‘रंग’ में कलाकारी, ‘कलर्स’ में कूंची का कमाल

Photo-2उदयपुर, आगामी 26 मार्च को होली पर्व के मद्देनजर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 23 मार्च से 26 मार्च 2013 तक सिटी पैलेस संग्रहालय के सभाशिरोमणी का दरीखाना में पारंपरिक चित्रकला के समन्वयन एवं उत्कर्ष हेतु प्रदर्शनी के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे।

Photo-1महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि सिटी पैलेस प्रांगण स्थित सभाशिरोमणी का दरीखाना में रंग कार्यशाला में उदयपुर की कलाकार अदिती बाबेल के संयोजन में लंदन निवासी पीटर हयास के मूर्तिकारी, राजसमंद के जमनालाल कुम्हार की मोलेला कलाकारी, उदयपुर के निलेश शर्मा की लघु चित्रकारी, उदयपुर के ही रामचन्द्र शर्मा की फड़ चित्रकारी एवं कठपुतली निर्माण, उदयपुर के कृष्णकांत शर्मा की ठीकरी कलाकारी एवं राजेश मोगिया की संगमरमर पत्थर पर कलाकारी प्रदर्शित की गई। रंग उत्सव के तहत जनाना महल की एक्जीबिट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी ‘कलर्स’ लगाई गई। मुंबई के कलाकार उशत गुलगुले के संयोजन में देशभर के विभिन्न कलाकारों की रंगों भरी कूंचियों की कलाएं प्रदर्शित की गई है। मुख्य अतिथि शैलेन्द्र दशोरा ने कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में आए कलाकारों से वार्ता की तथा फाउण्डेशन द्वारा उन्हें मंच प्रदान करने पर बधाई प्रेषित की। आउवा ने बताया कि कलर्स प्रदर्शनी 26 मार्च तक चलेगी। जबकि रंग कार्यशाला 25 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी तथा कार्यशाला देखने के लिए सिटी पैलेस के बड़ी पोल एवं शीतला गेट से सुरक्षा पास लेकर जाया जा सकेगा।

केप्शन

रंगोत्सव के रंगों में रंगा शहर

_DSC0866उदयपुर, होली का पर्व धूम दाम से और रंगों भरा मानाने के लिए इन दिनों बाजारों की रोनक देखने लायक है । कही कपडे गहने तो कही दुलंदी की ख़ास तय्यारी के लिए मनमोहक रंग तो नवजात के ढूंढोत्सव के लिए नए कपडे और गहनों की ख़ास खरीद दरी चल रही हैशहर के आस पास के ग्रामीण भी समूह के रूप में बाजारों में खरीद दारी के लिए पहुच रहे है । गृहणियां पापड़-पापडिय़ां और अन्य व्यंजन बनाने में जुट गई है। और होली के साथ ही मंदिरों में फागोत्सव की भी धूम मच रही है ।

