धनतेरस को उपहार पेट्रोल सस्ता

imagesउदयपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर महंगाई की मार झेल रहे शहरवासियों के लिए एक राहत की खबर है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतो में 3.05 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से तेल कंपनियों द्वारा दिवाली से पहले पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीद की जा रही थी। उदयपुर में पेट्रोल के किमतो में १.४५ रुपए का अंतर आया हैं। पूर्व में पेट्रोल के किमत ७५.७९ रुपए प्रति लीटर कि थी, जो कि गट कर वर्तमान में ७४.३४ रुपए पर आ गई हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने डीजल पर ०.५९ रुपए बढ़ा दिया हैं। कच्चे तेल में गिरावट और रुपये में मजबूती आने की वजह से पेट्रोल सस्ता हुआ है।

बाजार में दीवाली की रौनक, सैंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड

मुंबई। विदेशी निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 129 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सार्वकालिक उच्चस्तर 21,293.88 अंक पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 594.24 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 129.36 अंक अथवा 0.61 फीसदी के और सुधार के साथ 21,293.88 अंक पर पहुंच गया।

इससे पहले 10 जनवरी 2008 को सूचकांक ने 21,206.77 अंक का स्तर छुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 33.45 अंक अथवा 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 6,332.60 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी निवेशकों की ओर से बैंकिंग, वाहन, धातु और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बाजार में तेजी आई।

धनतेरस पर बरसा धन

dhanteras1उदयपुर। धनतेरस पर की जाने वाले खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यदि जातक अपनी राशि के मुताबिक खरीदारी करें, तो न सिर्फ वह वस्तु भाग्यशाली साबित होती है, बल्कि अन्य कार्यों में भी शुभ योग बन जाते हैं। यह जरूरी नहीं कि धनतेरस पर महंगी वस्तु ही खरीदी जाए, बल्कि अपनी क्षमता के मुताबिक राशि के लिए खरीदी जाने वाली वस्तु लाभ देती है। इस बार शुभ-लाभ का यह त्योहार शुक्रवार को मनाया गया और शहर के बाज़ारों में खूब धन वर्षा हुई।

dhanterasबाज़ारों में सुबह से भीड़ : शहर के बाज़ार बापू बाज़ार, सूरजपोल, मंडी बड़ा बाज़ार , हाथीपोल , मालदास स्ट्रीट आदि सभी बाज़ारों में सुबह से भारी भीड़ रही लोगों ने जम कर खरीददारी कि

_DHANTERAS_SNM_1266050fमंदी में बर्तनों कि दूकान पर महिलाओं कि खासी भीड़ रही गाओं कि महिलाएं धातु के बर्तन खरीदकर ले गयी ।

आभूषणों के शो रूम पर भी सुबह से भीड़ रही बड़े और बर्न्डेड शो रूम पर तो महिलाओं को इंतज़ार तक करना पड़ा सोने का भाव पिछले दिनों कि अपेक्षा कम होने से सोने कि खरीददारी भी खूब हु ।

दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों कि डिलीवरी भी ख़ास कर आज ही लोगों ने ली सुबह मुहर्त के बाद से वाहनों के शो रूम पर लोग परिवार सहित वहाँ कि डिलीवरी लेने के लिए आये और इसके बाद बोहरा गणेश जी आदि मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना कि ।

बाज़ार भी धन तेरस को सज कर तैयार हो गए शहर के सभी मुख्य बाज़ार बापू बाज़ार , अश्विनी मार्किट , हाथीपोल, लक्ष्मी मार्केट, सूरज पोल आदि सभी बाज़ारों में रौशनी से लदकद हो गए ।

महासंयोग : ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस बार धनतेरस पर अमृत योग रहा। इससे पूर्व यह योग पांच नवंबर 1999 को बना था। धनतेरस पर शुक्रवार को हस्त नक्षत्र पर चंद्रमा होने के कारण यह अद्भुत संयोग बना है। धनतेरस स्वाति नक्षत्र में पड़ रहा है, जो काफी शुभ माना जाता है।

आएगी खुशहाली: इस बार की धनतेरस और दिवाली सभी राशि के जातकों के लिए खुशहाली लेकर आ रही है। ज्योतिष के जानकार मानकर चल रहे हैं कि लोगों को नवंबर और दिसंबर माह में महंगाई से भी राहत मिल सकती है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे योग बन रहे हैं कि लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिलेगी।

