एक्सईएन और तकनीकी सहायक 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

trapउदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (स्पेशल यूनिट) की टीम ने राजसमंद के एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

 

एक्सईएन (मीटर) शैतान सिंह ने यह रुपए प्रार्थी विपिन शर्मा से मीटर के लोड को 220 से 280 किलो वाट करने के नाम से मांगे थे। एक्सईएन शैतान सिंह सहित पुलिस ने तकनीकी सहायक देवाराम को भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। ट्रैप के दौरान पुलिस ने 5 हजार रुपए शैतान सिंह और 2 हजार रुपए देवाराम से बरामद किए।

 

एसीबी निरीक्षक दिनेश सुखवाल ने बताया कि विपिन शर्मा मंगलम मार्मो टाइल्स कंपनी में अकाउंटेंट हैं। इनकी माइंस में गैंगसा है। इस पर लगे मीटर पर 220 किलोवाट का लोड है।

 

विपिन शर्मा ने कंपनी की ओर से मीटर के इस लोड को 280 करने का आवेदन किया था। मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एक्सईएन ने 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसमें 5 हजार रुपए एक्सईएन शैतान सिंह ने खुद के लिए और 2 हजार रुपए तकनीकी सहायक को देने के लिए मांगे थे।

 

विपिन शर्मा एक्सईएन से उसके कार्यालय मिलने गया, जहां उसे 7 हजार रुपए दिए। एक्सईएन ने तुरंत दो हजार रुपए अलग कर पास बैठे तकनीकी सहायक को दे दिए। इतने में घटना क्रम को देख रही एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेसी पार्षद कि महापोर को चेतावनी

उदयपुर ,कांग्रेसी पार्षद और नगर निगम बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने मेयर रजनी डांगी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए निगम में धरना देने की चेतावनी दी है।

श्रीमाली ने सोमवार को मेयर रजनी डांगी को पत्र देकर बताया कि निगम बोर्ड भेदभाव की राजनीति कर रहा है। समय रहते स्थिति नहीं सुधरी तो नगर निगम में धरना दिया जाएगा।

श्रीमाली ने बताया कि सेक्टर 11 स्थित वल्लभाचार्य पार्क में सामुदायिक भवन बनाने के लिए निर्माण समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा योजना का लेखा जोखा भी बनाया गया, मगर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया।

श्रीमाली ने पत्र में लिखा है कि निगम में बोर्ड बैठकों में भाजपा बोर्ड पर कई बार जातिवाद का आरोप लग चुका है। ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वल्लभाचार्य पार्क में सामुदायिक भवन बनाने का जल्द शुरू करवाया जाए। अन्यथा निगम में धरना दिया जाएगा।

अपने मकान के पट्टे देख आँखे भर आयीं

उदयपुर ,२० साल के इंतजार के बाद जब हाथ में अपने मकान के पट्टे देखे तो कई लोगों ख़ुशी से आँखे छलक उठी यह द्रश्य था सोमवार को यु.आई.टी.सभागार का जहाँ सागर कॉलोनी के लोगों को यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना ने पट्टे दिए।

कालका माता रोड पर रूपसागर के पास स्थित सागर कॉलोनी के लोग वर्षों से पट्टे के नाम पर यूआईटी के चक्कर काट रहे थे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत इन लोगों को पट्टे देने का निर्णय लिया गया और सोमवार को लोगों को पट्टे प्रदान कर दिए गए।

कार्यक्रम में खुराना ने कहा कि यूआईटी और सरकार की मंशा है कि वर्षों से घर बनाकर निवास कर रहे लोगों को पट्टे मिले। उसके तहत यूआईटी अब तक करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों को पट्टे बांट चुकी है।

खुराना ने बताया कि जो लोग बच गए है। उन्हें आने वाले दिनों में पट्टे मिल जाएंगे। यूआईटी में इसकी तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में सचिव डॉ. आरपी शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी जगमोहन सिंह, रेवेन्यू इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा भी मौजूद थे।

से.14 में अवैध निर्माण ध्वस्त

उदयपुर ,यु आई टी कि जमीन पर बेखोफ धडल्ले से हो रहे निर्माण पर आखिर आज यु.आई.टी. ने कार्यवाही करते हुए निर्माण ध्वस्त किया निर्माण करता को यु.आई.टी. ने पहले भी चेताया था लेकिन उसके बाद भी निर्माण जारी था ।

