जिस्म फरोशी करने से मना किया, तो काट डाले महिला के ब्रेस्ट

0

Breast296223-03-2014-01-04-99N

मुंबई। एक दिल दहला देने वाले मामले में महाराष्ट्र के भिवांदी जिले में एक 23 वर्षीय युवती द्वारा जिस्म फरोशी मना करने पर उसके रिश्तेदारों ने उसका एक ब्रेस्ट काट डाला। हमलावरों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों पुरूष फरार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, युवती के रिश्तेदार उसे नौकरी का झांसा देकर मुंबई लेकर आ गए थे। भिववांदी में उन्होंने उसे जिस्फ फरोशी करने वाले इलाके में बेच दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी महिला ने अपने पति और पीडिता के रिश्तेदार के साथ मिलकर उसके ब्रेस्ट काट डाले। यही नहीं, उन्होंने युवती की लोहे के डंडों से भी पिटाई की।

पीडिता की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाई। युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

टिकट के लिए भाजपा नेता ने अपनी बेटी को बेचा, दामाद ने की हत्या

0

rape photo223-03-2014-12-59-99N

दिल्ली के निकट साहिबाबाद में भाजपा नेता धर्मवीर चौधरी की उन्हीं के दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृत नेता अपनी बेटी को दूसरे नेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करते थे। साहिबाबाद के रहने वाले धर्मवीर चौधरी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष भी थे।

उन्हें गोली मारने के बाद दामाद सुनील ने साहिबाबाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले मृत नेता की बेटी से हुई थी। लेकिन पिछले 8 महीने से मेरी बीवी मेरे साथ ना रहकर अपने पिता के घर में रहने लगी थी। पिता ने मेरी पत्नी को जबरदस्ती अपने घर में रखा हुआ था। वह पार्टी की ओर से टिकट पाने के लालच में नेताओं को अपनी बेटी और मेरी पत्नी को उनके घरों में गंदे काम के लिए भेजा करता था। इलाके में रसूख होने के कारण कोई इससे उलझना नहीं चाहता था। मैं अपने ससुर की इन हरकतों से बहुत परेशान हो गया था, इस कारण आज मैंने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि सुनील की 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं।

जसवंत सिंह की भाजपा से बगावत, बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे

j635223-03-2014-12-14-99N

वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने पार्टी से बगावत कर दी है। जसवंत सिंह बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

जसवंत सिंह ने रविवार को कहा,मैं सोमवार शाम 4.30 बजे बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करूंगा। बकौल जसवंत सिंह,पहले उन्होंने कहा,मेरा अनुरोध एडजस्ट नहीं किया जा सकता। बाद में कहा,मुझे एडजस्ट कर दिया जाएगा। मैं टेबल या कुर्सी नहीं हूं जिसे कहीं भी एडजस्ट कर दिया जाए। इस तरह का बयान घमंडी और अपमानजनक है।

मैं एडजस्टमेंट की राजनीति में विश्वास नहीं करता। मैंने कभी अन्य दल में शामिल होने के बारे में विचार नहीं किया। कांग्रेस को सपना नहीं देखना चाहिए। मैं जातियों की राजनीति नहीं करता। मेरे अंदर किसी तरह का घमण्ड नहीं है। भाजपा ने सिद्धातों से समझौता किया है। आखिरी चुनाव अपने घर से लड़ना चाहता था। पार्टी ने टिकट नहीं दिया। अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।

भाजपा ने जसवंत सिंह को बाड़मेर से उम्मीदवार नहीं बनाया। भाजपा ने हाल ही में पार्टी मेे शामिल हुए कर्नल सोनाराम को बाड़मेर से टिकट दे दिया। इससे जसवंत सिंह नाराज हो गए। इस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसलमेर और बाड़मेर के आठ विधायकों को जयपुर बुलाया है। जसवंत सिंह के बेटे और शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से एक माह का अवकाश मांगा है।

आठ दिन और मिलेंगे रियायती सिलेंडर

lpg3_505_110112063855उदयपुर. रियायती 11 गैस सिलेंडर का पूरा लाभ लेने के लिए महज आठ दिन बाकी बचे हैं। इस दौरान सिलेंडर बुक नहीं करवाने पर वर्ष 2013-14 के रियायती सिलेंडर का कोटा खत्म हो जाएगा। एक अप्रैल से वर्ष 2014-15 के 12 रियायती सिलेंडरों का कोटा शुरू हो जाएगा। मार्च खत्म होने से पहले रियायती गैस सिलेंडर लेने को लेकर उपभोक्ताओं में होड़ है। लोग अंतिम समय तक पूरे 11 रियायती सिलेंडर लेने की जुगत में लगे हुए हैं। इसे लेकर गैस एजेंसियों पर बुकिंग भी बढ़ गई है। गैस की खपत सामान्य है, लेकिन बुकिंग बढऩे से कालाबाजारी की आशंका भी बढ़ गई है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि औसतन शहर में प्रतिदिन करीब 6 हजार बुकिंग होती है, लेकिन इन दिनों प्रतिदिन करीब 8 हजार बुकिंग हो रही है।