12 मिनट में शहर को ठग कर चली गयी शक्ति मोहन

DSC_3998DSC_4188-300x196उदयपुर। नगर निगम के दीपावली-दशहरा मेले की आखिरी सांस्कृतिक प्रोग्राम सांस्कृतिक प्रोग्राम बॉलीवुड नाइट में शहरवासियों ने स्वयं को ठगा सा महसूस किया। डांसर शक्ति मोहन का लाइव डांस देखने के लिए भारी संख्या में शहर की जनता उमड़ी थी और तीन घंटे तक जिसका इंतजार किया, वह शक्ति मोहन 180 मिनट चले कार्यक्रम में मात्र 12 मिनट स्टेज पर आई और चली गई। गौरतलब है कि बॉलीवुड नाइट पर नगर निगम ने सबसे अधिक धन 5.90 लाख खर्च किए थे और शक्ति मोहन के नाम से प्रोग्राम को प्रचारित भी किया था और वैसे अगर देखा जाए, तो इस वर्ष आने वाले कलाकारों में एक मात्र बड़ा नाम यही था। इसको देखने के लिए शहर की जनता आठ बजे से सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के लिए आ गई। नौ बजे शुरू हुआ प्रोग्राम 12 बजे तक चला, जिसमें जिस शक्ति मोहन को जनता देखने के लिए आई थी। वह मात्र तीन गानों पर डांस करके चली गई। पहली बार चार मिनट के लिए आई, दूसरी बार पांच मिनट के लिए और तीसरी बार 3 मिनट की प्रस्तुति दी।

दिलचस्पी साथ फोटो खिचवाने में: नगर निगम के पार्षदों, समिति अध्यक्षों और महापौर को शक्ति मोहन ने कितनी देर कि प्रस्तुति दी इससे कोई लेना देना नहीं था। उन्हें तो रूचि बस उसके साथ अपना और अपने परिवार वालों का फोटो खिचवाने में थी। कार्यक्रम के पहले, बाद में और बीच में पूरा समय वह इन लोगों के साथ सिर्फ फोटो ही खिंचवाती रही।

भीड़ में भांजनी पड़ी लाठियां: आखरी बॉलीवुड नाइट में 10 बजे तक इतनी भीड़ हो गई थी कि पुलिस से भी नहीं संभली और आखिरकार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। युवाओं को भागना पड़ा। भीड़ इतनी अधिक थी कि जिनके इंट्री पास थे। उन्हें भी कार्यक्रम से बाहर कर दिया।

फ्लोप लाफ्टर फौजदार: इस नाइट में जनता को हंसाने के लिए निगम ने प्रताप फौजदार को बुलाया था जो दर्शकों को हंसाने में नाकाम रहे और बार-बार सिर्फ हंसाने का दावा करते रहे। इसकी मुख्य वजह यह रही कि फौजदार ने एक भी नया जोक नहीं सुनाया। बार-बार वहीं जोक सुनाए, जो लाफ्टर प्रोग्राम के दौरान टीवी पर सुनाए गए थे।

आज शाम से मावली से चलेगी मारवाड़ ट्रेन

railway-top-img-300x119मावली। मावली से दोपहर एक बजे चलने वाली मारवाड़ ट्रेन आज शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी। दो साल पहले ट्रेक पर बारिश के दिनों में गोरमघाट व कामलीघाट के बीच चट्टानों का मलबा गिरने से शाम वाली ट्रेन का समय बदलकर मावली से दोपहर में कर दिया था, अन्य गाडिय़ों से क्रॉसिंग नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। ट्रेन का समय करीब दो साल बाद शुक्रवार से पूर्ववत होगा।