DSC_8803 _DSC0859रंगोत्सव को लेकर बाजारों में रंगबिंरगी अबीर-गुलाल और विभिन्न डिजाईनों की पिचकारियों के काउंटर सज गए है। इन काउंटर्स पर खरीददारी भी शुरू हो गई है। सीबीएसई से संबधित बच्चे परीक्षा खत्म होने से बिना तनाव के होली को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए है। बच्चों ने अपने मित्रो को पानी से सराबोर करने के लिए पिचकारियां भी खरीद ली है। बाजार में मिष्ठान विक्रेताओं ने भी होली को लेकर मिष्ठान बनाने का कार्य जारी रखा है। उदयपुर। रंगों और मस्ती के पर्व होली के नजदीक आने के साथ ही शहर के बाजारों में त्यौहारी रंगत बिखरने लगी है। बाजारों में होली पर होनेवाले ढूंढोत्सव को लेकर खरीददारी चरम पर है वहीं रंगबिंरगी अबीर-गुलाल और विभिन्न वैराईटियों की मनभावन पिचकारियों के काउंटर भी सज गए है। फाल्गुन की शुरूआत के साथ ही अंचल में होली की धमचक शुरू हो गई है। मस्ती के दो दिवसीय उत्सव होली के प्रथम दिन शहर के पारंपरिक होलीथानों के साथ ही अधिकांश गली मोहल्लों में शुभ मुहूर्त में होली की पूजा अर्चनाकर उसका दहन किया जाएगा। कई पारंपरिक स्थलों पर होली का रोपण कर दिया गया है जबकि कई स्थानों पर उसी दिन होली का रोपण कर विधिविधान से होलिकादहन किया जाएगा। होली को लेकर गली मोहल्लों में युवाओं की टोलियां तैयारियों में जुटी हुई है। इसके लिए चंदा एकत्रित करने के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं को धूमधाम तरीके से अंजाम देने के लिए जुटे हुए है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। होलिका दहन के दहन के दूसरे दिन धुलेंडी परंपरानुसार मनाई जाएगी। पर्व पर लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर कर पर्व की बधाई देंगे। नवजात शिशुओं का होगा ढूंढोत्सव होली पर इस वर्ष जन्मे नवजात शिशुओं के ढूंढ की रस्म धूमधाम से पूरी की जाएगी। इस रस्म के तहत नवजात बच्चों को दूल्हे के रूप में श्रृंगारित कर उसके मामा जलती होली की सात बार परिक्रमा करेंगे। इस रस्म के बाद दूसरे दिन समाज के लोगों की मौजूदगी में होली गीतों के गायन के बीच नवजात को ढूंढा जाएगा। इस अवसर पर नवजात के परिजनों की ओर से अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। देवालयों में फागोत्सव की धूम शहर के देवालयों में बसंत पंचमी से फागोत्सव की धूम मची हुई है। यह धूम होली के बाद आनेवाली तेरस (रंगतेरस ) तक जारी रहेगी। शहर के जगदीश मंदिर,श्रीनाथजी मंदिर, अस्थल मंदिर, बाईजीराज के कुण्ड, सत्यनारायण मंदिर, मीठारामजी के मंदिर, राधावल्लभ मंदिर सहित अन्य देवालयों में प्रतिदिन ठाकुरजी को अबीर-गुलाल से फाग खेलाकर होली के रसिया का गायन किया जा रहा है। मंदिरों में फागोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

 

एश्वर्या का संजय मिस्टर और शाक्षी मिस लक्ष्य

miss and mr. lakshyaसंजय गौराणा मिस्टर लक्ष्य व साक्षी जैन मिस लक्ष्य बनी

 

उदयपुर 23 मार्च। ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा आई.टी. द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम लक्ष्य 2013 टेक फेस्ट का समापन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सैंलिग प्रतियोगिता, मांडना, कविता, टेऊेजर हंट, एकल गान, समूह नृत्य व फैशन शौ रखे गये।

 

lakshy me danc karte partibhagiऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा आई.टी. की निदेशक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि सैंलिग प्रतियोगिता के अतिथि एप्लाइड मैनेजमेंट एण्ड एन्टरप्रीन्यूरशिप के निदेशक श्री एस. आर. प्रवीण ने विद्यार्थियों को मार्केटिंग की विभिन्न तकनीकों व मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में बताया।

 

इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये जिसमें मांडना के अंतर्गत शीना भावसार व कविता कुमावत, सैलिंग प्रतियोगिता में अरबाज खान, ट्रेजर हंट में सलीमुद्दीन शेख, निशा व पवनदीप कौर, एकल गान में अरबाज खान, एकल नृत्य में मेक्षा जैन व सलीमुद्दीन शेख तथा समूह नृत्य में मीनाक्षी राव व समूह प्रथम रहे।

 

उन्होने आगे बताया कि प्रतियोगिताओं के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा फैशन शौ प्रस्तुत किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमलता स्वर्णकार व श्रीमती शालिनी भटनागर थे। अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम व सवांद के द्वारा मिस्टर लक्ष्य – संजय गौराणा व मिस लक्ष्य – साक्षी जैन को चुना।

 

कार्यक्रम के अन्त में छात्रा सुश्री अर्चना तिवारी ने धन्यवाद की रस्म अदा की।

ठुमरी के साथ नृत्य का होगा अनूठा मिलन

उदयपुर, मार्च को होली पर्व के मद्देनजर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 23 मार्च से 26 मार्च 2013 तक सिटी पैलेस संग्रहालय के सभाशिरोमणी का दरीखाना में पारंपरिक चित्रकला के समन्वयन एवं उत्कर्ष हेतु प्रदर्शनी के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। पारंपरिक संगीत कला के प्रोत्साहन के क्षेत्र में फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के तहत इन्हीं दिनों भारतीय शास्त्रीय संगीत के अलावा होली पर गाए बजाए जाने वाले विशेष लोक वाद्यों से भी पर्यटकों को लुभाया जाएगा।

