मेवाड़ में थियेटर एज्यूकेशन काफी पहले शुरू हो जानी चाहिए थी: चौहान

IMG_0148-300x225उदयपुर। मेवाड़ में थिएटर एज्यूकेशन की शुरुआत काफी पहले हो जानी चाहिए थी। कारण यह है कि विश्व को नाट्य और कला संस्कृति से परिचित करवाने में राजस्थान सबसे अव्वल रहा है। यहां से जो कलाकार बॉलीवुड गए उन्होंने अपनी अलग से पहचान बनाई है। यह कहना है जितेंद्र चौहान (युधिष्ठिर) का। अवसर था, राजस्थान विद्यापीठ द्वारा थिएटर एज्यूकेशन की शुरुआत के अवसर पर सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित समारोह का। इस अवसर पर उपस्थित चाणक्य सीरियल फेम डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक ज्ञान को पहुंचाना ही थिएटर एज्यूकेशन है। व्यक्ति भले ही एक अच्छा और बड़ा कलाकार नहीं बनें, लेकिन उसमें वे पर्सनालिटी डवलपमेंट को लेकर सारे गुण विकसित हो जाना ही बड़ी बात है। कार्यक्रम में गुजराज की सीनियर कस्टम ऑफिसर रोली अग्रवाल भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं। उन्होंने भी विद्यापीठ के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर कोर्स से जुड़े ब्रोशर का विमोचन भी किया गया। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने थिएटर एज्यूकेशन कोर्स की महत्ता एवं संचालन की सारी प्रक्रिया से रूबरू करवाया। कलाकार अशोक बांठिया ने कोर्स की रूपरेखा तथा प्रायौगिक ज्ञान की बारीकियों से लोगों को अवगत करवाया। चौहान ने बताया कि हर व्यक्ति में कलाकार छीपा होता है, जिसे बाहर निकालना जरूरी होता है। हमारे ग्रामीण और बीहड़ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों भी कला होती है।
इन कलाओं को निखारने के लिए या संबंधित कलाकार को मौका देने के लिए एक प्लेटफार्म होना जरुरी है, क्योंकि हर व्यक्ति मुंबई तक दौड़ नहीं लगा सकता है। लगा भी लेता हैं तो उसे मुकाम नहीं मिल पाता है। इस लिहाज से थिएटर एज्यूकेशन से जुड़े एक प्लेटफार्म का होना जरूरी है। वहीं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि ज्ञान एवं कला का आदान-प्रदान करने वाला ही कलाकार होता है। कला और कलाकार का मुख्य उद्देश्य भी यही है। जब तक इस ज्ञान को हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचा पाएंगे, तब तक यह प्रक्रिया अधूरी है।

हाईकोर्ट बैंच के लिए वकीलों ने की बोहरा गणेशजी से प्रार्थना

उदयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने बोहरा गणेशजी मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा, महासचिव मनीष शर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव अंकुर टांक पुस्तकालय सचिव अभिनव द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता कंचन सिंह हिरन, शम्भुसिंह राठौड़, पंचायत समिति बडग़ांव के सदस्य अधिवक्ता दीपक शर्मा, भानू भटनागर के नेतृत्व में अधिवक्ता ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए बोहरा गणेश मंदिर में भगवान गणेश जी से प्रार्थना की। इस दौरान अधिवक्ता मदनलाल सेवक, ब्रजेश प्रकाश डांगी, मनोहर सिंह टांक, चेतनपुरी गोस्वामी, कमलेश दवे, आशुतोषपुरी गोस्वामी, रोहित मेहता, देवेन्द्र कुमावत, कुलदीप परिहार, अभिषेक गोस्वामी, ब्रजेन्द्र सेठ के साथ ही साथ महिला अधिवक्ता रागिनी शर्मा, चंद्रप्रभा चंदावत, सुधा मेहता आदि महिला अधिवक्ता मौजूद थी। बोहरा गणेश जी की प्रार्थना के बाद अधिवक्ताआें ने 12 अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन के लिए जनता के सहयोग के लिए पत्रक बांटें। उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) ने भी हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। इस संबंध में एक बैठक पीपी सिंघल हॉल चेम्बर भवन में होगी। उक्त बैठक में यूसीसीआई के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार टाया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीपी राठी एवं उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, महासचिव आशिष छाबडा एवं अन्य पदाधिकारीगण, मेम्बर तथा हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, संरक्षक फतहलाल नागौरी, पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल जैन, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पामेचा उपस्थित थे। उक्त बैठक में यूसीसीआई के समस्त पदाधिकारीगणों एवं सदस्यों ने दक्षिणी राजस्थान की जनता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए समय व धन की बचत के लिए उदयपुर में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित किया जाना आवश्यक है।

सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर ५४ हजार छीने

उदयपुर। ठोकर चौराहा पर स्थित शराब की दुकान को बंद करके घर लौट रहे सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर अज्ञात बदमाश ५४ हजार रुपए छीन ले गए। पुलिस के अनुसार ठोकर चौराहा स्थित शराब की दुकान का सेल्समैन आयड़ निवासी दिलीप चौधरी गुरुवार रात को दुकान बंद करके लौट रहा था, तभी आयड़ की तरफ से तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और दिलीप की आंखों में मिर्ची फेंकी। इससे वह चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ा। इन बदमाशों ने दिलीप की जेब से ४५ हजार का कलेक्शन लेकर भाग गए। पूछताछ में दिलीप ने पुलिस को बताया कि तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक काफी महंगी थी। पुलिस ने दिलीप की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि इस वारदात में जानकारों का हाथ है।

सगसजी का जन्मोत्सव आज, धूमधाम से मनाया जा रहा है

DSC0237-198x300उदयपुर। सगसजी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी स्थानकों पर भक्तों की अपार भीड़ दर्शनों के लिए कतारों में लगी हुई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सगसजी स्थानों पर गुरुवार रात से ही जागरण शुरू हो गया। रातभर भजन-कीर्तन का दौर चला। आज सुबह से ही सगसजी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जमा हो गई। सर्वऋतु विलास के पुजारी ने बताया कि आज सुबह सात बजे से ही दर्शन के लिए भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया। सुबह १० बजे मंदिर में ध्वजारोहण गया। साथ ही सगसजी बावजी के भजनों कि सीडी का विमोचन भी किया गया। पूरे दिन भक्तों की भीड़ के बाद रात १२.१५ बजे ५१ किलों का मावे का केक काटा जाएगा। महिलाओं के दर्शन के लिए दोपहर में विशेष व्यवस्था की गई है एवं शाम को पुरूष एवं महिलाओं के क्रमवार दर्शनों की व्यवस्था की गई। शनिवार को भी बावजी के शृंगार के दर्शनों का लाभ दर्शनार्थी कर सकेंगे। इस दिन शाम को भी युवराज एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। पीछोली स्थित सगसजी बावजी के जन्मोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। उसी दौरान आज सुबह 4.15 मिनट पर महाआरती कर भक्तों को लिए दिनभर दर्शन खोल गए तथा रात्रि जागरण का कार्यक्रम का अयोजन किया गया। पीछोला स्थित सगसजी बावजी के स्वर्ण रजत से आंगीकर स्वर्णाभूषण व नवीन परिधान धारण कराया गया। जन्मोत्सव के दौरान विद्युत सज्जा में बल्बों की लडिय़ों, झूमर तथा हेलोजनों से मंदिर परिसर को सजाया गया है। नाल स्थित सगसजी स्थानक पर शुक्रवार को महंत मीठालाल ने बताया कि बावजी के जन्मोत्सव पर विशेष शरद शृंगार धारण कराया गया। बावजी के शृंगार में वर्क, रजत, डंक, मोठड़ा, इमली, चंद्रमा, रजत जडि़त कंठला, स्वर्ण बादला, छत्र, चंवर, तलवार-ढाल, बन्दूक, मोरपंखी आदि धारण करवाया गया। आज सुबह सवा चार भक्तों के लिए दर्शन शुरू हो गए। कंवरपदा महल लोक देवता सगसजी बावजी बख्तावरसिंहसिंह महाराज कारोई के जन्मोत्सव से पूर्व गुरुवार को रात्रि जागरण व भजन संध्या हुई। सगसजी बावजी सेवा समिति अध्यख गणपतसिंह स्वर्णकार ने बताया कि जन्मोत्सव पर रत्नजडि़त आभूषण एवं मोठड़ा धारण करवाए, विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया। सुबह पांच बजे महाआरती की गई, जिसमें कारोई परिवार के रघुरामसिंह राणावत, शक्तिसिंह कारोई ने पूर्णाहुति दी।