स्टेशन अधीक्षक सांवरमल मीणा ने बताया कि मावली-मारवाड़ वाली ट्रेन दोपहर एक बजे की बजाय अब शाम साढ़े छह बजे मावली से मारवाड़ के लिए रवाना होगी। मावली से शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर यह ट्रेन छह बज कर 48 मिनट पर थामला, छह बजकर 59 मिनट पर नाथद्वारा पहुंचेगी और सात बजकर 32 मिनट पर मारवाड़ के लिए रवाना होगी। इसके बाद यह सात बजकर 46 मिनट पर कांकरोली, आठ बजकर 14 मिनट पर सोनियाणा, आठ बजकर 40 मिनट पर सरदारगढ़, सात बजकर 58 मिनट पर चारभुजा रोड, नौ बजकर 13 मिनट पर खाराकमेरी, नौ 31 पर दोलाजी का खेड़ा, नौ 57 पर देवगढ़, दस बजकर 16 मिनट पर गोरमघाट, 11 बजकर 27 मिनट पर फुलोद तथा रात 12 बजकर 55 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का मारवाड़ से वापसी का समय पूर्ववत ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन दो साल पहले गोरमघाट-खामलीघाट के बीच रेलवे ट्रेक पर चट्टानें गिरने के कारण बंद कर दी गई थी तथा मावली से रवानगी का समय शाम साढ़े छह बजे की बजाय दोपहर एक बजे कर दिया था, इस कारण इस ट्रेन का अन्य गाडिय़ों से क्रॉसिंग नहीं हो पा रहा था।

शबाना आजमी, राहुल खन्ना और ऋचा चड्डा 24 पर

Richa Chaddha shoots for 24 with Anil Kapoor at a construction site on Curry Road - Copyकलर्स का अक्लैम्ड शो, हिट इंटरनेशनल सीरीज 24 में फिल्म इंडस्ट्री के तीन अन्य पॉपुलर चेहरों को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस हफ्ते के एपीसोड में, दर्शकों को सेलीब्रेटिड एक्ट्रेस शबाना आजमी, पॉपुलर एक्टर राहुल खन्ना और अवार्ड-विनिंग एक्ट्रेस ऋचा चड्डा की अत्यधिक इंतजार की जा रही एंट्रीज देखने को मिलेगी।

जबकि ऋचा चड्डा एक स्ट्रलिंग एक्ट्रेस – सपना के रूप में दिखाई देंगी जिसे जय सिंह राठौड़ के बच निकलने में मदद करने के लिए मजबूर किया जाता है, कल्ट एक्टर राहुल खन्ना, तरुण खोसला – एक मिशन रखने वाले एक सीरियस इन्वेस्टमेंट बैंकर का रोल करते हुए दिखाई देंगे और शबाना आजमी, अभिलाषा ग्रेवाल का रोल करती हुई दिखाई देंगी जो ।ज्न् चीफ के रूप में जय सिंह राठौड़ की जगह लेंगी।

Shabana Azmi in 24राहुल खन्ना और शबाना आजमी के कैरेक्टर अगले एपीसोड में इंट्रोड्यूस किए जाएंगे। अभी तक इस शो में यह दिखाया गया है कि ऑफिसर जिया एक जासूस है और याकूब – जो किडनैपर और आदित्य सिंघानिया की हत्या के पीछे मौजूद शख्स है – के साथ कई ईमेल एक्सचेंज कर चुकी है। इस हफ्ते के एपीसोड में, जिया की ईमेल को टेªक करते हुए, तेज को एक एन्क्रिप्टिड ईमेल मिलेगी जो उन्हें तरुण खोसला (राहुल खन्ना) – एक इन्वेस्टमेंट बैंकर तक पहुंचाएगी। इस दौरान ।ज्न् ऑफिस में, अभिलाषा ग्रेवाल (शबाना आजमी) – एक सख्त त्।ॅ ऑफिसर ।ज्न् चीफ के रूप में जय सिंह राठौड़ की जगह लेंगी। तरुण खोसला का क्या मकसद है और उसकी एवं अभिलाषा की एंट्री इस शो को किस ट्विस्ट तक लीड करेगी, यह कुछ ऐसी चीज है जिसका दर्शकों को इंतजार करना और देखना होगा।

आईआईएम उदयपुर का टॉप 6 बिजनेस स्कूलों में चयन

5205_iim_udaipurउदयपुर। यूएसए की मिशिगन सिटी में हाल ही में हुई इंडो यूएसए कांफ्रेंस में आईआईएम उदयपुर का चयन देश के टॉप 6 बिजनेस स्कूल में किया गया है। इस कॉन्फे्रंस में देशभर के 800 से अधिक बिजनेस स्कूलों ने हिस्सा लिया। इनोवेटिव आइडिया, फ्यूचर प्लानिंग, बिजनेस स्पेशलाइजेशन आदि पर हुए विभिन्न कॉम्पीटिशन में आईआईएम उदयपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पहले राउंड में ही आईआईएम उदयपुर की टीम ने टॉप टेन में अपना स्थान बना लिया। निदेशक प्रो. जनत शाह ने बताया कि कांफ्रेंस में हमारे छात्रों ने जो बेहतर प्रदर्शन किया है, उसके आधार पर उन्हें अन्य कॉन्फे्रंस के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता फोर्ड कंपनी के सीईओ मार्क फील्ड थे।

