बेटी लड़के के साथ भागी तो बाप ने किया बलात्कार

rape3206-11-2013-09-40-19Nमुंबई में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागकर आई 19 वर्षीय लड़की से उसके पिता और दोस्त ने बलात्कार किया। बाद में उसकी हत्या कर दी। पीडिता चार माह की गर्भवती थी। घटना 31 अक्टूबर की है।

 

आरोपी पिता और उसके दोस्त को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों को 15 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। काशीमीरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर फतेहसिंह पाटिल ने बताया कि दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पीडिता चार माह पहले यूपी के कोमलपुर गांव में रहने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागकर मुंबई आ गई थी। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी और भाइंदर में रह रहे थे।

 

दो सप्ताह पहले 45 वर्षीय पिता ने दोनों का पता लगा लिया। वह काशीमीरा इलाके में रहने वाले अपने दोस्त को लेकर बेटी के घर पहुंचा। दोनों लड़की को जबरन उठाकर ले गए। इस दौरान लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाग गया। आरोपी पिता अपनी बेटी को दोस्त के घर ले गया। वहां उसने बेटी से घर चलने को कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया।

 

इस पर दोनों पीडिता को जबरन काशीमीरा जंगल ले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात पहले पिता ने बेटी से बलात्कार किया। बेटी को सबक सिखाने के लिए दोस्त से भी बलात्कार करने को कहा। रेप के बाद जब दोनों को लगा कि वह घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे देगी तो उन्होंने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर भाग गए। अगले दिन दोनों यह देखने जंगल पहुंचे कि लड़की मर गई है या नहीं। जब दोनों ने देखा की वह मर गई है तो उसका शव झाडियों में फेंक दिया।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड के बारे में उस वक्त पता चला जब नशे की हालत में पीडिता के पिता ने शनिवार को भाइंदर के एक होटल में वेटर को बताया कि उसने अपनी बेटी से बलात्कार किया और हत्या कर दी। वेटर ने अपने बॉस को इस बारे में जानकारी दी,जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। उसके दोस्त को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी चार माह की गर्भवती थी। वह एक साल पहले भी लड़के के साथ भाग गई थी। उस वक्त वह बेटी को मनाकर घर ले आया था। बेटी के दोबारा भाग जाने से उसके घर का नाम बदनाम हो गया,इसलिए उसने सबक सिखाने के लिए बेटी के साथ बलात्कार किया।

किशोरियां चला रही सोशल मीडिया से सेक्स व्यापार

0

sexgirl635431-10-2013-11-02-37Nजकार्ता। विश्व में सबसे ज्यादा फेसबुक और टि्वटर यूजर्स वाले देशों में से एक इंडोनेशिया में किशोरियां सेक्स का व्यापार सोशल मीडिया से चला रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन किशोरियों की उम्र 11 से 16 वर्ष तक है।

 

मोटा पैसा कमाने और नशे की लत के चलते छोटी उम्र में वेश्या बनने की प्रवृति यहां लगातार बढ़ती जा रही है। डेलीमेल की खबर के अनुसार हाल यह है कि खुद छोटी उम्र की सेक्स वर्कर अपनी हमउम्र लड़कियों को इस पेशे में लेकर आ रही हैं।

 

नेशनल कमीशन फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन के अनुसार इस साल अब तक 14 से 16 वर्ष की 21 किशोरियों को वेश्यावृति करते पकड़ा गया। कमीशन का कहना है कि इनकी संख्या और ज्यादा हो सकती है।

 

फेसबुक, टि्वटर, ब्लैकबेरी से हो रही डील

इस काले पेशे से जुड़ी ये बçच्चयां सोशल मीडिया और ब्लैकबेरी टैक्स्ट मैसेज से क्लाइंट पकड़ती हैं और पेमेंट भी इसी के जरिए लेती हैं।

56 सीटों पर मुकाबला तय

jp11506-11-2013-05-55-13Nकांग्रेस और भाजपा के टिकट की घोषणा के बाद प्रदेश की 200 सीटों में से फिलहाल 56 सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा सीट से भाजपा ने जहां शम्भूसिंह खेतासर को मैदान में उतारा है, वहीं कोटा उत्तर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल के सामने उसने प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे चुनावी मुकाबला काफी रोचक बन गया है।

इन सीटों पर रहेगी नजर, कई में प्रतिष्ठा का सवाल

करणपुर सीट पर वर्तमान मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर के सामने भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी को चुनावी मुकाबले में उतारा है। सादुलपुर सीट पर अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया के सामने भाजपा ने कमला कस्वां, शिक्षामंत्री बृजकिशोर के सामने पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, भरतपुर जिले की डीग-कुम्भेर सीट पर विश्वेन्द्र सिंह के सामने वर्तमान विधायक डॉ. दिगम्बर सिंह को फिर मैदान में उतारा है। ये सीटें दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हैं। इसी प्रकार अंता सीट पर वर्तमान विधायक प्रमोद जैन भाया के सामने भाजपा ने पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को टिकट दिया है।

ऎसा है मुकाबला

विधानसभा क्षेत्र- कांग्रेस प्रत्याशी -भाजपा प्रत्याशी

श्रीगंगानगर- जगदीश जांदूू -राधेश्याम

करणपुर – गुरमीत सिंह कुन्नर -सुरेन्द्र टी.टी.