उपभोक्ताओं पर नजर : मार्च में बुकिंग बढऩे की स्थिति में गैस एजेंसियों ने उपभोक्ताओं पर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। एजेंसियों द्वारा ऐसे करीब 15 प्रतिशत ग्राहकों को चिह्नित किया गया है, जो नियमित बुकिंग कराने के बजाय कम समय में अधिक बुकिंग कराते हैं।

मेन्युअल बुकिंग बंद की : इंडेन की अंबामाता गैस एजेंसी के संचालक सुनील जोशी ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा अनावश्यक बुकिंग कराकर कालाबाजारी करने की आशंका के चलते सभी एजेंसियों ने मेन्युअल बुकिंग करना बंद कर दिया है। उपभोक्ता को ऑनलाइन या टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर बुकिंग करानी होगी।

एक के सितारे बुलंद, दूसरा भाग्य का धनी

udapur-2521-03-2014-01-59-99N

उदयपुर। भाजपा की ओर से उदयपुर सीट से प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही अब राजनीतिक तस्वीर भी साफ हो गई है। भाजपा ने जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मीणा को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने वर्तमान सांसद रघुवीर मीणा पर फिर से विश्वास जताया है। दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो अर्जुन के सितारे हमेशा बुलंदी पर रहे। वहीं, रघुवीर भी भाग्य के धनी कहे जा सकते हैं।

लसाडिया में जन्मे अर्जुन एम.कॉम, बी.एड, विधि स्नातक है। सांख्यकी विभाग में 13 वर्ष बतौर निरीक्षक रहने के बाद त्यागपत्र देकर राजनीति में उतरे। 2003 में भाजपा के टिकट पर वे सलूम्बर से चुने गए। हालांकि वे गत विधानसभा चुनाव में भी सलूम्बर से प्रमुख दावेदार थे। पार्टी ने उनके स्थान पर अमृतलाल मीणा को मैदान मेें उतारा। लेकिन वे विचलित नहीं हुए और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए। तीन माह बाद ही पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर प्रतिफल दिया।

निवर्तमान सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर के राजनीतिक जीवन की शुरूआत सरपंच पद से शुरू हुई। खरबर में जन्मे व स्नातक रघुवीर 1988 में सरपंच चुने गए। उसके बाद वे कांग्रेस से जुड़े और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न पदों पर रहे। युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के बाद ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पद संभाला।

1998 में गहलोत सरकार में मंत्री व प्रदेश महासचिव रहे। 1993 से लगातार विधायक चुने जाते रहे। गत लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा और जीते। पिता बीस साल तक विधायक रहे। बाद में हुए उप चुनाव में उनकी पत्नी बसंती देवी विधायक चुनी गई। वर्ष 2013 में बसंतीदेवी को ही मैदान में उतारा, लेकिन वे भाजपा के अमृतलाल के सामने टिक नहीं पाई। इसके बाद से ही पार्टी में भी रघुवीर के टिकट को लेकर असमंजस था।

महिलाओं को सिलाई मशीन के नाम पर 10.85 लाख का फर्जी लोन

8961_71उदयपुर. गोरेला गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सिलाई मशीन दिलवाने के नाम पर 10.85 लाख रुपए का लोन उठा लिया गया। इस बात का पता तब चला, जब एक महिला ने बैंक कर्मचारी से पूछा। शनिवार सुबह गांव की 30 महिलाएं सरपंच पुत्र व अन्य सहयोगियों के साथ बैंक पहुंचीं और नाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मल्लातलाई निवासी नसीम बानो पत्नी मो. सलीम और विजय सिंह पुत्र छगन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक बेदला शाखा में लोन के लिए आवेदन किया और 2 लाख 17 हजार रुपए प्रति समूह के अनुसार पांच समूह का लोन पास करवाया और हड़प लिया। पास हुए लोन के रुपए महिलाओं को देने के बजाए उन्हें सिर्फ 500 रुपए ही दिए।

महिलाओं ने बताया कि नसीम बनो ने खुद को संस्था से जुड़ा होना बताकर महिलाओं को सिलाई सिखाना शुरू किया। सिलाई मशीन दिलवाने के नाम पर खाली कागज, फॉर्म और चेक पर हस्ताक्षर करवाए। एक-दो महिलाओं को बैंक लाती गई और वहां चेक पर हस्ताक्षर कराकर लोन के रुपए ले लिए। बैंक भी महिलाओं के बैंक आने पर चेक देता रहा। शुक्रवार को एक ग्रामीण महिला दुर्गा नसीम बानो के साथ आई, उसने बैंक में बैठी मैडम से रुपए देने का आधार पूछा, तब दुर्गा को उसके नाम से जारी हुए लोन के बारे में और हर महीने 25 सौ रुपए की किश्त देने के प्रावधान के बारे में पता चला और नसीम बानो की धोखाधड़ी सामने आई। दुर्गा ने गांव में अन्य महिलाओं को इस बारे में बताया।

ट्वेंटी-20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को हराया

0

140321144707_india_pakistan_cricket_match_624x351_afp

बांग्लादेश में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने अभियान का आगाज़ जीत से किया है. अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है.