बेस्ट रहने के आधार :

बताया गया कि कॉन्फे्रंस के पहले राउंड में फ्यूचर बिजनेस प्लानिंग पर टॉक शो का आयोजन हुआ। इसमें अलग अलग बिजनेस स्कूल से आए बच्चों ने प्रदर्शन किया। आईआईएम छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान आगामी बीस वर्षों में बिजनेस में आने वाले परिवर्तन तथा जुडऩे वाले नए कंसेप्ट को उजागर किया।

इसमें विशेष बात यह थी इन बच्चों ने कारणों सहित इन तथ्यों को सामने रखा। दूसरे राउंड में इनोवेटिव आइडिया शेयरिंग में आईआईएम छात्रों ने अन्य बिजनेस स्कूल से आए बच्चों को बोलने का मौका ही नहीं दिया।

फ्यूचर बिजनेस प्लान की राह में आने वाली समस्याओं को निबटाने के पक्ष में इन बच्चों ने एक से बढ़कर एक आइडिया शेयर किए। इन आइडिया में मेन पावर को घटाने नहीं बल्कि बढ़ाने से जुड़े तथ्य जोड़े गए थे।

 

अन्य कॉन्फ्रेंस से आमंत्रण :

आईआईएम छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को अन्य कांफ्रेंस के लिए भी आमंत्रित किया गया है। यूएसए के विभिन्न बिजनेस स्कूल की ओर से आयोजित होने वाली कांफ्रेंस के लिए आईआईएम के छात्र भी इन दिनों तैयारी कर रहे हैं।

दिल्ली से ही मनेगी “दिवाली”

0

विधानसभा चुनाव- 2013 के लिए दमदार प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी। दोनों ही पार्टियों ने आला नेताओं की मशक्कत आखिरी पड़ाव पर है और उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक दावेदारों को टिकटों का तोहफा मिल जाए

 

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति कल लगा सकती है प्रत्याशियों पर मोहर

jp11201-11-2013-02-50-34Nराजस्थान व मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी तय करने के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक अब शुक्रवार की बजाए 2 नवम्बर को होगी। समझा जा रहा है कि बैठक में राजस्थान की सभी तथा मध्यप्रदेश की बची सीटों को लेकर फैसला कर लिया जाएगा।

 

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान छानबीन समिति को शुक्रवार तक पैनल सौंपने को कहा गया है। समझा जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी हो पाएगी। हालांकि अधिकृत रूप से सूची जारी करने को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा। मुख्यमंत्री गहलोत ने आज भी यही दोहराया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची जारी हो सकती है।

 

इस बीच आलाकमान के आदेश के बाद राजस्थान की छानबीन समिति बची हुई सीटों पर पैनल बनाने का काम गुरूवार को पूरा नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री गहलोत ने बैठक के बाद बताया कि छानबीन समिति की बैठक शुक्रवार को फिर होगी। आज की बैठक की दो खास बातें रही। एक तो बैठक हरियाणा स्टेट गेस्ट हाउस की जगह हिमाचल सदन में हुई। दूसरी बात यह कि समिति के सदस्य न होने के बाद भी पार्टी महासचिव सीपी जोशी पहली बार बैठक में शामिल हुए। समझा जा रहा है कि खींचतान वाली सीटों पर फैसले के लिए समिति ने जोशी को बुलाया था। सूत्रों का कहना है कि कुछ सीटों को लेकर बैठक में काफी गरमागर्मी भी हुई।

 

मीणा व बैंसला से बातचीत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद बताया कि चुनाव के समय किरोड़ी लाल मीणा हों या बैंसला, दोनों से बात चलती रहती है।

यदि फैसला होता है तो वे उसका स्वागत करेंगे। उन्होंने दावा किया कि पार्टी प्रदेश में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

 