बंद पड़ी 108 एम्बुलेंस सेवा एक सप्ताह में शुरू होगी

108 AMBULANCEउदयपुर। जिला कलेक्टर आशुतोष पेढनेकर ने 15 अगस्त से जिलेभर में शुरू हो रही नि:शुल्क जांच योजना को लेकर आज चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बंद पड़ी 108 एम्बुलेंस सेवा को एक सप्ताह में शुरू करने और जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों पर 17 डॉक्टरों को स्थानान्तरित करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार को नि:शुल्क जांच योजना के तीसरे चरण में 15 अगस्त से सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क जांचें शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों पर चिकित्सकों की कमी है, ऐसे केंद्रों पर अन्य चिकित्सकों को लगाने एवं आयुष चिकित्सकों की सेवाएं लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी भवन तैयार हो जाएं एवं उनमें सभी उपकरण, दवाइयां व स्टॉफ भी तैनात रहे।
अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश: जिला कलेक्टर ने जांच योजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं डिस्पेंसरियों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें।
चिकित्सा टीम कोटड़ा जाएगी : कोटड़ा ब्लॉक के जुड़ा में मौसमी बीमारी एवं मलेरिया के पीएफ रोगी पाये जाने पर सीएमएचओ से कहा कि वे शुक्रवार को वहां जाकर तत्काल लोगों को राहत प्रदान करें।

भाजपा का हर एक कार्यकर्ता कमर कस ले: कटारिया

DSC_0014-300x199उदयपुर। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने वार्ड और क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष उजागर करें और भाजपा की पिछली सरकार के कार्यों रखे। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्येक काम के लिए तैयार रहे। श्री कटारिया शुक्रवार को सुखाडिय़ा रंगमंच पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शृंखला में 9 से 11 अगस्त तक प्रत्येक दिवस दो-दो चरणों में पार्टी के सामान्य एवं प्राथमिक कार्यकर्ताआें का महासम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक सम्मेलन को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया सम्बोधित करेंगे। इसमें विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताआें को शिक्षित-प्रशिक्षित किया जाएगा। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुखाडिय़ा रंगमंच पर आज सुबह 10 से दोपहर दो एवं शाम चार से आठ बजे तक सम्पन्न होने वाले सामान्य एवं प्र्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन में नौ अगस्त को प्रात:कालीन सत्र में बडग़ांव मंडल एवं सांयकालीन सत्र में सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 9 अगस्त को ही पं दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ताआें का सम्मेलन पानेरियों की मादड़ी स्थित घूमर गार्डन में आयोजित होगा। इसी प्रकार 10 अगस्त प्रात:कालीन सत्र में सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल, सांयकालीन सत्र में राणाप्रताप मण्डल एवं 11 अगस्त को प्रात:कालीन सत्र में डॉ अम्बेडकर मण्डल एवं सांयकालीन सत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के कार्यकर्ता का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन भी सुखाडिय़ा रंगमंच में आयोजित होंगे। सभी सत्रों में मण्डल अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष/संयोजक अपने-अपने कार्यों का वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के इन सम्मेलनों में पार्टी कार्यकर्ता के सम्मुख विभिन्न वरिष्ठ वक्ता बूथ संरचना, शक्ति केन्द्र, मण्डल-जिला संगठन के तालमेल, मोर्चों-प्रकोष्ठों की कार्ययोजना, सहकारिता, स्थानीय निकाय एवं पंचायत, आगामी संगठन के कार्यक्रमों, प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा के समापन 10 सितम्बर को जयपुर में आयोजित प्रदेशव्यापी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, देश-प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियां एवं समसामायिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इन सम्मेलनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शांतिलाल चपलोत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, युधिष्ठिर कुमावत, महापौर रजनी डांगी, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंतीलाल जैन, राजेन्द्र बोर्दिया, वंदना मीणा, महामंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, लोकेश द्विवेदी, मोतीलाल डांगी, किरण जैन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी अपने विचार रखेंगे।

अफसरों ने की उल्टी गंगा बहाने की तैयारी

project7-300x223उदयपुर। राजस्थान सरकार का जल संसाधन विभाग सार्वजनिक धन को बर्बाद करने पर उतर आया है। इस विभाग ने अनास नदी से जयसमंद और राजसमंद भरने की योजना बनाई है। यह उलटी गंगा बहाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल कितना खर्च आएगा इसका अनुमान भी अभी नहीं है। विभाग ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। जल्दी ही उस कंपनी को डीपीआर बनाने का ठेका दे दिया जाएगा, जिसके नाम क्रटेंडरञ्ज खुलेगा। टेंडर मांग लिए गए हैं। इस परियोजना में पानी लिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। अनास नदी का पानी उदयपुर जिले के जयसमंद, राजसमंद जिले की राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के मेजा बांध को भरने के लिए लाया जाना है। यह पानी माही, सोम, बनास और आयड़ नदी को लांघ कर लाया जाना है।
इस बारे में जल संसाधन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुमनेश माथुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विभाग के पास दक्ष व्यक्तियों का अभाव है, इसलिए डीपीआर बाहरी कंपनियों से बनवाई जाती है। हमारे पास संसाधन भी नहीं है इसलिए ठेकेदार कंपनियों से निर्माण कार्य करवाया जाता है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्रफिर तो ऐसी परियोजना भी वे कंपनियां ही सुझाती होगी? तो उनका कहना था कि आप क्रनेगेटिवञ्ज ही क्यों सोचते हो, विकास का काम है, पोजेटिव सोचा करो।ञ्ज
श्री माथुर से जब यह पूछा गया कि देवास का पानी उदयपुर लाने में ही इतने बरस से पसीना आ रहा है, तो यह उलटी गंगा बहाने में कितना समय लगेगा? इस पर उनका कहना था कि यह तो अभी नहीं बता सकते। वैसे जल्द ही साढे-चार करोड़ का टैंडर खोलकर डीपीआर का ठेका दे दिया जाएगा।