हिरण मगरी सेक्टर 14 में यूआईटी की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को सोमवार को यु.आई.टी.ने द्वस्त कर दिया । एमपी कॉलोनी के पास यूआईटी की बेशकीमती जमीन पर एक व्यक्ति पिलर खड़े कर वहां पर व्यवसायिक निर्माण कर रहा था। निर्माणकर्ता को यूआईटी ने पहले चेताया भी उसके बाद भी उसने निर्माण जारी रखा।

शनिवार और रविवार को अवकाश होने का फायदा उठाते हुए निर्माणकर्ता ने छत भी डाल दी। इस पर कार्यवाहक तहसीलदार मुकेश जानी सोमवार सुबह जेसीबी और जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और यहां पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि हिरण मगरी क्षेत्र में यूआईटी की काफी जमीन पर लोगों ने कब्जे कर लिए है और कब्जे होने का काम अब भी जारी है।

यूआईटी सचिव ने पटवारियों से मांगी रिपोर्ट

अवैध निर्माण और अतिक्रमण की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यूआईटी सचिव डॉ. आरपी शर्मा ने यूआईटी के पटवारियों से रिपोर्ट मांग ली है। सचिव ने पटवारियों को पाबंद किया है कि वे अपने क्षेत्र में निगरानी रखे। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए।

सांस्कृतिक संध्या एवं पूर्व-स्नातक स्नेहमिलन

B.ED_Progo_Photo_0002उदयपुर , ऐष्वर्या षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय के छात्राध्यापकों का वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक संध्या एवं पूर्व-स्नातक स्नेहमिलन ;।सनउदप डममजद्ध का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वन्दना-नृत्य, लिलिपुट नृत्य, वागडी नृत्य, राजस्थानी एवं पाष्चात्य फ्यूजन नृत्य एवं अन्य गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियो पर सम्पूर्ण दर्षक वर्ग झूम उठा।

B.ED_Progo_Photo_0001किशनलाल राणा व ग्रुप ने लिलिपुट नृत्य व जागृति अखाडी के दल द्वारा वागडी नृत्य, भूपेन्द्र व समूह का नाग-सपेरा नृत्य, स्वाति जोषी का सरस्वती वन्दना पर षास्त्रीय नृत्य, विनिता राज की गज़ल एवं षबनम खान का पाष्चात्य फ्यूजन नृत्य समारोह की आकर्षक प्रस्तुतियाँ रही। पूर्व छात्रसंघ के ( ।सनउदप) विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों को बताये व अपनी प्रस्तुतियाँ भी दी। सभी पूर्व विद्यार्थियों ने एक दूसरे से मिलकर अपने पुराने अनुभवों को याद किया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान के.सी. मालू पूर्व निदेषक एस.आई.ई.आर.टी. थे। मुख्य अतिथि श्रीमान मालू ने ऐसे आयोजनों को भावी षिक्षकों के व्यंिक्तत्व विकास के लिये आवष्यक बताया और इसे षिक्षक प्रषिक्षण का एक अभिन्न अंग बताया। विद्यार्थियों को आषीर्वाद देते हुए इस कार्यक्रम की प्रषंसा की एवं ऐष्वर्या षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय को मोहन लाल सुखाड़िया विष्वविद्यालय के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में से श्रेष्ठ बताया। पूर्व में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बोहरा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्र संघ अध्यक्ष श्री विष्वेन्द्र सिंह नीदरवाल व रीना मीणा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

जन गन मन की ऐसी लागी लगन ,के सब हो गये मगन

_DSC0833उदयपुर ,१० बजते ही देश के सुर में सुर मिलाते जब हजारो बच्चे बूढ़े अमीर गरीब हर एक के दिल से हो कर जब जुबान पर जन गन मन की सदा गूंजी तो मनो एक बार वक़्त ठहर गया हो हवाएं रुक गयी हो और हर एक जर्रा जर्रा राष्ट्र गान के सम्मान में वहीँ ठहर कर जन गन मन गा रहा हो शहर के बिच कलेक्ट्री का रोड का माहोल एक बारगी तो देश भक्ति और राष्ट्र गान के रंग में रंग गया । राष्ट्रगान के सौ वर्ष पूर्ण होने पर एक ही समय में पुरे देश वासियों के साथ विश्व रिकोर्ड में भागीदारी आज सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर परफेक्ट इवेंट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। जिसमे हजारों बच्चों ने शिरकत की सहारा ग्रुप द्वारा भी आज का दिन भारत भावना दिवस के रूप में मनाया व् सहारा कार्यालय में राष्ट्र गान गया गया । कार्यक्रम में दिवाना गु्रप के शाहनवाज खान ने राष्ट्रगान गाया, जिसका सभी ने अनुसरण किया।