पार्टी दुविधा में

कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी के चुनाव लड़ने पर आज भी सवाल उठे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। जोशी के चुनाव लडाने को लेकर भी पार्टी दुविधा में है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यदि जोशी चुनाव लड़े तो सीधा संदेश होगा कि वे जीतने पर मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे। इससे गुटबाजी और बढेगी। वहीं, बाकी सांसदों को भी चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकेगा।

 

अजीत मैंदोला

 

राजे का होम वर्क पूरा, सभी सीटों पर सिंगल पैनल तैयार

राजस्थान का “रण” जीतने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रत्याशी चयन को लेकर अपना होम वर्क पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि संगठन के फीडबैक और सर्वे से आए रूझानों को वरीयता देते हुए राजे ने विधानसभा की सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं।

 

इनका ऎलान पांच नवम्बर को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद हो सकता है। राज्य चुनाव समिति की बैठक के बाद राजे पिछले दो दिनों से अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में अपने आवास पर प्रत्याशियों के नाम पर मंत्रणा करती रहीं। बुधवार को चले सात घंटे की बैठक के बाद गुरूवार को भी लगभग सात घंटे बैठक चली, जिसमें नामों का पैनल तैयार हो पाया।

 

सूत्रों की मानें तो राजे ने सभी 200 सीटों पर एक-एक नाम का पैनल तैयार कर लिया है। बैठक में प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, वी सतीश, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया मौजूद थे। इधर, पार्टी के मौजूदा सांसद प्रत्याशी चयन के मामले में अपनी नजरअंदाजी से आहत हैं। उनकी दलील है कि एक ओर कांग्रेस पार्टी अपने सभी नेताओं को साधकर उम्मीदवार तय कर रही है, वहीं उनकी पार्टी में उन्हें किसी ने प्रत्याशी चयन के मामले में पूछा तक नहीं है।

 

बैठक पर संशय

अब राज्य चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी, सीधे दीवाली के बाद पांच नवम्बर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों का ऎलान हो जाएगा। एक नेता ने बताया कि मौजूदा विधायकों में से महज दस से बारह का पत्ता साफ होगा, शेष विधायकों को पार्टी मैदान में उतारने जा रही है। राज्य की राजनीतिक हालातों को लेकर आ रहे सर्वे से भाजपा में खुशी की लहर है।

 

“कहां से दोगे टिकट”

 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हवामहल विस क्षेत्र से टिकट को लेकर काफी चर्चाएं रहीं। दीया कुमारी, सुरेन्द्र पारीक, अजय पारीक के नामों पर जोड़-बाकी, गुणा-भाग लगाते नजर आए। लोगों ने कहा कि यहां से तो दीया कुमारी को टिकट मिल सकता है। कुछ का कहना था कि ब्राह्मण को कहां से मिलेगा टिकट, यह सीट ब्राह्मण बाहुल्य है। बहस काफी देर तक चली, कोई नतीजा नहीं निकला।

 

5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

jp22501-11-2013-02-55-06Nकरणी विहार क्षेत्र स्थित कान्हा विहार में गुरूवार को एक युवक ने अपनी ही पांच साल की मासूम भतीजी को हवस का शिकार बना डाला। उसने मासूम की बेरहमी से पीटा और नाखून से जगह-जगह नोंचा। अपहरण के कई घण्टे बाद मिली बच्ची की आबपीती सुनकर पुलिस ने गिरधारीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

दुष्कर्म पीडित बच्ची के पिता की तीन महीने पहले ही कैंसर से मौत हुई थी। डीसीपी डॉ. रवि ने बताया कि बच्ची सुबह करीब 9:30 बजे घर के बाहर खेलते वक्त गायब हुई। पुलिस को एक घण्टे बाद इसकी सूचना मिली। इस बीच आरोपी भी पुलिस के साथ बच्ची की तलाश में लगा रहा। शाम करीब 5 बजे मुहाना थाना पुलिस को संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बच्ची बेसुध मिली। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बताया कि चाचा ने उसे पीटा और नाखूनों से खरोंचा।

 

टॉफी देने के बहाने ले गया युवक

दुष्कर्म की शिकार बच्ची की बड़ी बहन ने बताया कि वह भी घर के बाहर खेल रही थी। उनके साथ पड़ोस की दो और लड़कियां थीं। तभी नजदीक गाय का चारा लेकर बैठा व्यक्ति टॉफी देने के बहाने छोटी बहन को ले गया, पर लौटा नहीं।