देश मना रहा है ईद , उदयपुर में रोज़े के साथ आखरी जुमा की दुआ मांगी जाएगी

Muslim-Children-greet-and-saying-Eid-Mubarakउदयपुर। देश भर में ईद हर्षोल्लास से मनाई जा रही है | लेकिन उदयपुर बांसवाडा डूंगरपुर, चित्तोड़ में आज आखरी जुम्मे के साथ रोज़ा रखा जा रहा है। ईद के चाँद को लेकर कल शाम से ही पशोपेश की स्थिति थी। बादलों की वजह से संभाग में कही चाँद नज़र नहीं आया। लेकिन देश के बाकी सभी हिस्सों में ईद मनाई जा रही है। कल २९ वें चाँद दिखने की पूरी उम्मीद थी लेकिन बादलों की वजह से चाँद नज़र नहीं आया , मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन पर हिलाल कमिटी व् अंजुमन के पदाधिकारी शाम को इकठ्ठा होकर चाँद देखा लेकिन बादलों की वजह से चाँद नहीं दिखा देर रात तक आस पास के क्षेत्रों में फोन कर कर पता किया लेकिन कही से चाँद की सुचना नहीं आई। आखिर हिलाल कमिटी ने ईद शनिवार को मानाने का निर्णय लिया ।

सभी जगह देर रात एलान हुआ :
उदयपुर संभाग में कुछ जगहों को छोड़ कर बाकि जगह शनिवार को ही ईद मनाई जाएगी । राज समंद भीलवाडा में सुबह ४ बजे ईद होने की घोषणा की गयी जब कमी अधिकतर लोगों ने रोज़े के लिए सहरी भी कर ली थी । इधर वागड़ क्षेत्र में गडी। प्रताप पुर , गलियाकोट में सुबह ईद होने का एलान किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह

3658_jat_mahasabha_logoउदयपुर, राजस्थान युवा जाट महासभा की ओर से संभागीय समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौधरी ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रथमबार युवा जाट महासभा की ओर से उदयपुर, भीलवा$डा, चित्तो$ड, राजसमंद, डूगरपुर बॉसवा$डा सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले सामाजिक प्रतिभाओं, उच्चाधिकारियों का १ सितंबर को राजस्थान विद्यापीठ सभाग प्रतापनगर में सम्मान किया जाएगा। इसके लिए १५ से २० अगस्त तक जिला एवं तहसील स्तर से प्रतिभाओं के आवदेन प्राप्त कर उनकी जांच कर प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभाओं को सामाज में व्यापत कुरीतियों की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई जाएगी।

कल्पतरु नर्सिंग कोलेज के डायरेक्टर के खिलाफ़ मामला दर्ज

images (1)उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने नर्सिंग संस्थान के डायरेकटर व अन्य के खिलाफ़ धमका कर वसूली करने मा मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रानी खेडा झालोर हॉल सेक्टर ४ निवासी हिम्मतराम पुत्र वाघाराम मेघवाल ने परिवाद जरिये झामरकोटडा रोड पर स्थित कल्पतरू नर्सिंग कॉलोज के डायरेक्टर अखिलेश बिसारिया, के अलावा सुनिता नटराजन, बी एस सी नर्सिंग के कक्षाध्यापक, तथा सुमित नामक अध्यापक के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया। कि गत दिनों नर्सिंग संस्थान में बी एस सी प्रथमवर्ष में प्रवेश लिया। जहां कुछ समय पश्चात कई छात्रों को कक्षा में उपस्थिति कम होने का हवाला देते हुए परिक्षा में नहीं बैठने की धमकी दी। इस संबंध में बातचीत करने पर आरोपियों ने १४०० रूपये जमा करवाने की हिदायत दी तथा ऐसा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकदी दी।इस मामले में पुलिस ने मामलादर्ज कर जॉच शुरू की।