_DSC0874भारतीय राष्ट्र गान के सौ वर्ष पुरे होने पर समूचे हिन्दुस्तान में करोड़ों भारतीय द्वारा एक साथ राष्ट्र गान गाने के भागिदार लेक सिटी वासी भी भागिदार बने । सुबह ९ बजे से ही कलेक्ट्री के बहार माहोल तिरंगा मई हो गया था हजारों स्कूली बच्चे और महाविद्यालय के छात्र अपने हाथों में तिरंगा और दिल में जन गन मन लिए सामूहिक राष्ट्र गान के भागिदार बनने के लिए चले आये साथ ही कई संगठनों के कार्य करता व् आम नागरिक भी इसमें भागीदारी करने मन से चले आये ।

_DSC0851परफेक्ट इवेंट के सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि इस विश्व रिकोर्ड में आलोक स्कूल फतह पूरा एवं पञ्चवटी , सेंत पौल स्कूल , सेन्ट्रल स्कूल भूपालपुरा ,गुरुनानक , स्कोलर एरिना ,सिपिएस के करीब दो हजार छात्र । नारायण सेवा संसथान , कल्पतरु नर्सिंग , बार एसोसिएशन , छात्र संघर्ष समिति , धर्मोत्सव समिति , मवाद शिव सेना , महावीर युवा संसथान आदि संगठनों से करीब एक हज़ार राष्ट्र प्रेमियों ने जन गन मन के सुर में सुर मिलाया ।

_DSC0853कार्यक्रम में तिरंगा लहराते घुड सवार ख़ास आकर्षण रहे चीन और पकिस्तान पे रोष जताते हुए छात्रों ने सीमा पर तैनात जवानों को सलाम किया ।

तारा ज्वेलर्स ने राजस्थान के उदयपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ किया

Media Invite-Tara Jewellers launches new store in Udaipurउदयपुर, । तारा ज्वेलर्स का झीलों की नगरी उदयपुर में पहले स्टोर का षुभारंभ महाराज कुमार साहब श्री लक्षराज सिह जी मेवांड द्वारा दीया जला कर किया गया। इस अवसर पर तारा ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेषक एवं ब्म्व् विक्रम रायजादा भी उपस्थित थे । तारा ज्वेलर्स का यह खोजपरक एवं अत्याधुनिक स्टोर नंबर-१, ग्राउंड फ्लोर, सिटी सेंटर १९-बी, भट्ट जी की बाडी, उदयपुर में स्थित है।

From left Vikram Raizada ED&CEO Retail Tara Jewellers, Maharaj Kumar Lakshyaraj Singhji Mewar , Mangilal Lunawat (1)यह ब्रांड खुदरा क्षेत्र में निरंतर विस्तार कर रहा है और अब उत्तर, मध्य एवं पष्चिम भारत के ३७ षहरों में इसके स्टोर्स की संख्या ५० पहुंच चुकी है। स्टोर फॉर्मेट से लेकर आभूशणों के प्रदर्षन तक तारा ज्वेलर्स ग्राहक केन्द्रित खरीदारी अनुभव की पेशकश करता है।

 

रैम्प पर जब उतरा आर्यन-मुगल कालीन फैशन

_DSC0260उदयपुर। पेसिफिक विवि के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन के रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में आर्य कालीन, मुगलकालीन और खादी से ब्राइडल थीम पर तैयार परिधानों को पहनकर जब भारत की जानी मानी मॉडल्स ने रैंप पर वॉक किया तो उन लम्हों को कैद करने की होड़ सी मच गई।