 

पुलिस की पोल खुली

पुलिस का कहना है कि बच्ची की तलाश के लिए आस-पास के थानों का भी जाप्ता लगाया गया। इतना ही नहीं, क्षेत्रीय एसीपी और आस-पास के थाना प्रभारी भी आ गए। ये सभी कॉलोनियों और सूने मकानों में बच्ची को तलाशते रहे, लेकिन ढूंढ़ नहीं सके। आखिर में एक राहगीर से सूचना मिली कि एक बच्ची संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बेसुध पड़ी है, तब जाकर पुलिस बच्ची तक पहुंच सकी।

त्योहारी सीज़न में गैस कि किल्लत

gas1उदयपुर। दीपावली पर्व नजदीक है। और अभी से ही शहर के उपभोक्ताओं को रसोई गैस कि किल्लत का सामना करना पढ़ रहा है। जिन्होंने हफ्ते भर पहले बुक करवाई थी उनको अभी तक गैस डिलीवर नहीं हुई है | दीपों के इस त्यौहार में सभी घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाने का प्रचलन है और गैस सिलेंडर कि कमी आड़े आरही है| इधर गैस वितरकों का दावा है कि घरेलु गैस कि उपलब्धता में कोई कमी नहीं आयी है| मांग के अनुसार गैस कि आपूर्ति कि जारही है।

जबकि त्यौहार नजदीक आने से गैस कि आपूर्ति बढ़ गयी है। त्योहारी सीजन होने से मांग अधिक है और आपूर्ति कम हो रही है शहर वासियों को घरेलु गैस सिलेंडर के लिए प्रतीक्षा करनी पढ़ रही है ।

 

इनका कहना। ……

त्योहारी सीजन के कारण घरेलु गैस को लेकर कोई ख़ास असर नहीं पढ़ा है । दो तीन दिन में गैस सिलेंडर सप्लाई कि जा रही है । मोहम्मद फारूख – प्रबंधक अरावली गैस एजेंसी

धनतेरस पर बरसेगा धन

downloadउदयपुर। रवि पुष्य के बाद धनतेरस पर एक बार फिर बाज़ारों में जमकर धन वर्षा होगी पंचपर्व दीपोत्सव की रंगत के साथ इस बार देवउठनी एकादशी से प्रारम्भ हो रहे सावों के लिए भी उदयपुर सम्भाग में लोगों में खरीददारी को लेकर खासा उत्साह है।

ऑटो मोबाईल शोरूमों पर दुपहिया वाहनों – कारों कि बुकिंग लिए लोगों कि भीड़ है| जो कल धनतेरस पर वाहन की डिलीवरी लेंगे। धन तेरस को परंपरागत शुभ मुहूर्त होने से नौकरीपेशा लोग भी सपरिवार खरीददारी करने के मुड़ में है ।

 

शुभ योग :

धन तेरस को हस्त नक्षत्र के साथ सवार्थ अमृतसिद्धि का योग बना है। और यह योग खरीददारी के लिए सर्व श्रेष्ठ है। और इसी योग के चलते व्यापारियों को इस बार इलेक्ट्रॉनिक आइटम,रेडीमेड वस्त्र, घर के सजावट से जुडी सामग्री, फर्नीचर, वाहन आदि वस्तुओं कि बम्पर बिक्री होने कि उम्मीद है

 

धन त्रयोदशी को उदयपुर वासी कीमती धातुओं, सोना, चांदी, पीतल, ताम्बे, स्टील के बर्तन को खरीदने की परंपरा का निर्वहन करते रहे है। कीमती धातु ख़ास कर सोना चांदी के भाव में गिरावट के चलते इस बार भी व्यापारी वर्ग को जमकर बिक्री होने कि उम्मीद है।

धनतेरस के शुभ दिवस पर मध्यम वर्ग भी खरीददारी का मन बनाये बैठा है| और माइक्रोवेव ओवन, कंप्यूटर,मोबाइल,नॉन स्टिक बर्तन,एल ई डी , आदि नए उत्पादों कि श्रंखला खरीदने कि योजनाएं बनायीं जा रही है। बही खाते खरीदने के लिए भी धनतेरस का दिन शुभ माना गया है ।