सूरतगढ़ -गंगाजल मील – राजेन्द्र भादु

कोलायत -भंवर सिंह भाटी -देवी सिंह भाटी

डूगंरगढ़ -मंगलाराम गोदारा – कृष्ण राम नाई

सादुलपुर -कृष्णा पूनिया -कमला कसाबा

सुजानगढ़ (अजा)-भवंरलाल मेघवाल -खेमाराम मेघवाल

सूरजगढ़ -श्रवणकुमार – संतोष अहलावत

झुंझुनूं -बृजेंद्र सिंह ओला- राजवीर सिंह शेखावत

नवलगढ़ – प्रतिभासिंह- जगदीश सैनी

खेतड़ी -जितेन्द्र सिंह – दाताराम गुर्जर

फतेहपुर – भंवरू खां- मधुसूदन भिण्डा

सीकर -राजेन्द्र पारीक- रतन जलधारी

दांतारामगढ़ -नारायण सिंह – हरीश कुमावत

श्रीमाधोपुर -दीपेन्द्र सिंह शेखावत – जब्बर सिंह खेरा

हवामहल -बृजकिशोर – सुरेन्द्र पारीक

चौमूं -भगवान सहाय सैनी -रामलाल शर्मा

सिविल लाइंस – प्रताप सिंह खाचरियावास- अरूण चतुर्वेदी

बानसूर – शकुंतला रावत -रोहिताश शर्मा

थानागाजी -उर्मिला जोगी -हेमसिंह भड़ाना

कामां -जाहिदा खान- जगतसिंह

डीग कुम्हेर – विश्वेन्द्र सिंह- डॉ. दिगम्बर सिंह

महुआ -हरिसिंह महुआ – ओमप्रकाश हुडला

सिकराय (अजा)- ममता भूपेश – नंदलाल बंशीवाल

दौसा- मुरारी लाल मीणा -शंकर शर्मा

लालसोट (अजजा)- परसादी लाल मीणा- वीरेन्द्र मीणा

बामनवास (अजजा)- नवलकिशोर मीणा- कुंजीलाल मीणा

खण्डार (अजा) -अशोक बैरवा -जितेन्द्र गोठवाल

किशनगढ़- नाथूराम सिनोदिया – भागीरथ चौधरी

नसीराबाद – महेंद्र सिंह -सांवरमल जाट

केकड़ी- रघु शर्मा -शत्रुघ्न गौतम

जायल (अजा)- मंजू मेघवाल -डॉ. मंजू बाघवार

मकराना- जाकिर हुसैन- सीताराम बिच्छर

नावां -महेन्द्र चौधरी- विजय सिंह चौधरी

सरदारपुरा -अशोक गहलोत- शम्भु सिंह खेतासर

पोकरण – शाले मोहम्म्द- शैतान सिंह

बाड़मेर – मेवाराम जैन- डॉ. प्रियंका चौधरी

बायतु -सोनाराम- कैलाश चौधरी

पचपदरा -मदन प्रजापत -अमरा राम

सिवानाा – महंत निर्मल दास -हमीर सिंह

चौहटन (अजा)- पदमाराम मेघवाल- तरूण कागा

रानीवाड़ा -रतन देवासी -नारायण सिंह देवल

सिरोही -संयम लोढ़ा – ओटाराम देवासी

गोगुंदा (अजजा)-मांगीलाल गरासिया- प्रताप गामती

ख्ौरवाड़ा (अजजा)- दयाराम परमार – नानालाल आहरी

सलूम्बर (अजजा)- बसंती देवी मीणा- अमृतलाल मीणा

सागवाड़ा (अजजा)- सुरेन्द्र बामणिया – अनीता कटारा

गढ़ी (अजजा)- कांता गरासिया – जीतमल खाट

बांसवाड़ा (अजजा)- अर्जुन बामणिया -धनसिंह रावत

बागीदोरा (अजजा) – महेद्र जीत मालवीय – खेमराज गरासिया

कुम्भलगढ़ – गणेश सिंह परमार – सुरेन्द्र सिंह राठौड़

सांगोद – भरत सिंह -हीरालाल नागर

कोटा उत्तर – शांति धारीवाल- प्रहलाद गुंजल

लाडपुरा – नईमुद्दीन -भवानी सिंह

अंता – प्रमोद जैन – प्रभुलाल सैनी

मनोहरथाना- कैलाश चंद मीणा -कंवर लाल मीणा

अकेली देख हॉस्टल मालिक ने किया दुष्कर्म

rape265305-11-2013-05-46-28Wजयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल संचालक ने हॉस्टल में रह रही छात्रा को ही हवस का शिकार बना डाला। हॉस्टल में करीब तीन दर्जन छात्राएं रहती हैं। लेकिन दिवाली के दूसरे दिन सोमवार को अन्य छात्राएं हॉस्टल में नहीं थी। इसी मौके का फायदा उठाकर हॉस्टल संचालक ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। हॉस्टल में किसी के भी नहीं होने पर पीडिता की चीख-पुकार सुनने वाला भी कोई नहीं था।

 