Photo 1. Ms. Swati Sinha

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ की होली के रंगों के प्रति दूरगामी सोच को फाउण्डेशन ने एक कार्यशाला एवं समारोह में पिरोने की कोशिश की है। फाउण्डेशन का उद्देश्य होली में पारंपरिक चित्रशैली एवं विभिन्न रागों का ज्ञान कलाप्रेमियों को प्रदान करना है। राजमहल में होली के त्यौहार पर विगत 150 वर्षों में की जा रही यह अनूठी पहल है।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि 23 मार्च शनिवार को सिटी पैलेस प्रांगण स्थित सभाशिरोमणी का दरीखाना में रंग कार्यशाला में उदयपुर की कलाकार अदिती बाबेल के संयोजन में मोलेला, कांच एवं ठीकरी, मिनिएचर पेंटिंग, फड़ पेंटिंग आदि के कलाकारों के साथ प्रदर्शनी एवं कार्यकलाप किए जाएंगे। रंग 25 मार्च तक सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक जारी रहेगी।

इसी के तहत जनाना महल की एक्जीबिट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी 26 मार्चPhoto 2. Pandit Ramkrishna Bose तक आयोजित की जाएगी। विभिन्न कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का संयोजन मुंबई के उशत गुलगुले करेंगे। 23 मार्च शाम 6.30 बजे ऐतिहासिक माणक चौक में कत्थक कलाकार स्वाति सिन्हा द्वारा होली के राग-रंगों के साथ प्रस्तुति दी जाएगी। 24 मार्च रविवार को प्रात: 5.30 बजे सिटी पैलेस के खुशमहल प्रांगण में पंडित रामकृष्ण बोस द्वारा संतूर वादन किया जाएगा। इनके साथ हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत ममता शर्मा प्रस्तुत करेंगी। रविवार शाम को माणक चौक में ही होरी गीत एवं ठुमरी पर भावभीनी प्रस्तुति शास्वती मण्डल पॉल द्वारा दी जाएगी। 25 मार्च सोमवार को माणक चौक में शाम 6.30 बजे होली पर आधारित नृत्य नाटिका होरी धूम मची रे… श्री जयकिशन महाराज एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 26 मार्च मंगलवार को शाम 6 बजे माणक चौक में होलिका दहन होगा।

Photo 3. Ms. Mamta sharma (1)Photo 4. Ms. Shashwati Madal Paul[title type=”h3″][/title]

जांबिया के उपराष्ट्रपति ने किया मोतीमगरी का भ्रमण

0

उदयपुर, जाम्बिया के उपराष्ट्रपति गोय स्कॉट अपने 25 सदस्यीय दल के साथ शुक्रवार दोपहर को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान यहां फतहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पहुंचे।

समिति के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने उपराष्ट्रपति एवं उनके दल को समिति की जानकारी दी तथा मोती मगरी स्थित अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा सहित अन्य कर्मवीरों एवं योद्धाओं के इतिहास की बारीकी से जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने समिति के कार्यों को सराहा तथा उदयपुर में इसे एक ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक भ्रमण स्थल बताया।

Photo-2

Photo-1

जनता अब राज्य में परिवर्तन चाहती है -डॉ किरोड़ी

0

103राष्ट्रीय जनता पार्टी के रास्ट्रीय अद्यक्ष पी ए संगमा व् दौसा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर से हेलीकाप्टर द्वारा पिण्डवाडा के ग्राम मालेरा पहुचे और वहा भारी जन सेलाब के बीच सभा ली और हजारो के बीच कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार की विदाई अब तय है और सरकार पर जमकर बरसे , जनता अब राज्य में परिवर्तन चाहती है। पिण्डवाडा के आम जन , किसानो को जगाते हुए कहा कि सभी धर्मो के लोग एक होकर मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाओ l साथ ही संगमा जी ने कहा की अगला राजस्थान का मुख्यमंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा है इसके लिए आप कमर कस लो l

डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रतिनिधि ललित तलेसरा ने बताया की इसके पश्चात पी ए संगमापिण्डवाडा से हेलीकाप्टर द्वारा उदयपुर एयरपोर्ट पहुचे जहा से सायकाल देहली के लिए रवाना हुए l और इसके पश्चात डॉ किरोड़ी मीणा सड़क मार्ग से कुम्भलगढ़ पहुचे बीच मार्ग में जसवंतगढ़ में उनका भव्य स्वागत हुआ l वहा भारी जन सेलाब के बीच सभा ली और हजारो के बीच कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा और कोंग्रेस दोनों के राज से परेशान हो चुकी है l

इसलिए जनता को कहा कि शुशासन लाना है और इस गरीबी को , भ्रस्टाचार को मिटाना है और राजपा को लाना है l

 

हर इन्सान के लिए सामान रूप से जल की आवश्यकता है

images (6)उदयपुर , जल एवं जल स्त्रोतो के प्रभावी प्रबंधन तथा प्रत्येक व्यक्ति के लिये समान रूप से आवश्यक जल मात्रा उपलब्ध कराने के लिये नागरिक, समाज, प्रशासन, उद्योग, वैज्ञानिक जगत्, युवा वर्ग, महिला वर्ग सभी की प्रभावी व निरन्तर सहभागिता जरूरी है।उदयपुर एक ऐसा उदाहरण है जहां व्यापक हित में यदा कदा होने वाले द्वंदो के बावजुद, जल व झीलों के संरक्षण में सरकार, प्रशासन, अकादमिक जगत् व नागरिक समाज ने परस्पर सहयोग से जल की सुरक्षा व संरक्षण के प्रयास जारी रखे हुए है।

यह विचार यहां विश्व जल दिवस पर डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, सी.डी.टी.पी. परियोजना विद्या भवन पॉलिटेक्निक, झील संरक्षण समिति, ग्लोबल वाटर पार्टनरशिप, इण्डिया (आईडब्ल्यूपी) के तत्वावधान में ” जल सहयोग˝ विषयक गोष्ठी में उभरे। गोष्ठी के प्रारम्भ में ग्लोबल वाटर पार्टनरशिप द्वारा फिल्म “जल परिपूर्ण व जल सुरक्षित विश्व के लिए जल सहयोग” का प्रदर्शन किया गया।

डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट मे आयोजित संवाद मे मुख्य वक्ता विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार 31 मार्च तक शहरी क्षैत्र के समस्त बरसाती नालों व नाली गंदे पानी के प्रवाह की नालियों की सफाई जरूरी है। उदयपुर में प्रशासन व नागरिकों को मिलकर नालों-नालियों की सफाई सुनिश्चिित करानी चाहिए ताकि जल-प्लावन की स्थिति पैदा नहीं हो। मेहता ने कहा कि उदयपुर मौसम जनित (मिटिरियोलॉजिकल), कृषि जनित(एग्रीकल्चरल), जल विज्ञानिय (हाइड्रोलोजिकल) अकालों से प्रभावित रहा है अतः मानसून पश्चात 31 अक्टूबर तक बरसात की मात्रा, वितरण, कुंओं तालाबों, झीलों में जल स्तर का आंकलन कर पेय जल एवं सिंचाई जल वितरण, उगाई जाने वाली फसलों की आयोजना करनी चाहिये।

झील संरक्षण समिति के डा. तेज राजदान ने कहा कि शहरीकरण, प्रदूषण एवं अतिक्रमण ने जहाँ वर्षा तन्त्र तथा जल प्रवाह व्यवस्था को को नुकसान पहुंचाया है, वही कभी बाढ़ तथा कभी सूखे की आपदाओं ने जन स्वास्थ्य व आजीविका को संकट में डाला है।

 

झील हितैषी नागरिक मंच के हाजी सरदार मोहम्मद तथा नूर मोहम्मद ने कहा कि झीलों में निरन्तर गिर रहे कचरे के लिए नागरिक व प्रशासन, दोनों जिम्मेदार हैं। समाधान के लिए भी दोनों को जागरूक होना पड़ेगा।

मेवाड़ जनजाति कल्याण समिति के सचिव दयालाल चौधरी ने कहा कि देश की बढती हुई जनसंख्या के कारण पानी का अभाव आने वाले समय में रहेगा। राजस्थान में स्थिति ओर भी भयंकर है। ऐसी स्थिति में महिलाओं और किसानों को जागृत करना पड़ेगा तभी इस समस्या से हम लड़ सकते हैं।

 

