेते हैं। नई कॉलोनियों में लोग अपने स्तर पर ही पाइपलाइन बिछाकर पानी के कनेक्शन ले लेते हैं, इससे पीछे के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है। ऐसी कॉलोनियां अवैध और अव्यवस्थित होकर नगर निगम और युआईटी से बिना अनुमति बनी होती है।
: कुछ लोग हैं, जो पानी चोरी कर रहे हैं। इससे विभाग को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पानी चोरी वाले क्षेत्र हमारे ध्यान में है। आने वाले दिनों में अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे। पहले भी कई बार हम अवैध कनेक्शन काटने का अभियान चला चुके है। जहाँ शिकायत आती है, वहाँ पर हम तुरंत कारवाई करते है।
-दुर्गेश कुमार गौड़ , मुख्य अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, उदयपुर।