एसीपी सोडाला पारस जैन ने बताया कि मूलत: बनारस निवासी 22 वष्ाीüय युवती स्वेज फॉर्म रामनगर विस्तार स्थिति एक हॉस्टल में अपनी बहन के साथ रहती थी। उसने कोचिंग क्लासेज ज्वॉइन कर रखी थीं और जॉब की तलाश कर रही थी। दीपावली पर वे अपने घर नहीं गइंü और जयपुर में ही अपने रिश्तेदारों के साथ त्योहार मनाया। सोमवार सुबह एक बहन किसी परिचित के रूक गई और दूसरी हॉस्टल लौट आई। आरोपी हॉस्टल संचालक वहां अकेला था। करीब दस बजे छात्रा के आते ही वह उसके पीछे-पीछे कमरे में आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

 

पीडिता ने अपनी बहन को घटना के बारे में बताया और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीडिता यहां करीब दो-ढाई साल से रह रही थी।

साइड नहीं दी तो चाकू से मार-मार कर घायल कर दिया

knife265305-11-2013-04-34-58Wउदयपुर  ,राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइड देने की बात परकार चालक ने बाइक सवार को चाकू मार-मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने पीडित के सिर, पेट और सीने पर करीब आधा दर्जन वार कर दिए। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया। घटना मंगलवार शाम को वैशाली नगर थाना क्षेत्र में हुई।

 

वैशाली नगर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मालवीय नगर निवासी तंवर सिंह पुत्र भंवर सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान वैशाली सर्किल के पास पीछे से आ रही कार का चालक महाराणा प्रताप नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह साइड नहीं मिलने पर उग्र हो गया। आरोपी ने कार आगे लेकर बाइक सवार को रूकवा लिया और झगड़ा शुरू कर दिया। मामूली कहासुनी बढ़ गई तो पुष्पेंद्र अपनी कार में से चाकू निकाल लाया और पीडित पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

 

स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा रूकवाया और इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 के भाजपा प्रत्याशियों कि पहली लिस्ट घोषित

0

bjp list

 

उदयपुर। लिए राजस्थान विधान सभा चुनाव 2013 के लिए भाजपा ने अपने 176 प्रत्याशियों कि पहली सूचि जारी कि है। जिसमे उदयपुर शहर से प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया चुनाव लड़ेगे और ग्रामीण से फूल सिंह मीणा को टिकिट दिया है।

उदयपुर सम्भाग कि आठ सीटों में से वल्लभ नगर को छोड़ कर ७ सीटों पर प्रत्याशियों कि घोषणा कि गयी जहाँ यह प्रत्याशी भाजपा के लिए चुनाव लड़ेगे :

उदयपुर शहर – गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर ग्रामीण – फूल सिंह मीणा

गोगुन्दा – प्रताप गमेती

झाड़ोल – बाबूलाल खराड़ी

खेरवाड़ा – नाना लाल अहारी

मावली – दलीचंद डांगी

सलूम्बर – अमृत लाल मीणा

 

: 176 घोषित  सूचि:

1

2

3

4

5

 

बोहरा समाज के मोहर्रम शुरू मजलिसों, मर्सियों में याद किया कर्बला के शहीदों को

vajihapura masjid  ke bar sabil par pani peete logउदयपुर, बोहरा समाज के नव वर्ष हिज़री सन् 1435 का शुभारम्भ सोमवार से हो गया है। 04 नवम्बर को सैयदी खांजीपीर साहब के उर्स पर दाऊदी बोहरा जमात के जायरिनों ने मजार शरीफ पर अंकीदत के फूल चढ़ाये और अमन चैन की दुआएं मांगी। इसके तहत खांजीपीर स्थित दरगाह पर विशेष सजावट की गयी है। 04 नवम्बर से ही कर्बला के शहीदों को याद किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस अवसर पर बोहरवाडी और बोहरा समुदाय के विभिन्न मौहल्लों में भी सजावट और सबीले लगाई गयी है मोहर्रम के 10 दिन दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) की महिलाएं काले लिबास में गम का इजहार करेगी और बुर्जुग महिलाएं रोजा रख रही है।

यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि मोहर्रम का महिना सोमवार से प्रारम्भ होने के साथ ही 10 दिनों के गमजदा लम्हों में पहले दिन प्रत्येक दिन सुबह 10ः30 से 1.30 बजे तक वजीहपुरा मस्ज़िद में कर्बला के शहीदों को याद करते हुए मुल्ला पीर अली ने आमजन को उनकी कुर्बानी जज्बा, हक, इनसानियत व सच्चाई की राह पर चलने का आव्हान किया। शाम को रसूलपुरा मस्ज़िद में समुदाय की महिलाओं की मजलिस हुयी जिसमें मरसिया ख्वानी के अलावा डॉ. जैनब बानो, जीनत खाखडवाला ने कर्बला के शहीदों पर अपनी भावभीनी तकरीर पेश की। शाम को सामूहिक न्याज का आयोजन व रात को वजीहपुरा मस्ज़िद में मजलिस हुयी। जिसमें डॉ. इरफान अलवी, अली असगर खिलौनावाला ने भी अपनी तकरीरों में हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को याद किया। इसके अलावा असगर अली जावरियावाला पार्टी, मोएज जरी पार्टी, मुजाम्मिल पार्टी और दिगर जाकरीन ने इमाम हुसैन (अ.स.) की शहादत में मरसिया पढ़कर व मातम मनाकर गम का इजहार किया। मोहर्रम के अवसर पर बोहरवाड़ी और बोहरा समुदाय के विभिन्न मोहल्लो में भव्य सजावट की गई है और सबीले लगाकर पानी व शर्बत पिलाया जा रहा है।

डायन बताकर वृद्धा पर कूंट से हमला

imagesउदयपुर। जावर माइंस थाना क्षेत्र के बोवस फलां डाबला में एक वृद्धा को डायन बताते हुए पड़ौसी ने कूंट से हमला कर दिया। इससे वृद्धा की कलाई और एक कान कट गया। यह घटना सोमवार सुबह हुई। वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसको पुलिस तलाश कर रही हैै।

पुलिस के अनुसार बोवस फलां डाबला निवासी संतू (४८) पत्नी जीवा मीणा सोमवार सुबह मकान के पीछे बाड़े में काम कर रही थी।

इसी दौरान उसका पड़ोसी भैरा मीणा पुत्र होमा मीणा कूंट लेकर आया और संतू को डायन बताते हुए उस पर कूंट से हमलाकर दिया। उसने संतू के हाथ, गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए। इससे संतू के एक हाथ की कलाई और कान कट गए। वारदात के बाद आरोपी भैरा मीणा वहां से फरार हो गया। इस संबंध में संतू के पति की तरफ से जावर माइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संतू को एमबी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

बहनों के लिए ‘भाई’ से बढ़कर ‘दूजा’ न कोई

photo (11) (1)उदयपुर। दीपावली त्योहार की कड़ी में मंगलवार को खास तौर पर भाई दूज मनाई गई। भाई बहन के स्नेह के प्रतीक भाई दूज पर अधिकांश घरों में उत्साह का माहौल बना रहा। इस खास दिन के मौके पर बहनों ने भाई को उपहार देकर भाई दूज की शुभ कामनाएं दी।

पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन रूप चौदस, तीसरे दिन दीपावली, चौथे दिन अन्नकूट और पांचवें दिन भाई दूज मनाई जा रही है। इस मौके पर अधिकांश भाई, अपनी बहनों के घर पहुंचे। जहां बहनों ने उनका मुंह मीठा कराया, आरती उतारी और उनके सम्मान में उन्हें उपहार भेंट किए। कई घरों में तो रक्षा बंधन की तरह कलाई पर स्नेह का धागा भी बांधा गया। भाई दूज मनाने का दौर सुबह से शुरू हो गया। ऐसे में हर घर में उत्साह का माहौल रहा।

यह फर्क है ‘राखी’ और ‘भाई दूज’ में :

रक्षा बंधन और भाई दूज। दोनों ही भाई-बहन के स्नेह का पर्व है। रक्षा बंधन पर शादी शुदा बहनें पीहर (भाइयों के घर) जाती है। कलाई पर राखी बांधी जाती है। बदले में भाई, अपनी बहनों को उपहार देकर रक्षा वचन देता है। भाई दूज में भाई बहन के घर जाता है, जहां पर पूजा अर्चना के बाद बहन भाई को उपहार देती है।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन

 

Photo1उदयपुर,दीपावली के शुभ अवसर पर यहां भट्टियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मीजी के मंदिर में दर्शनार्थ सपरिवार पहुंचे महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़।