’लक्ष्य-2013’ का आगाज

AIM&IT Lakshya 2013 Chief Guest Addressingउदयपुर । ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा आईटी द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम‘‘लक्ष्य-२०१३‘टेक फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरस डेयरी के शाखा प्रमुख डॉ करूण चाडिल्या के द्वारा किया गया व कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्थान की निर्देशिका डॉ अर्चना गोलवलकर द्वारा की गई।

AIM&IT Lakshya 2013 Quiz Compt.कार्यक्रम समन्वयक सुश्री रितु झंवर व श्रीमती गुरनीत सुरी ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ चाडिल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी समुचित विकास के लिये ऐसे प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। उनके अनुसार शैक्षणिक सांस्कृतिक व खेल-कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारा जा सकता हैं।

उन्होने आगे बताया कि दो दिवसीय ‘‘लक्ष्य‘‘ में पहले दिन बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में निशा व नेहा सोलंकी, एड मेड शो-प्रतियोगिता में पूजा कोठारी, अमरीन, भावना, बिजनेस क्वीज प्रतियोगिता में तुषार खेडवा व सुरभि गोदावत, केस स्टडी में सुरभि गोदावत व तुषार खेडवा प्रथम रहे।

42वी. लाल बहादूर शास्त्री वाद-विवाद प्रतियोगिता निम्बार्क कॉलेज ने जीती।

DSC_1312उदयपुर ,जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के लोकमान्य शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डबोक में आयोजित 42वी. लाल बहादूर शास्त्री वाद-विवाद प्रतियोगिता निम्बार्क कॉलेज ने चल वेजयन्ती जीती । इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय लेंगिक संवेदनशिलता विकसित करने में शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यायल के प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने अपने उद्बोदन में कहा कि नारी पुरूष की प्रतिद्वन्धी नही होकर उसकी सहयोगी है तथा हमारा समाज पुरूष प्रदान है। फिर भी लेंगिक संवेदनशिलता विकसित करने में शिक्षा की भूमिका अहम हो जाती है। इसलिये प्रत्येक नारी का शिक्षित होना अनिवार्य है। अध्यक्षता डीन डॉ.शशी चितौड़ा ने की। प्रभारी डॉ.सरोज गर्ग ने बताया हे कि इस वाद विवाद प्रतियोगिता में 7 शिक्षक महाविद्यालयों से 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रथम नरेन्द्र आशिया द्वितीय आकाक्षां दूबे और तृतीय भारती चतुर्वेदी विजेता रहे। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम निम्बार्क टी.टी. कॉलेज और द्वितीय एल एम टीटी कॉलेज रहे। कार्यक्रम में निर्णायक डॉ. मंजू माण्डोत डॉ. गायत्री तिवारी डॉ. देवेन्द्र सिसोदिया थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमी राठौड़ ने किया धन्यवाद डॉ. देवेन्द्र आमेटा ने दिया।

गहलोत के राज में जनता के साथ भारी अत्याचार -किरोड़ी

Photo0185राष्ट्रीय जनता पार्टी के अद्यक्ष पी एस संगमा व् दौसा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा जयपुर से हेलीकाप्टर से कोटडा पहुचे और गाँधी ग्राउंड में सभा ली l भारी भीड़ वाली जन सभा में हजारो के बीच राजस्थान की गहलोत की सरकार पर जमकर बरसे और कोटडा के आदिवासियों को जाग जाओ ,एक होकर मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाओ कह कर जगाया l साथ ही संगमा जी ने कहा की अगला राजस्थान का मुख्यमंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा है इसके लिए आप कमर कस लो l

डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रतिनिधि ललित तलेसरा ने बताया की सभा में दौसा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की में संगमा जी को यह बताने लाया हू कि यहाँ के आदिवासी को देखो कितना गरीब है , खाने को अनाज नहीं मिलता है , पहनने को कपडा पूरा नहीं है , स्कूल में मास्टर नहीं है , हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है l ऐसी बदहाली है इस शॆत्र में l

इसलिए जनता को कहा कि शुशासन लाना है और इस गरीबी को , भ्रस्टाचार को मिटाना है और राजपा को लाना है l

इस दौरान रुपेश जैन , रमनदीप सिंह , मीठा लाल , आर डी मीणा , कोटडा के युवा नेता सोहन लाल परमार, बुढिया सपंच नरेश पारगी , गुलशन खान , फिरोज खान , पूर्व सरपंच महाद बाबु लाल खोकरिया सहित की कई कार्यकर्त्ता मोजूद रहे l