मीरपुर में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने नौ गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शानदार 54 रन की साझेदारी की.

शिखर धवन को उमर गुल ने आउट किया. उन्होंने 30 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद युवराज सिंह भी सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ़ एक रन बनाया.

लेकिन सुरेश रैना और विराट कोहली ने भारत की पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया. दोनों ने मिलकर 66 रन की नाबाद साझेदारी की.

रैना ने 35 और कोहली ने 36 रन बनाए.

स्पिन में उलझा पाकिस्तान
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और उनका ये फ़ैसला सही साबित हुआ.

पाकिस्तान की पारी शुरू से ही मुश्किल में नज़र आ रही थी. पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को स्पिनरों का सामना करने में काफी मुश्किल हुई. पाकिस्तान की तरफ से उमर अकमल ने सबसे अधिक 33 रन बनाए.

उनके अलावा अहमद शहज़ाद ने 22 रन, सोहैब मक़सूद ने 21 रन, शोएब मलिक ने 18 और मोहम्मद हफ़ीज ने 15 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से सबसे अधिक दो विकेट अमित मिश्रा ने लिए. रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शामी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

सुरेश रैना ने बेहतरीन फ़ील्डिंग की, उन्होंने मैच में तीन कैच लिए.

भारत ने साल 2007 में पहले ट्वेंटी-20 विश्वकप फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराया था जबकि पाकिस्तान ने साल 2009 में श्रीलंका को हराकर यह ख़िताब जीता था.

हिन्दुस्तान ज़िंक में जिम-फिटनेस सेन्टर

महिला कर्मचारी भी इस जिम-फिटनेस सेन्टर का भरपूर फायदा उठाएगी
2014-03-21-283

उदयपुर। अपने सभी कर्मचारियों, जिनमें महिला कर्मचारी भी सम्मिलित है, के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने एक अतिआधुनिक जिम-फिटनेस सेन्टर बनाया है। इस फिटनेस सेन्टर में टेªडमिल, फिटनस साईकिल, मल्टि परपज फिटनेस टेªनिंग मषीन आदि शामिल है। जिम-फिटनेस सेन्टर का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेष जोषी ने जिंक पार्क में किया । इस अवसर पर कंपनी मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परियोजना श्री नवीन सिंगल, हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन, पवन कौषिक एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जोषी ने जिंक के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘व्यस्त्ता से समय निकाल कर स्वस्थ रहने के लिए षारीरिक व्यायाम करना बहुत जरूरी है।’’ उन्होंने बताया कि ‘‘हेल्थ इज वेल्थ’’ को प्राथमिकता देनी चाहिए। कंपनी के कर्मचारियों के शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिंक द्वारा जिंक पार्क में जिम फिटनेस सेन्टर बनाया गया है।

मालिक की पुत्री का अपहरण

imagesउदयपुर। शहर के हिरणमगरी क्षेत्र से युवक मालिक की पुत्री का अपहरण कर ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सविना सेक्टर ९ हिरणमगरी निवासी व्यत्ति* ने अपने दुकान पर कार्यरत युपी निवासी विवेक पण्डित उर्प* मलखान के खिलाप* मामला दर्ज करवाया। कि आरोपी सविना स्थित स्टील प*र्नीचर की दुकान पर काम करते हुए मकान पर ही रहता था। गुरूवार रात में वह पुत्री को बहला पू*सला कर भगा ले गया। शुक्रवार को जाग होने पर घर से पुत्री के लापता होने का पता चलने पर आरोपी की तलाश की तो वह भी प*रार था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि पि$डीत का भाणेज सूरत में काम करता है जिसे स्टील प*र्नीचर की दुकान पर काम करने के लिए आदमी भेजने की बात कही थी। इस पर पन्द्रह दिन पूर्व भाणेज ने आरोपी को काम करने के लिए भेजा था।

जैन मंदिर से नकदी चोरी

downloadt उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर का ताला तोड कर चोर दानपेटी चुरा ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र देबारी स्थित नवलनाथ जैन मंदिर का गुरूवार रात में चोर ताला तोड कर मंदिर में घूसे जहां रखी दान पेटी चुरा ले गए। दूसरे दिन पुजारी एवं भत्त*ों के पहुचने पर वारदात कर पता चला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर देबारी निवासी कैलाश पुत्र शंतिलाल सुराणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। प्रांरभिक पूछताद में दान पेटी में ५ हजार की नकदी होने की संभावना जताई जा रही है।