_DSC0107 _DSC0138 _DSC0087 _DSC0140 _DSC0187 _DSC0268 _DSC0269पेसिफिक के विद्यार्थियों द्वारा ट्रेंडी और वेस्टर्न की जुगलबंदी के आधार पर तैयार किए गए आउटफिट्स को देखकर फैशन प्रेमियों और अन्य दर्शकों के होश उड़ गए। सुखाडिय़ा रंगमंच पर हुए इस समारोह के अतिथि आर्किटेक्ट वेणुगोपाल, पाहेर के वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, लीला अग्रवाल, शीतल अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

‘‘रोमियो जुलियट एण्ड सेवन क्लाउन्स’’

Romeo_Juliet

 

उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में नाटक ‘‘रोमियो जुलियट एण्ड Romeo_Juliet-1सेवन क्लाउन्स’’ का मंचन किया गया जिसमें क्लाउन्स के जरिये मोहब्बत की दास्तां को रोचक अंदाज में दिखाया गया।
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार शाम चंडीगढ़ के रंगकर्मियों द्वारा युवा नाट्य निर्देशक सुखमनी कोहली द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘रोमियो जुलियट एण्ड सेवन क्लाउन्स’’ का मंचन किया गया। नाटक के प्रमुख किरदार क्लाउन्स थे जो खेल खेल में रोमियो जुलियट की प्रेम कथा खेलने लगते हैं। हर इंसान में एक क्लाउन छिपा होता है जो बार बार एक नकाब को हटाता जाता है। नाटक के पात्रों ने इसी फलसफे को साकार किया। रंगबिरंगी मंच सज्जा तथा बेहतरीन तालमेल के साथ रंगमंच पर ठिठोली करते क्लाउन्स ने कहानी को शेक्सपियर की रोमांस कथा रोमियो जुलियट की ओर मोड़ दिया जिससे प्रस्तुति रोचक बन सकी। सुखमनी कोहली ने प्रस्तुति में अपने निर्देशन की छाप छोड़ी वहीं रोमियो जुलियट बने पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को सम्मोहित सा कर दिया।
प्रस्तुति में मंच सज्जा जहां आकर्षक बन सकी वहीं बुले शा के सूफी गीतों के समावेश ने प्रस्तुति को स्वरों का रंग प्रदान किया।

 

Romeo_Juliet-2

सत्तर और अस्सी के तरानों से यादगार हुई उदयपुरवासियों की शाम

3-सेलिब्रेशन मॉल में फिल्मी सण्डे के तहत रेट्रो डांस की प्रस्तुति-

 

उदयपुर , सेलिब्रेशन मॉल एवं पैसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से उदयपुरवासियों के समर वेकेसन्स को शॉपिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यादगार बनाने की कड़ी में रविवार की शाम को फिल्मी सण्डे के तहत रेट्रो डांस का आयोजन हुआ। अहमदाबाद के ओरा डांस ट्रूप ने सत्तर और अस्सी के दशक के फिल्मी तरानों पर उस समय के पहनावे और डांस से उदयपुरवासियों की वीकेण्ड की शाम के उत्साह को दूगुना कर दिया।

412इस डांस ट्रूप ने ओ हसीना जुल्फों वाली, आ जाने जा से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद समा बंध गया। मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू, ताथैया ताथैया ओ ओ, प्यार में दिल पर मार दे गोली जैसे पुराने गानों पर मंच पर प्रस्तुति देते कलाकारों के साथ-साथ मॉल में मौजूद युवा जहां थिरकते दिखे वहीं महिलाओं और बुजुर्गों की भी पुरानी यादें ताजा हो गई। आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर, देखा ना हाय रे सोचा ना के बाद डांस ट्रूप ने क्लासिकल मुजरा मेडले में इन आंखों की मस्ती, इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा, चलते-चलते यू ही कोई मिल गया था पर प्रस्तुति दी तो वहां मौजूद हर शक्स इसे इन्जोय करने के साथ ही तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन करता दिखा।

मॉल प्रबंधन के अनुसार समर वेकेशन्स में उदयपुरवासियों के लिए कुछ खास करने के संकल्प के तहत उदयपुर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवाल के दौरान मॉल आने वाले लोग मिस्टर एण्ड मिसेज बड्डी से मिलने एवं खरीददारी कर विभिन्न ब्रांड के गिफ्ट वाउचर और पुरस्कार जीतने का लाभ उठा रहे हैं।